रायपुर/कॉन्फ्लुएंस महाविद्यालय द्वारा बीकॉम, बीबीए, और बीसीए के विद्यार्थियों को राजनांदगांव में स्थित आईबी ग्रुप में औद्योगिक भ्रमण कराया गया जिसमें विद्यार्थियों ने कॉरपोरेट ऑफिस व कारखाने में जाकर विभागीय कार्य एवं उत्पादन संबंधी जानकारी को प्राप्त किया महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक मयंक देवांगन,आभा प्रजापति और ओम महोबिया के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सबसे पहले कॉरपोरेट ऑफिस में अभिषेक मोहबे, एच आर समन्वयक,एबीस के नेतृत्व में एबीस के द्वारा उत्पादन के प्रकार, सालाना उत्पादन, और अन्य जगहों पर स्थापित कारखानों के बारे में संपूर्ण जानकारी, ट्रेनिंग सेंटर में विद्यार्थियों को दिया गया। इसके बाद कॉरपोरेट ऑफिस के विभागीय कामकाजों के बारे में जानकारी प्राप्त किया तत्पश्चात विद्यार्थियों को एबीस के कर्मचारियों द्वारा कारखाने में भ्रमण कराया गया जहां पर चिकन फीड, फिश फीड, डॉग फीड, बॉयलर चिकन, दूध, घी, फिल्टर किया हुआ पानी, राइस ब्रांड तेल आदि पदार्थों का उत्पादन एवं साथ ही साथ उनके गुणवत्ता को बनाए रखने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई इन पदार्थों के पैकिंग की प्रक्रिया के बारे में भी विद्यार्थियों को विस्तार से समझाया गया इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने संपूर्ण जानकारी को नोट भी किया।
Adv