बालोद। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बालोद में विशाल जनसभा को संबोधित किया. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी नीतियों से जनता बेहद खुश है. कांग्रेस भारी बहुमत से वापसी कर रही है.
कांकेर। पखांजूर में पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जो आधे घंटे तक चली. बताया जा रहा है कि चुनाव करवाने पहुंचे BSF , बस्तर फाईटर के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. उलिया जंगल मे सर्चिंग बढ़ाई गई है. खेत मे काम कर रहे किसान को गोली लगने की भी खबर है. पूरा मामला बांदे थाना के माड़ पखांजूर का मामला है.
पंडरिया। छत्तीसगढ़ में मंगलवार यानी आज 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण के चुनाव में 20 विधानसभा क्षेत्र और 11 जिले शामिल हैं। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा ने मतदान किया।
राजनांदगांव। पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने वाली है। कांग्रेस की सरकार का राज्य के लोग अच्छी तरह समझ चुके हैं। पिछली बार का चुनाव गलत तरीके से हुआ था लेकिन इस बार बीजेपी पूरे जोरशोर के साथ राज्य में सरकार बनाएगी। बता दें कि राजनांदगांव से बीजेपी उम्मीदवार पूर्व सीएम रमन सिंह एवं कांग्रेस की ओर से गिरीश देवांगन को उम्मीदवार बनाया गया है।
महासमुंद। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत ईव्हीएम तथा वीवीपीएटी का कमीशनिंग अर्थात सीलिंग का कार्य 6 नवंबर को प्रातः 9 बजे से कृषि उपज मण्डी पिटियाझर, महासमुन्द में होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने कमीशनिंग कार्य के लिए नियुक्त समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्धारित समय और स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने निर्देश दिए है।
दुर्ग। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमती नीता यादव, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग के मार्गदर्शन में 5 नवंबर को ’राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत’ का आयोजन केन्द्रीय जेल दुर्ग में प्रातः 11 बजे से किया गया। संतोष कुमार ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, दुर्ग के अलावा प्रमुख रूप से गठित दो खण्डपीठ के पीठासीन न्यायिक अधिकारीगण श्रीमती सरोजनी जनार्दन खरे, न्या.मजि.प्रथम श्रेणी, दुर्ग एवं डी. एस. बद्येल, न्या.मजि.प्रथम श्रेणी, दुर्ग तथा प्रतिबंधात्मक धाराओं के प्रकरणों के निराकरण हेतु गठित खण्डपीठ के पीठासीन अधिकारी दीपक कुमार निकुंज एस.डी.एम. भिलाईनगर/छावनी एवं आशीष डहरिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दुर्ग, केन्द्रीय जेल दुर्ग की ओर से आर. आर. राय जेल अधीक्षक, दुर्ग श्यामलाल ठाकुर उप जेल अधीक्षक, केन्द्रीय जेल दुर्ग व जेल के अन्य कर्मचारी/स्टाफ उपस्थित थे।
भिलाई। सीएम भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और आम सभा करेंगे। शेड्यूल के अनुसार सीएम भूपेश बघेल वैशाली नगर विधानसभा में सामाजिक बैठक में शामिल होंगे। वहीं भिलाई विधानसभा में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा अहिवारा विधानसभा के लिए चरोदा में आमसभा करेंगे।
रायगढ़। आम चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देश पर सभी प्रमुख चेक पोस्टों पर विशेष जांच अभियान चलाया जायेगा, खासकर स्टेशन के सामने रेलवे, बस स्टैंड और प्रवेश करने वाले प्रमुख चेक पोस्टों पर जिला. रायगढ़ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड कोतवाली सिटी पुलिस के क्षेत्राधिकार में हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा अपने स्टाफ के साथ लगातार मुखबिर लगाकर शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सभी होटलों एवं गेस्ट हाउसों में ठहरने वाले लोगों की प्रतिदिन जांच कराकर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है। . पिछले मंगलवार (31 अक्टूबर) को मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास गांजा छापेमारी में एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसी क्रम में आज दिनांक 11 मई 2023 को कोतवाली थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेशन पार्किंग के पास दो संदिग्ध लड़के बैग में गांजा रखे हुए हैं तथा बिक्री हेतु खरीददार की तलाश कर रहे हैं। . कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पहुंचा जा चुका है। जहां कोतवाली पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों की तलाशी ली गई।
सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में बरमकेला में विकासखंड स्तरीय स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता ‘‘लोक नृत्य के रंग’’ ’’मतदान संकल्प के संग’’ थीम पर कार्यक्रम का आयोजन इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ के नक्शा, भीम, रंगोली उकेर कर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी एवं विशिष्ट अतिथि रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम मोनिका वर्मा व जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान उपस्थित थे।
