बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • लोहारीडीह कांड: महिला आयोग की जांच रिपोर्ट में IPS अधिकारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की सिफारिश!

    24-Sep-2024

    रायपुर। कवर्धा जिले के लोहारीडीह में हुई आगजनी और हत्याकांड के मामले में गांव की 33 महिलाएं दुर्ग जेल में बंद हैं। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने रविवार को केंद्रीय जेल दुर्ग पहुुंचकर महिला बंदियों से मुलाकात की और पूछताछ कर बयान दर्ज किया। इसके बाद महिला आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय, राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार आयोग और राज्यपाल एवं मुख्य न्यायाधीश छग उच्च न्यायालय को भेजी है। इस रिपोर्ट में आईपीएस अभिषेक पल्लव के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज करने की अनुशंसा भी की गई है।

     
    छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बताया, उनके साथ जांच दल भी गए थे, जिसे जेल सुप्रिटेंडेंट ने रोकने की कोशिश की, जो दुर्भाग्यजनक है। विस्तृत रिपोर्ट सही जगह भेज दी गई है, जिसमें जांच दल के निरीक्षण पर जाने के दिन की जांच रिपोर्ट की पूरी जानकारी है और दोषियों पर क्या कार्यवाही होनी चाहिए, उसकी रेकमेन्डेशन रिपोर्ट है।
     
    महिला आयोग की रिकमेन्डेशन रिपोर्ट
     
    दुर्ग जिला जेल के महिला बंदनी प्रकोष्ठ में ग्राम लोहारीडीह की बंद सभी 33 महिला बंदियों का डॉक्टरी मुलाहजा और उनकी चोटो की वीडियोग्राफी तत्काल कराई जाए। चोटिल और घायल महिलाओं का तत्काल जांच और उनके चोटों की वीडियोग्राफी कराई जाए। (तथा उक्त वीडियोग्राफी के साथ पूर्व शासकीय अभिभाषक शमीम रहमान, तहसीलदार क्षमा यदु एवं डॉ. कीर्ति बजाज की उपस्थिति में हो) एसपी अमिषेक पल्लव के साथ ग्राम लोहारीडीह में जाने वाले अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस बल में जाने वाले सभी महिला एवं पुरूष पुलिसकर्मियों की शिनाख्ती परेड कराया जाए। लोहारीडीह जेल में बंद 33 महिलाओं को मारने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान identification parade द्वारा कराई जाए।
     
    पुरूष जेल में बंद कैदी स्व. प्रशांत साहू की मौत के लिए जिम्मेदार कवर्धा पुलिस, एसपी अभिषेक पल्लव और अन्य पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए।
     
     
    कवर्धा जिला पुलिस प्रशासन द्वारा बिना सर्च वारंट के महिलाओं के घर का दरवाजा तोड़कर की गई गिरफ्तारी और थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर प्राणघातक हमला करने वाले सभी पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज किया जाए।
     
    14/09/2024 से लेकर दिनांक 20/09/2024 तक एसपी अभिषेक पल्लव के शासकीय मोबाइल व पर्सनल मोबाइल के पूरे कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर ग्राम लोहारीडीह घटना स्थल पर उनकी उपस्थिति की जांच तथा उनके मोबाइल पर लोहारीडीह गांव के किसी व्यक्ति व किस नंबर से फोन आया, इसकी जांच कराई जाए और जांच होते तक उन्हें निलंबित किया जाए।
  • लोमड़ी के हमले से आधा दर्जन लोग घायल, दहशत में ग्रामीण

    22-Sep-2024

    लोरमी। मुंगेली वनमण्डल के खुड़िया वन क्षेत्र के जंगल से लगे गांव में लोमड़ी ने बीती रात 8 से 10 लोगों को अपना शिकार बनाया है. हमले में घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खुड़िया और लोरमी वन क्षेत्र के जंगल से लगे गांव में इन दिनों जंगली जानवरों का उत्पात का मामला लगातार सामने आ रहा है. खुड़िया वन क्षेत्र के जंगल से लगे गांव में लोमड़ी ने ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया है. घटना की पुष्टि खुड़िया के रेंजर क्रिस्टोफर कुजूर ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है 

