बड़ी खबर

देश-विदेश

  • चलती कार में आग लगी; 5 लोग जिंदा जले

    03-Jun-2024

     उत्तर प्रदेश मेरठ के जानी थानाक्षेत्र में गंगनहर पटरी पर सिसौला गांव के पास एक चलती हुई कार में रविवार रात को अचानक आग लग गई। इसमें कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। कार सवारों ने कार से निकलने का प्रयास किया, लेकिन आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया था, जिससे वे निकल नहीं पाए। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड और जानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, सूचना के बाद मेरठ से पुलिस अफसर भी पहुंचे।

     
    दिल्ली नंबर की डीएल-4सी-एपी-4792 नंबर की कार रविवार रात करीब 845 बजे के आसपास जानी की ओर से कांवड़ पटरी मार्ग पर भोला झाल की ओर जा रही थी। इसी दौरान इस कार में शार्ट सर्किट से आग लग गई। ड्राइवर ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार अनियंत्रित हो गई और पूरी कार में आग लग गई। इस दौरान कार सवार चार वयस्कों और एक बच्चे ने बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। रास्ते से गुजर रहे अन्य राहगीरों ने वाहन रोककर मदद का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
     
    जब तक पुलिस पहुंचती, उस समय तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने किसी तरह से आग बुझाई।
     
    एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि कार में एक बच्चा समेत पांच लोग सवार थे और सभी की जिंदा जलने से मौत हो गई। अभी किसी की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल मोबाइल फोन, दस्तावेज और बाकी साधनों से मृतकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। कार सोहनपाल पुत्र जयप्रकाश निवासी, प्रह्लादपुर बांगर गांव लोनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। मामले में फोरेंसिक टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है। एसपी देहात कमलेश बहादुर और सीओ सरधना खुद मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल छानबीन की जा रही है।

    Read More
  • सेना के साथ मुठभेड़ के दौरान लश्कर के 2 कमांडरों को पकड़ा गया

    03-Jun-2024

     जम्मू। पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट के दो शीर्ष कमांडरों को सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया गया। पुलवामा के नेहामा इलाके में आतंकी ठिकाने के बारे में सुरक्षा बलों को सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। जब सुरक्षा बलों और पुलिस ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकवादी रईस अहमद और रेयाज अहमद डार दोनों दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के निवासी हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, "पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा अभी तक गोलीबारी जारी है और दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आतंकवादियों के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है। 7 मई को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में लश्कर समर्थित आतंकवादी संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) का सक्रिय सदस्य बासित डार भी शामिल था।


    Read More
  • पोर्श कांड के नाबालिग का बड़ा कबूलनामा

    02-Jun-2024

    पुणे 19 मई को अपनी लग्जरी गाड़ी से दो आईटी पेशेवरों को कुचलने के आरोपी किशोर ने कुबूल कर लिया है कि वह गाड़ी चलाते समय काफी ज्यादा नशे में था। इंडिया टुडे के सूत्रों की मानें तो उसने पुलिस के सामने अपना बयान दिया है जिसमें उसने कथित तौर पर इस बात को स्वीकार किया है कि उस दिन वह गाड़ी चलाते समय नशे की गिरफ्त में था।

     
    हालांकि उसने ज्यादा जानकारी पुलिस के साथ साझा नहीं की है। उसका कहना है कि उसे उस दिन हुई घटना के समय का कुछ भी ठीक से याद नहीं है। सुबह साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक चली पूछताछ में किशोर ने पुणे पुलिस को बताया कि भारी नशे में होने के चलते वह कुछ भी ठीक से याद नहीं कर पा रहा है।
     
    हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत के दौरान एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि हमनें उससे घटना वाले दिन की उसकी लोकेशन, खून के सैंपल्स के साथ की गई छेड़खानी और बाकी मेडिकल टेस्ट में हुए घपले के बारे में सवाल किए लेकिन वो केवल यही बोलता रहा कि उसे कुछ याद नहीं है क्योंकि वह नशे में था।
     
    आरोपी की मां ने कहा, डॉक्टर ने मुझसे मांगा था ब्लड सैंपल
     
    आरोपी के माता पिता दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है। किशोर की मां पर आरोप था कि उन्होंने अपने बेटे की जगह अपना ब्लड सैंपल देकर सबूतों के साथ हेर फेर करने की कोशिश की है। हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार का कहना है कि आरोपित की मां ने बताया है कि उसे अपना ब्लड सैंपल देने के लिए अस्पताल के डॉक्टर ने कहा था। आगे पूछताछ करने पर उसने कहा कि "मैं नहीं जानती की डॉक्टर ने ऐसा क्यों कहा।" फिलहाल पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया है।
     
     मां बाप और दादा ने मिलकर छिपाए सबूत
     
    पुलिस का कहना है कि आरोपित के मां बाप दोनों ने मिलकर सभी जरूरी सुबूत मिटाने की भरपूर कोशिश की है। दोनों को ही पुलिस हिरासत में भेजा जा चुका है। इनके अलावा किशोर के दादा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके ऊपर अपने ड्राइवर पर दोष लेने का दबाव डालने का आरोप है।

    Read More
  • भीषण गर्मी और हीटवेव को लेकर केंद्र सरकार सतर्क, जनहानि रोकने PM मोदी ने ली हाईलेवल मीटिंग…

    02-Jun-2024

    दिल्ली :- चक्रवात और भीषण गर्मी से जनहानि रोकने पीएम मोदी ने हाईलेवल मीटिंग ली। बता दें कि कहर बरपाती गर्मी के बीच लू जान की दुश्मन बनी हुई है और पिछले 36 घंटों में इससे 45 और लोगों की मौत हो गई है। इस तरह लू से मरने वालों की कुल संख्या अब 87 हो गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी ओडिशा में लू से 19 और लोगों की मौत हो गई, एक ही दिन में यूपी में 16 लोगों की मौत हुई, जबकि बिहार में पांच, राजस्थान में चार और पंजाब में एक व्यक्ति की जान चली गई।

    ओडिशा में दो दिनों में 19 मौतें हुईं। विशेषज्ञों ने मौतों लिए अत्यधिक उच्च तापमान को जिम्मेदार ठहराया है। झारसुगुड़ा में मरने वाले नौ लोगों में से सात ट्रक चालक थे, जो खनिजों को लेकर शहर से गुजर रहे थे। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को मरने वाले 16 लोगों में से 11 मतदान कर्मी थे। राजस्थान में इस गर्मी में हीटस्ट्रोक से नौ मौतें हुई हैं। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के मध्य प्रदेश में दो दिन पहले 15 जून तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि केरल और पूर्वोत्तर में मॉनसून का एक साथ आना काफी दुर्लभ है और इससे पहले 2017, 1997, 1995 और 1991 में ऐसा हुआ था।

    Read More
  • चीन को अंतरिक्ष में मिली बड़ी कामयाबी, चांद पर खुदाई करने के लिए उतारा ‘चांग’ई-6’…

    02-Jun-2024

    बीजिंग :- चीन का चांग’ई-6 अंतरिक्ष यान रविवार को सुबह चंद्रमा के दूर वाले हिस्से पर उतरा. यह दूसरी बार है जब बीजिंग ने अंधेरे हिस्से पर लैंड किया है. चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन (CNSA) ने घोषणा की कि चांग’ई-6 लैंडर बीजिंग समयानुसार सुबह 6.23 बजे दक्षिणी ध्रुव-ऐटकेन बेसिन के उत्तरपूर्वी हिस्से में सफलतापूर्वक उतरा.

