धमतरी। अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की टीम लगातार बुलडोजर एक्शन चला रही है. मंगलवार को नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ टीम ने नहर किनारे लगाए जाने वाले दुकानों और खोमचों को जमींदोज कर दिया. निगम की टीम ने कार्रवाई से पहले ही दुकानदारों को चेतावनी जारी थी. चेतावनी के बाद भी जिन दुकानदारों ने दुकान हीं हटाया उनके दुकानों को टीम ने हटाया. नगर निगम की कार्रवाई के दौरान हंगामे और विवाद से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात थी.
रायपुर। राजधानी रायपुर में अवैध रूप से बन रही दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. जानकारी के अनुसार, बिना अनुमति के दुकानों का निर्माण किया जा रहा था. कांग्रेस पार्षद पति पर अवैध निर्माण करने का आरोप लगा है. पूरा मामला नगर निगम जोन 7 क्षेत्र का है। ज़ोन कमिश्नर बाबरा ने बताया, आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 7 के नगर निवेश विभाग की टीम ने वार्ड नम्बर 25 में भारत माता चौक के पास कार्रवाई की है।
सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने सारंगढ़ विकासखंड के धान खरीदी केंद्र कोतरी और हरदी का आकस्मिक निरीक्षण किया। डॉ सिद्दीकी ने धान को छूकर धान की जानकारी ली। इसके साथ ही साथ नमी मापक यंत्र से बोरों के धानो का नमी जांच की।
रायपुर। रायपुर रेल मंडल के आर. व्ही. एच–मंदिर हसौद स्टेशनों के मध्य स्थित कचना रेलवे समपार फाटक क्रमांक 07 आर. व्ही. एच – मंदिर हसौद के मध्य अप लाईन किमी. 5/27 – 29 कचना गेट पर मरम्मत का कार्य दिनांक 23.12.2023 को समय 23:00 बजे से दिनांक 24.12.2023 को समय 12:00 बजे तक समपार फाटक पर सड़क आवागमन बंद रहेगा।
रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा जल्द ही कैबिनेट मंत्रियों का चुनाव कर लिया जाएगा, जिसके बाद सभी का शपथग्रहण होगा।
राजनांदगांव/कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना, विस्तार गतिविधि तथा भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में भारत पाक 1971 युद्ध विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विशाल बाइक रैली और अमर जवान ज्योति रथ के साथ वीर शहीदों को गौरव स्थल स्थित पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया गयाl प्रो. विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ने बताया कि विजय दिवस पर युद्ध वीरों को नमन करने और भारत-पाक युद्ध के इस बड़ी जीत को विजय दिवस के रूप में मनाने के लिए सर्वप्रथम गौरव स्थल पर वीर शहीदों को स्मरण करके दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 1971 भारत पाक युद्धवीर आनंरी कैप्टन रि. आर.के.एस भारद्वाज ,मास्टर वारंट अफसर रि. एम.आर.डडसेना,नायक रि. श्याम राव खोटाले सिपाही रि.कमलकांत दत्त,सिपाही रि. भगवान दास सहित महापौर हेमा देशमुख एवं डॉ.रचना पांडे प्राचार्य कॉन्फ्लुएंस कॉलेज,राजेश शर्मा भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन जिला अध्यक्ष रहेl
रायपुर। छत्तीसगढ़ी को पूर्ण राजभाषा का दर्जा दिलाने छत्तीसगढ़ी जुराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन और मोर चिन्हारी छत्तीसगढ़ी के सयुंक्त तत्वाधान में रायपुर के घड़ी चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा के पास आज सुबह छत्तीसगढ़ी जुराव कार्यक्रम हुआ.
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जगदलपुर कोतवाली क्षेत्र के कुम्हार पारा में नेशनल हाईवे पर यह हादसा हुआ। कुम्हार पारा से तेज रफ़्तार में आ रही कार शहीद पार्क के सामने डिवाइडर से जा टकराई। कार की डिवाइडर से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
बालोद। रायपुर रेल मंडल के बालोद – कुसुमकसा स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक क्रमांक DD-50 KM 929/13-14 (पाररास) फाटक गेट पर रेलवे के मरम्मत का कार्य दिनांक 19.12.2023 दिन मंगलवार को समय 21:00 बजे से दिनांक 20.12.2023 दिन बुधवार को समय 09:00 बजे तक समपार फाटक पर सड़क आवागमन बंद रहेगा।
जशपुर। एक टीचर की पोस्टिंग हुई है. शासकीय प्राथमिक शाला तामासिंघा में विद्यार्थियों की कुल दर्ज संख्या 48 है और वहां केवल एक प्रधान पाठक पदस्थ हैं, जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई में काफी समस्या आ रही थी. इसे लेकर बच्चों के अभिभावक काफी चिंतित थे. इन अभिभावकों ने मुख्यमंत्री निवास (बगिया) पहुंचकर एक आवेदन दिया था, जिस पर सीएम हाउस से कलेक्टर को एकल शिक्षकी शाला की समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल व्यवस्था बनाने को कहा गया था.
