रायपुर। जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने आज नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यो की अद्यतन स्थिति की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कार्यो की प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने की सख्त हिदायत दी। मंत्री श्री कश्यप ने बैठक में सभी मुख्य अभियंताओं को यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के 100 दिवस के भीतर टेंडर लग जाना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लेट लतीफी और लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। टेंडर प्रक्रिया में विलंब होने पर जिम्मेदारी तय कर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री श्री कश्यप ने जशपुर जिले के कुनकुरी में नया कार्यपालन अभियंता कार्यालय खोलने की स्वीकृति दी। मंत्री श्री कश्यप ने बिलासपुर और सरगुजा के मुख्य अभियंताओं को प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त योजनाओं का टेंडर जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बांध सुरक्षा संबंधी कार्यो के बजट का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कंसलटेंट, सार्वजनिक उपक्रम को लगाकर कार्य-योजना बनाकर कार्य में तेजी लाने तथा भू-जल सॉफ्टवेयर स्मार्ट मीटर का काम दिसम्बर तक पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य अभियंता कार्यालय जगदलपुर एवं राज्य जल सूचना केन्द्र की स्थापना के संबंध में भी चर्चा की गई। मंत्री श्री कश्यप ने विभाग की सभी बड़ी योजनाएं को पीएफआईसी से अनुमोदित कराकर प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने और आगामी तीन माह में टेंडर लगवाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में रिक्त पदों पर भर्ती और पदोन्नति, कुनकुरी में नये अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी कार्यालय के शुभारंभ करने के संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए गए। सोलर पावर प्रोजेक्ट, जल संसाधन विभाग की सम्पतियों का व्यवसायिक उपयोग हेतु नीति, बांधो से गाद निकालने हेतु डेªजिंग पॉलिसी बनाने, वन विभाग में लंबित व्यपवर्तन प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जल संसाधन सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो, प्रमुख अभियंता इंद्रजीत उइके, मुख्य अभियंता एस व्ही. भागवत, के.एस गुरूवर, एस.के.टीकम, डी. के. उमेरकर, आर. के. इंदवार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बिलासपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सिल्वर ओक बार में हुई चाकूबाजी की घटना पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 29 सितंबर 2024 की रात हुई थी, जब बार में मौजूद लोगों के बीच झगड़ा हुआ, और आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। इस मामले में शामिल मुख्य आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं और उनकी गिरफ्तारी के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। प्रार्थी निलेश लहरे (22) ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और उसके साथी राहुल डाहिरे और अमितेश कारे 29 सितंबर को रात लगभग 10:20 बजे सिल्वर ओक बार में गए थे। रात करीब 11 बजे क्लब में डांस करने के दौरान अभिषेक एंथोनी और उसके अन्य साथियों के साथ धक्का-मुक्की हो गई। इस मामूली विवाद ने जल्दी ही हिंसक रूप ले लिया, जब अभिषेक एंथोनी और उसके साथियों ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। जब अमितेश और राहुल ने इसका विरोध किया, तो अभिषेक एंथोनी ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में अमितेश कारे को कमर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं, जबकि राहुल डाहिरे के सीने और पेट पर भी चाकू के वार से खून निकलने लगा। दोनों को बचाने की कोशिश में उनके अन्य साथी भी चोटिल हुए। इस हमले के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और नगर पुलिस अधीक्षक उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों की पहचान अभिषेक एंथोनी (22) और मेदूरी कामेश (34) के रूप में की गई है। पुलिस ने अभिषेक एंथोनी के कब्जे से चाकू भी जब्त कर लिया। दोनों आरोपियों को 30 सितंबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस घटना के बाद बार प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई, क्योंकि बार