बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक: साइबर सुरक्षा पर बड़ा खतरा

    20-Sep-2024

    नई दिल्ली। भारत के सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) का आधिकारिक यूट्यूब चैनल हैक कर लिया गया, जिससे साइबर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हैकर्स ने चैनल पर अनधिकृत गतिविधियां कीं, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए चैनल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।

     
    सुप्रीम कोर्ट की आईटी टीम ने घटना की जानकारी मिलते ही चैनल को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हैकिंग के पीछे किसका हाथ है और इस हमले का मकसद क्या था।
     
     
    इस घटना ने देश के सर्वोच्च न्यायालय जैसी महत्वपूर्ण संस्था की डिजिटल सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से न केवल संस्थाओं की प्रतिष्ठा प्रभावित होती है, बल्कि इससे संवेदनशील जानकारियों के लीक होने का भी खतरा रहता है।
  • प्रदेश में बढ़ते तनाव के बीच कांग्रेस ने राज्यपाल से की तत्काल मिलने की मांग

    20-Sep-2024

    रायपुर. कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा मामले में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने राजभवन को पत्र लिखकर राज्यपाल से तत्काल मिलने का समय मांगा है. राजभवन को लिखे पत्र में बैज ने कहा है कि प्रदेश में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है. इस मामले में आपसे तत्काल चर्चा आवश्यक है.

     
    बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस का जांच दल लोहारीडीह पहुंचा था. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी गांव पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली. इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस नेताओं ने पुलिस प्रशासन और गृहमंत्री पर नाकामी का आरोप लगाया था. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा था कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. इसे लेकर कांग्रेस ने 21 सितंबर शनिवार को प्रदेश बंद का आवाह्न किया है.
     
    ये है कांग्रेस की मांगें
    बता दें, लोहारीडीह हिंसा मामले के आरोपी की मौत के बाद से प्रदेश में सियासी पारा गरमा गया है. कांग्रेस ने इस मामलें की जांच सीटिंग जज से कराने की मांग रखी है. इसके अलावा कांग्रेस की मांग है कि कचरू साहू का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाए और रेगाखार थाने की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जाए. इतना ही नहीं कांग्रेस ने सीएम साय से गृहमंत्री विजय शर्मा के जिले में हुई घटना के लिए उन्हें गृहमंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की भी की है.
  • छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बड़ा भ्रष्टाचार मामला: वन मंडल और एनीकट निर्माण में करोड़ों का घोटाला

    20-Sep-2024

    बिलासपुर. मरवाही वन मंडल में 3 करोड़ 80 लाख की रॉयल्टी घोटाला सामने आया है. इस मामले की सुनवाई बिलासपुर हाईकोर्ट में चल रही है, जहां वन विभाग ने रॉयल्टी रसीद पेश नहीं कर पाई. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को रिज्वाइंडर दाखिल करने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई तीन हफ्ते बाद होगी.

     
    जानकारी के मुताबिक मरवाही वन मंडल के पेंड्रा क्षेत्र में 121 एनीकट के निर्माण में बड़ी गड़बड़ी की गई है. खनिज सामग्री की सप्लाई के लिए ट्रक और हाइवा का इस्तेमाल किया गया, लेकिन नियमों के अनुसार रॉयल्टी की रसीद नहीं ली गई. वन विभाग ने बिना रसीद के ही करीब 3 करोड़ 80 लाख की रॉयल्टी की रकम का भुगतान कर दिया है.
  • मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में गड़बड़ी: 11 अधिकारियों को शोकॉज नोटिस

    20-Sep-2024

    मुंगेली. छत्तीसगढ़ के मुंगेली में ‘मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना’ के अंतर्गत बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. मुंगेली जिला कलेक्टर के निर्देश पर गठित टीम ने जांच कर इस बात का खुलासा किया है. जिसके बाद 3 एसडीओ और 8 सब इंजीनियर को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. वहीं 1 ठेकेदार से रिकव्हरी के लिए पत्र जारी किया गया है.

     
    बता दें, ‘मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना’ में हुए कार्यों की जांच में मुंगेली जिले के 24 स्कूलों में निर्माण कार्य असन्तोष जनक पाए गए. वहीं प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों से मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में भ्रष्टाचार की खबरें आ रही हैं. इन मामलों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सख्ती से जांच और कार्रावाई के निर्देश दिये हैं, जिसका असर ब जिलों ने देखने को मिल रहा है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए इस भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद प्रशासन जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.
     
