बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • कांग्रेस भारी बहुमत से कर रही है सत्ता में वापसी : प्रियंका गांधी

    07-Nov-2023

    बालोद। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बालोद में विशाल जनसभा को संबोधित किया. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी नीतियों से जनता बेहद खुश है. कांग्रेस भारी बहुमत से वापसी कर रही है.

    प्रियंका गांधी ने कहा, कांग्रेस ने तय किया है कि सरकार बनते ही प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेंगे. धान की कीमत 3200 रुपये तक बढ़ाई जाएगी. किसानों का कर्ज माफ की जाएगी. सभी सरकारी स्कूल आत्मानंद स्कूल में अपग्रेड होंगे. 200 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपये सिलेंडर में सब्सिडी, वन उपज के लिए 10 रुपये अतिरिक्त, 700 इंडस्ट्रियल पार्क. जाति जनगणना की जाएगी.
  • फोर्स और नक्सलियों के बीच हो रही मुठभेड़ में किसान घायल

    07-Nov-2023

    कांकेर। पखांजूर में पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जो आधे घंटे तक चली.  बताया जा रहा है कि चुनाव करवाने पहुंचे BSF , बस्तर फाईटर के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. उलिया जंगल मे सर्चिंग बढ़ाई गई है. खेत मे काम कर रहे किसान को गोली लगने की भी खबर है. पूरा मामला बांदे थाना के माड़ पखांजूर का मामला है.

     
     
    बता दें कि इससे पहले भी मतदान के दौरान नक्सली फायरिंग और मुठभेड़ की खबर सामने आई थी जिस पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मेरे पास भी जानकारी आई है कुछ जगहों से सुरक्षा बल के जवान मोर्चा संभाले हुए है, नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है. सभी सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होगा.
  • बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा ने किया मतदान

    07-Nov-2023

    पंडरिया। छत्तीसगढ़ में मंगलवार यानी आज 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण के चुनाव में 20 विधानसभा क्षेत्र और 11 जिले शामिल हैं। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा ने मतदान किया।

    बता दें कि आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें 20 विधानसभा सीट पर मतदान होना है। बस्तर संभाग में सुरक्षा के मद्देनजर करीब 60 हजार तैनात हैं। वहीं मतदान करने आएं सभी मतदाताओँ में मतदान को लेकर काफी जोश देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस बार 40 लाख 78 हजार से अधिक लोग मतदान करेंगे।
  • पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने किया मतदान .

    07-Nov-2023

    राजनांदगांव। पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने वाली है। कांग्रेस की सरकार का राज्य के लोग अच्छी तरह समझ चुके हैं। पिछली बार का चुनाव गलत तरीके से हुआ था लेकिन इस बार बीजेपी पूरे जोरशोर के साथ राज्य में सरकार बनाएगी। बता दें कि राजनांदगांव से बीजेपी उम्मीदवार पूर्व सीएम रमन सिंह एवं कांग्रेस की ओर से गिरीश देवांगन को उम्मीदवार बनाया गया है।

    बता दें कि आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान होगा। कुछ ही देर में वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। छग में 90 मे से 20 विस सीटों के लिए मतदान होने जा रहा है। बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर जिले की 8 सीटों पर वोट डालेंगे।
  • EVM और VVPAT का कमीशनिंग कल

    06-Nov-2023

    महासमुंद। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत ईव्हीएम तथा वीवीपीएटी का कमीशनिंग अर्थात सीलिंग का कार्य 6 नवंबर को प्रातः 9 बजे से कृषि उपज मण्डी पिटियाझर, महासमुन्द में होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने कमीशनिंग कार्य के लिए नियुक्त समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्धारित समय और स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने निर्देश दिए है।


     

    विधानसभा निर्वाचन के तहत जिले के छह विधानसभाओं के लिए नियुक्त सेक्टर अफसरोें को ईवीएम कमीशनिंग का प्रशिक्षण दो पालियों में रविवार को जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में दिया गया। पहली पाली में मस्तूरी, तखतपुर एवं कोटा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी एवं कमीशनिंग दल के सदस्य शामिल हुए वहीं दूसरी पाली में बिल्हा, बिलासपुर एवं बेलतरा विधानसभा के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण हुआ। नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत और जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर एमटी आलम ने ईवीएम कमीशनिंग की बारीकियों से प्रशिक्षार्थियों को अवगत कराया और उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।

    नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि कमीशनिंग के कार्य में विभिन्न प्रकार की सावधानियां बरतने के साथ ही तकनीकी जानकारी होनी जरूरी है। प्रशिक्षण में सभी सेक्टर अधिकारियों को कमीशनिंग प्रक्रिया में कंट्रोल यूनिट, कैंडिडेट सेटिंग, बैटरी चेक, बैलेट यूनिट, मतपत्र सेटिंग, वीवीपेट बैटरी चेकिंग आदि के बारे में बताया गया। यह भी बताया गया कि ईवीएम माक पोल टेस्ट राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा, जिसमें पांच प्रतिशत मशीनों का एक हजार वोट टेस्ट के साथ माकपोल होगा। सबसे पहले बीयू की कमीशनिंग होगी। बैलेट यूनिट, कंटोल यूनिट और वीवीपेट के संचालन के साथ ही एक दूसरे से कनेक्ट करना, ईवीएम सील करना, माकपोल, सीआरसी , सामान्य इरर एवं उसके कारणों सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हैंडस आन ट्रेनिंग के माध्यम से अभ्यास भी किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी, सभी विधानसभा क्षेत्रों के आरओ, एआरओ, सेक्टर आफिसर, मास्टर ट्रैनर मौजूद थे।
  • राज्य स्तरीय जेल लोक अदालत में 36 मामले निराकृत

    06-Nov-2023

    दुर्ग। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमती नीता यादव, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग के मार्गदर्शन में 5 नवंबर को ’राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत’ का आयोजन केन्द्रीय जेल दुर्ग में प्रातः 11 बजे से किया गया। संतोष कुमार ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, दुर्ग के अलावा प्रमुख रूप से गठित दो खण्डपीठ के पीठासीन न्यायिक अधिकारीगण श्रीमती सरोजनी जनार्दन खरे, न्या.मजि.प्रथम श्रेणी, दुर्ग एवं डी. एस. बद्येल, न्या.मजि.प्रथम श्रेणी, दुर्ग तथा प्रतिबंधात्मक धाराओं के प्रकरणों के निराकरण हेतु गठित खण्डपीठ के पीठासीन अधिकारी दीपक कुमार निकुंज एस.डी.एम. भिलाईनगर/छावनी एवं आशीष डहरिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग, केन्द्रीय जेल दुर्ग की ओर से आर. आर. राय जेल अधीक्षक, दुर्ग श्यामलाल ठाकुर उप जेल अधीक्षक, केन्द्रीय जेल दुर्ग व जेल के अन्य कर्मचारी/स्टाफ उपस्थित थे।


    इस अवसर पर उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों को प्ली-बार्गेनिंग, अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी तथा विचाराधीन बंदियों के प्रकरणों के सुगमता से निराकरण के कई कानूनी पहलुओं की जानकारी प्रदान करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को जेल में निरूद्ध प्रत्येक बंदी के लिए सदैव विधि अनुसार सहयोग करने के लिए तत्पर एवं प्रतिबद्ध होना बताया गया। केन्द्रीय जेल दुर्ग में आयोजित उक्त राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के न्यायालय में लंबित ऐसे बंदियों के प्रकरणों जिनमें बंदियों द्वारा अपराध स्वीकार किया गया, प्ली-बारगेनिंग एवं शमनीय मामलों का निराकरण किया गया। जिसके तहत् जिला न्यायालय में 02 खण्डपीठ एवं राजस्व न्यायालय की 01 खण्डपीठ का गठन किया गया। उक्त गठित खण्डपीठ में कुल 36 मामले निराकृत हुए जिनमें 29 मामलें न्यायालयीन एवं 07 मामलें राजस्व न्यायालय के शामिल है।
  • दुर्ग में आज सीएम भूपेश बघेल की दो आमसभाएं

    06-Nov-2023

    भिलाई। सीएम भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और आम सभा करेंगे। शेड्यूल के अनुसार सीएम भूपेश बघेल वैशा​ली नगर विधानसभा में सामाजिक बैठक में शामिल होंगे। वहीं भिलाई विधानसभा में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा अहिवारा विधानसभा के लिए चरोदा में आमसभा करेंगे।


    बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों का दौरा का सिलसिला जारी है। पार्टियों के बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन करने प्रदेश पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन करने पहुंच रहे है।
  • रेलवे स्टेशन के बाहर गांजा बेचने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार

    05-Nov-2023

    रायगढ़। आम चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देश पर सभी प्रमुख चेक पोस्टों पर विशेष जांच अभियान चलाया जायेगा, खासकर स्टेशन के सामने रेलवे, बस स्टैंड और प्रवेश करने वाले प्रमुख चेक पोस्टों पर जिला. रायगढ़ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड कोतवाली सिटी पुलिस के क्षेत्राधिकार में हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा अपने स्टाफ के साथ लगातार मुखबिर लगाकर शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सभी होटलों एवं गेस्ट हाउसों में ठहरने वाले लोगों की प्रतिदिन जांच कराकर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है। . पिछले मंगलवार (31 अक्टूबर) को मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास गांजा छापेमारी में एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसी क्रम में आज दिनांक 11 मई 2023 को कोतवाली थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन पार्किंग के पास दो संदिग्ध लड़के बैग में गांजा रखे हुए हैं तथा बिक्री हेतु खरीददार की तलाश कर रहे हैं। . कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पहुंचा जा चुका है। जहां कोतवाली पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों की तलाशी ली गई।

  • लोक नृत्य के मध्य से बताया मतदान का महत्त्व

    05-Nov-2023

    सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में बरमकेला में विकासखंड स्तरीय स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता ‘‘लोक नृत्य के रंग’’ ’’मतदान संकल्प के संग’’ थीम पर कार्यक्रम का आयोजन इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ के नक्शा, भीम, रंगोली उकेर कर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी एवं विशिष्ट अतिथि रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम मोनिका वर्मा व जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान उपस्थित थे।

     
     
    कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने कार्यक्रम की शुरूआत में प्रतिभागियों से मुलाकात की और प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूलों के सभी छात्र-छात्राओं, बिहान समूह के सदस्य, व सभी उपस्थित नागरिकों को मतदान देने के लिए शपथ दिलाया गया। बरमकेला सहित अंचल के नागरिकों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्वीप मतदाता जागरूकता में अपने सहभागिता निभाकर सफल बनाने में सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में करमा नृत्य, सुआ नृत्य, सरगुजिया नृत्य, राउत नाचा, पंथी नृत्य, कथक नृत्य, गौरी गौरा नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं कैंडल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम के शानदार प्रस्तुति से मतदान के महत्व को बताया गया।
     
    कलेक्टर ने कहा कि बरमकेला के द्वारा जो इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए कई दिनों से लगे हुए थे। उस पूरी टीम को में बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बहुत ही अच्छे प्रस्तुति के साथ, लोक कला एवं नृत्य के माध्यम से मतदाताओं के मानस पटल पर अंकित करने का प्रयास किया गया है। मतदान बहुत जरूरी है और 17 नवंबर को अपने मतदान का अवश्य प्रयोग करें। बहुत सारे मतदाता पहली बार बोट देंगे मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर अवश्य जाएं अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। अपने घरों में अपने आसपास अपने गांव के अपने शहरों के सभी नागरिकों को प्रोत्साहित करें कि मतदान 17 नवम्बर के दिन अपने मतदान केंद्र मतदान केन्द्र अवश्य जाएं और अपना मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी बरमकेला प्रज्ञा यादव, बीईओ नरेश चौहान, आत्मानंद स्कूल के छात्र-छात्राएं कन्या शाला एवं शिक्षक शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
  • बाल्मिकी नगर में शराब परोसने वाला गिरफ्तार

    05-Nov-2023

    रायपुर। बाल्मिकी नगर में शराब परोसने वाले को गिरफ्तार किया गया है.  थाना कबीर नगर की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि बाल्मिकी नगर में एक व्यक्ति अपने घर के पास अवैध रूप से शराब बेचने का काम कर रहा है।  एक व्यक्ति जो एक प्लास्टिक बोरी लिए पुलिस को देखकर छुप रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

    पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम रमेश महानंद पिता स्व. दुर्जे महानंद उम्र 32 वर्ष, निवासी वाल्मिकी नगर थाना कबीर नगर जिला रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें प्लास्टिक बोरी की तलाशी लेने पर बोरी के अंदर में आइकॉन प्रीमियम व्हीस्की अंग्रेजी शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने के संबंध में रमेश महानंद से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के  सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी रमेश महानंद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 32 पौवा आइकॉन प्रीमियम व्हीस्कीअंग्रेजी शराब कीमती लगभग 3,840/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 217/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
    गिरफ्तार आरोपी – रमेश महानंद पिता स्व. दुर्जे महानंद उम्र 32 वर्ष, निवासी वाल्मिकी नगर व्ही 5, म.न. 25 थाना कबीर नगर जिला रायपुर।
  • 12 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

    05-Nov-2023

    जगदलपुर। नगरनार जिले की पुलिस ने 12.300 किलो गांजा के साथ एक आरोपी और एक बाल अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ बस का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका के चारों ओर घेराबंदी की गई और आरोपी आदर्श ठाकुर, उसके पिता प्रशांत सिंह ठाकुर, निवासी मध्य प्रदेश और एक 16 वर्षीय अपचारी लड़के के कब्जे में रुपये थे। 12.300 किलो मादक पदार्थ, गांजा और एक मोबाइल फोन।

     
     
    आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा अपराध के अंतर्गत घटित हुआ। पाए जाने के बाद, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और निवारक हिरासत में ट्रिब्यूनल में भेज दिया गया। नाबालिग अपराधी को इस रविवार को जुडगाडो डी मेनोरेस के समक्ष पेश किया गया है।
  • बुजुर्ग और दिव्यांग के लिए डाक मत पत्र से मतदान की तिथि निर्धारित, 6 से 8 नवंबर तक

    05-Nov-2023

    सारंगढ़ बिलाईगढ़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत समाज का कोई भी वर्ग मतदान में अपनी भागीदारी से ना छूटे, इसके लिए घर-घर जाकर मतदान का विकल्प दिया गया है। इसके अंतर्गत 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को मतदान करने हेतु डाक मत पत्र की वैकल्पिक सुविधा प्रदान की गई है। अब इन वर्गों के ऐसे व्यक्ति जो मतदान दिवस को मतदान केन्द्र में पहुंचकर वोट डालने में अपने को असमर्थ पाते हैं, वे फॉर्म 12 घ भरकर डाक मतपत्र के विकल्प का चयन कर सकते हैं। डाक मतपत्र के विकल्प का चयन करने वाले मतदाता मतदान दिवस को मतदान केन्द्र में अपना वोट नहीं डाल पाएंगे। जिले में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता घर में वोटिंग करेंगे। आयोग के निर्देशानुसार पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

     
     
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को प्रोत्साहित करने होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की है। जिला निर्वाचन कार्यालय सारंगढ़ बिलाईगढ़ निष्पक्ष निर्वाचन के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है। मतदान दल द्वारा ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान कराया जाएगा।
     
    विशेष गठित मतदान दल द्वारा मतदाता को उनके घर में मतदान कराने की तिथि 6, 7 और 8 नवंबर 2023 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। ऐसे विकल्प भरे हुए मतदाता इन तारीखों में अपने घर में मतदान हेतु उपस्थित रहे। मतदाता अपने मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी से पूछकर पूरी प्रक्रिया को समझ सकते हैं।
  • जेपी नड्डा पेंड्रा में जनसभा को कर रहे संबोधित

    05-Nov-2023

    पेंड्रा। जेपी नड्डा पेंड्रा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का विकास के साथ 36 का आंकड़ा है। जहां कांग्रेस होगी वहां अनाचार होगा, जहां कांग्रेस होगी वहां भ्रष्टाचार होगा, जहां कांग्रेस होगी वहां अत्याचार होगा। इसलिए ‘अऊर नहीं सहिबो, बदल के रहिबो’।

     
     
    आगे उन्होंने कहा – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में ‘आवास योजना’ के तहत आप लोगों को मकान दिया था, लेकिन यहां के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करीब 12 लाख मकानों को रोक दिया था। अब हम फैसला करते हैं कि पहली कैबिनेट में 18 लाख मकानों को मंजूरी दी जाएगी।
     
    बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 अंतर्गत प्रथम चरण में 7 नवम्बर मतदान तिथि वाले विधानसभा क्षेत्रों में रविवार 5 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार थम जाएगा। सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान समय वाले विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार 5 नवंबर को दोपहर तीन बजे तक और सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान समय वाले विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी 5 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार कर सकेंगे। मतदान समाप्ति समय के 48 घंटे पूर्व से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा।
  • 20 वादे किए कांग्रेस ने घोषणापत्र में

    05-Nov-2023

    रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था जिसके बाद आज छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा पत्र राजनंदगांव में जारी किया है। इसके साथ ही 7 जिलों से 7 दिग्गजों के द्वारा यह घोषणा पत्र जारी किया गया।

  • कांग्रेस ने नकल की, भरोसे के घोषणा पत्र पर बोले विजय बघेल

    05-Nov-2023

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के बाद अब कांग्रेस ने भी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने जहाँ अपने मेनिफेस्टो को ‘मोदी की गारंटी’ का नाम दिया था तो वही कांग्रेस ने इसे ‘भरोसे का घोषणा’ पत्र कहा है।

     
    कांग्रेस ने अपने इस भरोसे के घोषणा पत्र में वादा किया है कि छत्तीसगढ़ में 3200 रुपए में किसानों के धान की खरीदी होगी और प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदा जाएगा। प्रदेश में फिर से किसानों का कर्ज माफ होगा। वहीं तेंदूपत्ता 6000 रुपया प्रति बोरा खरीदी का वादा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किया है। 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ किया जाएगा। भूमिहीन कृषकों को सालाना 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। 10 लाख तक इलाज मुफ्त कराया जाएगा। सभी शासकीय स्कूल आत्मानंद बनेंगे। कांग्रेस के मेनिफेस्टो के सामने आने के बाद भाजपा के घोषणा पत्र के संयोजक रहे और सांसद विजय बघेल ने उनपर तीखा हमला किया है। विजय बघेल ने कहा कि उन्हें इस बात की आशंका थी कि कांग्रेस उनके घोषणा पत्र की नकल करेगी और ऐसा ही हुआ है। हमने मोदी की गारंटी का बम फोड़ा तो ये हड़बड़ा गए। नकल के लिए वो हमारे घोषणा पत्र का इंतजार भी कर रहे थे।
  • कांग्रेस का घोषणा पत्र PDF में देखिए

    05-Nov-2023

    रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने “भरोसे का घोषणा पत्र” जारी किया है.  घोषणा पत्र में 3200 रुपए में प्रति क्विंटल धान खरीदने, किसानों का कर्जमाफ करने, केजी टू पीजी तक मुफ्त शिक्षा की घोषणा की गई है. इसके अलावा कांग्रेस ने साढ़े 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास देने की भी बड़ी घोषणा की है.

  • शराब दुकान में डबल मर्डर, इस हालत में मिली सुरक्षाकर्मियों की लाश

    05-Nov-2023

    जांजगीर चांपा। जिले के चांपा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव के शराब दुकान में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गांव के बाहर संचालित शराब दुकान में तैनात दो सुरक्षा कर्मियों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. डाग स्क्वायड के साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के माध्यम से जांच की जा रही है. पुलिस को दोनों देशी-अंग्रेजी शराब दुकान का ताला टूटा हुआ मिला है, जिससे चोरी की आशंका भी जताई जा रही है. पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाल रही है.

     
    पिसोद गांव से यदुनंदन पटेल के परिजन उसके मोबाइल में घर वापसी के संबंध में जानने फोन लगाया. मोबाइल पर रिंग जाने के बाद नहीं उठाने पर परिजनों से सिवनी गांव के परिचित को शराब दुकान में गार्ड की नौकरी करने वाले अपने बेटे यदुनंदन पटेल से बात कराने भेजा. ग्रामीण ने शराब दुकान परिसर में पहुंचकर तखत के ऊपर सो रहे गार्ड के पास पहुंचकर देखा तो दोनों गार्ड तखत में मच्छरदानी के अंदर सोते मिला. पास में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए. सोए हुए दोनों गार्ड के सर से खून निकल रहा था और दोनों की मौत हो गई थी. खून को देखकर युवक घबरा गया और गांव के लोगों इसकी को सूचना दी. चाम्पा पुलिस भी मौके घटना स्थल पहुंची. 
  • अवैध फटाखा बेचने वाला गिरफ्तार

