बड़ी खबर

Rajnandgaon

  • नुक्कड़ नाटक, रैली और हस्ताक्षर अभियान द्वारा जन जागरूकता

    10-Nov-2024

    पृथ्वी पर जीवन की बुनियादी आधार हवा, पानी और मिट्टी तीनों पर ही खतरा मंडरा रहा है ,युवाओं ने किया पर्यावरण संरक्षण के प्रति अभियान 

    राजनांदगांव/ कॉन्फ्लुएंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवम् विस्तार गतिविधी द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दृष्टि से पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत विशाल रैली का आयोजन हृदय स्थल जय स्तंभ चौक से प्रारंभ किया गया द्य शहर में पर्यावरण नेतृत्व विकास हेतु युवाओं को आग्रह करते हुए नारा लगाकर आह्वान किया गया। 
    प्रो. विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ने कहा आयोजन का मूल मकसद वर्तमान में बढ़ता प्रदूषण, कम होते वन,घटते वन्य जीव ,प्राकृतिक संपदा का अत्यधिक दोहन ,वनों की कटाई, जलवायु परिवर्तन, ओजोन परत के छरन,ग्लोबल वार्मिंग पर कुप्रभाव, आदि कारको के कारण पर्यावरण असंतुलित हो रहा है द्यजिससे विश्वव्यापी समस्या बन गई है,जो चिंताजनक और मानव जाति के लिए गंभीर चुनौती भी हैद्य पर्यावरण का संबंध केवल संस्कृति से ही नहीं अपितु संस्कारों तथा सरोकारों से भी है द्यजब तक मानव प्रकृति का भाग रहती है, प्रकृति इनका संरक्षण करती है द्यप्रकृति स्वत: पेड़ लगाती  है द्यहमें तो उनका संरक्षण करना है द्यपर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना जगाने का काम नुक्कड नाटक,रैली , हस्ताक्षर अभियान से संकल्प हेतु आयोजन किया जा रहा है।
    प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने कहा कि विश्वविद्यालय इस बार 3ह्म्स्र राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद का आयोजन कर रही है जिसमें युवाओं की सक्रिय भूमिका ,वैश्विक पर्यावरणीय चुनौती तथा समाधान ,पर्यावरण कूटनीति और नीति निर्धारण के क्षेत्र में सहयोग तथा संवाद को बढ़ावा देने की दृष्टि से महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियां पर्यावरण संरक्षण विषय को लेकर किया जा रहा है द्यजिसमें हमने 4 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक रैली नुक्कड़ नाटक ,भाषण प्रतियोगिता ,पोस्टर प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान ,साफ सफाई जैसे अनेक गतिविधियां गोदग्राम पार्रीकला से लेकर राजनांदगांव शहर में किए हैं। आयोजन से युवाओं में पर्यावरण मुद्दों पर गहन विमर्श ,नीति निर्धारण तथा नेतृत्व का विकास भी संभव होगाद्य वह सामाजिक दायित्व एवं सामाजिक संकल्प पूर्ण करेगाद्य जन सहभागिता ,जन जागृति ,जन जिम्मेदारी और जन कार्यवाही के लिए प्रेरित होंगे। 
    प्रति इंदौरकर विभागध्यक्ष ने कहा मानव पर्यावरण का एक महत्वपूर्ण एवं प्रभावशाली घतक है ,पृथ्वी को इस गंभीर संकट से बचाने जन जागरूकता कॉलेज द्वारा किया जा रहा है। 
    आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बीएड के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण मुद्दों के साथ नुक्कड़ नाटक कियाद्य सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही जिसे शहरवासियों ने खूब सराहा और पर्यावरण संरक्षण मुद्दों पर चर्चा हुई बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

Leave Comments

Top