बड़ी खबर

देश-विदेश

  • पिछले 9 सालों में स्थिति बिल्कुल बदल गई..’भारत की पहचान बन गया है डिजिटल लेन-देन’, सहकारी सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

    01-Jul-2023
    नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान में 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, केंद्र सरकार हर साल किसानों के कल्याण और कृषि पर 6.5 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने 2014 से पहले 5 वर्षों में कृषि पर 90,000 करोड़ रुपये खर्च किए, हमने केवल पीएम किसान योजना पर 3 गुना अधिक खर्च किया है। सहकारी समितियों को कॉरपोरेट सेक्टर जैसी सुविधाएं और मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। सहकारी समितियों की ताकत बढ़ाने के लिए उनके लिए टैक्स की दरों को भी कम किया गया है। सहकारिता क्षेत्र से जुड़े जो मुद्दे वर्षों से लंबित थे, उन्हें तेज गति से सुलझाया जा रहा है। हमारी सरकार ने सहकारी बैंक को भी मजबूती दी है। सहकारी बैंक के लिए नियमों को आसान बनाया गया है।
    किसानों के लिए सरकार की पहल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं केवल यह बताता हूं कि मैंने किसानों के लिए क्या किया है, न कि केवल वादे करता हूं।  2014 से पहले किसान कहते थे कि उन्हें सरकार की मदद बहुत कम मिलती है और जो थोड़ी मदद मिलती थी वो बिचौलियों के जेब में जाती थी। सरकारी योजनाओं के लाभ से देश के छोटे मझोले किसान वंचित ही रहते थे। पिछले 9 वर्षों में ये स्थिति बिल्कुल बदल गई है। आज करोड़ों छोटे किसानों को क्करू किसान सम्मान निधि मिल रही है। आज हमारा देश विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य पर काम कर रहा है। मैंने लाल किले से कहा है कि हमारे हर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी का प्रयास आवश्यक है और सहकार की भावना भी तो सभी के प्रयास का ही संदेश देती है। 
    उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल की उचित कीमत मिले इसको लेकर हमारी सरकार शुरू से गंभीर रही है। पिछले 9 साल में एमएसपी को बढ़ाकर, रूस्क्क पर खरीद कर 15 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों को दिए गए। अमृत काल में देश के गांव और किसान के सामथ्र्य को बढ़ाने के लिए अब देश के सहकारिता विभाग की भूमिका बहुत बढऩे वाली है। सरकार और सहकार मिलकर विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को डबल मजबूती देंगे। 

    Read More
  • 2023: 20 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, यूसीसी बिल हो सकता है पेश

    01-Jul-2023
    नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को यह जानकारी दी। जोशी ने ट्वीट किया, ‘‘संसद का मानसून सत्र, 2023 आगामी 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। 23 दिन तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी।" उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं।
    नये संसद भवन में हो सकती हैं बैठक
    संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है क्योंकि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रमुख विपक्षी दलों ने नरेन्द्र मोदी नीत भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चेबंदी शुरू कर दी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समान नागरिक संहिता की वकालत करने के बाद कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। सूत्रों के अनुसार सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन में होगी और बाद में नये संसद भवन में बैठक हो सकती हैं। 
    यूसीसी बिल हो सकता है पेश
    आसन्न सत्र में केंद्र सरकार च्राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अध्यादेश’ की जगह लेने के लिए विधेयक ला सकती है जो सेवा मामलों में दिल्ली सरकार को विधायी एवं प्रशासनिक नियंत्रण देने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले को निष्प्रभावी कर देगा। इसके अलावा सरकार राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एनआरएफ) विधेयक 2023 को संसद में पेश कर सकती है जिससे राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एनआरएफ) की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा। खबरों का बाजार इस बात से गर्माया हुआ है कि मोदी सरकार इस मानसून सत्र में समान नागरिक संहिता बिल पेश कर सकते है। यूसीसी कानून संबंधी बिल संसदीय समिति को भी भेजा सकता है। 