     
    मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने बताया कि जांच के दौरान 24 स्कूलों में योजना के अंतर्गत गड़बड़ियां पाई गई हैं. इस मामले में सभी जिम्मेदारों के खिलाफ नोटिस जारी की गई है और भ्रष्टाचार करने वालों से लाखों रुपये की रिकवरी भी की जाएगी. सीएम साय के स्पष्ट निर्देश हैं कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिले में गंभीरता पूर्वक अनुशासन लाने के लिए कार्य भी किया गया है, लेकिन बावजूद इसके जिन लोगों ने गलतियां की हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
  • महासमुंद : स्व सहायता समूह की महिलाएं फैंसी स्टोर्स का सामूहिक रूप से कर रही है संचालन

    20-Sep-2024

    महासमुंद ,पिथौरा ब्लॉक के ग्राम लामीडीह की महिलाओं ने अपने दृढ़ संकल्प और परिश्रम से एक नई सफलता की इबारत लिखी है। एकीकृत बाल विकास परियोजना पिथौरा के अंतर्गत “दुर्गा महिला स्व सहायता समूह“ को छत्तीसगढ़ महिला कोष से फैंसी स्टोर्स के संचालन हेतु 2 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया गया। इस समूह में कुल 11 सदस्य हैं, जो सामूहिक रूप से दुकान का संचालन करते हैं। समूह की सचिव श्रीमती चित्ररेखा चंद्राकर, जो शिक्षित हैं, समूह के लेन-देन और हिसाब-किताब का प्रबंधन करती हैं। समूह की अध्यक्ष, श्रीमती शीतला गौतम के नेतृत्व में, समूह ने “दुर्गा फैंसी स्टोर्स“ की स्थापना की, जो अब ग्रामीण क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण दुकान बन चुकी है। प्रतिदिन दुकान की बिक्री लगभग 500 से 600 रुपये होती है। समूह के सदस्य हर सप्ताह बैठक लेकर बिक्री और खर्चों का हिसाब-किताब करते हैं। हर तीन महीने में सामग्री की लागत निकालने के बाद 50 प्रतिशत लाभांश समूह के सभी सदस्यों में बांटा जाता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। दुकान के माध्यम से समूह न केवल आत्मनिर्भर बन रहा है, बल्कि स्थानीय समुदाय भी रोज़मर्रा की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करा रहा है। समूह की नियमित रूप से जमा की गई किश्तों ने उनके व्यवसाय को सफल बनाया है। यह कहानी उन सभी ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई है जो आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ना चाहती हैं।

  • विभिन्न खाद्य प्रकरणों में लगाया गया अर्थदंड

    20-Sep-2024

    अम्बिकापुर,खाद्य एवं औषधि प्रशासन के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि न्यायालय अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं न्याय निर्णयन अधिकारी जिला सरगुजा श्री सुनील कुमार नायक द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत सुनवाई करते हुए 05 खाद्य प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसके तहत मे. शिवम स्वीट्स अम्बिकापुर को 10 हजार, फर्म मे0 बीकानेर भुजिया उद्योग अम्बिकापुर को 10 हजार, फर्म मे0 सरहुल इन अम्बिकापुर को 20 हजार, लुकेश यादव ग्राम असकला को एक हजार, राकेश ओमप्रकाश बंसल को 50 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया तथा मिथ्याछाप पाए गए मिश्रित तेल को नष्ट किया गया।

  • विशेष लेख : ’प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)-हर गरीब परिवार को पक्का मकान

    20-Sep-2024

    बेमेतरा ,प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य हर गरीब परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराना था, लेकिन यह कार्यक्रम अभी भी जारी है और अधिकाधिक पात्र लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ताकि वे सुरक्षित और स्थायी घर बना सकें।

    हाल ही में बेमेतरा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति प्रक्रिया ग्राम सभा द्वारा पारित प्रस्ताव और भौतिक सत्यापन के पश्चात की जा रही है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और स्वचालित है, जिसमें स्थायी प्रतीक्षा सूची और पूर्व में किए गए सर्वेक्षण के आधार पर ही पात्र हितग्राहियों का चयन किया जा रहा है। इन हितग्राहियों का नाम अंतिम रूप से स्वीकृत कर लिया गया है, और इसमें किसी प्रकार का बदलाव संभव नहीं है।
     
