बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • खरना पूजा के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू

    19-Nov-2023

    कोरिया। दिन रविवार को नगरपालिका परिषद शिवपुर चरचा कालरी में लोकआस्था के महापर्व छठ के दूसरे व तीसरे दिन शनिवार को छठव्रतियों ने तालाबों, जलाशयों नदियों में स्नान करने के बाद प्रसाद बनाया। शाम में शांत वातावरण में खरना का धार्मिक अनुष्ठान पूरा कर प्रसाद ग्रहण किया। व्रतियों के प्रसाद खाने के बाद परिवार के अलावा पड़ोसी, रिश्तेदारों का प्रसाद खाने का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। इसके साथ ही तकरीबन 36 घंटे का व्रतियों का निर्जला उपवास शुरू हो गया। व्रती अब उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद ग्रहण कर उपवास तोड़ेंगे। वहीं रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके लिए व्रती तालाब, नदी, डेम में स्नान कर शाम में अस्ताचलगामी भगवान भुवन भास्कर को पहला अर्घ्य देंगे।


    फिर सोमवार की सुबह घाटों में उतरकर भगवान की आराधना करेंगे। साथ ही उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे, इसके साथ ही चार दिवसीय महा छठ की पूर्णाहुति होगी। खीर प्रसाद बनाने के लिए नदियों और कुएं के पानी इस्तेमाल किया। नये चूल्हे पर आम की लकड़ी को जलावन में इस्तेमाल करते हुए पीतल के बर्तन में खरना के लिए प्रसाद बनाया गया। प्रसाद के लिए खीर व रोटी पकाई गई। शाम ढलते ही छठ व्रतियों ने छठ गीतों के बीच प्रसाद ग्रहण किया। इधर शनिवार को बाजार में काफी रौनक रही। लोग पूजन सामग्री, फल अन्य सामान की खरीदारी करने में व्यस्त रहे। शहर के गुदरी बाजार में जगह-जगह गन्ना, सूप-दउरा, पूजन सामग्री आदि के स्टॉल लगाए गए हैं। छठ को लेकर हर ओर भक्ति और उत्साह का माहौल है। चार दिवसीय छठ के दूसरे दिन शनिवार को व्रतियों ने पूरे दिन उपवास रखा। शाम को छठ घाट पर जाकर नदी-तालाबों व जलाशयों में स्नान करने के बाद नदी के ही रेत व मिट्टी को उठाकर घाट बांधने के बाद पूजा अर्चना की।
  • हाथियों ने किया किसानों की फसल बर्बाद

    19-Nov-2023

    रायगढ़। जिले के खरसिया क्षेत्र में छाल रेंज के जंगल में 10 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। बताया जा रहा है कि डुमरपाली इलाके में हाथियों का जमावड़ा है। सुबह हाथियों का दल आड़पथरा जंगल की ओर चला गया है। वन विभाग को सूचना मिलते ही रेंजर और बीट गार्ड सहित मित्र टीमें गांवों में मुनादी कराकर हाथियों की लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई।


    छाल रेंज से हाथियों का दल घूमते-घूमते कभी-कभार गांव की ओर आ जाता है, जिससे लोगों में डर का माहौल है। हालांकि अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जाता है कि तीन किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। भालूनारा और रानीसागर की ओर हाथी उत्पात मचा रहे हैं।

    खरिसया जंगल छाल रेंज से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि दो महीने पहले भी यहां एक हाथी को देखा गया था। हाथियों के जंगल में होने के कारण आड़पथरा, गुरदा, नवागांव, बनीपथरा, अड्डू, भालुनारा, छोटे डूमरपाली, मदनपुर और रानीसागर गांव की ओर जा सकते हैं। वन विभाग हाथियों की ट्रैकिंग और निगरानी कर रहा है।
  • एसपी संतोष सिंह का सख्त निर्देश, नशे के व्यापार पर लगा अंकुश

    19-Nov-2023

    बिलासपुर। जिले में विधानसभा चुनाव संपन्न शांतिपूर्वक कराने में पुलिस कर्मियों और सीएपीएफ के जवानों की प्रमुख भूमिका रही. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर पिछले साल के कुल 3,912 की बजाय इस पूरे साल में अभूतपूर्व संख्या में अब तक 20,921 लोगों पर और आचार संहिता दौरान 2,818 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कारवाइयां हुई. इन प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयों से सामाजिक तत्वों और गड़बड़ी करने वाले लोगों में एक कड़ा संदेश गया कि चुनाव प्रक्रियाओं में अगर वह बदमाशी करते हैं, तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा.


