उत्तर प्रदेश मेरठ के जानी थानाक्षेत्र में गंगनहर पटरी पर सिसौला गांव के पास एक चलती हुई कार में रविवार रात को अचानक आग लग गई। इसमें कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। कार सवारों ने कार से निकलने का प्रयास किया, लेकिन आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया था, जिससे वे निकल नहीं पाए। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड और जानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, सूचना के बाद मेरठ से पुलिस अफसर भी पहुंचे।
जम्मू। पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट के दो शीर्ष कमांडरों को सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया गया। पुलवामा के नेहामा इलाके में आतंकी ठिकाने के बारे में सुरक्षा बलों को सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। जब सुरक्षा बलों और पुलिस ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकवादी रईस अहमद और रेयाज अहमद डार दोनों दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के निवासी हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, "पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा अभी तक गोलीबारी जारी है और दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आतंकवादियों के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है। 7 मई को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में लश्कर समर्थित आतंकवादी संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) का सक्रिय सदस्य बासित डार भी शामिल था।
पुणे 19 मई को अपनी लग्जरी गाड़ी से दो आईटी पेशेवरों को कुचलने के आरोपी किशोर ने कुबूल कर लिया है कि वह गाड़ी चलाते समय काफी ज्यादा नशे में था। इंडिया टुडे के सूत्रों की मानें तो उसने पुलिस के सामने अपना बयान दिया है जिसमें उसने कथित तौर पर इस बात को स्वीकार किया है कि उस दिन वह गाड़ी चलाते समय नशे की गिरफ्त में था।
दिल्ली :- चक्रवात और भीषण गर्मी से जनहानि रोकने पीएम मोदी ने हाईलेवल मीटिंग ली। बता दें कि कहर बरपाती गर्मी के बीच लू जान की दुश्मन बनी हुई है और पिछले 36 घंटों में इससे 45 और लोगों की मौत हो गई है। इस तरह लू से मरने वालों की कुल संख्या अब 87 हो गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी ओडिशा में लू से 19 और लोगों की मौत हो गई, एक ही दिन में यूपी में 16 लोगों की मौत हुई, जबकि बिहार में पांच, राजस्थान में चार और पंजाब में एक व्यक्ति की जान चली गई।
बीजिंग :- चीन का चांग’ई-6 अंतरिक्ष यान रविवार को सुबह चंद्रमा के दूर वाले हिस्से पर उतरा. यह दूसरी बार है जब बीजिंग ने अंधेरे हिस्से पर लैंड किया है. चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन (CNSA) ने घोषणा की कि चांग’ई-6 लैंडर बीजिंग समयानुसार सुबह 6.23 बजे दक्षिणी ध्रुव-ऐटकेन बेसिन के उत्तरपूर्वी हिस्से में सफलतापूर्वक उतरा.
नई दिल्ली लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं। लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शानदार वापसी दिख रही है। कुछ में तो एनडीए के खाते में 400 से अधिक सीटें आने का अनुमान लगाया है। एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि वह गुफा की तलाश में जुटे हैं।
थोड़ी देर में राज्यपाल से मिलेंगे दोनों सीएम
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी पश्चिम बंगाल में हिंसा की वारदात जारी है। पश्चिम बंगाल के नादिया में बीजेपी कार्यकर्ता हफीजुल शेख की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार शाम हफीजुल शेख की चाय की दुकान पर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हफीजुल ने कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे।
नई दिल्ली सातवें और अंतिम चरण के मतदान खत्म होने के बाद एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए की सरकार लगातार तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ बन रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 45 घंटे की साधना के बाद कन्याकुमारी से राजधानी लौट आए हैं। जानकारी के मुताबिक वापस आते ही प्रधानमंत्री पीएमओ के अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। चुनाव प्रचार में व्यस्त होने से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियो को होमवर्क दे दिया था। उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार 3.0 के पहले 100 दिनों के फैसलों का काम पूरा कर लिया जाए।
देश में चल रहे लोकसभा चुनाव को लेकर चैटजीपीटी के निर्माता ओपनएआई ने बड़ा दावा किया है। कंपनी कहा कि उसने भारतीय चुनावों पर केंद्रित गुप्त अभियानों में AI के भ्रामक इस्तेमाल को रोकने के लिए 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की, जिसके चलते इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में कोई खास वृद्धि नहीं हुई। ओपनएआई ने अपनी वेबसाइट पर रिपोर्ट में कहा कि इजरायल के पॉलिटिकल कैंपेन मैनेजमेंट फर्म 'STOIC' ने गाजा संघर्ष के साथ-साथ भारतीय चुनावों पर भी कुछ सामग्री तैयार की।
इजरायली कंपनी एआई की मदद से चला रही थी बीजेपी के खिलाफ एजेंडा
18वीं लोकसभा का चुनाव प्रचार थम गया है. 76 दिनों तक चलने वाले इस चुनावी कैंपेन में 8352 उम्मीदवारों ने जोर-अजमाइश की है. बड़े दलों की तरफ से स्टार प्रचारक भी मैदान में कूदे.
