बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • महंगाई, बेरोजगारी और देश की सुरक्षा जैसे मुद्दो पर राष्ट्रीय रैली: अरुण वोरा

    27-Dec-2023

    दुर्ग। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्थापना के 138 वर्ष पूर्ण होने पर और 139 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने राष्ट्रीय रैली का आयोजन किया है। 28 दिसंबर को नागपुर में ढिंगोरी नाका में “हैं तैयार हम – राष्ट्रीय रैली” में पूरे देश से कांग्रेस कार्यकर्ता, संगठन नेता शामिल होंगे। दुर्ग शहर से बड़ी तादाद में कांग्रेस नेता इस रैली में शामिल होंगे। इसी की तैयारी के लिए दुर्ग शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई जिसमें रैली में शामिल होने के लिए नागपुर रवाना होने की तैयारियों पर चर्चा की गई।

     
    बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा कि यह रैली लोकसभा चुनाव का आगाज है। पूरे देश से लाखों कांग्रेसजन हैं तैयार हम राष्ट्रीय रैली में शामिल होंगे। दुर्ग शहर से भी कांग्रेसजन नागपुर रैली में शामिल होकर कांग्रेस को मजबूत बनाएं। यह रैली देश में परिवर्तन का आगाज करेगी।
     
    लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और देश की सुरक्षा जैसे सवालों को लेकर भी रैली में मंथन किया जाएगा। केंद्र की भाजपा सरकार की विफलता और संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्ता पर हमला करने को लेकर इस रैली से देश की जनता की आवाज उठाई जाएगी। 2024 में देश की जनता इन्हीं मुद्दों को लेकर बदलाव के लिए तैयार है जिसका आगाज हैं तैयार हम रैली से किया जाएगा।
     
     
     
    बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व महापौर शंकरलाल ताम्रकार, आरएन वर्मा, कमलाकांत शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू, अब्दुल गनी, परमजीत भुई, अलताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, राजकुमार साहू, महिप सिंह भुवाल, कौशल किशोर सिंह, महेंद्र सक्सेरिया, लिखन साहू, सुशील भारद्वाज, अशोक मेहरा, राकेश यादव, अनीस रजा, वहीद चौहान, दीपक साहू, ज्ञानदास बंजारे, प्रकाश जोशी, संजय कोहले, अमित देवांगन, हेमंत तिवारी, सत्यवती वर्मा, मनीष यादव, पाशी अली, जमुना साहू, संदीप वोरा, निर्मला साहू, अनूप वर्मा, रत्ना नारमदेव, प्रीति साहू, ज्ञानू बागड़े, आनंद कपूर ताम्रकार, शिवाकांत तिवारी, सरिता ताम्रकार, भोला महोबिया, प्रेमलता साहू, महेश्वरी ठाकुर, विनोद सेन, प्रकाश गीते, निशांत गोड़बोले, कमलेश नागरची, लीना दुबे, पप्पू श्रीवास्तव, केशव सिन्हा मौजूद रहे।
  • महंगाई, बेरोजगारी और देश की सुरक्षा जैसे मुद्दो पर राष्ट्रीय रैली: अरुण वोरा

    27-Dec-2023

    दुर्ग। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्थापना के 138 वर्ष पूर्ण होने पर और 139 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने राष्ट्रीय रैली का आयोजन किया है। 28 दिसंबर को नागपुर में ढिंगोरी नाका में “हैं तैयार हम – राष्ट्रीय रैली” में पूरे देश से कांग्रेस कार्यकर्ता, संगठन नेता शामिल होंगे। दुर्ग शहर से बड़ी तादाद में कांग्रेस नेता इस रैली में शामिल होंगे। इसी की तैयारी के लिए दुर्ग शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई जिसमें रैली में शामिल होने के लिए नागपुर रवाना होने की तैयारियों पर चर्चा की गई।

