बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • लोकतंत्र के महापर्व के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण कल

    15-Nov-2023

    महासमुंद। विधानसभा निर्वाचन 2023 के महापर्व में दूसरे चरण में 17 नवम्बर को होने वाले स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी मतदान के लिए महासमुंद जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के 1079 मतदान केन्द्रों के लिए कृषि उपज मंडी महासमुंद में सामग्री वितरण 16 नवम्बर को सुबह 06ः00 बजे से किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने आज मंडी परिसर पहुंचकर अंतिम तैयारियों का जायजा लिया एवं मौजूद कर्मचारियों से पूर्वाभ्यास करवाया।


    जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामग्री का वितरण पिटियाझर स्थित मंडी परिसर से किया जाएगा। इसके लिए 16-16 काउंटर बनाए गए हैं। सामग्री वितरण हेतु प्रत्येक विधानसभा में 80-80 कर्मचारी नियुक्त किए गए है। सर्वप्रथम राजनीतिक दल की उपस्थिति में स्ट्रांग खोला जाएगा। तत्पश्चात मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए सामग्री प्राप्त करेंगे और अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे। इसके लिए 235 रूट चार्ट बनाए गए हैं। मतदान दलों में कुल 12,295 कर्मचारी उपलब्ध होंगे।


    जिले में कुल 40 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए है। इसमें पीठासीन से लेकर मतदान दल क्रमांक 1, 2 और 3 सभी महिला कर्मचारी होंगे। इसी तरह चारों विधानसभा क्षेत्र में 1-1 मतदान केन्द्र दिव्यांग और 1-1 मतदान केन्द्र युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाए गए है। दिव्यांग मतदान केन्द्र में सभी अधिकारी-कर्मचारी दिव्यांग होंगे। इसी प्रकार युवा प्रबंधित मतदान केन्द्रों में सभी युवा अधिकारी होंगे। आदर्श मतदान केन्द्र 20 होंगे। महासमुंद जिले में 04 विधानसभा क्षेत्र है क्रमशः विधानसभा क्षेत्र महासमुंद 42, खल्लारी 41, बसना 40 एवं विधानसभा क्षेत्र खल्लारी 39 है। जिले में 1079 मतदान केन्द्र हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 08 लाख 55 हजार 503 है। इसमें 04 लाख 21 हजार 769 पुरुष मतदाता, 04 लाख 33 हजार 714 महिला मतदाता और 20 थर्ड जेंडर मतदाता है। इसमें 5 हजार 288 दिव्यांग मतदाता, 18 से 19 वर्ग के युवा मतदाता 30 हजार 390 और 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 07 हजार 576 है। सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 375 है। इसी तरह जिले में कुल 99 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। जिले के 540 (50 प्रतिशत) मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केन्द्रों में रैम्प, पेयजल, विद्युत व शौचालय की व्यवस्था की गई है।
  • रायपुर दक्षिण में चुनाव प्रचार को लेकर हुए विवाद मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

    15-Nov-2023

    रायपुर। रायपुर दक्षिण में चुनाव प्रचार को लेकर हुए विवाद मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए है. पुलिस ने बताया कि  लाखेनगर स्थित गौरा-गौरी चौक के पास प्रार्थी गल्लू साहू अपने साथी बलराम साहू, भोला साहू एवं सूरज साहू के साथ रात्रि लगभग 09.30 बजे चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान रात्रि करीब 10.00 बजे घर के पास लगभग 20-25 लोग आकर प्रार्थी एवं उसके साथियों के साथ मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगे। तभी प्रार्थी के चाचा शिव कुमार साहू वहां आये और उन लोगों को गाली देने से मना किया तो वसीम, अन्नु व अकरम सहित उनके साथ आये अन्य लोग प्रार्थी, उसके चाचा व साथियों को हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाये, जिसका विडियो भी वायरल हुआ था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 452/23 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।


    घटना के संबंध में प्रार्थी सहित उसके चाचा एवं साथियों तथा आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करते हुए उनके छिपने के हर संभावित स्थानों में पतासाजी कर प्रकरण में सलिप्त आरोपी सोहेल खान, समीर खान तथा विधि के साथ संघर्षरत 02 बालकों को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्यवाही किया गया। प्रकरण में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ कर पतासाजी की जा रहीं है।
  • मतदान सामग्री वितरण के पूर्वाभ्यास में शामिल हुई कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी

