रायपुर । रायपुर में एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़ा एक रोचक किस्सा बृजमोहन अग्रवाल ने सुनाया। उन्होंने बताया कि बच्चे बड़ों को बुरी आदतें छुड़वा देते हैं। कार्यक्रम नशा मुक्ति, ट्रैफिक नियम और हेल्थ और हाइजीन पर आयोजित था। सिंंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की इस वर्कशॉप में स्टूडेंट्, सामाजिक संस्थाओं के लोग भी शामिल हुए। इसी दौरान मंच से बुरी आदतों पर बोलते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- मेरा पोता घर पर मोबाइल फोन हमेशा साथ रखता है। गेम खेलता है। मैं उसे कहता हूं मोबाइल मुझे दो तो कहता है आप पहले पान खाना छोड़ दो तो दूंगा। तो बच्चे अगर चाहें तो बड़ों को भी बुरी आदतों से दूर रख सकते हैं। लक्ष्मीनारायण गर्ल्स स्कूल कालीबाड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम में काउंसिल के अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि संगठन यूथ को नशे से दूर रखने, ट्रैफिक नियम का पालन करने और हेल्थ-हाइजीन के प्रति जागरुक करने का काम कर रहा है। वर्कशॉप में एक्सपर्ट्स ने बच्चों को जीवन में अनुशासित रहने, पूजा करने, माता-पिता का सम्मान करने जैसी अच्छी आदतों के बारे में बताया।मोटिवेशनल स्पीकर अलक्षेत्रंद्र मोगरे ने स्टूडेंट्स को बताया-आपकी उम्र ऐसी है जिसमे अच्छा और बुरा आपको तय करना है। ट्रैफिक विभाग से टी के भोई ने बच्चो को विस्तार से ट्रैफिक नियम को समझाया। कार्यक्रम में चेम्बर महामंत्री अजय भसीन,महेश खिलनानी,राहुल खूबचंदानी मौजूद रहे।
Adv