     
    बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा कि यह रैली लोकसभा चुनाव का आगाज है। पूरे देश से लाखों कांग्रेसजन हैं तैयार हम राष्ट्रीय रैली में शामिल होंगे। दुर्ग शहर से भी कांग्रेसजन नागपुर रैली में शामिल होकर कांग्रेस को मजबूत बनाएं। यह रैली देश में परिवर्तन का आगाज करेगी।
     
    लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और देश की सुरक्षा जैसे सवालों को लेकर भी रैली में मंथन किया जाएगा। केंद्र की भाजपा सरकार की विफलता और संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्ता पर हमला करने को लेकर इस रैली से देश की जनता की आवाज उठाई जाएगी। 2024 में देश की जनता इन्हीं मुद्दों को लेकर बदलाव के लिए तैयार है जिसका आगाज हैं तैयार हम रैली से किया जाएगा।
     
     
     
    बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व महापौर शंकरलाल ताम्रकार, आरएन वर्मा, कमलाकांत शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू, अब्दुल गनी, परमजीत भुई, अलताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, राजकुमार साहू, महिप सिंह भुवाल, कौशल किशोर सिंह, महेंद्र सक्सेरिया, लिखन साहू, सुशील भारद्वाज, अशोक मेहरा, राकेश यादव, अनीस रजा, वहीद चौहान, दीपक साहू, ज्ञानदास बंजारे, प्रकाश जोशी, संजय कोहले, अमित देवांगन, हेमंत तिवारी, सत्यवती वर्मा, मनीष यादव, पाशी अली, जमुना साहू, संदीप वोरा, निर्मला साहू, अनूप वर्मा, रत्ना नारमदेव, प्रीति साहू, ज्ञानू बागड़े, आनंद कपूर ताम्रकार, शिवाकांत तिवारी, सरिता ताम्रकार, भोला महोबिया, प्रेमलता साहू, महेश्वरी ठाकुर, विनोद सेन, प्रकाश गीते, निशांत गोड़बोले, कमलेश नागरची, लीना दुबे, पप्पू श्रीवास्तव, केशव सिन्हा मौजूद रहे।
  • पिता-बेटी का हुआ अंतिम संस्कार, सामूहिक सुसाइड के पीछे बाबा का हाथ, जांच जारी

    27-Dec-2023

    दुर्ग। जिले के जामुल के लक्ष्मीपारा क्षेत्र में एक परिवार के 4 लोगो के जहर खाने के मामले में पुलिस को अब तक कोई खास सुराग हाथ नही लगा है। पत्नी और परिजनों के बयान के आधार पर अब तक घर में पति पत्नी या परिवार के बीच कोई विवाद जैसी बात भी सामने नही आई है। इस पूरे मामले को सुलझाने पुलिस के आला अधिकारी जुटे है और आज भी कुछ लोगो के बयान लिए जा रहे है। इधर जानवी और उसकी छोटी बेटी मुस्कान की स्थिति अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। आज सुबह परिजनों से भी उनकी मुलाकात कराई गई।

     
    जान्हवी भी लगातार डॉक्टर और पुलिस के सामने यही बात कह रही है कि उसके पति ने यह कह कर गोली दी थी कि सर्दी खांसी अभी ठीक हो जाएगी और कोविड से भी बचाव होगा। किसी बाबा ने यह दवाई दी है और इसमें जड़ी बूटी है। अब पुलिस इसकी जांच कर रही है कि यह जहर मृतक के पास कहां से आया और किसने दिया। एडिशनल एसपी सिटी अभिषेक झा ने बताया कि कई बिंदुओं पर अभी जांच होनी बाकी है। परिजन सदमे में है, इसलिए कुछ लोगों का बयान आज भी लिया जाएगा। पूरी जांच के बाद ही वस्तुस्थिति पता चलेगी कि आखिर मृतक के पास जहर कहां से आया। इधर आज मृतक हेमलाल और उसकी बेटी प्रिया का पोस्टमार्टम कर दिया गया है और शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
  • 17 मवेशियों की मौत, तस्करी वाहन दुर्घटनाग्रस्त

