बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • आबकारी विभाग ने जब्त किया महुआ लाहन

    01-Nov-2023

    महासमुन्द। कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशन में अवैध शराब बनाने और बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहित जायसवाल के मार्गदर्शन में 31 अक्टूबर को रात्रि 09ः00 बजे आबकारी विभाग वृत्त सरायपाली जिला महासमुंद द्वारा ग्राम पलसापाली, थाना बलौदा में जंगल के किनारे दबिश देकर मौके पर आसपास तलाशी ली।

     
    यहां 02 ठिकानां में 24 प्लास्टिक पॉलीथिन और बोरी में भरी लगभग 360 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब तथा 54 प्लास्टिक बोरी में लगभग 2700 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। आबकारी अधिकारी ने बताया कि अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(क)(च), 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर किया गया। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज प्रभारी आबकारी वृत्त सरायपाली, आबकारी आरक्षक राज किशोर पांडे तथा नगर सैनिक लक्ष्मी चंद और शिरिष भोई का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। 
  • घर से भागी किशोरी से रेप, ब्वॉयफ्रेंड और परिचित ने बनाया हवस का शिकार

    01-Nov-2023

    पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले से एक ही नाबालिग से बलात्कार के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। गौरेला और सकरी थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है। इस मामले में दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस कार्रवाई कर रही है। पहला मामला सकरी थाना क्षेत्र का है जहां बिलासपुर का युवक (नाबालिग का ब्वॉयफ्रेंड) ने पहले तो लड़की को अपने प्यार के झांसे में लिया। फिर बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ भगाकर ले गया और उसका रेप किया। सकरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

     
    मकान दिखाने के बहाने रेप
    वहीं दूसरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है जहां पर दूसरे युवक ने उसी लड़की से मकान दिखाने के नाम पर रेप किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी हैं। 
  • कांग्रेस की घोषणाओं पर भाजपा के बयान पर मुख्यमंत्री बघेल का पलटवार, कहा – हमारी गारंटी पर लोगों का भरोसा, भाजपा की गारंटी की कोई गारंटी नहीं, मोदी पर भी कसा तंज…

    31-Oct-2023

    रायपुर 31 अक्टूबर 2023। सीएम भूपेश बघेल का तूफानी चुनावी प्रचार अभियान जारी है. आज सीएम दो दिनों के बस्तर दौरे के लिए रवाना हुए. इस दौरान भाजपा के बयानों पर पलटवार किया. कांग्रेस सत्ता पाने के लिए घोषणाएं कर रही है बीजेपी के इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, बीजेपी की गारंटी की कोई गारंटी नहीं है. धान का दाम 21 सौ रुपए, 5 साल बोनस देने की बात कही थी पर नहीं दिए. हमारी गारंटी पर छत्तीसगढ़ के लोगों का भरोसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा, 15 लाख आया क्या ? काला धन आया क्या ? काले धन की सूची कहां है ? पीएम बस्तर आ रहे हैं तो नगरनार निजी हाथों में नहीं जाएगा उसका आदेश लेकर आ रहे हैं क्या? पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, सनातन क्या है बृजमोहन अग्रवाल को पता नहीं है? सनातन क्या है उनको नहीं मालूम क्या बात करेंगे।

     
    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा, उनके प्रति बहुत सहानुभूति है. मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. गजनी फिल्म में हीरो का स्मृति लोप होता है. गजनी का नहीं होता है. दिमागी इलाज ठीक करा लें. नागपुर नहीं तो राची चल दें. मुंबई से आकर फिल्मों की जानकारी रखते हैं ऐसी बात नहीं है हम छत्तीसगढ़ में भी रहकर फिल्मों के बारे में जानकारी रखते हैं।
     
    अमित जोगी के पाटन से चुनाव लड़ने के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा, पाटन से बहुत सारे लोगों ने नामांकन किया है. अमित भी है या नहीं स्क्रूटनी के बाद पता चलेगा।
  • 80 से ऊपर उम्र वाले वोटर घर से ही कर रहे मतदान

    30-Oct-2023

    कोंडागांव। चुनाव ड्यूटी में लगे टीम 80 से ऊपर उम्र वाले वोटरों को आज घर पहुँच कर मतदान करा रहे हैं. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले भर में आज 80+ मतदाताओं को मतदान कराया जा रहा है. माकड़ी ब्लॉक के ग्राम ओण्डरी में घर पहुंचकर मतदान कराते हुए टीम के कमर्चारी का फोटो सामने आया हैं.

