रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस ने चैन स्नैचिंग के फरार आरोपियों, राहुल गिरी और राजकुमार गिरी, को उनके निवास स्थान पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से लूटे गए 05 सोने के पदक और अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। दोनों आरोपियों को रिमांड पर पेश कर जेल भेज दिया गया है। दिनांक 10 जुलाई 2024 को थाना घरघोड़ा में रिपोर्टकर्ता वीना राठिया (25 वर्ष) निवासी ग्राम कोगनारा, तथा दीपिका राठिया (25 वर्ष) निवासी ग्राम सारढाप ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि ग्राम कोगनारा और ग्राम बनाई के रथ मेले में भीड़ के दौरान कुछ महिलाएं और पुरुष उनके गले से सोने की चेन छीन कर भाग गए। इस रिपोर्ट के आधार पर घरघोड़ा थाना में अपराध क्रमांक 202, 203 के तहत धारा 309(6), 3(5), 61(2) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। जांच के दौरान, पुलिस ने चार महिलाओं - आरती गिरी, राधा बाई, हेमाबाई गिरी और तिरथनी बाई को हिरासत में लिया। इन महिलाओं ने अपने बयान में खुलासा किया कि राहुल गिरी और रविंद्र गिरी ने इस अपराध की योजना बनाई थी। दिनांक 08 जुलाई 2024 को, इन सभी ने मिलकर घरघोड़ा के ग्राम बनाई में तीन महिलाओं के गले से सोने के माला लूट लिए। इसके अगले दिन, 09 जुलाई 2024 को, ग्राम कोगनारा के रथ मेले में दो और महिलाओं के गले से सोने के माला लूटे गए। घटना के बाद, महिलाओं को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि राहुल गिरी और रविंद्र गिरी भाग गए। पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए सोने के माला कीमती 65,000 रुपये बरामद किए और सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।
रायपुर। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने आज मंत्रालय में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ राज्य के सभी नगर निगमों और नगर पालिकाओं के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में सभी आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को शहरों के विकास और जन सुविधाएं विकसित करने गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी नगरीय निकाय में काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी मुस्तैदी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर शहरों का सुव्यवस्थित और सुनियोजित विकास सुनिश्चित करें। नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. और संचालक कुंदन कुमार भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बैठक में नगरीय निकायों को काम के पुराने तरीकों में बदलाव लाते हुए नई कार्य संस्कृति विकसित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण, सप्लाई और खरीदी से इतर अन्य जरूरी कार्यों में भी पूरा ध्यान देने को कहा। उन्होंने निकायों के काम-काज में अपेक्षित सुधार लाते हुए परिणाममूलक कार्य करने पर जोर दिया। श्री साव ने अधिकारियों से कड़े शब्दों में कहा कि शासन के निर्देशों की अवहेलना, अनियमितता, गड़बड़ी और गुणवत्ताहीन कार्य अक्षम्य होगा। ऐसा करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने सभी नगरीय निकायों में कर्मचारियों के लंबित वेतन का भुगतान प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों को अगस्त और सितम्बर माह के वेतन का भुगतान आगामी 1 अक्टूबर तक करने को कहा। उन्होंने नगरीय निकायों को राजस्व संग्रहण बढ़ाने के लिए गंभीरता और सक्रियता से काम करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि समय पर वेतन भुगतान नहीं होने की शिकायत नहीं आना चाहिए। उन्होंने कर वसूली की नियमित समीक्षा करते हुए बड़े बकायादारों से कड़ाई से टैक्स वसूलने के निर्देश दिए। श्री साव ने बैठक में निर्माण और अधोसंरचना विकास के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को काम की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करने को कहा। उन्होंने गुणवत्ता के प्रति पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही ठेकेदारों को भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों में स्वीकृत कार्यों के टेंडर की प्रकिया जल्दी पूर्ण करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ करने को कहा। श्री साव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शहरों के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके निर्देश पर पिछले नौ महीनों में नगरीय निकायों को विकास कार्यों और जन सुविधाएं विकसित करने के लिए 1400 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इन राशियों का सदुपयोग करते हुए शहरों की भावी जरूरतों को ध्यान में रखकर कार्ययोजना तैयार करें। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने ऐसे नगरीय निकायों जहां के अधिकारी साफ-सफाई और निर्माण कार्यों के निरीक्षण के लिए सवेरे वार्ड भ्रमण पर नहीं जा रहे हैं, उनके प्रति बैठक में गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सभी नगरीय निकायों को शासन के इस निर्देश का गंभीरता से पालन करने को कहा। श्री साव ने बैठक में नगरीय निकायों में आय-व्यय की स्थिति, राजस्व वसूली, निर्माण कार्यों की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन, मिशन अमृत, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, जनसमस्या निवारण पखवाड़ा और ओबीसी सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा की। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने बैठक में सभी नगरीय निकायों को जेम पोर्टल से ही खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए सभी दिशा-निर्देशों और प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करने को कहा। उन्होंने प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त सभी कार्यों को तत्काल शुरू करने के साथ ही प्रगतिरत कार्यों को तेजी से पूर्ण करने को कहा। उन्होंने संपत्ति कर और अन्य करों की वसूली के लिए विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता दीदियों को काम के लिए सभी जरूरी संसाधन मुहैया कराने को कहा। नगरीय प्रशासन विभाग की संयुक्त सचिव डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, सुडा के सीईओ शशांक पाण्डेय और नगरीय प्रशासन विभाग के अपर संचालक पुलक भट्टाचार्य सहित सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के संयुक्त संचालक तथा नगर निगमों एवं नगर पालिकाओं के अभियंता भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे।
नई दिल्ली/रायपुर। जेपी नड्डा का कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने स्वागत किया है।
महासमुंद: जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 2 के ग्राम खरसा मे युवा उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुए। क्षेत्र के लोगों की तरक्की के लिए भगवान रामचंद्र जी , से प्रार्थना की। अशवंत तुषार साहू ने संबोधन में कहा आत्मविश्वास विकसित करके प्रेरक परिवेश की जांच करते हैं जो बढ़ते आत्म-विश्वास को प्राथमिकता देते हैं। यह मानव जीवन को नई संभावनाओं और समस्याओं का विश्लेषण करने की अनुमति देकर अपनी खुद की अलग पहचान बनाने में सक्षम बनाता है। मनुष्य सीमाओं को स्वीकार करके और उन पर विजय प्राप्त करके अपने व्यक्तित्व का विस्तार करते हैं, चाहे वह संस्कृतिक कलाकृति और नेटवर्क कार्यों के माध्यम से हो। प्रमुख रूप से कार्यक्रम में युवा नेता डॉक्टर कृष्णा पटेल राहुल साहू दुर्गेश निषाद नीलकंठ यादव टिकेश निषाद मानिक राम अन्य साथी गण उपस्थित थे।
बिलासपुर। नाबालिग से बलात्कार का मामला सामने आया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाक रायपुर ले गया था और उसके साथ संबंध बनाया. पुलिस ने नाबालिग को रायपुर से बरामद किया. आरोपी जितेंद्र कोसले के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. यह मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 24 सितंबर को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 सितंबर की रात्रि को अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस धारा 137/2 बीएनएस कायम कर जांच में जुट गई. पता साजी के दौरान पता लगा की आरोपी जितेंद्र कोसले नाबालिग को भगा कर रायपुर ले गया था, जिसे बरामद किया गया. नाबालिग को बरामद करने के बाद महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष बयान और नाबालिग की मेडिकल जांच के बाद मामले में धारा 87, 64 बीएनएस और 4/6 पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़ी गई. आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
रायपुर। शहर के उरला थाना इलाके से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। पुलिस ने थानाक्षेत्र के अछोली स्थित दाऊ का बाड़ा से एक शख्स की लाश संदिग्ध हालत में बरामद की है। मृतक की पहचान शंकर दास मानिकपुरी उर्फ चीरा के तौर पर हुई है। पुलिस ने दावा किया है कि मृतक आछोली उरला का ही रहने वाला था। उसका नाम थाने में गुंडा-बदमाश के तौर पर दर्ज था। चीरा पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे। दरअसल सूचना मिली थी कि एक शख्स की लाश फंदे पर लटक रही है। बहरहाल उरला पुलिस ने शंकर दास मानिकपुरी का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। पीएम के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पायेगी। इलाके के नामी बदमाश होने की वजह से चर्चा है कि क्या शंकर दास मानिकपुरी ने आत्महत्या की है या फिर किसी तरह की अनहोनी हुई है? इस मामले में पुलिस उसके करीबियों से भी पूछताछ कर सकती है।
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। रातभर से हो रही बारिश से जिले के तमाम नदी-नाले उफान पर हैं. इससे आवागमन के साथ-साथ आम जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. यहां तक पेंड्रा-बिलासपुर मुख्य मार्ग जलमग्न हो गया है, जिससे मार्ग पर लम्बा जाम लगा हुआ है.
