बड़ी खबर

Durg

  • डोंगरगांव में जन आक्रोश रैली निकालकर मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

    10-Aug-2023

    डोंगरगांव। विश्व आदिवासी दिवस के उपलब्ध में नगर बड़ी जन सभा के पश्चात आक्रोश रैली निकालकर आदिवासी मनाया गया द्य जनसभा को संबोधित करते हुए सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष चंद्रशेखर उइके एवं अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ डी एस सलामे ने अपने उद्बोधन में कहा सर्व आदिवासी समाज को एक होने की आवश्यकता है जिससे आदिवासियों की ताकत और एकता दिखाई दे और आदिवासी समाज प्रगति करे द्य आदिवासी समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार पर आक्रोश जताते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासियों को शिक्षित और संगीत होने की आवश्यकता है जिससे उनपर हो रहे अत्याचार पर रोक लगे। आदिवासी दिवस मनाने बड़ी संख्या में समाज के लोग मंडी परिसर में उपस्थित होकर जन सभा के माध्यम से समाज के लोगो को उनके हक और अधिकारों के बारे मे बताया गया। जन सभा के पश्चात रैली निकालकर नगर के मुख्य मार्ग, चोक चोराहे से होते हुए सभा आदिवासी दिवस पर मुख्य रूप से मणिपुर में हुई घटना को लेकर आक्रोश जताया गया, साथ ही उसकी निंदा करते हुए आरोपियों को सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की गई। 

    अध्यक्ष चंद्रशेखर उइके, उपाध्यक्ष भगत कोर्राम, सचिव महावीर उइके, महासचिव हरि राम पुजेरी, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर चंद्रवंशी, संरक्षक मिलन मंडावी, छत्रपाल चंद्रवंशी, महिला अध्यक्ष शांता सोरी, उपाध्यक्ष जानकी चंदवंशी, दीपा उइके, कोषाध्यक्ष अनुसुईया चौरे, एवं अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ डी एस सलामे, महासचिव अमृता सलामे, कपिल पडौती, सहित बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपलब्ध थे।

Leave Comments

Top