महासमुन्द। कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशन में अवैध शराब बनाने और बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहित जायसवाल के मार्गदर्शन में 31 अक्टूबर को रात्रि 09ः00 बजे आबकारी विभाग वृत्त सरायपाली जिला महासमुंद द्वारा ग्राम पलसापाली, थाना बलौदा में जंगल के किनारे दबिश देकर मौके पर आसपास तलाशी ली।
पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले से एक ही नाबालिग से बलात्कार के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। गौरेला और सकरी थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है। इस मामले में दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस कार्रवाई कर रही है। पहला मामला सकरी थाना क्षेत्र का है जहां बिलासपुर का युवक (नाबालिग का ब्वॉयफ्रेंड) ने पहले तो लड़की को अपने प्यार के झांसे में लिया। फिर बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ भगाकर ले गया और उसका रेप किया। सकरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
रायपुर 31 अक्टूबर 2023। सीएम भूपेश बघेल का तूफानी चुनावी प्रचार अभियान जारी है. आज सीएम दो दिनों के बस्तर दौरे के लिए रवाना हुए. इस दौरान भाजपा के बयानों पर पलटवार किया. कांग्रेस सत्ता पाने के लिए घोषणाएं कर रही है बीजेपी के इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, बीजेपी की गारंटी की कोई गारंटी नहीं है. धान का दाम 21 सौ रुपए, 5 साल बोनस देने की बात कही थी पर नहीं दिए. हमारी गारंटी पर छत्तीसगढ़ के लोगों का भरोसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा, 15 लाख आया क्या ? काला धन आया क्या ? काले धन की सूची कहां है ? पीएम बस्तर आ रहे हैं तो नगरनार निजी हाथों में नहीं जाएगा उसका आदेश लेकर आ रहे हैं क्या? पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, सनातन क्या है बृजमोहन अग्रवाल को पता नहीं है? सनातन क्या है उनको नहीं मालूम क्या बात करेंगे।
कोंडागांव। चुनाव ड्यूटी में लगे टीम 80 से ऊपर उम्र वाले वोटरों को आज घर पहुँच कर मतदान करा रहे हैं. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले भर में आज 80+ मतदाताओं को मतदान कराया जा रहा है. माकड़ी ब्लॉक के ग्राम ओण्डरी में घर पहुंचकर मतदान कराते हुए टीम के कमर्चारी का फोटो सामने आया हैं.
बीजापुर। आगामी चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में भाजपा के दिग्गज नेता लगातार दौरे पर आ रहे हैं। इसी बीच विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (OM Mathur) एक बेठक लेने के लिए बीजापुर पहुंचे हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि, भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज करने की दिशा में ऐतिहासिक होगा। कांग्रेस डरी हुई है, क्योंकि उनका घोषणा पत्र अब तक धरातल पर उतरा नहीं है।
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन कर दुर्ग के पाटन में अपना नामांकन दाखिल किया। सीएम भूपेश के इस नामांकन कार्यक्रम में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शामिल नहीं हुई। बल्कि कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
रायपुर। धारदार चाकू के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं. जानकारी के मुताबिक उरला पुलिस की टीम द्वारा थाना उरला क्षेत्रांतर्गत बुधवारी बाजार के पास बीरगांव में एक व्यक्ति चापड़नुमा चाकू हाथ में लेकर आने-जाने वाले आमलोगों को डरा-धमका कर आतंकित करते आरोपी शुभम पाण्डे पिता महेन्द्र पाण्डेय उम्र 22 साल साकिन ईतवारी बाजार बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर छ.ग. को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग चापड़नुमा धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 432/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
डोंगरगांव । प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे – जैसे नजदीक आते जा रही है, वैसे – वैसे राजनीतिक सरगर्मी तेज होते जा रही है। जिले के सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक डोंगरगांव विधानसभा के मुख्यालय में हालांकि अभी तक पिछले चुनाव की अपेक्षा चुनावी सरगर्मियां परवान नहीं चढ़ पाई है, लेकिन बताया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में घमासान की स्थिति है। चुनाव की तिथि नजदीक आते ही विधानसभा क्षेत्र में स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला भी अब शुरू हो रहा है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में सियासी गलियारे गरमाया हुआ है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टी सक्रिय हो गई है। राष्ट्रीय नेतृत्व का बैक टू बैक दौरा जारी है। इसी दरम्यान बीजेपी के पहले चरण मतदान के लिए बस्तर संभाग को साधने की तैयारी में है।
धमतरी/ जिला जेल धमतरी में 27 और 28 अक्टूबर को दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया था। जहां स्वास्थ्य अमला की ओर से जेल में निरुद्ध 200 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे है। उन्होंने कहा, “हम तैयार हैं और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी।”
रायपुर। छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण के बाद भाजपा और कांग्रेस में कई नेता बगावत पर उतर आए हैं. इस पर पार्टी भी कार्रवाई करना शुरू कर दी है. कांग्रेस विधायक अनूप नाग के बगावती सूर दिखाने पर पार्टी ने निष्कासित कर दिया और अब उनकी पत्नी को भी पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बता दें कि अंतागढ़ के कांग्रेस विधायक अनूप नाग के निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हुए है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने सत्ता पाने के लिए पूरी ताकत झोक दी है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्रियों को प्रदेश दौरा लगातार जारी है। इसी बीच आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर है। इस दौरान वे फरसगांव में आम सभा को संबोधित कर रहे है।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित राशि पावर प्लांट में घुसकर गुंडागर्दी करने के आरोप में सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। वही अन्य व्यक्ति फरार है। बताया जा रहा हैं कि,मजदूरों और कर्मचारियों को डरा धमकाकर काम बंद करने को कहा रहा था और इतना ही नहीं पावर प्लांट की बिजली सप्लाई को अचानक से काट कर प्लांट को भी बन्द कर दिया। इसके बाद प्लांट के डायरेक्टर ने इसकी शिकायत थाने में की थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर सरपंच में गिरफ्तार कर लिया है। वही अन्य व्यक्ति फरार है। मामला मस्तुरी थाना क्षेत्र का हैं।
