रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर प्रदेश के मेहनतकश श्रमिकों के हित में दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशभर में श्रमिकों को 5 रूपए में भरपेट भोजन मिल सके इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में अन्नपूर्णा दाल-भात केंद्र खोलने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट शिक्षा योजना प्रारंभ करने की घोषणा भी किया। इस योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिक के बच्चों को श्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालय में निःशुल्क अध्ययन की सुविधा प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में ये घोषणाएं की।
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में राज्य के सभी जिलों में अन्नपूर्णा दाल-भात केन्द्र और पंजीकृत श्रमिक परिवारों के बच्चों को श्रेष्ठ आवासीय विद्यालय में निःशुल्क अध्ययन की सुविधा देने के लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा सहायता योजना शुरू करने की घोषणा की। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने इस मौके पर श्रमिकों को विश्वकर्मा दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए 57 हजार से अधिक पंजीकृत परिवारों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 49.43 करोड़ रूपए की राशि डी.बी.टी. के माध्यम से उनके खाते में अंतरित की। मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम में श्रमवीरों को शाल और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने श्रम विभाग द्वारा तैयार की गई कॉफी टेबल बुक ‘क्रेडल्स ऑफ होप’ का विमोचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने की। मुख्यमंत्री श्री साय ने श्रमिकों के हित में श्रम विभाग द्वारा शुरू किए गए श्रमेव जयते एप और श्रमिक हेल्पलाइन नंबर की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पहले कार्यकाल में उन्होंने ढाई से 3 साल तक केंद्र में श्रम राज्य मंत्री के रूप में काम किया। तब श्रमिकों को बहुत ही कम पेंशन राशि मिलती थी। प्रधानमंत्री की पहल पर यह राशि बढ़ाकर एक हजार रूपए की गई। साथ ही प्रोविडेंट फंड बनाकर श्रमिकों को यूनिवर्सल नंबर आबंटित किए गए। इस यूनिवर्सल नंबर के जरिए श्रमिकों को देश के किसी भी स्थान जाने पर इस स्थायी नंबर के जरिए विभिन्न लाभ मिलते हैं। इसी प्रकार श्रमिक भाई पीएफ की राशि क्लेम नहीं करते थे, उन्हें 27 हजार करोड़ रूपए दावा राशि का भुगतान कराया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार में योजनाओं के क्रियान्वयन में सुशासन और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। श्रमिकों को आज विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई है। श्रमिकों के बीच अब कोई बिचौलिया नहीं आएगा। श्रमिकों को अब राशि सीधे उनके बैंक खातों में मिल रही है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के लिए संचालित अनेक कल्याणकारी योजनाएं जिसे पिछली सरकार ने बंद कर दी थी। मुख्यमंत्री श्री साय उन योजनाओं को पुनः शुरूआत कर रहे हैं। यह श्रमिकों के लिए खुशी का अवसर है। श्रम मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश के श्रमिकों के हित अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा 235 करोड़ रूपए अलग-अलग योजना के माध्यम से सहायता राशि श्रमिकों को प्रदान की गई है। जिसका सीधा लाभ श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को मिल रहा है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रमेव जयते एप और शिकायत निवारण पोर्टल एवं टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। अब श्रमवीरों द्वारा किसी भी समय अपने शंका, समस्या का निवारण घर बैठे कर सकते हैं। रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि श्रमवीर हमारे प्रदेश के रीड़ की हड्डी है, इनके दम पर ही हमारा राज्य प्रगतिशील है। श्रमवीरों के सच्चे सम्मान के लिए हमारी सरकार हमेशा कार्यरत है। उन्होंने कहा कि श्रमवीरों के बच्चों के भविष्य व शिक्षा के लिए हमें बेहतर से बेहतर प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में विधायक मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, गुरू खुशवंत साहेब, श्रम विभाग के सचिव सह श्रमायुक्त अलेरमंगई डी., इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, अपर श्रमायुक्त श्रीमती सविता मिश्रा एवं एल.