    चंद्रमा की मिट्टी और चट्टान के नमूने एकत्र करने के लिए बनाया गया चांग’ई-6 कम खोजे गए क्षेत्र और बेहतर ज्ञात निकटवर्ती भाग के बीच अंतरों के बारे में जानकारी प्रदान कर सकता है. CSNA ने कहा कि इस मिशन में “कई इंजीनियरिंग नवाचार, उच्च जोखिम और बड़ी कठिनाई शामिल है.” इसने कहा, “चांग’ई-6 लैंडर द्वारा ले जाए गए पेलोड योजना के अनुसार काम करेंगे और वैज्ञानिक अन्वेषण मिशनों को अंजाम देंगे.”
    चीन के लिए एक ऐतिहासिक मिशन :-
    शनिवार को समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया कि यह मिशन चीन के लिए एक ऐतिहासिक मिशन था. यह मिशन चंद्रमा के दूरवर्ती भाग पर चीन का दूसरा मिशन है, एक ऐसा क्षेत्र जहां कोई अन्य देश नहीं पहुंचा है. चांग’ई-6 जांच 3 मई को चीन के लॉन्ग मार्च 5 रॉकेट पर हैनान के दक्षिणी द्वीप पर स्थित वेनचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्च की गई, जो लगभग एक सप्ताह बाद चंद्रमा के आसपास के क्षेत्र में पहुँची और फिर लैंडिंग की तैयारी में अपनी कक्षा को तय किया. एक स्कूप और ड्रिल का उपयोग करते हुए, लैंडर का लक्ष्य दो किलोग्राम चंद्र सामग्री एकत्र करना और उसे पृथ्वी पर वापस लाना होगा, रॉयटर्स ने बताया. नमूने लैंडर के ऊपर एक रॉकेट बूस्टर में स्थानांतरित किए जाएंगे, जो अंतरिक्ष में वापस लॉन्च होगा. 25 जून के आसपास चीन के इनर मंगोलिया क्षेत्र में उतरने की उम्मीद है.

    Read More
  • एग्जिट पोल को लेकर प्रमोद कृष्णम का राहुल पर तंज 4 जून को शहजादे भी करेंगे साधना

    02-Jun-2024

    नई दिल्ली लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ चुके हैं। लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शानदार वापसी दिख रही है। कुछ में तो एनडीए के खाते में 400 से अधिक सीटें आने का अनुमान लगाया है। एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि वह गुफा की तलाश में जुटे हैं।

     
    आचार्य कृष्णम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हैं, '4 जून की शाम को शहजादे भी साधना करने  जाएंगे। गुफा की तलाश जारी है।' आपको बता दें कि 4 जून को मतों की गिनती होनी है।
     
    आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी, अखिलेश यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को टैग करते हुए एक्स पर लिखा था, 'राम की चौखट पे चले जाते तो इतनी दुर्गति ना होती।' बतात चलें कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित कई विपक्षी दलों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया था।
     
    इससे पहले उन्होंने कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साधना का विरोध करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की थी। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि 2024 का चुनाव 'धर्मयुद्ध' है। एक तरफ वे लोग हैं जो धर्म के साथ हैं और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो धर्म को खत्म करना चाहते हैं।

    Read More
  • अरुणाचल-सिक्किम में तस्वीर साफ, शुरू हो गया जश्न

    02-Jun-2024

    थोड़ी देर में राज्यपाल से मिलेंगे दोनों सीएम

    नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। वहीं अब दोनों ही राज्यों में तस्वीर साफ हो गई है। 60 विधानसभा सीटों वाले अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को रुझानों में बहुमत हासिल हो चुकी है। वहीं, 32 सीटों वाले सिक्किम विधानसभा में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) क्लीन स्वीप की तरफ आगे बढ़ रहा है। ऐसे में थोड़ी ही देर में दोनों ही राज्यों के सीएम राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं।अरुणाचल और सिक्किम में विजेता दलों के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। दोनों ही राज्यों में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। सिक्किम में कुल 79.88 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि अरुणाचल प्रदेश में 82.95 प्रतिशत वोट डाले गए थे।
    सिक्किम में सत्तारूढ़ प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाले सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) और पवन कुमार चामलिंग के सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के बीच मुकाबला था। भाजपा और कांग्रेस ने भी सिक्किम में अपने-अपने उम्मीदवार उतारे थे। 146 उम्मीदवारों में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय, पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग, पूर्व भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया और भाजपा के नरेंद्र कुमार सुब्बा शामिल हैं। बाइचुंग भूटिया चुनाव हार चुके हैं। 2019 में प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाली एसकेएम ने 17 सीटें जीतीं, जबकि एसडीएफ ने 15 सीटें हासिल कीं।
    60 सीटों वाली अरुणाचल विधानसभा में मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच था। भाजपा ने सभी 60 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, जबकि कांग्रेस ने केवल 19 सीटों पर चुनाव लड़ा। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी अरुणाचल प्रदेश में उम्मीदवार उतारे हैं।

    Read More
  • बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

    02-Jun-2024

    लोकसभा चुनाव  खत्म होने के बाद भी पश्चिम बंगाल में हिंसा की वारदात जारी है। पश्चिम बंगाल के नादिया में बीजेपी कार्यकर्ता हफीजुल शेख की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार शाम हफीजुल शेख की चाय की दुकान पर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हफीजुल ने कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे।

     
    बता दें कि इससे पहले 22 मई की देर रात नंदीग्राम के सोनचूरा में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई, जिसमें बीजेपी की महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। इस झड़प में बीजेपी के 7 कार्यकर्ता घायल भी हुए थे। तणमूल कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने धारदार हथियार से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया था। झड़प में मृतक महिला बीजेपी कार्यकर्ता का नाम रथीबाला आड़ी है।
     
    कुछ समय पहले हुई थी टीएमसी वर्कर की हत्या
     
    बता दें कि छठे चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले पूर्वी मिदनापुर में एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी जबकि एक टीएमसी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया था। पहली घटना पूर्वी मिदनापुर के महिषादल की है, जहां चुनावी रंजिश में एस.के मोइबुल नाम के एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। मृतक टीएमवाईसी के उपाध्यक्ष थे।