के बाउंसर और कर्मचारी घटना के वक्त मौजूद थे, लेकिन उन्होंने समय रहते पुलिस को सूचना नहीं दी। इस आधार पर बार के बाउंसर देव प्रसाद भास्कर, सैयद समीर अली और शेख सारिक के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। बिलासपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि ऐसे किसी भी प्रकार के सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले हिंसक झगड़ों से बचें और यदि किसी घटना का सामना हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस की इस तेजी से की गई कार्रवाई ने असामाजिक तत्वों को यह संदेश दिया है कि कानून के खिलाफ जाने वालों के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह घटना इस बात की मिसाल है कि कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस तत्पर है, और असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में जिले के 30 कृषकों को प्रतीकात्मक रूप से फसल बीमा पॉलिसी ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ का वितरण कर पालिसी वितरण का शुभारंभ किया। इसी कड़ी में मंगलवार 1 अक्टूबर को विकासखण्ड स्तर पर भी बीमित कृषकों को फसल बीमा पॉलिसी वितरण किया गया। अभियान में सफल संचालन हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर भी सतत् रूप से फसल बीमा पॉलिसी वितरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि फसलों को प्रतिकुल मौसम सूखा, बाढ़, कीटव्याधी, ओलावृष्टी आदि प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई एवं कृषकों को राहत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू है। खरीफ वर्ष 2024 में फसल बीमा आवरण में सम्मिलित समस्त कृषकों को फसल बीमा पॉलिसी उपलब्ध कराने हेतु ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ अभियान के तहत पॉलिसी वितरण कराया जाना है। अभियान के क्रियान्वयन हेतु जिला, विकासखण्ड एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सम्माननीय जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में कृषकों को पॉलिसी वितरण का कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। उप संचालक कृषि के अनुसार अभियान का मुख्य उद्देश्य कृषकों को फसल बीमा योजनांतर्गत पॉलिसी के माध्यम से बीमित राशि, बीमाकृत फसल, कुल बीमाकृत प्रीमियम राशि जैसे विवरण के साथ पॉलिसी प्राप्त होती है और निकट भविष्य में आवरित जोखिम के उपरान्त दावा निपटाने हेतु इस पॉलिसी का उपयोग कृषक कर सकते है। कृषकों को पॉलिसी वितरण के अवसर पर उप संचालक कृषि संदीप कुमार भोई एवं अन्य अधिकारीगण, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि तथा कृषकगण उपस्थित थे।
कोरिया। धान की अफरा-तफरी के मामले में कलेक्टर के निर्देश पर राइस मिल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर राईस मिल को तीन साल के लिए ब्लैक लिस्ट भी कर दिया गया है। अफसरों ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला स्तरीय अधिकारियों की कमेटी गठित कर चितमारपारा पटना स्थित मेसर्स मंगल राइस मिल परिसर के प्रतिनिधि और मिल कर्मचारी की उपस्थिति में धान और चावल भंडारण का भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यापान के लिए पहुंची टीम को वहां कोई स्टाक ही नहीं मिला, जबकि मिल संचालक ने एफसीआई में चावल ही जमा किया है। इसके बाद मेसर्स मंगल राइस मिल के संचालिका कमला ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिला खाद्य अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित, नवा रायपुर निर्देश पर खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में भारतीय खाद्य निगम में औसत से कम चावल जमा करने वाले राइस मिलो के भौतिक सत्यापनअके लिए गठित जिला स्तरीय जांच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर सस्थित किया गया। बता दें मेसर्स मंगल राइसमिल को पहले भी छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के उल्लंघन के कारण दो वर्ष की कालावधि के लिये काली सूची में दर्ज किया गया था। मेसर्स मंगल राइसमिल द्वारा समितियों से उठाये गये कुल धान की मात्रा 3 हजार 895 मैट्रिक टन, धान के विरूद्ध एफसीआई/नान जमा किये गये चावल की मात्रा 28.98 मैट्रिक टन, बारदाना 725 नग, शेष बचे धान की मात्रा 3852.17 मैट्रिक टन तथा जमा हेतु शेष चावल की मात्रा 2606.76 मैट्रिक टन था।