ए. जांगड़े सहित बड़ी संख्या श्रमवीर, विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बलौदाबाजार। सरकारी शिक्षक और उसके दोस्त को नौकरी लगाने के नाम युवक से ठगी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी लेखराम साहू बरपाली ने चौकी गिरौदपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पेशे से शिक्षक आरोपी शांतनु ग्राम मडवा पुलिस चौकी गिरौदपुरी एवं मन प्रसाद निवासी कुर्राहा थाना कसडोल ने वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की है। इसके लिए प्रार्थी द्वारा आरोपियों को अलग-अलग स्थानों एवं किस्तों में कुल 8 लाख की रकम दिया गया, किंतु प्रार्थी का शासकीय नौकरी नहीं लगा। इस पर प्रार्थी लेखराम द्वारा रुपए वापस करने के लिए आरोपियों को बार-बार कहा गया। आरोपियों द्वारा पैसा वापस ना कर केवल आश्वासन देते हुए बहाने बनाकर बार-बार घुमाया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी गिरौदपुरी थाना गिधौरी में धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में चौकी गिरौदपुरी की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी शांतनू एवं मनप्रसाद को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी को वन विभाग में नौकरी लगाने का लालच देते हुए उससे 8 लाख लेना स्वीकार किया गया। आरोपियों द्वारा कई अन्य बेरोजगार युवाओं से भी शासकीय विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का पता चला है, जिसके संबंध में जांच कार्रवाई जारी है । प्रकरण में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
गरियाबंद। देवभोग में निलंबित पटवारी को बहाल कर दिया गया है। बहाली के साथ ही एसडीएम ने पटवारी का तबादला कर दिया है। इससे पटवारी आहत है और कहा ये निलंबन से बड़ी सजा है। दरअसल देवभोग तहसील पटवारी संघ के दिए गए चेतावनी के मुताबिक आज अतिरिक्त हल्का का बस्ता सौंपने पटवारी पहुंचे तो एसडीएम तुलसी दास ने उन्हें निलंबित पटवारी नटेश्वर नायडू की बहाली आदेश दिखा दिया। लेकिन इस आदेश में पटवारी नायडू को लाटापारा हल्का के बजाय हल्का 18 दीवानमुड़ा व हल्का 23 डूमर का कार्य दे दिया गया। इस आदेश को पटवारी संघ ने न्याय संगत नहीं माना और रिसीव नहीं किया। पीड़ित पटवारी नायडू ने कहा की बहाली का यह आदेश निलंबन से बड़ी सजा के बराबर है। कारण बताते हुए कहा कि पिछले डेढ़ माह से गिरदावरी का काम जारी है और हल्का में वो 80 फीसदी कार्य कर चुके हैं। निर्देश के मुताबिक 15 दिन के भीतर गिरदावरी कार्य को पूर्ण कर के देना है। यकायक दो नए हल्का में जाकर गिरदावरी जैसे कार्य को पूरा कर पाना संभव नहीं होगा। पटवारी ने कहा कि इतना दिन तो फील्ड समझने में लग जाएगा। इस पीड़ा को नायडू ने अपने तहसील संघ में रखे हैं। संघ ने एसडीएम को बहाली आदेश में संशोधन करने का आग्रह कर पुनः विचार करने का वक्त दिया है। इस विषय पर चर्चा करने संघ पदाधिकारी शाम 5 बजे बैठक आहूत किया है। बता दें कि देवभोग पटवारी नायडू को एसडीएम ने अवकाश के दिन 14 सितंबर को बगैर पक्ष सुने निलंबित किया था। इस कार्रवाई के खिलाफ पटवारी संघ ने निंदा प्रस्ताव पारित करने के साथ ही बस्ता सौंप काम बंद करने की चेतावनी दी थी।
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और ऊर्जा विभाग के सचिव पी. दयानंद की गरिमामय उपस्थिति में गुजरात में आयोजित ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर मीट-2024 के दौरान आयोजित ’’ग्रीन हाइड्रोजन सीईओ राऊंड टेबल’’ कॉन्फ्रेंस में निवेशकों को यह जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ में ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। हरित अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ में निवेश करने वाले निवेशकों को राज्य की नवीन औद्योगिक नीति 2024-29 के तहत हर संभव प्रोत्साहन और सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व, छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण (सीबीडीए) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित सरकार द्वारा किया गया। सीबीडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा इस अंतर्राष्ट्रीय इन्वेस्टर मीट में छत्तीसगढ़ राज्य में अपरम्परागत ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाओं पर निवेशकों को छत्तीसगढ़ में भविष्य की महत्वपूर्ण बायोमास आधारित योजनायें जैसे-बायो-एथेनॉल, बायोजेट एवियेशन फ्यूल, कम्प्रेस्ड बायोगैस तथा ग्रीन हाइड्रोजन आदि में निवेश के लिये निवेशकों को आमंत्रित किया गया। निवेशकों को जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ राज्य के पूरे ग्रामीण परिदृश्य में बायोमास जैसे कि कृषि अपशिष्ट, डेयरी उद्योग से निकलने वाले अपशिष्ट, फल एवं सब्जी बाजारों के अपशिष्ट, गोबर की बहुतायत है, जिसका उपयुक्त तकनीक से प्रसंस्करण कर वृहद पैमाने पर ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन की अपार संभावनायें हैं। यह प्रयास सफल होने पर राज्य में संचालित वृहद स्टील उद्योगों, खादय प्रसंस्करण इकाईयों, फर्टीलाईजर इकाई में ग्रीन हाइड्रोजन का उपयोग इन्डस्ट्रीयल एप्लीकेशन के रूप में किया जाएगा। इस तरह राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन वर्ष 2030 के लक्ष्य 5 मिलियन मीट्रिक टन उत्पादन की दिशा में छत्तीसगढ़ का अहम् योगदान निश्चित होगा तथा ऊर्जा संरक्षण की दिशा में आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने में मदद मिलेगी। सीबीडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सभी निवशकों को आश्वस्त किया कि राज्य की नवीन औद्योगिक नीति 2024-29 में हरित अर्थव्यवस्था के निर्माण हेतु निवेशकों को यथासंभव प्रोत्साहन मिलेगा, साथ ही राज्य में रोजगार के नवीन अवसर भी सृजित होंगे।