    15-Nov-2023

    सारंगढ़ बिलाईगढ़। मंडी परिसर सारंगढ़ में सुबह मतदान सामग्री वितरण के पूर्वाभ्यास में कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी शामिल हुई। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने कहा कि निर्वाचन कार्य जिम्मेदारीपूर्ण है। कोई भी अपने ड्यूटी में समय पर नहीं पहुंचता तो उस कर्मी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कड़ी कार्यवाही किया जाएगा। इस दौरान लगभग 50 कर्मी समय पर उपस्थित नहीं हो पाए थे, जिनको कारण बताओ नोटिस तत्काल जारी किया गया।


    शुरूआत में सभी निर्वाचन कार्मिकों को डॉ. सिद्दीकी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज ने संबोधित किया। मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी ने मतदान दल के कार्मिकों को ईवीएमए व्हीव्हीपैट, बीयू, सीयू आदि पार्ट के उपयोग के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, रिटर्निंग अधिकारी मोनिका वर्मा, डॉ. स्निग्धा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. महेश्वरी, बी.एक्का, खाद्य अधिकारी चित्रकांत धु्रव, सीएमओ राजेश पांडेय आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 16 नवंबर को सुबह 6 बजे जिले के तीनों विधानसभा रायगढ़-16, सारंगढ़-17 और बिलाईगढ़-43 के मतदान केन्द्रों में मतदान दल को आवश्यक मतदान सामग्री के साथ भेजा जाना है। इसकी तैयारी के लिए मंडी परिसर में सुबह पूर्वाभ्यास किया गया।
  • मूर्खों के सरदार वाले बयान पर राहुल गांधी बोले, इससे फर्क नहीं पड़ता

    15-Nov-2023

    बलौदाबाजार। मूर्खों के सरदार वाले बयान पर राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी जहाँ भी जाते है उन्हें गालिया देते है, उनके बारें में गलत बातें कहते है, लेकिन उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता, वो उन्हें चाहे जिस नाम से पुकारें। उनका लक्ष्य साफ़ है। उन्होंने जितना पैसा अपने मित्र अडानी को दिया है उतना पैसा वह देश की गरीब जनता को देंगे। देखें राहुल गांधी ने और क्या कहा।


    बता दें कि छत्तीसगढ़ में दुसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार कुछ देर में थम जाएगा। ऐसे में राजनीतिक दलों ने नतदाताओं तक अपनी पहुँच बढ़ाने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में आज राहुल गांधी ने बलौदाबाजार जिले अपनी आमसभा की और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट की अपील की।
  • छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आवासीय परिसर में फहराया गया 100 फीट ऊंचा तिरंगा

    15-Nov-2023

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में ‘स्मारकीय राष्ट्रीय ध्वज’ फहराया। झंडे को राष्ट्रीय सैल्यूट दिया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया। भारतीय तिरंगे पोल की ऊंचाई 100 फीट तथा ध्वज की लम्बाई-चौड़ाई 30 X 20 फीट है।


    इस अवसर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश दीपक कुमार तिवारी, न्यायाधीश राधाकिशन अग्रवाल तथा न्यायाधीश रवीन्द्र कुमार अग्रवाल उपस्थित थे। मुख्य न्यायाधीश ने 14 नवम्बर ‘बाल दिवस’ पर मुख्य उपस्थित छोटे बच्चों से मुलाकात कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान रजिस्ट्रार जनरल अरविंद कुमार वर्मा, रजिस्ट्री व सीएसजेए के अधिकारी सुधीर कुमार, विनोद कुजूर, शक्ति सिंह राजपूत, ओम प्रकाश सिंह चौहान, देवेन्द्र कुमार, अवध किशोर, गरिमा शर्मा, हरीश कुमार अवस्थी, हरीश चंद्र मिश्रा, लोकेश पाटले,  एम.व्ही.एल.एल. सुब्रहमण्यम, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कर्मचारी संघ अध्यक्ष प्रमोद कुमार पाठक, उच्च न्यायालय के अधिकारी-कर्मचार अपने परिवार के साथ एवं पी.डब्ल्यू.डी. के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 
  • रूप बदलते रहते हैं कांग्रेसी : जेपी नड्डा

