बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • नहर किनारे से हटाई गई अवैध दुकानें, बुलडोजर एक्शन जारी

    20-Dec-2023

    धमतरी। अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की टीम लगातार बुलडोजर एक्शन चला रही है. मंगलवार को नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ टीम ने नहर किनारे लगाए जाने वाले दुकानों और खोमचों को जमींदोज कर दिया. निगम की टीम ने कार्रवाई से पहले ही दुकानदारों को चेतावनी जारी थी. चेतावनी के बाद भी जिन दुकानदारों ने दुकान हीं हटाया उनके दुकानों को टीम ने हटाया. नगर निगम की कार्रवाई के दौरान हंगामे और विवाद से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात थी.

     
    नगर निगम की टीम को लंबे वक्त से शिकायत मिल रही थी कि नहर किनारे अवैध दुकानें लगाई जा रही हैं. पुलिस को शिकायत मिल रहा थी कि अवैध चखना सेंटर पर गुंडे बदमाशों का डेरा लगता है. अवैध दुकानों के चलते जहां यातायात प्रभावित होता है वहीं सड़क हादसों की भी संभावना बनी रहती है. नगर निगम की टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर की मदद से सभी अवैध दुकानों को हटा दिया.
  • अवैध दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

    19-Dec-2023

    रायपुर। राजधानी रायपुर में अवैध रूप से बन रही दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. जानकारी के अनुसार, बिना अनुमति के दुकानों का निर्माण किया जा रहा था. कांग्रेस पार्षद पति पर अवैध निर्माण करने का आरोप लगा है. पूरा मामला नगर निगम जोन 7 क्षेत्र का है। ज़ोन कमिश्नर बाबरा ने बताया, आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 7 के नगर निवेश विभाग की टीम ने वार्ड नम्बर 25 में भारत माता चौक के पास कार्रवाई की है।

     
    जहां एक नागरिक ने अपनी लगभग 1200 वर्गफीट निजी भूमि पर बिना अनुमति लिए 2 अवैध दुकानें बनवा ली थी. जिसे श्रमिकों की सहायता से तोड़ने की कार्रवाई की गई है। आगे उन्होंने बताया कि, सम्बंधित नागरिक को पूर्व में नगर निगम अधिनियम के तहत नोटिस दिया गया था. इसके बावजूद दो दुकानों को नहीं हटाए जाने पर नगर निगम में प्राप्त जनशिकायत पर कार्रवाई की गई।
  • कलेक्टर ने की धानो का नमी जांच

    19-Dec-2023

    सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने सारंगढ़ विकासखंड के धान खरीदी केंद्र कोतरी और हरदी का आकस्मिक निरीक्षण किया। डॉ सिद्दीकी ने धान को छूकर धान की जानकारी ली। इसके साथ ही साथ नमी मापक यंत्र से बोरों के धानो का नमी जांच की।

     
    कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों के सहायक प्रबंधकों को कहा कि शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार धान खरीदी कार्य करें। इस अवसर पर एसडीएम मोनिका वर्मा, खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव,सहकारिता विभाग के सहायक पंजीयक व्यास नारायण साहू, अपेक्स बैंक के अधिकारी, खाद्य निरीक्षक, ईश्वर साहू सहित किसान उपस्थित थे।
  • कचना रेलवे फाटक में आवागमन रहेगा बंद

    19-Dec-2023

    रायपुर। रायपुर रेल मंडल के आर. व्ही. एच–मंदिर हसौद स्टेशनों के मध्य स्थित कचना रेलवे समपार फाटक क्रमांक 07 आर. व्ही. एच – मंदिर हसौद के मध्य अप लाईन किमी. 5/27 – 29 कचना गेट पर मरम्मत का कार्य दिनांक 23.12.2023 को समय 23:00 बजे से दिनांक 24.12.2023 को समय 12:00 बजे तक समपार फाटक पर सड़क आवागमन बंद रहेगा।

     
    समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं। रेल प्रशासन सभी से सहयोग की आशा करता है ।
  • सीएम साय ने बताया कब होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

    19-Dec-2023

    रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा जल्द ही कैबिनेट मंत्रियों का चुनाव कर लिया जाएगा, जिसके बाद सभी का शपथग्रहण होगा।

