बड़ी खबर

Narayanpur

  • फुटबॉल फाइनल में बड़ेजम्हरी विजेता बनी, कोचवाही उप विजेता व ओरछा तीसरे स्थान पर&

    17-Sep-2023

    नारायणपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस आम जनता से समन्वय स्थापित कर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेल उत्सव 2023 फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। जिसके तहत युवाओं में सकारात्मक सोंच एवं खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 01 सितम्बर 2023 से जिले के अनुभाग नारायणपुर, बेनूर, छोटेडोंगर, सोनपुर एवं कुकड़ाझोर क्षेत्र में फुटबाल प्रतियोगिता का लीग मैच आयोजित किया गया। लीग मैच में अनुभाग से विजेता और उप विजेता टीम कुल 10 टीमों के मध्य 14 सितम्बर से 16 सितम्बर तक क्वार्टर फाईनल एवं सेमीफाइनल मैच जिला मुख्यालय नारायणपुर में खेला गया। दिनांक 17 सितम्बर को कुम्हारपारा स्थित खेल मैदान में प्रतियोगिता का फाइनल मैच ग्राम बड़ेजम्हरी और ग्राम कोचवाही के टीम के मध्य खेला गया। फाइनल मुकाबले में ग्राम बड़ेजम्बरी की टीम ने ग्राम कोचवाही की टीम को 1-0 से हराकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बड़ेजम्बरी की टीम जिसे पुरुस्कार स्वरूप विजेता कप मेडल एवं नगद 31 हजार रुपये, द्वितीय स्थान कोचवाही की टीम जिसे उप विजेता कप, मेडल एवं नगद 21 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान ओरछा की टीम जिसे पुरस्कार स्वरूप कप मेडल एवं 11 हजार रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। उक्त प्रतियोगिता में जिले के 110 टीमों ने भाग लिया एवं प्रतियोगिता में 115 से अधिक मैच आयोजित किया गया जिसमें करीब 1500 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों एवं आयोजन में सराहनीय योगदान देने वाले वालेंटियर को भी पुरस्कार प्रदान किया गया। 

Leave Comments

Top