राशनकार्ड बनाने के नाम से 1000 रूपये का अवैध वसूली अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है
राजनांदगांव-छुरिया छत्तीसगढ़ में पंचायती राज के तहत ग्रामीण को आनेक सुविधा व कार्य दिया जा रहा है एक तरफ सरकार पंचायत कर्मी व सचिव के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार के योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने की बात कही जा रही है, पर वही मिली जानकारी के अनुसार छुरिया जनपद पंचायत के अंतर्गत बहुत से ग्राम पंचायतों से राशनकार्ड नवीनीकरण व नाम जोड़ना व काटने की प्रक्रिया को गलत तरीके से किया जा रहा है, नियम से हितग्राहियों को आवेदन ग्राम पंचायत में जमा करना है, वह कार्य सचिव का है वे संपूर्ण दस्तावेज पूरा कर जनपद कार्यालय में लाकर जमा करे पर
सूत्रों से जानकारी है छुरिया जनपद क्षेत्र के बहोत से ग्राम पंचायत से राशनकार्ड हितग्राही नवीनीकरण नाम काटने / जोड़ने वाले आवेदन पर सचिव सरपंच से साइन सिल लगवा कर स्वयं सीधे जनपद कार्यालय छुरिया में पहुंच कर स्वयं जमा कर रहे है , बकायदा उनके आवेदन को संबंधित शाखा के बाबू द्वारा लिया भी जा रहा है। बगैर सीईओ के मार्किंग के आवेदन लेना अनेक सवालों को खड़ा करता है। एक तरफ शासन प्रशासन दावा कर रहा है पंचायतों में सचिव द्वारा सारे कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है, फिर ऐसे क्या मजबूरी है जिस राशनकार्ड के प्रक्रियाओं को पंचायत के सचिव को पूरा कर कार्यालय में जमा करना है उसे हितग्राहियों को स्वयं आवेदन लेकर जनपद कार्यालय में जमा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं जनपद में राशनकार्ड के शाखा के बाबू आवेदन पर बगैर जनपद सीईओ के मार्किंग ( साइन ) के आवेदन कैसे जमा किया जा रहा है, जो जांच का विषय है।
प्रदेश में राशनकार्ड मामले पर गड़बड़ी के अनेक मामले
हाल ही में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक सीएमओ को राशनकार्ड के कार्य में अवैध उगाही को लेकर राज्य शासन ने निलंबित किया है। वर्तमान में छुरिया ब्लॉक के चंद ग्राम पंचायत से राशनकार्ड जैसे महत्वपूर्ण कार्य में गड़बड़ी का चर्चा है। इससे साफ है ग्रामीणों का कार्य ग्राम पंचायतों में समय पर कार्य नहीं हो रहा है। तभी हितग्राही को आवेदन लेकर स्वयं कार्यालय में लाकर जमा करना पड़ रहा है। कुछ तो गड़बड़ी है , इस तरह कार्य होने से आम जनता परेशान हो रहे है। जिसके चलते क्षेत्र में शासन प्रशासन का छवि धूमिल हो रहा है। क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने जनपद कार्यालय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मांग है, जनपद कार्यालय में इस तरह का अव्यवस्था ठीक करने का निर्देश दे और जो कर्मचारी दोषी है उस पर सक्त कार्यवाही करें ताकि शासकीय कार्य में कसावट व पारदर्शिता हो सके ।
जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव छुरिया -
मै संबंधित अधिकारी से इस विषय पर चर्चा कर हितग्राहियों का जो भी समस्या होगा उसे अतिशीघ्र दूर किया जाएगा ।
Adv