बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • कांग्रेस विधायक ने किया बगावत, जनता ने मुझे स्वतंत्र चुनाव लड़ने कहा

    20-Oct-2023

    कांकेर। जिले की अंतागढ़ विधानसभा में इस बार का विधानसभा चुनाव रोचक होने वाला है. अन्तागढ़ विधानसभा सीट में कांग्रेस में बगावत हो गई है. वर्तमान विधायक अनूप नाग निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान करते हुए आज नामांकन भी दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे स्वतंत्र चुनाव लड़ने को कहा है.

    वर्तमान विधायक नाग ने कहा, मेरा किसी भी राजनीतिक पार्टी, क्षेत्रीय पार्टी से बात नहीं हुईहै, न मैं किसी के पक्ष में जाने वाला हूं. मेरे विधानसभा की जनता चुनाव लड़ने कह रहे हैं. स्वंत्रत रूप से निर्दलीय उम्मीदवार बनकर चुनाव फाइट करूंगा. नाम वापस लेने को लेकर अनूप नाग ने कहा, मैं कभी नाम वापस नही लूंगा. बता दें कि अन्तागढ़ विधानसभा में कांग्रेस ने अनूप नाग का टिकिट काटकर रुपसिंह पोटाई को टिकिट दिया है. रुपसिंह पोटाई को टिकिट देने से अनूप नाग के समर्थकों में नाराजगी है. साथ ही अनूप नाग के समर्थकों ने आज जिला मुख्यालय में बड़ी संख्या में शक्ति सख्ती प्रदर्शन करते हुए नामांकन रैली भी निकाली.
  • कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने चित्रकोट विधानसभा से दाखिल किया नामांकन

    20-Oct-2023

    रायपुर। कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने चित्रकोट विधानसभा से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल और चित्रकोट विधायक राजमन वेंजाम भी मौजूद रहे.  वही  नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, अमित शाह बोले नगरनार स्टाइल प्लांट का निजीकरण नहीं होगा, लेकिन उसका आदेश कहा है, ये सिर्फ चुनाव तक ही है.

     
    आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 5 साल तक स्थिति कैसी भी रही, लेकिन हमने काम करके दिखाया. भारतीय जनता पार्टी के लोग बस्तर से दुर्व्यवहार करते थे, फर्जी मुठभेड़ होती थी, यही वजह है कि समय पर राशन कार्ड नहीं बनते थे. महुआ रोड पर सड़ती थी. आपकी जमीन छीनी जाती थी. ये दौर भी आप लोगों ने देखा. खेती करने के लिए लोन नहीं मिलता था, धान को औने-पौने दाम पर खरीदते थे. जब 2018 का चुनाव आया और जब परिणाम आए तो 12 से 11 सीट हम जीते.
  • कलेक्टर-एसपी ने रात में किया नाकों में तैनात एसएसटी टीम का निरीक्षण

    20-Oct-2023

    बिलासपुर 20 अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण एवं एसपी संतोष कुमार सिंह ने रात में दौरा कर विधानसभा चुनाव के लिए कोनी और सकरी में बनाये गये जांच नाके में तैनात एसएसटी दल के कामकाज का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं दो तीन वाहनों की जांच की। मंगला चौक एवं तिफरा चौक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विशेषकर अन्य जिलों के पासिंग वाहनों की सघन जांच करने कहा। जांच के दौरान आवागमन बाधित नहीं न हो इसके लिए वाहनों को किनारे खड़ी करके जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत भी उनके साथ में मौजूद थे। उन्होंने संधारित पंजी की जांच की। जांच किए जा रहे सभी वाहनों का रिकार्ड दर्ज करने को कहा। स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले में 19 स्थैतिक निगरानी दल और 19 फ्लाइंग स्क्वाड टीम तैनात हैं।

     
     
    चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए कैश, शराब, अन्य सामग्री की जब्ती इन टीमों द्वारा की जा रही है। कलेक्टर-एसपी रायपुर रोड स्थित भोजपुरी टोल नाके भी पहुंचे। कलेक्टर ने एसएसटी टीमों में और मैनपावर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कोटवारों की भी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
  • अमित शाह नगरनार नहीं बेचने का आदेश दिखाएं – प्रमोद तिवारी