    चुनाव के एक दिन पूर्व तक असामाजिक तत्वों और गुंडा बदमाशों की कड़ी निगरानी की गई और थानावार परेड निकाली गई. बहुतों के खिलाफ पुलिस द्वारा जिला बदर के प्रकरण बनाए गए और जिसमें से छह को जिला बदर किया गया और दो पर रासुका लगाकर कार्रवाई हुई. आचार संहिता दौरान 1,158 वारंटी को प्रदेश के अलग-अलग जिलों और दूसरे प्रदेशों से भी लाकर कोर्ट में पेश किया गया.

    इन कार्रवाइयों का सीधा असर चुनाव के दौरान देखने को मिला, पूरे जिले में चुनाव के दिन एक भी हिंसा या वाद-विवाद के प्रकरणों में चुनाव के दिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई. लगातार पेट्रोलिंग और पुलिस टीम द्वारा शिकायत स्थल पर त्वरित पहुंचने से कही भी बड़ा विवाद नहीं हुआ.
  • महिला टीचर की तलाक अर्जी मंजूर, पति करता था क्रूरतापूर्ण व्यवहार

    19-Nov-2023

    रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने रायपुर के परिवार न्यायालय के आदेश को पलटते हुए एक महिला टीचर को उसके पति से तलाक लेने की अर्जी को मंज़ूरी दी है। कोर्ट ने माना है कि ट्यूशन पढऩे वाले वाले छात्रों के सामने टीचर पत्नी को गाली देना ‘मानसिक क्रूरता’ है। कोर्ट ने यह भी कहा कि पति के दुर्व्यवहार करने से न केवल समाज में पत्नी की छवि खराब होगी, बल्कि ये हिंदू विवाह अधिनियम के तहत मानसिक कू्ररता भी होगी।


    जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस दीपक कुमार तिवारी की डिवीजन बेंच ने क्रूरता के आधार पर अपने पति से तलाक की मांग करने वाली एक महिला की याचिका की सुनवाई की। याचिका में आरोप लगाया गया कि जब पत्नी नौकरी करती थी और कभी-कभी देर से घर आती थी, तो पति, पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाता था। जब पत्नी ने अपने घर पर बच्चों को बुलाकर ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया तो पति गाली-गलौच की भाषा में बात करने लगा।

    कोर्ट ने कहा कि पत्नी के चरित्र पर सवाल उठाने से स्वाभाविक रूप से समाज में, खासकर छात्रों के सामने पत्नी की छवि खराब होगी। पत्नी को शुरू में उसके ससुराल वालों ने स्वीकार नहीं किया क्योंकि यह एक प्रेम विवाह था। महिला ने दलील दी कि उसका पति बेरोजगार था और इसलिए उसने परिवार का खर्च चलाने के लिए एक स्कूल में नौकरी की। काम के बोझ के कारण वह कभी-कभी देर से घर आती थीं। इस पर पति उसके चरित्र पर संदेह करता था और अक्सर उस पर कुछ पुरुष सहकर्मियों के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाता था। इस पर उसने नौकरी छोड़ दी लेकिन अपने घर पर ट्यूशन लेना शुरू कर दिया। घर पर भी पति उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगा। यह हर रोज होने लगा, जिसके वजह से छात्रों ने ट्यूशन में आना बंद कर दिया। 9 अप्रैल, 2015 को पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया और उसने उसे और उनकी बेटी को वापस लाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया।

    पीठ ने कहा कि पत्नी की दलीलों का खंडन करने के लिए कोई सबूत लाने में पति विफल रहा है। पत्नी यह साबित करने में सक्षम है कि पति उसके साथ मानसिक और शारीरिक क्रूरतापूर्ण व्यवहार करता था। वह उसे नौकरी पर जाने से रोकता था और उसके चरित्र पर संदेह करता था। रायपुर की फैमिली कोर्ट ने नवंबर 2021 में महिला की तलाक की अर्जी खारिज कर दी थी। इस फैसले को उसने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
  • राजभवन में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना के तहत हुआ राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम

    19-Nov-2023

    रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के मुख्य आतिथ्य में आज राजभवन में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना के तहत भारत के 12 राज्यों एवं पांच केंद्र शासित प्रदेशों का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.


    समारोह में सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल को अपने राज्य की ओर से सम्मानित किया. राज्यपाल ने भी इन राज्यों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के लोक-नृत्य तथा संगीत की प्रस्तुति की गयी.

    इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, उप सचिव दीपक अग्रवाल सहित पद्मश्री सम्मान प्राप्त व्यक्ति, अन्य राज्यों के प्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
  • कलेक्टर लंगेह ने जिलेवासियों का किया आभार

    18-Nov-2023

    कोरिया। हम लोग लगातार विगत तीन महीनों से निर्वाचन कार्यों के तैयारियों में जुटे रहे। भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन आयोग, छत्तीसगढ़ के दिशा-निर्देश पर काम करते रहे। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने मतदान उपरांत यह बात साझा की। कलेक्टर लंगेह ने कहा कि कोरिया जितना प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाने जाते हैं, तो कोरियावसी बेहद जागरूक, सहयोगी और मेहनतकश के रूप में भी इनकी पहचान है। 9 अक्टूबर 2023 से जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए आचार संहिता लागू हुई औऱ दूसरे चरण के मतदान के तहत 17 नवम्बर को मतदान सम्पन्न हुए हैं। उन्होंने जानकारी साझा करते हुए कहा कि बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन के लिए 228 मतदान केंद्र व सोनहत विकासखण्ड में 78 मतदान केंद्र बनाए गए थे। बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन के तहत 81.79 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 82.13 प्रतिशत, महिला मतदाताओं ने 81.44 प्रतिशत व थर्ड जेंडर मतदाताओं ने 60 प्रतिशत मतदान की है।


    दूसरी ओर शेहराडांड, रावला व कांटो जैसे दूरस्थ वनांचल मतदान केन्द्रों में शतप्रतिशत मतदान सम्पन्न हुए। कलेक्टर लंगेह ने कहा कि कोरियावासियो के सहयोग से ही जिले में मतदान बेहद शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। सभी मतदाताओं से कहा कि लोकतंत्र के इस महाकुम्भ में साक्षी बने, इसके लिए बधाई दिए व आभार व्यक्त किया। कलेक्टर लंगेह ने निर्वाचन कार्य में जुटे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, पुलिस कर्मियों, मीडिया व पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से भरपूर सहयोग प्रदान किए इसके लिए आभार किया। उन्होंने दिव्यांग व महिला अधिकारियों, कर्मचारियों को विशेष बधाई व आभार व्यक्त की जिन्होंने विषम परिस्थितियों के बावजूद इस महत्वपूर्ण कार्य मे सहभागी बने। लंगेह ने जनसंपर्क विभाग की ओर से निर्वाचन से संबंधित जानकारियों को मीडिया के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान बताया। राज्य व राष्ट्रीयस्तर तक जिले की सकारात्मक खबरें, मानवीय पक्षों व जनसरोकार पत्रकारिता के तहत पल-पल की जानकारियां को बेहद रोचक तरीके से प्रसारित कराने के लिए आभार व्यक्त किया औऱ बधाई दी। लंगेह ने कहा कि सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से आग्रह करते हुए कहा कि भविष्य में भी जिला प्रशासन व निर्वाचन आयोग को इसी टीम भावना के साथ सहयोग करें।
  • राजीव भवन में कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक

    18-Nov-2023

    रायपुर। कांग्रेस भवन में प्रत्याशियों के साथ बड़ी बैठक चल रही है। बैठक कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ले रही हैं। इस बैठक में सभी प्रत्याशियों से प्रभारी वन टू वन चर्चा कर रही हैं। इस बैठक में सभी 90 सीटों पर कांग्रेस की स्थिति और मतदान को लेकर चर्चा हो रही हैं।


    किन सीटों पर कांग्रेस की स्तिथि क्या है? सीटों पर मतदान का जो प्रतिशत है उसका क्या असर होगा? किन सीटों पर किस प्रत्याशी की क्या हाल हैं इन सभी विषयों को लेकर विस्तार से चर्चा हो रही है। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सह प्रभारी चंदन यादव, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और मंत्री मोहन मरकाम समेत कांग्रेस के प्रत्याशी कांग्रेस भवन में मौजूद हैं। सभी से चर्चा हो रही है।
  • सीबीएसई इंटरनेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का हो रहा आयोजन

    18-Nov-2023

    राजनांदगांव। राजनांदगांव दिल्ली पब्लिक स्कूल और साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव में चल रहे सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में देश-विदेश से आई हुई टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। सीबीएसई इंटरनेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन राजनांदगांव में किया जा रहा है। 16 नवंबर से प्रतियोगिता शुरू हुई है, जो 20 सितंबर तक चलेगी, इसमें कुल 96 मैच खेले जाने हैं।