    बेमेतरा ज़िले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वर्ष 16-17 से  लेकर 22-23 तक 32,424 स्वीकृत आवासों में 30,940 आवास पूर्ण हो चुके है। वही वर्ष 24-25 में 25087 प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लक्ष्य के विरुद्ध पात्र हितग्राहियों को 14545 स्वीकृत किए जा चुके है। पहली किश्त 40 हज़ार रुपये के मान से अब तक कुल 53 करोड़ 83 लाख 20 हज़ार रुपये जारी किए गए है।
     
    योजना के अनुसार, पात्र हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की स्वीकृति के लिए अधिकारियों या कर्मचारियों से संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है। योजना की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से डिजाइन की गई है कि पात्र व्यक्ति स्वतरू ही आवास की स्वीकृति प्राप्त कर लेते हैं। साथ ही, उनके बैंक खातों में योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता की राशि भी सीधे जमा हो जाती है। यह योजना पूरी तरह से डिजिटल और पारदर्शी प्रक्रिया पर आधारित है, जिसमें भ्रष्टाचार या धांधली की कोई गुंजाइश नहीं है।
     
    हालांकि, हाल के दिनों में यह देखने में आया है कि कुछ अनैतिक लोग इस योजना का गलत फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। वे हितग्राहियों को झूठे दावे करके यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वे उनका नाम सूची में जुड़वा सकते हैं या उनकी स्वीकृति प्रक्रिया को तेज कर सकते हैं। ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यह पूरी तरह से फर्जी दावा है। योजना की स्वीकृति प्रक्रिया में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का बदलाव करना संभव नहीं है। इसलिए, यदि कोई व्यक्ति या अधिकारी यह दावा करता है कि वह किसी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में जोड़ सकता है, तो वह पूरी तरह से झूठ बोल रहा है।
     
    अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग योजना के बारे में कम जानकारी होने के कारण धोखेबाजों के झांसे में आ जाते हैं। कई बार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन कॉल करके हितग्राहियों को यह बताया जाता है कि वे उनका नाम योजना में जुड़वा सकते हैं, बशर्ते कि वे कुछ धनराशि प्रदान करें। ऐसी स्थितियों में हितग्राहियों को अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए और ऐसे किसी भी कॉल या संदेश का जवाब नहीं देना चाहिए। किसी भी अनजान व्यक्ति से योजना से संबंधित कोई जानकारी साझा न करें, क्योंकि यह धोखाधड़ी हो सकती है।
     
    अगर किसी हितग्राही को इस प्रकार की कोई कॉल या संदेश प्राप्त होता है, तो उसे तुरंत पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए। इसके अलावा, हितग्राही जिला पंचायत के दूरभाष नंबर +91-07824-222609 पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं और इस प्रकार के मामलों की जानकारी दे सकते हैं। प्रशासन भी इस प्रकार की धोखाधड़ी के मामलों पर सख्त नजर रखे हुए है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
     
    यहां यह भी उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की स्वीकृति प्रक्रिया पूरी तरह से ऑटोमेटेड और डेटा-आधारित है। किसी भी प्रकार का मैनुअल हस्तक्षेप इसमें संभव नहीं है। हितग्राही के चयन में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए ग्राम सभा द्वारा पारित प्रस्ताव और भौतिक सत्यापन के आधार पर ही नामों की अंतिम सूची तैयार की जाती है। इससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि केवल वही लोग योजना का लाभ उठाएं जो वास्तव में इसके पात्र हैं।
     
     सरकार ने इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए विभिन्न स्तरों पर निगरानी और जांच की मजबूत व्यवस्था की है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे और अपात्र लोग इसका अनुचित लाभ न उठा सकें। इसके साथ ही, आम जनता को भी जागरूक होना आवश्यक है ताकि वे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच सकें और योजना के वास्तविक लाभार्थी बन सकें।
     
    ’प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया द्वारा दी जाती है। इसमें किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या बाहरी व्यक्ति द्वारा कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। यदि कोई व्यक्ति या अधिकारी यह दावा करता है कि वह किसी का नाम सूची में जोड़ सकता है, तो वह झूठ बोल रहा है। हितग्राहियों को चाहिए कि वे ऐसे किसी भी झांसे में न आएं और किसी भी अनजान व्यक्ति से कॉल या संदेश प्राप्त होने पर उसकी तुरंत शिकायत करें।
     