     
    संभावित मंत्रिमंडल की सूची में सामान्य वर्ग से बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, किरण देव को, ओबीसी वर्ग से ओपी चौधरी, धरमलाल कौशिक या अजय चंद्राकर, गजेंद्र यादव या ललित चंद्राकर, या लखनलाल देवांगन को मौका मिल सकता है। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है। सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए lokjagt पर
  • विजय दिवस पर युद्धवीरो को पुष्पांजलि देकर किया नमन और शहर में बाईक रैली से बनाया देश भक्ति का माहौल राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा

    19-Dec-2023

    राजनांदगांव/कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना, विस्तार गतिविधि तथा भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में भारत पाक 1971 युद्ध विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विशाल बाइक रैली और अमर जवान ज्योति रथ के साथ वीर शहीदों को गौरव स्थल स्थित पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया गयाl प्रो. विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ने बताया कि विजय दिवस पर युद्ध वीरों को नमन करने और भारत-पाक युद्ध के इस बड़ी जीत को विजय दिवस के रूप में मनाने के लिए सर्वप्रथम गौरव स्थल पर वीर शहीदों को स्मरण करके दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 1971 भारत पाक युद्धवीर आनंरी कैप्टन रि. आर.के.एस भारद्वाज ,मास्टर वारंट अफसर रि. एम.आर.डडसेना,नायक रि. श्याम राव खोटाले सिपाही रि.कमलकांत दत्त,सिपाही रि. भगवान दास सहित महापौर हेमा देशमुख एवं डॉ.रचना पांडे प्राचार्य कॉन्फ्लुएंस कॉलेज,राजेश शर्मा भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन जिला अध्यक्ष रहेl

     जिसमें तिरंगा झंडा दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया गया अमर जवान ज्योति को लेकर पूरे शहर के मुख्य मार्ग में विजय दिवस में माहौल रैली रहाlजिनका स्वागत अनेक संघठन,द्वारा फूल माला और सैनिकों के आरती उतारकर किया गया, देश ने लगभग 1400 युद्धवीरों को खोया है जिनके पराक्रम को नमन करने भारत के गौरव और सैनिकों के बलिदान पर गर्व करने तथा प्राणों की आहुति से देश ने विजय प्राप्त किया हम खुशी जाहिर करने के लिए ही यह विजय दिवस को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैंl
     प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि इस युद्ध में पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना के समक्ष 93 हजार सैनिकों का आत्मसमर्पण दिखलाता है कि हमारे शूरवीरों के पराक्रम थे l
    1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम को तीनों सेनाओं ने एक साथ मिलकर लड़ा और एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया जो भारत के लिए गर्व का विषय है,इस युद्ध में सभी मोर्चे पर भारतीय सेवा के तीनों अंग एक साथ लड़े और युद्ध को एक बड़ी जीत में परिवर्तित कर दिया,जिसे हम आज विजय दिवस के रूप में उत्साहित होकर मानते हैं,राष्ट्रीय सेवा योजना और भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन का यह आयोजन युवाओं में देशभक्ति और समर्पण भाव जागृत करेगाl राजेश शर्मा पूर्व सैनिक ने कहा कि हमारे अमूल्य धरोहर हमारे बीच आज 1971 के युद्ध वीर सैनिक हैं जिनकी बदौलत पाकिस्तान को अपने एक विशाल भूभाग से हाथ धोना पड़ा, बांग्लादेश का निर्माण हुआ, पाकिस्तान बुरी तरह टूट गया,आज इस विजय दिवस पर अपने सैनिकों को स्मरण करना सौभाग्य हैlमहापौर हेमा देशमुख, डॉ.रचना पांडे ने तिरंगा झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना कॉन्फ्लुएंस कॉलेज, दिग्विजय कॉलेज,साइंस कॉलेज,कमला कॉलेज,सामाजिक संगठन, युवा संगठन, पॉलिटेक्निक वेटरनरी बोरी कॉलेज और महिलाएं तथा अनेक युवाओं सहित राजनांदगांव के भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन के सभी सदस्यगण के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापकों की उपस्थिति एवंएन सी सी एनएसएस छात्रों संग रही lसभी ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर रैली में जोश दिखाई lशहर के प्रमुख चौराहों पर पूर्व सैनिक रोशन ब्यूहोरी,प्रवीण साहू,परमेंद्र पटेल,गंगादास साहू,देवेंद्र देवांगन,दिलीप चंद्राकर,रोहित साहू, खिलेश्वर साहू,नवीन साहू,जयंत वर्मा चंदन सिंह,नरेश साहू ने युद्ध से संबंधित जानकारी रखीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा बनाया गया पोस्टर रहा,जिसमें युद्ध की झलकियां दिखाई दी l
  • छात्र संगठन ने की छत्तीसगढ़ी को पूर्ण राजभाषा का दर्जा देने की मांग