    Read More
  • एमपी में पुलिसकर्मियों की दंबगई: गरीब का तोड़ा पीएम आवास मकान

    30-Jun-2023
    बारिश में सिर छुपाने के लिए नहीं रही छत
    मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी आई सामने है, जहां पुलिस वालों ने दबंगई दिखाते हुए गरीब का प्रधानमंत्री आवास को तोड़ा दिया। बिना राजस्व विभाग की अनुमति के मकान तोडऩे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीडि़त की शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पूरा मामला जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र खेरिया गांव का है। जानकारी के अनुसार केशव पुत्र गुंधीराम जाटव निवासी खेरिया थाना बागचीनी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास के जरिए एक आशियाना का निर्माण कराया गया था। जिसको पड़ोस में रहने वाले मनीष गेंदाला, राम लखन, जसवंत त्यागी ने पुलिस से सांठगांठ किया और प्रधानमंत्री आवास को तीन से चार पुलिसकर्मियों से तोड़वा दिया। जबकि जमीन संबंधी विवादों में भू-राजस्व के अधिकारी मौके पर होने चाहिए थे, लेकिन सभी नियमों को ताक पर रखते हुए पुलिस वालों ने ही खुद जाकर गरीब का आशियाना तोड़ डाला। पीडि़त ने बताया कि बरसात के सीजन में अब हम कहां जा कर रहे। जो आशियाना था उसे तो पुलिस वालों ने तोड़ डाला है। इसकी शिकायत पीडि़त ने कई दफ्तरों में जाकर की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। मकान तोड़ते हुए पुलिस वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