     
    वही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 नारायणपुर के 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन एवं दिव्यांगजन डाक मतपत्र से मत देकर लोकतंत्र के निर्माण में सहभागिता बन रहे है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए इस वर्ष डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई है, जिसके अंतर्गत वृद्धजन और दिव्यांग मतदाताओं को विशेष तौर पर सुविधा मिल रही है। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 के भाग संख्या 53 चांदनी चौक के वयोवृद्ध 91 वर्शीय विजयादेवी सुराना ने डाक मत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
  • भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर ओम माथुर ने दिया बड़ा बयान

    30-Oct-2023

    बीजापुर। आगामी चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में भाजपा के दिग्गज नेता लगातार दौरे पर आ रहे हैं। इसी बीच विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (OM Mathur) एक बेठक लेने के लिए बीजापुर पहुंचे हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि, भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज करने की दिशा में ऐतिहासिक होगा। कांग्रेस डरी हुई है, क्योंकि उनका घोषणा पत्र अब तक धरातल पर उतरा नहीं है।

     
    बस्तर की सीटों को लेकर ओम माथुर (OM Mathur) सभी सीटों पर जीत का दावा किया है। माथुर विशेष विमान से सुबह बीजापुर पहुंचे थे। अटल सदन कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के बाद बन्द कमरे में भाजपा प्रत्याशी महेश गागड़ा और अन्य प्रमुख पदाधिकारियों के साथ घण्टे भर से अधिक उनकी बैठक चली। माना जा रहा है कि, बैठक में सीट जीतने को लेकर महत्वपूर्ण रणनीति पर चर्चा हुई है।
  • सीएम भूपेश बघेल ने पाटन से दाखिल किया नामांकन

    30-Oct-2023

    दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन कर दुर्ग के पाटन में अपना नामांकन दाखिल किया। सीएम भूपेश के इस नामांकन कार्यक्रम में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शामिल नहीं हुई। बल्कि कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

    नामांकन भरने से पहले किया था ट्वीट –
     
    हर बार वह दिन याद आता है जब पहली बार नामांकन दाखिल करने गया था. आज पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने भिलाई निवास से निकला हूँ. मेरी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी ने हर बार की तरह तिलक किया. आप सबका प्यार मेरा संबल है. छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए, आप सबकी सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने का वादा आपसे करता हूँ.
  • बीरगांव और उरला में 2 बदमाश गिरफ्तार

    29-Oct-2023

    रायपुर। धारदार चाकू के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं. जानकारी के मुताबिक उरला पुलिस की टीम द्वारा थाना उरला क्षेत्रांतर्गत बुधवारी बाजार के पास बीरगांव में एक व्यक्ति चापड़नुमा चाकू हाथ में लेकर आने-जाने वाले आमलोगों को डरा-धमका कर आतंकित करते आरोपी शुभम पाण्डे पिता महेन्द्र पाण्डेय उम्र 22 साल साकिन ईतवारी बाजार बीरगांव  थाना उरला जिला रायपुर छ.ग. को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग चापड़नुमा धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 432/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

     
     
    इसी प्रकार थाना उरला क्षेत्रांतर्गत ग्रेविटी कंपनी के पीछे आम रोड अछोली में एक चापड़नुमा धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी सोमनाथ उर्फ चांटी शर्मा पिता सुरेश शर्मा उम्र 20 साल साकिन वार्ड क्र. 06 कृष्णा चौक अछोली थाना उरला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग चापड़नुमा चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक  435/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
     
    गिरफ्तार आरोपियों के नाम
     
    01.शुभम पाण्डे पिता महेन्द्र पाण्डेय उम्र 22 साल साकिन ईतवारी बाजार बीरगांव  थाना उरला जिला रायपुर छ.ग.
    02.सोमनाथ उर्फ चांटी शर्मा पिता सुरेश शर्मा उम्र 20 साल साकिन वार्ड क्र. 06 कृष्णा चौक अछोली थाना उरला रायपुर
  • सीएम योगी 2 नवबंर को डोंगरगांव दौरे पर

