बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • CG एग्जिट पोल: छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर

    30-Nov-2023

    रायपुर: आज तक के एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में टाइट फाइट रहेगी। पोल के मुताबिक भाजपा को 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस को 40 से 50 सीटें हासिल हो सकती है। इस तरह कांग्रेस को अपरहैंड है, लेकिन मुकाबला बेहद करीबी है।


    छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुई थी वोटिंग

    छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग हुई थी। वहां वोट प्रतिशत 76.31 फीसदी रहा जो साल 2018 के मुकाबले (76.88) मामूली नीचे था।  छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर चुनाव हुए थे।
  • छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बार्डर में दो तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से बाघ की खाल जब्त

    30-Nov-2023

    गरियाबंद। बाघ की खाल के साथ वन विभाग की टीम ने 2 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बार्डर के बीच दबोचा गया है. आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.


    जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी महाराष्ट्र के एटापल्ली में खाल का सौदा करने पहुंचे थे. इसी दौरान वन विभाग की टीम को मुखबिर से जानकारी मिली. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आरोपियों को धरदबोचा. वहीं खाल मिलने का बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि, उदंती में पिछले कई माह से बाघ का कोई सुराग नहीं है. वन विभाग को अंदेशा है कि, जो खाल बरामद की गई है वो महाराष्ट्र के बाघ की हो सकती है.
  • प्रत्याशियों को टेबल अनुसार एजेंट रखने के निर्देश

    30-Nov-2023

    सारंगढ़ बिलाईगढ़। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबा साहेब कंगाले द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतों की गणना हेतु मतगणना हॉल में अतिरिक्त टेबल लगाने के संबंध में भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने जिले के दोनों विधानसभा अंतर्गत सभी राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वे स्वीकृत किए गए टेबल अनुसार निर्वाचन अभिकर्ता (एजेंट) को निर्धारित मतगणना तिथि और समय पर उपस्थित कराना सुनिश्चित करें।


    सारंगढ़ विस-17 में में डाकमत-3 टेबल, सीयू (ईवीएम)-21 टेबल और 17 राउंड में होगा मतगणना


    कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के मतगणना टेबल बढ़ोतरी की स्वीकृति के बाद सारंगढ़ विधानसभा-17 में डाकमत का टेबल 2 से 1 बढ़कर कुल 3 टेबल और सीयू (ईवीएम) का टेबल 14 से 7 बढ़कर कुल 21 टेबल हो गया है, जिसका मतगणना 17 राउंड में संपन्न होगा। इसी प्रकार बिलाईगढ़ विधानसभा 43 में टेबल 2 से 1 बढ़कर कुल 3 टेबल और सीयू (ईवीएम) का टेबल 14 से 7 बढ़कर कुल 21 टेबल हो गया है, जिसका मतगणना 18 राउंड में संपन्न होगा। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने 18 अन्य जिलों का इसी प्रकार मतगणना टेबल बढ़ोतरी स्वीकृति दी है, उसमें कबीरधाम, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर रामानुजगंज, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, महासमुंद, धमतरी, बालोद, दुर्ग, उत्तर बस्तर कांकेर, कोण्डागांव और बस्तर जिला शामिल है।
  • मछुआरे के जाल में फंसे अजगर को बचाया गया

    30-Nov-2023

    कोरबा। जिले के रूमगरा नहर से 8 फीट के अजगर को रेस्क्यू किया गया है। हसदेव नदी के रूमगरा नहर में पिछले 3 दिनों से एक विशालकाय अजगर मछली के जाल में फंसकर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था। फिलहाल उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है।


    जानकारी के मुताबिक, हसदेव नदी के रूमगरा नहर में मछुआरों ने जाल डालकर रखा था। इसमें 3 दिन पहले एक अजगर फंस गया। तब से वो लगातार जाल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बाहर नहीं आ पा रहा था। इधर अजगर के फंसने की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।