    27-Dec-2023

    दुर्ग। दुर्ग से नागपुर की तरफ जा रहे मवेशी तस्करों का ट्रक नंदनी खुदनी के पास एक घर में जा घुसा। दुर्घटना के बाद ट्रक में सवार चार लोग वहां से भाग गए। जब लोगों ने देखा ट्रक के अंदर बड़ी संख्या में मवेशी लोड हैं और उसमें से कई की मौत हो गई, तो उन्होंने नंदिनी पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

     
    दरअसल, मामला मंगलवार और बुधवार की देर रात 1-2 बजे के बीच की है। ग्राम नंदिनी खुदनी वार्ड 18 निवासी पंकज पटेल ने नंदिनी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है कि रात में वो घर के अंदर परिवार के साथ सोया हुआ था। अचानक किसी चीज के टरकाने की आवाज आई। उसने देखा कि ट्रक MH 27 BX 3438 उनके ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए घर में जा घुसा। ट्रक में 4 लोग सवार थे, जो वहां से भाग रहे थे।
     
     
    पंकज ने आसपास के लोगों को बुलाया। इसके बाद उन लोगों ने ट्रक के अंदर देखा तो उसमें 39 गौवंश मवेशी भरे हुए थे। तुरंत सभी मवेशियों को बाहर निकाला गया। इसमें से 17 मवेशियों की मौत हो गई थी। इसके बाद डायल 112 में फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
  • डॉक्टर स्पष्ट अक्षरों में नहीं लिखते दवाई का नाम, शिकायत पर कलेक्टर सख्त

    27-Dec-2023

    बिलासपुर। बिलासपुर कलेक्टर ने डॉक्टर्स को अंग्रेजी के कैपिटल लेटर्स में दवाइयों के नाम लिखने का फरमान जारी किया है। सिम्स के रेडक्रॉस सोसायटी की मेडिकल स्टोर में गर्भवती को गलत दवाई देने से गर्भपात हो गया था, जिसके बाद ये आदेश जारी किया गया। उन्होंने इस आदेश पर तत्काल अमल करने के लिए कहा है।

     
    रेडक्रास मेडिकल स्टोर के कर्मचारी ने गर्भवती को बेबी ग्रोथ के बजाए गर्भपात की दवाई दे दी थी, जिसे खाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई और उसका गर्भपात हो गया। महिला और उसके पति ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की थी। इस मामले की जांच कराई गई, तब पता चला कि रेडक्रॉस के कर्मचारी ने गलत दवाई दी थी।
     
     
    जांच में यह भी पता चला है कि डॉक्टर साफ सुथरी और स्पष्ट अक्षरों में दवाई का नाम नहीं लिखते, जिसके कारण कई बार मेडिकल स्टोर के कर्मचारी भी दवाइयों का नाम नहीं समझ पाते। वहीं, दवाई खरीदने वाले मरीज या उसके परिजन भी पर्ची से दवाई का मिलाने नहीं कर पाते। यही वजह है कि कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया।
  • पार्ट टाइम नौकरी देने झांसा फिर ठगी, 3 शातिर गिरफ्तार

    27-Dec-2023

    अम्बिकापुर। सरगुजा अंचल के मुख्यालय अम्बिकापुर में ठगों ने एक बड़े वारदात को अंजाम दिया है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। सभी पर ऑनलाइन तरीके से पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर लाखों रुपये के ठगी किये जाने का आरोप है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित शख्स के बयान कलमबद्ध किये जा रहे है तो वही आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ जारी है।

     
    जानकारी के मुताबिक़ इलाके के रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को बताया कि उसके साथ तीन लाख रूपये की ठगी की गई है। उसने बताया कि अज्ञात आरोपी उसे व्हाट्सप्प पर कॉल करते थे और ऑनलाइन तरीके से पार्ट टाइम जॉब कर कर लाखों रुपये की कमाई का सब्जबाग दिखाते थे। इस झांसे में आकर पीड़ित से आरोपियों ने इसी साल अक्टूबर में लाखों रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करा लिया था। इस शिकायत के बाद सभी को साइबर पुलिस के द्वारा ट्रेस किया गया और फिर राजस्थान प्रदेश से उन्हें धर दबोचा। पुलिस ने इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर से अंजान कॉल और लोगों के किसी भी दावे पर यकीन नहीं करने और पैसे का लेनदेन नहीं करने की अपील की है।
  • गन्ने के खेत में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