  • पार्सल भेजने का दिया झांसा, स्वास्थ्य सहायक से 5 लाख की ठगी

    22-Sep-2024

    बिलासपुर। फेसबुक फ्रेंड बनकर ठग ने महिला स्वास्थ्य सहायक से 4 लाख 77 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया है। मामला बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र का है। टिकरापारा निवासी हेमलता मैत्री स्वास्थ्य सहायक है। उनकी दोस्ती फेसबुक पर आनंद पटेल नामक व्यक्ति से हुई। पटेल ने उन्हें बताया कि वह यूके में काम करता है। वहां से उसके लिए एक पार्सल भेज रहा है। 8 सितंबर को हेमलता को कस्टम विभाग से कॉल आया, जिसमें कहा गया कि उनके पार्सल के लिए 4 लाख 5500 रुपए का भुगतान करना होगा। इस पर विश्वास करके हेमलता ने मोबाइल बैंकिंग से 25 हजार, फोन पे से 20 हजार 500 रुपए खाते में ट्रांसफर किए। अगले दिन फिर कॉल कर उन्हें पार्सल में कैश होना बताकर 1 लाख 55 हजार 700 रुपए देने की बात कही गई। हेमलता ने दोबारा बिना सोचे-समझे रुपए जमा कर दिए। इस प्रकार 4.77 लाख रुपए की ठगी कर ली गई।​​​​​​​ 

  • आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच्चे की मौत

    22-Sep-2024
    जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सुकाली में बिजली की चपेट में 11 साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना में 8 लोग घायल हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब 3 बजे 20 से 22 युवक और बच्चे गांव के तालाब के पास पिकनिक मना रहे थे। इस दौरान तेज आंधी तूफान और बारिश के बिजली चमकने लगी। जिससे बचने के लिए सभी तालाब के पास आम के पेड़ के नीचे खड़े हुए थे। इस बीच बिजली गिरने से 7 युवक 2 बच्चे घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान चंद्रहास दर्वेश (11) को डॉक्टर ने मृत घोषित किया है। जिला अस्पताल चौकी में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा। 
  • नए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने कवर्धा एसपी के तौर पर पदभार ग्रहण किया

    22-Sep-2024

    कवर्धा। जिले के लोहारीडीह अग्निकांड के बाद बिगड़ी कानून व्यवस्था को सुधारने राज्य की सरकार ने सख्त कदम उठाया था। सामान्य प्रशासन विभाग ने जिले के एसपी और चर्चित अफसर डॉ अभिषेक पल्लव को जिले से हटाते हुए पुलिस मुख्यालय भेज दिया था। इसके साथ ही एक अन्य आदेश में जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे का तबादला भी अन्यत्र कर दिया गया था।

     
    ट्रांसफर आदेश के अनुपालन में नए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने रविवार को कवर्धा एसपी के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया है। जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर आला पुलिस अधिकारियों ने उन्हें अपना परिचय दिया और पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
  • बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों पर 500/- रुपये की चालानी कार्यवाही कर बांटे नि:शुल्क हेलमेट ....

    22-Sep-2024

    रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में जिले के ब्लैक स्पॉट चिन्हित क्षेत्रों में सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य से पुलिस जागरूकता और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज नेशनल हाईवे 49 पर ग्राम जोरापाली के समीप बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 500/- रुपये की चालानी कार्यवाही की गई, साथ ही नि:शुल्क हेलमेट का वितरण किया गया।

     
    इस अभियान में डीएसपी हेड क्वार्टर अखिलेश कौशिक, ट्रैफिक डीएसपी रमेश चन्द्रा और कोतरारोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, थाना कोतरारोड़ और यातायात के जवान उपस्थित थे। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के साथ-साथ अन्य यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया। उन्होंने वाहन चालकों को बताया कि हेलमेट न केवल कानून का पालन है, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा का महत्वपूर्ण साधन भी है।
     
    अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात के कुछ प्रमुख नियमों की समझाइश दी गई, जिनमें :
     
    1. सिग्नल का पालन: रेड लाइट पर रुकना और सही समय पर गाड़ी चलाना।
     
    2. ओवरस्पीडिंग से बचना: गति सीमा का पालन करें, खासकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में।
     