    20-Oct-2023

    रायपुर 20 अक्टूबर 2023। सांसद प्रमोद तिवारी ने अमित शाह को चुनौती देते हुये कहा कि कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आये, एक और झूठ बोलकर गये कि बस्तर एनएमडीसी संयंत्र नहीं बेचा जायेगा। यदि नगरनार संयंत्र नहीं बेचा जा रहा तो इसका फैसला कब हुआ। कब केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नगरनार संयंत्र को विनिवेशीकरण की सूची से बाहर किया, उसको नहीं बेचने का आदेश कहां है इसका मोदी और अमित शाह जवाब दें? मोदी सरकार ने नगरनार को बेचने का फैसला कर लिया है। इसके बेचने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। 14 अक्टूबर 2020 में भारत सरकार ने एनएमडीसी (नगरनार) स्टील प्लांट में 50.79 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया था। उक्त कार्य हेतु भारत सरकार के वित्त विभाग के अधीन “निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग” (डीआईपीएएम) को सौंपा गया। यह निर्णय प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति द्वारा लिया गया। इस बैठक में नगरनार स्टील प्लांट के राजनीतिक विनिवेश का कार्य सितंबर 2021 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया। (पीआईबी रिपोर्ट)। उक्त निर्णय के क्रियान्वयन हेतु “दीपम” (डीआईपीएएम) ने 2 दिसंबर 2022 को नगरनार की रणनीतिक बिक्री हेतु प्रारंभिक बोलियां आमंत्रित की गयी। इस निविदा के संबंध में निजी निवेशकों को अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रश्न जमा करने की अंतिम तारीख 29 दिसंबर 2022 तथा बोली जमा करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2023 रखी गयी थी।

     
    देशभर के चुनाव में कांग्रेस 5-0 से जीतेगी
     
    इन पांच राज्यों में जनता को जिस घड़ी का इंजार था वह समय अब आ गया है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसान तथा युवाओं के साथ-साथ लगभग हर वर्ग के साथ भाजपा ने धोखा एवं विश्वाघात किया है, सार्वजनिक कंपनियां को बेचा है। अब जनता उसका सही फैसला करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी सहित ज्यादातर केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ में आकर झूठ बोलते है, स्तरहीन राजनीति करते है और महंगाई, बेरोजगार, किसानों की समस्याओं, छोटे एवं मध्यम व्यापारियों तथा हर स्तर पर फेल भाजपा सरकार की असफलताओं से जनता का ध्यान भटकाने का कुत्सित प्रयास करते है। श्री तिवारी ने कहा है कि ‘‘मोदी सरकार’’ लगातार छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव पूर्ण सौतेला व्यवहार करती रही है तथा छत्तीसगढ़ के हक और अधिकारों का हनन कर रही है, केंद्रीय योजनाओं की धनराशि ही समय पर नहीं प्रदान की जाती है जिससे समयबद्ध ढंग से उन योजनाओं की शुरूआत नहीं होती है। यही नहीं छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली तमाम ट्रेनों को भी निरस्त कर दिया जाता है जिससे जनता को अपनी आवश्यकताओं के लिये एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में परेशानी होती है। छत्तीसगढ़ में जनता की अदालत में जाने के लिये भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है जिसको लेकर वह जनता के सामने जाये, और न ही कोई लोकप्रिय चेहरा ही उसके पास है, जिसके मुखौटे पर वह चुनाव मैदान में उतर सके। सबसे दुःखद एवं और चिंताजनक तो यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने 15 साल के भ्रष्टाचारियों और कमीशन खोरी के संगीन आरोपियों को पुनः प्रत्याशी बनाया है।
    श्री तिवारी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बन रही है, मिजोरम में कांग्रेस के गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। श्री तिवारी ने कहा है कि इस चुनाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर.एस.एस.) की वह भविष्यवाणी सही साबित होगी जो उन्होंने अपने मुखपत्र आर्गनाइजर में चिंता व्यक्त करते हुये कहा था कि अकेले दम पर ‘‘मोदी’’ अब जिताऊ चेहरा नहीं रहे। हमें जीतने के लिये अब कुछ और करना होगा। इस पर चिंतन की आवश्यकता है। हिमांचल एवं कर्नाटका में न दुखड़ा चला न मुखड़ा चला। इन पांच राज्यों के चुनाव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की यह आशंका सही साबित होगी और हिमांचल प्रदेश से निकली हुई मोदी जी के पराजय की श्रृंखला कर्नाटक होते हुये तेलंगाना, मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान होकर पूरे देश में लोकसभा के चुनाव में उसका सफाया करेगी।
    श्री तिवारी ने कहा है कि आखिर झूठे और खोखले वायदे से मोदी जी देश की जनता को कब तक भ्रमित करते रहेंगे। आगामी 3 दिसंबर 2023 की सुबह का सूरज जैसे-जैसे ढलता जायेगा वैसे-वैसे भाजपा की पराजय का नया अभूतपूर्व इतिहास देश की जनता लिखेगी, और शाम होते-होते इन पांच राज्यों (तेलंगाना, मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान) में कांग्रेस का तिरंगा फहर जायेगा।
     
    छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार की वापसी होगी
     
    तिवारी ने कहा है कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ में केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग करके छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान कर रही है, जिसका करारा जवाब भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ की महान जनता चुनाव में देगी और उसका सूपड़ा साफ करेगी। भाजपा चाहे जितने हथकण्डे अपना ले किन्तु छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 75 से अधिक सीटें जीत रही है। छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार की वापसी होगी। श्री तिवारी ने कहा है कि ‘कांग्रेस का हाथ-जनता के साथ।’ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने अब तक हितग्राहियों के खाता में सीधे-सीधे तौर पर रूपये 1 लाख75 हजार करोड़ जमा करया है जो यह साबित करता है कि कांग्रेस सरकार हमेशा जनता के दुःख, दर्द में उसके साथ खड़ी रहती है। छत्तीसगढ़ के किसानों को धान की कीमत इस वर्ष 2640 और 2660 रू. प्रति क्विंटल मिला है जो भाजपा शासित किसी राज्य के किसानों को नहीं मिला।
    चालू खरीफ सीजन में कांग्रेस सरकार ने किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा की है और इस बार किसानों को धान की कीमत लगभग 2800 रू. प्रति क्विंटल मिलेगा। यही नहीं राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ 27 लाख किसानों को मिल रहा है। प्रति एकड़ 9 से 10 हजार की इनपुट सब्सिडी किसानों को मिल रही है।
    श्री तिवारी ने कहा है कि देश में सबसे कम बेरोजगारी दर आधा प्रतिशत छत्तीसगढ़ की है तथा बेरोजगार युवाओं को 2500 रू. का भत्ता कांग्रेस की सरकार देती है। आम आदमी को राहत देने के लिये भूपेश सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना लागू किया है जिसका फायदा 44 लाख नागरिकों को हुआ उनका 4000 करोड़ का बिजली बिल कांग्रेस सरकार ने माफ कर दिया।
    राजीव गांधी कृषि भूमिहीन न्याय योजना का लाभ साढ़े पांच लाख लोगों को मिल रहा है, इस योजना से सालाना 7000 रू. दिया जाता है। राजीव गांधी गो-धन न्याय योजना के माध्यम से 10 हजार से अधिक गोठान बनाये गये है, 2 रू. किलो में गोबर और 4 रू. में गौमूत्र की खरीदी हो रही है इस योजना से पशुधन का संरक्षण हो रहा है पशुपालकों और महिला स्व सहायता समूह को लाभ हो रहा है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के माध्यम से प्रदेश के 10 लाख 43 हजार परिवार को घर बनाने आर्थिक मदद की जा रही है। पहली किस्त में 43 हजार परिवार को एक-एक लाख रुपये प्रदान किया गया।
    श्री तिवारी ने कहा है कि 5 लाख युवाओं को रोजगार एवं स्व रोजगार तथा सरकारी नौकरियों के अवसर सरकार ने प्रदान किये है। इसके अतिरिक्त एक लाख से अधिक सरकारी पदों पर नियमित भर्ती। की गयी है। ‘‘रोजगार मिशन’’ के माध्यम से आने वाले 5 साल में 15 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की योजनाओं को 65 से अधिक पुरस्कार दिये है। राज्य सरकार ने व्यक्ति विकास की दिशा में प्रयास किया जिसका परिणाम है प्रदेश के 40 लाख लोग गरीबी रेखा से ऊपर आये। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल योजना से 727 स्कूल खोले गए जिससे 4 लाख से अधिक बच्चे निःशुल्क अंग्रेजी की शिक्षा प्राप्त कर रहे। यह सारी योजनाएं कांग्रेस की जीत का आधार बनेगी।
  • अनुराग ठाकुर बोले: ‘तुष्टीकरण से ग्रस्त है भूपेश सरकार, PM मोदी ने धान खरीदी के लिए राज्य को दिए 1 लाख करोड़’