रायपुर। ज्वेलरी दुकान से लाखों के सोने का हार चोरी करने वाले दुकान के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया हैं. जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ बेगानी ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सेक्टर 05 टैगोर नगर कोतवाली रायपुर में रहता है तथा उसका स्वरूपचन्द ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी दुकान मोवा रायपुर स्थित है, जिससे वह संचालित करता है। दिनांक 24.10.2023 को दशहरा पर्व होने से प्रार्थी दुकान को दोपहर करीबन 02ः00 बजे बंद कर घर चला गया। दिनांक 25.10.2023 के सुबह करीब 11.00 बजे प्रार्थी के दुकान में काम करने वाला कर्मचारी देवेन्द्र निर्मलकर दुकान खोलने गया तो देखा कि दुकान के शटर में लगा ताला नहीं था तथा सेन्ट्रल लॉक खुला था। काउंटर के डिस्प्ले का कांच टूटा था जिसमें लगा हुआ सोने का 03 नग हार नहीं था। प्रार्थी दुकान जाकर देखा तो डिस्प्ले में लगा हुआ 03 नग सोने का हार नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान में लगे शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 338/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जशपुर। चुनाव के ठीक कुछ दिन पहले भाजपा ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए पंडरापाठ मंडल में 200 लोगों को भाजपा प्रवेश कराया है. यहां भाजपा प्रवेश करने वाले लोगों ने मोदी सरकार की योजनाओं से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल होने की बात कही है.
राजनांदगाँव। हिन्दू युवा मंच नें सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के द्वारा आवाम से किये जाने वाले वादे और चुनाव जीतने के बाद की वादाखिलाफ़ी को आड़े हाथों लेते हुए, जागो मतदाता जागो का नारा बुलंद करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है। इस अभियान के माध्यम से आवाम के सामने सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों द्वारा किये जाने वाले चुनावी घोषणा पत्र सहित, समय – समय पर किये जाने वाले वादों को याद दिलाकर इनके नकारेपन के असली चेहरे को आवाम के सामने पूरी पारदर्शिता से रखा जायेगा। ताकि आवाम स्वयं ये फैसला कर पायें कि, कौन सा प्रत्याशी उनके हित के लिये कार्य करेगा और उनके दुःख दर्द को समझेगा।
जशपुर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर के जिले में नागरिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने व उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जिसके तहत जिला प्रशासन की ओर से अनेक सार्वजनिक कार्यक्रमों में स्वीप गतिविधियां चलायी जा रहीं हैं, वहीं ग्राम पंचायतों में अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
रायपुर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वो 29 और 30 अक्टूबर को प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। 29 अक्टूबर को भगवंत कोटा से पार्टी के प्रत्याशी पंकज जेम्स, कवर्धा से प्रत्याशी राजा खड्गराज सिंह और रायपुर के सभी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। जबकि 30 अक्टूबर को भानुप्रतापपुर और गुंडरदेही जाएंगे। यहां वो भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी और गुंडरदेही के प्रत्याशी जशवंत सिन्हा के समर्थन में प्रचार करेंगे। आम आदमी ने एक बयान जारी करते हुए ये सूचना दी है। 29 अक्टूबर को भगवंत मान सुबह 11 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे। जहां वो कोटा और कवर्धा में रोड शो करेंगे और फिर इसके बाद वो वहां से रायपुर आएंगे। रायपुर में रोड शो करने के बाद रात को रायपुर में ही रुकेंगे। 30 अक्टूबर को वो रायपुर से भानुप्रतापपुर और गुंडरदेही जाएंगे जहां वो रोड शो करेंगे।
रायपुर। हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं. जानकारी के मुताबिक लोकेश यादव ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह शक्तिपारा उरकुरा में रहता है तथा सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाने का काम करता है। बाजार चौक उरकुरा का रहने वाला मिथलेश वर्मा ऊर्फ बिट्ठू प्रार्थी की पत्नी के साथ व्हाट्सएप चैटिंग किया करता था, जिसपर 10 दिन पूर्व प्रार्थी द्वारा आरोपी मिथलेश को समझाईश दिया गया था। घटना दिनांक 26.10.2023 के शाम करीब 06:20 बजे प्रार्थी और उसका साथी विजय निर्मलकर घर जा रहे थे तब बिट्ठू ऊर्फ मिथलेश वर्मा और जयप्रकाश वर्मा तालाब के पास बैठे थे, तो दोनों उनको पुनः समझा रहे थे, कि प्रार्थी की पत्नी को व्हाट्सएप चैटिंग मत किया कर इतने मे बिट्ठू वर्मा तथा जयप्रकाश वर्मा दोनो तुम लोग ज्यादा होशियार बन रहे हो कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगे, गाली देने से मना करने पर बिट्ठू वर्मा जान से मारने की धमकी देते हुए किसी नुकीली वस्तु से प्रार्थी के साथी विजय निर्मलकर के दाहिने कमर के उपर पेट मे एवं दाहिने जांघ में मारकर भाग गये। प्रार्थी आहत विजय निर्मलकर को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया था, जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध पंजीबद्ध किया गया। ईलाज के दौरान आहत विजय निर्मलकर की आज सुबह क़रीब 07:30 बजे मृत्यु हो गई।
Adv