    Read More
  • राहुल गांधी का काफिला रोके जाने पर बवाल

    29-Jun-2023
    पुलिस ने मणिपुर के विष्णुपुर में रोका राहुल का काफिला
    नई दिल्ली। पहाड़ी इलाकों की ओर जाने पर वीआईपी पर ग्रेनेड से हमला होने की आशंका है। जमीनी हालात को देखते हुए हमने उन्हें (राहुल गांधी को) आगे बढऩे से रोका और हेलीकॉप्टर से चुराचांदपुर जाने की सलाह दी। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने उन्हें आगे बढऩे से रोक दिया है। मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को इंफाल पहुंचे राहुल गांधी के काफिले को पुलिस ने बिष्णुपुर में रोक दिया है। इंफाल में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि "कानून-व्यवस्था के मुद्दे के कारण" उनके काफिले को रोका गया, लेकिन अधिकारी ने अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।
    आगमन के तुरंत बाद, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित पहाड़ी जिलों में से एक, बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों के लिए रवाना हुए, लेकिन पुलिस ने बिष्णुपुर में उनके काफिले को रोक दिया। गांधी के वहां पहुंचने से पहले बड़ी संख्या में महिलाएं बिष्णुपुर में एकत्र हुईं और उन्होंने सुरक्षा बलों से गांधी को क्षेत्रों का दौरा करने की अनुमति देने के लिए पुलिस से झड़प की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने मणिपुर पुलिस की कार्रवाई की निंदा की. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, मणिपुर में श्री राहुल गांधी के काफिले को पुलिस ने बिष्णुपुर के पास रोक दिया है। वह राहत शिविरों में पीडि़त लोगों से मिलने और संघर्षग्रस्त राज्य में उपचार करने के लिए वहां जा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, पीएम मोदी ने मणिपुर पर अपनी चुप्पी तोडऩे की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने राज्य को उनके हाल पर छोड़ दिया है। अब, उनकी डबल इंजन वाली विनाशकारी सरकारें राहुल गांधी को रोकने के लिए निरंकुश तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और सभी संवैधानिक और लोकतांत्रिक मानदंड को चकनाचूर कर देता है । मणिपुर को शांति की जरूरत है, टकराव की नहीं।
    कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और जयराम रमेश और राज्य पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस नेता के खिलाफ भाजपा सरकार की कार्रवाई की आलोचना की। रमेश ने ट्वीट किया, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार राहुल गांधी को इम्फाल के बाहर राहत शिविरों का दौरा करने और लोगों से बातचीत करने से रोक रही है। मणिपुर की उनकी दो दिवसीय यात्रा भारत जोड़ो यात्रा की भावना के तहत है। प्रधानमंत्री चाहें तो चुप रहना या निष्क्रिय रहना चुन सकते हैं, लेकिन मणिपुरी समाज के सभी वर्गों को सुनने और उनके घावों पर मरहम लगाने के राहुल गांधी के प्रयासों को क्यों रोका जाए?
    वेणुगोपाल ने कहा, राहुल गांधी के काफिले को बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक दिया है। पुलिस का कहना है कि वे हमें अनुमति देने की स्थिति में नहीं हैं। लोग राहुल गांधी का अभिवादन करने को सडक़ के दोनों ओर खड़े हैं। हम समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें क्यों रोका जा रहा है? 
    वेणुगोपाल ने मीडिया से कहा, मुझे नहीं पता कि पुलिस हमें अनुमति क्यों नहीं दे रही है। राहुल गांधी की यात्रा केवल प्रभावित लोगों से मिलने के लिए है। हमने लगभग 20-25 किमी की यात्रा की, लेकिन कहीं भी सडक़ जाम नहीं हुई। राहुल गांधी कार के अंदर बैठे हैं , जानिए स्थानीय पुलिस को किसने निर्देश दिया है।
    कई पूर्वोत्तर राज्यों के एआईसीसी प्रभारी अजॉय कुमार के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर इंफाल पहुंचे, जहां 3 मई से हुई जातीय हिंसा में अब तक 120 लोगों की जान जा चुकी है। हिंसा भडक़ने के बाद से 50,000 से अधिक पुरुष, महिलाएं और बच्चे अब राज्य भर में 350 से अधिक राहत शिविरों में रह रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता का नागरिक समाज संगठनों, आदिवासी और गैर-आदिवासी नेताओं के साथ-साथ दो जिलों - बिष्णुपुर और चुराचंदपुर में प्रमुख नागरिकों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है। कांग्रेस मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है, क्योंकि पार्टी का दावा है कि राज्य की भाजपा सरकार हिंसा से निपटने में पूरी तरह से विफल रही है।
    इससे पहले, कुछ कांग्रेस प्रतिनिधिमंडलों ने राज्य का दौरा किया और बाद में अपनी मांगों के लिए समर्थन जुटाने के लिए दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मिलने का समय नहीं दिया। मणिपुर में कांग्रेस से तीन बार मुख्यमंत्री रहे इबोबी सिंह ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान 2017 तक प्रदेश से हिंसा की कोई रिपोर्ट नहीं आई। अब उग्रवादियों ने मणिपुर में भाजपा शासन के तहत नियमों का उल्लंघन करना शुरू कर दिया, और चुनावी लाभ के लिए उनका उपयोग किया जा रहा।

     


    Read More
  • 40 लाख नकदी सहित 1.90 करोड़ के कीमती सामान बरामद, तहसीलदार गिरफ्तार