    20-Oct-2023

    रायपुर 20 अक्टूबर 2023। छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पक्ष में जो माहौल बना है, उसके पीछे का कारण है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र की ओर से सहायता राशि दी है। एक के बाद दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट दिया है। यहां के किसानों के लिए एक लाख करोड़ से ज्यादा धान की खरीदी के लिए उपलब्ध करवाए हैं। वहीं दूसरी ओर जनता परेशान सांप्रदायिक तुष्टिकरण से परेशान हैं। ऐसा लगता है कि यहां की सरकार तुष्टीकरण से ग्रस्त है।

     
    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर देशभर में कहीं भ्रष्ट सरकार है तो छत्तीसगढ़ में है। यहां की सरकार दिल्ली में बैठे अपने नेताओं के लिए एटीएम बन गई है। यहां कहा जाता है कि छत्तीसगढ़ में भू-पे करो। भू-पे करो का मतलब साफ है ऑल टाइम मनी। ये सब पैसा अगर कांग्रेस को जाता है, तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस की भ्रष्टाचार से जाता है। चाहे वो खनन माफिया हो, शराब माफिया हो, तबादला माफिया हो, इन माफियाओं से छत्तीसगढ़ की जनता मुक्ति पाना चाहती है। इसके पूर्व  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रायपुर के एक होटल में भू-पे एप लॉन्च कर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा था।
  • आचार संहिता का उललंघन करने वाले 61 बदमाश गिरफ्तार

    19-Oct-2023

    जशपुर। विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता का ऐलान होते ही बदमाशों और वारंटियों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। 12 स्थाई वारंटी और 61गिरफ्तारी वारंटियों को पकडक़र पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर डी. रविशंकर (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वारंटियों की धरपकड़ हेतु दिनांक 09.10.2023 से विशेष अभियान चलाया गया है। उक्त अभियान के तहत् चौकी लोदाम से 01, थाना फरसाबहार से 01, थाना बगीचा से 04, थाना नारायणपुर से 01, चौकी सोनक्यारी से 01, थाना पत्थलगांव से 01, थाना बागबहार से 02, चौकी कोतबा से 01 कुल 12 स्थाई वारंट तामील किया गया है।

     
    गिरफ्तारी वारंट में थाना जशपुर से 03, चौकी लोदाम से 01, थाना दुलदुला से 05, थाना कुनकुरी से 11, थाना तपकरा से 08, थाना कांसाबेल एवं चौकी दोकड़ा से 01-01, थाना फरसाबहार से 03, थाना बगीचा से 01, चौकी पण्डरापाठ से 03, थाना सन्ना से 04, थाना पत्थलगांव से 17, चौकी कोतबा से 03 कुल 61 वारंट तामील कर संबंधित न्यायालय में पेश किया गया।
    न्यायालय द्वारा वारंटियों के जेल वारंट जारी करने पर वारंटियों को जेल दाखिल किया गया है। इन वारंटियों के विरूद्ध न्यायालय की ओर से वारंट निर्गत किया गया था। वारंट निर्गत होने के बाद से अभियुक्त फरार चल रहे थे, पुलिस द्वारा मुखबिर लगाकर एवं अभियान चलाकर इन्हें पकड़ा और कोर्ट में पेश किया गया है।
  • स्विफ्ट कार से गांजा जब्त