    15-Nov-2023

    रायपुर। आरंग में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, इस चुनाव में एक तरफ भाजपा है और दूसरी तरफ कांग्रेस है। कांग्रेस का मतलब है – विनाश, भ्रष्टाचार, अत्याचार, व्यभिचार और आपके हकों पर डाका डालना। भाजपा का मतलब है – विकास, तरक्की, लोगों की सरकार, विकास की सरकार, महिला सशक्तिकरण करने वाली सरकार, किसानों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार और अनुसूचित जनजाति के भाइयों-बहनों को मुख्यधारा में खड़ा करने वाली सरकार।


    कांग्रेस ने पनडुब्बी घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला, कोयला घोटाला, चावल घोटाला और न जाने कितने घोटाले किए। इन्होंने तीनों लोक में भ्रष्टाचार किया है।भूपेश बघेल ने गंगाजल हाथ में लेकर कहा था कि हम यहां शराब बंद करेंगे। लेकिन उन्होंने शराब घोटाला ही कर दिया, गौठान घोटाला किया, टीचर्स के ट्रांसफर में घोटाला किया और तो और इन्होंने तो सत्ता की खातिर सट्टा ही खिला दिया।


    इन्होंने बिजली बिल आधा करने का वादा किया था, लेकिन नहीं किया। बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन नहीं दिया। महिलाओं को 500 रुपये देने की बात की थी, लेकिन नहीं दिए। अब आपको इन्हें घर बैठाना है। कांग्रेसी रूप बदलते रहते हैं। आजकल इनको भगवान राम से बहुत प्यार हो गया है। ये वही लोग हैं, जिन्होंने कोर्ट में एफिडेविट देकर कहा था राम काल्पनिक हैं, इनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। लेकिन आजकल ये मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं।
  • कल छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह

    14-Nov-2023

    रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे, जिस दिन छत्तीसगढ़ अभियान का दूसरा चरण समाप्त होगा। प्रचार के दूसरे चरण के अंत में अमित शाह ने साज में भरी हुंकार. तय कार्यक्रम के मुताबिक बिलासपुर में प्रस्तावित रोड शो रद्द कर दिया गया. हाल ही में अमित शाह के दौरे का मिनट-दर-मिनट शेड्यूल जारी किया गया था. जारी शेड्यूल के अनुसार सुबह 11:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. हम हवाई अड्डे से साया के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरते हैं।


    साखा में प्रचार सभा में बोलने के बाद 12.40 से 13.00 बजे तक सभा स्थल के ग्रीन रूम में दोपहर का भोजन आरक्षित रखा गया था. दोपहर के भोजन के बाद श्री शाह साजी से जांजगीर चांपा के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1:55 से 2:35 बजे तक बैठक में बोलेंगे. 14:45 बजे जांजगीर चांपा से कोरबा के लिए प्रस्थान। 15:20 से 16:00 बजे तक कोरबा में बैठक में बोलेंगे. हम कोरबा से बिलासपुर आते हैं और 16.40 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करते हैं। बिलासपुर में श्री शाह का रोड शो रद्द कर दिया गया है।
  • रायपुर में 2 दिन नहीं मिलेगी शराब

    14-Nov-2023

    रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने विधानसभा चुनाव 2023 के तहत आगामी 17 नवंबर को होने जा रहे मतदान कार्य के मद्देनजर मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात 15 नवंबर को सायं पांच बजे से 17 नवंबर तक शूष्क दिवस घोषित करते हुए उक्त समयावधि में सभी प्रकार की मदिरा दुकाने आदि बंद रखने के आदेश दिए है।