    04-Nov-2023

    रायगढ़। जिले में पुलिस ने अवैध फटाखा दुकान संचालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक फटाखा बेचने वाले को गिरफ्तार किया है। को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में कल क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में लैलूंगा-रायगढ़ रोड में कन्हैया अग्रवाल द्वारा एवं ग्राम झागरपुर में कमलेश अग्रवाल द्वारा के किराना दुकान में अवैध रूप से पटाखा रखकर बिक्री की सूचना पर रेड कार्रवाई किया गया।

     
     
    दोनों व्यक्ति – कन्हैया अग्रवाल (46) व कमलेश कुमार अग्रवाल (42) को लैलूंगा पुलिस स्टाफ द्वारा फटाका रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस दिया गया जो वैद्य दस्तावेज पेश करने में असफल रहे जिससे दोनों व्यक्तियों के कब्जे से विभिन्न प्रकार के पटाखा जब्त कर थाना लैलूंगा में विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिवत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक परमेश्वर पैकरा, आरक्षक हेलारूस तिर्की व राजू तिग्गा का विशेष योगदान रहा।
  • ऑक्सीजोन में लोगों से मिले बृजमोहन अग्रवाल

    04-Nov-2023

    रायपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने आज सुबह ऑक्सीजोन पहुंचे और सुबह की सैर करने पहुंचे लोगों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों से जुड़ते हुए उन्होंने अपनी बात रखी। अग्रवाल ने कहा कि रायपुर शहर का विकास कभी मेट्रो सिटी के तर्ज पर हो रहा था परंतु बीते कुछ वर्षों से यहां का विकास थम सा गया है। हमारा शहर बेतरतीब है,चारों ओर अव्यवस्था का आलम देखने को मिलता है। सड़कों का हाल तो बुरा है ही उद्यान भी मेंटेनेंस नहीं होने के कारण उजाड़ दिखने लगे है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत हजारों करोड़ रुपए दिए परंतु बेपरवाह और भ्रष्ट कांग्रेस सरकार और कांग्रेस शासित नगर निगम लगातार जनभावनाओं की अनदेखी करती रही है।

     
     
    उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में असुरक्षा का माहौल है। राजधानी रायपुर तो सबसे असुरक्षित शहर बन गया है। कानून व्यवस्था नाम को कोई चीज ही यहां नही है। यहां नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। स्कूल कॉलेज के बच्चे चरस,कोकीन,गांजा की लत में पड़ रहे है। सरकार ही घर घर शराब पहुंचा रही है। अपराध का ऐसा आलम है कि रायपुर शहर को लोग चाकुपुर कहने लगे है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की  कांग्रेस सरकार ने सबको ठगा है। पीएससी घोटाला कर राज्य की युवा काबिल पीढ़ी के साथ अन्याय किया है। ऐसे में यह विधानसभा चुनाव जनता के सामने एक अवसर है इस निरंकुश और जनविरोधी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का। बृजमोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ का भला सिर्फ एक बृजमोहन को कमल फूल छाप में जिताने से नही होगा। आप सभी को पूरे प्रदेश में कमल फूल खिलने के लिए योगदान देना होगा। क्योंकि भाजपा के हाथों ही प्रदेश और जनता का भविष्य सुरक्षित है।
  • मतदाताओं को जागरूक करने चलाया जा रहा स्वीप कार्यक्रम

    04-Nov-2023

    नारायणपुर। स्वीप कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशानुसार नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायतों उड़ीदगांव, एड़का और कुदरगांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् 7 नवंबर को जिले के सभी 127 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के द्वारा शतप्रतिशत मतदान करने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। एड़का ग्राम पंचायत के ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा आज घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

     
    ग्रामीणजन मतदान करने हेतु बहुत उत्सुक दिख रहें है। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है शत-प्रतिशत मतदान, इस कार्य हेतु सभी मतदाताओं की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जोर दिया ताकि इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में रैली निकाला गया। मतदाताओं को 7 नवम्बर को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलवाई गई। मतदान जागरूकता हेतु घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
Top