बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • वोटबैंक और तुष्टिकरण के लालच में कुछ भी कर सकती है कांग्रेस : पीएम मोदी

    13-Nov-2023

    रायपुर। मुंगेली विजय संकल्प महारैली में पीएम मोदी ने कहा , आजादी के इतने दशकों के बाद आज देश में कोई भी गरीब है, तो उसकी गुनहगार सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है। ‘गरीबी हटाओ’ नारे के दशकों बाद भी देश के दलित, OBC और आदिवासी गरीब रहे हैं, तो इसकी गुनहगार कांग्रेस ही है।

     
    वोटबैंक और तुष्टिकरण के लालच में कांग्रेस कुछ भी कर सकती है। कांग्रेस ने दलित, OBC और आदिवासी की आस्था तक का सम्मान नहीं किया। मोदी आपको हर संकट से बाहर निकालना चाहता है। इसलिए कांग्रेस मोदी से भी नफरत करती है। कांग्रेस की ये नफरत इतनी बढ़ चुकी है कि वो मोदी की जाति से भी नफरत करने लगी है। बीते अनेक महीनों से कांग्रेस मोदी के बहाने पूरे OBC समाज को गाली दे रही है। गाली तो गाली, डंके की चोट पर कांग्रेस OBC समाज से माफी मांगने से भी इंकार कर रही है।
     
     
    जब केंद्र में भाजपा की सरकार होती है और राज्य में भी भाजपा की सरकार होती है, तो डबल इंजन की ताकत लग जाती है। डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास करती है। छत्तीसगढ़ भाजपा ने आपसे जो वादे किए हैं, जो गारंटियां दीं, वो सरकार जल्द से जल्द पूरा करके दिखाएगी। ये मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी का मतलब होता है, गारंटी पूरा होने की गारंटी।
  • कैश के साथ पकड़ाए दो कारोबारी, पुलिस को नहीं दे सके दस्तावेज रकम जब्त

    13-Nov-2023

    बिलासपुर। जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस और एसएसटी टीम ने अलग-अलग चेकिंग में 14 लाख 36 हजार 650 रुपए जब्त किया है। क्योंकि 50 हजार से अधिक पैसे रखने पर उससे संबंधित वैध दस्तावेज दिखाने पड़ते हैं। नहीं देने पर पैसों की जब्ती की कार्रवाई की जाती है।

     
    दरअसल जांच के दौरान टीम ने महाराणा प्रताप चौक और गुरुनानक चौक के पास दो कारोबारी दिनेश प्रसाद और अमित नैथानी को पकड़ा था। दिनेश के पास से 1 लाख 2 हजार 400 रुपए और अमित नैथानी से 74, हजार 250 रुपए जब्त किया गया। मामला तोरवा और सिविल लाइन थाने का है।
     
     
    जिसके वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। पूछताछ में उन्होंने बताया कि दिवाली पर पेमेंट करने के लिए पैसे लेकर जा रहे हैं। लेकिन दोनों ने इन पैसों का कोई सबूत और दस्तावेज नहीं दे सके। लिहाजा पैसों को व्यय लेखा के नोडल अधिकारी के माध्यम से पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
  • लोग जगत परिवार की तरफ से प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं

    12-Nov-2023

    Diwali 2023: प्रकाश और खुशियों का पर्व दिवाली आज देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बाजारों में सुबह से ही रौनक दिखाई दे रही है. इस खास मौके पर लोक जगत परिवार की तरफ से बधाई एवम शुभकामनाएं. इसी कड़ी में लोक जगत परिवार की तरफ पूरे प्रदेशवासियों को दिवाली पर खास संदेश दिया है. उन्होंने बधाई देने के साथ-साथ खुशहाली की कामना भी की है. 

     
    "सभी प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. सभी की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूं. दीपावली का त्यौहार पौराणिक महत्व का त्यौहार होने के साथ-साथ हमारी संस्कृति और परम्परा का अभिन्न हिस्सा है."
  • कातिलों को पनाह देने वाला भी हुआ गिरफ्तार

    12-Nov-2023

    जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा में नरियरा गांव में धनतेरस के दिन जमीन विवाद में एक व्यक्ति की टंगिया से वार कर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद से ही आरोपी मौके से फरार हो गए थे. मामले में शनिवार को तीन आरोपियों को मुलमुला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.

