बड़ी खबर

Narayanpur

  • शराब दुकान में ही बन रही नकली शराब

    19-May-2024

    नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां शराब दुकान के कुछ लोग खुलेआम नकली शराब बना रहे हैं।वीडियो के मुताबिक शराब की बोतलों को खोलकर उसमें शराब को कंटेनर में डालने के बाद मिलावट वाली शराब वापस बोतलों में डाल रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बड़े खेल में आबकारी विभाग का ही संरक्षण है जिसके चलते धड़ल्ले से नकली शराब जिले में खपाई जा रही है। इस घिनौने खेल में नारायणपुर जिले के साथ साथ कोंडागांव जिले के मदिरा प्रेमियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। अब देखने वाली बात है यह है कि क्या प्रशासन जिम्मेदारों पर कार्यवाही करेगी या फिर मामले को ठंडे बस्ते में डाला जाएगा। आबकारी विभाग ने आज की बड़ी कार्रवाई छत्तीसगढ़ में लगातार अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है। इस दौरान टीम ने कार्रवाई कर 2 महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 66 लीटर कच्ची शराब और 600 किलो महुआ लहान बरामद किया है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली कि, कटघोरा थाना क्षेत्र के वॉर्ड क्रमांक 10 धंवईपुर के एक घर में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर बेची जा रही है। इसके बाद टीम ने वॉर्ड क्रमांक 10 धंवईपुर पहुंची। जहां आबकारी के एक जवान ने ग्राहक बनकर शराब की खरीदी की। इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोग जवान को पहचान नहीं सके। इसके बाद टीम ने कार्रवाई कर सीमा बाई, नीरा बाई ,चमार राय, फूलसिंह धनुहार, दिलहरण रामचरण को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 66 लीटर कच्ची शराब और 600 किलो महुआ लहान बरामद किया है। जिसे शराब बनाने के लिए छिपा कर रखा गया था। फिलहाल पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पति-पत्नी ने अपने घर में कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री खोल कर रखी थी। दोनों थोक के भाव में शराब की बिक्री करते थे और पकड़े ना जाएं इसलिए घर के अंदर तलघरनुमा कमरा बनाकर वहां शराब बनाते थे। दोनों के पास से छापेमारी के दौरान 300 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि, ग्राम जाली में पति-पत्नी भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाकर बेचते हैं। जिसके बाद पुलिस ने अचानक घर में छापा मारा। घर के अंदर घूसने पर पुलिस को सबकुछ समान्य लग रहा था। लेकिन तभी पुलिस की टीम को नीचे जाने का रास्ता दिखाई दिया, जब पुलिस तलघर में पहुंची, तो उसके होश उड़ गए। तलघर में शराब बनाने की पूरी फैक्ट्री लगी हुई थी। बातचीत के दौरान पुलिस ने बताया कि, रतनपुर क्षेत्र के ग्राम जाली निवासी दीपक कुमार नेताम उर्फ बाबा पिता लखनलाल नेताम और उसकी पत्नी पूजा नेताम भारी मात्रा में शराब बनाते थे। इसको दोनों आसपास के क्षेत्रों में थोक में शराब की बिक्री करते थे। वहीं मौके से पुलिस ने 300 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की है और आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जनता से रिश्ता इस वायरल वीडियो की अधिंकारिक पुष्टि नहीं करता है। ये वीडियो जनसरोकार के माध्यम से प्राप्त हुआ है जिसे जनता के लिए प्रकाशित किया गया है। 

Leave Comments

Top