रायपुर। टिकरापारा इलाके में साड़ियों से भरी एक वैन जब्त किया गया है। इलाके में बांटने ले जाते हुए पुलिस और एफएसटी टीम ने जब्त किया है। ये किस प्रत्याशी की ओर से भेजी गईं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। चुनाव आयोग की एफएसटी टिकरापारा थाना में वैन के ड्राइवर, हेल्पर से पूछताछ कर रही है।
सांसदों से जुड़े 5,000 से अधिक आपराधिक मामलों में कार्यवाही में तेजी लाने के प्रयास में, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निर्देश जारी कर उच्च न्यायालयों को त्वरित समाधान के लिए इन मामलों की निगरानी के लिए समर्पित विशेष पीठ स्थापित करने का निर्देश दिया। अदालत ने विशेष अदालतों से आग्रह किया कि वे ऐसे मामलों में कार्यवाही में देरी न करें जब तक कि दुर्लभ और बाध्यकारी कारणों का सामना न करना पड़े।
कसडोल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का लगातार धुंआधार प्रचार अभियान जारी है. सीएम ने आज बलौदाबाजार विधानसभा के लवन में चुनावी सभा लेकर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू को जीताने की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा, प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया है. पिछले बार हमने 20 में 17 सीटे जीते थे. इस बार रमन सिंह का डब्बा गोल हो गया है. रमन सिंह गारंटी तो दिए पर पूरा नहीं हुआ. जर्सी गाय नहीं मिली. राखी बांधने गई महिलाओं को घर के मुखिया बनाया, राशन कार्ड बनाया और चार वाले बाबा बन गया.
बेमेतरा। बिरनपुर हिंसा के बाद संवेदशील हो चले बेमेतरा जिले में चुनाव के लिए केंद्रीय फोर्स की तैनाती कर दी गई है। आज सैकड़ों की संख्या में सुरक्षाबलों के जवान जिला मुख्यालय बेमेतरा पहुंचे। यहां SP भावना गुप्ता ने उनका स्वागत किया।
रायपुर। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने छत्तीसगढ़ में ‘मोदी की गारंटी’ के नाम से जारी घोषणा पत्र पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदीजी पूरे देश में धान की कीमत 3100 रुपए क्यों नहीं कर देते? छत्तीसगढ़ के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय की राशि मिलाकर 3800 रुपए मिलेगा. पूरे देश में 500 रुपए में सिलेंडर देने का BJP ऐलान करे. कांग्रेस सरकार की सब्सिडी मिलाकर मुफ्त में सिलेंडर मिलेगा.
रायपुर। ईडी ने आज रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को सुबह साढ़े दस बजे ईडी आफिस बुलाया था। प्रशांत से ED आफिस में पूछताछ हुई। बता दें कि महादेव ऐप के कथिम मालिक शुभम सोनी ने एक वीडियो जारी कर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल समेत कई लोगों का नाम लिया था। इनमें से मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वीडियो जारी कर उनकी छबि को नुकसान करने वाले तीन भाजपा नेताओं के खिलाफ उन्होंने मानहानि का नोटिस भेजा है।
सूरजपुर। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले से संबंधित पात्र मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण स्थल में ही डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान सुविधा केंद्र में कराया गया। जिसके अंतर्गत प्रेमनगर (04) , भटगांव (05) व प्रतापपुर (06) के लोगों ने डाक मतपत्र के माध्यम से आज द्वितीय दिवस के दिन अपने मताधिकार का उपयोग किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 नवंबर की स्थिति में 855 मताधिकार का उपयोग किया गया था। मतदान कर्मियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराए जाने के लिये विधानसभा क्षेत्र भटगांव(05) व प्रतापपुर(06) में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर (08, 09 व 10 नवंबर तक), विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर (04) व प्रतापपुर (06) में शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर(08,09 व 10 नवंबर तक), विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर(04) व भटगांव(05) के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर( 08 व 09 नवंबर) सुविधा केंद्र जिला मुख्यालय में बनाया गया है।
रायपुर। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद की पत्रकारवार्ता का जवाब देते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रविशंकर प्रसाद बताये कि भाजपा में उनकी आज खुद की क्या स्थिति है। मोदी ने उनको मंत्री पद से क्यों हटाया? जिस मोदी के पास रविशंकर की खुद की गारंटी नहीं उस मोदी की रविशंकर दुहाई दे रहे है। 2014 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को कुछ गारंटी दिया था। 100 दिन में महंगाई कम करने का हर खाते में 15 लाख देने का, हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का किसानों की आय दुगुनी करने का था। इन वायदों पर तो मोदी फेल हो गये। मोदी के दूसरे कार्यकाल के अंतिम कुछ महिने बचे है। मोदी के पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं है जो वे जनता को बता पाये वे विरोधी दल के नेता पर झूठे आरोप लगाकर वोट मांग रहे है। अपने कामों के दम पर तो वोट मांगने का साहस मोदी खुद नहीं दिखा पा रहे। भाजपा नेता उस मोदी की गारंटी की दुहाई दे रहे है।