    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 संबंधी कार्य निर्विध्न एवं निष्पक्षतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. के निर्देश अनुरुप कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप धारा (1) में प्रदत्त २ाक्तियों का उपयोग करते हुए मतदान समाप्ति 17 नवंबर सायं पांच बजे से 48 घंटे पूर्व से अर्थात 15 नवंबर सायं पांच बजे से 17 नवंबर तक २ाुष्क दिवस घोषित करते हुए जिले के समस्त देशी मदिरा दुकाने, विदेशी मदिरा दुकाने, होटलबार, असैनिक विनोदगृह को उक्त २ाुष्क अवधि में पूर्णतः बंद रखे जाने के आदेश दिए है। उक्त अवधि में मदिरा की कोई भी दुकान, रेस्तरां, होटल, क्लब और मदिरा बेचने, परोसने वाले प्रतिष्ठानों को, किसी भी व्यक्ति चाहे वह जो भी हो, को मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति नहीं रहेगी।
  • कल कांग्रेस की महिला नेत्रियां करेगी प्रदेश भर में पत्रकारवार्ता

    14-Nov-2023

    रायपुर। कांग्रेस के द्वारा घोषित की गयी गृहलक्ष्मी योजना को महिलाओं और बहनों तक पहुंचाने कांग्रेस की महिला नेत्रियां प्रदेश भर में पत्रकारवार्ता लेकर योजना के बारे में बतायेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली के दिन महिलाओं को प्रतिमाह 15000 रू. देने के लिये गृहलक्ष्मी योजना लांच करने की घोषणा किया है। इस योजना से छत्तीसगढ़ की बहनें आत्मनिर्भर बनने के साथ आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत होगी।

     
    रायपुर एवं भिलाई राधिका खेड़ा, बिलासपुर फूलोदेवी नेताम, महासमुंद डोमेश्वरी वर्मा, बलौदाबाजार वंदना राजपूत, दुर्ग हेमा देशमुख, धमतरी शिल्पा देवांगन, बेमेतरा नीता लोधी, मुंगेली विभा साहू, कोरबा ममता चंद्राकर, जशपुर आरती सिंह,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बूंद कुंवर, गरियाबंद सुनीता शर्मा, रायगढ़ मंजू सिंह, अंबिकापुर सीमा सोनी एवं मधु सिंग पत्रकारवार्ता लेंगे।
  • दूसरे चरण के 70 विधानसभा सीटों में कल थमेगा चुनावी प्रचार प्रसार

    14-Nov-2023

    रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निवार्चन-2023 के अंतर्गत द्वितीय चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के लिए बुधवार 15 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा। मतदान की समाप्ति समय के 48 घंटे पूर्व से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन इस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं।

     
    द्वितीय चरण के मतदान के दौरान प्रदेश के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी।
     
     
    छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में 17 नवम्बर को 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।
  • बिलासपुर में चला शत प्रतिशत मतदान करने का अभियान

    14-Nov-2023

    बिलासपुर। छग के बिलासपुर जिले में स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत नगर निगम के डोर टू डोर सफाई कर्मियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

    सफाई वाहनों द्वारा VOTE100% की आकृति बनाकर जिले के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान सभी सफाई कर्मियों द्वारा घर घर जाकर सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके पश्चात 200 से अधिक सफ़ाई वाहनों द्वारा शहर में जागरूकता रैली भी निकाली गई।
  • कांग्रेस की तमाम गारंटियाँ फेल : अनुराग ठाकुर

    14-Nov-2023

    रायपुर। केंद्रीय सूचना व प्रसारण, युवा मामले तथा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि झूठी कांग्रेस की झूठी गारंटी का आलम यह है कि छत्तीसगढ़ से लेकर कर्नाटक और हिमाचल तक कांग्रेस की तमाम गारंटियाँ फेल हुई हैं। जिनकी खुद की कोई नहीं गारंटी, वह गारंटियों का पुलिंदा लेकर घूम रहे हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ को राज्य तो हमने बना दिया था। 15 सालों में उसको आगे बढ़ाने का काम भाजपा की सरकार ने किया लेकिन उसको चौपट करने का काम भूपेश सरकार ने किया। अब एक समय फिर आया है कि वापस हम इस छत्तीसगढ़ को सँवारेंगे।