     
    दरअसल, ये पूरा मामला जांजगीर चांपा के मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव का है. यहां दो पक्षों में अक्सर जमीन को लेकर विवाद होता रहता था. धनतेरस के दिन जब पूरा गांव दीपावली की तैयारी में जुटा हुआ था. तब गांव में कुछ लोग सफाई और रंगाई-पुताई का काम कर रहे थे. इसी दौरान शाम को धरमलाल नाम के शख्स पर टंगिया से एक युवक ने हमला कर दिया. सिर पर हुए हमले के बाद धरमलाल मौके पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गई. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया.
     
    घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल हो गया. इधर, मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने मुलमुला पुलिस पर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. पूरी रात हंगामा चलता रहा, आखिरकार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भिजवाया.इधर, जांच के दौरान पता चला कि हत्या का कारण जमीन विवाद है. पहले भी उसी जमीन में फसल लगाने और काटने को लेकर दोनों पक्षो में विवाद हो चुका था. मामले में जांच के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से धारदार हथियार टंगिया और लाठी को भी जब्त कर लिया है.
  • पैरामिलिट्री फोर्स के साथ दुर्ग एसपी ने की मीटिंग

    12-Nov-2023

    दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के द्वारा आगमी विधानसभा चुनाव के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 भिलाई के सभागार में बैठक ली गई। बैठक में सीआरपीएफ कमांडेंट टी एम पेटे, सुनील रही, सीआरपीएफ सौरव कुमार , बीएसएफ से कमांडेंट पी. जादु, देवेन्द्र, हिमादा, राजेश सिंह, तेजपाल, एम एस सैनी एवम एसएसबी, आरपीएफ,सीजीएसएपी के अधिकारी, दुर्ग पुलिस से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार एवम समस्त राजपत्रित अधिकारी सम्मीलित हुए, बैठक में आगामी चुनाव एवम त्योहारी सीजन के को देखते हुए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई ।

     
    माननीय चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के संबंध में चर्चा कर स्वतंत्र एवम निष्पक्ष चुनाव करने एवम आमनागरिकों को शांतिपूर्ण वातावरण का अहसास दिलाने के साथ साथ, आसामजिक तत्वों में कानून का भय करने हेतु फिक्स प्वाइंट, नाकेबंदी, फ्लैग मार्च, पैदल पेट्रोलिंग, पेट्रोलिंग, संवेदनशील मतदान केंद्र की सुरक्षा आदि पर चर्चा की गई।
  • सुबह से बाजारों में भीड़

    12-Nov-2023

    रायपुर। राजधानी रायपुर में इन दिनों फूल बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. छत्तीसगढ़ में फूलों की डिमांड इस बार काफी अधिक है. दीपावली के साथ ही चुनाव के कारण भी रायपुर फूल मार्केट गुलजार नजर आ रहा है. फूलों की डिमांड अधिक होने से दुकानदारों को भी मुंह मांगी कीमत मिल रही है. वहीं, पहले की तुलना में इस बार फूलों की कीमत में भी इजाफा देखने को मिल रहा है.

     
    दरअसल, छत्तीसगढ़ में हैदराबाद, नागपुर, बेंगलुरु, नासिक, पुणे और हिमाचल प्रदेश जैसे जगहों से फूलों की सप्लाई होती है. चुनाव के कारण गेंदा, सेवंती और गुलाब फूल के मालाओं के दाम भी पहले की तुलना में 10 से 15 रुपये की अधिक हो गए हैं. प्रति किलोग्राम फूल के दाम में भी 50 से 60 रुपए का इजाफा हुआ है. चुनावी सीजन और दीपावली पर्व होने के कारण फूलों की डिमांड बढ़ने के साथ ही दम में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है.
  • मतदान दलों को सामग्री का वितरण होगा 16 नवंबर को

    12-Nov-2023

    दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जिले के 1485 मतदान केन्द्रों के लिए 16 नवम्बर को मानस भवन दुर्ग, पॉलीटेक्निक कालेज दुर्ग एवं साईंस कालेज दुर्ग में मतदान दलों को प्रातः 6 बजे से सामग्री का वितरण किया जाएगा। मानस भवन दुर्ग में विधानसभा पाटन, दुर्ग शहर, साजा, बेमेतरा (आंशिक) के लिए, पॉलीटेक्निक कालेज दुर्ग में दुर्ग ग्रामीण एवं अहिवारा तथा साईंस कालेज में भिलाई नगर एवं वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया जाएगा। 17 नवम्बर को शाम 5 बजे से जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र एवं दो आंशिक विधानसभा क्षेत्र की मतदान सामग्री वापसी शंकराचार्य इंजीनियरिंग कालेज जुनवानी में होगी।