    मछुआरे उसे बचाना तो चाहते थे, लेकिन वो बार-बार जाल समेत पानी के अंदर चला जा रहा था, ऐसे में उन्हें डर था कि वे अगर अंदर जाकर अजगर को निकालने की कोशिश करते हैं और वो उन्हें जकड़ लेता है, तो उनका बचना नामुमकिन हो जाएगा। स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि ये उनके जीवन का सबसे खतरनाक रेस्क्यू ऑपरेशन था, लेकिन आम लोगों के हिम्मत दिलाने पर उन्हें हौसला आया और उन्होंने अजगर को रेस्क्यू किया। उन्होंने कहा कि अगर उनसे एक भी गलती हुई होती, तो वे मुसीबत में पड़ गए होते। उन्होंने कहा कि वे मुसीबत में फंसे एक बेजुबान को जिंदगी देने में कामयाब हुए, ये उनकी उपलब्धि है।
  • रायपुर में कार्यरत इंजीनियर ने किया सुसाइड

    30-Nov-2023

    दुर्ग। जिले में मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली विभाग के इंजीनियर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। नर्सिंग बिहार कालोनी स्थित उसके घर में उसका शव फंदे से लटका मिला। मोहन नगर पुलिस ने शव को नीचे उतार कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी।



    मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग के काटुलबोर्ड नर्सिंग बिहार कालोनी निवासी प्रतीक साहू (30 साल) सीएसपीडीसीएल रायपुर में जेई के पद पर कार्यरत था। बुधवार को उसने अपने निवास पर पंखे से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर सुसाइड किया है। सूचना मिलने पर मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
  • खरीदी केंद्रों में धान की आवक नहीं होने पर बोले सांसद, BJP की सरकार आने का इंतजार कर रहे किसान

    30-Nov-2023

    रायपुर। धान खरीदी के आंकड़ों की बात करें तो पिछले साल की तुलना में अब तक 6 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी कम हुई । पिछले साल अब तक 20 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी थी लेकिन इस साल ये आंकड़ा 13 – 14 लाख मीट्रिक टन से आगे नहीं बढ़ा है । इस आंकड़े को देखते हुए भाजपा नेता सांसद सुनील सोनी का दावा है कि किसानों को उम्मीद की है की BJP सरकार आने के बाद उन्हें धान का ज्यादा पैसा मिलेगा । इसलिए वे फिलहाल धान नहीं बेच रहे हैं।


    वहीं कांग्रेस नेता खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि किसानों को अभी भी भूपेश सरकार पर भरोसा है, वे नई सरकार बनने का इंतजार कर रहे हैं । अमरजीत भगत का कहना है कि 3 दिसंबर के बाद धान खरीदी की स्पीड बढ़ जाएगी । किसानों को भरोसा है कि सत्तासीन सरकार आने के बाद धान की सबसे ज्यादा कीमत मिलेगी।
  • सुरक्षा में चूक बरतने वाले बैंकों के खिलाफ जारी किए जाएंगे नोटिस

    30-Nov-2023

    दुर्ग। एसपी राम गोपाल गर्ग के द्वारा बैंको के सुरक्षा ऑडिट के संबंध में दिए गए आदेशानुसार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन में जिले के सभी प्राइवेट एवम सरकारी बैंक में थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा आकस्मिक निरीक्षक किया गया।

    बैंक चैकिंग के दौरान बैंकों में सुरक्षा प्रबंध, चाक-चौबंद करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही जिन बैंको में सुरक्षा प्रबंधों में चूक पाई जाएगी उन बैंकों को नोटिस भी जारी किए जाएंगे। जिन बैंकों में गार्ड और सीसीटीवी की व्यवस्था नहीं होगी, उन बैंकों को पुलिस द्वारा नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

    चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओ पर बैंक के अधिकारियों से चर्चा कर समझाइश दी। इन दिनों बैंकों एवम एटीएम में आपराधिक वारदातों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए बैंकों का सहयोग होना बेहद जरूरी है। बैंक अधिकारी स्वयं व बैंक के गार्ड के बारे में जानकारी नजदीकी थाने में अवश्य दें ताकि जरूरत के समय आपस में संपर्क हो सके। इसके अलावा बैंकों में सुरक्षा मानकों की समय-समय की जांच अवश्य करवाने के लिए बैंक प्रबंधन को नोट करवाया गया। बैंकों के अंदर व बाहर हाई रेज्यूलेश के कैमरे लगे हो व इसमें ज्यादा से ज्यादा दिनों की रिकार्डिंग सेव रहे। बैंकों का अलार्म सिस्टम दुरूस्त हो व जहां कैश रखा जाता है, वहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हो। एटीएम मे सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ अच्छी क्वालिटी के सेंसर भी लगे हो। बैंक में या आसपास अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो तुरंत इस बारे डायल 112 पर सूचना दें। सभी एटीएम में डायल 112 के नंबर, थाना प्रभारियों एवम वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर चस्पा करने के निर्देश भी दिए गए।
  • सोने चांदी की आभूषण चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार

    30-Nov-2023

    दुर्ग। थाना मोहन नगर इलाके में चोरी करने वाले शातिर चोर की गिरफ्तारी हुई है. जो प्रार्थी के घर जयंती नगर मे घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

    पुलिस ने इस मामले में शातिर चोर का नाम हर्ष बंसोड बताया. आरोपी से सोने चांदी के आभूषण जब्त की गई है. जिसकी कीमत 1 लाख 32 हजार रूपए है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है.
  • पत्रकारिता के छात्र के साथ रायपुर में मारपीट

    30-Nov-2023

    रायपुर। रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट के साथ मारपीट की गई है। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट अपनी स्कूटी पर था। इसी बीच एक कार चालक ने अचानक ब्रेक मारी। इसी बात को लेकर जब छात्र ने आपत्ति जताई तो कार सवार 4 युवकों ने उससे गाली-गलौज कर मारपीट की। ये घटना जयस्तंभ चौक के पास की है।

    पीड़ित मो. अरबाज ने गोल बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई कि काठाडीह स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में MSC का स्टूडेंट है। मंगलवार को वह अपनी स्कूटी में घड़ी चौक से जयस्तम्भ चौक की ओर आ रहा था, तभी सामने चल रही वैगन आर कार के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे पीछे आ रहा अरबाज टकराने से बच गया।
  • खनिज विभाग की छापामार कार्यवाही, 3 हैवी मशीन जब्त

    29-Nov-2023

    सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देश में खनिज विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही किया गया। खनिज विभाग सारंगढ़ बिलाईगढ़ की टीम द्वारा गुड़ेली सरसरा एवं लालाधुरवा में संचालित खदानों एवं क्रेशर एरिया का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गुड़ेली क्षेत्र में उग्रसेन साहू निवासी गुड़ेली, नरेन्द्र पटेल निवासी टिमरलगा एवं आलोक अग्रवाल निवासी रायगढ़ (पूजा मिनरल/क्रेशर) द्वारा टाटा हिताची चौन माउंटेन कुल 03 मशीनो से अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर मोके पर ही तीनों मशीनो को सील करते हुए जप्त कर आगामी कार्यवाही तक ग्राम कोटवार त्रिलोचन पटेल गुड़ेली के सुपुर्दगी में दिया गया एवं मौके पर राजस्व विभाग के पटवारी को उत्खनन स्थल का नक्शा, खसरा, नजरी नक्शा में चिन्हांकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।


    उक्त कार्यवाही छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं ख़ान एवं खनिज विकास आधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की जाएगी। खनि अधिकारी एच डी भारद्वाज ने बताया कि कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी के निर्देश पर अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण पर आगे भी निरंतर कार्यवाही किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान खनिज टीम में अनुराग नंद, अनिल नन्दे, लक्ष्मीनारायण घृतलहरे शामिल थे।
  • IPS पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में माता-पिता की मौत

    29-Nov-2023

    दुर्ग: जिले के जामुल थाना क्षेत्र में जामुल अहिवारा मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, हाईवा ने स्विफ्ट कार सवार तीन लोगों को ठोकर मारी, जिससे कार में सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर जामुल पुलिस मौके पर पहुंची.