    Read More
  • सरकार बनते ही बड़े फैसले लेंगे पीएम मोदी

    02-Jun-2024

    नई दिल्ली सातवें और अंतिम चरण के मतदान खत्म होने के बाद एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए की सरकार लगातार तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ बन रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 45 घंटे की साधना के बाद कन्याकुमारी से राजधानी लौट आए हैं। जानकारी के मुताबिक वापस आते ही प्रधानमंत्री पीएमओ के अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। चुनाव प्रचार में व्यस्त होने से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियो को होमवर्क दे दिया था। उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार 3.0 के पहले 100 दिनों के फैसलों का काम पूरा कर लिया जाए।

     
    100 दिनों में ही होंगे कई बड़े फैसले
    प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों को बता दिया था कि पहले 100 दिनों ही कई बड़े फैसले लिए जाएंगे। इसके लिए 2029 का इंतजार नहीं करना है। ऐसे में माना जा रहा है कि अधिकारियों ने पहले 100 दिन के मोदी सरकार के फैसलों का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। माना जा रहा है कि अगस्त 2024 तक सरकार बड़े फैसले लेगी। सरकार बनने के बाद जुलाई में यूनियन  बजट पेश किया जाएगा। हालांकि अभी चुनाव का परिणाम आना बाकी है। चुनाव की वजह से इस बार फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया गया था।
     
    नई सरकार बनने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्कार और एनएसए अजित डोभाल की नियुक्ति हो सकती है। एक महीने के अंदर ही नए आर्मी चीफ और इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टरों की भी नियुक्ति कीजा सकती है। प्रधानमंत्री मोदी के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के तहत मिलिट्री इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स पर मोदी सरकार का फोकस रहेगा। पीएमओ अधिकारियों ने शपथ के बाद के 100 दिन का अजेंडा तैयार कर लिया है। इसके अलावा बीजेपी ने जो मैनिफेस्टो में वादे किए थे उनपर भी काम शुरू हो जाएगा। 13 जून को प्रधानमंत्री मोदी जी-7 की बैठक में भी शामिल हो सकते हैं।
     
    बता दें कि कम से कम तीन एग्जिट पोल में एनडीए के लिए 400 पार सीटों का अनुमान लगाया गया है। वहीं एग्जिट पोल से पहले ही कांग्रेस ने दावा किया था कि इंडिया गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीतने वाला है। 4 जून को मतगणना होनी है। मंगलवार को साफ हो जाएगा कि केंद्र में किसकी सरकार बन रही है।

    Read More
  • इजरायली कंपनी ने की AI से दखल देने की कोशिश

    01-Jun-2024

    देश में चल रहे लोकसभा चुनाव को लेकर चैटजीपीटी के निर्माता ओपनएआई ने बड़ा दावा किया है। कंपनी कहा कि उसने भारतीय चुनावों पर केंद्रित गुप्त अभियानों में AI के भ्रामक इस्तेमाल को रोकने के लिए 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की, जिसके चलते इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में कोई खास वृद्धि नहीं हुई। ओपनएआई ने अपनी वेबसाइट पर रिपोर्ट में कहा कि इजरायल के पॉलिटिकल कैंपेन मैनेजमेंट फर्म 'STOIC' ने गाजा संघर्ष के साथ-साथ भारतीय चुनावों पर भी कुछ सामग्री तैयार की।

     
    रिपोर्ट में कहा गया, ‘मई में नेटवर्क ने भारत पर केंद्रित टिप्पणियां तैयार करना शुरू कर दिया, जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा की आलोचना और विपक्षी कांग्रेस पार्टी की प्रशंसा की गई। हमने मई में भारतीय चुनावों से संबंधित कुछ गतिविधियों को शुरू होने के 24 घंटे से भी कम समय में बाधित कर दिया था।’ ओपनएआई ने कहा कि उसने इजरायल से संचालित खातों के समूह पर प्रतिबंध लगा दिया है जिनका इस्तेमाल एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, अन्य वेबसाइट और यूट्यूब तक फैले प्रभावशाली अभियान के लिए सामग्री बनाने और एडिट करने के लिए किया जा रहा था।
     
    'इंग्लिश कंटेंट से भारत के लोगों को किया टारेगट'
     इसमें कहा गया, ‘कैंपेन के जरिए कनाडा, अमेरिका और इजराइल के लोगों को अंग्रेजी और हिब्रू भाषा में सामग्री के जरिए टारगेट किया गया। मई की शुरुआत में इसने अंग्रेजी भाषा की सामग्री के माध्यम से भारत के लोगों को टारेगट करना शुरू कर दिया।’ इसमें विस्तार से ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है। इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ‘यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि भाजपा कुछ भारतीय राजनीतिक दलों द्वारा या उनकी ओर से चलाये जा रहे अभियानों, गलत सूचनाओं और विदेशी हस्तक्षेप का लक्ष्य थी और है।’
     
    'यह हमारे लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा' 
     
    राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ‘यह हमारे लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा है। यह स्पष्ट है कि भारत और बाहर के निहित स्वार्थी तत्व इसे बढ़ावा दे रहे हैं। इसकी गहन जांच और खुलासा किए जाने की आवश्यकता है। इस बिंदु पर मेरा विचार यह है कि ये मंच इसे बहुत पहले जारी कर सकते थे।’ ओपनएआई ने कहा कि वह सुरक्षित और व्यापक रूप से लाभकारी AI विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उसने कहा कि वह दुरुपयोग को रोकने वाली नीतियों को लागू करने और एआई की मदद से बनाई गई सामग्री के बारे में पारदर्शिता लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Read More
  • चुनावी नतीजों से पहले साजिश का खुलासा!

    31-May-2024

    इजरायली कंपनी एआई की मदद से चला रही थी बीजेपी के खिलाफ एजेंडा

    लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के लिए वोटिंग कल शाम पूरी हो जाएगी. जबकि, 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे भी सामने आ जाएंगे. इस बीच एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. जिसमें अमेरिकी कंपनी ओपन एआई ने दावा किया है कि उसने उन खुफिया अभियानों को विफल कर दिया है, जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल का इस्तेमाल कर लोकसभा चुनाव के नतीजे प्रभावित करने की कोशिश की जा रही थी.
    इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये खुलासा लोकसभा चुनावों के रिजल्ट घोषित होने से ठीक 4 दिन पहले हुआ है. ओपन एआई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक इजरायली कंपनी ने भारत पर केंद्रित टिप्पणियां तैयार करना शुरू कर दिया, जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पार्टी की आलोचना की गई और विपक्षी कांग्रेस पार्टी की प्रशंसा की गई. वहीं, जीरो ज़ेनो नाम के गुप्त ऑपरेशन में कनाडा, अमेरिका, इजरा/ल और घाना सहित कई क्षेत्रों में जनता की राय को प्रभावित करने के लिए फर्म द्वारा किए गए एक बड़े प्रयास का हिस्सा था.
     