     
    इसी प्रकार मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। नोडल अधिकारी श्री धर्मेन्द्र मिश्रा एवं सहायक अधिकारी मो. जावेद अली नगर निगम दुर्ग को मतदान सामग्री वितरण, मतदान वापसी केन्द्र में साफ-सफाई व्यवस्था का कार्यभार सौपा गया है। इसी तरह नोडल अधिकारी सी.पी. दीपांकर खाद्य नियंत्रक दुर्ग को मतदान वितरण एवं मतदान वापसी केन्द्र में प्रातः चाय/नाश्ता, दोपहर का भोजन की व्यवस्था का कार्यभार सौपा गया है। नोडल अधिकारी ए.सी. बोरकर कार्यापालन अभियंता लो.स्वा.यां. दुर्ग को मतदान सामग्री वितरण केन्द्र में 1000 पानी बॉटल (1/2 ली.) प्रत्येक केन्द्र एवं मतदान सामग्री वापसी केन्द्र में 5000 पानी बॉटल (1/2ली.) के लिए पानी व्यवस्था, नोडल अधिकारी गिरीष माथुरे जिला समन्वयक एवं सहायक अधिकारी बीरेन्द्र परिहार स्वा.अधिकारी एवं बीनू वर्मा स्वास्थ्य अधिकारी को मतदान वितरण केन्द्र में दो शौचालय एवं मतदान वापसी केन्द्र में महिला एवं पुरूष के लिए अस्थायी 6 नग शौचालय व्यवस्था का दायित्व सौंपा है।
  • वाहन सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुई कई कारें

    12-Nov-2023

    कोरबा। टाटा शोरुम के सर्विस सेंटर में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते दो कार जलकर खाक हो गई. यह घटना सीएसईबी चौकी अंतर्गत टीपी नगर में संचालित टाटा शोरुम के सर्विस सेंटर की है. आग कैसे और क्यों लगी, इस बात का पता नहीं चल सका है.

     
    सर्विस सेंटर में आग लगते ही अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास में जुटी. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
  • पीएम मोदी कल मुंगेली और महासमुंद में

    12-Nov-2023

    रायपुर। पीएम मोदी कल यानी 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मुंगेली और महासमुंद का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे।

     
    प्रस्तावित कार्यक्रम के पीएम मोदी सुबह 10:15 को रायपुर पहुंचेंगे। पीएम मोदी यहां से मुंगेली के लिए रवाना होंगे। मुंगेली में 11 बजे पीएम मोदी की चुनावी सभा होगी। मुंगेली में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी महसमुंद के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी 12:45 बजे महासमुंद में दूसरी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद पीएम वापस रायपुर पहुंचेंगे और 2: 05 बजे यहां से इंदौर के लिए रवाना होंगे।
  • पुरानी रंजिश के चलते किया मर्डर, कातिल अरेस्ट

    12-Nov-2023

    बालोद। आंवरी हत्याकांड के आरोपी को डौंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धरमसिंह गायकवाड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अपने भाई भावसिंह गायकवाड़ का फुलसिंह गोड़ के घर के सामने केंवटपारा अंवारी में मृत अवस्था में पड़ा था. कोई अज्ञात् व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से सिर में वार कर हत्या किया गया है. जिस शिकायत पर थाना डौडी ने अप. क्र. 222 / 2023 धारा 302 भादवि कायम किया था.