    29-Jun-2023
    बेंगलुरु। कर्नाटक लोकायुक्त कार्यालय के अधिकारियों ने तहसीलदार अजित राय के घर और बेंगलुरु तथा दक्षिण कन्नड़ जिलों में उसकी संपत्तियों पर छापेमारी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी में 40 लाख रुपये नकद और 1.90 करोड़ रुपये के कीमती सामान मिले हैं। अधिकारियों ने बेंगलुरु और उसके आसपास 100 एकड़ जमीन से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं। सूत्रों ने बताया कि ये संपत्तियां आरोपी अधिकारियों के दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम से खरीदी गई थीं। लोकायुक्त को अजित राय के पास चार फॉच्र्यूनर गाडिय़ां, चार थार जीप और एक लैंड क्रूजर होने की जानकारी मिली थी। अधिकारियों को लैंड क्रूजर का 2.5 करोड़ रुपये का खरीद बिल मिला। उन्होंने कहा कि आरोपी अधिकारी इस लक्जरी वाहन के बारे में जानकारी नहीं दे रहा था जिसके बाद वाहन को जब्त करने के लिए विवरण एकत्र किया गया था। अधिकारियों को यह भी जानकारी मिली कि अधिकारी रोल्स रॉयस वाहन का भी उपयोग कर रहा था। सूत्रों ने बताया कि उसने बेंगलुरु के करीब स्थित डोड्डाबल्लापुर शहर में 95 एकड़ जमीन खरीदी थी। उसने बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास देवनहल्ली में अपने भाई के नाम पर 35 से 40 एकड़ खेत खरीदे थे।
    लोकायुक्त अधिकारियों को आरोपी अधिकारी के बारे में जानकारी मिली कि उसने बेंगलुरु के पास एडुथोर में एक आलीशान घर बनाया है और बेंगलुरु में उसके पास 10 से 15 फ्लैट हैं। छापेमारी करने वाले अधिकारियों ने 1.45 लाख रुपये मूल्य की 16.2 लीटर विदेशी ब्रांड शराब की बोतलें भी जब्त कीं। उसके आवासों पर लगभग 30 घंटे तक छापेमारी की गई और आय से अधिक संपत्ति पाए जाने के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई। पुलिस उसे 24 घंटे में अदालत में पेश करेगी। सूत्रों ने बताया कि अजित राय बेंगलुरु और उसके आसपास बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ जमीन की खरीद में दलाली करने में शामिल था। उसने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखे। उस पर आरोप था कि उसने अमीरों की अवैध संपत्तियों को कार्रवाई से बचाया था। उसे हाल ही में बिना कोई पोस्टिंग दिखाए तहसीलदार पद से के.आर. पुरम् से स्थानांतरित किया गया था।

    Read More
  • 24 घंटे में 19 राज्य में भारी बारिश का आशंका

    28-Jun-2023
    हाबलेश्वर में पहाड़ धंसा, मुंबई में एक की मौत; 5 लोगों का हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू
    नई दिल्ली। मौसम विभाग के मुताबिक, देशभर में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। उत्तर-पश्चिमी राज्यों में अब तक सामान्य से 46त्न ज्यादा बारिश हुई है। देश के पूर्वी, मध्य, उत्तर-पश्चिम व पश्चिमी राज्यों में 4 दिन मानसून सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग के अगले 24 घंटे में 19 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश के शिमला में बाढ़ जैसे हालात हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल में 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के खरपडियां गांव में 6 लोग नदी के बीच फंस गए। इन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से निकाला गया। इनमें 1 महिला और 5 पुरुष शामिल हैं। ये मवेशी चराने गए थे। अचानक पानी बढऩे से नदी में फंस गए थे।
    इधर, महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और सतारा में जोरदार बारिश हुई। मुंबई और ठाणे में रेल पटरियों, बाजारों और सडक़ों पर करीब 3 फीट तक पानी भर गया है। गोरेगांव में एक 30 साल के शख्स की मौत हो गई। उस पर पेड़ गिर गया था। महाबलेश्वर और मुंबई के विक्रोली में पहाड़ धंसने की दो घटनाएं हुईं। हालांकि यहां कोई नुकसान नहीं हुआ। दो दिन पहले हिमाचल के मंडी जिले में 48 घंटे में लैंडस्लाइड की दो घटनाएं हुईं। इसके चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 दो जगहों पर घंटों बंद रहा। इस रूट पर लगा जाम 20 घंटे बाद खुला।

     


