बड़ी खबर

Bijapur

  • कर्नाटक से छत्तीसगढ़ पहुंचा युवक कोरोना संक्रमित निकला, ट्रैवल हिस्ट्री निकाल रही स्वास्थ्य विभाग

    31-Dec-2023

    जगदलपुर। जगदलपुर में कर्नाटक से लौटे एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बात डॉक्टरों ने उसे होम आइसोलेशन में शिफ्ट किया है। कोरोना की जांच के बाद वेरिएंट का पता लगाने के लिए उसके सैंपल को रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में भेजा गया है। साथ ही युवक की ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 6 हो गई है।

     
    जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर शहर का रहने वाला युवक जब कर्नाटक से लौटा, तो उसमें कोरोना के लक्षण नजर आए। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक का एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना टेस्ट किया। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद डॉक्टरों ने फौरन उसे हम आइसोलेशन में शिफ्ट कर दिया। डॉक्टरों की निगरानी में युवक का इलाज चल रहा है।
     
    बस्तर जिले के CMHO आर के चतुर्वेदी ने बताया कि युवक की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है। साथ ही कौन सा वेरिएंट है, इसकी जांच के लिए उसके सैंपल को रायपुर के एम्स अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों की लगातार कोरोना की जांच की जा रही है।

Leave Comments

Top