बड़ी खबर

देश-विदेश

  • 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

    27-Dec-2023

    राजस्थान। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 450 में सिलेंडर 1 जनवरी से मिलेगा। उज्ज्वला योजना की महिलाओं को रसोई गैस पर सब्सिडी मिलेगी। मुख्यमंत्री भजन लाल ने विकसित संकल्प भारत यात्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं वही करते हैं। वही करते हैं जो कहते हैं। लखपति दीदी योजना पर कहा कि कम से कम 2 करोड़ बहनों को लखपति देखना चाहते हैं पीएम मोदी।

     
    मुख्यमंत्री भजन लाल ने कहा मुझे प्रसन्नता का अनुभव है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में आकर हमारी योजनाओ की क्रियान्वयन कितना हुआ। इसका मूल्यांकन भी करना है। सीएम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय योजना का दिया उदाहरण। सीएम ने कहा कि गांव में बैठा अंतिम पायदान पर बैठा आदमी किसी भी कीमत पर न छूटे। सीएम ने कहा कि गांव में कोई बुजुर्ग बीमार लोगो का भी ध्यान रखेंगे। हम देश के नागरिक हैं उनका ध्यान रखे।

    Read More
  • भारत की ताकत बढ़ी: ब्रह्मोस से लैस INS इंफाल युद्धपोत नौसेना में शामिल, दुश्मनों के होश उड़ा देगी

    26-Dec-2023

    नई दिल्ली: INS इंफाल युद्धपोत मंगलवार को भारतीय नौसेना में शामिल हुआ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी कमीशनिंग मुंबई डॉकयार्ड में की। यह वॉरशिप पश्चिमी नेवी की कमान का हिस्सा बना है। आईएनएस इंफाल की सबसे खास बात यह है कि ये नए स्टील्थ गाइडेड मिसाइलों से लैस है। इस युद्धपोत को सतह से सतह पर मार करने वाली 8 बराक, 16 ब्रह्मोस एंटीशिप मिसाइलों, सर्विलांस रडार, 76 MM रैपिड माउंट गन और एंटी सबमरीन टॉरपीडो से लैस किया गया है। हिंद महासागर में चीन की बढ़ती घुसपैठ और अरब सागर की हालिया घटनाओं को देखते हुए भारत के डिफेंस के लिहाज से यह बड़ा कदम है।

     
    आईएनएस इंफाल को 20 अक्टूबर, 2023 को भारतीय नौसेना को सौंपा गया था। इससे पहले बंदरगाह और समुद्र में इसकी टेस्टिंग हुई जो पूरी तरह सफल रही। जानना दिलचस्प है कि INS इंफाल ऐसा पहला वॉरशिप है, जिसका नाम नॉर्थ ईस्ट के शहर पर रखा गया है। 16 अप्रैल 2019 को राष्ट्रपति ने खुद इसकी मंजूरी दी थी। यह देश की आजादी में मणिपुर के बलिदान और योगदान के लिए एक तरह की श्रद्धांजलि है। 1891 का एंग्लो-मणिपुर युद्ध हुआ था। 14 अप्रैल, 1944 को मोइरांग वॉर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने पहली बार INA का झंडा फहराया था।
     
    डिफेंस मिनिस्ट्री के मुंबई स्थित शिपयार्ड मझगांव डॉकशिप बिल्डर्स लिमिटेड (MDL) की ओर से इसे तैयार किया गया है। इस युद्धपोत के निर्माण में स्वदेशी स्टील DMR 249A का इस्तेमाल हुआ। कुल मिलाकर इसका 75% हिस्सा स्वदेशी है। विशाखापत्तनम कैटेगरी के 4 डिस्ट्रॉयर्स में से INS इंफाल तीसरा है। नेवी के इन-हाउस ऑर्गनाइजेशन वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो ने इसे डिजाइन किया है। मालूम हो कि आईएनएस इंफाल की आधारशिला 19 मई, 2017 को रखी गई और 20 अप्रैल, 2019 को इसे पानी में उतार दिया गया। इस तरह इसे बनाने और टेस्टिंग में लगा समय किसी भी भारतीय डिस्ट्रॉयर वॉरशिप की तुलना में सबसे कम है।
     
     

    Read More
  • उपमुख्यमंत्री के आवास के सामने बैरिकेड्स में घुसा दी BMW कार, निकला पूर्व MLA का बेटा

    26-Dec-2023

    हैदराबाद: हैदराबाद पुलिस एक पूर्व विधायक के बेटे की तलाश कर रही है, जिसने तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास प्रजा भवन के सामने बैरिकेड्स में बीएमडब्ल्यू कार घुसा दी थी।

     
    पुलिस के मुताबिक, घटना 24 दिसंबर की तड़के हुई। तेज रफ्तार से जा रही एक कार बेगमपेट इलाके में प्रजा भवन के सामने बैरिकेड्स से टकरा गई।
     
    घटना में बैरिकेड और कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार एक व्यक्ति मौके से भाग निकला। पुलिस ने दूसरे युवक को पकड़ लिया, जो नशे में नहीं मिला।
     
    इब्राहिम नाम के व्यक्ति के खिलाफ लापरवाही से कार चलाने का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाद की जांच से पता चला कि बीआरएस से संबंधित बोधन के पूर्व विधायक मोहम्मद शकील आमिर का बेटा राहिल कार चला रहा था।
     
    पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने कहा कि राहिल ने दुर्घटना के समय कार चलाने के बावजूद एक असंबंधित व्यक्ति को ड्राइवर के रूप में गलत तरीके से पेश किया। राहिल पर जांच को गुमराह करने का मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी ने कहा, ”पूर्व विधायक के घर में काम करने वाले एक असंबंधित व्यक्ति इब्राहिम को ड्राइवर के रूप में पेश किया गया था।”
     
    राहिल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अधिकारी ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने राहिल को भागने में मदद की और जांच को गुमराह किया। इससे पहले, आमिर का बेटा कथित तौर पर एक एसयूवी में मौजूद था, जिसने सड़क पार कर रहे रेहड़ी-पटरी वालों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महीने के बच्चे की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हुए थे। यह घटना पिछले साल मार्च में पॉश जुबली हिल्स में हुई थी।
     
    आरोप था कि कार विधायक का बेटा चला रहा था। हालांकि, उन्होंने इससे इनकार किया था और स्पष्ट किया था कि कार उनके चचेरे भाई की थी। आमिर, जो उस समय विधायक थे, ने कहा कि दुर्घटना के समय उनके चचेरे भाई का बेटा गाड़ी चला रहा था और वह भाग गया क्योंकि वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया था।
     