    29-Oct-2023

    डोंगरगांव । प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे – जैसे नजदीक आते जा रही है, वैसे – वैसे राजनीतिक सरगर्मी तेज होते जा रही है। जिले के सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक डोंगरगांव विधानसभा के मुख्यालय में हालांकि अभी तक पिछले चुनाव की अपेक्षा चुनावी सरगर्मियां परवान नहीं चढ़ पाई है, लेकिन बताया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में घमासान की स्थिति है। चुनाव की तिथि नजदीक आते ही विधानसभा क्षेत्र में स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला भी अब शुरू हो रहा है।

    कांग्रेस की ओर अभी तक किसी प्रमुख स्टार प्रचारक के आने की जानकारी तो नहीं मिल पाई है, लेकिन भाजपा की ओर से उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की प्रारंभिक जानकारी सामने आई है। भाजपा प्रत्याशी के चुनाव संचालक नीलू शर्मा ने बताया कि अभी प्रारंभिक तौर पर सूचना आई है, जिसके हिसाब से तैयारी की जा रही है। पहले उनकी सभा की सूचना आई थी, लेकिन प्रदेश में अन्य स्थानों पर भी सभा व जनसंपर्क के कार्यक्रम के कारण अब रोड शो और संक्षिप्त सभा की जानकारी आई है। उसके हिसाब से अभी तैयारी प्रारंभिक चरण में है।
     
    शर्मा ने बताया कि संभवत: 2 नवबंर को वे आयेगें। उनके साथ ही प्रदेश के अनेक वरिष्ठ नेता व पदाधिकारियों के भी पहुंचने की संभावना है। उन्होनें यह भी बताया कि डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए एलबीनगर क्षेत्र में एक दो स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय हो रहे हैं, जिसकी अधिकृत जानकारी भी शीघ्र जारी किया जायेगा।
  • पीएम मोदी का बैक टू बैक छग दौरा, देखें शेड्यूल

    29-Oct-2023

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में सियासी गलियारे गरमाया हुआ है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टी सक्रिय हो गई है। राष्ट्रीय नेतृत्व का बैक टू बैक दौरा जारी है। इसी दरम्यान बीजेपी के पहले चरण मतदान के लिए बस्तर संभाग को साधने की तैयारी में है।

     
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं मे जोश भरेंगे और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता से अपील भी करेंगे। उन्होनें कहा कि इस सभा में कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, केशकाल, सिहावा, डौण्डीलोहारा, धमतरी, बालोद, व गुण्डरदेही विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। बता दें कि इसी कड़ी में 2 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। 2 नवंबर को कांकेर और 4 नवंबर को दुर्ग में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि दूसरे चरण के मतदान से पहले भी पीएम मोदी की 3 से 4 सभाएं संभावित हैं।
  • जिला जेल में बंदियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

    28-Oct-2023

    धमतरी/ जिला जेल धमतरी में 27 और 28 अक्टूबर को दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया था। जहां स्वास्थ्य अमला की ओर से जेल में निरुद्ध 200 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

    सहायक जेल अधीक्षक ने बताया कि मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मण्डल के निर्देशानुसार पैथोलॉजिस्ट डॉ आदित्य सिन्हा सहित मेडिकल टेक्नीशियन, आई सी टी सी काउंसलर ने बंदियों का एस टी आई, एच आई वी, टी बी और हेपेटाइटिस की स्क्रिनिग जांच उपचार किया। इस मौके पर जेल के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
  • रायपुर पहुंचें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा

    28-Oct-2023

    रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे है। उन्होंने कहा, “हम तैयार हैं और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी।”

     
    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 28 और 29 अक्टूबर को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। जारी कार्यक्रम के मुताबिक वह 28 अक्टूबर को रात आठ बजे से 9.30 बजे तक प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद भोजन, फिर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक एकात्म परिसर में बैठक लेंगे। 11 से 11.30 बजे तक अमलीडीह में मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से वे डोंगरगढ़ विधानसभा के ठेलकाडीह गांव में सभा को संबोधित करेंगे।
     
