रायपुर। उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मध्य एशियाई देश किर्गिस्तान में हिंसा के समाचारों के बीच वहां मेडिकल की पढ़ाई करने गए छत्तीसगढ़ के छात्रों से फोन पर बात की. एक छात्र ने खुद को रायपुर का होना बताया है. उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने छात्रों से उनकी कुशलता जानी और किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर तत्काल संपर्क करने की बात कहते हुए अपना मोबाइल नंबर सेव करने के लिए कहा. उप-मुख्यमंत्री शर्मा ने छात्रों से उनके परिवारजनों का भी फोन नंबर मांगा और अपना नम्बर उन्हें भी देने के लिए कहा, ताकि उनसे भी संपर्क बनाए रखते हुए आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जा सके. विजय शर्मा का ट्वीट - किर्गिस्तान में हिंसा होने की समाचार मिलते ही मैंने वहां रह रहे छत्तीसगढ़ के छात्रों को कॉल कर उनका कुशलक्षेम जाना। हालात की जानकारी ली और किसी भी सहायता के लिए उन्हें अपना नम्बर दिया। उनके परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि छात्रों की सुरक्षा संबंधी उनकी चिंताओं को दूर किया जा सके।
Adv