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है और इस गर्मी की वजह से मिर्जापुर में 13 लोगों की मौत का मामला भी सामने आया है. जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 7 होमगार्ड, 5 सिविलियन और 1 अज्ञात की मौत हुई है और 23 होमगार्डों का अभी भी इलाज जारी है. मिर्जापुर में गर्मी जानलेवा बनी हुई है, यहां हीट स्ट्रोक से चुनाव ड्यूटी पर गए 6 होमगार्ड जवानों सहित 13 लोगों की मौत हुई है. जिसमें मरने वालों में एक लिपिक और एक सफाई कर्मी व एक अन्य भी शामिल है. वहीं इसकी सूचना मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी सहित कई अधिकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे. चुनावी ड्यूटी से आए कुल 23 जवानों को मंडलीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. जिसमें 20 होमगार्ड, एक फायर, एक पीएसी और एक पुलिस का जवान है. सभी की चुनावी ड्यूटी के दौरान हालत बिगडऩे पर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. वहीं मृतकों के परिजनों को सूचित कर प्रशासन कार्रवाई में जुटा हुआ है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राज बहादुर कमल ने कहा कि मिर्जापुर में 13 चुनाव कर्मियों की बुखार और हाई बीपी मौत की वजह बन सकती है, हालांकि सटीक कारण का पता लगाया जा रहा है,
रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महात्मा गांधी को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी गुजरात से हैं। अगर गुजरात का कोई व्यक्ति गांधी जी के बारे में नहीं जानता है और उनका प्रचार भी नहीं करता है, तो मैं क्या कह सकता हूं? आरएसस का सदस्य होने के नाते आपने अपनी विचारधारा और सिद्धांतों का प्रचार किया, मगर आपने महात्मा गांधी के लिए कुछ नहीं किया।' खरगे ने सवाल उठाया कि आपने बीते 23 बरसों में क्या किया है? जब आप 13 साल तक गुजरात के सीएम थे और अब पीएम हैं? उन्होंने कहा कि आपको गोडसे अच्छा लगता, लेकिन महात्मा गांधी नहीं।
छत्तीसगढ़ में ईडी जांच लगातार जारी है। प्रदेश के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में ईडी ने एक बार फिर दबिश जारी है। कस्टम बिल्डिंग को लेकर लगातार अब शिकंजा कसा जा रहा है इसी कड़ी में अब गुरुवार की शाम भी ईडी ने दबिश दी है।
नई दिल्ली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि लोन डिफाल्टर्स के साथ किसी तरह की रियायत नहीं की जा रही है और ईडी ने अब तक 64,920 करोड़ की संपत्ति अटैच कीहै। उन्होंने कहा कि इस तरह के 1105 डिफाल्टर अब भी जांच के दायरे में हैं। विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में किसी भी उद्योगपति का कर्जा माफ नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, विपक्ष झूठ बोनलने और अफवाह फैलाने का आदी हो गया है। विपक्ष के लोगों को लोन वेवर और राइटऑफ में भी फर्क समझ नहीं आता है।
नई दिल्ली हर नए महीने में कई वित्तीय नियम बदल जाते हैं। एक जून 2024 से भी नियमों में बदलाव हो होने वाला है। चिलचिलाती गर्मी के बीच जून महीने में रसोई गैस सिलेंडर, बैंकों की छुट्टियां, आधार कार्ड में अपडेट और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियमों में परिवर्तन होने वाले हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। आइए जानते हैं एक जून से कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं?