    प्रतियोगिता की शुरुआत में यूनाइटेड इंडियन स्कूल 20 अंक, विद्या भारती टेलको 47 अंक, सन् बीम वाराणसी 47 अंक बनाम गुरूनानक मिशन पब्लिक स्कूल हिमाचल 41 अंक, अवर ओवन दुबई 18 अंक बनाम ऑक्सफोर्ड सेन्ट्रल स्कूल केरला 39 अंक, डीपीएस राजनांदगांव 81 अंक बनाम डीपीएस हैदराबाद 39 अंक, आरपीएसएस हरियाणा 16 अंक बनाम स्प्रिंगडेल अमृतसर 53 अंक, आर्मी पब्लिक स्कूल असम 57 अंक बनाम नवरचना स्कूल बड़ौदा 36 अंक, भवन्स विद्या मंदिर नागपुर 20 अंक बनाम चिरेक स्कूल हैदराबाद 58 अंक, स्प्रिंगडेल दुबई 28 अंक बनाम संस्कार स्कूल 55 अंक, वाईपीएस राजनांदगांव 69 अंक बनाम आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कॉन्ट 33 अंक, वेलेमल इंटरनेशनल स्कूल चेन्नई 56 अंक बनाम द मान स्कूल दिल्ली 68 अंक, एसपीएस अलीगढ़ 61 अंक बनाम डीएवी लुधियाना 72 अंक, सेन्ट्रल एकेडमिक कोटा 57 अंक बनाम इमराल्ड वैली पब्लिक स्कूल तमिलनाडु 29 अंक हासिल करके अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
  • बेमेतरा के 374 मतदान केंद्रों से हुई लाइव वेबकास्टिंग

    17-Nov-2023

    बेमेतरा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन – 2023 को लेकर बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजा 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ में मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार जिले में 374 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की गई। सबसे अधिक विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के 175 मतदान केंद्रों पर वही नवागढ़ के 100 और साजा के 99 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की गयी। वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनिटरिंग की गई। नोडल अधिकारी सीआईओ ज़िला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और सहायक नोडल अधिकारी महेंद्र वर्मा नियंत्रण कक्ष से नज़र रखे थे।


    उनके साथ तकरीबन 25 अन्य आईटी व तकनीकी कर्मचारी मौजूद रहे। कैमरे बूथ उन स्थानों पर चिन्हित किए गए हैं। जहां नेटवर्किंग की व्यवस्था है। लाइव प्रसारण की जिम्मेदारी आईटी विभाग कर रहा है। इन बूथों पर तीन स्तर पर निगरानी की व्यवस्था हो रही है। विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी और रायपुर में राज्य निर्वाचन आयोग इन बूथों पर मतदान प्रक्रिया को लाइव देख रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी एल्मा ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न मतदान केंद्रों की कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी के लिए व्यवस्था की गई।
  • दूसरे चरण का मतदान खत्म, भूपेश ने दी प्रतिक्रिया

    17-Nov-2023

    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस के प्रति भरोसा बरकरार रखने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने जिस उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया है उससे साबित हो गया है कि कांग्रेस सरकार के पांच साल के कामकाज पर स्वीकृति की मुहर लगाई है।




    श्री बघेल ने कहा है कि कांग्रेस भारी बहुमत के साथ फिर सरकार बनाएगी और फिर पहले की तरह ही मतदाताओं से किए अपने वादे निभाएगी। उन्होंने कहा है कि पिछले पांच साल सरकार ने जिस तरह किसान, मज़दूर, आदिवासी, युवाओं और महिलाओं सहित सभी वर्गों का खयाल रखा उसी की वजह से जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को फिर से मिला है। उन्होंने युवाओं के उत्साह की विशेष रूप से सराहना की है। उन्होंने प्रदेश के कारोबारी वर्ग को भी धन्यवाद देते हुए कहा है कि वे इसी तरह कांग्रेस का साथ निभाते रहे तो जल्द ही छत्तीसगढ़ कारोबार में भी देश में अपना विशिष्ठ स्थान बनाएगा।
  • भिलाई के मतदान केंद्र में ईवीएम ख़राब

    17-Nov-2023

    भिलाई। राज्‍य में दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस बीच कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम में खराबी के कारण मतदान शुरू नहीं हो पाया है।