    3. मोबाइल फोन का उपयोग न करें: वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करना।
     
    4. सीट बेल्ट का उपयोग: चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करें।
     
    5. नशे में वाहन न चलाना: शराब पीकर या किसी अन्य नशे की स्थिति में वाहन चलाने से बचें।
     
    यह अभियान मुख्य रूप से हेलमेट जागरूकता को बढ़ावा देने और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। पुलिस विभाग ने इस अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने और अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया । यातायात पुलिस रायगढ़ का यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके और जिले में सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
  • शासकीय शराब दुकान के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने किया चक्काजाम,शराब भट्टी जल्द से जल्द बंद करने की अपील

    22-Sep-2024

    राजनांदगांव। राजनांदगांव चिखली वार्ड में खुली शासकीय शराब दुकान के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने चक्काजाम किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर राज्य सरकार से चिखली में शराब भट्टी जल्द से जल्द बंद करने की अपील की।

     
    महापौर हेमा देशमुख की अगुआई में किए गए चक्काजाम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री पदम कोठारी, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक मौजूद थे। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और अधिकारी तैनात थे। आधे घंटे चक्काजाम के बाद एडिशनल कलेक्टर ने जिला प्रशासन की ओर से अपना पक्ष रखा और कहा कि हम शासन को इस शराब भट्टी के संबंध में अवगत कराएंगे।
     
    महापौर हेमा देशमुख ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शराब दुकान नहीं हटाया गया तो वार्ड के नागरिकों और कांग्रेस के पदाधिकारीयों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
  • नक्सली दंपती सहित चार ने डाले हथियार, एसपी के सामने सरेंडर

    22-Sep-2024

    दंतेवाड़ा। एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। इनामी नक्सली दंपती समेत कुल चार नक्सलियों ने आज एसपी गौरव रॉय के समक्ष सरेंडर किया है। आत्मसमर्पित माओवादी दंपति हुंगा तामो और आयती ताती, रीजनल कंपनी नंबर 02 के सदस्य के रूप में सक्रिय थे, जिन पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इनके साथ ही उत्तर सब जोनल ब्यूरो की राजनीतिक टीम की सदस्या देवे वंजाम पर 3 लाख रुपए और क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन (केएएमएस) की पूर्व अध्यक्ष माड़वी आयते पर 1 लाख रुपए का इनाम था। बताया जाता है कि ये नक्सली लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय रहे हैं। शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने सरेंडर किया है। एसपी गौरव रॉय का कहना है कि सरेंडर के बाद इन्हें शासन की ओर से पुनर्वास नीति का लाभ दिलाया जाएगा। बता दे की छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमावर्ती इलाको में हुए मुठभेड़ों में ये शामिल रहे है। 

  • उपदेश देना बंद कर अपने कार्यकाल को याद करें भूपेश बघेल : बृजमोहन अग्रवाल

    22-Sep-2024

    रायपुर। सांसद और दिग्गज भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस की न्याय पदयात्रा पर कहा है कि अच्छा है, बहुत वर्षों से पसीना नहीं बहाया है,थोड़ा पसीना बहाएंगे। एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा में अग्रवाल ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सलाह दी है। अग्रवाल ने कहा कि भूपेश बघेल उपदेश देना बंद कर अपने कार्यकाल को याद करें ।उन्होंने क्या किया था? इससे पहले बघेल ने कहा था कि कवर्धा हिंसा को लेकर अफसरों का निलंबन नहीं जेल भेजना चाहिए। Also Read - मृतक प्रशांत साहू के परिजनों को सौंपा गया 10 लाख का चेक इससे जुड़े एक प्रश्न पर अग्रवाल ने कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस चाहती है कि प्रदेश में अराजकता,अशांति पैदा हो।कानून व्यवस्था की स्थिति बने। कांग्रेसी कुछ लोगों के इशारे पर छत्तीसगढ़ को अशांत करना चाहते हैं। सरकारी पदों पर भर्ती की लगातार मंजूरी पर पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि युवाओं का सपना था कि कांग्रेस की सरकार हटे, भाजपा की सरकार बनने पर युवाओं को नौकरियां मिलेंगी। भाजपा की विष्णु देव सरकार सपने पूरे करने में लगी है। 