    19-Dec-2023

    रायपुर। छत्तीसगढ़ी को पूर्ण राजभाषा का दर्जा दिलाने छत्तीसगढ़ी जुराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन और मोर चिन्हारी छत्तीसगढ़ी के सयुंक्त तत्वाधान में रायपुर के घड़ी चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा के पास आज सुबह छत्तीसगढ़ी जुराव कार्यक्रम हुआ.

     
    संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ी को पूर्ण राजभाषा का दर्जा दिलाने, सभी मंत्री और विधायकों को राजभाषा छत्तीसगढ़ी मे शपथ लेने के लिए प्रेरित करने, नयी शिक्षा नीति को राज्य मे लागू कर स्थानीय छत्तीसगढ़ी भाषा को लागू करने, सरकारी विभागों मे छत्तीसगढ़ी भाषा मे काम हो, विधानसभा की कार्यवाही राजभाषा छत्तीसगढ़ी में सपन्न हो, इसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
     
    उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ी रोजगार की भाषा बने. इन सभी एजेंडों को लेकर एमए छत्तीसगढ़ी डिग्रीधारी छात्र, मोर चिन्हॉरी संस्था की टीम, भाषा प्रेमी, साहित्यकार, यूटुबर, पत्रकार लोग एक साथ एकत्र होकर छत्तीसगढ़ी के लिए आवाज उठाएंगे. गैरतलब है कि राज्य बने 23 वर्ष हो गए, लेकिन अभी तक छत्तीसगढ़ी भाषा को वो सम्मान नहीं मिल पाया है जिसके हक़दार हैं. यह अलग बात है कि तत्कालीन रमन सिंह की सरकार ने 2007 मे विधिवत रूप से इसे राजभाषा का दर्जा दिया था पर यह भाषा सिर्फ कागजों में ही राजभाषा का दर्जा प्रदान है.
  • सिग्नल में 2 युवकों की मौत, अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई

    19-Dec-2023

    जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जगदलपुर कोतवाली क्षेत्र के कुम्हार पारा में नेशनल हाईवे पर यह हादसा हुआ। कुम्हार पारा से तेज रफ़्तार में आ रही कार शहीद पार्क के सामने डिवाइडर से जा टकराई। कार की डिवाइडर से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

     
    हादसे के वक्त कार में 4 युवक सवार थे, जिनमें से दो युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई। 2 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक सदर वार्ड निवासी बताए जा रहे हैं, जिनका नाम वैभव गुप्ता और राहुल पवार बताया जा रहा है। घायल दो अन्य युवकों के नाम शेख सरफराज और विभोर गुप्ता है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी युवकों की उम्र 22 से 25 वर्ष है। इस घटना के बाद से मृतक के परिवारों में मातम छा गया है।
  • बालोद रेलवे गेट पर बंद रहेगा सड़क यातायात

    19-Dec-2023

    बालोद। रायपुर रेल मंडल के बालोद – कुसुमकसा स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक क्रमांक DD-50 KM 929/13-14 (पाररास) फाटक गेट पर रेलवे के मरम्मत का कार्य दिनांक 19.12.2023 दिन मंगलवार को समय 21:00 बजे से दिनांक 20.12.2023 दिन बुधवार को समय 09:00 बजे तक समपार फाटक पर सड़क आवागमन बंद रहेगा।

     
    समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं । रेल प्रशासन सभी से सहयोग की आशा करता है इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है। सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए lokjagt पर
  • जिस स्कूल में थे सिर्फ एक प्रधान पाठक, वहां हुई और भी टीचर की पोस्टिंग

    19-Dec-2023

    जशपुर। एक टीचर की पोस्टिंग हुई है. शासकीय प्राथमिक शाला तामासिंघा में विद्यार्थियों की कुल दर्ज संख्या 48 है और वहां केवल एक प्रधान पाठक पदस्थ हैं, जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई में काफी समस्या आ रही थी. इसे लेकर बच्चों के अभिभावक काफी चिंतित थे. इन अभिभावकों ने मुख्यमंत्री निवास (बगिया) पहुंचकर एक आवेदन दिया था, जिस पर सीएम हाउस से कलेक्टर को एकल शिक्षकी शाला की समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल व्यवस्था बनाने को कहा गया था.

