कोरिया। दिन रविवार को नगरपालिका परिषद शिवपुर चरचा कालरी में लोकआस्था के महापर्व छठ के दूसरे व तीसरे दिन शनिवार को छठव्रतियों ने तालाबों, जलाशयों नदियों में स्नान करने के बाद प्रसाद बनाया। शाम में शांत वातावरण में खरना का धार्मिक अनुष्ठान पूरा कर प्रसाद ग्रहण किया। व्रतियों के प्रसाद खाने के बाद परिवार के अलावा पड़ोसी, रिश्तेदारों का प्रसाद खाने का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। इसके साथ ही तकरीबन 36 घंटे का व्रतियों का निर्जला उपवास शुरू हो गया। व्रती अब उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद ग्रहण कर उपवास तोड़ेंगे। वहीं रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके लिए व्रती तालाब, नदी, डेम में स्नान कर शाम में अस्ताचलगामी भगवान भुवन भास्कर को पहला अर्घ्य देंगे।
रायगढ़। जिले के खरसिया क्षेत्र में छाल रेंज के जंगल में 10 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। बताया जा रहा है कि डुमरपाली इलाके में हाथियों का जमावड़ा है। सुबह हाथियों का दल आड़पथरा जंगल की ओर चला गया है। वन विभाग को सूचना मिलते ही रेंजर और बीट गार्ड सहित मित्र टीमें गांवों में मुनादी कराकर हाथियों की लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई।
बिलासपुर। जिले में विधानसभा चुनाव संपन्न शांतिपूर्वक कराने में पुलिस कर्मियों और सीएपीएफ के जवानों की प्रमुख भूमिका रही. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर पिछले साल के कुल 3,912 की बजाय इस पूरे साल में अभूतपूर्व संख्या में अब तक 20,921 लोगों पर और आचार संहिता दौरान 2,818 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कारवाइयां हुई. इन प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयों से सामाजिक तत्वों और गड़बड़ी करने वाले लोगों में एक कड़ा संदेश गया कि चुनाव प्रक्रियाओं में अगर वह बदमाशी करते हैं, तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा.
रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने रायपुर के परिवार न्यायालय के आदेश को पलटते हुए एक महिला टीचर को उसके पति से तलाक लेने की अर्जी को मंज़ूरी दी है। कोर्ट ने माना है कि ट्यूशन पढऩे वाले वाले छात्रों के सामने टीचर पत्नी को गाली देना ‘मानसिक क्रूरता’ है। कोर्ट ने यह भी कहा कि पति के दुर्व्यवहार करने से न केवल समाज में पत्नी की छवि खराब होगी, बल्कि ये हिंदू विवाह अधिनियम के तहत मानसिक कू्ररता भी होगी।
रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के मुख्य आतिथ्य में आज राजभवन में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” योजना के तहत भारत के 12 राज्यों एवं पांच केंद्र शासित प्रदेशों का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
कोरिया। हम लोग लगातार विगत तीन महीनों से निर्वाचन कार्यों के तैयारियों में जुटे रहे। भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन आयोग, छत्तीसगढ़ के दिशा-निर्देश पर काम करते रहे। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने मतदान उपरांत यह बात साझा की। कलेक्टर लंगेह ने कहा कि कोरिया जितना प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाने जाते हैं, तो कोरियावसी बेहद जागरूक, सहयोगी और मेहनतकश के रूप में भी इनकी पहचान है। 9 अक्टूबर 2023 से जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए आचार संहिता लागू हुई औऱ दूसरे चरण के मतदान के तहत 17 नवम्बर को मतदान सम्पन्न हुए हैं। उन्होंने जानकारी साझा करते हुए कहा कि बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन के लिए 228 मतदान केंद्र व सोनहत विकासखण्ड में 78 मतदान केंद्र बनाए गए थे। बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन के तहत 81.79 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें पुरूष मतदाताओं ने 82.13 प्रतिशत, महिला मतदाताओं ने 81.44 प्रतिशत व थर्ड जेंडर मतदाताओं ने 60 प्रतिशत मतदान की है।
रायपुर। कांग्रेस भवन में प्रत्याशियों के साथ बड़ी बैठक चल रही है। बैठक कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ले रही हैं। इस बैठक में सभी प्रत्याशियों से प्रभारी वन टू वन चर्चा कर रही हैं। इस बैठक में सभी 90 सीटों पर कांग्रेस की स्थिति और मतदान को लेकर चर्चा हो रही हैं।
राजनांदगांव। राजनांदगांव दिल्ली पब्लिक स्कूल और साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव में चल रहे सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में देश-विदेश से आई हुई टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। सीबीएसई इंटरनेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन राजनांदगांव में किया जा रहा है। 16 नवंबर से प्रतियोगिता शुरू हुई है, जो 20 सितंबर तक चलेगी, इसमें कुल 96 मैच खेले जाने हैं।