    Read More
  • सुनहरे रंग के कछुये को देख पूजा पाठ में टूट पड़े लोग

    23-Aug-2020

     नेपाल में आजकल लोगों की भगवान विष्णु के प्रति श्रद्धा बढ़ गई है। दरअसल, यहां सुनहरे रंग का एक कछुआ मिला है। यह दुर्लभ कछुआ है, जेनेटिक म्‍यूटेशन के कारण जिसकी त्वचा का रंग पीला हो गया है। लोग इसे भगवान विष्णु का अवतार बता रहे हैं और दूर-दूर से आकर पूजा की जा रही है। बता दें, नेपाल में कछुए का धार्मिक तथा सांस्कृतिक महत्व है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह कछुआ धनुषा जिले के धनुषाधम में मिला है। वहीं हिंदू धर्म के जानकारों का कहना है कि कछुआ के पीठ के कठोर हिस्से को आकाश और बाकी शरीर को धरती का रूप माना जा रहा है। लोग मान रहे हैं कि भगवान विष्णु ने धरती को बचाने के लिए कछुए के रूप में अवतार लिया है।

    जानकारों का मानना है कि दुनिया में ऐसे महज पांच कछुए हैं। जेनेटिक म्‍यूटेशन के यह स्थिति बनती है, लेकिन इसे प्रकृति का संकेत माना जाता है। इस सुनहरे कछुए को धनुशधाम संरक्षित वन में पशु रक्षक चंद्रदीप सदा ने खोजा है। बीते दिनों ही भारत में भी पीले रंग का कछुआ मिला था। ओडिशा में बालासोर के लोगों ने इस दुलर्भ कछुए को देखा था। फिर एक किसान इसे अपने घर ले आया था, जहां वे वन विभाग की टीम वापस ले गई। इसकी आंखे गुलाबी हैं। माना जा रहा है कि यह अल्बिनो प्रजाति का कछुआ है। इस तरह का एक और कछुआ कुछ साल पहले सिंध में पाया गया था।

    Read More
  • पाकिस्तान फिर मुकरा, कहा दाऊद हमारे देश में नहीं है

    23-Aug-2020

     पाकिस्तान ने एक बार फिर पलटी मारते हुए शनिवार रात को कहा कि मोस्टवांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम उसके देश में नहीं है। पाकिस्तान ने इससे पहले शनिवार शाम को दाऊद इब्राहिम समेत 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई करने की बात कही थी। इसी के साथ यह स्वीकार किया गया था कि दाऊद कराची में रहता है, लेकिन पाकिस्तान ने रात में इस बयान का खंडन किया। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने अपने देश में दाऊद की उपस्थिति को स्वीकार किया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय मीडिया का यह दावा निराधार और भ्रामक है। उसने इस बात को भी खारिज किया कि पाकिस्तान इन 88 संगठनों पर प्रतिबंध लगा रहा है।

    पाकिस्तानी अखबार द न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) द्वारा जारी नई सूची के अनुपालन में आतंकवादी समूह के 88 आकाओं और सदस्यों पर प्रतिबंध लगाए हैं। इस सूची में जमात-उद-दावा, जैश-ए-मोहम्मद, तालिबान, दाएश, हक्कानी समूह, अलकायदा प्रमुख रूप से शामिल है। सरकार ने इस सभी संगठनों की चल और अचल संपत्तियों को जब्त करने और इनके बैंक खाते सील करने के आदेश दिए हैं।
    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान ने माना था कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है और वह कराची में रहता है। उसका पता व्हाइट हाउस कराची है। यह भी बताया गया है कि दाऊद 14 पासपोर्ट रखता है और कराची में उसके तीन घर हैं। 1993 में मुंबई बम धमाकों के बाद दाऊद पाकिस्तान भाग गया था। इन धमाकों में 257 लोगों की जान चली गई थी और करीब 1400 लोग घायल हुए थे। इसके बाद से ही दाऊद के पाकिस्तान में छिपे होने की खबरें आती रहीं, लेकिन इस्लामाबाद ने कभी कबूला नहीं था।