    राहुल गांधी आज छग में आम जन सभा करके गए
     
    कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 28 अक्टूबर को सुबह 11.45 बजे रायपुर आएंगे। वह दोपहर एक बजे भानुप्रतापपुर में सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.40 बजे फरसगांव में सभा को संबोधित करेंगे। वह 29 अक्टूबर को दोपहर एक बजे राजनांदगांव में तथा दोपहर 2.50 बजे कवर्धा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार राहुल इन सभाओं से चुनाव के लिए नई घोषणाएं कर सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 अक्टूबर को दुर्ग में पाटन विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक बार फिर छत्तीसगढ़ आएंगी। बिलासपुर जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी भी 30 अक्टबूर को नामांकन पत्र जमा करेंगे। इसके पहले रैली निकलेगी। प्रियंका व सीएम भूपेश इसमें भी शामिल होंगे।
  • बागी विधायक की पत्नी को कांग्रेस ने किया निष्कासित, देखें आदेश

    28-Oct-2023

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण के बाद भाजपा और कांग्रेस में कई नेता बगावत पर उतर आए हैं. इस पर पार्टी भी कार्रवाई करना शुरू कर दी है. कांग्रेस विधायक अनूप नाग के बगावती सूर दिखाने पर पार्टी ने निष्कासित कर दिया और अब उनकी पत्नी को भी पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बता दें कि अंतागढ़ के कांग्रेस विधायक अनूप नाग के निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

  • फरसगांव में राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल ने की आमसभा

    28-Oct-2023

    कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हुए है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने सत्ता पाने के लिए पूरी ताकत झोक दी है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्रियों को प्रदेश दौरा लगातार जारी है। इसी बीच आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर है। इस दौरान वे फरसगांव में आम सभा को संबोधित कर रहे है।

     
    राहुल गांधी ने भानुप्रतापुर में आम सभा को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की है। इसके बाद राहुल गांधी केशकाल विधानसभा के फरसगांव पहुंच चुके हैं। राहुल गांधी यहां भी आम सभा को संबोधित करेंगे।
  • सरपंच अरेस्ट, पावर प्लांट में किया था गुंडागर्दी

    28-Oct-2023

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित राशि पावर प्लांट में घुसकर गुंडागर्दी करने के आरोप में सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। वही अन्य व्यक्ति फरार है। बताया जा रहा हैं कि,मजदूरों और कर्मचारियों को डरा धमकाकर काम बंद करने को कहा रहा था और इतना ही नहीं पावर प्लांट की बिजली सप्लाई को अचानक से काट कर प्लांट को भी बन्द कर दिया। इसके बाद प्लांट के डायरेक्टर ने इसकी शिकायत थाने में की थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर सरपंच में गिरफ्तार कर लिया है। वही अन्य व्यक्ति फरार है। मामला मस्तुरी थाना क्षेत्र का हैं।

    मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 2 अक्टूबर की हैं। बताया जा रहा है कि, सरपंच अपने अन्य साथी चंद्रपाल साहु के साथ सोमवार को पाराघाट स्थित राशि स्टील पावर प्लांट के अंदर जबरदस्ती घुसकर काम कर रहे कर्मचारी और मजदूरों को डरा धमकाकर काम बंद करने को कहा रहा था और इतना ही नहीं पावर प्लांट की बिजली सप्लाई को अचानक से काट कर प्लांट को भी बन्द कर दिया। जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारियों और मजदूरों का जीवन संकट में आ गया साथ ही बिजली कनेक्शन को अचानक से काट दिए जाने से प्लांट के अचानक से बन्द होने से उत्पादन भी ठप हो गया। इसके बाद प्लांट के डायरेक्टर विवेक खेमका ने इसकी शिकायत 7 अक्टूबर को थाने में दर्ज कराई । इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है। वही अन्य व्यक्ति फरार है।
  • ज्वेलरी दुकान का कर्मचारी गिरफ्तार, सोने का हार किया था चोरी

