रायपुर: आज तक के एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में टाइट फाइट रहेगी। पोल के मुताबिक भाजपा को 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस को 40 से 50 सीटें हासिल हो सकती है। इस तरह कांग्रेस को अपरहैंड है, लेकिन मुकाबला बेहद करीबी है।
गरियाबंद। बाघ की खाल के साथ वन विभाग की टीम ने 2 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बार्डर के बीच दबोचा गया है. आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सारंगढ़ बिलाईगढ़। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबा साहेब कंगाले द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतों की गणना हेतु मतगणना हॉल में अतिरिक्त टेबल लगाने के संबंध में भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने जिले के दोनों विधानसभा अंतर्गत सभी राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वे स्वीकृत किए गए टेबल अनुसार निर्वाचन अभिकर्ता (एजेंट) को निर्धारित मतगणना तिथि और समय पर उपस्थित कराना सुनिश्चित करें।
कोरबा। जिले के रूमगरा नहर से 8 फीट के अजगर को रेस्क्यू किया गया है। हसदेव नदी के रूमगरा नहर में पिछले 3 दिनों से एक विशालकाय अजगर मछली के जाल में फंसकर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था। फिलहाल उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है।
दुर्ग। जिले में मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली विभाग के इंजीनियर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। नर्सिंग बिहार कालोनी स्थित उसके घर में उसका शव फंदे से लटका मिला। मोहन नगर पुलिस ने शव को नीचे उतार कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी।
रायपुर। धान खरीदी के आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल की तुलना में अब तक 6 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी कम हुई । पिछले साल अब तक 20 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी थी लेकिन इस साल ये आंकड़ा 13 – 14 लाख मीट्रिक टन से आगे नहीं बढ़ा है । इस आंकड़े को देखते हुए भाजपा नेता सांसद सुनील सोनी का दावा है कि किसानों को उम्मीद की है की BJP सरकार आने के बाद उन्हें धान का ज्यादा पैसा मिलेगा । इसलिए वे फिलहाल धान नहीं बेच रहे हैं।
दुर्ग। एसपी राम गोपाल गर्ग के द्वारा बैंको के सुरक्षा ऑडिट के संबंध में दिए गए आदेशानुसार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन में जिले के सभी प्राइवेट एवम सरकारी बैंक में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा आकस्मिक निरीक्षक किया गया।
दुर्ग। थाना मोहन नगर इलाके में चोरी करने वाले शातिर चोर की गिरफ्तारी हुई है. जो प्रार्थी के घर जयंती नगर मे घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
रायपुर। रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट के साथ मारपीट की गई है। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट अपनी स्कूटी पर था। इसी बीच एक कार चालक ने अचानक ब्रेक मारी। इसी बात को लेकर जब छात्र ने आपत्ति जताई तो कार सवार 4 युवकों ने उससे गाली-गलौज कर मारपीट की। ये घटना जयस्तंभ चौक के पास की है।
सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देश में खनिज विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही किया गया। खनिज विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ की टीम द्वारा गुड़ेली सरसरा एवं लालाधुरवा में संचालित खदानों एवं क्रेशर एरिया का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गुड़ेली क्षेत्र में उग्रसेन साहू निवासी गुड़ेली, नरेन्द्र पटेल निवासी टिमरलगा एवं आलोक अग्रवाल निवासी रायगढ़ (पूजा मिनरल/क्रेशर) द्वारा टाटा हिताची चौन माउंटेन कुल 03 मशीनो से अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर मोके पर ही तीनों मशीनो को सील करते हुए जप्त कर आगामी कार्यवाही तक ग्राम कोटवार त्रिलोचन पटेल गुड़ेली के सुपुर्दगी में दिया गया एवं मौके पर राजस्व विभाग के पटवारी को उत्खनन स्थल का नक्शा, खसरा, नजरी नक्शा में चिन्हांकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।
दुर्ग: जिले के जामुल थाना क्षेत्र में जामुल अहिवारा मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, हाईवा ने स्विफ्ट कार सवार तीन लोगों को ठोकर मारी, जिससे कार में सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर जामुल पुलिस मौके पर पहुंची.