     
    मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना डौण्डी सायबर सेल बालोद की टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया एवं आपपास के लोगों से पुछताछ किया गया पुछताछ के दौरान पता चला कि मृतक भावसिंह गायकवाड़ के खिलाफ पुर्व में छेड़खानी का अपराध दर्ज हुआ था। संदेह के आधार पर संदेही चंद्रशेखर पिता पंचु राम गायकवाड़ उम्र 26 साल निवासी ग्राम लिम्हाटोला से पुछताछ करने पर बताया कि घटना 09.11.2023 रात्रि करीब 08:00 बजे केंवट पारा अंवारी तरफ से लिम्हाटोला जा रहा था तभी फुलसिंह गोंड़ के घर सामने आंगन में भावसिंह गायकवाड़ बैठा था, भावसिंह गायकवाड़ के बुलाने पर चंद्रशेखर गया, बातचीत के दौरान पुरानी बातों को लेकर वाद विवाद करने लगा तभी चंद्रशेखर उठकर चला गया और कुछ देर बाद टंगिया लेकर आया और भावसिंह को पुरानी रंजिस में आकर जान से मारने की नियत से भावसिंह के सिर में टंगिया से प्रांण घातक हमला किया जिससे भावसिंह का मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है.
  • वाहनों की जांच अभियान में और तेजी लाएं: कलेक्टर

    11-Nov-2023

    बिलासपुर। कलेक्टर शरण ने वाहनों की चेकिंग अभियान में और तेजी लाने को कहा है। कार्रवाई बढ़ाकर ज्यादा मात्रा में अवैध सामानों की बरामदगी के निर्देश दिए। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए गठित एसएसटी एवं एफएसटी सहित पुलिस एवं आबकारी टीमों की वर्तमान कार्रवाई को कलेक्टर ने नाकाफी बताया है। उन्होंने टीमों को छोटे वाहनों के अलावा बस, ट्रक जैसे बड़े वाहनों की भी सघन जांच करने की कड़ी हिदायत दी है। कलेक्टर आज चुनाव में अवैध सामग्रियों के वितरण एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए गठित टीमों के नोडल अधिकारियों की आकस्मिक बैठक लेकर इस आशय के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावी कार्रवाई के लिए एसएसटी टीमों के वर्तमान स्थलों का युक्तियुक्तकरण कर बदलने को भी कहा है। अवैध सामग्रियों की बरामदगी में बेहतर काम करने वाली टीमों को पुरस्कार देने की घोषणा भी कलेक्टर ने की है। कलेक्टर शरण ने बैठक में कहा कि मतदान के लिए अब 5-6 दिन ही बच गए हैं। जांच व कार्रवाई की गति अब हमें बढ़ानी होगी।

     
     
    चुनाव आयोग की अपेक्षा के अनुरूप और ज्यादा मात्रा में बरामदगी की कार्रवाई करना होगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में आबकारी विभाग के नियंत्रण में कई डिस्टलरी एवं बॉटलिंग यूनिटें हैं। निगरानी बढ़ाकर प्रकरण दर्ज किये जाएं। गांवों में शराब वितरण की शिकायतें मिल रही हैं। आबकारी एवं पुलिस गश्त बढ़ाकर कार्रवाई सुनिश्चित करे। एयरपोर्ट एवं रेलवे ऑथरिटी को भी सघन चेकिंग कर तत्काल रिपोर्टिंग करने को कहा है। बैंकों द्वारा बड़े रकम की निकासी के संबंध में रिपोर्टिग नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर की। खातों से पूपीआई के जरिए भुगतान पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। एसपी संतोष सिंह ने भी कार्रवाई की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। टीम में मौजूद सुरक्षा अधिकारी भी जांच में मदद करेंगे। जांच प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने भी निगरानी टीमों को बेहतर काम के लिए टिप्स दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी ने प्रतिदिन हुई कार्रवाई की एकीकृत रिपोर्ट शाम 5 बजे उपलब्ध कराने को कहा है ताकि जानकारी आयोग को भेजी जा सके। जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल, एडिशनल एसपी अर्चना झा भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
  • कर्मचारियों का पूरा हुआ प्रशिक्षण, अब मतदान कराना लक्ष्य

    11-Nov-2023

    बेमेतरा। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिये ज़िले की तीनों विधानसभा के ज़िले में कुल 747 बूथों के लिये 3586 पोलिंग पार्टियों और अतिरिक्त कर्मियों को मतदान, ईवीएम-वीवीपैट के संचालन का अंतिम प्रशिक्षण 9 से 11 नवंबर तक दिया गया। मतदान दल के कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है, अब मतदान कराना उनका मुख्य लक्ष्य है।

    कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ज़िला मुख्यालय में तीन अलग-अलग जगह आयोजित मतदान दल के अंतिम चरण के प्रशिक्षण में तीनों दिन पहुंच कर प्रशिक्षण की गतिविधियाँ रू-ब-रू देगी। बीच-बीच में आवश्यक होने मतदान संबंधी बारीकी ज़रूरी जानकारी भी दी। ज़िले में मतदान केंद्रों पर रैंप,बिजली पानी, फ़र्नीचर,हेल्पडेस्क,शौचालय और समुचित संकेतों की व्यवस्थायें की गयी है।केंद्रों में लेखन कार्य भी पूरा हो गया है।
    विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष व स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन कराने के लिए ज़िले की विधानसभा क्षेत्र क्र 68 साजा के मतदान दलों का प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शिवलाल राठी विद्यालय बेमेतरा, विधानसभा क्र 69 बेमेतरा का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा और विधानसभा क्षेत्र क्र 70 नवागढ़ के मतदान दलों शासकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में आयोजित किया जा रहा है।
     
     
    प्रशिक्षण देते मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि मतदान कार्य में उपयोग होने वाले ईवीएम से संबंधित वीवीपैट,बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट संचालन करने की जानकारी दी। ईवीएम से संबंधित वीवीपैट का प्रायोगिक प्रशिक्षण कंट्रोल यूनिट को सील करने में पेपर सील, स्पेशल टैंग, स्क्रीप्ट सील आदि की तकनीक जानकारी भी बतायी, ताकि मतदान के दौरान कर्मियों को कोई परेशानी न हो। मतदान दल और निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के मतदान के लिए डाकमत पत्र से मतदान के लिए ज़िला स्तरीय सुविधा केंद्र कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-6 और तीनों प्रशिक्षण केंद्रों पर स्थापित किए गये है ।ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। यह सुविधा केंद्र 9 नवम्बर से 11 नवम्बर तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा दी गयी है।
  • स्कूली बच्चों ने रैली और नारा से मतदान करने किया प्रेरित

    11-Nov-2023

    सारंगढ़ बिलाईगढ़. ग्रामीणों में धान की कटाई का दौर शुरू हो चुका है। इस धान कटाई के मध्य जिले के दोनों विधानसभा सारंगढ़ और बिलाईगढ़ सहित रायगढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों में में 17 नवंबर 2023 को मतदान होगा। सारंगढ़ विकासखंड के सालर क्लस्टर के ग्राम भवरपुर की ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित करने स्वसहायता समूह की और ग्रामीण महिलाओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के लिए हाथों मे मेंहदी लगवाई।

     
     
    वही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत कमीशनिंग कार्य के संबंध में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज एवं रिटर्निंग अधिकारी द्वय मोनिका वर्मा व स्निग्धा तिवारी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी सेक्टर अधिकारियों को त्रुटिपूर्ण मतदान हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात् प्रशिक्षण प्रभारी मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी द्वारा ट्रेनिंग में मतदान प्रक्रिया के लिए कमीशनिंग की आवश्यकता के साथ ही ईवीएम और वीवीपैट मशीन को तैयार करने की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्व और जिम्मेदारियों के बारे में भी बताया। प्रशिक्षण में उनके द्वारा बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, व्हीव्हीपैट के संचालन करने के साथ ही प्रत्येक मशीनों को एक दूसरे से केबल कनेक्शनों से कनेक्ट करना, एड्रेस टैग लगाना, पिंक पेपर सील करना, पेपर रोल, मतदान पत्र लगाना, लॉक करना, सील करना, मॉक पोल, विभिन्न प्रपत्रों सहित अन्य गतिविधियों से विस्तार से अवगत कराया गया। इस अवसर पर सभी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर्स और संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
  • बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या करने की वजह नक्सलियों ने बताया, फेंके पर्चे

    11-Nov-2023

    नारायणपुर। बीते दिनों भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में शुक्रवार रात नक्सलियों ने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है. नक्सलियों ने पर्चे में रतन दुबे द्वारा जनविरोधी नीतियों को अमल करने के कारण मौत की सजा देने का उल्लेख किया है.