    भिलाई निगम के वार्ड-1 खम्हरिया के बूथ क्रमांक में मशीन खराब होने की वजह से मतदान शुरू नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों की माने तो 100 से ज्यादा लोग कतार में खड़े हैं। मतदान कर्मियों से मशीन भी नहीं सुधर रहा हैं। इस दूसरे और अंतिम चरण के लिए राज्य में कुल 18,806 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 70 सीटों पर कुल वोटरों की संख्या 1.63 करोड़ है. इसमें 81.42 लाख पुरुष वोटर और 81.72 लाख महिला वोटर हैं, जबकि 684 थर्ड जेंडर के वोटर हैं। 1 थर्डजेंडर समेत 958 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और 1 तृतीय लिंग प्रत्याशी हैं। सबसे ज्यादा प्रत्याशी 26 रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर खड़े हुए हैं, जबकि डौंडीलोहारा में सबसे कम 4 प्रत्याशी हैं।
  • पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशवासियों से की मतदान करने की अपील

    16-Nov-2023

    कहा – आपके मतदान की शक्ति बदल सकती है छत्तीसगढ़ की तकदीर

    रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशवासियों से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया. इसके साथ ही प्रदेश में जब पहली बार विधानसभा चुनाव हुए तब से लेकर पिछले विधानसभा चुनाव तक लगातार हम सभी ने मिलकर प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ाया और छत्तीसगढ़ की पहचान बीमारू राज्य से बदलकर एक विकासशील प्रदेश के रूप में स्थापित की.


    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश को फिर से विकास की पटरी पर लौटाने का समय आ गया है. छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अब अपने मताधिकार का उपयोग करें. प्रदेश में सुशासन की सरकार बनाने का समय आ चुका है. यह मताधिकार सिर्फ एक वोट नहीं बल्कि संविधान से प्राप्त एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है, जिससे छत्तीसगढ़ के अगले 5 साल निर्धारित होते हैं.


    डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशवासियों से निवेदन करते हुए कहा कि मेरा आपसे आग्रह है कि आप सभी प्रदेशवासी मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाएं. जो युवा पहली बार मतदान करने वाले हैं (फर्स्ट टाइम वोटर्स) वे सभी पूरी जिम्मेदारी से योग्य उम्मीदवार का चुनाव करें, जिससे आने वाले इन 5 वर्षों में आपके मतदान की शक्ति छत्तीसगढ़ की तक़दीर बदल पाए. प्रदेश के सुनहरे भविष्य और समस्त प्रदेशवासियों के विकास के लिए हम सभी को शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है. निर्वाचन की यह पूरी व्यवस्था और अपने प्रतिनिधि के चयन का यह अवसर एक महत्वपूर्ण मौका है. कल आप सभी को अपने मतदान केंद्र पहुंचकर छत्तीसगढ़ के भविष्य का निर्धारण करना है, जिसके लिए आप सभी को मंगलकामनाएं.

     

  • कब मिलेगा न्याय ? सुसाइडल पोस्ट कर युवक ने मौत को लगाया गले, इस शख्स को बताया जिम्मेदारी, कब होगी कार्रवाई…

    16-Nov-2023

    खैरागढ़. राजनांदगांव निवासी एक युवक का शव खैरागढ़ जिले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत फंदे से झूलता हुआ मिला था. वहीं शव मिलने के बाद सोशल मीडिया में एक सुसाइडल पोस्ट भी वायरल हो रहा है, जो मृतक भूपेश देवांगन का बताया जा रहा है.



    बता दें कि, सुसाइडल पोस्ट में राजनांदगांव के यूनुस खान उर्फ पिंटा पर मृतक की जमीन को कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद देवांगन समाज का प्रतिनिधि मंडल खैरागढ़ एसपी कार्यालय पहुंचा और पूरे मामले में मृतक युवक भूपेश देवांगन की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए सुसाइडल पोस्ट के आधार पर यूनुस खान उर्फ पिंटा को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की.


    एसपी ऑफिस खैरागढ़ पहुंचे समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि एसपी दौरे पर गई हुई है, जिनसे फोन पर बात कर पूरे मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन मिला है. वहीं कार्रवाई न होने पर समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
    पूरे मामले को लेकर कल से ही पुलिस प्रशासन से हम संपर्क करने का प्रयास कर रहे.
  • डॉ. दिनेश मिश्र ने लगाया निशुल्क नेत्र उपचार शिविर, तीन दिनों तक लोगों ने कराया मुफ्त इलाज

    16-Nov-2023

    रायपुर. वरिष्ठ नेत्र और कॉन्टेक्ट लेंस विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र ने हर साल की तरह इस वर्ष भी दीवाली में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण और उपचार किया. इस शिविर में तीन दिनों तक लोगाें का मुफ्त इलाज किया गया.


