बड़ी खबर

देश-विदेश

02-Apr-2025 8:33:18 pm

NCR Faridabad: स्वास्थ्य विभाग ने दशहरा ग्राउंड में हेलीपैड बनवाने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा

NCR Faridabad: स्वास्थ्य विभाग ने दशहरा ग्राउंड में हेलीपैड बनवाने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा

फरीदाबाद: स्मार्ट सिटी के सरकारी बीके अस्पताल में जगह के अभाव में हेलीपैड नहीं बन पाया लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने एनआईटी स्थित दशहरा ग्राउंड में हेलीपैड बनवाने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा है। दशहरा ग्राउंड में हेलीपैड बनने से बीके अस्पताल के अलावा ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को भी लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग एनआईटी स्थित दशहरा ग्राउंड में ट्रॉमा सेंटर के लिए हेलीपैड बनवाने के प्रयासों में जुट गया है। इसको लेकर नगर निगम को पत्र भी लिखा है। अब नगर निगम आयुक्त की ओर से फिजिबिलिटी रिपोर्ट का इंतजार है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य निदेशालय को भेजी जाएगी।   ट्रॉमा सेंटर के लिए 5.64 करोड़ के बजट को मिली स्वीकृति: ट्रॉमा केयर सेंटर के लिए पांच करोड़ 64 लाख रुपये बजट को स्वीकृति मिल गई है। यह बजट स्वास्थ्य विभाग के खाते में आ चुका है। इसमें एक करोड़ रुपये का बजट हेलीपैड के लिए खाते में आ गया है। अब बस नगर निगम आयुक्त की ओर से फिजिबिलिटी रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट स्वास्थ्य निदेशालय को भेजी जाएगी। यदि स्वीकृति मिलती है तो हेलीपैड बनाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा। फिजिबिलिटी रिपोर्ट का इंतजार: उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनआईटी स्थित दशहरा ग्राउंड में हेलीपैड बनवाने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा जा चुका है। अब बस फिजिबिलिटी रिपोर्ट का इंतजार है। हेलीपैड के लिए एक करोड़ रुपये का बजट स्वास्थ्य विभाग के खाते में आ गया है।


Leave Comments

Top