भोपाल 30 मई 2024। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार मध्य प्रदेश में लोगों की समस्याएं उठा रहे हैं। अब उन्होंने नर्मदा पुरम में प्रशासन की लापरवाही से नहर का पानी नहीं छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि किसानों की डेढ़ हजार से 1800 एकड़ की मूंग की फसल खराब हो गई है। उन्होंने कहा है कि किसानों के लिए खड़ी फसल को ख्त्म करना सबसे बड़ी पीड़ा है, हम इस पीड़ा की घड़ी में किसानो के साथ खड़े और उन्हें हक मिलने तक लड़ेंगे।
19 अप्रैल से देश में सात चरणों में शुरू हुई चुनाव की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है. 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. आज शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. अंतिम चरण के लिए सभी दलों के दिग्गज नेता मैदान में हुंकार भरेंगे और जनता के बीच अपनी बात रखकर मतदाताओं को आकर्षित करेंगे. इस अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की 1 सीट शामिल है.
केरल के तिरुवंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के असिस्टेंट को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। ऐसी जानकारी है कि मामला सोने की तस्करी से जुड़ा हुआ है। उन पर तय सीमा से ज्यादा सोना रखने का आरोप है। वह दुबई से लौट रहे थे। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
नई दिल्ली, पिछले साल एक अप्रैल से डाकघर की योजनाओं में इन्वेस्टमेंट करने के लिए पैन और आधार का विवरण देना अनिवार्य कर दिया गया था। अब डाक विभाग निवेशक के पैन की सत्यता का आयकर विभाग के डाटा से मिलान कर फिर से स्यापित करेगा। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि आपका पैन और आधार आपस में लिंक हों। इसके अलावा निवेशक ने डाक विभाग की निवेश योजना के लिए जो नाम और जन्मतिथि के डिटेल्स दिए हैं, वह सही हैं या नहीं। अगर इस कवायद में इनमें कोई गड़बड़ी मिलती है तो निवेशक इन योजनाओं में निवेश नहीं कर पाएंगे।
नई दिल्ली कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना ने भारत लौटने से पहले ही अग्रिम जमानत की अर्जी दी है। दो दिन पहले जनता दल (सेक्युलर) के निलंबित सांसद प्रज्वल ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा था कि वह 31 मई को विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश होंगे। प्रज्वल के ऐलान के बाद कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि प्रज्वल रेवन्ना को यहां हवाई अड्डे पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मंत्री के बयान के बाद प्रज्वल ने यह अर्जी दी है।
उत्तर प्रदेश रामपुर शहर के चर्चित डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े एक और केस में अदालत ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां समेत दो आरोपियों को दोषी करार दिया है। सजा गुरुवार को सुनाई जाएगी। 2019 में डूंगरपुर निवासी अबरार ने गंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें आजम खां, रिटायर्ड सीओ आले हसन और आजम खां के करीबी ठेकेदार बरकत अली पर आरोप लगाया गया था कि इन लोगों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की, गाली गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और लूटपाट की करते हुए इन्होंने जबरन घर पर कब्जा किया। केस की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (सेशन ट्रायल) में चल रही थी। जिसमें मंगलवार को बचाव पक्ष की ओर से अपनी लिखित बहस कोर्ट में दाखिल की गई थी, बुधवार को पत्रावली निर्णय पर लगी थी।
गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त यात्री सफर करते हैं
महिला की हालत गंभीर
Adv