    28-Oct-2023

    रायपुर। ज्वेलरी दुकान से लाखों  के सोने का हार चोरी करने वाले दुकान के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया हैं. जानकारी के मुताबिक  सिद्धार्थ बेगानी ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सेक्टर 05 टैगोर नगर कोतवाली रायपुर में रहता है तथा उसका स्वरूपचन्द ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी दुकान मोवा रायपुर स्थित है, जिससे वह संचालित करता है। दिनांक 24.10.2023 को दशहरा पर्व होने से प्रार्थी दुकान को दोपहर करीबन 02ः00 बजे बंद कर घर चला गया। दिनांक 25.10.2023 के सुबह करीब 11.00 बजे प्रार्थी के दुकान में काम करने वाला कर्मचारी देवेन्द्र निर्मलकर दुकान खोलने गया तो देखा कि दुकान के शटर में लगा ताला नहीं था तथा सेन्ट्रल लॉक खुला था। काउंटर के डिस्प्ले का कांच टूटा था जिसमें लगा हुआ सोने का 03 नग हार नहीं था। प्रार्थी दुकान जाकर देखा तो डिस्प्ले में लगा हुआ 03 नग सोने का हार नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान में लगे शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 338/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

    जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी के दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों से पृथक – पृथक पूछताछ करने के साथ ही पूर्व में दुकान में काम छोड़ चुके कर्मचारियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर तस्दीक करते हुए अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।  इसी दौरान प्रार्थी के दुकान में काम करने वाले कर्मचारी सूरज कुमार मानिकपुरी से पूछताछ करने पर वह बार – बार अपना बयान बदलता था तथा अलग – अलग प्रकार की कहानियां बनाकर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर वह ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।  जिस पर आरोपी सूरज कुमार मानिकपुरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 03 नग सोने का हार कीमती 6,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 381 भादवि. भी जोड़ी गई है।
     
    गिरफ्तार आरोपी – सूरज कुमार मानिकपुरी पिता मधुरदास मानिकपुरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम पाड़ाभाट थाना खरोरा रायपुर। हाल पता- सिद्धार्थ बेगानी का मकान टैगोर नगर थाना कोतवाली रायपुर। 
  • बीजेपी में शामिल हुए 200 लोग

    28-Oct-2023

    जशपुर। चुनाव के ठीक कुछ दिन पहले भाजपा ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए पंडरापाठ मंडल में 200 लोगों को भाजपा प्रवेश कराया है. यहां भाजपा प्रवेश करने वाले लोगों ने मोदी सरकार की योजनाओं से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल होने की बात कही है.

     
    बता दें कि पंडरापाठ मंडल में भाजपा ने शनिवार को 200 कार्यकर्ताओं को विधिवत पार्टी प्रवेश कराया है. पंडरापाठ मंडल के चुन्दापाठ में मण्डल स्तरीय बैठक के आयोजन में पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव, पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन रामप्रताप सिंह, पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय, जिला महामंत्री मुकेश शर्मा के नेतृत्व में सभी लोगों को भारतीय जनता पार्टी का गमछा पहना कर सदस्यता दिलाई गई. बैठक के दौरान चुनाव के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करने की रणनीति तैयार की गई. इस दौरान मतदाताओं से केंद्रीय योजनाओं का प्रचार प्रसार कर वोट मांगने की बात कही गई. बैठक के दौरान पदाधिकारी और सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे.
  • रमन के पंद्रह साल की सत्ता में भी देव संस्कृति विश्वविद्यालय की नही हो सकी स्थापना

    27-Oct-2023

    राजनांदगाँव। हिन्दू युवा मंच नें सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के द्वारा आवाम से किये जाने वाले वादे और चुनाव जीतने के बाद की वादाखिलाफ़ी को आड़े हाथों लेते हुए, जागो मतदाता जागो का नारा बुलंद करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है। इस अभियान के माध्यम से आवाम के सामने सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों द्वारा किये जाने वाले चुनावी घोषणा पत्र सहित, समय – समय पर किये जाने वाले वादों को याद दिलाकर इनके नकारेपन के असली चेहरे को आवाम के सामने पूरी पारदर्शिता से रखा जायेगा। ताकि आवाम स्वयं ये फैसला कर पायें कि, कौन सा प्रत्याशी उनके हित के लिये कार्य करेगा और उनके दुःख दर्द को समझेगा।

     
     