    अस्थायी पंजीकरण (टीआर) नंबर वाली कार ने केबल ब्रिज के पास जुबली हिल्स रोड नंबर 45 पर गुब्बारे बेच रही महिलाओं के एक समूह को टक्कर मार दी थी। महिंद्रा थार पर एमएलए का स्टीकर चिपका हुआ मिला। ताजा हादसे के बाद पुलिस ने कहा कि वे पिछले साल की घटना की भी दोबारा जांच करेंगे।

    Read More
  • लुटेरों से बचने ट्रेन से कूदी छात्रा, इलाज के दौरान मौत

    22-Dec-2023

    पूर्वी चंपारण। जिले के सुगौली रेलवे स्टेशन पर बीते 17 दिसबंर को दारोगा बहाली की परीक्षा देने जा रही छात्रा सलोनी जो ट्रेन में मोबाइल झपटमारो की चपेट में आकर ट्रेन से गिर कर घायल हुई थी। शुक्रवार की सुबह पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना में मृत छात्रा सलोनी का हाथ और पैर दोनो कट गया था। उल्लेखनीय है कि इस दर्दनाक घटना के बाद रेल पुलिस के हाथ अभी भी खाली है।  हालांकि रेल पुलिस की अधिकारियो की टीम असली अपराधी को पकड़ने में दिन-रात एक किए हुए हैं।

     
    इसको लेकर रेल एसपी डा.कुमार आशीष के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम के सदस्य बेतिया डीएसपी उमेश कुमार,नरकटियागंज पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार, सुगौली रेल पुलिस इंस्पेक्टर संदीप कुमार,सुगौली रेल थानाध्यक्ष सहित दर्जनों रेल पुलिस के अधिकारी व रेलवे सुरक्षा बल के जवान ताबडतोड़ छापेमारी कर रहे है। इसी क्रम में एसआईटी की टीम ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
     
     
     
    जिसमें सुगौली नौवाडीह के बबलू गिरी, मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना के सुरेश गोस्वामी का पुत्र दिलीप कुमार,पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना के सितुआपुर गांव के कमरुल मियां का पुत्र नवरेज आलम और नेपाल के महमूद नादाब का पुत्र मोजाहिद नादाब शामिल हैं। जिनके पास से अपराधिक गतिविधि में व्यवहार किए जाने वाले सामान जैसे कटर,चाकू, ब्लेड,सर्जिकल ब्लेड, स्क्रू ड्राइवर और पलास सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। रेल डीएसपी उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस मोबाइल झपटमार को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

    Read More
  • पहाड़ी में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार

    22-Dec-2023

    दिल्ली। दिसंबर के महीने में जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे ठंड का असर बढ़ने लगा है. आज यानी 22 दिसंबर को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं कई राज्यों में कोहरे का कहर भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

     
    मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज, शुक्रवार को तापमान सामान्य से कम हो सकता है और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. हालांकि शनिवार को न्यूनतम तापमान में तेज बढ़त देखने को मिल सकती है. आईएमडी के मुताबिक शनिवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है.
     
    यूपी के राजधानी लखनऊ में आज तापमान में बढ़त देखी जा सकती है. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, सुबह कोहरा या धुंध और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. नोएडा की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
     
    अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है. 22 से 23 दिसंबर के बीच  राजस्थान, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में हल्की बारिश संभव है. 22 से 24 दिसंबर के बीच जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है.  23 और 24 दिसंबर को उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गहरा कोहरा संभव है. 22 से 25 दिसंबर के बीच उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की उम्मीद है.

    Read More
  • Delhi : भारी संख्या में निलंबन के खिलाफ इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया

    20-Dec-2023

    नई दिल्ली : 141 विपक्षी सांसदों के निलंबन और ‘सुरक्षा उल्लंघन’ की घटना को लेकर निलंबित सांसदों सहित भारतीय ब्लॉक पार्टियों के सदस्य बुधवार सुबह संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

    विपक्षी विधायक 13 दिसंबर को हुई संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर अडिग दिख रहे हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सदन के अंदर बयान देने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस संसदीय नेता सोनिया गांधी ने कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया, जबकि निलंबित सांसदों सहित अन्य विपक्षी सांसद विरोध में शामिल हुए।
    कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, “यह चलन बनने जा रहा है। यह मेरा रास्ता या राजमार्ग है। यदि आप लाइन में नहीं लगेंगे, तो हम आपको बाहर फेंक देंगे क्योंकि हमारे पास बहुमत है। हम दोनों सदनों को नियंत्रित करते हैं। वे चाहते हैं संसद को मोहर लगाने वाले सदन में बदलने के लिए…”
    कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “यह संसदीय इतिहास में एक संदिग्ध रिकॉर्ड है और हमारे लोकतंत्र पर एक धब्बा है। लोकतंत्र को संरक्षित करने के बजाय उन्होंने ऐसा किया है। मंत्रियों की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संसद के प्रति जवाबदेही है। गृह मंत्री को सदन में आना चाहिए था और सदन में सुरक्षा उल्लंघन के बारे में बात की, लेकिन यह सरकार चर्चा नहीं चाहती है। वे सिर्फ मेरे तरीके या राजमार्ग को लागू करना चाहते हैं।”
    कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “वे सभी को निलंबित करना चाहते हैं और सभी को सदन से बाहर करके तानाशाही चलाना चाहते हैं, यह लोकतंत्र में काम नहीं करेगा। यही कारण है कि हम लोगों के पास जाएंगे। हम तब तक विरोध करते रहेंगे जब तक वे ऐसा नहीं करते।” निलंबन रद्द करें और सदन में बयान दें और सदन में चर्चा शुरू करें। मैं उपराष्ट्रपति से अपने पत्र के जवाब का इंतजार कर रहा हूं।”
    विरोध प्रदर्शन करते समय विपक्षी सांसद ‘लोकतंत्र बचाओ’ के बैनर लिए हुए थे.
    मंगलवार को अप्रत्याशित संख्या में कुल 141 सांसदों को संसद से निलंबित कर दिया गया।
    इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को विपक्षी दलों पर हमला बोला और कहा कि वे नहीं चाहते कि सदन चले और वे हर चीज में राजनीति करना चाहते हैं.
    “सदन के अध्यक्ष ने सचिव गृह को पत्र लिखा है और मुझे (सुरक्षा समुद्र तट पर) उच्च स्तरीय जांच कराने का निर्देश दिया है। नई संसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए डीजी की देखरेख में एक समिति भी गठित की गई है।” सीआरपीएफ। एक तरफ जांच चल रही है और दूसरी तरफ विपक्ष नहीं चाहता कि सदन चले…राहुल गांधी कह रहे हैं कि बेरोजगारी के कारण ये सब हुआ। क्या राहुल गांधी समर्थन करते हैं यह सब? यह कैसा गैर-जिम्मेदाराना बयान है? प्रल्हाद जोशी ने संवाददाताओं से कहा, ”वे (विपक्ष) हर चीज में राजनीति करना चाहते हैं।”