    26-Dec-2023

    कवर्धा। जिले में आगजनी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. लगभग 90 एकड़ गन्ने की खड़ी फसल में फिर आग लगने से हड़कंप मच गया. बोर की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। यह घटना पांडातराई थाना के भगतपुर, धनेली खार की है. आग लगने का कारण अज्ञात है. गन्ने की खड़ी फसल में आग लगने से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है।

     

     

  • मध्य रेलवे में दोहरीकरण का कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

    26-Dec-2023

    बिलासपुर। मध्य रेलवे के सांगली-मिरज जंक्शन सेक्शन में दोहरीकरण का कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । यह कार्य दिनांक 25 दिसम्बर, 2023  से 06 जनवरी, 2024 तक  किया जा रहा है ।

    इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
     बीच में समाप्त होने वाली गाड़ी :-
    01. दिनांक 25 दिसम्बर, 2023  से 05 जनवरी, 2024 तक गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया- कोल्हापुर एक्सप्रेस पुणे तक ही चलेगी ।
    02. दिनांक 26 दिसम्बर, 2023  से 06 जनवरी, 2024 तक कोल्हापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन कोल्हापुर के स्थान पर यह गाड़ी पुणे से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी ।
  • हाथी दल ने बुजुर्ग को कुचला, दर्दनाक मौत

    26-Dec-2023

    रायगढ़। जिले में एक लंबे अर्से से हाथियों का उत्पात जारी है। यहां के जंगलों में विचरण करने वाले हाथी आये दिन जंगलों से निकलकर ग्रामीण इलाकों में दस्तक देते हुए किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ कभी उनके घरों को भी क्षति पहुंचाते हैं।इसी बीच मंगलवार की सुबह भी हाथी दल ने बुजुर्ग ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है।

     
    मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में हाथी और मानव के बीच जारी द्वंद की घटनाएं लगातार सामने आते रही है। जिसके तहत कभी करंट से हाथी की मौत तो कभी हाथियों के हमले से इंसानों की मौत अक्सर अखबारों की सुर्खियां बनती रही है। मंगलवार की सुबह तकरीबन 7 बजे धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लैलूंगा रेंज के ग्राम जतरा निवासी बुजुर्ग ग्रामीण बृजराज सिदार लकड़ी लेने जंगल गया हुआ था।
     
    इसी दौरान अचानक पाकरगांव बीट 335 पीएफ सरना बार्डर के पास अचानक हाथी दल से बुजुर्ग ग्रामीण का सामना हो गया, जिसके बाद हाथियों ने बुजुर्ग को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। गांव के ग्रामीणों के बताया कि करीब एक दर्जन के करीब हाथी दल उनके क्षेत्र में विचरण कर रहा है।
     
    वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार लगातार उनके द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को हाथियों से दूरी बनाये रखने के साथ-साथ जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की जाती रही है। साथ ही साथ गांव में हाथी आने के बाद मुनादी कराते हुए गांव के ग्रामीणों को सावधानी बरतने की बात कही जाती है, ताकि हाथियों से किसी प्रकार की जनहानि की घटना घटित न हो। बहरहाल, हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

     

  • श्रीमद् भागवत महापुराण यज्ञ में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

    26-Dec-2023

    रायपुर। कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल श्रीमद् भागवत महापुराण यज्ञ में शामिल हुए। वे कल जांजगीर चांपा जिले के खरौद दौरे पर थे। उन्होंने बताया कि चंद्रकांत तिवारी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण यज्ञ में शामिल होने का सौभाग्य मिला। व्यासपीठ पर विराजित पंडित भानु महाराज जी (सकरी बलौदाबाजार वाले) के श्रीमुख से भागवत कथा का श्रवण किया।

