05-Jul-2024
3:56:58 pm
बई में दिखा Team India का स्वैग, अब हैदराबाद की बारी, नोट कर लीजिए समय…
T20 विश्व कप 2024 :- टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बताया कि 5 जुलाई को हैदराबाद में विक्ट्री रैली निकाली जानी है. टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनी टीम इंडिया ने पूरे देश को खुश होने का मौका दिया है. खिताब जीतने की खुशी में 4 जुलाई को भारतीय टीम ने मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक विजेय परेड निकाली, जिसका लाखों फैंस ने वेलकम किया. फिर वानखेड़े स्टेडियम में सभी प्लेयर्स का स्वागत किया गया. यह ऐतिहासिक नजारा था जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. अब हैदराबाद में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाने की तैयारी है.
दरअसल, 17 साल बाद टी20 विश्व कप का खिताब भारत आया है. यही वजह है कि मुंबई में जोरदार जश्न मनने के बाद भी अभी इस जीत का शोर थमा नहीं है. अब टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. मुंबई के बाद हैदराबाद में विक्ट्री रैली निकाली जानी है.
मोहम्मद सिराज ने बताया विक्ट्री रैली का समय :-
मुंबई में विक्ट्री परेड में शामिल होने वाले सिराज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बड़ा ऐलान किया. उन्होंनें लिखा ‘आइए अपने विश्व चैंपियन मोहम्मद सिराज के साथ हैदराबाद में विक्ट्री रैली को रिक्रिएट करें. 5 जुलाई शाम 6.30 बजे सरोजनी आई हॉस्पिटल मेहदीपट्टनम से ईदगाह ग्राउंड तक यह रैली निकाली जाएगी, जिसमें हजारों फैंस के जुड़ने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि जिस तरह मुंबई में फैंस ने अपने चेहरे हीरोज का स्वागत किया, कुछ उसी अंदाज में आज हैदराबाद में नजारे देखने को मिल सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मोहम्मद सिराज को 3 मैचों में मौका मिला, जिसमें उन्हें एक ही विकेट मिला. उनकी जगह बाकी मैचों के लिए कुलदीप यादव को चांस दिया गया था.
मोहम्मद सिराज का क्रिकेट करियर :-
मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के अहम हिस्सा हैं. उन्होंने साल 2017 में T20I डेब्यू किया था. अब तक ये खिलाड़ी 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 13 विकेट ले चुका है. सिराज ने भारत के लिए 41 वनडे और 27 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं. सिराज के पास बढ़िया गति के साथ सटीक लाइन लेंथ और स्विंग गेंदबाजी है, जिसके दम पर वो बल्लेबाजों का आउट करते हैं.
17 साल बाद ट्रॉफी घर आई :-
टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया अजेय रही है. सभी मैच जीतकर उसने खिताब पर कब्जा किया. फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम थी, जिसे रोहित सेना ने 7 रनों से हरा दिया. सबसे पहले भारत ने 2007 में यह खिताब जीता था, अब पूरे 17 साल बाद ये ट्रॉफी इंडिया आई है, इसलिए पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. 4 जुलाई को सभी प्लेयर्स ने मुंबई में विक्ट्री परेड की, जहां फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा. फिर खिलाड़ियों को वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित किया गया. जिसके बाद उन्होंने ग्राउंड का चक्कर भी लगाया और फैंस के साथ वर्ल्ड कप जीत को शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया.
Adv