    Read More
  • कोर्ट ने आरोप पत्र के साथ दाखिल दस्तावेजों की आपूर्ति की मांग मामले में CBI को जवाब दाखिल करने को कहा

    20-Dec-2023

    नई दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव सहित आरोपी व्यक्तियों द्वारा दायर आवेदन पर सीबीआई से जवाब मांगा, जिसमें आरोप पत्र के साथ दायर दस्तावेजों की आपूर्ति की मांग की गई थी।

     
    नौकरी के बदले जमीन घोटाले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया है। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने सीबीआई से आठ आरोपियों की उन याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने को कहा, जिनमें दोषपूर्ण दस्तावेजों की आपूर्ति की मांग की गई थी। सुनवाई की अगली तारीख 6 जनवरी 2024 है.
     
    बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की अनुमति के लिए एक आवेदन दायर किया है। उन्होंने अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण की अनुमति भी मांगी। अदालत इस अर्जी पर 22 दिसंबर को सुनवाई कर सकती है।
     
    तेजस्वी के वकील ने कहा कि उनका 6 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने का कार्यक्रम है।
    यह मामला आरोप पत्र दाखिल होने के बाद दस्तावेजों की जांच के चरण में है.
     
    4 अक्टूबर को, अदालत ने नौकरी के लिए कथित भूमि घोटाला मामले में नए आरोपपत्र के संबंध में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और अन्य को जमानत दे दी थी।
     
    सीबीआई के अनुसार, तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री, उनकी पत्नी, बेटे, पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के तत्कालीन जीएम, डब्ल्यूसीआर के दो सीपीओ, निजी व्यक्तियों, निजी कंपनी सहित 17 आरोपियों के खिलाफ नामित अदालत में यह दूसरा आरोपपत्र है। आदि नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मामले में
     
    सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव समेत बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ लैंड फॉर जॉब कथित घोटाला मामले में आरोप पत्र दायर किया।
     
    सीबीआई ने 18.05.2022 को तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री और उनकी पत्नी, दो बेटियों और अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
     
    यह आरोप लगाया गया है कि 2004-2009 की अवधि के दौरान तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री ने समूह “डी” पद पर अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के बदले में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भूमि संपत्ति के हस्तांतरण आदि के रूप में आर्थिक लाभ प्राप्त किया था। रेलवे के जोन.
     
    आगे यह भी आरोप लगाया गया कि इसके बदले में स्थानापन्न, जो स्वयं या अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से पटना के निवासी थे, ने उक्त मंत्री के परिवार के सदस्यों और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा नियंत्रित एक निजी कंपनी के पक्ष में पटना स्थित अपनी जमीन बेच दी और उपहार में दे दी, जो उक्त परिवार के सदस्यों के नाम पर ऐसी अचल संपत्तियों के हस्तांतरण में भी शामिल था।
     
    यह भी आरोप लगाया गया कि जोनल रेलवे में स्थानापन्न की ऐसी नियुक्तियों के लिए कोई विज्ञापन या कोई सार्वजनिक सूचना जारी नहीं की गई थी, फिर भी जो नियुक्त व्यक्ति पटना के निवासी थे, उन्हें मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित विभिन्न जोनल रेलवे में स्थानापन्न के रूप में नियुक्त किया गया था।
     
    सीबीआई ने कहा कि पहले दिल्ली और बिहार आदि सहित कई स्थानों पर तलाशी ली गई थी।
    जांच के दौरान, यह पाया गया कि तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री ने उन स्थानों पर स्थित भूमि पार्सल का अधिग्रहण करने के इरादे से, जहां उनके परिवार के पास पहले से ही भूमि पार्सल थे या जो स्थान पहले से ही उनसे जुड़े हुए थे, उन्होंने सहयोगियों और परिवार के सदस्यों के साथ साजिश रची और कथित तौर पर सीबीआई ने कहा कि रेलवे में ग्रुप डी रोजगार की पेशकश/प्रदान करके विभिन्न भूमि मालिकों की जमीन हड़पने की योजना बनाई गई।
     
    आरोपी ने कथित तौर पर सहयोगियों के माध्यम से ऐसे उम्मीदवारों के आवेदन और दस्तावेज एकत्र किए थे और फिर उन्हें रेलवे में प्रसंस्करण और नौकरियां प्रदान करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे को भेजा था और आरोपी के प्रभाव/नियंत्रण में पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधकों ने उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए मंजूरी दे दी थी।
     
    रेलवे में नौकरियां प्रदान करने के लिए, उन्होंने कथित तौर पर एक अप्रत्यक्ष तरीका तैयार किया, जिसमें उम्मीदवारों को पहले स्थानापन्न के रूप में नियुक्त किया गया और बाद में नियमित कर दिया गया। तलाशी के दौरान एक हार्ड डिस्क भी बरामद की गई जिसमें उम्मीदवारों (जो लगे हुए थे) की सूची थी।
     
    यह भी आरोप लगाया गया कि 2007 के दौरान एक निजी कंपनी के नाम पर 10.83 लाख रुपये में एक भूमि पार्सल खरीदा गया था और बाद में, उक्त भूमि के साथ-साथ उक्त कंपनी द्वारा खरीदे गए कुछ अन्य भूमि पार्सल को स्वामित्व/नियंत्रण में लाया गया था। उनकी पत्नी और तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री के बेटे को केवल एक लाख रुपये में शेयरों के हस्तांतरण के माध्यम से।
     
    हस्तांतरण के समय, कंपनी के पास कथित तौर पर 1.77 करोड़ रुपये (लगभग) की कुल लागत पर खरीदे गए भूमि पार्सल का स्वामित्व था और इसे केवल 1 लाख रुपये (लगभग) में हस्तांतरित किया गया था, हालांकि, भूमि का बाजार मूल्य बहुत अधिक थे.
     
