दुर्ग। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्थापना के 138 वर्ष पूर्ण होने पर और 139 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने राष्ट्रीय रैली का आयोजन किया है। 28 दिसंबर को नागपुर में ढिंगोरी नाका में “हैं तैयार हम – राष्ट्रीय रैली” में पूरे देश से कांग्रेस कार्यकर्ता, संगठन नेता शामिल होंगे। दुर्ग शहर से बड़ी तादाद में कांग्रेस नेता इस रैली में शामिल होंगे। इसी की तैयारी के लिए दुर्ग शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई जिसमें रैली में शामिल होने के लिए नागपुर रवाना होने की तैयारियों पर चर्चा की गई।
दुर्ग। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्थापना के 138 वर्ष पूर्ण होने पर और 139 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने राष्ट्रीय रैली का आयोजन किया है। 28 दिसंबर को नागपुर में ढिंगोरी नाका में “हैं तैयार हम – राष्ट्रीय रैली” में पूरे देश से कांग्रेस कार्यकर्ता, संगठन नेता शामिल होंगे। दुर्ग शहर से बड़ी तादाद में कांग्रेस नेता इस रैली में शामिल होंगे। इसी की तैयारी के लिए दुर्ग शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई जिसमें रैली में शामिल होने के लिए नागपुर रवाना होने की तैयारियों पर चर्चा की गई।
दुर्ग। जिले के जामुल के लक्ष्मीपारा क्षेत्र में एक परिवार के 4 लोगो के जहर खाने के मामले में पुलिस को अब तक कोई खास सुराग हाथ नही लगा है। पत्नी और परिजनों के बयान के आधार पर अब तक घर में पति पत्नी या परिवार के बीच कोई विवाद जैसी बात भी सामने नही आई है। इस पूरे मामले को सुलझाने पुलिस के आला अधिकारी जुटे है और आज भी कुछ लोगो के बयान लिए जा रहे है। इधर जानवी और उसकी छोटी बेटी मुस्कान की स्थिति अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। आज सुबह परिजनों से भी उनकी मुलाकात कराई गई।
दुर्ग। दुर्ग से नागपुर की तरफ जा रहे मवेशी तस्करों का ट्रक नंदनी खुदनी के पास एक घर में जा घुसा। दुर्घटना के बाद ट्रक में सवार चार लोग वहां से भाग गए। जब लोगों ने देखा ट्रक के अंदर बड़ी संख्या में मवेशी लोड हैं और उसमें से कई की मौत हो गई, तो उन्होंने नंदिनी पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिलासपुर। बिलासपुर कलेक्टर ने डॉक्टर्स को अंग्रेजी के कैपिटल लेटर्स में दवाइयों के नाम लिखने का फरमान जारी किया है। सिम्स के रेडक्रॉस सोसायटी की मेडिकल स्टोर में गर्भवती को गलत दवाई देने से गर्भपात हो गया था, जिसके बाद ये आदेश जारी किया गया। उन्होंने इस आदेश पर तत्काल अमल करने के लिए कहा है।
अम्बिकापुर। सरगुजा अंचल के मुख्यालय अम्बिकापुर में ठगों ने एक बड़े वारदात को अंजाम दिया है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। सभी पर ऑनलाइन तरीके से पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर लाखों रुपये के ठगी किये जाने का आरोप है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित शख्स के बयान कलमबद्ध किये जा रहे है तो वही आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ जारी है।
कवर्धा। जिले में आगजनी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. लगभग 90 एकड़ गन्ने की खड़ी फसल में फिर आग लगने से हड़कंप मच गया. बोर की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। यह घटना पांडातराई थाना के भगतपुर, धनेली खार की है. आग लगने का कारण अज्ञात है. गन्ने की खड़ी फसल में आग लगने से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है।
बिलासपुर। मध्य रेलवे के सांगली-मिरज जंक्शन सेक्शन में दोहरीकरण का कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । यह कार्य दिनांक 25 दिसम्बर, 2023 से 06 जनवरी, 2024 तक किया जा रहा है ।
रायगढ़। जिले में एक लंबे अर्से से हाथियों का उत्पात जारी है। यहां के जंगलों में विचरण करने वाले हाथी आये दिन जंगलों से निकलकर ग्रामीण इलाकों में दस्तक देते हुए किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ कभी उनके घरों को भी क्षति पहुंचाते हैं।इसी बीच मंगलवार की सुबह भी हाथी दल ने बुजुर्ग ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है।