  • सेक्टर-6 सोसाइटी ने कमाया 2 करोड़ से ज्यादा का शुद्ध लाभ

    22-Sep-2024

    भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों की सबसे पुरानी एवं प्रतिष्ठित सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 भिलाई नगर की 61 वीं वार्षिक आम सभा रविवार को सुबह 10:30 बजे से परशुराम भवन सेक्टर-2 में रखी गई। सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने संस्था की उपलब्धियों एवं वित्तीय स्थिति के बारे में अपने वार्षिक प्रतिवेदन में संस्था के सदस्यों को अवगत कराया। इस पर संस्था के सदस्यों ने संस्था की वित्तीय स्थिति पर हर्ष व्यक्त किया। आमसभा में वार्षिक प्रतिवेदन के अलावा अंकेक्षित वित्तीय पत्रक वर्ष 2023-24 का अनुमोदन,वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट का अनुमोदन एवं वर्ष 2023-24 के अनुपूरक बजट का अनुमोदन,व वर्ष 2023-24 का देय लाभांश का भी अनुमोदन किया गया। अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने आमसभा को बताया कि वर्ष 2023-24 का सकल लाभ 5 करोड़ 57 लाख 37 हजार 733 रुपए 60 पैसे और शुद्ध लाभ 2 करोड़, 8 लाख, 6 हजार 894 रूपए रहा जो गत वित्त वर्ष (2022-23) की तुलना में लगभग 30 लाख रुपए अधिक है.। संस्था के वर्तमान संचालक मंडल के सम्मिलित प्रयासों से गिरती सदस्य संख्या के बावजूद भी संस्था ने वित्त वर्ष 2023-24 में अपने व्यवसाय में उल्लेखनीय वृद्धि की है और सदस्यों का विश्वास बढ़ा है। वर्तमान में आकस्मिक ऋण की अधिकतम सीमा 3 लाख और नियमित ऋण की अधिकतम सीमा 10 लाख है। 5 लाख तक नियमित ऋण लेने पर बीमा पॉलिसी को मोर्टगेज करने के पूर्व ऋण नियम को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने आमसभा के समक्ष 9 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि कुटुम्ब सहायता योजना के अंतर्गत 465 प्रकरणों में 42 लाख 26 हजार रुपए प्रदान किए गए। आय-व्यय का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए अनुमोदित बजट 5 करोड़ 58 लाख 72 हजार रुपए तथा वित्त वर्ष 2024-2025 का प्रस्तावित बजट 5 करोड़ 52 लाख 68 हजार रुपए है। अध्यक्ष मिश्र ने बताया कि सोसाइटी में वर्तमान में वित्त वर्ष 2023-24 की समाप्ति पर कुल 33 हजार 198 सदस्य हैं, जिनमें 31 हजार 201 सदस्य कुटुम्ब सहायक योजना के अंतर्गत शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में बीएसपी के 65 नए कर्मी सदस्य बने हैं। इस प्रकार वर्षांत 31 मार्च 2024 को वास्तविक सदस्य संख्या 4 हजार 298 हैं। उन्होंने बताया कि स्वाभाविक सेवानिवृत्ति व विभिन्न कारणों से 28 हजार 900 सदस्यता समाप्त हुई है। उन्होंने बताया कि 2023-24 में कुल अंश पूंजी 4 करोड़,62 लाख,93 हजार 367 रूपए है। इसी तरह वर्ष 2023-24 में सदस्यों को कुल 15 करोड़ 91लाख, 36 हजार 187 रूपए का ऋण वितरित किया गया एवं वसूली के रूप में 15 करोड़, 13 लाख, 96 हजार 593 रूपए हासिल हुए। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2024 पर सोसाइटी का बैंकों में सावधि निक्षेप 16 करोड़ 35 लाख रूपए है। वहीं सोसाइटी ने मध्यप्रदेश राज्य विकास निगम में 10 हजार का विनियोग किया और केंद्रीय सहकारी अधिकोष में एक हजार रूपए के अंश क्रय किए हैं। इसके अलावा सोसाइटी ने दंतेश्वरी मैय्या सहकारी शक्कर कारखाना के 5 लाख 5 हजार रूपए के अंश क्रय किए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में सोसाइटी से जुड़े 14 सदस्यों का निधन हो गया। इन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मंच पर संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती इंदरजीत कौर,अमिताभ वर्मा व संचालक मंडल के सदस्यगण वी के वासनिक,के.पी.चंद्राकर,पवन कुमार साहू,श्रीमती नीरजा शर्मा,जे.के.गहिने, हरिराम यादव एवं संस्था के प्रतिनिधिगण शैलेश कुमार सिंह,सुनील कुमार शर्मा एवं तरुण कुमार ध्रुव की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक एम.मुरलीधर ने तथा आभार प्रदर्शन संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती इंदरजीत कौर ने व्यक्त किया।आमसभा में संस्था के विकास एवं सदस्यों के हितार्थ कई अन्य महत्वपूर्ण सुझाव भी सदस्यों से प्राप्त हुए। जिन्हें परीक्षण पश्चात भविष्य में लागू करने का निर्णय लिया गया। 