     
    कलेक्टर ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. उनके निर्देश पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल बंदरचुवा के प्राचार्य ने प्राथमिक कन्या शाला बंदरचुवा की सहायक शिक्षक सरिता खाखा को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में शासकीय प्राथमिक शाला तामासिंघा में अध्यापन कार्य करने के लिए आदेशित किया है.
  • 23 साल बाद भी विकास से दूर है यह गांव, वीडियो से खुली पोल

    19-Dec-2023

    अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बने 23 साल हो गए हैं। सरकारें विकास के दावे तो करती हैं लेकिन आज भी दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में आवागमन के लिए सड़क न होने से परेशानी बनी रहती है। ऐसी स्थिति में मरीज को एंबुलेंस तक ग्रामीण खाट में ले जाने के लिए विवश हैं। ऐसा ही एक मामला गर्भवती महिला को खाट में लिटाकर अस्पताल ले जाने का सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

     
     
     
    यह पूरा मामला सरगुजा जिले के ग्राम रनपुर कला का है। गांव रनपुर में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर डायल 112 (Dial 112) को फोन किया गया था। सड़क नहीं होने के कारण करीब डेढ़ किलोमीटर दूर डायल 112 रुका था, परिजनों ने डेढ़ किलोमीटर खाट में ढोकर गर्भवती  महिला को 12 तक पहुंचाया।
  • जुआ खेलते पटवारी सहित 11 जुआरी गिरफ्तार, 20 हज़ार नकदी जब्त

    18-Dec-2023

    कोरबा। कोरबा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन पर पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बाकी मोंगरा और साइबर सेल पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मार कार्रवाई की। पुलिस ने इस दौरान जुआ खेल रहे 11 लोगों को पकड़ा है, जिनके पास से मोबाइल, बाइक और ताश की पत्ती समेत 20,227 रुपए कैश बरामद किया है।


    पुलिस को सूचना मिली थी कि बाकी मोंगरा क्षेत्र में काफी लंबे समय से जुआ का चल रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गजरा बस्ती से लगे 2 किलोमीटर दूर खेत पर छापेमारी की। बाकी मोगरा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने रेड की कार्रवाई। छापेमारी हड़कंप मच गया। पकड़े जुआरी अलग अलग इलाके हैं, जो इस इलाके में काफी लंबे समय से जुआ खेल रहे थे। बताया जा रहा है कि जुआ में एक पटवारी भी था, जिसका नाम जितेंद्र कुमार बताया जा रहा है।

    इसके अलावा राम लाल पटेल, जीतू कुमार, राजेश कुमार, विजय कुमार, सम्भू गौड़ा, सदन, ब्रिजेश सूर्यवंशी, हेमंत कुमार, दिलीप कुमार, विनय सिंह और सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बाकी मोगरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि कल देर शाम सूचना मिली थी, जहां साइबर सेल टीम के साथ कार्रवाई करने पुलिस मौके पर पहुंची और 11 लोगों को पकड़ा गया है। जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस पर सवाल ये है कि पुलिस ने पटवारी की फोटो जारी नहीं किया है।
  • खुले में नहीं बिकेंगे मांस-मटन

    18-Dec-2023

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही बुलडोजर कार्रवाई के बाद अब खुले में चिकन-मटन बेचने वालों पर कार्रवाई की तैयारी जा रही है। रायपुर नगर निगम के जारी किए गए प्रेस नोट के मुताबिक सोमवार से निर्धारित जगह के अलावा कहीं भी मांस-मटन की बिक्री करने वालों पर निगम प्रशासन कार्रवाई करेगा।


    रायपुर नगर निगम ने चिकन-मटन बिक्री करने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि चिकन-मटन को ढंककर रखा जाए, अगर ऐसा नहीं किया गया तो एक्शन लिया जाएगा। निगम प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही है कि मांस-मटन का विक्रय कहीं भी किया जा रहा है।

