बड़ी खबर

व्यापार

08-Jul-2023 10:46:16 am

इस बड़े बैंक ने महंगा किया कर्ज

इस बड़े बैंक ने महंगा किया कर्ज
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है. बैंक ने अपने कर्ज को महंगा कर दिया है. अब इस फैसले से ग्राहकों के बैंक लोन की श्वरूढ्ढ बढऩे वाली है. बताया जा रहा है कि, एचडीएफसी बैंक ने एमसीएलआर में 15 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इससे क्चड्डठ्ठद्म ढ्ढठ्ठह्लद्गह्म्द्गह्यह्ल क्रड्डह्लद्गह्य में बढ़ोतरी होगी. बैंक ने नई दर 7 जुलाई 2023 से लागू कर दिया है.
एचडीएफसी बैंक ने रूष्टरुक्र को 15 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दिया है. जो पहले यह 8.10 फीसदी हुआ करता था. बैंक के इस फैसले से सीधा असर बैंक के ग्राहकों पर पडऩे वाला है. क्योंकि इससे होम लोन के ब्याज दरों सीधा असर पडऩेवाला है. आपको बता दें, पर्सनल लोन और फ्लोटिंग ऑटो लोन जो सीधे रूष्टरुक्र  पर आधारित है इससे इंटरेस्ट रेट पर प्रभाव पडऩेवाला है. जबकि होम लोन रेपो रेट से संबंधित होता है.
आपको बता दें, हाल ही में क्रक्चढ्ढ ने अपने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में पॉलिसी रेट्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया था. लेकिन ॥ष्ठस्नष्ट बैंक द्वारा रूरुष्टक्र बढ़ाने का फैसला हैरान कर देनेवाला है. वहीं, अब विशेषज्ञों का मानना है कि अगस्त 2023 की पॉलिसी बैठक में क्रक्चढ्ढ रेट्स को मौजूदा दरों पर बरकरार रख सकता है। आपको बता दें, हाल ही में एचडीएफसी बैंक ने हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी बैंक का एक जुलाई 2023 से एचडीएफसी बैंक में विलय कर दिया है. स्टॉक एक्सचेंज पर एचडीएफसी के शेयर में ट्रेडिंग 13 जुलाई से बंद हो जाएगी। 

 


Leave Comments

Top