    इस हादसे में स्मृति नगर भिलाई निवासी 67 वर्षीय पी वेंकट रत्नम, 60 वर्षीय पत्नी श्यान्ति और श्यान्ति की बुजुर्ग माता की मौत हुई है. तीनों के शव को भिलाई के लाल बहादुर सुपेला अस्पताल के मर्च्युरी में रखा गया. वहीं हाईवा टिप्पर को जामुल पुलिस ने जब्त कर लिया है. ड्राइवर फरार है. यह घटना तब हुई जब तीनों मृतक अपनी कार से बेरला से अपने घर स्मृति नगर भिलाई लौट रहे थे.

    बताया जा रहा कि बुजुर्ग दंपती की बेटी पीडी नित्या जम्मू कश्मीर में IPS ऑफिसर हैं. बेटा मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं.
  • मुंबई में आयोजित संयुक्‍त क्षेत्रीय राजभाषा सम्‍मेलन में रायपुर को मिला तृतीय पुरस्‍कार

    29-Nov-2023

    रायपुर: राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्‍ली द्वारा प्रति वर्ष क्षेत्रवार राजभाषा सम्‍मेलन का आयोजन किया जाता है जिसमें अलग-अलग मंत्रालयों के अधीन आने वाले विभिन्‍न केंद्रीय कार्यालयों, उपक्रमों, बैंकों तथा नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समितियों को राजभाषा में उल्‍लेखनीय कार्य करने के लिए विभिन्‍न श्रेणियों में क्षेत्रीय राजभाषा पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाता है ।

    इस वर्ष गृह मंत्रालय द्वारा पश्चिम एवं मध्‍य क्षेत्र के संयुक्‍त क्षेत्रीय राजभाषा सम्‍मेलन का आयोजन दिनांक 23.11.2023 को न्‍यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, चेंबूर, मुंबई में किया गया।

    इस गरिमामय समारोह में ‘क’ क्षेत्र में स्थित 50 से अधिक कार्मिकों वाले कार्यालयों की श्रेणी में वर्ष 2022-23 के दौरान राजभाषा में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने हेतु मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, दक्षिण पूर्व मध्‍य रेलवे, रायपुर को मुख्‍य अतिथि, महामहिम राज्‍यपाल, महाराष्‍ट्र रमेश बैस एवं माननीय केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री, भारत सरकार अजय कुमार मिश्रा के करकमलों द्वारा तृतीय पुरस्‍कार प्रदान किया गया।


    मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रायपुर की ओर से श्री निकेश कुमार पाण्‍डेय, राजभाषा अधिकारी ने उक्‍त शील्‍ड ग्रहण किया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रायपुर को उक्‍त पुरस्‍कार प्राप्‍त होने पर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार तथा अपर मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्‍फ्रा.) आशीष मिश्रा ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए मंडल के समस्‍त अधिकारियों / कर्मचारियों तथा राजभाषा विभाग, रायपुर को बधाई दी तथा आशा व्‍यक्‍त की कि भविष्‍य में भी राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के सम्‍मानित पुरस्‍कार मंडल को प्राप्‍त होंगे।
  • पिता ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, बेटे ने ये बात मानने से किया था इनकार

    28-Nov-2023

    रायगढ़: मंगलवार को सुबह बेटे द्वारा शराब के लिए पैसा नहीं देने पर गुस्साए वृद्ध ने अपने घर की म्यार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया। मामला चक्रधर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है।


    मिली जानकारी के अनुसार मोहन चौहान पिता अनुप राम चौहान उम्र 65 वर्ष निवासी साहेब राम कालोनी में रहता था और शराब पीने के आदी था। वह रोजी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार को सुबह उसने अपने बड़े बेटे विनोद से शराब पीने के लिए पैसा मांगा तब विनोद ने उसे समझाइश देते हुए कहा कि पिछले तीन दिनों से खाना नहीं खाए हो पहले जाकर कमरे में खाना खा लो। इस बात से नाराज होकर मोहन चौहान ने साहेबराम नगर निगम कॉलोनी स्थित अपने क्वार्टर में जाकर पंखे के एंगल में फंदा डालकर फांसी लगा लिया। मृतक के बेटे विनोद चौहान ने बताया कि उसके पिता ने कालोनी में आई ब्लॉक के दूसरे माले पर अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। कुछ देर बाद जब वह कमरे में गया तब उसने अपने पिता को फंदे पर लटकते देखा। जिसे आनन फानन में फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक जांच के दौरान ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
  • मतगणना से पहले कांग्रेस ने बागियों पर लिया बड़ा एक्शन, 10 नेता निष्काषित