    हिन्दू युवा मंच नें “जागो मतदाता जागो” इस अभियान के तहत पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगाँव जिले के भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह को कटघरे में खड़ा करते हुए, उन्हें देव संस्कृति विश्वविद्यालय की स्थापना के वादे की याद दिलाते हुए सवाल किया है कि, देव संस्कृति विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये क्या पंद्रह साल कम थे। पंद्रह साल सत्ता में रहने के बावज़ूद भी देव संस्कृति विश्वविद्यालय की स्थापना न राजनांदगाँव में न हो पाना डॉ. रमन की अकर्मठता नही तो और क्या है। मुख्यमंत्री का गृह जिला और उनकी विधानसभा सीट होने के बावज़ूद भी राजनांदगाँव विधानसभा का जितना विकास होना चाहिए था उतना हो न सका। डॉ. रमन को लालू यादव, मुलायम सिंह और ममता बेनर्जी से ट्यूशन लेना चाहिए कि, किस प्रकार एक मुख्यमंत्री को और जनप्रतिनिधि को अपने क्षेत्र का विकास करना चाहिए। लालू यादव नें अपने गाँव तक रेल लाईन बिछवा दी, मुलायम नें अपने गाँव सैफई को मॉडल टॉऊन बना दिया और ममता बनर्जी नें बंगाल में रेल कोच फैक्ट्री का कारखाना खुलवा दिया था और भूपेश बघेल नें अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन का तो काया कल्प ही कर डाला, पाटन क्षेत्र में विश्वविद्यालय सहित करोडो के विकास कार्य स्वीकृत करा डाले। हिन्दू युवा मंच नें तस्वीर स्पष्ट करते है कहा है कि, हम किसी राजनितिक दल के पक्षधर या पिछलग्गू नही हैं, हमें अपने विधानसभा क्षेत्र, जिले और लोकसभा क्षेत्र से प्यार है, इसलिये हम सत्ता पक्ष और विपक्ष के सामने यह सवाल लेकर आये हैं। हम उस प्रत्येक राजनीतीक दल के विरोधी हैं जो विकास के नाम पर तो सत्ता में आती है, लेकिन सत्ता में आते ही निकम्मी और नकारी हो जाती है। उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए स्पष्ट किया है कि, कांग्रेस अपनी खैर न मनाये, अगली बारी कांग्रेस की रहेंगी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें जो सौतेला व्यवहार राजनांदगाँव की जनता के साथ किया है, उसे वे भूले नहीं हैं। कांग्रेस के भी निकम्मेपन को जनता के सामने हम लायेंगे और उन्हें भी सच का आईना दिखाएंगे। हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी नें सख्त लहज़े में कहा है कि, विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राजनीतीक दलों के द्वारा अब तक किये गये वादों की सिलसिलेवार पोल खोलना और दोनों निक्कमी पार्टी का असली चेहरा आवाम के सामने लाना उनका एकमात्र लक्ष्य होगा। जिले के पत्रकार बंधुओं से भी हिन्दू युवा मंच नें अपील की है कि, मतदाता जागरूकता के उनके इस अभियान को प्रमुखता से उठाते हुए आवाम के सामने राजनितिक दलों का असली चेहरा सामने लायें और इस जनअभियान में उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें।
  • ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए दिलाई गई शपथ

    27-Oct-2023

    जशपुर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर के जिले में नागरिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने व उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जिसके तहत जिला प्रशासन की ओर से अनेक सार्वजनिक कार्यक्रमों में स्वीप गतिविधियां चलायी जा रहीं हैं, वहीं ग्राम पंचायतों में अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

     
     
    इसी कड़ी में जिले के ग्राम पंचायत लमडांड, ग्राम पंचायत सिहारबुड, बांसबहार, तिलंगा और ग्राम पंचायत हथगाडा में ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। ग्रामीणों ने भी इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी ग्राम पंचायतों में नागरिकों को मतदान का महत्व समझाया गया। साथ ही सभी को शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। स्वीप गतिविधियां के दौरान मतदान कर्मी ग्रामीण महिलाओं व लोगों को अपने मताधिकार के उपयोग के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
  • पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का छत्तीसगढ़ दौरा