    सरकार इस प्रकार की धोखाधड़ी के मामलों पर सख्त कार्रवाई कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि योजना के लाभार्थियों तक योजना का पूरा लाभ पहुंचे। जनता को भी अपनी जागरूकता बढ़ानी चाहिए और किसी भी प्रकार की गलत सूचना या धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहना चाहिए।
  • आयुष्मान पखवाड़ा : 30 सितम्बर तक जिले में घर-घर होगा आयुष्मान कार्ड पंजीकरण’

    20-Sep-2024

    कोरिया,जिले में 20 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया  गया है।  कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता इस पखवाड़े के दौरान घर-घर जाकर पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि वर्तमान में जिले में 88.7 प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का पंजीकरण पहले ही किया जा चुका है। अब शेष 11.3 प्रतिशत हितग्राहियों का पंजीकरण इस अभियान के माध्यम से पूरा किया जाएगा।

     
    आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अन्त्योदय एवं प्राथमिकता के राशन कार्डधारी परिवारों को हर वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा, अन्य राशन कार्डधारी परिवारों को योजना के तहत प्रति वर्ष 50 हजार रुपये तक का निःशुल्क इलाज का लाभ मिलता है।
    बता दें विगत दिनों जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड पंजीकरण बनाने हेतु  विशेष निर्देश दिए थे। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि जिले में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें।
  • त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरपालिका चुनाव के लिए प्रेक्षक नियुक्त

    20-Sep-2024

    बलरामपुर ,छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर के द्वारा नगरपालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 हेतु निर्वाचक नामावली तैयार एवं पुनरीक्षित करने की कार्यवाही पर पूर्ण नजर रखने एवं निर्वाचक नामावली की गुणवत्ता का सतत् मूल्यांकन करने हेतु जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के लिए श्री अरूण कुमार मरकाम, अपर कलेक्टर जिला-कोरिया को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

  • फर्जी प्रमाण पत्र और झूठी जानकारी के सहारे नौकरी प्राप्त करने के मामले में सहायक ग्रेड कर्मचारी बर्खास्त

    20-Sep-2024

    मरवाही। मरवाही वनमंडल पेंड्रारोड में फर्जी प्रमाण पत्र और झूठी जानकारी के सहारे नौकरी प्राप्त करने के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. सहायक ग्रेड कर्मचारी परमेश्वर गुर्जर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन के चलते बर्खास्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई डीएफओ मरवाही वनमंडल रौनक गोयल ने की है, जिन्होंने शिकायत के बाद जांच कराने पर मामले को सही पाया.

     
    फर्जी मार्कशीट और दस्तावेज के सहारे नौकरी करने के इस मामले में शिकायतकर्ता एमएस बेग बिलासपुर और गौरीशंकर श्रीवास रायपुर के द्वारा फर्जी मार्कशीट की झूठी जानकारी देकर वन विभाग में नौकरी प्राप्त करने की शिकायत की गई थी.
     
    मामले में जांच के बाद पाया गया कि परमेश्वर गुर्जर सहायक ग्रेड 03 वर्ष 1997 के पूर्व दैनिक श्रमिक के रूप में कार्यरत नहीं था. इसके साथ ही परमेश्वर गुर्जर के द्वारा परमेश्वर गोंड निवासी बगरा के श्रमिक उपस्थिति पंजी में फर्जी तरीके से नाम अंकित कर नियमितिकरण कर झूठी जानकारी देकर नौकरी पाने की शिकायत जांच में सही पाई गई है. जिसके बाद मरवाही वन मंडल अधिकारी रौनक गोयल ने परमेश्वर गुर्जर को बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है.
  • सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी करने की मांग लेकर प्रदर्शन, गृहमंत्री विजय शर्मा के घर के बाहर धरने पर बैठे अभ्यर्थी ....