रायपुर। कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल श्रीमद् भागवत महापुराण यज्ञ में शामिल हुए। वे कल जांजगीर चांपा जिले के खरौद दौरे पर थे। उन्होंने बताया कि चंद्रकांत तिवारी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण यज्ञ में शामिल होने का सौभाग्य मिला। व्यासपीठ पर विराजित पंडित भानु महाराज जी (सकरी बलौदाबाजार वाले) के श्रीमुख से भागवत कथा का श्रवण किया।
मनेन्द्रगढ़। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद श्याम बिहारी जयसवाल गृह जिले मनेन्द्रगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर बयान दिया है. मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कृषि मंत्री बनने के संकेत दिए हैं. श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि मैं किसान का बेटा हूं, जब चट्टान में हल चलाकर फसल पैदा कर लेते हैं. तो मुझे लगता है कोई भी मंत्रालय मिलेगा उसे हम उपजाऊ बना देंगे और उसके पहचान एक अच्छे मंत्रालय के रूप में दिलाएंगे.
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गरीब परिवारों के हित में बड़ा फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को नए साल से आगामी पांच साल तक उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से निःशुल्क चावल मिलेगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा इस संबंध में सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए है। इस फैसले से प्रदेश के अन्त्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन और एकल निराश्रित श्रेणी के 67 लाख 92 हजार 153 पात्र राशनकार्डधारियों को पात्रतानुसार शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से निःशुल्क चावल मिलेगा।
सरगुजा। अंबिकापुर में भूकंप का झटका आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है। अंबिकापुर में 4 महीने पहले भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.9 बताई गई थी। वहीं करीब 25 मिनट बाद 8.26 बजे भूकंप का दूसरा झटका भी महसूस किया गया था। आफ्टरशॉक की तीव्रता भी 3.8 थी।
कोरबा। पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है. कोरबा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने तीन ASI सहित 44 प्रधान आरक्षक और आरक्षकों काे इधर से उधर किया है. इनमें कई आरक्षकों को ग्रामीण इलाके से शहर और शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया है.
रायपुर। राजधानी रायपुर में मौजूद छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने चर्चों में शुमार सेंट पॉल्स कैथेड्रल चर्च में भी क्रिसमस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जहां आज रात ठीक 12 बजे प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन का भव्य आयोजन किया जाएगा. चर्च में प्रभु यीशु के जन्म की झांकी बन चुकी है. माता मरियम के साथ बालक यीशु का प्रतिरूप घास-फूंस से बनी झोपड़ी में जानवरों (भेड़-गाय) के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है।
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 25 दिसम्बर को बिलासपुर और रायपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 25 दिसम्बर को सुबह 11.05 बजे पुलिस लाइन हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11.35 बजे पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय हेलीपेड बिलासपुर पहुंचेंगे और वहां अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में सुबह 11.40 बजे कुल उत्सव-2023 -में नामकरण एवं लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम पश्चात वहां से सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेन्दरी, कोनी बिलासपुर जायेंगे और वहां पूर्वान्ह 12.30 बजे विद्या भारती के पदाधिकारियों से भेंट करने के पश्चात बिलासपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर जिले के विकासखण्ड अभनपुर के ग्राम बेन्द्री के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 2 बजे सुशासन दिवस पर आयोजित धान बोनस वितरण समारोह में शामिल होंगे।
रायपुर. कांग्रेस पार्टी की स्थापना के 138वर्ष पूर्ण होने तथा 139वां स्थापना दिवस के अवसर पर 28 दिसम्बर 2023 को नागपुर में “है तैयार हम” राष्ट्रीय रैली आयोजित की जा रही है. जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया है, जिसका समन्वयक डॉ. शिवकुमार डहरिया और पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर को बनाया गया है.
Adv