    28-Nov-2023

    कवर्धा: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके हैं। 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। चुनाव के समय दोनों ही पार्टीयों से कई बागी नेता सामने आए थे और तबसे ही दोनों पार्टियों की तरफ से कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।


    इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस पार्टी के कवर्धा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष होरीराम साहू ने आदेश जारी करते हुए 10 कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। निष्कासित किए गए लोगों में जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी का नाम भी शामिल है। कांग्रेस से निष्कासित किए गए कार्यकर्ताओं पर चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ काम करने का आरोप लगा है। इन्ही आरोपों को देखते हुए जिला अध्यक्ष ने उन्हें निष्कासित किया है।
  • तालाब में मिली युवक की लाश, पिता ने जताई हत्या की आशंका

    28-Nov-2023

    बीजापुर। जिला मुख्यालय के काॅलेज छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र चंदन ककेम उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम ईलमिड़ी अपने दोस्तों के साथ रविवार को कालेज के पीछे जैतालुर तालाब में मछली पकड़ने गया हुआ था। इस दौरान छात्र चंदन ककेम की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त एस. मशराम ने बताया कि जिस छात्रावास में रहकर छात्र अध्ययन करता था वहां के आश्रम अधीक्षक ने जानकारी दी कि हॉस्टल के एक छात्र की डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर आश्रम अधीक्षक, मण्डल संयोजक और नगरसेना की टीम के साथ मैं स्वयं आधीरात तक बच्चे उसकी तलाश कर रहे थे।


    सोमवार को छात्र का शव तालाब के किनारे मिला। पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। वहीं इस घटना के बाद मृतक छात्र चंदन ककेम के पिता लिंगैया ककेम ने कहा कि मेरे पुत्र की तालाब में डूबने से मौत हुई है या इसकी हत्या हुई है इसकी जांच होनी चाहिए। छात्र के पिता ने कहा कि मुझे शक है कि मेरे पुत्र की हत्या की गई है मेरे बेटे के कान से खून बह रहा था ऐसे में मौत की असली वजह सामने आनी चाहिए। बीजापुर थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि यह घटना रविवार की है, हमारे पास सूचना आई थी कि काॅलेज के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। जिसके बाद हमने मृतक का शव आज सुबह बरामद कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। युवक की मौत डूबने से हुई है या कोई अन्य कारण है, इसकी जांच की जा रही है। 
  • घर में घुसकर की मारपीट, केस दर्ज

    28-Nov-2023

    महासमुंद। महासमुंद जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र के खम्हारमुड़ा में एक आदिवासी परिवार को घर घुस कर दबंगों ने पीटा है। पीडि़त आदिवासी परिवार ने खल्लारी थाने में इसकी लिखित शिकायत की, लेकिन इनका आरोप है कि पुलिस ने एफ आईआर दर्ज नहीं किया है। परेशान होकर परिवार समेत महासमुंद विशेष थाना अजाक में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मारपीट से पति-पत्नी के शरीर पर चोट के निशान हैं। जानकारी मिली है कि 22 नवंबर की रात करीब 8 बजे गांव के कुछ लोगों ने आदिवासी परिवार के घर में घुस कर महिला पार्वती दीवान को उनके पति के संबंध में पूछताछ की। पति के घर से बाहर होने की बात पर तोषण साहू, हीरा साहू, मनोज साहू, मनोहर साहू और परमेश्वर साहू ने लाठी डंडे से जमकर मारा पीटा और परिवार को जान से मारने की धमकी दी।


