बड़ी खबर

Jashpur

  • घर में है शौचालय फिर भी खेत में शौच के लिए जा रही थी मां-बेटी, हाथी ने किया जानलेवा हमला

    18-Sep-2023

    जशपुर 18 सितम्बर 2023। जशपुर को ओडीएफ डिस्ट्रिक्ट घोषित हुए छह साल बीत गए, लेकिन ग्रामीण इलाकों में व्यवहार परिवर्तन का अभाव दिखता है। जिसके कारण सुबह तपकरा रेंज के एक गांव में मां-बेटी घर से बाहर निकले और हाथी के हमले का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि वे दोनों शौच के लिए नदी की ओर जा रही थी, तभी हाथी ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना की जानकारी हाथी गश्त दल को मिली, जिसने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बीट फॉरेस्ट ऑफिसर अविनाश शर्मा ने बताया कि घायल पाहनी बाई (45) अपनी बेटी कुमारी सविता पैंकरा (26) घर की बाड़ी में शौचालय होने के बावजूद नदी की ओर जा रही थी। इस दौरान हाथी ने उन पर हमला कर दिया।

     
    वनमंडलाधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि घायलों को खरोंच लगी है, लेकिन अंदरूनी चोट होने की संभावना को देखते हुए डॉक्टरों की सलाह से एक वनरक्षक के साथ रायगढ़ रेफर किया गया है। एसडीएम फरसाबहार शवाब खान ने भी घायलों के इलाज में सहायता की और एंबुलेंस भेजकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि अभी तपकरा रेंज में 17 जंगली हाथी है जिसमें 7 हाथियों का एक दल और 2-2 हाथियों 4 दल विचरण कर रहा है। दो अन्य हाथी अलग अलग घूम रहे हैं। वन विभाग हाथी विचरण क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर रही है।आबादी क्षेत्र में हाथियों के द्वारा किये गए नुकसान पर मुआवजा प्रकरण तैयार की जा रही है।

Leave Comments

Top