  • कृषि विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल को

    26-Dec-2023

    मनेन्द्रगढ़। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद श्याम बिहारी जयसवाल गृह जिले मनेन्द्रगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर बयान दिया है. मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कृषि मंत्री बनने के संकेत दिए हैं. श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि मैं किसान का बेटा हूं, जब चट्टान में हल चलाकर फसल पैदा कर लेते हैं. तो मुझे लगता है कोई भी मंत्रालय मिलेगा उसे हम उपजाऊ बना देंगे और उसके पहचान एक अच्छे मंत्रालय के रूप में दिलाएंगे.

     
    कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल मनेन्द्रगढ़ कलेक्ट्रेट के पास कृषि उपज मंडी समिति मैदान में आयोजित किसानों को बोनस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत हितग्राहियों को गैस वितरण किया. वहीं कई सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र भी बांटे. कैबिनेट मंत्री बनने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल पहली बार किसी सरकारी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे.
  • गरीब परिवारों के हित में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बड़ा फैसला, 5 साल तक मिलेगा निःशुल्क चावल

    26-Dec-2023

    रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गरीब परिवारों के हित में बड़ा फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को नए साल से आगामी पांच साल तक उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से निःशुल्क चावल मिलेगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा इस संबंध में सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए है। इस फैसले से प्रदेश के अन्त्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन और एकल निराश्रित श्रेणी के 67 लाख 92 हजार 153 पात्र राशनकार्डधारियों को पात्रतानुसार शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से निःशुल्क चावल मिलेगा।

     
    मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अन्त्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्डों पर आगामी 05 वर्ष जनवरी 2024 से दिसंबर 2028 तक मासिक पात्रता का चावल निःशुल्क वितरण किए जाने के तर्ज पर ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत अन्त्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन और एकल निराश्रित श्रेणी के राशनकार्डधारियों को आगामी पांच वर्ष निःशुल्क चावल वितरण कराने के निर्देश दिए हैं।
     
    खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्त्योदय श्रेणी के 14 लाख 92 हजार 438, प्राथमिकता श्रेणी के 52 लाख 46 हजार 656, एकल निराश्रित श्रेणी के 37 हजार 708 और निःशक्तजन श्रेणी के 15 हजार 351 राशनकार्डधारियों जनवरी 2024 से आगामी पांच वर्ष तक निःशुल्क चावल वितरण से लाभांवित होंगे। इस संबंध में मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर स्थित खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा पत्र जारी कर सभी कलेक्टरों और संबंधित अधिकारियों को पात्रतानुसार निःशुल्क चावल कराने के निर्देश दिए गए हैं।
  • अंबिकापुर में भूकंप, झटके से सहमे लोग

    26-Dec-2023

    सरगुजा।  अंबिकापुर में भूकंप का झटका आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है। अंबिकापुर में 4 महीने पहले भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.9 बताई गई थी। वहीं करीब 25 मिनट बाद 8.26 बजे भूकंप का दूसरा झटका भी महसूस किया गया था। आफ्टरशॉक की तीव्रता भी 3.8 थी।

     
    बता दें कि सरगुजा जिला फाल्ट जोन में है जो कोरबा से सरगुजा के लखनपुर, अंबिकापुर, सूरजपुर जिले के शिवप्रसादनगर क्षेत्र से होकर कोरिया जिले के सोनहत तक है। यह फाल्ट लाइन मध्यप्रदेश के शहडोल से होकर जबलपुर तक है। इस कारण यहां भूकंप की आशंका बनी रहती है। 10 अक्टूबर 2000 को कोरबा-सरगुजा के बीच सुरता में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका व्यापक असर हुआ था। वहीं वर्ष 2001 में अंबिकापुर क्षेत्र के गोरता में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था।
  • पुलिस विभाग में तबादले, देखें ट्रांसफर लिस्ट

    26-Dec-2023

    कोरबा। पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है. कोरबा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने तीन ASI सहित 44 प्रधान आरक्षक और आरक्षकों काे इधर से उधर किया है. इनमें कई आरक्षकों को ग्रामीण इलाके से शहर और शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया है.