    दरअसल, बीते 4 नवंबर को भाजपा नेता रतन दुबे झारा थाना इलाके के ग्राम कौशलनार में चुनाव प्रचार करने गये हुए थे. रतन दुबे कौशलनार के बाजार में एक माइक और स्पीकर के सहारे भाजपा की योजनाओं और घोषणाओं को गोंडी में ग्रमीणों को बता रहे थे और भाजपा के पक्ष में वोट मांग रहे थे. कुछ देर बाद ही पीछे से माओवादियों ने उन हमला कर दिया. नक्सलियों ने धारदार हथियार से भाजपा नेता पर बेरहमी से लगातार वार किया. सूचना मिलने पर तत्काल उन्हें जिला अस्पताल नारायणपुर लाया गया. जहां डॉक्टरों ने रतन दुबे को मृत घोषित कर दिया.
    5 नवंबर को रतन दुबे के पार्थिव शरीर का बखरुपारा स्थिति मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. जहां भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप कांग्रेस प्रत्याशी चन्दन कश्यप समेत बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे. घटना के बाद राजनीतिक गलियारे सुने पड़ गए. चुनाव प्रचार का कार्य थम सा गया. जिस इलाके में रतन दुबे की हत्या की गई थी. उन इलाकों में नक्सली दहशत के चलते चुनाव प्रचार पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया साथ ही उन इलाकों में सन्नाटा पसर गया. आस पास क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा.
  • नींद में नर्स ने बरती लापरवाही, नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

    11-Nov-2023

    कोरबा। जिला मेडिकल कॉलेज में एक नवाजत शिशु की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कप मच गया है. परिजनों ने ड्यूटी में तैनात नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि नाइट शिफ्ट में नींद में नर्स ने शिशु को अधिक मात्रा में दवा दिया, जिससे नवजात की मौत हो गई.

     
     
    बालको निवासी प्रसूता पुतुम सिंह के परिजनों ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. पुलिस परिजनों का बयान ले रही है. नवजात शिशु का पोस्टमार्टम कराया गया है. जिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अनमोल मधुरमीय ने बताया, दो डॉक्टर समेत पांच सदस्यीय टीम जांच कर रही है. 10 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. लापरवाही पाई गई तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.
  • दो अपराधियों पर एक्शन, जिला बदर किए गए

    11-Nov-2023

    बिलासपुर। विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस सख्त है. हर गतिविधियों पर खाकी की पैनी नजर है. चेकिंग अभियान भी जोरों पर चल रहा है. इसके साथ ही शहर के आदतन अपराधी और बदमाशों पर भी पुलिस जिला बदर की कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर से दो अपराधी नूतन और कृष्णा को 6 महीने के लिए पुलिस ने जिला बदर कर दिया है.

     
    नूतन पर 7 और कृष्णा पर 12 मामलों में अलग-अलग थानों में केस दर्ज है. एसपी संतोष कुमार के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने अब तक 6 बदमाशों को जिला बदर किया है. दो बदमाशों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है.
    बता दें शांतिपूर्ण चुनाव निपटाने के लिए पुलिस लगातार बदमाशों पर प्रदेश भर में कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को ही धमतरी में कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने 4 बदमाशों को जिलाबदर किया. छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी चिंतामणी यादव, मनोज नगारची, वागीस यादव और संजय साहू को एक साल के लिए जिलाबदर किया गया है. इसके अलावा बालोद, रायपुर, कांकेर, गरियाबंद और दुर्ग जिले से भी जिला बदर का आदेश जारी किया जा चुका है.
  • शराबबंदी पर अब ये क्या बोल गए मंत्री कवासी लखमा जी

    11-Nov-2023

    रायपुर। शराबबंदी मामले में मंत्री कवासी लखमा ने इस बार बीजेपी के साथ मीडिया को भी कोस दिया। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि पांच साल में बीजेपी और मीडिया के अलावा “किसी ने भी शराबबंदी को लेकर सवाल नहीं पूछा”। शराब दुकान खोलने के लिए कई जिलों के लोगों ने आवेदन दिया है।

     
    वीडियो सामने आने के बाद एक पत्रकार का कहना है कि जब मैं सुकमा गया था अगस्त में…ये सवाल मेरे घर का नहीं था, ये सवाल जनता की ओर से पूछे गये थे। अब इनसे सवाल पूछने का अधिकार जनता ने हमें दे रखा है, अब क्या ही करे…मंत्री जी को शायद ये नहीं पता कि जनता की आवाज पत्रकार ही होते हैं.
  • भाजपा प्रत्याशी को चुनाव आयोग का नोटिस