  • 6 दिन 125 किमी तक चलेंगी कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा

    22-Sep-2024

     रायपुर। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने वरिष्ठ नेताओं के साथ राजीव भवन में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि 27 सितंबर से परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी से राजधानी रायपुर तक 125 कि.मी. की पदयात्रा निकालने जा रहे है। यह यात्रा गिरौदपुरी से चलकर 6वें दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन 2 अक्टूबर को गांधी मैदान रायपुर में समाप्त होगी, जहां विशाल आम सभा होगा। यात्रा का उद्देश्य - रोज हो रही हत्या, लूट, चाकूबाजी, डकैती की घटनाओं से आम आदमी में भय पैदा हो गया है प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रतिरोध। राज्य में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध प्रदेश में रोज हो रही दुराचार, सामूहिक दुराचार की घटनाओं के विरोध में। गिरौदपुरी के अमर गुफा में जैतखाम के साथ हुये तोड़-फोड़ के विरोध बलौदाबाजार मामले में निर्दोषों की गिरफ्तारी का विरोध तथा कांग्रेस नेताओं और सतनामी समाज के लोगों की रिहाई। कवर्धा के लोहारीडीह में साहू समाज के 3 बेटो की हत्या, प्रशांत साहू की पुलिसिया प्रताड़ना में हुई मौत की न्यायिक जांच हाईकोर्ट के वर्तमान जज की निगरानी में तथा दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग। छत्तीसगढ़ सरकार सीरियल कीलर बन गयी है। कभी आदिवासियों को मरवाती है, कभी सतनामियों को, कभी साहू समाज को आगे पता नहीं किसकी बारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि गिरौदपुरी परमपूज्य बाबा गुरू घासीदास की तपोभूमि है, बाबा गुरू घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया था। समाज में एकता, समानता, समरसता का संदेश दिया था, ऐसे परम पूज्यनीय बाबा के धाम से यात्रा निकाल कर हम प्रदेश में भाईचारा, एकता और अपराधमुक्त छत्तीसगढ़ हर व्यक्ति की सुरक्षा की कामना कर रहे है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घोषणा किया है कि कांग्रेस तपोभूमि गिरौदपुरी धाम से 6 दिन की पैदल करेंगे। इस यात्रा का निर्णय हम सब के सहमति से हुआ और इस यात्रा में पूरे प्रदेश के सभी लोग शामिल होंगे। भाजपा की सरकार को 9 महिने हुये है और इस सरकार में अत्याचार, अनाचार, दुराचार, मौते, हत्यायें और यहां तक की थाना में जो हत्यायें हो रही हैं। इन सब के खिलाफ में चिंता जाहिर करते हुये इस यात्रा को निकालेंगे और प्रदेश कांग्रेस के सभी साथी उपस्थित रहेंगे, जो लगातार बलौदाबाजार के घटना और कवर्धा के घटना के बाद छत्तीसगढ़ का चाहे सतनामी समाज, साहू समाज चाहे अन्य समाज के प्रति हो ये सौहार्द नहीं बिगड़ना चाहिये। छत्तीसगढ़ शांति का टापू रहा है और छत्तीसगढ़ को शांति का टापू बनाने के लिये इस यात्रा को निकाल रहे है। 

  • भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन

    22-Sep-2024

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने अपने सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी नेता-कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे थे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने इस दौरान पत्रकारों से चर्चा की और भाजपा के इस देशव्यापी अभियान को लेकर छत्तीसगढ़ में किये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बताया कि “भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर गंभीरता से काम कर रही है। ऐसा कोई दिन नहीं होता जब इसकी मॉनिटरिंग नहीं की जाती। हमारी एक टीम अनुराग जी के नेतृत्व में काम कर रही है, जिसमें सभी सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल हैं। पूरे जिले में कार्यकर्ताओं की टीम बूथ स्तर तक सक्रिय है।” उन्होंने कहा कि यह एक महापर्व है, जिसमें सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। “जो लोग सदस्य बनने के लिए तैयार हैं, उन्हें हम समय दे रहे हैं। हमारी सदस्यता अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह के तहत चल रही है। ‘सेवा ही संगठन, सेवा ही संकल्प’ का मूलमंत्र लेकर भाजपा आगे बढ़ रही है।” किरण सिंह देव ने बताया कि अभियान में सभी समाज के वर्गों के लोगों को शामिल किया जा रहा है, और यह अभियान बहुत अच्छे तरीके से चल रहा है। 

  • ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 2 आरक्षक सस्पेंड...

    22-Sep-2024

    जांजगीर। बम्हनीडीह थाना से आरोपी रमेश सिदार के फरार होने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात दो आरक्षकों, रोहित मस्ताना और इंद्रजीत कंवर, को निलंबित कर दिया है। फरार आरोपी को पुलिस ने सक्ती जिले के कचंदा गांव से पुन: गिरफ्तार कर लिया है।

     
    आरोपी रमेश सिदार पर नाबालिग के अपहरण और रेप का आरोप था, जिसके चलते उसे गिरफ्तार कर थाना में रखा गया था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खाना खाने के दौरान आरोपी ने तैनात आरक्षकों को चकमा देकर भागने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह फरार होने में सफल रहा।फरार होने के बाद आरोपी अपने गांव कचंदा जा पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे धरदबोचा। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 262 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
     
    चाम्पा के एसडीओपी यदुमणि सिदार ने इस घटना की जानकारी एसपी को दी थी, जिसके बाद दोनों आरक्षकों पर कार्रवाई की गई है।
  • दोनो उप मुख्यमंत्री लोहारीडीह में प्रशांत साहू के परिजनों से मिले...

    22-Sep-2024

    कबीरधाम। जिले के लोहारीडीह गांव में शनिवार को उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और पंडरिया विधायक भावना बोहरा पहुंचे। सभी ने सबसे पहले जेल में मृत हुए प्रशांत साहू के घर पहुंच परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उनकी मां को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा जारी किए 10 लाख रुपए का चेक प्रदान किया और घटना की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

     
    इसके बाद शिवप्रसाद साहू उर्फ कचरू साहू के घर भी सभी मंत्रियों वरिष्ठ नेताओं अधिकारियों का जाना हुआ, उनके बच्चों को आश्वासन दिया। वहीं आगजनी स्थल का निरीक्षण कर मृतक रघुनाथ साहू के परिजनों से घटना की जानकारी ली। इस तरह आधी रात तक तीनों पीडि़तों के परिजनों से मुलाकात करते रहे, उन्हें सांत्वना दी, आश्वस्त किया उचित न्याय के लिए।
     
    डिप्टी सीएम अरूण साव ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि लोहारीडीह के सभी पीडि़त परिवार से मुलाकात की है। सभी की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो और निर्दोष व्यक्ति को परेशानी ना हो। पीडि़तों ने भी कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए लेकिन निर्दोष लोगों को परेशान न किया जाए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोहारीडीह मामले पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के इतिहास में बड़ी कार्रवाई की है। यहां के कलेक्टर और एसपी को हटाया गया है। एएसपी समेत तीन लोगों को निलंबित किया और रेंगाखार थाने का पूरा स्टाफ बदल दिया गया है।
  • दीपक बैज ने गिरौदपुरी से रायपुर की पदयात्रा की घोषणा की....