जांजगीर। मुख्यमंत्री छ.ग. शासन द्वारा कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस के दौरान सभी पुलिस अधीक्षकों को दिये गये निर्देश में कहा गया कि हर अपराध की जड़ में नशा मूल कारण है उसके उन्मूलन के लिए मादक पदाथों एवं अवैध नशे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल के उचित मार्ग दर्शन में जिला पुलिस जांजगीर चाम्पा द्वारा सभी प्रकार के मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ हर स्तर पर कार्यवाही की गई है। थाना चाम्पा क्षेत्र में मुखबीर सुचना पर सायबर टीम जांजगीर एवं थाना चाम्पा पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन चाम्पा के पास रेड कार्यवाही कर 01 महिला आरोपी सहित 03 आरोपियों के कब्जे से 10 किलो 456 ग्राम मादक पदार्थ गांजा का किमती 90000/-रूपये को बरामद कर आरोपियों के विरूध्द धारा 20(B), 29 NDPS Act के तहत कार्यवाही कर दिनांक 16.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया तथा प्रकरण में शामिल 01 फरार आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 14.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। थाना चाम्पा क्षेत्र में मुखबीर सूचना पर थाना चाम्पा पुलिस द्वारा ग्राम कोसमंदा में रेड कार्यवाही कर आरोपी तेरस राम साहू के कब्जे से 04 किलो 998 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 45 हजार रूपयें को बरामद कर आरोपियों के विरूध्द धारा 20 (B), 29 NDPS Act के तहत कार्यवाही कर दिनांक 15.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। थाना पामगढ़ क्षेत्र में मुखबीर सुचना पर सायबर टीम जांजगीर एवं थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर 04 आरोपियों के कब्जे से 11 किलो 527 ग्राम मादक पदार्थ गांजा का किमती 230540/-रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्वीप्ट कार किमती 700000-रूपये कुल जुमला किमती 930540-रूपये बरामद कर आरोपियों के विरूध्द धारा 20 (B), 29 NDPS Act के तहत कार्यवाही कर दिनांक 16.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। थाना जांजगीर क्षेत्र में मुखबीर सुचना पर सायबर टीम जांजगीर एवं जांजगीर थाना पुलिस द्वारा खोखसा फाटक ओवर ब्रिज के पास रेड कार्यवाही कर 02 आरोपियों के कब्जे से 1342 नग नशीली टेबलेट किमती 3220/रू एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल किमती 70 हजार रूपये बरामद कर आरोपियों के विरूध्द धारा 21, 29 NDPS Act के तहत कार्यवाही कर दिनांक 12.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया तथा प्रकरण में शामिल फरार 02 फरार आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 15.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। थाना शिवरीनारायण क्षेत्र में थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा आरोपी मेवालाल सायतोड़े निवासी कुरीयारी के कब्जे 35 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद कर अरोपी के विरूद्ध धार 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत् कार्यवाही करते हुए दिनांक 11.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। थाना नवागढ़ क्षेत्र में थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा आरोपी भोला प्रसाद कुर्रे निवासी गोधना के कब्जे 11 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद कर अरोपी के विरूद्ध धार 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत् कार्यवाही करते हुए दिनांक 11.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। थाना अकलतरा क्षेत्र में थाना अकलतरा पुलिस द्वारा आरोपी जोगेन्द्र सिदार उर्फ भूरू सिदार निवासी खटोला के कब्जे 28 पाव देशी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को बरामद कर अरोपी के विरूद्ध धार 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत् कार्यवाही करते हुए दिनांक 11.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सार्वजनिक जगह पर शराब पीने एवं शराब पीने का साधन उपलब्ध करने वालों के विरुद्ध 14 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत करवाई किया गया है। जिला पुलिस जांजगीर-चाम्पा द्वारा लगातार नशे के खिलाफ आगे भी इस प्रकार कार्यवाही की जावेगी।
रायगढ़। कल दिनांक 16 सितंबर 2024 को माईनर एक्ट के तहत कार्रवाई करते समय, थाना कोतरारोड़ पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जोरापाली क्षेत्र में स्थित NH-49 ढाबा में अवैध रूप से देशी और अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के निर्देशन पर कोतरारोड़ पुलिस टीम ने मौके पर जाकर छापा मारा। पुलिस टीम ने ढाबा मालिक अभय सिंह (उम्र 41 वर्ष, निवासी कबीर चौक फटहामुडा, थाना जूटमील) से पूछताछ की। अभय सिंह ने अवैध रूप से शराब रखने और बेचने का जुर्म स्वीकार किया। ढाबा की तलाशी लेने पर, पुलिस ने ढाबे के अंदर से - 1. देशी प्लेन मदिरा: 180 ML की 36 शीशियाँ, कुल 6.480 लीटर (कीमत ₹3240/-)। 2. अंग्रेजी शराब (गोल्डन स्पेशल व्हिस्की): 180 ML की 16 शीशियाँ, कुल 2.880 लीटर (कीमत ₹2080/-)। कुल 9.360 लीटर अवैध शराब जिसकी कुल कीमत ₹5320/- बरामद की, जिसे पुलिस द्वारा मौके पर ही जप्त कर ली गई। आरोपी अभय सिंह के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया। शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राजकुमार पैंकरा, बाबूलाल पटेल और हमराह स्टाफ शामिल थे । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ आगे भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना के 5 लाख 11 हजार हितग्राहियों को 2044 करोड़ की पहली किश्त की राशि उनके खाते में अंतरित की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनसंपर्क की प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत की संकल्पना पर आधारित छाया चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई है। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनकल्याण एवं भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाने के लिए बीते दस सालों में शुरू की गई अभिनव एवं क्रांतिकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं नीतियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री के जीवन के पहलुओं को छाया-चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जन्म दिन है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के 5 लाख से अधिक परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए प्रथम किस्त की राशि का अंतरण भी हितग्राहियों को डी.बी.टी. के माध्यम से खाते में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इसके तहत् राज्य में 18 लाख से अधिक परिवारों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आवास की स्वीकृति दी गई है। छाया-चित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री द्वारा देश में पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ वृ़क्षारोपण अभियान, डिजिटल इकोनॉमी-जन-जन को बैंकिंक सुविधा, नए अंतरिक्ष शक्ति के रूप में उभरता भारत, आतंकवाद के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही, औपनिवेशिक काल के कानूनों में बदलाव एवं नवीन न्याय संहिता को लागू करना, भारतीय सैन्य शक्ति को सुदृढ़ करना, जन भागीदारी से देश को नई दिशा, भारत का गौरव बढ़ाती उपलब्धियां, जनधन योजना, देश में अधोसंरचना का तेजी से निर्माण, एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार, एक ग्रिड,एक राशन कार्ड, एक संविधान और वोकल फार लोकल आदि विषयों को छाया-चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन से जुड़े प्रसंगो को भी दर्शाया गया है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह,गृह मंत्री विजय शर्मा, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही उपस्थित थे।
रायपुर: रायपुर नगर में गणेश झांकी प्रदर्शनी विसर्जन चल समारोह का मुख्य कार्यक्रम दिनांक 19.09.2024 को रात्रि में होना प्रस्तावित है। चल समारोह कार्यक्रम के दौरान आयोजको द्वारा आकर्षक झांकियों के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हर्षोल्लास के साथ किया जाता है। चल समारोह को देखने के लिए रायपुर शहर से तथा आस पास के ग्रामीण जन लाखों की संख्या में एकत्रित होते है। दिनांक 19.09.2024 को संध्या से गणेश प्रतिमाओं व झांकियॉं शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आकर राठौर चौक में एकत्रित होना प्रारंभ हो जाती है जो नवीन मार्केट/गुरुनानक चौक-शारदा चौक-जयस्तंभ चौक-मालवीय रोड-चिकनी मंदिर-कोतवाली चौक-सदर बाजार-सद्दाणी चौक - सत्तीबाजार-कंकाली तालाब- पुरानी बस्ती थाना के सामने से होकर लाखेनगर चौक- सुन्दरनगर-रायपुरा चौक होकर महादेव घाट, खारून नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। गणेश विसर्जन पश्चात् वापसी मार्ग:- 1. महादेव घाट विसर्जन स्थल से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन पश्चात वाहनों की वापसी महादेव घाट तिराहा से एनीकट मार्ग - भाठागांव- भाटागॉव चौक-रिंग रोड-01 होकर होगा। दिनांक 19.09.2024 से दिनांक 20.09.2024 तक गणेश विसर्जन कार्यक्रम के दौरान सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों का आवागमन रायपुरा चौक से महादेव घाट अमलेश्वर नदी पुल तक रोक दिया जावेगा, जिन्हे अमलेश्वर से रायपुर की ओर आवागमन करना है वे अमलेश्वर-कुम्हारी-टाटीबंध होकर अथवा खुड़मुड़ा-भाठागांव- भाठागांव चौक होकर आवागमन कर सकते हैं। झांकी प्रर्दशनी के दौरान मध्यम एवं भारी मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश एवं आवागमन प्रतिबंधित रहेगा - दिनांक 19.09.2024 को मुख्य गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान जन समुदाय की उपस्थिति की सुरक्षा तथा आवागमन को सुचारू बनाये रखने हेतु चल समारोह मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन एवं पार्किग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। चल समारोह को सूचारू रूप से चलाने के दृष्टिकोण से निम्नलिखित प्वाइन्ट पर से शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी/मध्यम माल वाहक वाहनों का दिनांक 19.09.2024 से दिनांक 20.09.2024 (चल समारोह समाप्ति ) तक प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा:-1. टाटीबध चौक 2. भनपुरी तिराहा 3. रायपुरा चौक 4. पचपेढ़ी नाका चौक 5. संतोषी नगर चौक 6. महासमुन्द बेरियर 7. विधानसभा रोड व्हीआईपी तिराहा 8. कांशीराम नगर चौक 9. भाठागांव चौक 10. रिंग रोड 01 से शहर की ओर समस्त प्रवेश मार्ग 11. रिंग रोड 02 से शहर की ओर सभी प्रवेश मार्ग चल महोत्सव के दौरान डायवर्सन व्यवस्था - गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान दिनांक 19.09.2024 को यातायात के सुचारू संचालन हेतु यातायात को निम्नानुसार डायवर्सन किया जावेगा
