भिलाई। इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 11 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। प्रथम चरण के लिए पंजीयन 15 अगस्त को शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा। इसके बाद तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीटीई) सीट आवंटन 17 अगस्त को जारी करेगा। जिन विद्यार्थियों को सीट आवंटित की जाएगी उन्हें 18 से 21 अगस्त तक कॉलेज पहुंचकर एडमिशन पक्का करना होगा। इस साल डीटीई ने अलग से दस्तावेज सत्यापन केंद्र नहीं बनाए हैं, इसलिए पंजीयन के बाद सीट अलॉट होते ही सीधे कॉलेज पहुंचना होगा, वहीं दस्तावेज का परीक्षण भी किया जाएगा और एडमिशन मिल जाएगा। डीटीई काउंसिलिंग के सिर्फ दो चरण कराएगा, इसके बाद तीसरा चरण संस्थावार काउंसिलिंग का रखा गया है। इस काउंसिलिंग में इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, फार्मेसी, एमबीए, एमटेक और एमसीए में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थी एक साथ पंजीयन करा सकेंगे। एम. फार्मा, एमबीए, एमसीए, एमटेक के लिए पंजीयन 14 अगस्त से शुरू होंगे। 18 अगस्त तक पंजीयन होगा। आवंटन 21 अगस्त को किया जाएगा। 25 अगस्त तक प्रवेश ले सकेंगे। पीजी कोर्स के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग 26 अगस्त से होगी। 30 अगस्त तक आवेदन के बाद 1 सितंबर को डीटीई सीटों का आवंटन करेगी। 5 सितंबर तक दाखिला लेना होगा। इसी तरह लेटरल एंट्री से बीटेक, बीफार्मा एडमिशन के लिए पंजीयन 17 अगस्त से शुरू होंगे। दूसरे चरण की शुरुआत 22 अगस्त को पंजीयन के साथ होगी। दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए 26 अगस्त तक पंजीयन कराना होगा। 29 अगस्त को आवंटन और फिर 31 अगस्त से 4 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जो छात्र दोनों चरण की काउंसिलिंग से चूक जाएंगे उन्हें संस्थावार काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके तहत छात्र 9 से 11 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीयन कर सकेंगे। 13 सितंबर को प्रावीण्य सूची जारी होगा। छात्रों को 14 और 15 सितंबर तक प्रवेश लेना होगा। स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग तिथियां जारी की गई हैं।
Adv