    10-Nov-2023

    जशपुर। रिटर्निंग अफसर 12- जशपुर ने जशपुर की प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी की रायमुनी भगत को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में जवाब तत्काल प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया गया है। रिटर्निंग अफसर 12- जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी रायमुनी भगत द्वारा प्रस्तुत आवेदन के अन्तर्गत चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए वाहन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात् नियमानुसार कार्यालयीन आदेश के तहत् प्रत्याशी भाजपा रायमुनी भगत को उक्त प्रचार-प्रसार हेतु वाहन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति प्रदान की गई है।

     
    परंतु उनके द्वारा उक्त स्थान पर नुक्कड़ नाटक (सांस्कृतिक कार्यक्रम) आयोजित किया गया, जिसकी अनुमति उनके द्वारा नहीं ली गई है, जो अनुमति आदेश के शर्तों तथा आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। उनका यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के पूर्णत: विपरीत है। इस संबंध में रिटर्निंग आफिसर 12- जशपुर ने प्रत्याशी भाजपा रायमुनी भगत को जवाब तत्काल प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया है, साथ ही समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं किये जाने की दशा में प्रत्याशी भाजपा रायमुनी भगत के विरुद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।
  • कृषि स्टार्टअप्स के लिए बाजार लिंकेज व उद्यमिता के अवसरों पर कार्यशाला

    10-Nov-2023

    रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के रफ्तार एग्री बिजनेस इंक्यूबेटर सेन्टर द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ, फेडरेशन ऑफ इंडिया एफ.पी.ओ. एवं एग्रीगेटर्स के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘साथी’’ (समग्र एकीकरण के माध्यम से सतत कृषि) परियोजना के क्रियान्वयन के उद्देश्य से कृषि स्टार्टअप्स के लिए बाजार लिंकेज और उद्यमिता के अवसरों की खोज विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार सृजन में स्टार्टअप्स का महत्पूर्ण योगदान है। उन्होंने स्टार्टअप्स को स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर की अर्थव्यवस्था में योगदान व रोजगार सृजन के लिए उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाईयां दी। इस कार्यक्रम में वैयक्तिक एवं आभाषी रूप से 100 से अधिक स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया एवं साथी परियोजना में अपनी भागीदारी हेतु सहमति जताई।

     
     
    भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ के प्रतिनिधि मनीष शाह ने साथी परियोजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें बताया कि स्टार्टअप्स के लिए इस परियोजना में क्या प्रावधान रखे गए है और स्टार्टअप्स कैसे उनका लाभ ले सकते है। इस परियोजना के अंतर्गत कोण्डागांव में मिलेट कैफे एवं सूरजपुर के केनापारा में साथी मॉल का लोकार्पण शीघ्र होगा। रफ्तार एग्री बिजनेस इंक्यूबेटर के प्रमुख एवं कार्यपालन अधिकारी डॉ. हुलास पाठक ने स्टार्टअप्स के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की, जिनसे स्टार्टअप्स एवं उद्यमी अपनी सक्रिस भूमिका निभाते हुए हितग्राही के रूप में जुड़कर बाजार कनेक्शन का विस्तार कर सकें, नौकरियां सृजित कर सकें एवं व्यवसाय, उत्पाद तथा सेवा श्रृखंला को आगे बढ़ाएं, जिससे समग्र कृषि एवं ग्रामीण विकास हो सकेगा।
  • नक्सलियों ने डंपर पर लगाई आग, ग्रामीणों में दहशत

    10-Nov-2023

    दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने शर्मनाक अपराध किया है. खदान नंबर पर आगजनी हुई। एनएमडीसी के 14. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त 70 से 80 नक्सली मौजूद थे. जहां लाल आतंक ने एनएमडीसी के डंप ट्रकों में आग लगा दी। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। हम आपको बताना चाहेंगे कि पूरा मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का है।

     
     
    जिस टिपर ट्रक को नक्सलियों ने आग के हवाले किया है, उसकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. खास बात यह है कि आज इस डंप ट्रक को ही सम्मानित कर फील्ड नंबर पर काम करने के लिए भेजा गया। 14. पुलिस मौके पर है. आगजनी की घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. जिन नक्सलियों को आम चुनाव के दौरान अपराध करने की इजाजत नहीं थी, उन्होंने कमजोर कोनों को निशाना बनाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Top