बिलासपुर। बिलासपुर में रविवार को रेलवे लाइन पर एक युवक की दो टुकड़ों में लाश मिली है। आशंका है कि उसने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या की होगी। युवक 15 दिन पहले घर से बिना बताए निकला था और अपने दोस्तों के साथ रह रहा था। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। दरअसल, मालगाड़ी के लोको पायलट ने 26 नंबवर की सुबह करीब 10.30 बजे स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि तिफरा ओवरब्रिज से कुछ दूर आरआरबी केबिन के पास युवक ट्रेन से कट गया है। जिस पर स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को जानकारी दी।
बिलासपुर। प्रदेश में निगरानी बदमाशो और गुंडा बदमाशो के हौंसले बुलंद हो चले हैं। रायपुर के सिविल लाइन थाने का निगरानी बदमाश सलमान गिद्दी बिलासपुर जाकर बदमाशी का आलम इस कदर की सकरी पुलिसकर्मियों को मारकर भागते हुए नजर आ रहा है। वह दुर्ग जेल से ९ महीने बाद छूटकर आने के बाद बिलासपुर गया था। इसका वीडियो न्यायधानी में वायरल है।
रायपुर। कार्तिक पुन्नी मेला का आज से शुभारंभ हो गया है। जिले और जिले के बाहर के श्रद्धालु सुबह से ही खारुन नदी में शाही स्नान कर दीपदान करते नज़र आये। खारुन नदी के तट महादेवघाट पर हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन पुन्नी मेला का आयोजन किया जाता है। इस नदी के तट पर प्राचीन हटकेश्वरनाथ शिवमंदिर है। जहां के शिवलिंग स्वयंभू माने जाते हैं।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तेलंगाना दौरे का आज दूसरा दिन है। आज भी तेलंगाना में सीएम भूपेश बघेल ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं इस प्रचार कार्यक्रम के बाद सीएम भूपेश आज देर शाम वापस लौटेंगे।
कोंडागाव। ओडिशा से बेचने लाए अवैध धान को बांसकोट पुलिस ने जब्त किया। माकड़ी ब्लॉक के बागबेड़ा पंचायत ग्राम कुड़ी का रहने वाला कुसैन मरकाम अपने घर के ट्रैक्टर-ट्रॉली पर ओडिशा से अवैध रूप से 98 बोरी धान को लेकर ग्राम गम्हरी से होते हुए माकड़ी में बेचने के लिए ला रहा था। उस गाड़ी में भी नंबर नहीं था।
अंबिकापुर। नौ दिन पूर्व अम्बिकापुर पुलिस लाईन से चोरी हुई बाईक की रिपोर्ट आरक्षक द्वारा गुरुवार को थाने में करने पर पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार गांधीनगर निवासी व एसपी कार्यालय के शिकायत शाखा में पदस्थ आरक्षक रामराज यादव अपनी होंडा यूनीकार्न बाईक क्रमांक सीजी 15 डीडी 9818 को 16 नवम्बर के सुबह 10 से 17 नवम्बर की रात्रि 10 बजे तक अम्बिकापुर पुलिस लाईन के ब्लॉक नं. 7 के पार्किंग मे खड़ा करके चुनाव के दौरान पेट्रोलिंग वाहन पर ड्यूटी करता रहा। मतदान समाप्ति के बाद ड्यूटी समाप्त होने पर जब आरक्षक अपनी बाईक लेने के लिए पुलिस लाईन पहुंचा तो वहां उसकी बाईक नहीं थी। कुछ दिनों तक अपने स्तर पर पतासाजी करने के उपरांत भी जब उसकी बाईक नहीं मिली तो उसने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने मामले में चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है।
भाटापारा। अग्रसेन भवन में शादी समारोह के दौरान तीव्र आवाज से डीजे बजाने वाले एक अनावेदक के विरूद्ध धारा 04,05,15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा तीव्र आवाज से डीजे बजाने वाले पर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था कि अति. पुलिस अधीक्षक हरिश कुमार यादव एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा के दिशा निर्देश एवं निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के मार्गदर्शन में थाना भाटापारा शहर द्वारा धारा 04,05,15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। गुरुवार को भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि अग्रसेन भवन में शादी समारोह में डीजे साउण्ड सिस्टम लगा हुआ है। संचालक सुनील कावरे (43) द्वारा तीव्र आवाज में डीजे साउण्ड सिस्टम चलाते बजाते मिला, जिसे मौके पर गवाहों के समक्ष जिसमें डीजे साउण्ड सिस्टम लगा हुआ को जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। अनावेदकगण के विरूद्ध धारा 04,05,15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
राजनांदगांव। राजनांदगांव के कोतवाली थाना क्षेत्र के बीएनसी मिल के पास एक कुएं में गिरने से एक 26 वर्षीय युवक करण मारकंडे की मौत हो गई है. मृतक युवक ग्राम लिटिया का रहने वाला था. युवक को कुएं में गिरते हुए देखकर लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की.लेकिन वो नहीं बच सका.इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.जब तक पुलिस की टीम गोताखोरों की मदद से कुएं तक पहुंचती तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
रायपुर। रायपुर दक्षिण में बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल मन की बात का 107वां एपिसोड सुनेंगे। बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात का 107वां एपिसोड करने जा रहे हैं। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे।
जशपुर। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बिजली कंपनी के अफसर ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।दो दिनों के भीतर जशपुर शहर के 25 बकायादारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। ये सभी दुकानदार हैं। ये ऐसे उपभोक्ता हैं, जो बीते डेढ़ साल से बिजली बिल जमा नहीं कर रहे थे। जशपुर जेई दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि 25 बकायादारों की दुकानों का कनेक्शन काटा गया है।
