बड़ी खबर

Raipur

  • CSEB की लापरवाही के चलते रायपुर में यात्री ट्रेन हुआ हादसे का शिकार

    19-May-2024

    रायपुर। शालीमार एक्सप्रेस के उरकुरा स्टेशन के समीप हादसे का शिकार होने की वजह सामने आ गई है. दरअसल, रेलवे लाइन के नीचे ड्रीलिंग किया जा रहा था. ट्रेन के गुरजते समय ड्रीलर का हेड (रीमर) वापस खींचते समय ऊपर निकलने से कोच रगड़ने लगे. घटना में जहां एक मासूम सहित तीन यात्री को चोट लगी है, वहीं एसी कोच के खिड़कियों के कांच टूट गए हैं. जानकारी के अनुसार, उरकुरा स्टेशन के समीप रेलवे की अनुमति से छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल का स्टाफ रेलवे लाइन के नीचे ड्रीलिंग का काम कर रहा था. शालीमार एक्सप्रेस के मौके से गुजरने के दौरान ड्रीलिंग मशीन का हेड (रीमर) वापस खींचते समय ऊपर आ गया, और शालीमार एक्सप्रेस के कोच B4, B5, B6 और S2 से रगड़ खाने लगा. इससे एसी कोच के खिड़कियों में लगे कांच टूट गए, वहीं स्लीपर कोच में स्कैच पड़ गया है. बताया गया कि हादसे में तीन लोगों को चोट आई है, जिनमें से दो यात्री हैं, वहीं एक ट्रेन का सफाई कर्मचारी है. ट्रेन के रायपुर स्टेशन में पहुंचने पर तीनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से मेकाहारा भेजा गया. वहीं एक यात्री को आई हल्की चोट का स्टेशन पर ही रेलवे मेडिकल स्टाफ ने प्राथमिक उपचार किया. 

Leave Comments

Top