रायपुर। राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से 8 नवम्बर तक की स्थिति में 66 करोड़ 33 लाख रुपए की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई हैं। इनमें 17 करोड़ 98 लाख रुपए की नगद राशि शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान विगत 8 नवम्बर तक 47 हजार 371 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत एक करोड़ 35 लाख रुपए है। साथ ही तीन करोड़ 99 लाख रुपए कीमत की अन्य नशीली वस्तुएं भी जब्त की गई हैं।
रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर उत्तर विधानसभा प्रत्याशी विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर बैजनाथ पारा में अचानक हमला कर दिया। जिसके बाद बृजमोहन अग्रवाल अपने हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाना में FIR दर्ज करने पहुंचे है।
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की तारीख को अब महज 7 दिन बचे हुए हैं ऐसे में विपक्षी दल भाजपा और आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है आज सैंकड़ो की संख्या में भाजपा और आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिए है। कांग्रेस में प्रवेश हुए आम आदमी पार्टी के युवा विंग के जिला अध्यक्ष सहित ब्लॉक अध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ अमरजीत भगत के कार्यालय में पहुंच कांग्रेस का दामन थामा है।
रायपुर। भाजपा ने रायपुर उत्तर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं सावित्री जगत को छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। निष्कासित आदेश में लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने आपको विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान रायपुर नगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ने के कारण भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
धमतरी। जिले में 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन की कड़ी में आज स्कूली बच्चों ने प्रदेश की सबसे बड़ी मतदाता जागरूकता रैली निकालकर जिले के मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया। आज पूरा धमतरी जिला स्वीप के रंग में रंगा दिखायी दिया।
बिलासपुर। पेंड्रारोड रेलवे लाइन पर दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम कर रही ठेका कंपनी का 16 करोड़ रुपए का फर्जी पाया गया है। सकरी पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। इरकॉन इंटरनेशनल ने पेंड्रा रोड रेलवे लाइन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम लिया है। उसने इसमें से 40 किलोमीटर का काम हैदराबाद की कंपनी आरएमएन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को दिया है।
रायपुर। रायपुर के शास्त्री मार्केट से 12 जुआरियों की गिरफ्तारी हुई है. गोलबाजार पुलिस को किसी ने सूचना दी कि शास्त्री मार्केट में बैठकर कुछ लोग रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रेड कार्यवाही और घेराबंदी की गई. मौके पर ताशपत्ती से जुआ खेलते 12 लोग पकड़े गए है. जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 15,230/- रूपये जब्त की गई है.
रायपुर। जीएसटी और ईडी ने खरोरा के श्रीजीत ट्रांसपोर्ट के संचालक हरविंदर सिंह भाटिया उर्फ राजा भाटिया को भी घेरा। मिली जानकारी के अनुसार दोनों विंग के अफसर रात करीब आठ बजे भाटिया के घर और समीपस्थ ग्राम केसला स्थित ऑफिस में भी दबिश दी है । करीब छह घंटे की पड़ताल के बाद आधी रात डेढ़ बजे टीमें मोबाइल समेत बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्तकर लौट रही है । इस कारोबारी के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत कम समय में धनवान हुआ है।
रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले आज 8 नवंबर को दोपहर 12 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, शास्त्री चौक, पुराना मंत्रालय परिसर, रायपुर में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगी।
रायपुर। आज छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का पर्व है। पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है। 20 सीटों पर ये मतदान हो रहा है। छग में 90 मे से 20 विस सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर जिले की 8 सीटों पर वोट डलेंगे। 5 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। महिला वोटरों की मदद के लिए 200 संगवारी और 11 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
कांकेर। राज्य चुनाव आयोग ने कांकेर जिले के आधे दर्जन से ज्यादा मतदान केन्द्रो में छत्तीसगढ़िया संस्कृति की झलक बिखेरने की कोशिश की है। आयोग ने यहाँ आकर्षक रंग रोगन करते हुए वहां बस्तर सभ्यता को प्रदर्शित करते हुए चिन्ह उकेरे है। इसी तरह कई अन्य केन्द्रो में भी स्वीप कोर कमेटी की तरफ से सेल्फी जोन तैयार कराये गए है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के 20 सीटों में से सिर्फ 10 सीटों पर मतदान जारी है. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 3 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है. जिसमें पूरे 20 सीटों में 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक अब तक सबसे ज्यादा मतदान कोंडागांव में हुआ है. जबकि सबसे कम मतदान बीजापुर में हुआ है.
Adv