रायपुर। कोरोना वायरस अपना कहर बरसाने लगा है। नए वैरिएंट जेएन-1 के खतरे के बीच कोरोना ने धीरे-धीरे लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ में आज कुल 31 मरीज़ मिले है। प्रदेश में महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है। सबसे डराने वाली बात ये है कि दुर्ग जिले में कल ही कोरोना से एक मौत भी हुई है। कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है।
राजनांदगांव से एक, रायपुर से10, रायगढ़ से 14, बालोद से 1, धमतरी से 1, बलौदाबाजार से 2, जांजगीर-चांपा से 1, सूरजपुर और बस्तर से 1-1 मरीज की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य संस्थान संचालकों को सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़त मरीजों की कोरोना जांच के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है। घर से मास्क पहनकर ही बाहर निकले। सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण है तो कोरोना की जांच अवश्य कराएं।
Adv