    इससे पहले 07.10.2022 को 16 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था. जांच जारी है, सीबीआई ने अदालत को सूचित किया।

    Read More
  • COVID-19: बढ़ते कोविड मामलों के बीच उच्च स्तरीय बैठक में मंडाविया ने कही ये बात

    20-Dec-2023

    नई दिल्ली: पांच राज्यों – केरल, दिल्ली, गोवा, गुजरात और कर्नाटक में बढ़ते कोविड -19 मामलों के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बुधवार को शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। अधिकारी और मुख्य स्वास्थ्य सचिव।

     
    उन्होंने कहा, “हमारी तैयारियों में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। जब सार्वजनिक स्वास्थ्य की बात आती है तो राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हर सहायता के लिए उपलब्ध है।”
     
    मंडाविया ने हाल ही में कोविड मामलों में वृद्धि से प्रभावित राज्यों को पूर्ण केंद्रीय समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि वे ‘संपूर्ण सरकार’ दृष्टिकोण के साथ काम कर रहे हैं।
     
    उन्होंने सुझाव दिया कि प्रभावित राज्यों में स्वास्थ्य सेवा अधिकारी हर तीन महीने में अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित करें ताकि कोविड मामलों में वृद्धि से निपटने की तैयारी सुनिश्चित की जा सके।
     
     
    “हमें सतर्क रहने की जरूरत है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। अस्पतालों की तैयारी, निगरानी बढ़ाने और लोगों के साथ प्रभावी संचार सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करना महत्वपूर्ण है।”
     
    उन्होंने कहा, “हमें हर 3 महीने में एक बार सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित करनी चाहिए। मैं सभी राज्यों को केंद्र के समर्थन का आश्वासन देता हूं।”
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि साल के अंत के उत्सवों से पहले बढ़ती ठंड के बीच निवारक उपाय किए जाएं।
     
    केरल में 21 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ सबसे अधिक मामले सामने आने पर बैठक में मौजूद राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, “हमने निगरानी बढ़ा दी है और परीक्षण भी बढ़ा दिया है। हम नियमित रूप से अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा भी कर रहे हैं और पीपीई किट और अन्य उपकरणों का स्टॉक। वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है।”
     
    बैठक में आईसीएमआर के निदेशक डॉ. राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल और आईसीएमआर की पूर्व महानिदेशक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन भी शामिल हैं।
    केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, यह बैठक उस दिन हो रही है जब केरल ने पिछले 24 घंटों में तीन कोविड मौतों और 292 ताजा मामलों की सूचना दी है।
     
    हालाँकि, केरल सरकार या राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने आधिकारिक तौर पर कोविड के कारण हुई मौतों की पुष्टि नहीं की है।
    इससे पहले, रविवार को केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग अनावश्यक डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और राज्य में कोविड से होने वाली मौतों पर झूठी खबरें फैला रहे हैं।
     
    जॉर्ज ने कहा, “अन्य गंभीर बीमारियों से भी मौतें हुई हैं। कोविड-19 से या उसके कारण किसी की मौत नहीं हुई। तथ्यों को गलत तरीके से पेश नहीं किया जाना चाहिए और न ही कोविड के प्रसार को लोगों के जीवन में बाधा डालने की अनुमति दी जानी चाहिए।”
    इससे पहले, रविवार को केरल में कोविड-19 के नए जेएन.1 सबवेरिएंट के एक मामले का पता चलने और पुष्टि होने के बाद, जॉर्ज ने लोगों को आश्वासन दिया कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
     
    राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने भी लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया।
    जॉर्ज ने कहा, “किसी भी चिंता की कोई जरूरत नहीं है। यह एक सब-वेरिएंट (कोविड-19 सब-स्ट्रेन जेएन.1) है। दो या तीन महीने पहले, कुछ भारतीयों में इसका पता तब चला जब सिंगापुर हवाई अड्डे पर उनका परीक्षण किया गया।” , “हालांकि, केरल में एक मजबूत स्वास्थ्य सेवा प्रणाली होने के कारण, हम जीनोमिक अनुक्रमण के माध्यम से यहां उप-तनाव का पता लगा सकते हैं।
     
    चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। हालांकि, हम सभी को सतर्क रहना चाहिए और सह-रुग्णता से जूझ रहे लोगों को सतर्क रहना चाहिए।” आवश्यक सावधानियां,” जॉर्ज ने कहा।
     
    आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार सुबह 8 बजे तक देश भर में कुल 341 मामले सामने आए, जिनमें से अकेले केरल में 292, दिल्ली और गुजरात में 3-3, कर्नाटक में 9, तेलंगाना और पुडुचेरी में 4-4, तमिलनाडु में 13 और महाराष्ट्र में 11 मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा।
     
    महामारी फैलने के बाद से केरल में मौतों की कुल संख्या 72,056 आंकी गई है।
    स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय कोविड मामलों की कुल संख्या वर्तमान में 2,311 है, जबकि भारत में महामारी के आगमन के बाद से मरने वालों की कुल संख्या 5,33,321 है।

    Read More
  • शराबी पिता, गरीबी, बाल विवाह से लड़कर 23 साल की उम्र में सरपंच बनी ये महिला

    18-Dec-2023

    पाली। एक शराबी पिता जिसे उसने तब खो दिया जब वह बहुत छोटी थी, दुर्बल गरीबी ने उसे स्कूल से बाहर कर दिया और किसी और के पशुओं के साथ चरने के लिए मजबूर कर दिया, एक पितृसत्तात्मक समाज जिसने उसकी शादी नाबालिग के रूप में कर दी।


    पाली जिले के सकदरा गांव की रहने वाली प्रवीणा ने महज 23 साल की उम्र में सात गांवों की सरपंच बनने के लिए अनगिनत लड़ाइयां लड़ीं और अब वह कई लोगों के लिए प्रेरणा और मददगार बन गई हैं। वह यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि उनके क्षेत्र की लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए ये संघर्ष न करना पड़े।

    प्रवीणा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”मैं एक बालिका वधू हो सकती थी, जिसने अपनी बाकी जिंदगी मवेशी चराने और घर का काम करने में गुजारी।” “लेकिन मुझे सही समय पर आशा मिली और अब अगर मुझे कोई ऐसी लड़की मिलती है जो स्कूल नहीं जाती है, तो मैं यह सुनिश्चित करने का प्रयास करता हूं कि उसे भी वही आशा मिले जैसी मुझे मिली थी।”

    “गांवों में स्कूल के शिक्षक भी मुझे शिक्षा के महत्व के बारे में लड़कियों के साथ बातचीत करने के लिए आमंत्रित करते हैं और चूंकि मैं उनमें से एक हूं, इसलिए वे मुझसे जुड़ सकती हैं।”

     