बेमेतरा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन – 2023 को लेकर बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजा 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ में मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार जिले में 374 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की गई। सबसे अधिक विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के 175 मतदान केंद्रों पर वही नवागढ़ के 100 और साजा के 99 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की गयी। वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनिटरिंग की गई। नोडल अधिकारी सीआईओ ज़िला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी और सहायक नोडल अधिकारी महेंद्र वर्मा नियंत्रण कक्ष से नज़र रखे थे।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस के प्रति भरोसा बरकरार रखने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने जिस उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया है उससे साबित हो गया है कि कांग्रेस सरकार के पांच साल के कामकाज पर स्वीकृति की मुहर लगाई है।
भिलाई। राज्य में दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस बीच कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम में खराबी के कारण मतदान शुरू नहीं हो पाया है।
कहा – आपके मतदान की शक्ति बदल सकती है छत्तीसगढ़ की तकदीर
रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशवासियों से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया. इसके साथ ही प्रदेश में जब पहली बार विधानसभा चुनाव हुए तब से लेकर पिछले विधानसभा चुनाव तक लगातार हम सभी ने मिलकर प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ाया और छत्तीसगढ़ की पहचान बीमारू राज्य से बदलकर एक विकासशील प्रदेश के रूप में स्थापित की.
खैरागढ़. राजनांदगांव निवासी एक युवक का शव खैरागढ़ जिले के ठेलकाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत फंदे से झूलता हुआ मिला था. वहीं शव मिलने के बाद सोशल मीडिया में एक सुसाइडल पोस्ट भी वायरल हो रहा है, जो मृतक भूपेश देवांगन का बताया जा रहा है.
रायपुर. वरिष्ठ नेत्र और कॉन्टेक्ट लेंस विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र ने हर साल की तरह इस वर्ष भी दीवाली में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण और उपचार किया. इस शिविर में तीन दिनों तक लोगाें का मुफ्त इलाज किया गया.
बोले- हमको सबको लगाना है गले, विपक्ष के कार्यकर्ता अगर अभद्रता करें तो…
गरियाबंद। जिले में मतदान दल को लेकर रवाना हुई एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. इससे बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, बस में सवार सभी लोगों की जान बाल-बाल बच गई. हादसा बारुका नाके के पास हुआ. Read More – सांसद सुनील सोनी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की, एफआईआर पर कार्रवाई के साथ निष्पक्ष चुनाव की मांग की…
रायपुर। वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को चुनावी बाईक रैली निकाली। हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोग भी बृजमोहन अग्रवाल का साथ देने रैली में शामिल हुए। सड़क पर कई किलोमीटर तक केवल बाइक्स और स्कूटर की लाइन लगी थी।
रायपुर भारत निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप्लीकेशन ‘वोटर टर्नआउट एप’ के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 17 नवंबर को मतदान प्रतिशत की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से अनुमानित वोटर टर्नआउट को रियल टाइम में देखना बहुत आसान हो गया है। वोटर टर्नआउट एप में मतदान के दिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वोटर टर्नआउट की जानकारी प्रदर्शित की जाती है।
रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा सांची स्तूप में आयोजित होने वाली 71वां चेतियागिरि विहार महोत्सव में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का 02 मिनट का अस्थायी ठहराव पश्चिम मध्य रेलवे के सांची स्टेशन में 02 दिनों के लिए दिया जा रहा है।
धमतरी. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने धमतरी जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। ऋतुराज रघुवंशी ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में मतदान तिथि 17 नवंबर के पूर्व जिले के नोडल अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारी तथा निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर निर्वाचन से जुड़े सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
Adv