    20-Sep-2024

    रायपुर। रायपुर में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी करने की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी आज फिर अपने परिवार के साथ गृहमंत्री विजय शर्मा के घर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। अभ्यर्थियों की मांग है कि आज ही रिजल्ट जारी किया जाए, जिसके लिए रात 11 बजे तक अल्टीमेटम भी दिया गया है।

     
    अभ्यर्थियों का कहना है कि गृहमंत्री ने 10 से 15 दिन में रिजल्ट निकलने का आश्वासन दिया था लेकिन अब 20 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है, अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर सरकार आज शाम-रात तक रिजल्ट जारी नहीं करती है तो हम इसी तरह से अपने परिवार के साथ अपने आंदोलन गृहमंत्री के बंगले के बाहर जारी रखेंगे। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी करने की मांग हम बीते छह सालों से कर रहे हैं।
     
    अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार आज के आज रिजल्ट जारी करने के साथ साथ हमें लिखित में नियुक्ति की तारीख बताए।
  • राहुल गांधी के अमेरिका प्रवास के दौरान दिए गए बयानों को लेकर राजधानी रायपुर और बिलासपुर में एफआईआर दर्ज करने की मांग......

    20-Sep-2024

    रायपुर/बिलासपुर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने का सिलसिला शुरू हो गया है. राजधानी रायपुर में गुरुवार को दर्ज एफआईआर के बाद अब बिलासपुर में भी राहुल गांधी के खिलाफ FIR हुई है. इसके अलावा प्रदेश के पांचो संभागों में शिकायत दर्ज कराई गई. बता दें कि हाल ही में अमरीका प्रवास के दौरान राहुल गांधी ने सिख समाज को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद से देशभर में राहुल के बयान के बाद से सियासत गरमा गई है और मामले लगातार शिकायत दर्ज कराई जा रही है.

     
    राहुल गांधी के अमेरिका प्रवास के दौरान दिए गए बयानों को लेकर बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में भाजपा पार्षदों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 299 और 302 के तहत राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
     
    शिकायत में भाजपा पार्षदों ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने अमेरिका प्रवास में सिख समाज के धार्मिक प्रतीक पगड़ी और कड़ा को लेकर भी अमर्यादित और अप्रासांगिक टिप्पणी करके भारतीय लोकतंत्र भारत की सर्व समावेशी और सर्वस्पर्शी संवैधानिक व्यवस्था पर चोट पहुंचाने के साथ-साथ सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. राहुल गांधी का यह कृत्य भी भारतीय सर्वधर्म समभाव की छवि को बिगाड़ कर विश्व पटल पर सिख समाज को अपमानित करने और भारत की छवि को गलत रूप में प्रस्तुत करने की एक सोची समझी राजनीतिक साजिश को प्रमाणित करता है. मामले में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए.
  • साहू समाज के खिलाफ अभद्रता और भक्ति माता कर्मा पर अश्लील टिप्पणी करने के आरोपी गिरफ्तार

    20-Sep-2024

    लोरमी। साहू समाज के खिलाफ अभद्रता और भक्ति माता कर्मा पर अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में मुंगेली जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलापुर निवासी प्रहलाद शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

     
    बता दें कि आरोपी द्वारा भेजा गया स्पीड पोस्ट वायरल हुआ था, जिस पर तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर साहू समाज के सैकड़ों युवाओं ने चिल्फी थाने का घेराव किया था. पुलिस ने कई धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ अपराध तो दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी.
     
    वहीं इस घटना को लेकर एक दिन पहले साहू समाज के सैकड़ों लोगों ने लोरमी एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए एक सप्ताह के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी. इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को ओडिशा के पुरी शहर से गिरफ्तार किया है. लोरमी एसडीओपी माधुरी डायरी ने बताया कि चिल्फी पुलिस ने साहू समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी प्रहलाद शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था, जिसे हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है.
  • कारोबारी के बेटे की मौत, जली हालत में मिली लाश.....

    20-Sep-2024

    राजनांदगांव। शहर के दिग्विजय स्टेडियम से सटे पिंजारा पोल गौशाला के पास शुक्रवार को शहर के एक कारोबारी के नौजवान बेटे की जली हुई हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई।

     
    युवक के कारोबारी पिता और रिश्तेदारों को जब घटना की जानकारी मिली, तो परिवार सकते में आ गया। इस संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत को लेकर व्यापारी जगत में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
     
    सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक ने कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वस्तुस्थिति का पता चलेगा। पुलिस के मुताबिक स्थानीय पुराने सर्किट हाउस रोड पर स्थित हरिओम ग्लास के व्यवसायी रामचंद्र लहरवानी का 35 वर्षीय पुत्र कमल लहरवानी रोज की तरह मवेशियों और जानवरों को ब्रेड और बिस्कुट बांटने के लिए घर से निकला था। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इस बीच पिंजरापोल के पास एक नौजवान युवक की जली हुई हालत में लाश मिली। लाश की कमल लहरवानी के रूप में शिनाख्ती हुई।
  • जूक क्लब विवाद: शोएब ढेबर की गिरफ्तारी, महापौर एजाज ढेबर की मुश्किलें बढ़ीं

    19-Sep-2024

    रायपुर। राजधानी के जूक क्लब के बाहर हुए विवाद के बाद कोयला घोटाले में जेल में बंद अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मारपीट मामले में गिरफ्तार शोएब ढेबर को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.