    Read More
  • अमेरिका में हिंदू वोटर्स को रिझाने में जुटे ट्रंप और बाइडेन

    20-Aug-2020

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के प्रचार अभियान छोटे धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों को रिझाने में पूरी शिद्दत से जुट गए हैं और ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला था। इससे अमेरिका में हिंदुओं के बढ़ते राजनीतिक महत्व का संकेत मिलता है। अमेरिका की 2016 की आबादी में हिंदुओं का प्रतिनिधित्व करीब एक प्रतिशत था। मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार ट्रंप के प्रचार अभियान ने उनके दोबारा व्हाइट हाउस पहुंचने पर अमेरिका में हिंदुओं के लिए धार्मिक स्वतंत्रता की राह में आने वाली अड़चनों को कम करने का वादा किया है। वहीं, दूसरी ओर उनके प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेट उम्मीदवार बाइडेन के प्रचार अभियान ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने (पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन ने) हिंदू समुदाय से संपर्क साधने को प्राथमिकता दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पहली बार ट्रंप के प्रचार अभियान ने 14 अगस्त को 'ट्रंप के लिए हिंदू आवाज' के गठन की घोषणा की थी। इसके दो दिन बाद, हिंदू समुदाय की प्रख्यात नेता नीलिमा गोनुगुंतला ने डेमोक्रेटिक राष्ट्रीय सम्मेलन को शुरू करने के लिए अंतर-धार्मिक प्रार्थना में भागीदारी की। इस बारे में बाइडेन के प्रचार अभियान ने कहा कि यह अमेरिका में हिंदुओं का राजनीतिक महत्व बढ़ने का एक और संकेत है।

    अमेरिका में हिंदू-अमेरिकी समुदाय को रिझाने के लिए ट्रंप के प्रचार अभियान के नए गठबंधन का ब्योरा अगले हफ्ते रिपब्लिकन के राष्ट्रीय सम्मेलन में घोषणा किए जाने की उम्मीद है। ट्रंप के प्रचार अभियान ने कहा, ''ट्रंप हिंदू धर्म के लाखों अमेरिकी के योगदानों का सम्मान करते हैं।''
    प्रचार अभियान ने कहा, ''समावेशी अर्थव्यवस्था, अमेरिका-भारत संबंध का निर्माण और सभी की धार्मिक स्वतंत्रता के लिए पुरजोर समर्थन का कोई जोड़ नहीं है। राष्ट्रपति ट्रंप को फिर से निर्वाचित करने से अमेरिका में हिंदुओं के लिए धार्मिक स्वतंत्रता की अड़चनें कम होंगी।'' बाइडेन मंगलवार को आधिकारिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के लिये उम्मीदवार घोषित किए गए।
    राजनीतिक मंच, 'साउथ एशियन्स फॉर बाइडेन ने कहा, ''बाइडेन ने हिंदू समुदाय के पास पहुंच बनाने को प्राथमिकता दी है।' सप्ताहांत में बाइडेन के प्रचार अभियान ने भारतीय-अमेरिकियों के लिए मंच शुरू किया, जिसमें हिंदू समुदाय की कई प्रमुख चिंताओं को रेखांकित किया गया है।
    बाइडेन ने मंदिरों सहित उपासना स्थलों में किए गए नफरत से प्रेरित अपराधों के लिए जुर्माना कठोर करने का प्रस्ताव किया है। उन्होंने इस तरह के धर्म स्थलों के लिए सुरक्षा अनुदान बढ़ाने का भी वादा किया है। उन्होंने नफरत से प्रेरित अपराध को अपने न्याय विभाग के लिए प्राथमिकता बनाने की भी बात कही है।

    Read More
  • भारतीय मूल के प्रेम सिक्का ब्रिटिश संसद के लिए नामित

    02-Aug-2020

     लंदन : भारतीय मूल के अकादमिक प्रेम सिक्का को ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के लिए चुना गया है. वे इस सदन के 36 नए सदस्यों में से एक हैं. वे उत्तरी इंग्लैंड के शेफील्ड विश्वविद्यालय में अकाउंटिंग के एक एमेरिटस प्रोफेसर हैं. सदन के नए सदस्यों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सर इयान बॉथम और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के छोटे भाई और पूर्व सांसद, जो जॉनसन भी शामिल हैं. सरकार द्वारा नए सदस्यों के नामों की सिफारिश के बाद शुक्रवार को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने भी सदस्यों के चयन की पुष्टि कर दी है.