उपरोक्तानुसार राइसमिल परिसर के प्रतिनिधि एवं मिल कर्मचारी की उपस्थिति में धान/चावल भंडारण का भौतिक सत्यापन किया गया था, जिसमें मेसर्स मंगल राइसमिल में जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन में धान एवं चावल की कोई मात्रा (स्टॉक) नहीं पाया गया और न ही मिल संचालिका द्वारा भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में शासन द्वारा निर्धारित चावल की मात्रा जमा किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मेसर्स मंगला राइसमिल के संचालिका कमला ठाकुर के द्वारा उपार्जन केन्द्रों से उठाये शेष 3852.17 मैट्रिक टन धान का अफरा-तफरी किया गया है, जो छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चायल उपार्जन आदेश 2016 के कण्डिका 3(3).4(3) (5) एवं 6 का स्पष्ट उल्लंघन होकर छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के कण्डिका 9 के तहत् दण्डनीय है। इसी प्रकार कस्टम मिलिंग नीति 2023-24 के कंडिका 6.18 एवं किये गये अनुबंध पत्रों की शर्तों का भी उल्लंघन किया गया, जिसके लिए मेसर्स मंगला राइसमिल को दोषी पाया गया। जिला विपणन अधिकारी द्वारा मेसर्स मंगल राइस मिल की संचालिका कमला ठाकुर के विरुद्ध धान के अफरा-तफरी करने के कारण पुलिस में प्राथमिकी (एफ.आई.आर.) दर्ज कराया गया व अमानत राशि बैंक गारण्टी/पी.डी.सी./एफ. डी. आर. की राशि में से नियमानुसार वसूली कर समायोजन कराते हुए मिल को तीन वर्षों के लिए काली सूची में दर्ज भी किया गया।
रायगढ़। कोतवाली पुलिस ने महिला से छेड़खानी के मामले में आरोपी अजय यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । घटना 7-8 मार्च 2024 की रात की है, महिला ने 08 मार्च को थाना कोतवाली में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 7 मार्च की रात अपने पति और बच्चों के साथ मकान मरम्मत के कारण मोहल्ले की एक बंद दुकान के बाहर सो रही थी। रात करीब 1:30 बजे, एक अज्ञात व्यक्ति ने सोते हुए उसके साथ गंदी नीयत से छेड़खानी की। महिला के चिल्लाने पर उसका पति और बच्चे जाग गए, और आरोपी मोटरसाइकिल पर भागने लगा। पीड़िता के पति ने आरोपी का पीछा किया और पहचान की कि वह अजय यादव, निवासी संजय मैदान है। महिला की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 147/2024 धारा 354 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान, उपनिरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने पीड़ित महिला और गवाहों के बयान लिए, जिसमें आरोपी अजय यादव के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त हुए। आरोपी घटना के बाद फरार था, जिसे कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कल गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (CG 13 AU 2873) भी जप्त कर ली गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी सुखनंद पटेल के नेतृत्व में इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक दीपिका निर्मलकर, आरक्षक संदीप मिश्रा, रोशन एक्का, और कमलेश यादव की अहम भूमिका रही।
रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव आज बिलासपुर की तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र सभागार में आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने पखवाड़ा के दौरान बेहतरीन काम करने वाले एनएसएस एवं एनसीसी के स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्री साव ने कहा कि स्वच्छता हमारे लिए कोई नई चीज नहीं है। आदिकाल से यह हमारी आदत और संस्कार में शामिल रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने की। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज से एक दशक पहले स्वच्छ भारत मिशन का शुभारंभ किया। उस समय बहुत से लोग सोचते थे कि यह क्या नई चीज है। लोगों के मन में स्वच्छता अभियान को लेकर आशंका थी। लेकिन लोग अब इतने दिनों में इसकी महत्ता समझ चुके हैं। सबको साफ-सुथरा रहना पसंद आने लगा है। श्री साव ने कहा कि स्वच्छता सनातन काल से हमारी संस्कृति का अटूट हिस्सा रही है। ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्नीक कॉलेज, आदर्श आईटीआई और शासकीय कृषि महाविद्यालय द्वारा किया गया था। श्री साव ने कार्यक्रम में कहा कि हम कितने भी महंगे कपड़े पहन लें, यदि वह साफ-सुथरा नहीं है तो उसका कोई मतलब नहीं है। हम अपने घर के भीतर तो साफ-सफाई रखते हैं, लेकिन आसपास की स्वच्छता को भूल जाते हैं। इसकी चिंता नहीं करते। घर की ही तरह अपने परिवेश, गांव, मोहल्ला और शहर की सफाई पर भी ध्यान देना है। ‘स्वच्छता परमो धर्मः’ के ध्येय को सामने रखकर लोगों को जागरुक करने प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर अवनीश शरण, नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार, नेता प्रतिपक्ष राजेश सिंह और शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य टी.एस. चावला सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थी, शिक्षक, एनएसएस व एनसीसी के स्वयंसेवक तथा गणमान्य नागरिक भी समारोह में मौजूद थे।