    19-Oct-2023

    कोरिया। नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है. जानकारी के मुताबिक  SST टीम के चेकिंग के दौरान लगे नाकाबंदी डुमरिया में  एक सफेद रंग का स्वीफ्ट क्रमांक OD23H6187 को चेक करने पर अवैध रूप से गांजा मिले। जो  प्लास्टिक की बोरी में 6 पैकेट सेलो टेप से लपेटा हुआ है. जिसकी कीमत करीबन 6.230 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 60,000/ रूपये हैं।

    वही घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का स्वीफ्ट कार जब्त की गई हैं। उक्त कार्यवाही में स.उ.नि. शैलेन्द्र त्रिपाठी, प्रदीप साहू, आर. संदीप साय, एवं NCO71, सोमारू सारथी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
  • विद्युत दुर्घटनाओं से बचें, आवश्यक सावधानियाँ बरतें

    19-Oct-2023

    रायपुर । शहर एवं ग्रामीण इलाकों में बाहरी व्यक्तियों की विद्युत दुर्घटनाओं में जनहानि और गंभीर रूप से घायल होने की ख़बरें आती रहती हैं जो कि अत्यंत पीड़ादायक तथा संबंधित परिवार एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति के रूप में घटित होती हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी मनोज खरे ने जनता को बिजली से बर्ताव करते वक्त सावधान रहने तथा छेड़छाड़ न करने की सलाह दी है। लोगों को सतर्क एवं जागरूक किया है।

    पॉवर कंपनी ने कहा है कि उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन उनकी आवश्यकताओं के लिए प्रदान किया जाता है, इसका उपयोग जंगली जानवरों का शिकार करने अथवा खेतों में फसल सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग में करंट लगाना अवैध और खतरनाक है। इससे आमजन को जानमाल का नुकसान उठाना पड़ता है। बिजली के स्विच या प्लग का उपयोग हमेशा रबर की चप्पल पहन कर ही करना चाहिए। ट्रांसफ़ॉर्मर और बिजली की लाइनों से सुरक्षित दूरी बरतना चाहिए। हमेशा वैध बिजली कनेक्शन से बिजली का उपयोग करें।  विद्युत दुर्घटनाओं से बचाव के लिए मैदानी स्तर पर उपभोक्ताओं जागरूक किया जा रहा है। साथ जनता से अपील की गई है कि जानकारी के अभाव एवं असावधानी के कारण विद्युत दुर्घटनाएं हो जाती हैं, जिनमें जानमाल का नुकसान हो जाता है, जिसकी भरपाई आजीवन संभव नहीं होती है। अतः विद्युत संबंधी कार्य एवं उसके उपयोग के प्रति सतर्क रहें। खासकर कृषि पंपों को सिंचाई के दौरान ज़मीन गीली होने से करंट लगने का ख़तरा बढ़ जाता है।
     
    उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करते हुए बताया गया कि बिजली की लाईनों के नीचे निर्माण कार्य न करें। विद्युत लाईनों, उपकरणों/ट्रांसफार्मर आदि में खराबी आने पर अनधिकृत रूप से सुधार कार्य का प्रयास न करें। ऐसी स्थिति में विभाग के संबंधित कर्मचारी/अधिकारी को सूचित करें। विद्युत लाईनों से सुरक्षित दूरी बनायें रखें। यदि कही बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिरा गया हो तो उससे दूर रहें तथा अन्य व्यक्तियों को भी दूर रहने की हिदायत दें। इसकी जानकारी तत्काल संबंधित लाईनमेन या संबंधित बिजली आफिस में दें। नदी नालों, तालाबों आदि में बिजली का तार टूटकर गिरा पाए जाने पर पानी में न जाए तथा पर्याप्त दूरी बनाए रखें। उपकरण एवं पंप आदि चलाने के लिए हुकिंग कर बिजली का अनधिकृत उपयोग न करे, यह खतरनाक के साथ अवैध कार्य की श्रेणी में आता है। घरों/खेतों आदि में बिजली के गुणवत्तापूर्ण उपकरणों का उपयोग करें। कपड़े सुखाने के लिए बिजली के खंभे से तार आदि न बांधे। कपड़े सुखाने वाले तार को विद्युत उपकरणों/लाईनों से पर्याप्त दूरी पर रखें। कटी-फटी सर्विस लाईनों का उपयोग न करें। अस्थायी कनेक्शन के लिए कटे-फटे वायर का उपयोग न करें, तथा पर्याप्त लंबाई की बल्लियों का उपयोग कर लाईन जमीन से पर्याप्त ऊंचाई पर रखें। बच्चों को विद्युत उपकरणों/लाईनों के आसपास न खेलने दें।
  • बुजुर्ग की हुई संदिग्ध मौत, मचा कोहराम

