बड़ी खबर

Korba

  • भालू हमले में 2 महिला घायल, तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल पहुंची थी दोनों

    18-May-2024

    कोरबा। जिले में तेंदूपत्ता तोड़ने गए दो महिलाओं पर दो भालू ने हमला कर दिया। घटना के बाद एक महिला को मरा हुआ समझ कर भालू भाग गया। वहीं दूसरी महिला ने चिखपुकार मचाई तो दूसरा भालू भी भाग गया। इसके बाद दोनों महिलाओं ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना बालको वन परिक्षेत्र के टापरा गांव के शैगोन जंगल का है। जानकारी के मुताबिक, घायल महिला फूल कुंवर (50) और चंद्रमति (55) दोनों बालको वन परिक्षेत्र के टापरा गांव के रहने वाले हैं। दोनों रिश्ते में मितानिन लगते हैं। सुबह 9 बजे लगभग एक साथ तेंदूपत्ता तोड़ने गांव से लगे जंगल में गए हुए थे। वहीं तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान अचानक से दो भालू सामने से आए और हमला कर दिया। भालू के हमले से चंद्रमति पर भालू ने हमला किया, जिसके बाद गड्ढे में जा गिरी और बेहोश हो गई। भालू ने मरा हुआ समझकर उसे छोड़कर भाग खड़ा हुआ। वहीं फूल कुंवर पर भी भालू ने हमला किया और वह चिख-पुकार मचाने लगी, जहां 5 मिनट तक दोनों के बीच युद्ध चलता रहा फिर भालू भाग गया। तब जाकर उसकी जान बची। 

Leave Comments

Top