  • शराब बोतलों में मिलावट संबंधी खबरों पर जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान

    25-Dec-2023
    अंबिकापुर। विभिन्न समाचार माध्यमों से प्राप्त मदिरा दुकान में शराब की बोतलों में मिलावट संबंधी खबरों पर प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि समाचार माध्यमों से प्राप्त खबर और संबंधित वायरल वीडियो की जांच पड़ताल कराई गई तथा जांच उपरांत यह पाया गया कि संबंधित वीडियो के स्थान व समय के संबंध में स्पष्टता नहीं है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वीडियो में दर्शित व्यक्ति बृज बिहारी गुप्ता, विजय नंद राजवाड़े, सुरेश कुमार राजवाड़े एवं रामसेवक तिर्की विदेशी मदिरा दुकान बौरीपारा में पूर्व में स्टॉफ के रूप में कार्यरत थे, जिन्हें विभाग द्वारा की जाने वाली नियमित एवं रूटीन जांच में पूर्व में ही मदिरा में मिलावट की संदिग्धता, ग्राहकों से दुर्व्यवहार संबंधित शिकायतों एवं संदिग्ध आचरण के आधार पर 13 दिसंबर 2023 को सेवा से पृथक करके ब्लैकलिस्टेड करने की कार्यवाही की गई थी।
     
    साथ ही पूर्व में भी विदेशी मदिरा दुकान बौरीपारा में बिक्री राशि में अनियमितता के मामले में संबंधित एक कर्मी नितेश यादव को सेवा से पृथक किया जाकर ब्लैकलिस्टेड किया गया था। ज्ञातव्य है कि वीडियो में दिख रहे कर्मी पूर्व में ही सेवा से पृथक कर दिये गये थे। जिले की विभागीय टीम एवं संभागीय उड़नदस्ता की टीम द्वारा मदिरा दुकानों की नियमित निरीक्षण एवं जांच कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में मिलावट एवं अन्य अनियमितताओं से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं है।
  • पॉकेटमारों ने उड़ाए बीजेपी नेताओं के होश, कार्यक्रम में वारदात

    25-Dec-2023
    कांकेर। जगदलपुर से विधायक बने किरण सिंह देव को बीजेपी ने नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार किरण सिंह देव कांकेर पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में एक भव्य सभा का भी आयोजन किया गया था. आयोजन में बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल थे. कार्यकर्ताओं की भीड़ का फायदा उठाते हुए मौके पर कई पॉकेटमार भी पहुंच गए. पॉकेटमारों ने भीड़ और मौके का फायद उठाते हुए दर्जनों कार्यकर्ताओं की जेब हल्की कर दी.
     
    कार्यकर्ताओं को अपनी जेब कटने का पता कार्यक्रम के खत्म होने के बाद लगा. पहले एक कार्यकर्ता ने भीड़ में जेब कटने की आवाज लगाई. जेब कटने वाले कार्यकर्ता की आवाज सुनकर सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी जेबें टटोलनी शुरु कर दी. बात में पता चला कि एक नहीं बल्कि दर्जनों कार्यकर्ताओं की जेब बंटी बबली गिरोह के लोग काट ले गए हैं. और तो और कांकेर बीजेपी कार्यसमिति के अध्यक्ष भरत मटियारा की जेब भी चोर काट ले गए. किसी को दस हजार का चूना लगा तो किसी को 6 हजार का.
  • स्कॉर्पियो हादसे का शिकार, रिंग रोड 2 की घटना

    25-Dec-2023
    बिलासपुर। जिले में बड़ा हादसा हुआ है. जहां स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गई. घटना में स्कोर्पियो के चालक और वाहन में सवार हुए लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घायलों को इलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
     