    लोकसभा चुनावों में बाधा डालने की हो रही थी कोशिश
    वहीं, रिपोर्ट में पता चला है कि लोकसभा चुनावों पर केन्द्रित गतिविधि की मई में सूचना दी गई थी, और नेटवर्क का संचालन इजरायल की एक राजनीतिक अभियान प्रबंधन फर्म स्ञ्जह्रढ्ढष्ट की ओर से किया जा रहा था. ओपन एआई की रिपोर्ट में ऐसे अभियानों का हवाला दिया गया है जिनमें खुफिया कामों के लिए एआई का इस्तेमाल किया गया था, जिनका उपयोग जनता की राय में हेरफेर करने या राजनीतिक परिणामों को प्रभावित करने के लिए किया गया था.
     
    एआई की मदद से चलाया गया बीजेपी विरोधी एजेंडा
    इजरायल से संचालित कई अकाउंट का इस्तेमाल खुफिया अभियानों के लिए कंटेंट बनाने और एडिटिंग करने के लिए किया गया था. यह कंटेंट एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, वेबसाइट और यूट्यूब पर शेयर किया गया था. रिपोर्ट में कहा गया कि मई की शुरुआत में इस नेटवर्क ने अंग्रेजी भाषा के कंटेंट के साथ भारत में दर्शकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया.
     
    देश के लोकतंत्र के लिए खतरनाक खतरा- राजीव चंद्रशेखर
    इंडिया टुडे की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ये बिल्कुल स्पष्ट और प्रत्यक्ष है कि बीजेपी कुछ भारतीय राजनीतिक दलों की ओर से फैलाई जा रही गलत सूचना और विदेशी हस्तक्षेप का निशाना थी. केंद्रीय मंत्री ने इसे देश के लोकतंत्र के लिए खतरनाक खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि ये साफ है कि भारत और बाहर निहित स्वार्थी तत्व इसके पीछे हैं और इसकी गहन जांच कर पर्दाफाश किए जाने की आवश्यकता है.

    Read More
  • रैली किसी की भी हो, ये 4 मुद्दे ही रहे हावी: 2019 से कितना अलग रहा 2024 का चुनाव प्रचार?

    31-May-2024

    18वीं लोकसभा का चुनाव प्रचार थम गया है. 76 दिनों तक चलने वाले इस चुनावी कैंपेन में 8352 उम्मीदवारों ने जोर-अजमाइश की है. बड़े दलों की तरफ से स्टार प्रचारक भी मैदान में कूदे. 


    Read More
  • मिर्जापुर में चुनाव ड्यूटी पर लगे होमगार्ड के 6 जवानों समेत 13 की मौत

    31-May-2024

    उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है और इस गर्मी की वजह से मिर्जापुर में 13 लोगों की मौत का मामला भी सामने आया है. जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 7 होमगार्ड, 5 सिविलियन और 1 अज्ञात की मौत हुई है और 23 होमगार्डों का अभी भी इलाज जारी है. मिर्जापुर में गर्मी जानलेवा बनी हुई है, यहां हीट स्ट्रोक से चुनाव ड्यूटी पर गए 6 होमगार्ड जवानों सहित 13 लोगों की मौत हुई है. जिसमें मरने वालों में एक लिपिक और एक सफाई कर्मी व एक अन्य भी शामिल है.  वहीं इसकी सूचना मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी सहित कई अधिकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे. चुनावी ड्यूटी से आए कुल 23 जवानों को मंडलीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. जिसमें 20 होमगार्ड, एक फायर, एक पीएसी और एक पुलिस का जवान है. सभी की चुनावी ड्यूटी के दौरान हालत बिगडऩे पर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. वहीं मृतकों के परिजनों को सूचित कर प्रशासन कार्रवाई में जुटा हुआ है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राज बहादुर कमल ने कहा कि मिर्जापुर में 13 चुनाव कर्मियों की बुखार और हाई बीपी मौत की वजह बन सकती है, हालांकि सटीक कारण का पता लगाया जा रहा है, 

     
    सोनभद्र में भी दो मतदान कर्मियों की मौत
     
    वहीं यूपी के सोनभद्र जिले में कथित तौर पर लू लगने से दो मतदान कर्मियों की मौत हो गई है. सोनभद्र के डीएम चंद्र विजय सिंह ने बताया, आज रॉबट्र्सगंज के डिस्पैच सेंटर से एक मतदान दल को रवाना होना था. एक पुलिस कर्मी समेत तीन मतदान अधिकारी गर्मी के कारण बीमार पड़ गए. दो मतदान अधिकारियों की मौत हो गई. सीएमओ ने बताया कि यहां लाए गए मतदान अधिकारियों में लू जैसे लक्षण देखे गए.
     
    रायबरेली में चुनाव ड्यूटी के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर की मौत
     
    इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के रायबरेली में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत भी हुई है. इस मामले को लेकर जिला अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. दाऊद हुसैन ने बताया, पुलिस इंस्पेक्टर हरि शंकर को आज सांस लेने में दिक्कत हुई. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

    Read More
  • आपको तो गोडसे पसंद', पीएम मोदी पर क्यों भड़के खरगे

    31-May-2024

    रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महात्मा गांधी को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी गुजरात से हैं। अगर गुजरात का कोई व्यक्ति गांधी जी के बारे में नहीं जानता है और उनका प्रचार भी नहीं करता है, तो मैं क्या कह सकता हूं? आरएसस का सदस्य होने के नाते आपने अपनी विचारधारा और सिद्धांतों का प्रचार किया, मगर आपने महात्मा गांधी के लिए कुछ नहीं किया।' खरगे ने सवाल उठाया कि आपने बीते 23 बरसों में क्या किया है? जब आप 13 साल तक गुजरात के सीएम थे और अब पीएम हैं? उन्होंने कहा कि आपको गोडसे अच्छा लगता, लेकिन महात्मा गांधी नहीं।

     
    प्रधानमंत्री मोदी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'महात्मा गांधी महान व्यक्ति थे। क्या इन 75 वर्षों में हमारी जिम्मेदारी नहीं थी कि हम यह सुनिश्चित करें कि महात्मा गांधी को पूरी दुनिया जाने। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि उनके बारे में कोई नहीं जानता था। जब पहली बार फिल्म गांधी बनी थी, तब दुनिया भर में जिज्ञासा हुई कि यह व्यक्ति कौन था। हमने ऐसा नहीं किया।' पीएम मोदी के इस बयान को लेकर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार लुइत कुमार बर्मन ने गुवाहाटी के हाटीगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि मोदी ने राष्ट्रपिता के बारे में बेहद अपमानजनक बयान दिया।
     
    पीएम मोदी के बयान को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
    दूसरी ओर, भारतीय युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की महात्मा गांधी से जुड़ी टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन किया और उनसे माफी की मांग की। प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के अनेक नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कहना दुर्भाग्यपूर्ण है कि फिल्म बनने से पहले महात्मा गांधी को दुनिया में कोई नहीं जानता था। क्या कांग्रेस SC, ST, OBC का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देगी? बीजेपी के आरोप पर मल्लिकार्जुन खरगे से सवाल पूछा गया। इसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'लोकसभा, विधानसभा, जिला पंचायत सभी में सीटें जनसंख्या में अनुपात के आधार पर तय होती हैं। हर राज्य वहां की जनसंख्या में अनुपात के आधार पर आरक्षण देता है। हमारा आरक्षण छीनकर इनको देने का सवाल कहां से आया?'