जशपुर। तमता के स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर के मुख्य द्वार पर शीशम का एक विशाल पेड़ सूखा गया है। बीते 6 महीने से यह झुके हुए हालत में है। स्कूली बच्चों के साथ वहां से आवागमन करने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।यहां से होकर महिलाएं ट्यूबवेल में पानी भरने व अन्य काम के लिए जाती हैं। लेकिन हादसे को निमंत्रण दे रहे कभी भी गिर सकने वाले पेड़ पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पेड़ के डंगाल सूख जाने से हवा चलने पर वे टूटकर गिरते रहते हैं। इससे कई बार बच्चे इसकी चपेट में आने से बच चुके हैं।
रायपुर। भाभी से दुष्कर्म करने वाले देवर को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। देवर ने भाभी के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी थी। घर में भाभी को अकेला देखकर देवर ने भाभी को हवस का शिकार बना लिया, आरोपी देवर का नाम भूपेन्द्र साहू बताया जा रहा है। पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात भवन में तांडव मचाने वाली इंटरनल ऑडिट डिपार्टमेंट की एजीएम प्रियंका होरो को बीएसपी प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है। कल दोपहर को इस महिला अधिकारी ने ऑफिस में न सिर्फ जमकर उत्पात मचाया बल्कि महिला ट्रेनी के सिर पर टिफिन से वार भी किया था।
बिलासपुर। बिलासपुर में कोरबा के मेडिकल कारोबारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक अपनी बाइक से गुरुवार की रात कोरबा लौट रहा था। तभी रतनपुर बाइपास रोड में उसकी तेज रफ्तार बाइक गाय से टकरा गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोंटे आई। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रायपुर। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और मिंजोरम के बाद आज राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। विधानसभा की 199 सीटों पर 1,863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला पांच करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 मतदाता करेंगे। वहीं, सबसे अंतिम चुनाव तेलंगाना में होंगे। इसके लिए सभी पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रही है। इसी बीच आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल तेलंगाना दौरे पर रहेंगे ।
रायपुर। धोखाधड़ी के मामले में दो साल से फरार चल रहे कांग्रेस नेता के खिलाफ कोर्ट ने नोटिस जारी किया। कोर्ट परिसर में नोटिस चस्पा करने के बाद शनिवार को आसिफ के घर पर भी चस्पा होगी। कांग्रेस नेता आसिफ मेमन के खिलाफ सिविल लाइन थाने में केस दर्ज है। कोर्ट ने आसिफ मेमन को 3 जनवरी को हाजिर होने का आदेश दिया है ।आरोपी के खिलाफ पहले से ही गिरफ्तारी वारंट जारी है।
रायगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में आज मतगणना हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहे। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टल बैलेट की गणना हेतु नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 25 नवम्बर को सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया जाएगा। इसी प्रकार ईवीएम से मतगणना हेतु सुपरवाईजर, मतगणना सहायक, माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 26 नवम्बर को दो पालियों में शास.नटवर इंग्लिश स्कूल में आयोजित किया जाएगा। प्रथम पाली प्रात: 10 बजे से तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से प्रारंभ होगी।
दुर्ग। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने मतगणना स्थल क्षेत्र शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थल की सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने समस्त रिटर्निंग ऑफिसर तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन, भिलाई नगर निगम आयुक्त व अपर कलेक्टर रोहित व्यास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे सहित आर.ओ. और ए.आर.ओ. उपस्थित थे।
रायपुर। अभनपुर में किसान के पैरावट में अचानक आग लग गई. लोगों द्वारा आग बुझाने की काफी कोशिश की गई. पर वे सफल नहीं हुए और पूरी पैरावट जलकर खाक हो गई. दरअसल क्षेत्र में इन दिनों धान कटाई का काम जोरों से चल रहा है. किसान धान की कटाई के बाद पैरा को अपने घर और ब्यारे में सुरक्षित कर रख रहे हैं। ग्राम सुंदरकेरा के किसान झड़ीराम साहू और रामचंद ने अपने ब्यारे में पैरावट को सुरक्षित रखे थे। इस दौरान शॉर्ट सर्किट होने से पैरा में आग लग गई।
डोंगरगांव। पुलिस और जनता के बीच कैसा संबंध होना चाहिए इसको चरितार्थ करता कदम डोंगरगांव पुलिस का त्वरित सराहनीय कार्य को देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक महिला शांतिबाई राजनांदगांव से भारत ट्रैवल्स में सफर कर रही थी वह अपने साथ ₹13000 रुपए नगद और 2 लाख के सोने और चांदी के जेवर अपने साथ बैग में रखी थी वापसी में बस से उतरते समय हड़बड़ी और जल्दबाजी में अपने बैग को भूल कर वह उतर गई चुकी बस आगे बड़ चुकी थी थोड़ी देर आगे जाने के बाद अचानक अपने बैग और सामान को अपने साथ न पाकर घबरा कर तत्काल उसकी सूचना डोंगरगांव थाने में दी।
Adv