    बता दें कि, रिंग-2 में नर्मदा नगर चौक के पास ये भीषण हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार, नेहरू नगर से रिंग रोड 2 की स्कोर्पियो सवार जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ. अब तक स्कोर्पियो चालक व उसमें सवार लोगों की पहचान नहीं हो सकी है.घटना की जानकारी पर सिविल लाइन पुलिस जांच में जुट गई है.
  • क्रिसमस के मौके पर रायपुर के चर्चों में हुई सजावट

    24-Dec-2023

    रायपुर। राजधानी रायपुर में मौजूद छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने चर्चों में शुमार सेंट पॉल्स कैथेड्रल चर्च में भी क्रिसमस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जहां आज रात ठीक 12 बजे प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन का भव्य आयोजन किया जाएगा. चर्च में प्रभु यीशु के जन्म की झांकी बन चुकी है. माता मरियम के साथ बालक यीशु का प्रतिरूप घास-फूंस से बनी झोपड़ी में जानवरों (भेड़-गाय) के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है।

     
    क्रिसमस के मौके पर रायपुर के चर्चों में हुई सजावट
     
     
     
    चर्च भवन को रंगबिरंगी रोशनी, गुब्बारों, फूलों, चांद, सितारों, क्रिसमस ट्री से सजाया गया है. ऐसी मान्यता है कि प्रभु यीशु का जन्म आधी रात को हुआ था. इसलिए क्रिसमस का त्यौहार आधी रात को सेलिब्रेट किया जाता है। राजधानी रायपुर में सिविल लाइन स्थित सेंट पाल कैथेड्रल चर्च, बैरनबाजार के सेंट जोसेफ चर्च, डंगनिया के सेंट मैथ्यूज चर्च समेत दो दर्जन से अधिक चर्चों में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर नाटकों में प्रभु यीशु जन्म का मंचन करके संदेश दिया जाएगा. इसके बाद आधी रात को केक काटकर आतिशबाजी की जाएगी।
  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल बिलासपुर और रायपुर के अलग-अलग कार्यक्रमों में होंगे शामिल

    24-Dec-2023

    रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 25 दिसम्बर को बिलासपुर और  रायपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 25 दिसम्बर को सुबह 11.05 बजे पुलिस लाइन हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11.35 बजे पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय हेलीपेड बिलासपुर पहुंचेंगे और वहां अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में सुबह 11.40 बजे कुल उत्सव-2023 -में नामकरण एवं लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम पश्चात वहां से सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेन्दरी, कोनी बिलासपुर जायेंगे और वहां पूर्वान्ह 12.30 बजे विद्या भारती के पदाधिकारियों से भेंट करने के पश्चात बिलासपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर जिले के विकासखण्ड अभनपुर के ग्राम बेन्द्री के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 2 बजे सुशासन दिवस पर आयोजित धान बोनस वितरण समारोह में शामिल होंगे।

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम पश्चात ग्राम बेन्द्री से कार द्वारा मंत्रालय महानदी भवन रायपुर अटल नगर जाएंगे और वहां दोपहर 3.50 बजे अटल मॉनिटरिंग पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम पश्चात शाम 4.50 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना लौट आएंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शाम 6.30 बजे नालंदा परिसर में जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री शाम 7.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में ’सुशासन दिवस’ पर आयोजित काव्यांजलि, कवि सम्मेलन, संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात रात्रि 8 बजे शदाणी दरबार रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां सिंधी समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम पश्चात रात्रि 8.45 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना शंकर नगर रायपुर लौट आएंगे।
  • पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर और शिव डहरिया बने समन्वयक

    24-Dec-2023

    रायपुर. कांग्रेस पार्टी की स्थापना के 138वर्ष पूर्ण होने तथा 139वां स्थापना दिवस के अवसर पर 28 दिसम्बर 2023 को नागपुर में “है तैयार हम” राष्ट्रीय रैली आयोजित की जा रही है. जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया है, जिसका समन्वयक डॉ. शिवकुमार डहरिया और पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर को बनाया गया है.

Top