     
    केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने मंगलवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में आहूत पत्रकार वार्ता में कहा कि झूठे दावे, झूठे वादे, कांग्रेस के नहीं नेक इरादे। कांग्रेस के 2018 के झूठे वादे और अधूरे वादे उनको आपको बताने आया। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड रखने और घोटालों की जाँच से भाग रहे हैं। आज 5 साल बाद मुख्यमंत्री बघेल से छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है- भाग भूपेश भाग, और कितना भागोगे? जनता कह रही है- बहुत हुआ सट्टे का खेल, बाय-बाय भूपेश बघेल। ठाकुर ने कहा कि 2018 में कांग्रेस ने वादा किया था कि महतारी सम्मान योजना में मातृशक्ति को 500 रुपए हर महीना देंगे पर नहीं दिया। प्रत्येक ग्रामीण परिवार को चार रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा करके नहीं दिया। पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन शराबबंदी नहीं की उल्टे घर-घर शराब पहुँचाई। कांग्रेस ने वादा किया था कि 10 लाख युवाओं को हर माह 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन नहीं दिया। लाखों युवाओं को रोजगार देंगे, पर नहीं दिया। इसके बदले पीएससी स्कैम दिया, कांग्रेस नेताओं के परिवार के ही तीन-तीन लोगों को रोजगार मिला लेकिन छत्तीसगढ़ के नौजवानों को रोजगार नहीं मिला। कांग्रेस का वादा था कि छात्र-छात्राओं को मुफ्त परिवहन की सुविधा देंगे, पर नहीं दी। कांग्रेस ने वादा किया था कि प्रत्येक पाँच सदस्यीय भूमिहीन ग्रामीण परिवार को घर और बाड़ी के लिए जमीन देंगे, पर नहीं दी। ठाकुर ने कहा कि 50 हजार शिक्षकों की रिक्त पदों पर भर्तियाँ पाँच साल में नहीं की। भाजपा शासनकाल के दो साल के बकाया बोनस देने का वादा भी कांग्रेस ने पूरा नहीं किया। यहाँ गौठान घोटाला हुआ, गोबर घोटाला हुआ। अब गौमाता, गंगा मैया, महादेव का श्राप, कांग्रेस साफ। छत्तीसगढ़ अकेला ऐसा राज्य नहीं है, जहाँ कांग्रेस ने झूठे वादे किए। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भी कांग्रेस के भाई-बहन झूठे वादे करके आए हैं। अब 11 माह से राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश में मुँह दिखाने नहीं गए।
     
     
    केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 20 लाख रुपए का मुफ्त इलाज नहीं मिला, सबको मकान देने की बात की, 200 फूड प्रोसेसिंग युनिट नहीं लगे, वृद्धजनों को 1500 रुपए पेंशन नहीं मिली। कांग्रेस की गारंटी की ऐसी लंबी सूची है। ये सारी गारंटियाँ फेल होती दिख रही है। यह विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को झूठे वादों और झूठी गारंटियों से बचाने का चुनाव है। श्री ठाकुर ने कहा कि महादेव एप घोटाले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल मुँह छिपाते घूम रहे हैं। घोटाला करो, भू-पे करो पैसे कमाओ। पाँच साल तक तो सट्टा चलता रहा, मुख्यमंत्री कार्यालय संरक्षण देता रहा क्योंकि भू-पे हो रहा था 508 करोड़ रुपए। महादेव एप से भू-पे हुआ, घोटाले का पैसा मिला, संरक्षण मिला, लेकिन अब वह नहीं होगा। न कांग्रेस की सरकार होगी, न संरक्षण होगा। जैसे दिल्ली के शराब घोटाले वाले नहीं बचे तो यहां तो कोयला, गौठान, पीएससी, महादेव एप घोटाले पर घोटाला हुआ है, तो जो मुंह लटकाकर बैठे हैं, मुंह छिपा रहे हैं, वह कल को मुंह दिखाने लायक कहाँ रह पाएंगे? श्री ठाकुर ने कहा कि किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी लें जिन्होंने कहा है, 3100 रुपए में धान खरीदेंगे और धान का दो साल का जो बोनस बकाया है, वह अटलबिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को देंगे। जो 5 साल में भूपेश बघेल की सरकार नहीं दे पाई, पांच हफ्तों से कम समय में 25 दिसंबर को किसानों को भुगतान किया जाएगा। युवाओं के विकास के लिए साथियों बघेल सरकार ने तो किया नहीं, हम एक लाख सरकारी नौकरियां और लाखों गैर सरकारी नौकरियां भी देंगे। ऐसे वैकल्पिक रोजगार का सृजन भी करेंगे ।
  • थाना प्रभारी की हो रही तारीफ, बाल आश्रम के बच्चों के संग मनाई दीवाली