    27-Oct-2023

    रायपुर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वो 29 और 30 अक्टूबर को प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। 29 अक्टूबर को भगवंत कोटा से पार्टी के प्रत्याशी पंकज जेम्स, कवर्धा से प्रत्याशी राजा खड्गराज सिंह और रायपुर के सभी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। जबकि 30 अक्टूबर को भानुप्रतापपुर और गुंडरदेही जाएंगे। यहां वो भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी और गुंडरदेही के प्रत्याशी जशवंत सिन्हा के समर्थन में प्रचार करेंगे। आम आदमी ने एक बयान जारी करते हुए ये सूचना दी है। 29 अक्टूबर को भगवंत मान सुबह 11 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे। जहां वो कोटा और कवर्धा में रोड शो करेंगे और फिर इसके बाद वो वहां से रायपुर आएंगे। रायपुर में रोड शो करने के बाद रात को रायपुर में ही रुकेंगे। 30 अक्टूबर को वो रायपुर से भानुप्रतापपुर और गुंडरदेही जाएंगे जहां वो रोड शो करेंगे।

     
     
    आप द्वारा जारी बयान के मुताबिक भगवंत मान के दौरे का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो विकास के काम किए हैं, उससे छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में भगवंत मान साहब की लोकप्रियता बढ़ी है। यही वजह है, छत्तीसगढ़ में भी उनके चुनावी कार्यक्रम कराने को लेकर प्रत्याशी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भगवंत मान साहब के कार्यक्रम कराने का आमंत्रण आ रहा है। जिसे पार्टी की छत्तीसगढ़ की इकाई ने केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया है। हमारा प्रयास है, प्रदेश कब अलग-अलग क्षेत्रों में भगवंत मान साहब की अधिक से अधिक सभाएं हों। आम आदमी पार्टी ने ये भी बताया कि भगवंत मान का ये चुनावी कार्यक्रम सफल हो , इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है। पार्टी के चुनाव प्रचार समिति भगवंत मान के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी।
  • महिला से व्हाट्सएप पर चैटिंग न करने की दी समझाईश, युवक का हो गया मर्डर

    27-Oct-2023

    रायपुर। हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं. जानकारी के मुताबिक लोकेश यादव ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह शक्तिपारा उरकुरा में रहता है तथा सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाने का काम करता है। बाजार चौक उरकुरा का रहने वाला मिथलेश वर्मा ऊर्फ बिट्ठू प्रार्थी की पत्नी के साथ व्हाट्सएप चैटिंग किया करता था, जिसपर 10 दिन पूर्व प्रार्थी द्वारा आरोपी मिथलेश को समझाईश दिया गया था। घटना दिनांक 26.10.2023 के शाम करीब 06:20 बजे प्रार्थी और उसका साथी विजय निर्मलकर घर जा रहे थे तब बिट्ठू ऊर्फ मिथलेश वर्मा और जयप्रकाश वर्मा तालाब के पास बैठे थे, तो दोनों उनको पुनः समझा रहे थे, कि प्रार्थी की पत्नी को व्हाट्सएप चैटिंग मत किया कर इतने मे बिट्ठू वर्मा तथा जयप्रकाश वर्मा दोनो तुम लोग ज्यादा होशियार बन रहे हो कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगे, गाली देने से मना करने पर बिट्ठू वर्मा जान से मारने की धमकी देते हुए किसी नुकीली वस्तु से प्रार्थी के साथी विजय निर्मलकर के दाहिने कमर के उपर पेट मे एवं दाहिने जांघ में मारकर भाग गये। प्रार्थी आहत विजय निर्मलकर को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया था, जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध पंजीबद्ध किया गया। ईलाज के दौरान आहत विजय निर्मलकर की आज सुबह क़रीब 07:30 बजे मृत्यु हो गई।

     
     
    वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी मिथलेश वर्मा उर्फ बिट्टू एवं जय प्रकाश वर्मा को गिरफ्तार कर उनके विरूद्धवैधानिक  कार्यवाही की जा रही।
     
    गिरफ्तार आरोपी
     
    01. मिथलेश वर्मा उर्फ बिट्टू उम्र 24 साल निवासी उरकुरा थाना खमतराई रायपुर।
     
    02. जय प्रकाश वर्मा उम्र 24 साल निवासी उरकुरा थाना खमतराई रायपुर।
Top