महासमुंद। विधानसभा निर्वाचन 2023 के महापर्व में दूसरे चरण में 17 नवम्बर को होने वाले स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी मतदान के लिए महासमुंद जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के 1079 मतदान केन्द्रों के लिए कृषि उपज मंडी महासमुंद में सामग्री वितरण 16 नवम्बर को सुबह 06ः00 बजे से किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने आज मंडी परिसर पहुंचकर अंतिम तैयारियों का जायजा लिया एवं मौजूद कर्मचारियों से पूर्वाभ्यास करवाया।
रायपुर। रायपुर दक्षिण में चुनाव प्रचार को लेकर हुए विवाद मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए है. पुलिस ने बताया कि लाखेनगर स्थित गौरा-गौरी चौक के पास प्रार्थी गल्लू साहू अपने साथी बलराम साहू, भोला साहू एवं सूरज साहू के साथ रात्रि लगभग 09.30 बजे चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान रात्रि करीब 10.00 बजे घर के पास लगभग 20-25 लोग आकर प्रार्थी एवं उसके साथियों के साथ मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगे। तभी प्रार्थी के चाचा शिव कुमार साहू वहां आये और उन लोगों को गाली देने से मना किया तो वसीम, अन्नु व अकरम सहित उनके साथ आये अन्य लोग प्रार्थी, उसके चाचा व साथियों को हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाये, जिसका विडियो भी वायरल हुआ था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 452/23 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
सारंगढ़ बिलाईगढ़। मंडी परिसर सारंगढ़ में सुबह मतदान सामग्री वितरण के पूर्वाभ्यास में कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी शामिल हुई। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने कहा कि निर्वाचन कार्य जिम्मेदारीपूर्ण है। कोई भी अपने ड्यूटी में समय पर नहीं पहुंचता तो उस कर्मी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कड़ी कार्यवाही किया जाएगा। इस दौरान लगभग 50 कर्मी समय पर उपस्थित नहीं हो पाए थे, जिनको कारण बताओ नोटिस तत्काल जारी किया गया।
बलौदाबाजार। मूर्खों के सरदार वाले बयान पर राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी जहाँ भी जाते है उन्हें गालिया देते है, उनके बारें में गलत बातें कहते है, लेकिन उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता, वो उन्हें चाहे जिस नाम से पुकारें। उनका लक्ष्य साफ़ है। उन्होंने जितना पैसा अपने मित्र अडानी को दिया है उतना पैसा वह देश की गरीब जनता को देंगे। देखें राहुल गांधी ने और क्या कहा।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में ‘स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज’ फहराया। झंडे को राष्ट्रीय सैल्यूट दिया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया। भारतीय तिरंगे पोल की ऊंचाई 100 फीट तथा ध्वज की लम्बाई-चौड़ाई 30 X 20 फीट है।
रायपुर। आरंग में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, इस चुनाव में एक तरफ भाजपा है और दूसरी तरफ कांग्रेस है। कांग्रेस का मतलब है – विनाश, भ्रष्टाचार, अत्याचार, व्यभिचार और आपके हकों पर डाका डालना। भाजपा का मतलब है – विकास, तरक्की, लोगों की सरकार, विकास की सरकार, महिला सशक्तिकरण करने वाली सरकार, किसानों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार और अनुसूचित जनजाति के भाइयों-बहनों को मुख्यधारा में खड़ा करने वाली सरकार।
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे, जिस दिन छत्तीसगढ़ अभियान का दूसरा चरण समाप्त होगा। प्रचार के दूसरे चरण के अंत में अमित शाह ने साज में भरी हुंकार. तय कार्यक्रम के मुताबिक बिलासपुर में प्रस्तावित रोड शो रद्द कर दिया गया. हाल ही में अमित शाह के दौरे का मिनट-दर-मिनट शेड्यूल जारी किया गया था. जारी शेड्यूल के अनुसार सुबह 11:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. हम हवाई अड्डे से साया के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरते हैं।
रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने विधानसभा चुनाव 2023 के तहत आगामी 17 नवंबर को होने जा रहे मतदान कार्य के मद्देनजर मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात 15 नवंबर को सायं पांच बजे से 17 नवंबर तक शूष्क दिवस घोषित करते हुए उक्त समयावधि में सभी प्रकार की मदिरा दुकाने आदि बंद रखने के आदेश दिए है।
