बड़ी खबर

Raigarh

  • लूटपाट के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    26-Feb-2024

    रायगढ़। कोतवाली पुलिस ने आज लूटपाट के फरार आरोपी साहिल एक्का (20 वर्ष) निवासी रामभांठा जवाहर नगर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने लगातार लुकछिप रहा था जिसे आज घर आने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी से लूटपाट किया हुआ मोबाइल और घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर रिमांड पर भेजा गया है। घटना को लेकर कल 21 जुलाई को ग्राम कोतरलिया, चक्रधरनगर के विनय बेहरा (19 साल) रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपनी मोटर सायकल टीव्हीएस स्पोर्ट क्रमांक सीजी 13 एयू 6207 में अपने मामा लक्ष्मी प्रसाद बेहरा निवासी विकास नगर कोतरारोड़ के घर घुमने आया था। उसी शाम करीब 07:30 बजे अपनी मामा की लड़की के साथ ढिमरापुर चौक गया था। जहां तीन लड़के झगड़ा विवाद धक्का मुक्की हाथापाई कर विनय के मोटर सायकल, मोबाइल रेडमी-8, पहने घड़ी, पाकिट में रखे पर्स को डरा धमका कर लूटकर भाग गये। विनय ने आसपास के दुकानदारों से तीनों लड़कों के बारे में पूछताछ किया तो वे गगनदीप सिंह निवासी रामभांठा रायगढ़, सैफू उर्फ जैकी खान निवासी ढिमरापुर पुराना बस्ती रायगढ़, साहिल एक्का निवासी जवाहर नगर रायगढ़ का होना पता चला। थाना कोतवाली में तीनों आरोपियों के विरूद्ध लूट का अपराध कायम किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रेके नेतृत्व में आरोपियों के सकुनत पर छापेमारी कर आरोपी गगनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लूटा हुआ मोटर सायकल, पर्स, घड़ी और नकद 350 रूपये बरामद किया गया तथा दूसरे दिन आरोपी सैफू उर्फ जैकी खान को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था। घटना के बाद फरार हुये आरोपी साहिल एक्का पिता सुनील एक्का को आज गिरफ्तार किया गया जिसने गिरफ्तारी के भय से पंजाब भाग जाना और उसके बाद जशपुर, कुनकुरी में छिपकर रहना बताया है। आरोपी से प्रार्थी/पीड़ित विनय का लूटा मोबाइल रेडमी-8 और घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, आरक्षक प्रदीप चौहान की अहम भूमिका रही है। 

Leave Comments

Top