    यह शिविर डॉ. दिनेश मिश्र के फूल चौक स्थित रायपुर नेत्र चिकित्सालय में 12 नवंबर की शाम से 14 की रात्रि तक संचालित किया गया. डॉ. मिश्र ने कहा कि इस वर्ष शिविर की अवधि एक दिन और बढ़ाई गई और शिविर तीन दिनों का अयोजित किया गया. पिछले तैतीस वर्षों से यह अस्पताल दीवाली और होली में भी खुला रहता है. पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखकर सन् 1991 में इस प्रकार के शिविर की शुरूआत की गई थी, ताकि पटाखों के कारण जलने व आंख को होने वाली चोटों के त्वरित एवं नि:शुल्क उपचार की सुविधा मरीजों को प्राप्त हो सके, उसी प्रकार होली में रंगों के आंखों में चले जाने, दुर्घटनाओं में मरीजों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए होली में भी इसी प्रकार शिविर आयोजित करने आरंभ किया गया. पिछले 33 वर्षो में दीवाली में ही करीब 3000 से अधिक ऐसे मरीजों का उपचार एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गई. उसी प्रकार होली में 1150 से अधिक मरीजों को परीक्षण और उपचार उपलब्ध कराया गया. इन शिविरों की अंचल में एक विशिष्ट पहचान बन चुकी है, जिसमें रायपुर के अलावा बाहर से भी मरीज आते हैं इस वर्ष भी रायपुर के अलावा, राजनांदगांव, पाटन, महासमुंद बालोद से भी दुर्घनाग्रस्त लोग आए.


    डॉ. दिनेश मिश्र द्वारा मरीजों के उपचार के लिए डॉ. मिश्र फाउंडेशन की भी स्थापना की गई है, जो पिछले अनेक वर्षों से इस प्रकार मानवहित के कार्य में संलग्न है और इस कार्य को विस्तारित किए जाने की योजना है.
  • चुनाव में मोहब्बत का मैसेजः CM बघेल ने कार्यकर्ताओं को भेजा पैगाम

    16-Nov-2023

    बोले- हमको सबको लगाना है गले, विपक्ष के कार्यकर्ता अगर अभद्रता करें तो…

    रायपुर. दूसरे चरण के चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को मैसेज दिया है. भूपेश बघेल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा, अगर विपक्ष के कार्यकर्ता आपके साथ अभद्रता करते हैं तो आप शांत रहें. हमको मोहब्बत के साथ रहना है और सबको गले लगाना है.

    भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा, मेरे कांग्रेस के कार्यकर्ता साथियों! विपक्ष के कार्यकर्ता अगर आपके साथ कोई भी अभद्र टिप्पणी करते हैं या आपको भड़काने की कोशिश करते हैं, तब भी मन शांत रखना. अक्सर पराजय के पूर्वानुमान के कारण ऐसी मनोदशा होती है. हमको मोहब्बत से रहना है, सबको गले लगाना है. सब अपने हैं, इनको भी हम पर ही भरोसा है. हमारी योजनाओं का लाभ इन सबको भी मिलेगा.
  • मतदान दल को लेकर रवाना हुई बस सड़क हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे कर्मचारी

    16-Nov-2023

    गरियाबंद। जिले में मतदान दल को लेकर रवाना हुई एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. इससे बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, बस में सवार सभी लोगों की जान बाल-बाल बच गई. हादसा बारुका नाके के पास हुआ. Read More – सांसद सुनील सोनी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की, एफआईआर पर कार्रवाई के साथ निष्पक्ष चुनाव की मांग की…


    बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. इसके लिए सभी मतदान दल अपने-अपने पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गए हैं, जबकि कई दल पोलिंग स्टेशन तक पहुंच गए हैं. इसी कड़ी में आज राजिम विधानसभा के 6 पोलिंग बूथ के 36 कर्मचारी बस सवार होकर रवाना हुए थे. इस दौरान बारुका नाके के पास बस एक पिकअप वाहन से जा टकराई. इससे बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. गनीमत रही की हादसे में सभी लोगों की जान बाल-बाल बच गई.