    Read More
  • कस्टम मिलिंग मामले में ED की जांच जारी, 3 कारोबारियों के ठिकानों में दबिस

    31-May-2024

    छत्तीसगढ़ में ईडी जांच लगातार जारी है। प्रदेश के  बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में ईडी ने एक बार फिर दबिश जारी है। कस्टम बिल्डिंग को लेकर लगातार अब शिकंजा कसा जा रहा है इसी कड़ी में अब गुरुवार की शाम भी ईडी ने दबिश दी है।

     
    छत्तीसगढ़ में गुरुवार की देर शाम ईडी ने रायपुर-दुर्ग में दबिश दी है। रायपुर में राइस मिल से जुड़े कारोबारी प्रमोद अग्रवाल के 3 ठिकानों पर कार्रवाई की है। दुर्ग में एक कारोबारी के 2 ठिकानों पर ईडी ने कार्रवाई की है। आपको बता दें कि जेल में बंद पूर्व एमडी मनोज सोनी से जुड़ा दुर्ग का कारोबारी बताया जा रहा है। इस पूरे मामले में दो ठिकानों पर कार्रवाई पूरी हो गई है। वहीं अन्य 3 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।
     
    कोयला और शराब घोटाले मामले में भी प्रदेश में जांच का‌ सिलसिला जारी है‌। ईडी‌ की टीम 2000 करोड़ के शराब घोटाले में भी शुरूआत से जांच चल रही है। इस मामले में अनवर, अरुणपति त्रिपाठी समेत 5 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी‌ है। वहीं दूसरी तरफ 500 करोड़ के कथित कोयला घोटाले को लेकर ईडी की‌ टीम ने जांच के बाद सौम्या चौरसिया, पूर्व आईएएस रानू साहू, सूर्यकांत तिवारी‌ समेत‌ 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इन दोनों मामलो में ईडी की जांच के साथ ही ईओडब्लू भी जांच कर रही है।

    Read More
  • 10 लाख करोड़ की हुई रिकवरी; वित्त मंत्री ने दिया 10 साल का हिसाब

    31-May-2024

    नई दिल्ली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि लोन डिफाल्टर्स के साथ किसी तरह की रियायत नहीं की जा रही है और ईडी ने अब तक 64,920 करोड़ की संपत्ति अटैच कीहै। उन्होंने कहा कि इस तरह के 1105 डिफाल्टर अब भी जांच के दायरे में हैं। विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में किसी भी उद्योगपति का कर्जा माफ नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, विपक्ष झूठ बोनलने और अफवाह फैलाने का आदी हो गया है। विपक्ष के लोगों को लोन वेवर और राइटऑफ में भी फर्क समझ नहीं आता है।

     
    नहीं छोड़े जा रहे बड़े डिफाल्टर
     उन्होंने कहा, आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक राइटऑफ के बाद बैंक सक्रकिय रूप से बैड लोन की रिकवरी में जुट जाते हैं। किसी भी उद्योगपति का कोई भी कर्ज मोदी सरकार में माफ नहीं किया गया है। वहीं बैंकों ने बैड लोन से 10 लाख रुपये की रिकवरी की है। उन्होंने बताया कि ईडी ने 1105 मामलों की जांच की है जिसके बाद 64920 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। दिसंबर 2023 के आंकड़ों के मुताबिक 15183 करोड़ की राशि सरकारी बैंकों को फिर से वापस की गई है। बैड लोन की रिकवरी में किसी तरह की ढील नहीं दी जा रही है। खास तौर पर बड़े डिफाल्टर्स से लोन की रिकवरी की जा रही है।
     
    वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की गलती की वजह से बैंकिंग और कॉर्पोरेट सेक्टर को तनाव का सामना करना पड़ा। हालांकि मोदी सरकार में बैंकों को एनपीए से मुक्त करदिया गया।   उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अगुआई वाली यूपीए सरकार ने निहित स्वार्थों के चलते बैंकों को भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा दिाय था। लापरवाह ढंग से लोगों को लोन दिए गए। ऐसे लोगों को लोन दिया जाता था जिनका पार्टी केसाथ संबंध  रहता था। ऐसे में बैंकों को भी मजबूरी में रिस्क को नजरअंदाज करना पड़ता था।
     
    उन्होंने कहा बैंकों को जब एनपीए के मामले में पारदर्शिता का मौका मिला तो 2017-18 तक इस सेक्टर में 14.6 फीसदी की ग्रोथ हुई। उन्होंने कहा कि पूर्व राज्यपाल रघुराम राजन और उर्जित पटेल ने भी यूपीए सरकार के सामने यूपीए का मुद्दा उठाया था। रघुराम राजन ने बताया था कि यूपीए के समय में एनपए एक बड़ी समस्या बन गई थी। वहीं उर्जित पटेल ने भी कहा था कि यूपीए में सरकारी बैंकों की कार्यप्रणाली नौकरशाही के अवरोधों और राजनीतिक सौदेबाजी में फंस गई है।
     
    2015 मों मोदी सरकार ने आरबीआई को असेट क्वालिटी रिव्यू के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद 10 लाख करोड़ से ज्यादा के एपीए का पता चला। बहुत सारा एनपीए बैंकों की बैलेंसशीट में छिपा हुआ था। इसके बाद सरकार ने चार आर की रणनीति अपनाई। इसमें रिकग्निजिशन, रिजोलूशन, रीकैपिटलाइजेशन और रिफॉर्म शामिल था। बैंकों को 3.10 लाख करोड़ से रीकैपिटलाइज किया गया।

    Read More
  • 1 जून से बदलने वाले हैं कई नियम

    31-May-2024

    नई दिल्ली हर नए महीने में कई वित्तीय नियम बदल जाते हैं। एक जून 2024 से भी नियमों में बदलाव हो होने वाला है। चिलचिलाती गर्मी के बीच जून महीने में रसोई गैस सिलेंडर, बैंकों की छुट्टियां, आधार कार्ड में अपडेट और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियमों में परिवर्तन होने वाले हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। आइए जानते हैं एक जून से कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं?