    Read More
  • बच्चों ने खेत में लगा दी आग, जिंदा जले 4 पिल्ले

    18-Dec-2023

    कानपुर। कानपुर में खेल-खेल में बच्चों ने दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दे दिया। एक साथ चार पिल्लों को जिंदा फूंक दिया। लोगों ने आरोपी एक बच्चे को दबोच लिया, जबकि दो भाग निकले। इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया है। बेजुबानों के लिए काम करने वाली संस्था ने आरोपी बच्चों के खिलाफ शिकायत की है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बेजुबानों के लिए काम करने वाली संस्था उम्मीद एक किरण के अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ने बताया कि किदवईनगर स्थित गीता पार्क के पास दो सप्ताह पहले पिल्ले पैदा हुए थे। आसपास रहने वालों ने पिल्लों को सर्दी से बचाने के लिए पार्क के एक कोने में घास, बोरे आदि का छोटा घर बना दिया था।


    रविवार को बाबूपुरवा के बेगमपुरवा निवासी विशेष वर्ग के 8-10 साल के तीन बच्चे पार्क में खेल रहे थे। इसी दौरान एक ने जेब से माचिस निकालकर पिल्लों के घर में आग लगा दी। सूखी घास के चलते आग ने तेजी पकड़ ली और अंदर सो रहे चार पिल्ले जिंदा जल गए। लपटें देख लोग दौड़कर आए और पानी डालकर आग पर काबू पाया, तब तक पिल्ले दम तोड़ चुके थे। भीड़ जुटती देख दो बच्चे भाग निकले, जबकि एक को लोगों ने पकड़ लिया। घटना को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ यादव के मुताबिक तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। कक्षा 3 में पढ़ने वाले 10 वर्षीय आरोपी बच्चे ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला हमउम्र मित्र जेब में माचिस डालकर लाया था। उसने कहा कि चलो कुत्ते के घर में आग लगा देते हैं, सभी अंदर जल जाएंगे। 

    Read More
  • इजरायली नेताओं ने अमेरिकी एनएसए से कहा, गाजा में जारी रहेगा सैन्य आक्रमण

    15-Dec-2023

    तेल अवीव: इजरायली नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से कहा है कि युद्धविराम के अंतरराष्ट्रीय आह्वान के बावजूद इजरायल गाजा पट्टी के फिलिस्तीनी क्षेत्र में अपना सैन्य आक्रमण जारी रखेगा।


    सुलिवन गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक के लिए इज़राइल में थे। अमेरिका ने गाजा पर जारी इजरायली हमलों में बढ़ती नागरिक हताहतों के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की थी। समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सुलिवन के साथ प्रेस से बात करते हुए, इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि हमास के खिलाफ युद्ध के लिए “एक लंबी अवधि की आवश्यकता होगी, यह कई महीनों से अधिक समय तक चलेगा।”

    इजरायली रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, दोनों ने तेल अवीव में इजरायली रक्षा मंत्रालय में गाजा में इजरायली हमले, लेबनान के साथ सीमा संघर्ष और गाजा में रखे गए दर्जनों बंधकों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की। इजरायल से जुड़े जहाजों के साथ-साथ लाल सागर के तट पर एक इजरायली रिसॉर्ट शहर इलियट पर यमनी हौथी बलों के हमलों का जिक्र करते हुए, गैलेंट ने कहा कि इजरायल “नौसैनिक खतरों का मुकाबला करने में अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का समर्थन करेगा और किसी भी खतरे से खुद की रक्षा करेगा।”

    Read More
  • नाबालिग से दुष्कर्म अहपरण करने के आरोप में एक गिरफ्तार

    14-Dec-2023

    नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में नाबालिग का कथित तौर पर अपहरण और उसके बाद दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। फेज-तीन थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि कथित आरोपी राजेंद्र (27) करीब एक वर्ष पहले थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 17 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर अगवा करके ले गया था। उन्होंने बताया कि किशोरी ने शिकायत में युवक पर कई बार दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ दिन पहले नाबालिग को बरामद कर लिया गया और बृहस्पतिवार को आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। कुमार ने बताया कि राजेंद्र के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।


    Read More
  • घर में घुसकर महिला के साथ दरिंदगी, अदालत ने सुनाया फैसला

    14-Dec-2023

    कानपुर: कानपुर के घाटमपुर में घर में घुसकर महिला से गैंगरेप में दो युवकों को 20 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई। दोनों पर 23- 23 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। कस्बे के एक गांव की रहने वाली महिला के यहां 29 अक्तूबर 2018 को मायके के नवलेश व जयप्रकाश आए थे। उस समय पति घर पर मौजूद नहीं था। महिला को अकेला देखकर दोनों ने दुष्कर्म किया। किसी तरह चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने शोर मचाया तो परिवार के लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पति की तहरीर पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दोनों का चालान करने के साथ आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया था।

     
    मौजूदा समय में सुनवाई एडीजे फास्ट ट्रैक सुरेंद्र सिंह की कोर्ट संख्या-प्रथम में चल रही थी। एडीजीसी अमित चौहान के मुताबिक वादी व गवाहों के बयानों के साथ पुलिस की विवेचना व मेडिकल रिपोर्ट के अनुशीलन तथा अभियोजन व बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने अभियुक्तों को 20 साल की सजा सुनाई। जुर्माने की धनराशि अदा नहीं करने पर 23-23 माह की अतिरिक्त सजा का भी आदेश किया गया है। जुर्माना की पूरी धनराशि पीड़िता को दिए जाने का कोर्ट ने आदेश दिया है।

    Read More
  • गोगामेड़ी हत्याकांड: मामलें में आया नया मोड़, पुलिस लेडी डॉन को पकड़ा

    11-Dec-2023

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट आया है. इस मामले में एक महिला को किया गिरफ्तार. महिला का नाम पूजा सैनी है. पूजा सैनी और उसके पति ने नितिन फौजी को वारदात से पहले घर पर रखा था. पूजा सैनी के पति ने महिला के रहने खाने और घूमने की कराई व्यवस्था थी. हथियार मुहैया कराने में भी महिला और उसके पति की बड़ी भूमिका रही है. हत्या करने के मामले की महिला पूजा सैनी और उसके पति को भी पूरी जानकारी थी. जयपुर कमिश्नर बिजू जॉर्ज जोसेफ ने ये जानकारी दी. पूजा सैनी का पति महेंद्र हत्या,लूट, डकैती सहित अन्य मामलों में फरार चल रहा है।


    5 दिसंबर को हमलावरों ने सुखदेव सिंह गोमामेड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था. इससे पहले 10 दिसंबर को राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन पर दो शूटर्स सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. दोनों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया था. शनिवार रात चंडीगढ़ के एक होटल के बाहर से पकड़े गए आरोपियों को दिल्ली और राजस्थान पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर लाया गया और उन्हें सोडाला थाने ले जाया गया. जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने रविवार को कहा कि शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को उनके साथी उधम सिंह के साथ कल रात चंडीगढ़ के सेक्टर 22 में हिरासत में लिया गया था।

    हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले नितिन फौजी भारतीय सेना में लांस नायक हैं। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. नितिन फौजी, रोहित राठौड़ और नवीन शेखावत पांच दिसंबर को जयपुर के श्याम नगर इलाके में गोगामेड़ी के घर गये थे. कुछ मिनटों तक गोगामेड़ी के साथ बात करने के बाद, उन्होंने उनपर गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौत हो गयी. दोनों निशानेबाजों ने नवीन शेखावत की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में गोगामेड़ी का निजी सुरक्षा गार्ड गोली लगने से घायल हो गया था।

    Read More
  • शादीशुदा महिला से पहले किया रेप, फिर कराया गैंगरेप

    11-Dec-2023

    लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले पीड़िता को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे दोस्ती की। पीड़िता अपने पति से झगड़े के कारण परेशान रहती थी। उसे नौकरी की जरूरत थी, जिसका आरोपी ने फायदा उठाया। आरोपी ने पहले पीड़िता का अकेले रेप किया और फिर अपने दोस्तों के साथ उसका गैंगरेप किया।


    इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है। पीड़िता और उसके पति का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने से मना कर दिया। कई बार अनुरोध करने के बावजूद पुलिस एक्शन लेने के लिए तैयार नहीं हुई। उनके साथ गलत बर्ताव किया। जिसके बाद पीड़िता कोर्ट के शरण में गई, जहां से आदेश आने के बाद आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है।

    मामला लखनऊ के दुबगा क्षेत्र का है। पीड़िता यहीं पर अपने पति के साथ रहती है। पति से रिश्ते खराब होने के कारण वह रेहान नामक मुस्लिम युवक के संपर्क में आई। रेहान ने उसे नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। एक दिन इंटरव्यू लेने के बहाने उसे चारबाग स्थित होटल में बुलाया। पीड़िता यहां पहुंची तो उसे आरोपी ने कोल्डड्रिंक पिलाया, जिसमें पहले से ही नशीला पदार्थ मिला था। इसके बाद रेहान ने पीड़िता का रेप किया और चुपके से उसका वीडियो बना लिया।

    आरोपी इसके बाद पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा कि अगर उसने कहीं इसकी शिकायत की तो वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने एक दिन उससे कहा कि वह उसका अश्लील वीडियो डिलीट कर देगा लेकिन पहले वो उससे मिलना चाहता है। महिला जब आरोपी रेहान के घर पहुंची तो वहां पहले से दो और लोग मौजूद थे। इसके बाद तीनों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ब्लैकमेलिंग और गैंगरेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Read More
  • रिसॉर्ट में हत्या फिर सुसाइड, मिली 3 लाशें

    10-Dec-2023

    बेंगलुरु। कर्नाटक के कोडागु जिले में एक निजी रिसॉर्ट में तीन लोगों का शव बरामद किया गया है। मृतकों में एक पुरुष, एक महिला और एक तीन साल का बच्चा शामिल है। बताया जा रहा है कि मदिकेरी के पास एक निजी रिसॉर्ट में एक व्यक्ति और महिला ने पहले अपने बच्चे को मारा फिर सुसाइड कर लिया। कर्नाटक पुलिस ने बताया कि मृतक परिवार केरल के कोलाम से आया था। मामले की जानकारी रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    परिवार शुक्रवार शाम को एक एसयूवी में रिसॉर्ट में पहुंचा था।  कुछ देर आराम करने के बाद परिवार रिसॉर्ट में घूमने निकल गया। रिज़ॉर्ट के प्रबंधक आनंद के अनुसार, जब वे पहुंचे तो परिवार सो रहा था। विनोद ने रिजॉर्ट स्टाफ से कहा था कि वे शनिवार सुबह 10 बजे चेकआउट करेंगे, लेकिन जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो स्टाफ उन्हें चेक करने गया। चेकआउट के समय सुबह 10 बजे एक कर्मचारी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। तीस मिनट बाद स्टाफ फिर गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा जब उन्होंने खिड़की से देखा तो उन्होंने जोड़े को लटका हुआ देखा।

    Read More
  • स्मृति ईरानी ने कांग्रेसियों पर लगाया हर घोटाले में शामिल होने का आरोप

    09-Dec-2023

    अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, ‘एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विकसित बनाने का संकल्प ले रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस का नेतृत्व भ्रष्टाचार को समर्पित हर दिन नए-नए घोटाले को परिभाषित कर रहा। उन्होंने सवाल उठाया, कि ‘ऐसा क्यों है कि जहां घोटाला होता है वहां कांग्रेस के नेता का नाम सामने आता है।’


    आपको बता दें, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार (09 दिसंबर) को अमेठी के एक दिवसीय अमेठी दौरे थीं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, ‘एक ओर नरेंद्र मोदी देश के हर नागरिक, हर परिवार को समृद्ध और सुरक्षित करना चाह रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस का नेतृत्व भ्रष्टाचार को समर्पित है। कांग्रेस हर दिन नए-नए घोटाले से परिभाषित करने का दुस्साहस कर रहा है।’



    केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि, ‘इंसान के साथ-साथ मशीन थक गई। लेकिन, कांग्रेस के भ्रष्ट नेता के घर से अभी पैसा बरामद हो रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि, भ्रष्टाचार का 300 करोड़ रुपए कांग्रेस के एक वरिष्ठ सांसद के घर से मिलना। यह गांधी खानदान में किसका एटीएम है? इस प्रश्न के उत्तर का इंतजार रहेगा।’ स्मृति ईरानी ने कहा, कि ‘कांग्रेस का यह पहला सांसद नहीं है। आपको बता दें, कांग्रेस के एक सांसद को न्यायालय ने पहले ही सजा दे रखी है। ऐसा क्यों है कि जहां घोटाला होता है, वहीं कांग्रेस नेता का नाम आता है।’

    Read More
  • SC ने चंद्रबाबू नायडू को नियमित जमानत देने के खिलाफ एपी सरकार की याचिका कर दी स्थगित

    08-Dec-2023

    नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कौशल विकास निगम घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को नियमित जमानत देने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली आंध्र प्रदेश सरकार की याचिका पर सुनवाई अगले साल 19 जनवरी तक के लिए टाल दी। .