    Read More
  • गुस्से में महिला पार्षद ने आयुक्त पर चलाई चप्पल

    17-Jul-2020

     मथुरा : नगर निगम की शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक बेहद हंगमेदार रही। माहौल उस समय और बिगड़ गया जब वार्ड में काम न होने से गुस्साई भाजपा की महिला पार्षद ने खरी-खोटी सुनाते हुए नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड़ पर चप्पल फेंक दी। चप्पल स्टेनो को लगी। बाद में अन्य पार्षदों ने भी जमकर हंगामा किया। इस पर नगर आयुक्त बैठक छोड़कर चले गए। नगर आयुक्त के जाते ही बोर्ड बैठक स्थगित कर दी गई । इस पूरे घटना क्रम के दौरान वंहा के विधायक और महापौर मौजूद थे। 

     

    Read More
  • संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान की करतूत फिर उजागर

    08-Jul-2020

     नई दिल्ली : अपने मित्र चीन के सहयोग से कुछ भारतीयों को संयुक्त राष्ट्र की आतंकी सूची में शामिल करने की कोशिश में जुटे पाकिस्तान को भारत ने यूएन की एक बैठक में पूरी तरह से पर्दाफाश कर दिया है। यूएन के आतंकरोधी कार्यालय (यूएनओसीटी) की बेहद गोपनीय वर्चुअल बैठक में भारतीय प्रतिनिधि ने पीएम इमरान खान की अगुवाई में पाकिस्तान सरकार की तरफ से चलाई जा रही आतंकी फैक्ट्री से जुड़ी सारी गतिविधियों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने ला दिया है। 

    विश्व बिरादरी के सामने हरकतेंं उजागर 

    कोविड-19 के प्रकोप से उपजे हालात का फायदा उठाने के लिए पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठनों की करतूतों को भी अंतरराष्ट्रीय जगत के सामने भारतीय दल के प्रतिनिधि महावीर सिंघवी ने बखूबी पेश किया है। भारतीय दल ने जिस तरह से सबूतों व दलीलों के साथ पाकिस्तान सरकार के साये तले पल रहे आतंक को सामने लाया है उसका असर एफएटीएफ के फैसलों में भी आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है। भारत की तरफ से कहा गया कि एक तरफ जहां पूरी दुनिया में कोविड-19 से बचने के उपाय किए जा रहे हैं वही पाकिस्तान अपनी पूरी ताकत, भारत के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाने व उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने में लगा रहा है।

    आतंकवाद को शह देना पाक ने कबूला 

     मुंबई, पठानकोट, उरी, पुलवामा में आतंकी हमला करवाने वाला देश विश्व समुदाय को आतंक पर भाषण देने की कोशिश कर रहा है। एक तरफ पाक अल-कायदा को खत्म करने की बात करता है तो दूसरी तरफ उसके प्रधानमंत्री संसद में आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद करार देते हैं। यह इस बात का खौफनाक सबूत है कि पाकिस्तान किस हद तक आतंक को बढ़ावा देता है। पाकिस्तान के पीएम ने पहले यह बात स्वीकार की थी कि उनके यहां 40 हजार आतंकी हैं जो पड़ोसी देशों पर भी हमले करते हैं। अब अमेरिकी सरकार की एजेंसी कह रही है कि 6500 आतंकियों को अभी भी पाकिस्तान पाल रहा है। 


    Read More
  • मास्क नहीं पहनने वाले सावधान : हवा से भी फैलता है कोरोनावायरस

    07-Jul-2020

    देश-विदेश : कोरोनावायरस को लेकर एक नया अहम दावा किया किया गया है. 200 से ज्यादा वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोनावायरस हवा से भी फैल सकता है. यानी कि हवा में मौजूद सूक्ष्मतम वायरस से भी संक्रमण फैल सकता है. New York Times में शनिवार को एक रिपोर्ट छपी थी, जिसमें बताया गया है कि 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने World Health Organization (WHO) को एक खुली चिट्ठी लिखकर इस वायरस के हवा के जरिए फैलने का दावा किया और संगठन से अपने रिपोर्ट और नियमों में बदलाव करने को कहा है.