     
    एलपीजी सिलेंडर समेत अन्य पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हो सकता है बदलाव
     
    हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर समेत अन्य पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें नए सिरे से तय की जाती हैं। पेट्रोलियम कंपनियां इसका एलान महीने के आखिरी दिन मध्यरात्रि को करती हैं। ऐसे में उम्मीद है कि 1 जून 2024 को पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी समेत पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव कर सकती है। इससें पहले मई में, पेट्रोलियम कंपनियों ने वाणिज्यिक (कमर्शियल) सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की थी। जून में भी सिलेंडर की कीमतों में परिवर्तन हो जाए तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। एक जून से लंबे समय से स्थिर रहे पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी बदलाव दिख सकता है। हालांकि कीमतें बदलेंगी या नहीं इस पर स्थिति 31 मई 2024 की मध्य रात्रि तक ही साफ हो सकेंगी।
    ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ का चक्कर लगाने से मिलेगी निजात
     
    1 जून से नए परिवहन नियम लागू हो रहे हैं। नए महीने से ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए आरटीओ में ही टेस्ट देना अनिवार्य नहीं रह जाएगा। ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास करने की प्रक्रिया अब आसान होने की उम्मीद है। एक जून से आप सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। इससे लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने के लिए आरटीओ का चक्कर लगाने से निजात मिल जाएगी।
     
    ट्रैफिक नियम सख्त होंगे
     
    नए याताया नियमों के तहत ट्रैफिक नियमों को और कड़ा किया जा रहा है। 18 साल से कम उम्र के लोगों पर ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने या उनके वाहन चलाने पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस रद्द तो किया ही जाएगा इसके साथ-साथ 25 साल तक नया लाइसेंस भी जारी नहीं किया जाएगा। अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।तेज़ गति से गाड़ी चलाने वाले पर 1000 रुपये से 2000 रुपये, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 500 रुपये, हेलमेट न पहनने पर 100 रुपये और सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
     
    14 जून तक मुफ्त में कर सकेंगे आधार अपडेट
     
    यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई के अनुसार, अगर आपने 10 साल से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो 14 जून तक आप ऐसा फ्री में कर सकते हैं। यूआईडीएआई पोर्टल पर 14 जून 2024 तक आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया मुफ्त है। अगर आप 14 जून के बाद अपना आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं तो आपको इसके लिए कुछ शुल्क चुकाना पड़ सकता है। आप अपने आधार कार्ड को घर बैठे या आधार कार्ड सेंटर पर जाकर भी अपडेट करवा सकते हैं। अगर आप आधार कार्ड केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं तो आपको 50 रुपये शुल्क के तौर पर चुकाना होगा। वहीं, यूआईडीएआई पोर्टल पर जाकर खुद से आधार कार्ड अपडेट करने पर फिलहाल कोई शुल्क नहीं चुकाना पड़ा है। 
     
    जून महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
     
    जून महीने में बकरीद, वट सावित्री व्रत समेत अलग-अलग पर्व त्योहारों के मौके पर सार्वजनिक और साप्ताहिक छुट्टियां के चलते कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, जून में कुल 12 दिन बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के कारण जून महीने की पहली तारीख को भी कई राज्यों के कुछ क्षेत्रों में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। बैंक शाखाएं बंद रहने के दौरान आप बैंक जाकर कोई भी सेवा हासिल नहीं कर सकेंगे। ऐसे में आप अपने बैंकिंग से जुड़े कार्यों को बैंकों की छुट्टियों को देखते हुए प्लान करें यही बेहतर रहेगा। हालांकि एक बार यहां गौर करने वाली है कि जिन दिनों को बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, उन दिनों में भी बैंकों ऑनलाइन सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। 
     
    पैन-आधार लिंक नहीं किया तो होगी ये परेशानी
     
    आयकर विभाग ने हाल में एक अधिसूचना में करदाताओं को अपने स्थायी खाता संख्या (पैन) को 31 मई तक आधार के साथ जोड़ने के लिए कहा है ताकि उच्च दर पर कर कटौती से बचा जा सके।मौजूदा नियमों के अनुसार यदि करदाता का पैन उसके आधार से नहीं जुड़ा है, तो स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) को एक जून से सामान्य दर से दोगुनी दर से काटा जाना अनिवार्य कर दिया है।

    Read More
  • दिग्विजय बोले- प्रशासन की लापरवाही से नर्मदापुरम में डेढ़ हजार एकड़ मूंग खराब, किसानों को मिले मुआवजा

    30-May-2024

    भोपाल 30 मई 2024। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार मध्य प्रदेश में लोगों की समस्याएं उठा रहे हैं। अब उन्होंने नर्मदा पुरम में प्रशासन की लापरवाही से नहर का पानी नहीं छोड़े जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि किसानों की डेढ़ हजार से 1800 एकड़ की मूंग की फसल खराब हो गई है। उन्होंने कहा है कि किसानों के लिए खड़ी फसल को ख्त्म करना सबसे बड़ी पीड़ा है, हम इस पीड़ा की घड़ी में किसानो के साथ खड़े और उन्हें हक मिलने तक लड़ेंगे। 

     
    40 दिन तक नहर का पानी नहीं मिलने खराब हुई फसल 
     
    पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि चौक सेग्राम विसोनी कला,  मलका खेड़ी तहसील सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम में नहर विभाग और जिला प्रशासन की चूक के कारण बुबाई के बाद 40 दिन तक नहर का पानी नहीं मिलने से 1500-1800 एकड़ की मुंग की फसल प्रभावित हुई है। जिसमें करीब 1000 एकड़ जमीन में फसल सूखने और फल नहीं लगने से किसानों को खड़ी फसल में रोटावेटर से बखरना पड़ रहा है, किसानों के लिए खड़ी फसल को खत्म करना सबसे बड़ी पीड़ा है। हम इस पीड़ा की घड़ी में किसानों के साथ खड़े और हक मिलने तक लड़ेंगे।  
     
    दिग्विजय सिंह की किसानों के लिए मांग 
     
              फसल का सर्वे कर 65-70 हजार रुपय एकड़ मुआवजा दिया जाए।
              आगामी फसल की खाद बीज उपलब्ध कराए जाए।
              गैर जिम्मेदारी वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
              पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आखिरी में लिखा कि मैं सरकार से आग्रह करूंगा कि किसानों के साथ न्याय कर हक देने की कृपा करें।

    Read More
  • चुनाव 2024: अंतिम चरण में नेताओं की रैलियों में जनता को आकर्षित करने का आखिरी मौका

    30-May-2024

    19 अप्रैल से देश में सात चरणों में शुरू हुई चुनाव की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है. 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. आज शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. अंतिम चरण के लिए सभी दलों के दिग्गज नेता मैदान में हुंकार भरेंगे और जनता के बीच अपनी बात रखकर मतदाताओं को आकर्षित करेंगे. इस अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की 1 सीट शामिल है.

     
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अंतिम जनसभा पंजाब के होशियारपुर में करेंगे, जहां वह विशाल फतेह रैली को सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ओडिशा के बालेश्वर जिला में चुनाव प्रचार करेंगे. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दोपहर 1 बजे सोलन के माल रोड पर शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में रोड शो करेंगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव महराजंगज में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का पंजाब का दौरा है और वह चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे.
     
