रायपुर : कोरोना के लगातार बढ़ते प्रभाव के कारण छत्तीसगढ़ के 56 लाख 32 हजार परिवारों को नवम्बर तक नि:शुल्क चना और अतिरिक्त चावल मिलेगा। यह राज्य के सभी श्रेणी के राशन कार्डधारियों को दिया जाएगा। इन परिवारों को राशन दुकानों से हर माह मिल रहे चावल के अतिरिक्त होगा। सीएम भूपेश बघेल ने पिछले दिनों कोरोना के दौर में इन परिवारों को अतिरिक्त राशन और पौष्टिक आहार के रूप में चना देने कहा है। इन राशनकार्डाें में पात्रतानुसार चावल निर्धारित उपभोक्ता दर एक रुपए प्रति किलो की दर से तथा अतिरिक्त चावल एवं चना नि:शुल्क दिया जाएगा।
Adv