     
     
    जानकारी के अनुसार, बुधवार रात महापौर एजाज ढेबर का भतीजा शोएब अपने अन्य साथियों के साथ क्लब गया हुआ था. कार पार्किंग में मोबिन नाम के युवक से उसका विवाद हो गया. जिसके बाद उसने जमकर मारपीट की. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई और शोएब को गिरफ्तार किया गया.
     
    बता दें कि शोएब ढेबर के खिलाफ क्लब में मारपीट के कई मामले दर्ज हैं. आईपी क्लब में विवाद के बाद गोली कांड हुआ था. इसके बाद सिमर्स क्लब में भी विवाद हुआ था. सिविल लाइन थाने में युवती में अपराध दर्ज कराई लेकिन अब तक उसमें गिरफ्तारी नहीं हुई है.
  • प्रभारी मंत्री की बैठक के बाद पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, ओडिशा से छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी करते दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

    19-Sep-2024

    गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच गरियाबंद जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक्शन लिया है. ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे दो अंतरराज्यीय तस्करों को देवभोग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने करीब 15 किलो गांजा जब्त किया है. आरोपियों को पुलिस ने सीमा पर लगे जांच नाका के पास पकड़ा है.

     
    प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा था मादक पदार्थों की अवैध बिक्री हो रही है. इसके बाद देवभोग पुलिस ने चंद घंटों में ही कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को पकड़ा. बीती रात लगभग 7 बजे, खुटगाव चेक पोस्ट के पास तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने यह अभियान चलाया.
     
     
    थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि उन्हें मुखबीर से सूचना मिली थी कि आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई और तस्कर तोशिन खान (22 वर्ष) और अजबूर खान (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया.
  • आज रायपुर में झांकी का आयोजन, यातायात प्रतिबंध और रूट डायवर्जन की जानकारी

    19-Sep-2024

    रायपुर में आज गणेश झांकी निकाली जाएगी। हर साल प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बढ़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होते है। लोगों की भीड़ को देखते हुए शाम 7 बजे से 8 सड़कों को पूरी तरह से बंद करने के साथ ही 7 सड़कों पर रूट डायवर्ट किया गया है।

     
    प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जरूरी काम हो तो वे ही बाहर निकलें और झांकी के दौरान जर्जर मकानों से दूर रहें।
     
    रायपुर में झांकी के दौरान डीजे-धुमाल बजेगा या नहीं इस पर सस्पेंस अब भी बरकरार है। बुधवार को 30 समितियों ने झांकी के साथ डीजे की अनुमति मांगी है। प्रशासन ने अभी तक किसी भी समिति को इसकी मंजूरी नहीं दी है।
     
    रायपुर में झांकियां सजाई जा रही हैं।
    रायपुर में झांकियां सजाई जा रही हैं।
     
    शाम 7 बजे के बाद ये सड़कें पूरी तरह से बंद
     
    शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर जाने वाली।
    मौदहापारा मस्जिद से जयस्तंभ चौक तक की सड़क।
    तात्यापारा चौक से शारदा चौक तक की सड़क।
    शास्त्री बाजार से मालवीय रोड जाने वाली सड़क।
    सुभाष स्टेडियम से कोतवाली जाने वाली सड़क।
    गांधी मैदान से कोतवाली चौक तक जाने वाली रोड।
    बूढ़ेश्वर चौक से पुरानी बस्ती जाने वाली सड़क।
    लाखेनगर से पुरानी बस्ती की ओर जाने वाली सड़क।
    शाम 7 बजे के बाद इन सड़कों पर रूट डायवर्ट
     