    इस चरण में इन दिग्गजों की साख दांव पर
     
    इस आखिरी चरण के लिए 904 उम्मीदवार मैदान में है. सबसे ज्यादा चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट है. पीएम मोदी यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा मंडी से बीजेपी की कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह हैं. गोरखपुर से बीजेपी ने रवि किशन और समाजवादी के काजल निषाद के बीच मुकाबला है. हमीरपुर से बीजेपी के अनुराग ठाकुर और कांग्रेस के सत्यपाल सिंह रायजादा मैदान में है. डायमंड हार्बर से टीएमसी के अभिषेक बनर्जी और बीजेपी के अभिजीत दास के बीच मुकाबला है.
     
    बीजेपी ने एनडीए के 400 पार का दावा किया. बीजेपी कह रही है कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन ने दावा किया कि इस बार जनता ने मन बना लिया और सरकार इंडिया गठबंधन की बनेगी.
     
     
    पीएम मोदी जाएंगे कन्याकुमारी, सियासत तेज
     
    इधर, पीएम मोदी आज आखिरी चरण का प्रचार खत्म करने के बाद तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचेंगे. पीएम आज यहां पहले भगवती अम्मान मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. वह शाम को कन्याकुमारी में सूर्यास्त का नजारा भी देखेंगे. पीएम यहां के ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे. पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस समय विजिटर्स के प्रवेश पर भी पाबंदी रहेगी. 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. एक जून दोपहर में पीएम महान कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का दर्शन करेंगे और माल्यार्पण करेंगे.
     
    टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि आज शाम के बाद प्रचार करने की इजाजत नहीं होगी, मोदी जी मेडिटेट कर सकते हैं, लेकिन उसे टीवी चैनल टेलीकास्ट नहीं करेंगे. प्रसारण करने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा, किसी भी उल्लंघन की तुरंत रिपोर्ट की जाएगी, मैं खुद शिकायत दर्ज कराउंगी. कांग्रेस ने भी इसे आचार संहिता का उल्लंघन कहा है.

    Read More
  • शशि थरूर के असिस्टेंट दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार,कुल 500 ग्राम सोना बरामद किया गया

    30-May-2024

    केरल के तिरुवंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के असिस्टेंट को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। ऐसी जानकारी है कि मामला सोने की तस्करी से जुड़ा हुआ है। उन पर तय सीमा से ज्यादा सोना रखने का आरोप है। वह दुबई से लौट रहे थे। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

     
    सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि शशि थरूर के सहायक शिव कुमार को दुबई से लौटते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। दिल्ली कस्टम ने बुधवार 29 मई को दिल्ली हवाई अड्डे पर सोना तस्करी मामले में थरूर के पीए शिव कुमार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। शिव कुमार के कब्जे से कुल 500 ग्राम सोना बरामद किया गया।
     
    सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने शिव कुमार से बड़ी मात्रा में सोना जब्त किया है और उनसे बरामद सोने से जुड़े दस्तावेज भी मांगे हैं। सोने की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच भी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सीमा शुल्क विभाग ने शिव कुमार के पास से करीब 30 लाख कीमत का सोना बरामद किया है।

    Read More
  • डाक विभाग निवेशक के पैन की सत्यता का आयकर विभाग के डाटा से मिलान कर फिर से स्यापित करेगा

    30-May-2024

    नई दिल्ली, पिछले साल एक अप्रैल से डाकघर की योजनाओं में इन्वेस्टमेंट करने के लिए पैन और आधार का विवरण देना अनिवार्य कर दिया गया था। अब डाक विभाग निवेशक के पैन की सत्यता का आयकर विभाग के डाटा से मिलान कर फिर से स्यापित करेगा। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि आपका पैन और आधार आपस में लिंक हों। इसके अलावा निवेशक ने डाक विभाग की निवेश योजना के लिए जो नाम और जन्मतिथि के डिटेल्स दिए हैं, वह सही हैं या नहीं। अगर इस कवायद में इनमें कोई गड़बड़ी मिलती है तो निवेशक इन योजनाओं में निवेश नहीं कर पाएंगे।

     
    सत्यापन की प्रणाली में संशोधन
     
    पैन सत्यापन प्रणाली प्रोटीन ई-गर्व टेक्नोलॉजीज के सिस्टम के साथ जुड़ा हुआ है। इसे पहले एनएसडीएल के नाम से जाना जाता था। इससे मिली प्रतिक्रिया के आधार पर पैन को फिनैकल में मान्य किया जाता है। यह व्यवस्था 30 अप्रैल, 2024 तक लागू थी। पीपीएफ, एनएससी और अन्य छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने के लिए पैन, आधार अनिवार्य है। सात मई को जारी डाक विभाग की एक अधिसूचना में कहा गया है कि पैन सत्यापन से संबंधित प्रोटीन प्रणाली को एक मई, 2024 को संशोधित किया गया है।
     
     
    निवेशकों के पास आखिरी मौका
     
    अगर आपने अभी तक भी अपना पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं कराया है, तो इसे फटाफट करा लें। ऐसे लोग जो 30 जून, 2023 की समयसीमा तक पैन-आधार लिंक नहीं करा सके हैं उन पर पेनल्टी लगाने की समयसीमा में आयकर विभाग ने ढील दी है।
     
    आयकर विभाग के मुताबिक, 31 मई तक आधार के साथ पैन को लिंक करा लेने पर टीडीएस की कम कटौती के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। आयकर नियमों के अनुसार करदाता को अपने पैन को अपने आधार नंबर के साथ लिंक करना होता है। अगर ये दोनों लिंक नहीं होते तो लागू दर से दोगुनी दर पर टीडीएस काटा जाना जरूरी है।
     
     
    इतने पैन कार्ड हुए डीएक्टिवेट
     
    आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वर्ष यानी साल 2023 में करीब 12 करोड़ पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं होने की वजह से निष्क्रिय हो गए थे। अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं है, तो आप बैंक से जुड़ा कोई काम नहीं कर पाएंगे, क्योंकि बैंक के लगभग सभी कामों के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
     
     
    होंगे ये नुकसान
     
    आपका पैन अब टैक्स संबंधी कार्यों के लिए वैध नहीं होगा। अगर आपका पैन निष्क्रिय हो जाता है, तो लंबित टैक्स बकाया और उस पर ब्याज जारी नहीं किया जाएगा। वहीं उच्चदर पर स्रोत पर कर की कटौती होगी। अगर आपका पैन आधार से जुड़ा नहीं है, तो लेन-देन करते समय उस पर लागू दर से दोगुनी दर पर टीडीएस काटा जाएगा।a

    Read More
  • भारत आते ही होगी गिरफ्तारी, प्रज्वल रेवन्ना ने मांगी अग्रिम जमानत

    29-May-2024

    नई दिल्ली कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना ने भारत लौटने से पहले ही अग्रिम जमानत की अर्जी दी है। दो दिन पहले जनता दल (सेक्युलर) के निलंबित सांसद प्रज्वल ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा था कि वह 31 मई को विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश होंगे। प्रज्वल के ऐलान के बाद कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि प्रज्वल रेवन्ना को यहां हवाई अड्डे पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मंत्री के बयान के बाद प्रज्वल ने यह अर्जी दी है।

    आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, हासन के सांसद ने म्युनिख से बेंगलुरु का 30 मई का हवाई टिकट बुक कराया है और वह 31 मई तड़के यहां पहुंच सकते हैं। परमेश्वर ने पत्रकारों से कहा, "सभी जरूरी उपाय किए जाएंगे क्योंकि उनके (प्रज्वल) के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। एसआईटी इंतजार कर रही है। वे उन्हें गिरफ्तार करेंगे और उनका बयान लेंगे और फिर एसआईटी की प्रक्रिया शुरू होगी।"
    जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रज्वल को हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा तो उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी हवाई अड्डे पर ही होनी चाहिए, क्योंकि उनके खिलाफ वारंट जारी है। प्रज्वल (33) जद (एस) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और हासन लोकसभा क्षेत्र से राजग के उम्मीदवार हैं। उन पर कई महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है। बताया जाता है कि वह हासन में मतदान होने के एक दिन बाद 27 अप्रैल को जर्मनी चले गए थे।
    पेन ड्राइव वितरित करने के मामले में एसआईटी द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बारे में पूछे जाने पर परमेश्वर ने कहा कि इस मामले में जो भी शामिल है, उसे गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा, "इस संबंध में 11-12 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।" यौन शोषण का यह मामला हासन में कई पेन ड्राइव वितरित किए जाने के बाद सामने आया था।

    Read More
  • आजम खान को झटका, दोषी करार, सजा का ऐलान कल

    29-May-2024

    उत्तर प्रदेश रामपुर शहर के चर्चित डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े एक और केस में अदालत ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां समेत दो आरोपियों को दोषी करार दिया है। सजा गुरुवार को सुनाई जाएगी।  2019 में डूंगरपुर निवासी अबरार ने गंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें आजम खां, रिटायर्ड सीओ आले हसन और आजम खां के करीबी ठेकेदार बरकत अली पर आरोप लगाया गया था कि इन लोगों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की, गाली गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और लूटपाट की करते हुए इन्होंने जबरन घर पर कब्जा किया। केस की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (सेशन ट्रायल) में चल रही थी। जिसमें मंगलवार को बचाव पक्ष की ओर से अपनी लिखित बहस कोर्ट में दाखिल की गई थी, बुधवार को पत्रावली निर्णय पर लगी थी।

     
    एडीजीसी सीमा राणा ने बताया कि विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए (सेशन कोर्ट) डॉ. विजय कुमार की अदालत में आजम खां सीतापुर जेल से और ठेकेदार बरकत अली रामपुर जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान अदालत ने उन्हें अवगत कराया कि उन्हें संबंधित केस में आईपीसी की धारा 392, 452, 504, 506 में दोषी पाया है। कोर्ट गुरुवार को सजा सुनाएगी।
     
    अलग की जा चुकी है आले हसन की पत्रावली
    केस में नामजद आरोपी रिटायर्ड सीओ आले हसन इस प्रकरण को लेकर हाईकोर्ट गए थे, जिस पर हाईकोर्ट ने प्रोसेडिंग स्टे की हुई है। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि हाईकोर्ट के स्टे के चलते आले हसन की पत्रावली प्रथक करते हुए शेष दोनों आरोपियों आजम खां और बरकत अली की पत्रावली पर निर्णय लिया गया। 

    Read More
  • रेलवे ने 41 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए 82 अस्थाई डिब्बे

    29-May-2024

    गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त यात्री सफर करते हैं

    जयपुर। रेलवे ने गर्मी के मौसम में यात्रियों के सुखद यात्रा के लिए सुविधा बढ़ा दी है। गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त यात्री सफर करते हैं, इसे देखते हुए रेलवे ने 1 जून से 2 जुलाई तक 41 जोड़ी रेल सेवाओं में विभिन्न श्रेणी के 82 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है।
    उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण के अनुसार, बीकानेर- दिल्ली सराय रेलसेवा, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी रेलसेवा, हिसार- कोयम्बटूर रेलसेवा, बीकानेर-दादर रेलसेवा, उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा, बीकानेर-कोलकाता रेलसेवा, बीकानेर-पुरी रेलसेवा, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा, जयपुर-जोधपुर रेलसेवा, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा, अमृतसर-अजमेर रेलसेवा, मदार-कोलकाता एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी रेलसेवा, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला जन शताब्दी रेलसेवा, उदयपुर सिटी-खजुराहो रेलसेवा, जयपुर-दिल्ली कैंट रेलसेवा, दिल्ली कैंट-बठिण्डा रेलसेवा, बाडमेर-यशवन्तपुर रेलसेवा, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा, इंदौर-भगत की कोठी रेलसेवा, उदयपुर सिटी-शालीमार रेलसेवा, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा, उदयपुर-असारवा रेलसेवा, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा, अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा, जोधपुर-गांधीधाम रेलसेवा, जोधपुर-दादर रेलसेवा, भगत की कोठी-दादर रेलसेवा, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा, श्रीगंगानगर- दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा, दिल्ली-बठिण्डा एक्सप्रेस रेलसेवा, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा, साबरमती-जैसलमेर रेलसेवा, उदयपुर-पटना स्पेशल रेलसेवा, अजमेर-सोलापुर स्पेशल ट्रेन, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन, बीकानेर-हरिद्वार रेलसेवा, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा और ऋषिकेश- श्रीगंगानगर रेलसेवा में थर्ड एसी और द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

    Read More
  • सांसद बृजभूषण के बेटे करण के काफिले ने तीन को रौंदा, दो की मौत

    29-May-2024

    महिला की हालत गंभीर

    गोंडा। कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करणभूषण सिंह के तेज रफ्तार गाड़ियों के काफिले ने तीन लोगों को रौंद दिया, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य महिला की हालत नाजुक है, प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
    यह हादसा करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर छतईपुरवा स्थित बैकुंठ डिग्री कालेज के करीब बुधवार की सुबह हुआ। दुर्घटना के बाद स्कोर्ट में चल रही फारच्यूनर गाड़ी छोड़कर मौके से बाकी लोग भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही मौके पर गांववालों की भीड़ जमा हो गई। सड़क पर विरोध के साथ-साथ आक्रोशित लोगों ने गाड़ी फूंकने की कोशिश भी की। हादसे के बाद कटराबाजार, परसपुर, कौड़िया व करनैलगंज थाने की पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया। करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ करनैलगंज व सीओ सिटी के सामूहिक प्रयास और मुकदमे के आश्वासन के बाद आक्रोशितों ने जाम हटाया।  कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र और भाजपा उम्मीदवार करणभूषण सिंह के भारी भरकम काफिले में चल रही पुलिस स्पोर्ट फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। निंदूरा निवासी रेहान खान (21) और शहजाद खान (20) ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं सड़क के किनारे जा रही छतईपुरवा निवासी सीता देवी (60) को भी टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल है, उसे मेडिकल कॉलेज गोंडा रेफर किया गया है।

    Read More
Top