    14-Nov-2023

    रायगढ़। दीपावली के दिन विशेष बच्चों के लिए कार्यरत रायगढ़ की नई उम्मीद संस्थान के बच्चों के साथ खुशियां बटोरने के लिए थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर अपने स्टाफ के साथ नई उम्मीद बाल आश्रम पहुंचे । जहां उन्होंने बच्चों में मिष्ठान्न और पटाखे उपहार वितरित कर दीपावली की बधाइयां दिया गया।

     
    वरिष्ठ अधिकारियों के मंशा अनुरूप ऐसे बच्चे अकेलेपन का एहसास ना करें इसे ध्यान में रखते हुए TI Prashant Rao Aher इन बच्चों के साथ दीपावली मनाने मौजूद रहे, बच्चों को अपनत्व का एहसास कराने उनसे उनके रहन-सहन, पढाई को लेकर चर्चा किये उन्हें शिक्षा के महत्व को बताये । बच्चें भी अपने बीच पुलिस मित्र को पाकर काफी खुश थे,उनके चेहरों पर अनोखी मुस्कान दिखी।
  • गजनी फिल्म वाली बीमारी भूपेश बघेल को है : अमित जोगी

    13-Nov-2023

    बालोद। जिले के गुंडरदेही विधानसभा के देवरी गांव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रत्याशी राजेन्द्र राय के लिए वोट मांगने पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी पहुंचे. अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश पर तंज कसते हुए कहा कि, घोषणा पत्र में तो कुछ किए नहीं. अब देख रहे हैं कि, खेल हाथ से निकल रहा है तो रोज नई-नई घोषणा कर रहे हैं.

     
    अमित जोगी ने आगे कहा, पिछली बार 36 बिन्दुवों का घोषणा पत्र जारी किया था. महिलाओं को 500 रुपये देंगे, शराब बंदी करेंगे. दोनों चीजे नहीं की. 5 रुपये भी साल में नहीं दिए. अब बोलते हैं 15 हजार देंगे. आगे अमित जोगी ने कहा, भूपेश बघेल जी चुनावी-चूरण वाले बाबा बन गए हैं. केवल चूरण बाट रहे हैं. अब घोषणा पत्र आपका आ गया है, आप देख रहे हैं कि वो काम नहीं कर रहा है तो रोज घोषणा कर रहे हैं. ये उनकी बौखलाहट है. छत्तीसगढ़ की जनता जान चुकी है कि भूपेश बघेल को वही बीमारी है, जो गजनी पिक्चर के हीरो अमीर खान को थी. वो हर 15 मिनट में भूल जाते हैं. अभी इन्होंने घोषणा की है, 5 साल हो गए हैं. हम लोगों ने देखा है कि, क्या हुआ घोषणाओं का हश्र.
  • मतदान दलों का विशेष प्रशिक्षण 15 नवंबर को

    13-Nov-2023

    रायपुर। मतदान दलों का विशेष प्रशिक्षण 15 नवंबर को होगा। इसमें वे अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे जो 8 और 9 नवंबर में जो अधिकारी एवं कर्मचारी किन्हीं कारणों से उपस्थित नहीं हो सके थे। यह पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी में 9.30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

    इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है। सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए lokjagt पर

  • रायपुर में बस ने युवक को रौंदा, मौत के बाद लोगों ने किया पथराव

    13-Nov-2023

    रायपुर। कुशालपुर वॉलफोर्ट सिटी के सामने हुए भयानक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। महेंद्रा ट्रेवल्स की तेज रफ्तार सवारी बस ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी।

     
    जिसके बाद आक्रोशित स्थानीय रहवासियों ने सड़क पर चक्काजाम कर सवारी बस पर पथराव किया। यह पूरी घटना पुरानी बस्ती थाना इलाके की है।
  • कुमारी सैलजा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इस बार 75 पार कर रही कांग्रेस

    13-Nov-2023

    रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने दूसरे चरण के मतदान से पहले बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि हम 75 के आंकड़े की ओर अग्रसर हैं. पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल दिखा. इस बार रमन सिंह की सीट भी खतरे में है.

