राजनांदगांव/महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में विकसित भारत अभियान के अंतर्गत विकसित भारत के लिए भारतीय तकनीक थीम के साथ आयोजन किया गया नोडल अधिकारी प्रोफेसर विजय मानिकपुरी ने बताया कि महाविद्यालय की उल्लेखनीय कार्यों शोध व नवाचार की प्रदर्शनी परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी और विकसित भारत विषय पर केंद्रित रहा विकसित भारत यानी वर्ष 2047 तक सौम्या वर्ष स्वतंत्रता के समय राष्ट्र को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने की संभावना है देश की तीव्र प्रगति को देखते हुए इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को साकार करने में प्रत्येक शैक्षिक संस्थान के साथ-साथ प्रत्येक युवा को प्रेरित करने के उद्देश्य से यह विज्ञान प्रदर्शनी की जा रही है विकसित भारत के विभिन्न पहलू संरचनात्मक रूपांतरण श्रम बंजारों का निर्माण प्रतिस्पर्धा बढ़ाना वित्तीय और सामाजिक समावेशन में सुधार हरित क्रांति के अंतर्गत अवसरों का लाभ उठाना शामिल है महाविद्यालय द्वारा यह प्रदर्शनी से विद्यार्थी अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं
प्राचार्य डॉक्टर रचना पांडे ने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थियों ने 13 समूह में जिसमें 6 सदस्यों का एक समूह बनाया गया और छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपने नवाचार मॉडल प्रस्तुत किए विकसित भारत को सरकार करने के लिए विकसित महाविद्यालय और विकसित शिक्षा प्रणाली आवश्यक है इसलिए महाविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों के द्वारा बनाई गई मॉडल जो चलित मॉडल भी है का प्रदर्शनी लगाया गया जो छात्रों को सशक्तिकरण में मदद करेगा यह ज्ञान का समागम है
आशीष अग्रवाल संजय अग्रवाल एवं डॉ मनीष जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि यह भारत का सही समय है हमें इस स्वर्णिम योग के हर पल का फायदा उठाना है हमें एक पल भी बर्बाद नहीं करना है इसीलिए जागरूकता पैदा करने और विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल प्रस्तुतीकरण किया जा रहा है जिसमें वाटर हार्वेस्टिंग प्रकाश संश्लेषण जल संरक्षण हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन तंत्रिका तंत्र सूक्ष्म दर्शी मानव हृदय संचालन पौधे में निषेचन पाचन तंत्र जैसे महत्वपूर्ण मॉडल विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया जिसकी सरहाना महाविद्यालय के प्राचार्य डायरेक्टर एवं प्राध्यापकों ने जमकर किया और विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों के पलक गन भी सम्मिलित हुए मुख्य रूप से प्रदर्शनी में गामिनी देवांगन नीलम सहारे जितेंद्र साहू हिना बोरकर अनामिका साहू मौसमी साहू चंद्रप्रभा वर्षा योगिता पल्लवी ठाकुर दीपक देवांगन उदा उदय कुमार लिंकन देवेंद्र यतीश रूपेश देविका परमेश्वर कौशल प्रिया प्रीति उमाशंकर हेमलता देवांगन देव कुमार साक्षी ध्रुव डिंपल अंजना भूपेंद्र शिवानी अतुल गुंजन हिमाक्षी खिलेश्वरी राजलक्ष्मी माधुरी भावना पायल एवं महाविद्यालय के विज्ञान के विद्यार्थी सम्मिलित हुए
Adv