बड़ी खबर

Raipur

  • तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय मानी जाती है- डॉ.पांडे

    15-Nov-2024

    रायपुर। कॉन्फ्लुएंस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, बेस्ट प्रैक्टिस सेल एवं आईयूएसी प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में आज महाविद्यालय के छात्रों द्वारा मां तुलसी की पूजन एवं तुलसी चौरा सजाओ का आयोजन किया गया l कार्यक्रम अधिकारी प्रो.विजय मानिकपुरी एनएसएस ने बताया कि महाविद्यालय में तुलसी के विवाह का प्रतीकात्मक उत्सव के रूप में मनाया गया l छात्रों द्वारा माता पूजन के पश्चात तुलसी चौरा सजाओ प्रतियोगिता भी किया गया मान्यताओं के अनुसार जिनके घर में तुलसी का पौधा लगा होता है उनके घर में किसी प्रकार की नकारात्मकता और वास्तु दोष नहीं होता है और यह औषधिय गुण से युक्त पौधे घर से बीमारियों को भी दूर रखता है, देवी तुलसी की पूजा से घर में समृद्धि और प्रचुरता बनी रहती है l

     प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने कहा कि तुलसी के पौधे की पूजा करना काफी शुभ माना गया है आज हमने पूजन के साथ-साथ श्रृंगार चढ़ाकर आरती गाकर पूजन किया l धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय मानी जाती है lतुलसी में माता लक्ष्मी का वास भी बताया जाता है आज सभी ने मिलकर यह उत्सव धूमधाम से मनाया और माता के पूजन में सम्मिलित हुए l
    प्रीति इंदौरकर विभागध्यक्ष शिक्षा ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आज गन्ने से तुलसी माता को सजाकर पुरा रीति रिवाज से आयोजन किया गया lजिसमें सभी के सुख, समृद्धि की कामना करते हुए पूजन किया गया l
    आयोजन में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं बी.एड. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित रहे l

Leave Comments

Top