बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • रापा, कुदाल , टुकनी और झाड़ू से गोदग्राम पार्रीकला में एनएसएस छात्रों द्वारा स्वभाव और संस्कार स्वच्छता अभियान से शपथ लेकर किया समापन

    03-Oct-2024

    राजनांदगांव। कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जन जागरूकता अभियान नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया।

    अभियान हेतु विभिन्न गतिविधि रंगोली, स्वच्छता अभियान, कैंपस की साफ सफाई, रैली निकालकर गोदग्राम में स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें  ग्राम पर्रीकला की तालाब की सफाई ,शीतला माता मंदिर प्रांगण की सफाई करते हुए  पंचायत के आसपास के प्लास्टिक एवं पॉलीथिन के कचरो को साफ किया गया। प्रो. विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना महात्मा गांधी ने देखा था और उसकी पूर्ति देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से प्रारंभ हुआ है जिसमें 100 घंटे प्रति वर्ष का श्रमदान लोगों द्वारा किए जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है, शपथ दिलाया जा रहा है, युवाओं को प्रेरित किया जा रहा हैद्यएनएसएस के विद्यार्थियों ने साफ सफाई के साथ-साथ इस वर्ष की थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के साथ भाषण प्रतियोगिता और प्रस्तुतीकरण करके जागरूकता लाने का प्रयास किया। 
    प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक भागीदारी एवं सामुदायिक सहभागिता के प्रोत्साहन के उद्देश्य से ग्राम के जन प्रतिनिधि, युवा मंडल, के युवाओं,महिला समूह के साथ मिलकर एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाया गया ,सभी छात्रों के साथ मिलकर अभियान के हिस्सा बनेद्य अभियान के स्तंभ स्वच्छता की भागीदारी ,संपूर्ण स्वच्छता ,सफाई मित्र सुरक्षा शिविर स्वच्छ भारत मिशन के साथ स्वच्छ तथा स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए एनएसएस के विद्यार्थियों ने बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाया है।
    महाविद्यालय के डायरेक्टर संजय अग्रवाल,आशीष अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से कहा की गतिविधियों का बेहतर तरीके से पालन करके अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्वयंसेवकों को बधाई।  आज जो स्वच्छता शपथ लिया जा रहा है वह संकल्प अपने परिवर्तन लाए सभी मिलकर प्रयास करें। पूरे अभियान में प्रीति इंदौरकर विभागाध्यक्ष एवं राधेलाल देवांगन की भूमिका महत्वपूर्ण रही। आयोजन में बी.एड प्रथम एवम् तृतीय सेम. के विधार्थी सैकड़ों की संख्या मे सहभागीता निभाएं। 

Leave Comments

Top