    न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने नायडू की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे द्वारा याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगने के बाद सुनवाई स्थगित कर दी।



    28 नवंबर को, शीर्ष अदालत ने नायडू से जवाब मांगा और उच्च न्यायालय द्वारा नायडू पर लगाई गई जमानत की शर्त को जारी रखने का निर्देश दिया कि वह मामले के बारे में सार्वजनिक टिप्पणी न करें या मीडिया से बात न करें।

    हालाँकि, शीर्ष अदालत ने उन्हें राजनीतिक रैलियों या बैठकों के आयोजन या भाग लेने से रोकने वाली अन्य जमानत शर्त लगाने से इनकार कर दिया।

    आंध्र प्रदेश सरकार ने 20 नवंबर को कौशल विकास मामले में नायडू को जमानत पर रिहा करने की अनुमति देने वाले उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

    Read More
  • कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने राज्यसभा में ‘एनीमल’ की आलोचना की

    07-Dec-2023

    नई दिल्ली। रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म एनिमल को लेकर विवाद राज्यसभा तक पहुंच गया है, छत्तीसगढ़ के एक कांग्रेस सांसद ने फिल्म में दिखाई गई स्त्री-द्वेषपूर्ण भावनाओं और हिंसा पर चिंता जताई है। गुरुवार को रंजीत रंजन ने कहा कि फिल्म में हिंसा और स्त्रीद्वेष को उचित ठहराया जाना “शर्मनाक” है।


    1 दिसंबर को रिलीज़ हुई, एनिमल को दर्शकों से ध्रुवीकृत समीक्षाएँ मिलीं, जबकि आलोचकों ने संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्मित फिल्म की आलोचना की। जहां फिल्म निर्माता आलोचना से बेपरवाह रहे, वहीं फिल्म राज्यसभा में चर्चा का विषय बन गई।



    कांग्रेस नेता रंजन ने राया सभा में कहा-“सिनेमा समाज का दर्पण है। हम सभी फिल्मों को देखकर बड़े हुए हैं। सिनेमा का समाज में, खासकर युवाओं पर बहुत प्रभाव है। आजकल कुछ फिल्में आ रही हैं जैसे कबीर (सिंह), पुष्पा और अब यह फिल्म एनिमल। “मेरी बेटी और कई अन्य बच्चे फिल्म देख रहे थे। वे रोए और आधे समय में थिएटर छोड़ गए। फिल्म में हिंसा और स्त्रीद्वेष को उचित ठहराया जाना शर्मनाक है।”

    अर्जन वैली गीत के साथ समस्याएँ

    जानवरों की समस्याएँ स्त्री-द्वेष और हिंसा तक सीमित नहीं थीं, बल्कि ‘अर्जन वैली’ नामक गीत तक विस्तारित थीं। रंजन ने कहा कि अर्जन वैली सिख इतिहास की एक प्रमुख हस्ती थे। वह 19वीं सदी के सिख सैन्य कमांडर हरि सिंह नलवा के बेटे थे और अपनी बहादुरी और वीरता के लिए जाने जाते हैं। रंजन ने कहा कि फिल्म में गैंगवार को उजागर करने के लिए अर्जन वैली के बारे में गाने का इस्तेमाल सिखों के लिए अपमानजनक था।

    Read More
  • जम्मू में चक्रवात मिचौंग का कहर, रेस्क्यू अभियान जारी

    07-Dec-2023

    नई दिल्ली। भारतीय सेना मद्रास रेजिमेंट की 2 टीमों ने प्रभावित लोगों को बचाने और भोजन और पानी उपलब्ध कराने के लिए पूरी रात काम किया। अब तक कुल मिलाकर 1900 से अधिक व्यक्तियों को बचाया गया है। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में तत्काल अनुरोध का जवाब देते हुए, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत बचाव अभियान शुरू किया।




    अडयार नदी और मनापक्कम नहर जैसे जलाशयों से प्रभावित इन क्षेत्रों में बढ़ते पानी में फंसे निवासियों को बचाने के लिए तत्काल मदद की आवश्यकता थी। सेना को सुबह 10 बजे अनुरोध प्राप्त हुआ और अपने मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद, सुबह 11 बजे अपना अभियान शुरू किया। दक्षिण भारत क्षेत्र के हिस्से, पल्लावरम में सेना शिविर से दो टुकड़ियों को इस कार्य के लिए भेजा गया था।



    चक्रवात मिचौंग ने जम्मू-कश्मीर के आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित किया है। इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, भारतीय सेना के प्रयासों से दोपहर 2 बजे तक 200 से 300 लोगों को सफलतापूर्वक बचाया गया और सहायता प्रदान की गई। पुणे में दक्षिणी कमान मुख्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति में इस जानकारी की पुष्टि की गई।

    Read More
  • नेहरू की गलती अमित शाह ने बताया, नहीं तो अभी भारत का होता POK

    06-Dec-2023

    दिल्ली। लोकसभा में आज जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन बिल पेश हुआ. बिल पेश करते अमित शाह ने बताया कि नेहरू के समय में जो गलतियां हुई थीं, उसका खामियाजा वर्षों तक कश्मीर को उठाना पड़ा।


    पहली और सबसे बड़ी गलती- जब हमारी सेना जीत रही थी, पंजाब का क्षेत्र आते ही सीजफायर कर दिया गया और पीओके का जन्म हुआ। अगर सीजफायर तीन दिन बाद होता तो आज पीओके भारत का हिस्सा होता।



    दूसरा- UN में भारत के आंतरिक मसले को ले जाने की गलती की।

    1994 से 2004 के दौरान आतंकवाद की कुल घटनाएं 40,164 हुईं। 2004-14 सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के शासन काल के दौरान आतंकवाद की घटनाएं 7,217 हुईं। 2014 से 2023 नरेन्द्र मोदी सरकार के शासन काल के दौरान आतंकवाद की घटनाएं सिर्फ 2,000 हुईं, 70% की कमी आई है। जो लोग कहते थे कि जम्मू कश्मीर में क्या हुआ? आप तो मूल से ही कटे हो, मूल के साथ संपर्क ही नहीं है, तो कैसे मालूम ​होगा कि जम्मू कश्मीर में बदलाव क्या हुआ। इंग्लैंड में छुट्टी मनाकर जम्मू कश्मीर में बदलाव नहीं मालूम पड़ेगा।

    कुछ लोग पूछ रहे थे कि विस्थापित कश्मीरी पंडितों को आरक्षण देने से क्या होगा? कश्मीरी पंडितों को आरक्षण देने से कश्मीर की विधानसभा में उनकी आवाज गूंजेगी और अगर फिर विस्थापन की स्थिति आएगी तो वो उसे रोकेंगे।

    Read More
  • 3 राज्यों में बीजेपी ने मारी बाजी, विदेशी मीडिया ने कांग्रेस के लिए कही ये बात