    शास्त्री चौक से ट्रैफिक कचहरी और फाफाडीह चौक पर डायवर्ट।
    मौदहापारा से नहरपारा और स्टेशन रोड भेजेंगे।
    स्टेशन से तेलघानी नाका, भैंसथान रोड से आमापारा की ओर डायवर्ट।
    सुभाष स्टेडियम से महिला थाना, कालीबाड़ी, टिकरापारा की ओर डायवर्ट।
    पुरानी बस्ती के ट्रैफिक को बूढ़ापारा से टिकरापारा की ओर डायवर्ट करेंगे।
    शंकरनगर से आमापारा जाने वाले एक्सप्रेस-वे से स्टेशन होकर जाएंगे।
    झांकियों में सजावट की जा रही।
    झांकियों में सजावट की जा रही।
     
    इन मार्गों से निकलेगी झांकियां
     
    सबसे पहले झांकियां राठौर चौक पर एकजुट होंगी। इसके बाद राठौर चौक से एमजी रोड होतेशारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, चिकनी मन्दिर, कोतवाली चौक, सदरबाजार, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती, लाखे नगर चौक, सुंदर नगर, रायपुरा चौक होकर महादेव घाट विसर्जन कुंड तक पहुंचेगी।
  • मुख्यमंत्री की भावनात्मक पहल: दिव्यांग को वाद्ययंत्र खरीदने के लिए 15 हजार की आर्थिक सहायता

    19-Sep-2024

    रायपुर । मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिव्यांग कलाकार की मांग चंद मिनटों में पूरी कर दी। दिव्यांग ने वाद्ययंत्र खरीदने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष सहायता राशि की मांग की। उन्होंने तत्काल 15 हजार रूपए का चेक प्रदान किया। इससे दिव्यांग के चेहरे पर मुस्कान आ गई और मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

     
    रायपुर के राजा तालाब निवासी विवेक कुमार 8 वर्ष की उम्र से ढोलक बजा रहे है और वे ढोलक में पारंगत हासिल कर चुके है। बचपन से ही वे गायन वादन में विशेष रूचि भी रखते है। आर्थिक रूप से कमजोर विवेक ने अपने सपने को पूरा करने के लिए वाद्ययंत्र खरीदना चाहते थे। आज वे जनदर्शन में मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री साय से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। विवेक ने वाद्य यंत्र खरीदने के लिए मुख्यमंत्री से सहयोग की मांग की। मुख्यमंत्री ने दिव्यांग कलाकार विवेक का हौसला बढ़ाने के लिए 15 हजार रूपए का चेक सौंपा और शुभकामनाएं दी। इससे राशि से विवेक वाद्ययंत्र खरीदकर अपनी प्रतिभा को निखार पाएंगे।
  • राज्यपाल डेका की विश्वविद्यालयों को सलाह: शैक्षणिक कैलेंडर का सख्ती से पालन करें

    19-Sep-2024

    रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने गुरुवार को राज्य के सभी शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियोें की बैठक लेकर विश्वविद्यालयों के कामकाज की समीक्षा की। राज्यपाल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विश्वविद्यालय सत्र के प्रारंभ से अपना शैक्षणिक कैलेण्डर बनाएं और उसका कड़ाई से पालन करें और शिक्षा की गुणवत्ता और अधिक सुधारने की दिशा मेें कार्य करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याएं जानें और उसे दूर करने के प्रयास करें।  राजभवन के कांफ्रेंस हॉल में आज आयोजित बैठक में राज्यपाल डेका ने विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की। डेका ने कहा कि विश्वविद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों के कार्य संचालन में कई समस्याएं आती हैं उनके निराकरण के लिए नियमित प्रयास करें। उन्होंने प्राध्यापकों की कक्षाओं में नियमित उपस्थिति पर जोर दिया ताकि विद्यार्थी कक्षा में आएं। उन्होंने ग्रंथालयों में सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिएं जिससे विद्यार्थी अपने समय का सदुपयोग कर, पुस्तकों से ज्ञान प्राप्त करें।

     
    राज्यपाल ने डिजिटलीकरण पर बल देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अंक सूची व अन्य प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने महाविद्यालयों में प्रवेश नीति का सही तरीके से पालन करने के निर्देश दिए। प्राध्यापकों की नियमित बैठक करें और अध्ययन-अध्यपन में आने वाली दिक्कतों की जानकारी लें तथा जो कमियां है उसे दूर करें। महिला कर्मियों की समस्याओं पर भी विषेष ध्यान दें। शिक्षकों का रिफ्रेशर कोर्स भी नियमित रूप से कराएं। विश्वविद्यालयों के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती के निर्देश दिये। परीक्षाएं सही ढंग से आयोजित की जाएं। ताकि इसमें गड़बड़ी ना हो। विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए उद्योगों से समन्वय करने के निर्देश दिए।
     