    इसी बीच पीडि़ता के पति मयाराम दीवान भी घर आ पहुंचा तो दबंगों ने लाठी डंडे उसे भी जमकर पीटा। दबंगों ने पीडि़ता की 19 साल की बेटी के साथ भी गाली-गलौज की और तीनों को जान से मारने की धमकी दी है। पीडि़त आदिवासी परिवार का आरोप है कि उसने घटना के दूसरे दिन 23 नवंबर को खल्लारी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराना चाही, तो पुलिस ने आवेदन बदल कर देने की बात कही। करीब पांच घंटे थाने में बैठाए रखा। देर शाम सभी परिवार अपने घर लौट गए। इसके दूसरे दिन 24 नवंबर को दोबारा पूरा परिवार खल्लारी थाना पहुंचा और फिर से आवेदन दिया। लेकिन पुलिस ने इसल बार भी आवेदन लेने से इंकार कर दिया। थक हार कर आदिवासी परिवार रविवार को महासमुंद विशेष थाना पहुंचकर कार्रवाई करने के लिए लिखित आवेदन दिया है। इस संबंध में खल्लारी थाना प्रभारी से संपर्क नहीं हो पाया है।
  • कैटरिंग कर्मचारी की मौत, सड़क हादसे में दोस्त संग हुए थे घायल

    28-Nov-2023

    रायगढ़ | शहर के जेलपारा प्रगति नगर निवासी रिंकू मंडल(34) अपने साथी के साथ कैटरिंग के काम की रिकवरी के लिए बगीचा जा रहा था। पत्थलगांव के समीप अनियंत्रित होकर दोनों बाइक से गिर गए। सूचना के बाद 112 से द्वारा दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। गंभीर चोट लगने के कारण रायगढ़ रेफर कर दिया।


    जहां रिकू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल युवक का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार दोनों की युवक शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के हैं। हॉस्पिटल की सूचना के बाद चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग दर्ज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है।
  • लेन डिसिप्लिन का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर होगी सख्त कार्यवाही

    28-Nov-2023

    दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग के द्वारा नेशनल हाईवे- 53 में भारी वाहन चालको को बाये लेन का प्रयोग करने दिये गये निर्देश के परिपालन में यातायात पुलिस द्वारा बाफना टोल एवं कुम्हारी टोल प्लाजा में दोनों मार्ग में भारी वाहन चालको को बायें लेन में चलने हेतु पाम्पलेट वितरण कर एवं जिंगल के माध्यम से एवम इन दोनों टोल के बीच मे हाइवे पेट्रोलिंग के जवानों के द्वारा भारी वाहन चालकों को समझाईस देते हुए अपील की जा रही है जिससे नेशनल हाईवे – 53 ,अंजोरा बाईपास से कुम्हारी टोल तक 40 किलोमीटर के क्षेत्र में 30 किलोमीटर का क्षेत्र शहरी के अंतर्गत आता है एवं राजधानी रायपुर से लगे होने के कारण इस मार्ग पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है.


    नेशनल हाईवे 53 में प्रतिदिन 30000 से अधिक वाहन गुजरते हैं जिसमें से लगभग 4000 भारी वाहन होता है भारी वाहन बाय लेने में चलने से एवं लेन डिसिपिलीन का पालन करने से में सडक दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके एवं चौक चौराहो में जाम की स्थिति निर्मित न हो और छोटे चार पहिया वाहन चालक आसानी से दाये लेन का प्रयोग कर सके, जिससे गलत लेन से ओवर टेक करने से होने वाली सडक दुर्घटनाओं को रोका जा सकें। इस वर्ष नेशनल हाईवे-53 में 194 सडक दुर्घटनाओं मे 128 घायल एवं 46 लोगो की मृत्यु कारित हुई है। जिसे कम करना यातायात पुलिस का मूल उद्देश्य है। जिस पर यातायात पुलिस दुर्ग निरंतर कार्य कर सडक दुर्घटनाओं को रोकने प्रयास करते आ रही है। *एवं इस वर्ष वर्तमान में जिले के अंतर्गत 6 ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना जन्य क्षेत्र) है जिसमें से 04 ब्लैक स्पॉट (1.गुरुद्वारा चौक से नेहरू नगर चौक 2. ITI से तेलहा नाला खुर्सीपार 3. डबरा पारा चौक 4. डीएमसी कटिंग से खारून ग्रीन, कुम्हारी) नेशनल हाईवे में है* यातायात पुलिस दुर्ग प्रथम चरण में भारी वाहन चालकों को समझाइए देने का कार्य कर रही है इसके पश्चात जो वाहन चालक लेन डिसिप्लिन का पालन नहीं करेंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी.