    अधिकारियों ने कहा कि इससे आसपास के क्षेत्र में गंदगी फैल जाती है और वातावरण भी दूषित हो रहा है। मांस-मटन बेचने के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में जगह निर्धारित की गई है। निर्धारित जगह के अलावा कहीं भी इसे बेचते पाए जाने पर सोमवार से बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    इससे पहले भिलाई में भी ऐसी कार्रवाई की गई है। भिलाई नगर निगम का बुलडोजर गुरुवार शाम 18 नंबर रोड स्थित सुभाष चौक पर पहुंचा और यहां संचालित 23 मांस मटन की दुकानों को तोड़कर धराशायी कर दिया। भिलाई नगर निगम ने खुले में अवैध रूप से मांस, मटन, मछली बेचने वालों के खिलाफ गुरुवार को कार्रवाई की। 
  • फाइनेंस कंपनी में निवेश के नाम पर 13 लाख की ठगी

    18-Dec-2023

    भिलाई। दमन फाइनेंस कंपनी में रुपये निवेश करने पर बहुत ही कम समय में रकम को दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने असम गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अलग अलग शहरों के लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। भिलाई नगर थाना क्षेत्र का एक युवक भी आरोपित के झांसे में आ गया था और 13 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुआ था। जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की थी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी कर उसकी तलाश शुरू की थी।


    आरोपित के मोबाइल और बैंक खाता के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपित को न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि टाउनशिप निवासी शिकायतकर्ता गुलाब सोनकर ने 18 जुलाई 2023 को भिलाई नगर थाना में रिपोर्ट की थी की एक आरोपित ने दमन फाइनेंस कंपनी में निवेश करने पर रकम दोगुना करने का झांसा देकर उससे चार जनवरी से 19 जून के बीच कुल 13 लाख रुपये की ठगी की है। उनसे पुलिस को जानकारी दी कि फेसबुक पर उसे दमन फाइनेंस कंपनी का विज्ञापन दिखा था। जिसे देखने के बाद उसने दिए गए नंबर पर संपर्क किया था।

    निवेश की अवधि पूर्ण होने के बाद उसने अपने रुपयों के लिए आरोपित से संपर्क किया तो आरोपित ने साफ इन्कार कर दिया। घटना की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जिस नंबर पर पीड़ित ने बात की थी और जिस खाते में उसने आनलाइन रुपये जमा किए थे। वो जिला होजाई असम निवासी परीक्षित चक्रवर्ती के नाम पर पंजीकृत मिला। जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने आरोपित के लोकेशन की तलाश शुरू की। लोकेशन तलाशने के बाद पुलिस की एक टीम असम रवाना हुई और आरोपित परीक्षित चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर भिलाई लेकर लौटी। आरोपित ने और भी शहर के लोगों से ठगी करने की बात स्वीकार की है।
  • रायपुर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

    18-Dec-2023

    रायपुर। राजधानी पुलिस ने वीकेंड चेकिंग अभियान रविवार रात चलाया। सभी थाना प्रभारियों सहित पुलिस बलों द्वारा अपने – अपने अनुभाग के थाना क्षेत्रों में विजिबल पुलिसिंग के अंतर्गत पैदल पेट्रोलिंग, वाहनों में पेट्रोलिंग, क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सी.पी.पी.) सहित 112 की टीमों द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमावाड़ा लगाने वालों की धरपकड़ की।




    साथ ही नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक – चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की लगातार चेकिंग की जा रहीं है।
  • किसान से रिश्वत, धान खरीदी प्रभारी सस्पेंड

    18-Dec-2023

    जांजगीर। जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा ब्लॉक के अमोरा गांव के धान खरीदी प्रभारी देवेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। किसान से रुपये लेते वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। सहकारी संस्थाएं के उप पंजीयक ने सस्पेंशन का आदेश जारी कर दिया है।


    दरअसल, अमोरा गांव के धान खरीदी प्रभारी देवेंद्र सिंह का किसान से रुपये लेते वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद अकलतरा के सहकारिता विस्तार अधिकारी ने मामले की जांच की और रुपये लेने की पुष्टि होने के बाद खरीदी प्रभारी देवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।
  • बेटे को छुड़ाने किडनैपर से भिड़ी मां

    17-Dec-2023

    कोरबा। बच्चे के गुम होने के बाद मामले की शिकायत करने के बाद मां खुद खोजबीन में जुट गई और अंत में मां ने ही अपने लाल को खोज निकाला. बता कुछ दिन पहले कुसमुंडा पुलिस थाना क्षेत्र के गेवरा बस्ती से महेश यादव नामक बालक को किसी ने अगवा कर लिया था. तलाश करने पर जब नतीजा नहीं मिला तो उसकी मां लता यादव ने यहां-वहां खोजबीन शुरू की और फिर पुलिस में रिपोर्ट कराई. इसी दौरान एक जगह से बच्चों के साथ आरोपी महिला मिल गई.