रायपुर। ढीली सूती टी-शर्ट और धुली हुई जींस पहने हुए, दिनेश कुमार सेवक अपने बच्चों के भविष्य के सपने को लेकर उत्साहित दिखते हैं। पेश से इलेक्ट्रिशियन दिनेश ने बताया कि वे चाहते हैं उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और बड़े होकर शिक्षक या पुलिस अधिकारी बनें। उनकी यह इच्छा अब मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रावृत्ति योजना से पूरी होने जा रही है। बारहवीं तक शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद, दिनेश कुमार के लिए रोज़गार के बेहतर अवसर उपलब्ध नहीं हो सके और वे इलेक्ट्रिशियन के काम से जुड़ गए। एक दिन उन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता की जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री श्रमिक हेल्पलाइन पर संपर्क किया। श्रम विभाग के अधिकारियों ने दिनेश को ‘मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना’ के बारे में बताया, इससे दिनेश को ऐसा लगा जैसे बंद किस्मत दरवाज़ा खुल गया हो। अनुसूचित जाति समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दिनेश कुमार ने बताया कि वे बिलासपुर जिले के सिंगरी गांव के रहने वाले हैं। उन्हें बचपन में न तो सही मार्गदर्शन मिला और न ही आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर लेकिन बच्चों के सुनहरे भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहते थे। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन से सारी प्रक्रिया समझने के बाद उन्होने आवेदन किया, इसके बाद उन्हें अपनी 12 और 14 वर्ष की दो बेटियों के लिए 3,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिली। यह सहायता उनके तत्कालीन आर्थिक संकट को कम करने में सहायक सिद्ध हुई। दिनेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रावृत्ति योजना से उनकी बेटियां अब बिना किसी फीस की चिंता किए पूरी तरह अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। वे आत्मविश्वास से कहते हैं। वे प्रतिदिन अपनी बेटियों को स्कूल छोड़ने जाते हैं, इस योजना के माध्यम से मिली आर्थिक सहायता ने न केवल उनके परिवार की स्थिति को बदला, बल्कि उनके बच्चों की शिक्षा का मार्ग भी प्रशस्त किया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन के लिए आरओ, एआरओ, नोडल और तकनीकी अधिकारियों के प्रशिक्षण को किया संबोधित
उच्च क्षमता की लेजर लाईट आंखों के लिए नुकसानदायक डॉ प्रांजल मिश्र
रायपुर । विष्णु देव की सरकार में नगरीय क्षेत्रों में अनेक विकास कार्य कराये जा रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए राशि की कमी आड़े नहीं आएगी। इस आशय के उदगार प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने सोमवार कोरबा नगर निगम क्षेत्र के दर्री जोन के 6 वार्डों में 41.42 लाख रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का आधारशिला रखते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने सभी वार्ड पार्षद और आम जनमानस के सभी विकास कार्यों का विधिवत पूजन अर्चना कर भूमिपूजन किया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में सोमवार को आयोग के रायपुर कार्यालय में महिला उत्पीड़न से संबंधित विभिन्न मामलों पर 285वीं जनसुनवाई आयोजित की गई। रायपुर जिले की यह 136वीं सुनवाई थी। इस दौरान आयोग ने कई अहम निर्णय लिए, जिनमें दशकों से चले आ रहे सामाजिक बहिष्कार को समाप्त करने और कार्यस्थल पर अश्लीलता के मामलों पर सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए गए।
रायपुर । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर अब जमीनी स्तर के कर्मचारी आम जनता से सीधे जुड़ेंगे। सभी जमीनी स्तर के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए और आम नागरिकों, हितग्राहियों और किसानों को ग्रुप से जोड़ा जाए। इससे उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी और समस्याओं का समाधान भी त्वरित किया जा सकेगा।