     
    राज्यपाल ने आयुष विश्वविद्यालय में टी.बी. और कैंसर जैसी बीमारियों की रोकथाम हेतु अनुसंधान करने पर विषेष बल दिया। कृषि विश्वविद्यालय को निर्देश दिए कि ज्यादा उत्पादन देने वाले धान की किस्म राज्य में लाएं तथा कृषि विकास केंद्रों के जरिये कैम्प लगाकर किसानांे को बताएं कि वे किस किस्म की फसल लगा सकते हैं। उन्हें पारंपरिक फसल के स्थान पर लाभप्रद फसल के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कृषि उत्पादन आयुक्त को किसानों को फसल बीमा, क्रेडिट कार्ड आदि की सुविधा नियमित रूप से उपलब्ध कराने एवं उनके खेतों की मिट्टी का समय-समय पर परीक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विश्वविद्यालयों, विशेष कर व्यवसायिक और तकनीकी विश्वविद्यालयों में नवाचार को बढ़ावा देने और युवाओं को स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया। साथ ही कहा कि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालय परिसरों में साफ-सफाई और अनुशासन पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने विश्वविद्यालयों में लंबे समय से ऑडिट नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की और 6 माह के भीतर ऑडिट कराने के निर्देश दिये।
     
    बैठक के प्रारंभ में राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार ने समीक्षा बैठक के मुख्य बिन्दुओं की जानकारी दी। विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने बारी-बारी से प्रेजेंटेशन दिया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती शहला निगार, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव प्रसन्ना आर, राजभवन की संयुक्त सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम सहित सभी शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित थे।
  • कॉन्फ्लूएंस कॉलेज में हिंदी सप्ताह का आयोजन किया गया

    19-Sep-2024

    कॉन्फ्लूएंस कॉलेज आफ हायर एजुकेशन पार्रीकला में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें अंतर महाविद्यालय स्तर पर निबंध ,स्वरचित् कविता, प्रश्नोत्तरी एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दिग्विजय महाविद्यालय, रॉयल कॉलेज, सीआईटी कॉलेज, के विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रचना पांडेय ने कहा कि हिंदी भाषा आज विदेश में भी भारत को अलग पहचान देती है ,साथ ही हिंदी बोलने वाले सभी भारतीयों को एकरूपता के धागे में पिरोती है । हिंदी एक ऐसी भाषा है जो भाषाओं और सांस्कृतिक बाधाओं को दूर कर लोगों को एक साथ लाने की क्षमता रखती है । हिंदी भारत की पहचान है यह देश की सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

    महाविद्यालय के संचालक गण श्री संजय अग्रवाल एवं डॉ मनीष जैन , आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि हिंदी कविता और साहित्य ने भारतीय संस्कृतियों की विविधता में समानताओं को उजागर करके सांप्रदायिक सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हिंदी केवल एक भाषा ही नहीं बल्कि यह एक संस्कृति है ,जो भारत जैसे विविधता पूर्ण देश में एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने की क्षमता रखती है । इस दिन का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देना और लोगों को हिंदी के महत्व के बारे में जागरूक करना है।
    अंत में प्रतियोगिता में भाग लेने वालों लेने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया । इसमें निबंध प्रतियोगिता में रॉयल कॉलेज से टोमेश साहू ने प्रथम एवं शैलेंद्र कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । तृतीय स्थान पर कॉन्फ्लूएंसस कॉलेज के जया मंडावी रही। स्वरचित कविता पाठ में दिग्विजय महाविद्यालय के नरेश चंद्र साहू प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से विद्या वासिनी कॉन्फ्लूएंस कॉलेज एवं मनीष टांडेकर दिग्विजय महाविद्यालय रहे । प्रश्नोत्तरी में कॉन्फ्लूएंस कॉलेज की पायल जंघेल प्रथम, राजलक्ष्मी चंद्रवंशी द्वितीय एवं राखी गोस्वामी तृतीय स्थान पर रही । वाद विवाद प्रतियोगिता में सी आई टी कॉलेज के सुखमण भाटिया प्रथम ,कॉन्फ्लूएंस महाविद्यालय के कशिश द्वितीय एवं प्रीति साहू तथा तेजेंद्र संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
Top