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बने 23 साल हो गए हैं। सरकारें विकास के दावे तो करती हैं लेकिन आज भी दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में आवागमन के लिए सड़क न होने से परेशानी बनी रहती है। ऐसी स्थिति में मरीज को एंबुलेंस तक ग्रामीण खाट में ले जाने के लिए विवश हैं। ऐसा ही एक मामला गर्भवती महिला को खाट में लिटाकर अस्पताल ले जाने का सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
कोरबा। कोरबा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन पर पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बाकी मोंगरा और साइबर सेल पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मार कार्रवाई की। पुलिस ने इस दौरान जुआ खेल रहे 11 लोगों को पकड़ा है, जिनके पास से मोबाइल, बाइक और ताश की पत्ती समेत 20,227 रुपए कैश बरामद किया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही बुलडोजर कार्रवाई के बाद अब खुले में चिकन-मटन बेचने वालों पर कार्रवाई की तैयारी जा रही है। रायपुर नगर निगम के जारी किए गए प्रेस नोट के मुताबिक सोमवार से निर्धारित जगह के अलावा कहीं भी मांस-मटन की बिक्री करने वालों पर निगम प्रशासन कार्रवाई करेगा।
भिलाई। दमन फाइनेंस कंपनी में रुपये निवेश करने पर बहुत ही कम समय में रकम को दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने असम गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अलग अलग शहरों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। भिलाई नगर थाना क्षेत्र का एक युवक भी आरोपित के झांसे में आ गया था और 13 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुआ था। जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की थी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी कर उसकी तलाश शुरू की थी।
रायपुर। राजधानी पुलिस ने वीकेंड चेकिंग अभियान रविवार रात चलाया। सभी थाना प्रभारियों सहित पुलिस बलों द्वारा अपने – अपने अनुभाग के थाना क्षेत्रों में विजिबल पुलिसिंग के अंतर्गत पैदल पेट्रोलिंग, वाहनों में पेट्रोलिंग, क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सी.पी.पी.) सहित 112 की टीमों द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमावाड़ा लगाने वालों की धरपकड़ की।
जांजगीर। जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा ब्लॉक के अमोरा गांव के धान खरीदी प्रभारी देवेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। किसान से रुपये लेते वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। सहकारी संस्थाएं के उप पंजीयक ने सस्पेंशन का आदेश जारी कर दिया है।
कोरबा। बच्चे के गुम होने के बाद मामले की शिकायत करने के बाद मां खुद खोजबीन में जुट गई और अंत में मां ने ही अपने लाल को खोज निकाला. बता कुछ दिन पहले कुसमुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के गेवरा बस्ती से महेश यादव नामक बालक को किसी ने अगवा कर लिया था. तलाश करने पर जब नतीजा नहीं मिला तो उसकी मां लता यादव ने यहां-वहां खोजबीन शुरू की और फिर पुलिस में रिपोर्ट कराई. इसी दौरान एक जगह से बच्चों के साथ आरोपी महिला मिल गई.
रायपुर। प्रार्थी भरत कुमार रूपचंदानी ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रवि भवन में मोबाइल दुकान चलाता है दिनांक 08.06.2023 को रात्रि में प्रार्थी अपने दुकान का शटर गिराकर दो ताला लगाकर दुकान बंद कर घर चला गया। जो दूसरे दिन दिनांक 09.06.2023 को दुकान खोलने रविभवन आकर देखा तो दुकान का एक ताला नहीं था व शटर एक साइड से तिरछा खुला हुआ था, अंदर जाकर देखा तो 01 नग रियलमी मोबाइल तथा गल्ले में रखे 20,000/- रूपये नगदी रकम नहीं थे। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान में ताला तोड़कर शटर खोलकर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 226/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
दुर्ग। जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार हो गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस फरार ट्रक चालक की पातासाजी में जुट गई है.
रायपुर। कांग्रेस में मची रार को लेकर नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया है कि हाईकमान के निर्देश पर विधायकों की टिकट काटी गई थी। चुनाव पूर्व एंटी इनकंबेंसी और सर्वे के आधार पर टिकट का वितरण हुआ था लेकिन दुर्भाग्य की उनके ज्यादातर नए उम्मीदवार भी चुनाव हार गए।
Adv