रायपुर । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने सोमवार को जनदर्शन के माध्यम से कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने आवेदन प्राप्त कर आम नागरिकों की समस्याएं त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
रायपुर । संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण के द्वारा आज रोहिणीपुरम सरोवर एवं आसपास की सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने स्वच्छता ही सेवा का शपथ दिलाया। शपथ लेने के पश्चात् मंत्री सहित, खिलाड़ियों, वालेण्टियर्स, अधिकारियों-कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने रोहिणीपुरम सरोवर एवं आसपास की साफ-सफाई की और सप्ताह में 2 घण्टे अनिवार्य रूप से अपने घर, कार्यालय एवं वातावरण की साफ-सफाई करने का संदेश दिया।
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जशुपर जिले के मनोरा विकासखंड अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनोरा के तत्कालिक प्राचार्य आर.बी. निराला को आज निलंबित कर दिया गया है। निराला द्वारा विद्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों, शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के साथ अमर्यादित एवं अशोभनीय व्यवहार करने की शिकायत मिली थी। इस संबंध में सरगुजा संभाग के कमिश्नर गोविंद राम चुरेंद्र ने जिला जशपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनोरा के तत्कालीन प्राचार्य आर.बी. निराला का निलंबन आदेश जारी किया। गौरतलब है कि मनोरा विकासखण्ड के शासकीय हाईस्कूल गेड़ई के वर्तमान प्राचार्य आर.बी. निराला के विरूद्ध स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनोरा में कार्यरत् महिला कर्मचारियों, शिक्षकों एवं छात्रों के साथ अमर्यादित एवं अशोभनीय व्यवहार किए जाने के संबंध में प्रस्तुत शिकायत की जांच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जशपुर से करायी गयी। अनुविभागीय दण्डाधिकारी जशपुर के जांच प्रतिवेदन में निराला का आचरण महिलाओं के प्रति सम्मानजनक नहीं है, उनका व्यवहार अधीनस्थ महिला शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्राओं के साथ शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न की ओर इंगित पाया। निराला का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 के सर्वथा विपरीत है। उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में निराला का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में निराला को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
बीजापुर। बस्तर में लाल आतंक पर लगाम कसने सुरक्षाबल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। सुरक्षाबल माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में आज बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को पकड़ा, जिनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है। दरअसल थाना गंगालूर में डीआरजी और थाना की संयुक्त टीम नैनपाल, एड़समेटा, मल्लूर के जंगलों में सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इस दौरान नैनपाल-पुलसुमपारा गंगालूर के बीच सुरक्षाबल की टीम को 3 संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों के कब्जे से प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज और प्रतिबंधित संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद की। इन माओवादियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश किया गया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ की विशेष सामान्य सभा में निर्विरोध नई कार्यकारिणी चुनी गई. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की विशेष सामान्य सभा हुई. सभा में चुनाव अधिकारी अशोक अग्रवाल ने अध्यक्ष सहित महासचिव, कोषाध्यक्ष, 14 उपाध्यक्ष, 10 संयुक्त सचिव और 16 कार्यकारिणी सदस्यों के निर्विरोध चयन का एलान किया. अध्यक्ष पद पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपाध्यक्ष पद पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल व विजय बघेल, मंत्री व विधायक केदार कश्यप और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हिमांशु द्विवेदी, महासचिव विक्रम सिसोदिया और कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा चुने गए.
