बड़ी खबर

खेल

15-Jun-2024 7:50:51 pm

अचानक क्यों भारत वापस लौट रहे शुभमन गिल और आवेश खान?

अचानक क्यों भारत वापस लौट रहे शुभमन गिल और आवेश खान?

टी20 विश्व कप 2024:टीम इंडिया के साथ बतौर ट्रेवल रिजर्व के तौर पर शामिल किए गए शुभमन गिल और आवेश खान वापस इंडिया लौट रहे हैं. जानिए इसके पीछे की वजह क्या है….

 
टी20 विश्व कप 2024: इन दिनों अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में लगातार तीन मैच जीतकर सुपर 8 में एंट्री कर ली है. अब उसे आखिरी मैच कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में खेलना है. इस मैच के बाद शुभमन गिल और आवेश खान टीम इंडिया का साथ छोड़कर वापस भारत लौट आएंगे. वे सुपर 8 के मैचों के लिए टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज रवाना नहीं होंगे. अब इसकी वजह भी सामने आ चुके हैं.
 
ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘गिल और आवेश को अमेरिका में सिर्फ लीग स्टेज तक ही रुकना था, ये पहले से ही तय था. इसलिए आयरलैंड मैच के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया. भारतीय टीम प्रबंधन अब 19 सदस्यों की टीम के साथ यात्रा करना नहीं चाहता है, क्योंकि टीम को सुपर 8 में बैक टू बैक मैच खेलना है. इसलिए अभ्यास करने की ज्यादा झंझट नहीं है. टीम इंडिया के पास पहले से ही रिंकू सिंह और खलील अहमद के रूप में 2 विकल्प हैं. इसलिए आवेश और गिल को वापस भारत भेजा जा रहा है. 
बैक टू बैक मैच
 
 टीम इंडिया को सुपर 8 स्टेज में 20 जून को अफगानिस्तान और 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है. फिर 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचती है तो 27 जून को उनका मुकाबला होगा. माना जा रहा है कि बैक टू बैक मैच होने की वजह से खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना कम है. 
 
वापस लौटने से कोई दिक्कत नहीं
 
एक रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि शुभमन गिल और आवेश खान का वीजा अमेरिका तक ही था. इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया के साथ थे. दरअसल, रिंकू सिंह के चलते गिल को टॉप 15 में जगह मिलना मुश्किल है, जबकि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की मौजूदगी के कारण तेज गेंदबाज आवेश खान की जरूरत नहीं. अगर मान लीजिए कोई जरूरत होती है तो खलील अहमद का विकल्प मौजूद रहेगा.

Leave Comments

Top