रायपुर। बाल्मिकी नगर में शराब परोसने वाले को गिरफ्तार किया गया है. थाना कबीर नगर की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि बाल्मिकी नगर में एक व्यक्ति अपने घर के पास अवैध रूप से शराब बेचने का काम कर रहा है। एक व्यक्ति जो एक प्लास्टिक बोरी लिए पुलिस को देखकर छुप रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जगदलपुर। नगरनार जिले की पुलिस ने 12.300 किलो गांजा के साथ एक आरोपी और एक बाल अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ बस का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार रविवार को ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका के चारों ओर घेराबंदी की गई और आरोपी आदर्श ठाकुर, उसके पिता प्रशांत सिंह ठाकुर, निवासी मध्य प्रदेश और एक 16 वर्षीय अपचारी लड़के के कब्जे में रुपये थे। 12.300 किलो मादक पदार्थ, गांजा और एक मोबाइल फोन।
सारंगढ़ बिलाईगढ़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत समाज का कोई भी वर्ग मतदान में अपनी भागीदारी से ना छूटे, इसके लिए घर-घर जाकर मतदान का विकल्प दिया गया है। इसके अंतर्गत 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को मतदान करने हेतु डाक मत पत्र की वैकल्पिक सुविधा प्रदान की गई है। अब इन वर्गों के ऐसे व्यक्ति जो मतदान दिवस को मतदान केन्द्र में पहुंचकर वोट डालने में अपने को असमर्थ पाते हैं, वे फॉर्म 12 घ भरकर डाक मतपत्र के विकल्प का चयन कर सकते हैं। डाक मतपत्र के विकल्प का चयन करने वाले मतदाता मतदान दिवस को मतदान केन्द्र में अपना वोट नहीं डाल पाएंगे। जिले में 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता घर में वोटिंग करेंगे। आयोग के निर्देशानुसार पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
पेंड्रा। जेपी नड्डा पेंड्रा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का विकास के साथ 36 का आंकड़ा है। जहां कांग्रेस होगी वहां अनाचार होगा, जहां कांग्रेस होगी वहां भ्रष्टाचार होगा, जहां कांग्रेस होगी वहां अत्याचार होगा। इसलिए ‘अऊर नहीं सहिबो, बदल के रहिबो’।
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था जिसके बाद आज छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा पत्र राजनंदगांव में जारी किया है। इसके साथ ही 7 जिलों से 7 दिग्गजों के द्वारा यह घोषणा पत्र जारी किया गया।
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के बाद अब कांग्रेस ने भी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने जहाँ अपने मेनिफेस्टो को ‘मोदी की गारंटी’ का नाम दिया था तो वही कांग्रेस ने इसे ‘भरोसे का घोषणा’ पत्र कहा है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने “भरोसे का घोषणा पत्र” जारी किया है. घोषणा पत्र में 3200 रुपए में प्रति क्विंटल धान खरीदने, किसानों का कर्जमाफ करने, केजी टू पीजी तक मुफ्त शिक्षा की घोषणा की गई है. इसके अलावा कांग्रेस ने साढ़े 17.5 लाख गरीब परिवार को आवास देने की भी बड़ी घोषणा की है.
जांजगीर चांपा। जिले के चांपा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव के शराब दुकान में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गांव के बाहर संचालित शराब दुकान में तैनात दो सुरक्षा कर्मियों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. डाग स्क्वायड के साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के माध्यम से जांच की जा रही है. पुलिस को दोनों देशी-अंग्रेजी शराब दुकान का ताला टूटा हुआ मिला है, जिससे चोरी की आशंका भी जताई जा रही है. पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाल रही है.
रायगढ़। जिले में पुलिस ने अवैध फटाखा दुकान संचालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक फटाखा बेचने वाले को गिरफ्तार किया है। को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में कल क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में लैलूंगा-रायगढ़ रोड में कन्हैया अग्रवाल द्वारा एवं ग्राम झागरपुर में कमलेश अग्रवाल द्वारा के किराना दुकान में अवैध रूप से पटाखा रखकर बिक्री की सूचना पर रेड कार्रवाई किया गया।
रायपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने आज सुबह ऑक्सीजोन पहुंचे और सुबह की सैर करने पहुंचे लोगों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों से जुड़ते हुए उन्होंने अपनी बात रखी। अग्रवाल ने कहा कि रायपुर शहर का विकास कभी मेट्रो सिटी के तर्ज पर हो रहा था परंतु बीते कुछ वर्षों से यहां का विकास थम सा गया है। हमारा शहर बेतरतीब है,चारों ओर अव्यवस्था का आलम देखने को मिलता है। सड़कों का हाल तो बुरा है ही उद्यान भी मेंटेनेंस नहीं होने के कारण उजाड़ दिखने लगे है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत हजारों करोड़ रुपए दिए परंतु बेपरवाह और भ्रष्ट कांग्रेस सरकार और कांग्रेस शासित नगर निगम लगातार जनभावनाओं की अनदेखी करती रही है।
नारायणपुर। स्वीप कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशानुसार नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायतों उड़ीदगांव, एड़का और कुदरगांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् 7 नवंबर को जिले के सभी 127 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के द्वारा शतप्रतिशत मतदान करने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। एड़का ग्राम पंचायत के ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों के द्वारा आज घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Adv