बिलासपुर: कोरबा जिले के शासकीय अस्पताल में पदस्थ महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जयंत राम भगत (सीएचसी पाली) पर उनकी पहली पत्नी को धोखे में रखकर दूसरी शादी करने का आरोप लगा है। इस मामले की जानकारी मिलते ही डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार, डॉक्टर की मुलाकात 2017 में एक बैंककर्मी से हुई थी। डॉक्टर ने बैंककर्मी को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि डॉक्टर ने आर्य समाज मंदिर में गुपचुप तरीके से विवाह करने का नाटक किया और तब से महिला बैंककर्मी का शारीरिक शोषण करता रहा। इसके अलावा, डॉक्टर ने महिला के पैसे का भी दुरुपयोग किया। इस बीच, डॉक्टर भगत का संबंध एक और महिला से जुड़ गया, जो पड़ोसी जिले की नायब तहसीलदार है। डॉक्टर ने अपनी पहली पत्नी को धोखे में रखकर नायब तहसीलदार से भी शादी कर ली। जब यह मामला पहली पत्नी के सामने आया, तो उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बिलासपुर महिला थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, 1 अप्रैल 2019 से जुलाई 2024 के बीच डॉक्टर ने धोखाधड़ी और शोषण किया। डॉक्टर जयंत के साथ उसके पिता घनश्याम, माँ, और भाई विपिन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इन पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज हुआ है। जानकारी मिलते ही डॉक्टर फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
रायपुर: उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 23 हजार 071 लाभार्थी परिवारों को आज अपने नए आशियाने में प्रवेश पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में देश के चार लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्मित मकानों में गृहप्रवेश करा रहे हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के 68 नगरीय निकायों के 23 हजार 071 परिवार भी शामिल हैं। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने अपने अमेरिका प्रवास के बीच वहां से भेजे संदेश में सभी लाभार्थी परिवारों को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा है कि आज आप सभी को अपने सपनों का आशियाना मिल रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आप लोगों का गृहप्रवेश कराने वाले हैं। अरुण साव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपनी शुभेच्छाएं व्यक्त की हैं कि आप इसी तरह लोगों का जीवन आसान बनाते रहें और लगातार हमारा नेतृत्व करते रहें।
सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल समेत पूरे परिवार की हत्या से अभी भी पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। अब इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस घटना के मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ़्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल हैं। पुलिस ने अब सभी आरोपियों को गिरफ्तार पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को हेड-कॉन्स्टेबल समेत पूरे परिवार को जादू-टोने के शक में मार दिया गया। गांव वालों ने परिवार के 5 लोगों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की हत्या कर दी। पुलिस ने 17 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस सभी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा हैं। घटना कोंटा के मुरलीगुड़ा कैंप के नजदीक इटकल गांव की है। इस गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों को शक था कि इन लोगों ने इनके परिवार के ऊपर जादू-टोना किया है। जिसके बाद गांव वालों ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आसपास इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने इस घटना का बड़ा खुलासा करते हुए कल 17 लोगों को गिरफ्तार कर ली है।
भिलाई। मंगलवार की सुबह दुर्ग जिला अंतर्गत जेवरा सिरसा की राइस मिल में भीषण आग लग गई। समाचार लिखे जाने दोपहर 12 बजे तक दमकल विभाग के एक दर्जन से अधिक कर्मी आग पर काबू पाने कड़ी मशक्कत कर रहे थे। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। नमन फूड प्रोडेक्ट्स फैक्ट्री जेवरा सिरसा में यह आगजनी बताई जा रही है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम पहुंची और दमकल के एक दर्जन से अधिक कर्मचारी घंटों से आग बुझाने प्रयास कर रहे हैं। दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र स्थित नमन फूड प्रोडक्ट्स फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मंगलवार की सुबह अचानक लगी आग की सूचना पर जिला अग्निशमन विभाग की कई गाडिय़ां मौके के लिए रवाना की गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाना शुरू किया। इस दौरान दमकल की चार गाडिय़ां मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक फैक्ट्री में आग बुझाया जा रहा था। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पास सुबह 6 बजे नमन फूड प्रोसेस के मालिक नमन जैन का फोन आया था। उन्होंने बताया कि उनकी फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है। फैक्ट्री के अंदर लाखों की संख्या में बारदाना रखे हैं। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाडिय़ां वहां पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया। दोपहर तक आग बुझाने का काम जारी रहा। इधर, इस मामले में जेवरा सिरस चौकी पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री के एक बड़े गोदाम में आग लगी है। गोदाम में भारी मात्रा में बारदाने रखे हुए हैं और आग इसमें पकडऩे के कारण भीषण हो गई। आग इतनी ज्यादा है कि फायर ब्रिगेड नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग से किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है। नुकसान का आंकलन आग बुझने के बाद ही हो पाएगा। दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी अंतर्गत स्थित नमन फ़ूड प्रोडक्टस (दाल मिल) मंगलवार को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई। फैक्ट्री के अंदर लाखों की संख्या में बारदाना रखे हैं। उसमें आग पकड़ ली। आग बुझाने में 70 गाड़ी पानी लगा है। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पास सुबह 6 बजे नमन फूड प्रोसेस के मालिक नमन जैन का फोन आया था। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां वहां पहुंच गईं। दमकल की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया। इस दौरान फैक्ट्री के अंदर की दीवार बाधा बन रही थी। इसके बाद जेसीबी बुलाकर दीवार को तोड़ दिया गया। इसके बाद दमकल कर्मियों ने एक के बाद एक कई गाड़ियों से आग बुझाना शुरू किया। आग इतनी भयानक थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग नियंत्रित करने में परेशानी हो रही थी। सूचना मिलते ही जेवरा सिरसा पुलिस भी मौके पर पहुंची। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने वहां मौजूद भीड़ को बाहर किया। गनीमत यह रही आग से किसी तरह का कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नमन जैन ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी है। आग पहले पहले बिजली की वायर में लगी। इसके बाद धीरे धीरे वहां रखे बारदाना (जूट और प्लास्टिकी की बोरी, बोरे) में लग गई। इससे आग तेजी से बढ़ी।
रायपुर: श्रम विभाग द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी के इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय जोरा के कृषि मंडपम में हो रहा श्रमिक सम्मेलन का आयोजन। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए संचालित 30 जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाईन प्राप्त आवेदन में से पात्र हितग्राहियों को योजना में प्रावधान अनुरूप सहायता राशि से लाभान्वित किया जाना है। कार्यक्रम अंतर्गत श्रमिक हित में किये जा रहे विभाग के प्रयासों एवं सफलताओं को विभिन्न गतिविधियों के स्टालों के माध्यम से प्रदर्शित भी किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, रायपुर सासंद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहेब सचिव सह श्रम आयुक्त अलरमेल मंगई डी कलेक्टर रायपुर डॉ गौरव कुमार सिँह मौजूद है।
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना में मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा गणेश पंडाल के कार्यक्रम में गए हुए थे. इस दौरान उन्हें काला झंडा दिखाने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ता पहुंचे थे. इसी मामले को लेकर देर रात कांग्रेसियों और क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई। घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल देर रात बेमेतरा पहुंचे और थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया. वहीं कांग्रेसियों ने भी थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि बेरला थाना क्षेत्र के सरगा गांव में पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के कार्यक्रम में क्रांति सेना के कार्यकर्ता काला झंडा दिखाने पहुंचे थे. इस पर पहले गांव वालों ने मना किया. उसके बाद इसी बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं के बीच विवार हुआ. मारपीट भी हुई. इस मामले में फिलहाल बेरला थाने और कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही. वहीं आरोपियों की पतासाजी भी की जा रही है।
गरियाबंद। ध्वनि प्रदुषण से आम लोगों को राहत देने के लिए माननीय उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 16.12.2016 के आधार पर राज्य शासन के द्वारा ध्वनि प्रदुषण रोकथाम के संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। 11.09.2024 को आवास और पर्यावरण विभाग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों तहत किसी भी वाहन में साउंड बॉक्स रखकर डीजे बजाने पर साउंड बॉक्स जप्त कर वाहन का रिकार्ड रखने के निर्देश दिये गये है। जप्त साउंड बॉक्स को कलेक्टर के आदेश के बिना नहीं छोड़ा जायेगा। दूसरी बार पकड़े जाने पर वाहन का परमिट निरस्त किया जायेगा तथा माननीय उच्च न्यायालय के बिना उस वाहन को कोई भी नया परमिट जारी नहीं किया जायेगा। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने शासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारियों को दिये है। शासन की ओर से जारी निर्देशानुसार विभिन्न अवसरों पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत तय मापदण्ड से अधिक ध्वनि प्रदूषण होने पर आयोजकों को ऐसा नहीं करने की अपील की जायेगी। अगर आयोजक किसी भी तरह से निर्देशों की अवहेलना करता है तो उसके विरूद्ध कोर्ट में कार्यवाही की जायेगी तथा इसके अतिरिक्त संबंधित अधिकारी आयोजक के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने पर अवमानना का प्रकरण उच्च न्यायालय में दायर कर सकेंगे। अगर ध्वनि प्रदूषण यंत्र यदि किसी साउण्ड सिस्टम प्रदायकर्ता या डी. जे. वाले का पाया जाता है तो ध्वनि प्रदूषण करने और कानून का उल्लंघन करने के आधार पर उसे सीधे जप्त किया जावेगा। इसके अलावा वाहनों में प्रेशर हार्न अथवा मल्टी टोन्ड हार्न पाया जाता है तो तत्काल ही उसे वाहन से निकालकर नष्ट किया जायेगा तथा रजिस्टर में जानकारी दर्ज की जाएगी। इस संबंध में वाहन नम्बर के साथ मालिक तथा चालक का डाटा बेस इस रूप में रखा जायेगा कि दोबारा अपराध करने पर वाहन जप्त किया जाये तथा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बिना जप्त वाहनों को नहीं छोड़ा जा सकेगा। साइलेंस जोन अर्थात स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, कोर्ट, आफिस से 100 मीटर एरियल डिस्टेन्स पर लाउड स्पीकर नही बजाया जायेगा और अगर ऐसा किया जाता है तो ध्वनि प्रदूषण यंत्रों को जप्त किया जायेगा। बिना मजिस्ट्रेट की अनुमति से प्रदूषण यंत्रों को वापस नहीं किया जावेगा। द्वितीय गलती पर जप्त किये गये प्रदूषण यंत्रों को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश बिना वापस नहीं किया जावेगा। रात्रि 10 बजे से 6 बजे तक किसी भी तरह के ध्वनि विस्तारक यंत्र के इस्तेमाल पर रोक है। जिला प्रशासन के द्वारा सभी लोगों माननीय उच्च न्यायालय के और शासन स्तर से संबंधित दिशा निर्देश के पालन करने की अपील आम जनता से की गई है।
रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की उपस्थिति में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ का सत्रहवां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भारत के परम्परागत चिकित्सा पद्धति के जनक महर्षि चरक एवं महर्षि सुश्रुत के योगदान को रेखांकित करते विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षण विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन स्तर पर जो भी आवश्यकता होगी उसे पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूरस्थ अंचल में विशेषज्ञों की कमी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय को रायपुर स्थित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के एनेस्थीसिया एवं प्रसुति विभाग के साथ समन्वय स्थापित करना चाहिए। इसके लिए विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग सेंटर में 6 माह के प्रशिक्षण की व्यवस्था शुरू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे पैथोलाजी लैब जो कानूनन लाइसेंस नहीं हैं उन्हें नियमानुसार ट्रेनिंग दिलाकर पैरामेडिकल बोर्ड से रजिस्ट्रेशन कराने हेतु विश्वविद्यालय को समन्वय स्थापित करना चाहिए। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिलेगा और निजी पैथोलाजी लैब का नियमितिकरण किया जा सकेगा। कार्यक्रम में उपस्थित रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विश्वविद्यालय में स्किल्ड मैनपावर के प्रशिक्षण, पैरामेडिकल की स्नातक उपाधि पाठ्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विभिन्न विषयों पर अल्पकालीन पाठ्यक्रम जैसे सीटी स्कैन, एमआरआई, कैथलैब इत्यादि प्रारंभ करने हेतु विश्वविद्यालय में उचित व्यवस्था करने पर जोर दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि केन्द्र सरकार के स्तर पर जो भी आवश्यकता महसूस होगी उसे वो पूरी करने की कोशिश करेंगें। स्थापना दिवस समारोह पर आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी. के. पात्रा ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय की सोलह साल की विकास यात्रा को सारगर्भित तरीके से प्रस्तुत किया साथ ही भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए विश्वविद्यालय में शिक्षण विभाग एवं एमबीबीएस पाठ्यक्रम प्रारंभ करने तथा शोध के महत्व पर चर्चा की।
रायपुर। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 1 स्थित अस्पतार के सामने में गांजा तस्करी करते आरोपी 1.शंकर छतरिया पिता स्व. दुर्गा छतरिया उम्र 35 साकिन वार्ड नंबर 12, रेलवे स्टेशन के पास, तितलागढ़ थाना तितलागढ़ जिला बालंगीर उड़ीसा। 2. कुबेर महानंद पिता शुभाष महानंद उम्र 20 साल पता राजखरियर ग्राम श्रीराम थाना शिन्देकेला जिला बलांगिर उड़ीसा। 3. एन. सुभाष पिता एन. आनंद उम्र 38 पता एट देवली पोस्ट गुमसर थाना साइनतला जिला बलांगीर उड़ीसा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 किलो 100 ग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त 3 नग मोबाईल फोन एवं 1 नग चारपहिया वाहन क्रमांक ओ डी/03/एक्स/3261 जुमला कीमती 16,25,000/- रूपये जप्त किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से गांजा के फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंक के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया। देवेन्द्र नगर सेक्टर 1 निवासी उमाकांत महानन्द तथा राजातालाब निवासी डेविड के द्वारा गांजा मंगाये जाने पर उनके द्वारा उन्हें गांजा देने हेतु आये थ। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त उमाकांत महानन्द एवं डेविड नन्दा की पतासाजी कर पकड़ा गया। दोनो से पूछताछ करने पर उनके द्वारा गांजा को बलांगीर उड़ीसा से मंगाया जाना स्वीकार किया गया है। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 2 मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 304/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट में कार्यवाही किया गया। प्ररकण में बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंक के संबंध में पतासाजी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी - 01. उमाकांत महानंदा पिता विजय महानंदा उम्र 35 साल निवासी गॉव देवरी पोस्ट घूनसर थाना साईतला जिला बलांगीर उड़ीसा। 02. डेविड नन्दा पिता क्रिस्टा नन्दा उम्र 38 साल निवासी ग्राम घंटावली,पोस्ट शिशकला,थाना शेंटला,जिला बालंगीर उड़ीसा ।।हाल- धोबी गली,राजातालाब थाना सिविल लाइन रायपुर।
भिलाई। शहर में चाकूबाजी की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बदमाश बेखौफ होकर आए दिन बीच चौक चौराहों पर वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं. बीती रात भी वैशाली नगर थाना अंतर्गत चाकूबाजी की घटना हुई। एक युवक पर दो बदमाशों ने मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। चाकूबाजी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक रामनगर गायत्री मंदिर के पीछे रहने वाले अर्जुन ताम्रकार ने रिपोर्ट दर्ज कराया है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 15 सितंबर की रात 11.30 बजे प्रार्थी का पुत्र हर्ष ताम्रकार सेलून के पास गणेश पंडाल के सामने परदेशी चौक के पास खड़ा था। उसी समय मोहल्ले के रहने वाले युसूफ खान और संजू यादव आए और बिना कारण के प्रार्थी के पुत्र हर्ष से गाली-गलौज कर दोनों ने जान से मारने की नीयत से किसी धारदार हथियार से हमला कर दिए, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत पर पुलिस ने धारा 296, 351 (2), 118(1), 118(2), 109, 3(5) अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सभी जिलों के सीएमएचओ को निर्देश देते हुए कहा है कि वह एक महीने के भीतर अपने जिले में संचालित निजी पैथोलॉजी सेंटर की सूची तैयार करें। उन्होंने यह निर्देशित किया कि इनमें से अनियमित पैथोलॉजी लैब को 1 वर्ष के भीतर नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी कराई जाए। यदि इन पैथोलैब के पास वैध दस्तावेज नहीं हैं तो इन्हें आयुष विश्वविद्यालय से डिप्लोमा का कोर्स करने का मौका दिया जाएगा ताकि एक वर्ष के भीतर नियमित हो जाएं। श्री जायसवाल ने शासकीय अस्पतालों में स्थित पैथोलॉजी लैब को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज अपने शंकर नगर स्थित निवास कार्यालय में राज्य के सीएमएचओ, सीएस,नोडल अधिकारी तथा डीपीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, एमडी एनएचएम जगदीश सोनकर तथा एमडी सीजीएमएमसी श्रीमती पद्मिनी भोई भी उपस्थित थीं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निजी प्रेक्टिस करने की शिकायतों को लेकर हिदायत दी है। श्री जायसवाल ने कहा है कि शासकीय चिकित्सकों को नियमानुसार भत्ता भी दिया जा रहा है, इसके बाद भी यदि चिकित्सक नियम विरुद्ध कार्य करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि अब शासकीय अस्पतालों से मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर करने के लिए ठोस कारण बताना होगा,उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर रेफर करने के कारणों का रिव्यू भी किया जायेगा और यह पता लगाया जाएगा कि आखिर किन परिस्थितियों में अस्पताल ने मरीज को दूसरे अस्पताल के लिए रेफर किया। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो तीन माह के भीतर राज्य में मोदी की गारंटी के अंतर्गत 500 जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी पूरी कर लें ताकि जनता को जल्दी ही सस्ती दवा उपलब्ध कराई जा सके। श्री जायसवाल ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मौसमी बीमारियों के संबंध में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने की कोशिश करें ताकि मरीज मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्क रहें और बीमार ना पड़े। श्री जायसवाल ने कहा कि मौसमी बीमारियों से संबंधित मरीज के इलाज में किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए, इसके लिए अस्पतालों में दवाइयों तथा जांच किट की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए। उन्होंने स्वाइन फ्लू को लेकर विशेष रूप से निर्देश देते हुए कहा स्वास्थ्य विभाग को सजग रहने की आवश्यकता है,तथा इसके रोकथाम के लिए पर्याप्त जांच होनी चाहिए। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मरीजों की पहचान करने के लिए जांच की संख्या को भी बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि जांच के बाद सैंपल के आने तक का इंतजार ना करके मरीज का तुरंत ही इलाज शुरू करें। समीक्षा बैठक में डेंगू डायरिया और मलेरिया को लेकर भी समीक्षा की गई और स्वास्थ्य अधिकारियों को इन बीमारियों से निपटने के लिए उचित दिशा निर्देश जारी किए गए।
Adv