    22-Sep-2024

    रायपुर। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने रविवार को राजीव भवन में पत्रकार वार्ता में अपनी गिरौदपुरी से रायपुर की पदयात्रा की घोषणा की । नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के साथ पत्रकार वार्ता में बैज ने बताया कि यात्रा 27 सितंबर को गिरौदपुरी में बाबाधाम के दर्शन कर रवाना होगी।

     
    जो 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर रायपुर में खत्म होगी। यात्रा का नाम छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा होगा । बैज ने कहा कि भाजपा की 9महीने की सरकार में जनता का कोई वर्ग सुरक्षित नहीं हैं। इस पीसी में पूर्व अध्यक्ष धनेंद्र साहू समेत कई नेता मंचस्थ रहे।
  • बास्तानार घाट में सीआरपीएफ जवानों से भरी बस पलटी, कई सीआरपीएफ जवान घायल...

    22-Sep-2024

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर बास्तानार घाट में सीआरपीएफ जवानों से भरी एक बस पलट गई है। हालांकि, कितने जवानों को चोट आई है अभी यह स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि जवान जगदलपुर से दंतेवाड़ा जिले की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ है। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है।

  • पूर्व प्रेमिका और उसके पति ने मिलकर जान से मारने और अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी, थाने पहुंचा युवक

    22-Sep-2024

    दुर्ग। भिलाई के वैशाली नगर थाने में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। एक लड़की ने पहले युवक को प्रेम जाल में फंसाया। उससे शारीरिक संबंध बनाए। फिर बदनाम करने धमकी देकर शादी तक कर डाली। शादी होने के बाद उसने दूसरो लड़के से शादी कर ली और अब दोनो उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड थाना जामुल निवासी अमित कुमार पाण्डेय (44 साल) ने इसकी शिकायत वैशाली नगर थाने में दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसकी पूर्व प्रेमिका और उसके पति ने मिलकर उससे 30 लाख रुपए ले लिया। इसके बाद भी उससे पैसों की डिमांड कर उसे जान से मारने और अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।

     
    उसने बताया कि साल 2016 में उसकी जान पहचान पूजा विदौलिया नाम की लड़की से हुई थी। धीरे धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। ये रिश्ता प्यार में बदल गया और दोनों के बीच आपसी सहमति से शारीरिक संबंध भी बन गए। यह रिलेशनशिप दोनों कीआपसी रजामंदी से कई साल तक चला।
     
    पूजा चौहान ग्रीन वेली में किराये का मकान में रहती थी। धीरे धीरे पूजा का व्यवहार सही लही लगने से अमित ने पूजा से बातचीत करना बंद किया और फिर दोनों अलग हो गए। अलग होने से पहले पूजा ने अमित से 10 लाख रुपए की डिमांड की। भविष्य की किसी प्रकार की कोई अनबन व संपर्क नहीं होने के वादे के चलते अमित ने उसे 8 लाख रुपये नगद और 2 लाख बैंक ट्रांसफर कर उसके एचडीएफसी बैंक में दिया था। अमित ने बताया कि पैसा लेकर पूजा अलग हो गई। वो भी अपने परिवार के साथ रहने लगा। लेकिन कुछ दिन पहले ही उसने फिर से उझे वैशाली नगर तिकोना पार्क जैन मंदिर के पास बुलाया। इसके बाद वो अमित को धमकी देने लगी। उसने कहा कि वो उसके बिना रह नहीं पायेगी और अगर उसने उसके साथ रहने से मना किया तो उसे और उसके परिवार को बर्बाद कर देगी। इसके साथ ही उसने उसकी गंदी व असामाजिक विडियो व फोटो को वायरल करने की भी धमकी दी।
  • मवेशी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई जारी, पांच अंतरराज्यीय मवेशी तस्कर गिरफ्तार.......