रायपुर: राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रति वर्ष क्षेत्रवार राजभाषा सम्मेलन का आयोजन किया जाता है जिसमें अलग-अलग मंत्रालयों के अधीन आने वाले विभिन्न केंद्रीय कार्यालयों, उपक्रमों, बैंकों तथा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों को राजभाषा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए विभिन्न श्रेणियों में क्षेत्रीय राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है ।
रायगढ़: मंगलवार को सुबह बेटे द्वारा शराब के लिए पैसा नहीं देने पर गुस्साए वृद्ध ने अपने घर की म्यार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया। मामला चक्रधर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है।
कवर्धा: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं। 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। चुनाव के समय दोनों ही पार्टीयों से कई बागी नेता सामने आए थे और तबसे ही दोनों पार्टियों की तरफ से कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
बीजापुर। जिला मुख्यालय के काॅलेज छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र चंदन ककेम उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम ईलमिड़ी अपने दोस्तों के साथ रविवार को कालेज के पीछे जैतालुर तालाब में मछली पकड़ने गया हुआ था। इस दौरान छात्र चंदन ककेम की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त एस. मशराम ने बताया कि जिस छात्रावास में रहकर छात्र अध्ययन करता था वहां के आश्रम अधीक्षक ने जानकारी दी कि हॉस्टल के एक छात्र की डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर आश्रम अधीक्षक, मण्डल संयोजक और नगरसेना की टीम के साथ मैं स्वयं आधीरात तक बच्चे उसकी तलाश कर रहे थे।
महासमुंद। महासमुंद जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र के खम्हारमुड़ा में एक आदिवासी परिवार को घर घुस कर दबंगों ने पीटा है। पीडि़त आदिवासी परिवार ने खल्लारी थाने में इसकी लिखित शिकायत की, लेकिन इनका आरोप है कि पुलिस ने एफ आईआर दर्ज नहीं किया है। परेशान होकर परिवार समेत महासमुंद विशेष थाना अजाक में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मारपीट से पति-पत्नी के शरीर पर चोट के निशान हैं। जानकारी मिली है कि 22 नवंबर की रात करीब 8 बजे गांव के कुछ लोगों ने आदिवासी परिवार के घर में घुस कर महिला पार्वती दीवान को उनके पति के संबंध में पूछताछ की। पति के घर से बाहर होने की बात पर तोषण साहू, हीरा साहू, मनोज साहू, मनोहर साहू और परमेश्वर साहू ने लाठी डंडे से जमकर मारा पीटा और परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
रायगढ़ | शहर के जेलपारा प्रगति नगर निवासी रिंकू मंडल(34) अपने साथी के साथ कैटरिंग के काम की रिकवरी के लिए बगीचा जा रहा था। पत्थलगांव के समीप अनियंत्रित होकर दोनों बाइक से गिर गए। सूचना के बाद 112 से द्वारा दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। गंभीर चोट लगने के कारण रायगढ़ रेफर कर दिया।
दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग के द्वारा नेशनल हाईवे- 53 में भारी वाहन चालको को बाये लेन का प्रयोग करने दिये गये निर्देश के परिपालन में यातायात पुलिस द्वारा बाफना टोल एवं कुम्हारी टोल प्लाजा में दोनों मार्ग में भारी वाहन चालको को बायें लेन में चलने हेतु पाम्पलेट वितरण कर एवं जिंगल के माध्यम से एवम इन दोनों टोल के बीच मे हाइवे पेट्रोलिंग के जवानों के द्वारा भारी वाहन चालकों को समझाईस देते हुए अपील की जा रही है जिससे नेशनल हाईवे – 53 ,अंजोरा बाईपास से कुम्हारी टोल तक 40 किलोमीटर के क्षेत्र में 30 किलोमीटर का क्षेत्र शहरी के अंतर्गत आता है एवं राजधानी रायपुर से लगे होने के कारण इस मार्ग पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है.
दुर्ग। मंदिर के सामने मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. विशाल सिंह ने रिपोर्ट कराया था कि आरोपी गगन बिहारी व पाजी सरदार के द्वारा शराब पीने के लिए पैसा मांगने की बात को लेकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर से मारपीट किये है. जिस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 609/2023 धारा 294,506, 323, 327, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
राजनांदगांव/कॉन्फ्लुएंस महाविद्यालय राजनांदगांव में उत्पीड़न कमेटी के द्वारा पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करना है।
Adv