रायपुर। कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई,एक्सटेंशन गतिविधि, एलुमनी एसोसिएशन,बेस्ट प्रैक्टिस सेल, आईक्यूएसी प्रकोष्ठ एवं भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन एवं सामाजिक संस्था राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र कार्यक्रम पूर्व सैनिक महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित अभियान में विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लियाद्य प्रो.विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने बताया कि पूर्व सैनिक महासभा ने इसकी अलख जगाई जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थी, प्राध्यापक ने देशभक्ति राष्ट्र निर्माण के रक्षक सीमा पर उपस्थित रक्षा क्षेत्र देश के जवानों के कलाइयों के लिए राखियां एकत्रित करने का अभियान प्रारंभ कियाद्यअभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थी सहित प्राध्यापकों ने भी अपने भाइयों को रक्षा हेतु रक्षा सूत्र बनाकर देश की रक्षा के लिए प्राण निछावर करने वाले जवानों को वंदन हेतु चंदन के रूप में मिट्टी,प्यार आशीर्वाद और स्नेह के लिए चि_ी लिखकर सैनिकों को भेज रहे हैं यह अभियान जवानों को रक्षाबंधन के लिए राखी पर भेजना नहीं है बल्कि 1111111 राखियां देश के जवानों को भेजने की संकल्प के लिए एक आहुति है और यह संकल्प भी है की रक्षा में लगे जवानों की कलाइयां सुनी नहीं रहनी चाहिए, देश के कोने कोने में रहने वाले करोड़ों करोड़ बहनों द्वारा भाइयों के लिए राखी भेजेंगे, पूर्व सैनिकों ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से राखियां एकत्रित किया है जिसमें राजनांदगांव में भी सैकड़ों स्कूल, कॉलेज सामाजिक संस्थाएं,महिला समूह के साथ-साथ कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के एन एस एस टीम ने रक्षा सूत्र महेंद्र प्रताप सिंह राणा एवं उनकी टीम को भेंट किया।
प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने कहा अभियान के उद्देश्य ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र जवानों को रक्षाबंधन के दिन राखी हर कलाई में हो देश की जनता ने तय कर लिया है कि राखी अपने सैनिक भाइयों को भेजना है इससे देश में सामाजिक सौहार्द,अपनापन और आपसी प्रेम का भी उदाहरण देश के समक्ष प्रस्तुत महाविद्यालय के छात्रों ने सैकड़ों प्रकार की राखी एवं चंदन के लिए देश की मिट्टी और अपनी भावनाओं को चि_ी लिखकर व्यक्त किए हैं आज पूरा प्रदेश और हमारे छात्रों ने इस अभियान से जुडक़र नैतिकता का परिचय देते हुए देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे के उद्देश्य से इस अभियान में बढ़-चढक़र हिस्सा लिए हैं।
ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र अभियान के प्रदेश प्रभारी मेजर महेंद्र प्रताप सिंह राणा भूतपूर्व सैनिक के नेतृत्व में रक्षा सूत्र यात्रा के दौरान कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जब हम सीमा में थे तब कोई भीतीज त्यौहार में हमें ऐसा लगता था कि हम परिवार से बहुत दूर हैं और हमें घर की बहुत याद आती थी बस उसी भावना और कमी को दूर करने हेतु इस रक्षाबंधन में हमारे सैनिक भाइयों को किसी प्रकार के अकेलापन और परिवार से दूरी का एहसास ना हो तथा उनकी कलाई सुनी ना रहे इसीलिए यह अभियान चलाया जा रहा है जो छत्तीसगढ़ की प्रदेश और युवा बहनों के कारण एक जन आंदोलन बनता जा रहा है,आज राजनांदगांव जिले से 46000 के आसपास राखी प्राप्त होना इसका अलौकिक उदाहरण है।
नेहा गुप्ता लीगल सलाहकार ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग करने वाले सभी साथियों का धन्यवाद किया और ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र अभियान के अंतर्गत उपस्थित सभी सैनिक भाइयों का सम्मान स्वागत भी किया।
महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल,संजय अग्रवाल,डॉ.मनीष जैन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में विद्यार्थी जब सहभागिता देते हैं तो वह अपने नागरिक कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्ध होते हैं जिससे वह देश के सभी नैतिक कर्तव्य भी सीख पाते हैं महाविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकडाकेश्वरि,अनामिका, उर्वशी हिलेश्वरी,श्रद्धा,पार्वती, दामिनी कोमल, सूरज ,जितेंद्र ,ऐश्वर्या, तामेश्वरी,प्रीति, दीपक ,पल्लवी, योगेंद्र,मनीष आदि विद्यार्थियों ने देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत कर देश केसीमा पर लगे हुए सैनिकों के सम्मान में प्रस्तुत किया।
देश भक्ति गीत सुरमई सांस्कृतिक संस्थाके संचालक एकता अग्रहरि सहित उनकी टीम द्वारा जवानों को समर्पित किया गया द्य ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र अभियान कार्यक्रम में पुलिस, बीएसएफ, एनसीसी और सुरक्षा में लगे सभी जवानों का स्वागत किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि सहित विद्यालय, महाविद्यालय के विद्यार्थी और प्राध्यापक के साथ-साथ कॉन्फ्लुएंस महाविद्यालय के प्रीति इंदौरकर ,राधे लाल देवांगन उपस्थित रहे।
Adv