    21-Sep-2024

    राजनांदगांव। प्रदेश में मवेशी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इस बीच राजनांदगांव के थाना सिटी कोतवाली और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर पांच अंतरराज्यीय मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के कब्जे से 35 गौवंश, एक आयशर ट्रक, एक कार और पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. तस्करों से कुल जब्त सामग्री की कीमत 31 लाख रुपये आंकी गई है.

     
    पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुर्ग-भिलाई से एक आयशर ट्रक में अवैध रूप से मवेशियों को भरकर नागपुर (महाराष्ट्र) ले जाया जा रहा है और ट्रक के आगे-आगे एक कार रास्ता क्लियर कर रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआईटी बायपास के पास नाकेबंदी की और रात करीब 3 बजे ट्रक और कार को रोका. जांच करने पर ट्रक में 35 नग गौवंश पाए गए, जिन्हें बिना चारा-पानी और पर्याप्त हवा के ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरा गया था.
     
    गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद शफाकत, राकेश सुधाकर सेंगोले, राजू पाल, इंद्रजीत डहरिया और शैलेंद्र भारती के रूप में हुई है. सभी आरोपी महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के निवासी हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुम्हारी, दुर्ग से मवेशियों को महाराष्ट्र ले जाने की बात स्वीकार की, लेकिन उनके पास मवेशियों के परिवहन के लिए कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं थे. आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
  • लोहारीडीह हिंसा मामले में प्रदेश साहू संघ रविवार सुबह 6 बजे घटना स्थल पहुंच कर करेगी घटना की जांच...

    21-Sep-2024

    रायपुर. लोहारीडीह हिंसा मामले में कांग्रेस लगातार हमलावर है. आज किसान संघ ने भी कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. अब इस मामले में प्रदेश साहू संघ की भी एंट्री हो गई है. संघ ने 16 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जो रविवार सुबह 6 बजे घटना स्थल पहुंच कर घटना की जांच करेगी.

     
    लोहारीडीह हिंसा मामले की जांच के लिए प्रदेश साहू संघ ने प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू के नेतृत्व में 16 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया. जो कि प्रशांत साहू की न्यायिक अभिरक्षा में हुए मौत की जांच करेगी. इसके अलावा पीड़ित परिवार के परिजनों के साथ मुलाकात कर वस्तुस्थिति का जायजा भी लेगी.
     
    लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने बताया कि जाँच समिति के सदस्य सुबह 7 बजे घटनास्थल के लिए रवाना हो जायेंगे. दोपहर 12 लोहारीडीह गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाक़ात करेंगे. 3 बजे जिला साहू समाज कवर्धा के सदस्यों के साथ मीटिंग है. इसके बाद 5 बजे कवर्धा में ही प्रेस कांफ्रेंस किया जायेगा.
     
    बता दें कि प्रशांत साहू की जेल में मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था. इस मामले में सरकार ने कार्रवाई करते हुए कबीरधाम जिले के कलेक्टर-एसपी को हटा दिया था. इसके अलावा रेंगाखर थाना प्रभारी सहित 23 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया था.
  • लाल आतंक का रास्ता छोड़कर 8 नक्सली हुए समाज की मुख्यधारा में हुए शामिल

    21-Sep-2024

    बीजापुर। लाल आतंक  का रास्ता को छोड़कर 8 नक्सली समाज की मुख्यधारा में शामिल हुए। माओवादियों के पार्टी विलय दिवस के पहले दिन 8 सक्रिय ईनामी नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

     
    आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 8 लाख रुपए का ईनामी पीपीसीएम प्लाटून नंबर 12 का कमांडर, 2 लाख की ईनामी प्लाटून नंबर 2 की पार्टी सदस्या, 1 लाख के ईनामी जनताना सरकार अध्यक्ष कुल 11 लाख के 3 ईनामी नक्सलियों सहित कुल 8 माओवादियों शामिल है।
     
    नक्सलियों ने माओवादियों की भेदभाव पूर्ण नीति, उपेक्षा, माओवादियों के जीवन शैली व विचारधारा से क्षुब्ध होकर और छग शासन की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति तथा छग शासन की ओर से चलाये जा रहे नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। बता दें कि 2024 में अब तक 178 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। वहीं विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 378 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
Top