     
    कुमारी सैलजा ने रायपुर में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी को समझ आ चुका है. हमारी बात जमीनी हक़ीक़त पर भी नजर आ रही है. भाजपा के बड़े नेता रमन सिंह भी अपनी सीट से हार रहे हैं. रमन सिंह अपने विधानसभा से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. हम सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. हमने अपने काम के बलबूते चुनावी मैदान में उतरकर वोट मांग रहे हैं.
     
     
    कुमारी सैलजा ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल चुकी है. पिछले पांच सालों में हमने ग़रीबी से मजबूती से लड़ाई लड़ी है. हमने 40 लाख लोगों को ग़रीबी रेखा से ऊपर उठाया है. हमने केंद्र सरकार को काम करने का तरीक़ा सिखाया है. केंद्र सरकार ने 65 बार से अधिक पुरस्कार दिए हैं. कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि महिलाओं के लिए हम शुरू से शुभचिंतक रहे हैं. भूपेश बघेल के नेतृत्व की सरकार ने महिलाओं को सशक्त किया है. हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए अनेकों योजनाएं लाई है. राज्य महिला आयोग के बजट में पांच प्रतिशत की वृद्धि की है. हम महिला सशक्तिकरण के प्रति कमिटेड रहे हैं.
     
  • बेटे को शराब पीने से रोका, तो मां की हो गई हत्या

    13-Nov-2023

    कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी, मां ने बटे से बस इतना कहा था कि, शराब मत पीया करो…और बेटे ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। बता दें, इलाज के दौरान मां की अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी अजित जांगड़े को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। यह पूरी घटना सिटी कोतवाली के जमुनिया गांव की है।

     
    इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है। सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए lokjagt पर 
  • दिवाली के दिन मातम, हाथी ने छीन ली इस परिवार की खुशियां

    13-Nov-2023

    बलरामपुर। रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के गांव में एक परिवार की खुशियां दिवाली पर मातम में बदल गई. सुबह सुबह परिवार के एक बुजुर्ग को हाथी ने कुचल कर बेरहमी से मार डाला. जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

     
    घटना बलरामपुर जिले के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज की है. यहां हाथियों के हमले से ग्रामीणों की मौत और फसल नुकसान होना आम बात हो गई हैं. सोमवार को भी वन परिक्षेत्र के गांव में एक बुजुर्ग सुबह सुबह शौच के लिए गया हुआ था. इसी दौरान एक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया. बुजुर्ग हाथी के सामने बेबस हो गया और अपनी जान नहीं बचा पाया. हाथी ने बुजुर्ग को पटककर मार डाला. हाथी के हमले से गांव में दहशत का माहौल है. बुजुर्ग आदमी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. इस क्षेत्र में बीते 4 महीने में अब तक तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.
  • महासमुंद में पीएम मोदी बोले, आज पूरा छत्तीसगढ़ एक ही स्वर में कह रहा है – भाजपा आवत है

    13-Nov-2023

    रायपुर। पीएम मोदी महासमुंद में विजय संकल्प महारैली को संबोधित कर रहे हैं। सभा में पीएम ने कहा, महासमुंद में उमड़ा ये विशाल जनसमूह इस बात का साक्षी है कि छत्तीसगढ़ की जनता अपने वोट की ताकत से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का संकल्प ले चुकी है।

     
    मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूं। बधाई इसलिए क्योंकि 7 नवंबर को पहले चरण में जो वोटिंग हुई है, उसने कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे को फोड़ दिया है। आज पूरा छत्तीसगढ़ एक ही स्वर में कह रहा है – भाजपा आवत है।
     
    7 और 17 तारीख मिलकर यहां कांग्रेस के 30% वाले कक्का का सरकार से जाना पक्का कर रही है। पिछले 5 साल यहां की कांग्रेस सरकार ने आपके भले का हर काम रोका है। कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य है – छत्तीसगढ़ को लूटो, अपनी तिजोरी भरो। जब छत्तीसगढ़ को लूटने वाली कांग्रेस सरकार यहां से जाएगी, जब छत्तीसगढ़ का विकास करने वाली भाजपा सरकार यहां आएगी, तब छत्तीसगढ़ विकास की उस ऊंचाई पर पहुंचेगा, जिसका ये राज्य हकदार है।
Top