    आज की इस जागरूकता अभियान _फॉलो ट्रैफिक लेन_ कैम्पेन का शुभांरभ उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सतीष ठाकुर की उपस्थिति में बाफना टोल प्लाजा से किया गया इस दौरान *निरीक्षक पीडी चन्द्रा प्रभारी यातायात जोन आकाश गंगा, निरीक्षक बोधीराम घिरहे, प्रभारी यातायात जोन भिलाई 03, निरीक्षक यशकरण ध्रवे,प्रभारी यातायात जोन दुर्ग, हाईवे पेट्रोलिग 01, 02, 03, 04 के जवान दुर्ग शिवनाथ एक्सप्रेस-वे के प्रोजेक्ट मेनेजर एच करूनाकर, टोल प्लाजा मेनेजर अमित कुमार, मेन्टेनेश मेनेजर सिकंदरा, हरि रेड्डी, पंकज दुबे, श्रवन साहू, उपस्थित रहें।
  • मंदिर के सामने किया था मारपीट, फरार आरोपी आया पकड़ में

    28-Nov-2023

    दुर्ग। मंदिर के सामने मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. विशाल सिंह ने रिपोर्ट कराया था कि आरोपी गगन बिहारी व पाजी सरदार के द्वारा शराब पीने के लिए पैसा मांगने की बात को लेकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर से मारपीट किये है. जिस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 609/2023 धारा 294,506, 323, 327, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।


    जिस पर कार्रवाई करते पुलिस ने आरोपी पाजी सरदार उर्फ बलजिन्दर सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह उम्र 26 साल निवासी एसटीएफ, बघेरा दुर्ग को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय दुर्ग ज्युडिशियल रिमाण्ड पर पेश किया गया था। वही आरोपी गगन बिहारी घटना के दिन से फरार था। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी गगन बिहारी पिता धनजी बिहारी उम्र 24 साल को गिरफ्तार कर न्यायालय दुर्ग ज्युडिशियल रिमाण्ड पर पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उनि राधेलाल वर्मा, प्र.आर. हरीशचंद धरी, राधेश्याम चन्द्राकर, व रविन्द्र सिंह की भूमिका रही।
  • महाविद्यालय में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

    27-Nov-2023

    राजनांदगांव/कॉन्फ्लुएंस महाविद्यालय राजनांदगांव में उत्पीड़न कमेटी के द्वारा पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करना है।

     प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्री विपिन कुमार ठाकुर थे जो की किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य हैं। उन्होंने पोस्टर बनाते हुए विद्यार्थियों का हौसला बुलंद किया एवं साथ ही विद्यार्थियों को अलग अलग थीम के अनुसार पोस्टर बनाने के लिए कहा ताकि इस पोस्ट को देखकर समाज जागरूक हो सके इस पोस्ट बनाओ प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें कुल 25 से अधिक पोस्टर बने इस पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजलक्ष्मी चंद्रवंशी बीएड प्रथम सेमेस्टर की छात्रा रही एवं द्वितीय स्थान पर यतेश साहू बीएड प्रथम सेमेस्टर से रहे इसी प्रकार अंतिम कड़ी में आदर्श सिंह बीएड प्रथम सेमेस्टर से रहे। 
     महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रचना पांडे ने कहा कि उत्पीड़न कैसा भी हो हमको हमेशा जागरूक रहने की जरूरत है और इसके साथ ही साथ इसके निदान की भी जरूरत है।
    महाविद्यालय संचालक श्री संजय अग्रवाल ,डॉक्टर मनीष जैन एवं आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि उत्पीड़न किसी भी क्षेत्र में हो सकता है हमारे घर में भी हो सकता है कार्यक्षेत्र में भी हो सकता है उत्पीड़न शारीरिक और मानसिक दोनों हो सकता है अतः हमें शिक्षित होने और जागरूक होने की आवश्यकता है।
Top