    बताया जा रहा है कि बस की ब्रेक कमजोर होने के चलते यह हादसा हुआ. इससे बस के आरटीओ फिटनेस पर बड़ा सवाल उठ रहा है. वहीं, हादसे का शिकार हुई बस में पीठासीन अधिकारी, चुनाव कर्मचारी और पुलिस के जवान मतदान सामग्री के साथ मौजूद थे.
  • बृजमोहन अग्रवाल ने निकाला रोड शो, देखें वीडियो

    15-Nov-2023

    रायपुर। वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को चुनावी बाईक रैली निकाली। हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोग भी बृजमोहन अग्रवाल का साथ देने रैली में शामिल हुए। सड़क पर कई किलोमीटर तक केवल बाइक्स और स्कूटर की लाइन लगी थी।


    बृजमोहन अग्रवाल ने निकाला रोड शो @brijmohan_ag @bjp @BJP4CGState @BJPLive pic.twitter.com/kNIxuI9NE1
    बृजमोहन अग्रवाल के साथ एकजुटता दिखाने आए है। अकेले रायपुर शहर में पिछले कुछ दिनों में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। पहले जनसंपर्क के दौरान बृजमोहन अग्रवाल पर हमला उसके बाद राजधानी में 3 हत्या हो चुकी हैं। इतना ही नही बीती रात कांग्रेस से संरक्षित गुंडों ने 3 भाजपा कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला कर उन्हे घायल कर दिया था।


    जगह-जगह फूलों की बारिश से बृजमोहन अग्रवाल का स्वागत किया गया। जिस तरह से लोग बृजमोहन अग्रवाल के साथ दिखे है। उससे चुनाव के परिणामों का सहजता से अंदाजा लगाया जा सकता है। रोड शो में शामिल लोगों का कहना था कि, भूपेश बघेल के शासन में शहर में बढ़ रहे अपराधों से वो परेशान हैं।


    यहां शराब के साथ ही नशीले पदार्थ जैसे गांजा, अफीम, कोकीन आदि की बिक्री बढ़ गई है। जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। और वो नशीले पदार्थो की खरीद के लिए लूट, अवैध वसूली, और हत्या जैसे अपराधों को अंजाम दे रहे है।


    महामाया वार्ड, कैलाशपुरी स्थित तत्पर कार्यालय से शुरू हुआ। जो दूधाधारी मठ, प्रोफेसर कॉलोनी कुकरी पारा चौक- सुमेरू मठ – दन्तेश्वरी मंदिर चौक, कुशालपुर सुंदर नगर कॉलोनी, अश्वनी नगर, लाखे नगर चौक, लोहार चौक- लीली चौक- पुरानी बस्ती थाना-कंकाली हॉस्पिटल चौक – आजाद चौक- तात्यापारा चौक- शारदा चौक- जयस्तंभ चौक- मालवीय रोड-कोतवाली चौक- सदर बाजार-सत्ती बाजार- शहाणी चौक- सत्ती बाजार चौक- बुढ़ेश्वर मंदिर चौक- श्याम टॉकिज चौक- सी.एस.ई.बी. चौक- कालीबाड़ी चौक पुलिस लाईन चौक।


    चांदनी चौक आदर्श चौक- नूतन स्कूल चौक- नंदी चौक- हरदेवलाल मंदिर चौक- संजय नगर चौक – झंडा चौक- शिव मंदिर चौक – रिंग रोड, संतोषी नगर अंडरब्रिज – रिंग रोड, चंगोराभाठा- विजय चौक – बाबा चौक-सामुदायिक भवन- बिजली ऑफिस चौक- शितला मंदिर चौक- शिव नगर मेन रोड-काला पुतला – कुशालपुर अंडरब्रिज चौक- भाठागांव पटवारी कार्यालय रोड से जागृति स्कूल- हमर हॉस्पिटल चौक – भाठागांव बाजार –


    जिससे शहर के लोगों में भय और आक्रोश है। बृजमोहन अग्रवाल पहले ही कह चुके है कि, भूपेश बघेल के शासन काल में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा मिला है। छत्तीसगढ़ पिछले 5 सालों में नशे की गिरफ्त में आ गया है। नशे के सौदागर यहां अपनी पैठ जमा चुके है।


    भाठागांव मेन रोड-भाठागांव नाका चौक- नहर रोड से मठपुरैना- साहु कॉम्पलेक्स – शितला मंदिर चौक- सिमरन सिटी चौक-चौरसिया कॉलोनी डोकर-भैरव नगर रंग मंच चौक-संतोषी नगर- संतोषी नगर मेन रोड-तरूण बाजार- संतोषी नगर- पचपेड़ी नाका चौक- टैगोर नगर, कटोरा तालाब होते हुए वापस कैलाशपुरी पहुंचा जहां आज के रोड शो का समापन हुआ। बृजमोहन अग्रवाल ने आज के रोड शो के सफल आयोजन पर कहा है कि, ये जानता का सरकार के खिलाफ गुस्सा है। जो सड़को पर सामने आया है।
  • वोटर टर्नआउट एप से मिलेगी 17 नवंबर को मतदान प्रतिशत की अद्यतन जानकारी