रायपुर। निगरानी बदमाश देवा पैकरा गिरफ्तार हुआ है। खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 09 सुलभ शौचालय के पास रावांभाठा थाना खमतराई रायपुर छ०ग०में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है। मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश देने पर एक व्यक्ति अपने पास शराब रखकर बिक्री करते मिला जो थाना खमतराई के निगरानी बदमाश देवा पैकरा पिता बलराम पैकरा उम्र 30 वर्ष निवासी ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 09 सुलभ शौचालय के पीछे थाना खमतराई जिला रायपुर होना पाया गया, आरोपी के कब्जे से 38 पौव्वा देशी प्लेन शराब कीमती 3,420 रू जप्त कर थाना खमतराई में अपराध कमांक 777/24 धारा 34(2) आबकरी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर आरोपी का न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। नाम आरोपी- निगरानी बदमाश देवा पैकरा पिता बलराम पैकरा उम्र 30 वर्ष निवासी ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 09 सुलभ शौचालय के पीछे थाना खमतराई जिला रायपुर
रायपुर। आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सफाई मित्रों की सहायता से माधव राव सप्रे वार्ड नम्बर 69 के पार्षद वीरेन्द्र देवांगन के नेतृत्व में दुर्गा कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी शिक्षिका डॉक्टर सुनीता चौरसिया की उपस्थिति में रासेयो के स्वयंसेवक विद्यार्थियों, भारती भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण राज्य इकाई के स्टाफ के अधिकारीगणों, कर्मचारियों के साथ मिलकर नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर ए. के. हालदार, कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, सहायक अभियंता ईश्वर लाल टावरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन सहित जोन अधिकारीगणों, कर्मचारियों ने रायपुरा महादेवघाट के मेला स्थल परिसर की श्रमदान कर सफाई की एवं कचरा उठाकर स्वच्छता कायम कर जन -जन को स्वच्छ परिसर का सुन्दर सकारात्मक सन्देश दिया. पार्षद वीरेन्द्र देवांगन ने सभी उपस्थितजनों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छ पर्यावरण की सामूहिक शपथ दिलवाई. इस अवसर पर निदान 1100 की मानव श्रृंखला बनाकर नागरिकों के मध्य स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया. स्वच्छता परमो धर्म: पर आधारित नुक्कड़ नाटक का सड़क पर सुन्दर मंचन कर नागरिकों को जीवन में स्वच्छता का महत्व बतलाकर सफाई एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाया गया.
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को आज छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की विशेष आमसभा की बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर अशोक कुमार अग्रवाल ने उनके निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। इसी तरह मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल सहित कुल 10 लोग छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए। रिटर्निंग ऑफिसर अशोक कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाण पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल को आगे ले जाने के लिए हम सभी पूरी टीम भावना के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हमारी सरकार राज्य में खेल को बढ़ावा देने के साथ ही अधोसंरचना विकास और खिलाड़ियों के हित में लगातार फैसले ले रही है। श्री साय ने कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक में खेलें और मेडल जीत कर लाएं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि संघ के सभी पदाधिकारियों को एक-एक जिले की जिम्मेदारी दी जाए और उस अंचल में जो खेल लोकप्रिय हैं, उसे बढ़ावा देने की दिशा में काम हो। श्री साय ने आगे कहा कि नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी किसी ने किसी रूप में खेल और इसकी प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े हैं, ऐसे में आप सभी के दीर्घ अनुभव का लाभ प्रदेश के खिलाड़ियों को मिलेगा। सांसद और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, हमें उन्हें बेहतर अधोसंरचना, सुविधाएं और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बड़ी पहल करते हुए राजधानी रायपुर में स्काउट गाइड के राष्ट्रीय जंबूरी 2025 के आयोजन की सहमति जताई। अग्रवाल ने कहा कि खिलाड़ी हमारे एंबेसडर होते हैं, जो प्रदेश को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाते हैं। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ भी अपना प्रयास करें। इस अवसर पर ऑब्जर्वर दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे।
Adv