बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • कॉन्फ्लूएंस कॉलेज में आईपीआर और उत्पाद सरंक्षण पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन

    30-Dec-2023

    राजनांदगांव। कॉन्फ्लूएंस महाविद्यालय के आई क्यू ए सी एवं आई पी एफ आई डी ई  के संयुक्त तत्वाधान में आई पी आर और उत्पादन संरक्षण पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय  सभी विभागों के प्राध्यापक गण व वाणिज्य  एवं प्रबन्धन संकाय के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे इसमें मुख्य रूप से  "को फाउंडर ऑफ़ आई पी फाइड"  *श्री मुकेश मिश्रा द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकार अर्थात आई.पी.आर से संबंधित विषय पर प्रकाश डाला गया उन्होंने बताया कि आई.पी.आर कानूनी संरक्षण का एक रूप है जो व्यक्तियों या कंपनियों को उनके रचनात्मक एवं अभिनय कार्यों के लिए प्रदान किया जाता है दूसरे व्याख्यान मे चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ऑफ़  आई पी फाइड सुश्री पूजा मेनन ने उत्पाद संरक्षण से संबंधित विभिन्न उपक्रम जैसे ट्रेडमार्क, कॉपीराइट एवं पेटेंट से संबंधित विभिन्न नियमों तथा प्रलेखन के बारे में बताया, वेबिनार के दौरान कुछ प्रधायापको एवं विद्यार्थियो ने प्रश्नों के माध्यम से अपने ज्ञान प्राप्ति में वृद्धि की । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रचना पांडे जी  ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से वर्तमान समय में बौद्धिक संपदा नियम व उत्पाद की सही पहचान का अनुमान लगाया जा सकता है । और ऐसे अयोजन द्वारा विद्यार्थियो में जिज्ञासु प्रवृत्ति का विकास भी किए जा सकता है । इस अयोजन का संचालन कर  रही प्रभारी सुश्री आभा प्रजापति ने कहा की  इस तरह की संगोष्ठी कराए जाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों  को नवीन ज्ञान एवं अनुभव प्रदान  करना हैं ।

Leave Comments

Top