    15-Nov-2023

    रायपुर भारत निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप्लीकेशन ‘वोटर टर्नआउट एप’ के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 17 नवंबर को मतदान प्रतिशत की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से अनुमानित वोटर टर्नआउट को रियल टाइम में देखना बहुत आसान हो गया है। वोटर टर्नआउट एप में मतदान के दिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वोटर टर्नआउट की जानकारी प्रदर्शित की जाती है।


    वोटर टर्नआउट एप नागरिकों को संचयी वोटर टर्नआउट के साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग अनुमानित संचयी मतदाता प्रतिशत की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। निर्वाचन में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने और मतदान के दिन वोटर टर्नआउट की त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। वोटर टर्नआउट एप को प्रत्येक राज्य के लिए अनुमानित वोटर टर्नआउट दिखाने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसका प्रयोग जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर तक किया जा सकता है। मतदान के दिन इस पर राज्यवार, जिलेवार और विधानसभाक्षेत्रवार वोटर टर्नआउट का अपडेट देखा जा सकता है।
  • छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का सांची स्टेशन में अस्थायी ठहराव की सुविधा

    15-Nov-2023

    रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा सांची स्तूप में आयोजित होने वाली 71वां चेतियागिरि विहार महोत्सव में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का 02 मिनट का अस्थायी ठहराव पश्चिम मध्य रेलवे के सांची स्टेशन में 02 दिनों के लिए दिया जा रहा है।


    दिनांक 24 व 25 नवम्बर 2023 को कोरबा एवं अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सांची स्टेशन में रुकेगी। गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस, सांची स्टेशन 06.42 बजे पहुंचेगी तथा 06.44 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस, सांची स्टेशन 17.10 बजे पहुंचेगी तथा 17.12 बजे रवाना होगी।
  • जिला निर्वाचन अधिकारी रघुवंशी ने मतदान के पूर्व नोडल और रिटर्निंग अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

    15-Nov-2023

    धमतरी. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने धमतरी जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। ऋतुराज रघुवंशी ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में मतदान तिथि 17 नवंबर के पूर्व जिले के नोडल अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारी तथा निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर निर्वाचन से जुड़े सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।


    बैठक में रघुवंशी ने रिटर्निग अधिकारियों से बारी-बारी से सभी मतदान केन्द्रों का विजिट, मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के ठहरने की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ, मतदान केन्द्रों में रैम्प निर्माण, पेयजल आदि की उपलब्धता, भोजन व्यवस्था तथा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदान दलों को मतदान केन्द्रों में पहुॅचने के बाद किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इसके लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मतदान दलों के लिए समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इसके लिए उन्होंने सभी मतदान दलों को अनिवार्य रूप से दवाईयों का किट उपलब्ध कराने को कहा।  उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु प्लान भी बनाने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि मतदान के कार्य में लगे किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की तकलीफ होने पर उनके पास तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

    बैठक में कलेक्टर ने जिले के 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग की सुविधा सुनिश्चित करने की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस 17 नवम्बर को निर्धारित मतदान केन्द्रों में निर्बाध रूप से वेबकास्टिंग का प्रक्रिया जारी रखा जाएगा। किसी भी प्रकार से वेबकास्टिंग का कार्य बाधित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मतदान दल में शामिल सभी अधिकारी, कर्मचारियों को 16 नवम्बर को सुबह  मतदान सामग्री की प्राप्ति हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज रुद्री में पहुॅचना अनिवार्य है। रघुवंशी ने खाद्य अधिकारी को 16 नवम्बर को सुबह एवं 17 नवम्बर को शाम 05 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक मतदान सामग्री प्राप्त करने एवं जमा करने के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज रुद्री में आने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के लिए जलपान एवं भोजन इत्यादि की उत्तम व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी से मतदान दलों के लिए वाहन व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने कहा कि हर स्थिति में मतदान का कार्य सुबह 08 बजे अनिवार्य रूप से प्रारंभ हो जाना चाहिए। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने कहा कि निर्वाचन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता वाला कार्य है, इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि की गुंजाईश बिल्कुल भी नही होती है। उन्होंने मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारियों को विशेष सावधानी के साथ निर्वाचन के कार्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करने को कहा।
Top