     
    बच्चे की मां लता यादव ने बताया कि, कुसमुंडा में रोजी मजदूरी कर अपने और अपने दो बच्चों का भरण पोषण करते आ रही है. एक सप्ताह पहले उसका बेटा अचानक लापता हो गया. बहुत खोजबीन के बाद पुलिस को सूचना दी और खुद बच्चे की तलाश में निकल गई. कई जगह ढूंढ रही थी, इसी दौरान बिलासपुर में अपने बेटे को महिला के साथ देखी और महिला के कब्जे से छुड़ाकर किडनैपर की पिटाई कर घटना की जानकारी पुलिस को दी.
  • रविभवन की दुकान में मोबाइल चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार

    17-Dec-2023

    रायपुर। प्रार्थी भरत कुमार रूपचंदानी ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रवि भवन में मोबाइल दुकान चलाता है दिनांक 08.06.2023 को रात्रि में प्रार्थी अपने दुकान का शटर गिराकर दो ताला लगाकर दुकान बंद कर  घर चला गया। जो दूसरे दिन दिनांक 09.06.2023 को दुकान खोलने रविभवन आकर देखा तो दुकान का एक ताला नहीं था व शटर एक साइड से तिरछा खुला हुआ था, अंदर जाकर देखा तो 01 नग रियलमी  मोबाइल तथा गल्ले में रखे 20,000/- रूपये नगदी रकम नहीं थे। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान में ताला तोड़कर शटर खोलकर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 226/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

    चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए  थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसके आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी लोकेश नायक पुराना बस स्टैंड गोलबाजार में शराब भट्ठी के पास संदिग्ध हालात में मिला जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी लोकेश नायक को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी को भी पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी का एक नग मोबाइल रियल्मी सी 53 कीमती लगभग 10000/- रूपये एवं 500/- रूपये नगदी रकम जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। घटना में संलिप्त आरोपी लोकेश नायक पूर्व में भी चोरी के थाना तेलीबांधा, खम्हारडीह के कई प्रकरणों में जेल में निरूद्ध रह चुका है।
    गिरफ्तार आरोपी :-
    लोकेश नायक पिता बहादुर नायक उम्र 30 साल पता छाताभांठा, थाना सिंदेकला, जिला बालंगीर (उड़ीसा)
  • चचेरे भाइयों को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत

    17-Dec-2023

    दुर्ग। जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार हो गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस फरार ट्रक चालक की पातासाजी में जुट गई है.

     
    अंजोरा चौकी प्रभारी रामनारायण ध्रुव ने बताया, रसमडा और सिलोदा के बीच एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पंचनामा कर पीएम के लिए दुर्ग जिला अस्पताल भेजवाया है. पुलिस ने दोनो मृतकों को पहचाना सचिन वर्मा और अभिषेक वर्मा सुमेरपुर यूपी के रूप में की है.
     
    दोनों यूपी के रहने वाले हैं, मृतक के पिता रसमडा के एक कंपनी में कार्यरत हैं. इसलिए दोनों दुर्ग घूमने आए हुए थे. रिश्ते में दोनो चचेरे भाई हैं. अंजोरा चौकी पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ संबंधित दाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस फरार ट्रक चालक की पतासाजी में जुट गई है.
  • हाईकमान के निर्देश पर कांग्रेस विधायकों की काटी गई थी टिकट, नेता प्रतिपक्ष महंत बोले

    17-Dec-2023

    रायपुर। कांग्रेस में मची रार को लेकर नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया है कि हाईकमान के निर्देश पर विधायकों की टिकट काटी गई थी। चुनाव पूर्व एंटी इनकंबेंसी और सर्वे के आधार पर टिकट का वितरण हुआ था लेकिन दुर्भाग्य की उनके ज्यादातर नए उम्मीदवार भी चुनाव हार गए।

     
    बता दें कि शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता चरण दास महंत को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा साझा की गई एक विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पांच बार के विधायक महंत को छत्तीसगढ़ में पार्टी के विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष का पद पीसीसी चीफ दीपक बैज के पास ही बरकरार है। वही अब भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने भूपेक्ष बघेल को नेता विपक्ष नहीं बनाये जाने पर कांग्रेस पर तंज कसा है।
Top