    बता दें कि WHO कहता आया है कि कोरोनावायरस से फैल रही कोविड-19 महामारी का वायरस एक व्यक्ति के खांसने, छींकने या बोलने के दौरान उसके नाक और मुंह से निकले हुए ड्रॉपलेट्स के जरिए दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करता है. WHO कोरोनावायरस के हवा से फैलने के दावों को खारिज करता रहा है. उसका कहना है कि वायरस बड़े कणों से फैलता है और इसके कण इतने हल्के नहीं हैं कि वो हवा के साथ एक जगह से दूसरी जगह पहुंच पाएं. यहां तक कि संगठन की ओर से 29 जून को जारी किए गए कोरोनावायरस के लेटेस्ट अपडेट भी यही कहा गया है कि हवा से वायरस फैलना aerosols पैदा करने वाले मेडिकल प्रोसिजर या फिर 5 माइक्रॉन्स (एक मीटर का एक लाखवां हिस्सा) से भी छोटे ड्रॉपलेट से ही संभव हो सकता है. 

    लेकिन अब इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 32 देशों से 239 वैज्ञानिकों ने अपनी खुली चिट्ठी में कहा है कि हवा में मौजूद वायरस के छोटे कणों से से भी संक्रमण फैल सकता है. उन्होंने इसके लिए सबूत भी पेश किए हैं. रिसर्चर्स की योजना इस स्टडी को अगले हफ्ते साइंस जर्नल वीक में छापने की है.

     

    NYT की रिपोर्ट के मुताबिक, WHO के इंफेक्शन कंट्रोल की टेक्निकल लीड डॉक्टर बेन्डेटा एलेग्रान्ज़ी ने कहा कि इस दावे को पुष्टि के लिए जो सबूत पेश किए गए हैं, वो बहुत ज्यादा स्पष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'खासकर पिछले कुछ महीनों में हम कई बार दोहरा चुके हैं कि हम वायरस के हवा के जरिए फैलने की आशंका को खारिज नहीं करते हैं लेकिन इसके समर्थन में हमारे पास कोई ठोस या स्पष्ट प्रमाण मौजूद नहीं हैं.'


    Read More
  • 'आकाश' से होगी एलएसी की रक्षा, चीन को चंद सेकंड में देगी मुंहतोड़ जवाब

    28-Jun-2020

                   पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत ने चीन के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सतह से हवा में मार करने वाली आकाश समेत मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात कर दी है। यह मिसाइल रक्षा प्रणाली चीन की सेना के किसी भी उकसावे की कार्रवाई की स्थिति में महज चंद सेकंड में ही करारा जवाब देने में सक्षम है। भारत ने यह कदम सीमा पर चीन के जंगी विमानों और हेलीकॉप्टरों की तैनाती बढ़ाए जाने के बाद उठाया है। 

     
     

    Read More
  • एशिया में तैनात होगी अमेरिकी सेना

    26-Jun-2020

             पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारत-चीन की तनातनी के बीच अमेरिका से बड़ी खबर सामने आयी है | चीन की एशिया में बढ़ती तानाशाही के खिलाफ अमेरिका ने यूरोप से अपनी सेना हटाकर एशिया में तैनात करने का फैसला किया है | अमेरिकी विदेश मंत्री ने ये ऐलान किया है | अमेरिका यह कदम ऐसे समय उठा रहा है कि जब चीन ने भारत में पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास युद्ध जैसे हालात पैदा कर दिए हैं , तो दूसरी ओर वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपींस और साउथ चाइना सी में खतरा बना हुआ है |


    Read More
Top