रायपुर। कांग्रेस के द्वारा घोषित की गयी गृहलक्ष्मी योजना को महिलाओं और बहनों तक पहुंचाने कांग्रेस की महिला नेत्रियां प्रदेश भर में पत्रकारवार्ता लेकर योजना के बारे में बतायेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली के दिन महिलाओं को प्रतिमाह 15000 रू. देने के लिये गृहलक्ष्मी योजना लांच करने की घोषणा किया है। इस योजना से छत्तीसगढ़ की बहनें आत्मनिर्भर बनने के साथ आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत होगी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निवार्चन-2023 के अंतर्गत द्वितीय चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए बुधवार 15 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा। मतदान की समाप्ति समय के 48 घंटे पूर्व से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन इस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं।
बिलासपुर। छग के बिलासपुर जिले में स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत नगर निगम के डोर टू डोर सफाई कर्मियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
रायपुर। केंद्रीय सूचना व प्रसारण, युवा मामले तथा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि झूठी कांग्रेस की झूठी गारंटी का आलम यह है कि छत्तीसगढ़ से लेकर कर्नाटक और हिमाचल तक कांग्रेस की तमाम गारंटियाँ फेल हुई हैं। जिनकी खुद की कोई नहीं गारंटी, वह गारंटियों का पुलिंदा लेकर घूम रहे हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ को राज्य तो हमने बना दिया था। 15 सालों में उसको आगे बढ़ाने का काम भाजपा की सरकार ने किया लेकिन उसको चौपट करने का काम भूपेश सरकार ने किया। अब एक समय फिर आया है कि वापस हम इस छत्तीसगढ़ को सँवारेंगे।
रायगढ़। दीपावली के दिन विशेष बच्चों के लिए कार्यरत रायगढ़ की नई उम्मीद संस्थान के बच्चों के साथ खुशियां बटोरने के लिए थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर अपने स्टाफ के साथ नई उम्मीद बाल आश्रम पहुंचे । जहां उन्होंने बच्चों में मिष्ठान्न और पटाखे उपहार वितरित कर दीपावली की बधाइयां दिया गया।
बालोद। जिले के गुंडरदेही विधानसभा के देवरी गांव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रत्याशी राजेन्द्र राय के लिए वोट मांगने पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी पहुंचे. अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश पर तंज कसते हुए कहा कि, घोषणा पत्र में तो कुछ किए नहीं. अब देख रहे हैं कि, खेल हाथ से निकल रहा है तो रोज नई-नई घोषणा कर रहे हैं.
रायपुर। मतदान दलों का विशेष प्रशिक्षण 15 नवंबर को होगा। इसमें वे अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे जो 8 और 9 नवंबर में जो अधिकारी एवं कर्मचारी किन्हीं कारणों से उपस्थित नहीं हो सके थे। यह पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी में 9.30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।
इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है। सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए lokjagt पर
रायपुर। कुशालपुर वॉलफोर्ट सिटी के सामने हुए भयानक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। महेंद्रा ट्रेवल्स की तेज रफ्तार सवारी बस ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने दूसरे चरण के मतदान से पहले बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि हम 75 के आंकड़े की ओर अग्रसर हैं. पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल दिखा. इस बार रमन सिंह की सीट भी खतरे में है.
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी, मां ने बटे से बस इतना कहा था कि, शराब मत पीया करो…और बेटे ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। बता दें, इलाज के दौरान मां की अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी अजित जांगड़े को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। यह पूरी घटना सिटी कोतवाली के जमुनिया गांव की है।
बलरामपुर। रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के गांव में एक परिवार की खुशियां दिवाली पर मातम में बदल गई. सुबह सुबह परिवार के एक बुजुर्ग को हाथी ने कुचल कर बेरहमी से मार डाला. जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
रायपुर। पीएम मोदी महासमुंद में विजय संकल्प महारैली को संबोधित कर रहे हैं। सभा में पीएम ने कहा, महासमुंद में उमड़ा ये विशाल जनसमूह इस बात का साक्षी है कि छत्तीसगढ़ की जनता अपने वोट की ताकत से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का संकल्प ले चुकी है।
Adv