रायपुर/दिल्ली। मॉनसून की विदाई से पहले एक बार फिर से जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया है। यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात समेत ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया है कि कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में आज बहुत भारी बारिश होगी। इसके अलावा, अगले दो से तीन दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, मध्य, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधियों में काफी बढ़ोतरी आने वाली है।
रायपुर। शहर की पुलिस इन दोनों आपराधिक घटनाओं से जूझती नजर आ रही है। असामजिक और गुंडा तत्व एक तरफ जहां चाकूबाजी सरीखे बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तो शातिर चोर भी पुलिस के सामने नई चुनौतियां पेश करते दिखाई पड़ रहे हैं। ताजा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है जहां शातिर चोर ने फ़िल्मी अंदाज में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद एक बार फिर से पुलिस के रात्रिगश्त के दावों पर सवाल खड़े हो रहे है।
खरोरा। पल्सर में शराब परिवहन करने निकला युवक गिरफ्तार हो गया है। थाना प्रभारी आरंग राजेश सिँह के निर्देश पर सउनि छविराम साहू द्वारा मुखबीर सूचना पर घटना स्थल ग्राम कुटेला के पास से आरोपी घनश्याम जांगड़े पिता दीनदयाल जांगड़े 27 वर्ष साकिन धोराभाटा को अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु मो0सा0 पल्सर क्रमांक CG04PQ5779 मे परिवहन कर ले जा रहे कुल 32 पौवा देशी शोले मदिरा मसाला शराब मात्रा 5.760 बल्क लीटर किमती 3520 रू0 का बरामद कर जप्त किया गया।
रायपुर। रायपुरा चैन स्नैचिंग का खुलासा हो गया है। उमा डेकाटे ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सत्यम विहार कालोनी गली नंबर 4 रायपुरा में रहती है। प्रार्थिया दिनांक 23.09.2024 को एच.एम. हास्पिटल से अपने घर जाने के लिए हॉस्पिटल से पैदल निकली थी। उसी दौरान दोपहर करीबन 03.15 बजे अलीशा मोटर्स के सामने पहूची थी कि दो अज्ञात व्यक्ति दोपहिया वाहन में सवाहर होकर उसके पीछे आकर उसके गले में पहने हुए सोने की चैन एवं मंगलसूत्र को झपट्टा मारकर छीनकर चोरी कर वहां से फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 373/24 धारा 304(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
महासमुंद। करणी कृपा पावर प्लांट ग्राम खैरझिटी, महासमुंद में मजदूरों के साथ हुई दुर्घटना के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी विनय कुमार लंगेह ने विलंब से जानकारी देने के संबंध में सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, कक्ष क्रमांक 22. पुराना कलेक्ट्रेट कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा 03 दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर कारण स्पष्ट करने कहा गया है।
रायपुर। डिप्टी सीएम उप नगरीय प्रशासन अरुण साव की अध्यक्षता में नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं । वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों और नगर निगम आयुक्तों के साथ नगर निगमों के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों की जानकारी ले रहे हैं ।
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मण्डल द्वारा 29 सितम्बर रविवार को संचालनालय मछली पालन विभाग, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणवंश स्थागित कर दिया गया है।
दुर्ग। भिलाई 3 कॉलेज के प्रोफेसर के साथ मारपीट मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पुलिस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को तलब किया है। बताया जा रहा है कि करीब 1 घंटे से चैतन्य बघेल 1 घंटे से अधिक समय से थाने में बैठे हुए हैं। वहीं, अब खबर आ रही है कि कांग्रेस के कई बड़े नेता भी भिलाई 3 थाना पहुंच रहे हैं। बता दें कि आरोपी चैतन्य बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं।
सुकमा। जिले में नक्सलियों के बटालियन नंबर 1 को विस्फोटक सामान उपलब्ध कराने वाले 2 सप्लायर्स को सुकमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन के शहरी सप्लाई नेटवर्क की हूमन इंट एवं टेक्निकल इंट मिलने पर 25 सितम्बर को थाना सुकमा से जिलाबल की पार्टी देवी चौक पटनमपारा सुकमा की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान सूचना मिलने पर मकान की घेराबंदी कर 2 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम मंतोष मण्डल सुकमा व एस. नार्गाजुन सुकमा का होना बताया गया।
रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से प्रदेश सचिव ताजूल अहमद, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भक्कू कश ने मुलाकात कर पदयात्रा.. रूट और तैयारियों को लेकर चार्चा की ।
रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से प्रदेश सचिव ताजूल अहमद ने मुलाकात कर पदयात्रा.. रूट और तैयारियों को लेकर चार्चा की ।
जशपुर। फेसबुक पर महिला की फेक आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि 13 जून को पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम से बदनाम करने की नियत से फेसबुक पर फेक आईडी बना कर अश्लील पोस्ट कर रहा है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कुनकुरी पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 509 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया था। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। साइबर सेल के सहयोग से शुरू की गई जांच में तपकरा के रहने वाले आरोइत सहदेव राम का नाम सामने आया। पुलिस उससे पूछताछ करने के लिए पहुंचती, इससे पहले भी वह फरार हो गया। उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। दरअसल, आरोपी को अपराध पंजीबद्ध होने की भनक मिल गई थी। लिहाजा, वह पुलिस से बचने के लिए तमिलनाडु भाग गया था। वह करीब तीन महीने तक फरार रहा। उधर, कुनकुरी पुलिस की टीम लगातार उसकी पतासाजी में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित सहदेव राम वापस लौट आया है। वह इन दिनों तपकरा स्थित घर में छिपा हुआ है। इसके बाद कुनकुरी पुलिस की टीम ने घर में छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सीतापुर। सीतापुर में एक टीचर ने क्लास में पीटने का डर दिखाकर क्लास 6 की छात्रा को अपने घर ले गया। मेन गेट पर बाहर से ताला लगा दिया। फिर कहा- मेरे बेडरूम में चलो। छात्रा घबराकर घर से जाने लगी तो धमकी दी। बोला- मेरी बात मान लो, नहीं तो फेल कर दूंगा। छात्रा ने बताया- इसके बाद शिक्षक अश्लील हरकत करने लगा। मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझे मारा-पिटा और कमरे में बंद करके बाहर से ताला लगा दिया। उधर छात्रा के परिजनों को उसके स्कूल न पहुंचने की सूचना मिली। परिजनों ने खोजबीन शुरू की। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन टीचर के घर पहुंचे। गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। लड़की को बदहवास हालत में देखकर टीचर को जमकर पीटा। इस दौरान पुलिस भी वहां मौजूद रही। मामला महमूदाबाद कोतवाली इलाके का है। यहां की एक 11 साल की छात्रा मंगलवार सुबह आशुतोष बृज मोहन लाल मेमोरियल इण्टर कॉलेज श्यामदासपुर में पढ़ने जा रही थी। छात्रा का आरोप है कि उसी विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक संजय गुप्ता ने उसे रास्ते में रोक लिया। जबरन क्लास में मारने और स्कूल में फेल करने की धमकी देकर डराया धमकाया। उसे लेकर अपने गांव बन्नी स्थित आवास पर ले गया। कमरे पर ले जाकर शिक्षक ने अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। परिजन जब टीचर के घर पहुंचे तो जिस कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही थी, उसमें ताला लगा था। परिजनों ने ताला तोड़ा और कमरे में दाखिल हुए। लड़की बदहवास हालत में पड़ी हुई थी। छात्रा को बंधक मुक्त कराया और शिक्षक को लात-घूसों से पीटने लगे। उसे इतना मारा कि शरीर पर कई जगह से खून निकलने लगा। पिता को देख लड़की उनके गले लग गई, उसने टीचर की करतूत अपने पापा को बताई। CO दिनेश शुक्ला ने कहा- टीचर को पीटने की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। टीचर संजय गुप्ता को इलाज के लिए CHC महमूदाबाद लाया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सीतापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संजय गुप्ता ने कक्षा 6 की छात्रा को बंधक बनाया था। उसके साथ छेड़छाड़ की। उसी को छुड़ाने के लिए स्थानीय लोगों और परिजनों ने उसे पीटा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Adv