    04-Dec-2023

    नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को धमाकेदार जीत दर्ज की है। इधर, कांग्रेस को तेलंगाना में सफलता मिली है। तीनों राज्यों में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ी भाजपा की जीत के चलते विदेशी मीडिया में भी हुए हैं। कुछ संस्थान इसे 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की मजबूत स्थिति बता रहे हैं। वहीं, कुछ ने इसे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए झटका करार दिया है।

    न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों में जीत के जरिए भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले अपना प्रभाव बढ़ा लिया है। साथ ही कहा गया कि ये नतीजे ‘मुख्य विपक्षी दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बिगड़ती स्थिति के बीच एक ओर झटका थे।’ राजनीतिक जानकार आरती जेरथ के हवाले से एनवाईटी ने बताया है कि ये नतीजे 2024 में भाजपा के लिए बड़े फायदेमंद साबित होंगे।

    NYT की रिपोर्ट में अयोध्या के राम मंदिर का भी जिक्र है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘जनवरी में अयोध्या में बड़े मंदिर का उद्घाटन के जरिए मोदी के पास पहले ही बड़ा समर्थन जुटाने का एक प्लान है…।’ संभावनाएं जताई जा रही हैं कि उत्तर प्रदेश स्थित मंदिर का जनवरी में उद्घाटन हो सकता है।

    ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में ग्लोबल डेटा टीएस लोमबार्ड की चीफ इंडिया इकोनॉमिस्ट शुमिता देवेश्वर के हवाले से लिखा गया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असाधारण रूप से लोकप्रिय बने हुए हैं।’ उन्होंने कहा कि राज्य के नतीजे दिखाते हैं कि देश का मूड उन्हें लगातार तीसरे कार्यकाल में लाने में है। उन्होंने कहा कि भाजपा का कमजोर प्रदर्शन विपक्ष को कुछ रफ्तार दिलाने में मदद करता, लेकिन नतीजे संकेत दे रहे हैं कि मोदी का सत्ता में आना तय है।

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मोदी एक दशक बाद भी लोकप्रिय बने हुए हैं और सर्वे संकेत दे रहे हैं कि वह अगले साल फिर जीत सकते हैं। खास बात है कि रिपोर्ट में विपक्षी गठबंधन में हुई आंतरिक कलह का भी जिक्र किया गया है। AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन राज्यों में जीत ने भाजपा और लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए पहले ही लोकप्रिय बने हुए मोदी को रफ्तार दे दी है।

    Read More
  • कांग्रेस की विजय जुलुस में हुई फायरिंग, युवक गंभीर

    04-Dec-2023

    जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस की विजय रैली के दौरान गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया. कौन अस्पताल में भर्ती था? जुलूस के दौरान गोली चलने से अफरा-तफरी मच गयी. पूर्व जबलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लाखन घनुरिया जीते। इसके बाद उनके समर्थकों ने बहुरा बाग और रजा चौक के पुराने संसदीय क्षेत्रों से विजय मार्च शुरू किया। इस वक्त वहां एक अनजान शख्स शूटिंग कर रहा था. रिब एरिया में मार्च में हिस्सा ले रहे एक युवक को गोली लग गई। खबरों के मुताबिक, घायल युवक का नाम बारिश मिश्रा है।

    गोली मारने का आरोप गगन यादव नाम के शख्स पर है. इस घटना के बाद घायल युवक को तुरंत मेडिकल स्कूल अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. इस बारे में बताते हुए हनुमंतर थाने के प्रभारी एसआई कनक सिंह बघेल ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर वह मेडिकल कॉलेज पहुंचे, लेकिन पीड़ित ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है, इसलिए वह इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते. उन्होंने कहा कि वह इस बारे में बात नहीं कर सकते. आपको बता दें कि जबलपुर की आठ प्रथम संसदीय सीटों में से सिर्फ एक पर कांग्रेस को जीत मिली थी. बीजेपी ने सात सीटें जीतीं।

    Read More
  • रुझान ब्रेकिंग: मिजोरम में सत्ता परिवर्तन, जानें लेटेस्ट आंकड़ा

    04-Dec-2023

    मिजोरम की 40 में से 39 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। जोरम पीपुल्स मूवमेंट 23 सीटों पर बढ़त के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 9 सीटों पर आगे है और राज्य की सत्ता से बाहर होती दिख रही है। कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 1 सीट पर बीजेपी को बढ़त है।

    मोदी की गारंटी पर जनता को पूरा भरोसा

    लोकसभा चुनाव 2024 से पहले 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों को सेमीफाइनल कहना अतिशयोक्ति हो सकती है। हालांकि, इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन चुनावों में भाजपा की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है। इसे मोदी मैजिक ही कहा जा रहा है कि बीजेपी ने कांग्रेस से 2 राज्य छीन लिए और सत्ता विरोधी लहर को मात देते हुए एक स्टेट बरकरार भी रखा। दरअसल, देश में चुनावी प्रक्रिया क्षेत्रीय और राष्ट्रीय आधार पर थोड़ी जटिल है। मतदाता अक्सर विधानसभा और आम चुनावों में अलग-अलग व्यवहार दिखाते हैं। मिसाल के तौर पर बिहार में 2015 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और उसे 81 सीटों पर जीत मिली। मगर, 2019 में लोकसभा चुनाव हुआ तो राजद 40 में से केवल एक सीट ही बचा सकी।

    भाजपा ने इस बार जिन 3 राज्यों में जीत दर्ज की है, वहां उसने किसी मुख्यमंत्री का चेहरा पेश नहीं किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे सीनियर नेताओं ने बड़े पैमाने पर चुनाव प्रचार किया। यह तर्क दिया जाता है कि जिन राज्यों में भगवा दल के पास मजबूत नेतृत्व नहीं है, वहां वो सीएम फेस को आगे नहीं करती। मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा के पास क्रमशः शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे जैसे बड़े चेहरे थे। इसके अलावा, भाजपा ने उन राज्यों में कई केंद्रीय मंत्रियों को तैनात किया था। इनमें से किसी को भी सीएम का चेहरा बनाया जा सकता था, मगर ऐसा नहीं किया गया। बीजेपी ने ‘मोदी की गारंटी’ पर फोकस किया और इसे लेकर कैंपेन चलाया।

    Read More
  • बाइक सवार को अज्ञात वाहन से कुचला, दर्दनाक मौत

    02-Dec-2023

    ग्रेटर नोएडा। जिले में सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र से आया है। जहां पर सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि चिरोली गांव के रहने वाले प्रवीण (34 वर्ष) शनिवार की सुबह बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।


    तभी थोरा गांव के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि उन्हें एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरो ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

    Read More
Top