    18-Oct-2023

    रामानुजगंज। बलरामपुर जिले के विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है। बताया गया कि हुलास केरकेट्टा बीती रात करीब एक बजे जंगल से भैंसागाड़ी पर लकड़ी लेकर आ रहा था, तभी रास्ते में वन विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया और पूछताछ की, उसी दौरान हुलास केरकेट्टा की मौत हो गई।

     
    मृतक के परिजनों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि हुलास केरकेट्टा के साथ मारपीट की गई, जिससे उनकी मौत हुई है। इस मामले में रामानुजगंज अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एनके सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए कहा कि शिकायत के आधार पर मामले की विवेचना की जा रही है। जांच करने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
  • कांग्रेस की 7 विवादित सीटों का सीएम भूपेश बघेल लेंगे फैसला

    18-Oct-2023

    रायपुर। छग में कांग्रेस ने अपने 53 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी है मगर अब सवाल ये उठता है कि बाकी बची 7 सीटों के प्रत्याशी के नामों का कौन निर्णय लेगा। सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी सामने आ रही है कि आपको बता दें कि छग विधानसभा की ये 7 सीटें है जिसमें बैकुंठपुर, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, रायपुर शहर उत्तर, सिहावा, धमतरी ये सीटें अब भी विवादित है जिसकी वजह से इन सीटों में प्रत्याशियों के नामों का निर्णय स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अगले 3 दिनों के भीतर ले सकते है और दिल्ली कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर पूरा भरोसा जताया है। जिसकी वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुरू से ये साबित कर दिया कि सीएम आखिरकार सीएम ही होता है सीएम से आगे कोई नहीं होता। जो कि कांग्रेस के 83 सीटों के प्रत्याशियों की लिस्ट देखकर ये कहा जा सकता है। जो तेरा मेरा करने गए वो लोग अपने जिले और अपने लोकसभा सीटों में ही सीमित रह गए है।

  • पंडरी ओव्हरब्रीज के नीचे मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, वायरल हुआ था विडियो

    18-Oct-2023

    रायपुर। कुछ दिनों पूर्व थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत पंडरी ओव्हर ब्रीज के नीचे कुछ व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को चाकू दिखाकर डरा धमकाकर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने का विडियो वायरल हुआ था। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मारपीट की वायरल विडियो को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी सिविल लाईन को विडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पीड़ित से घटना के संबंध में पूछताछ करते हुए आरोपियों की पहचान थाना सिविल लाईन के हिस्ट्रीशीटर दिलकश अली सहित फिदा हुसैन अली एवं शफीक अली के रूप में की जाकर प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 294, 323, 342, 506, 34 भादवि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

    वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रकरण में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करते हुए आरोपी दिलकश अली, फिदा हुसैन अली एवं शफीक अली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपियों को जेल भेजा गया। आरोपी दिलकश अली थाना सिविल लाईन का हिस्ट्रीशीटर है, जो पूर्व में कई मामलों में जेल निरूद्ध रह चुका है।
     
    गिरफ्तार आरोपी
     
    01. दिलकश अली पिता हुमायूं अली उम्र 23 साल निवासी लोधीपारा पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर।
     
    02. फिदा हुसैन अली पिता नवाजी हुसैन उम्र 23 साल निवासी गुलशन अपार्टमेंट इमामबाड़ा राजातालाब पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर।
     
    03. शफीक अली पिता रफीक अली उम्र 23 साल निवासी उरकुरा कालोनी व्ही.आई.पी रोड थाना खमतराई रायपुर।
  • निर्वाचन में रिपोर्टिंग का कार्य समय सीमा पर होना सबसे महत्वपूर्ण: संभागायुक्त

    18-Oct-2023

    सूरजपुर। सरगुजा संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी आज सूरजपुर जिले में चल रहे विधानसभा निर्वाचन 2023 मतदान दल प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण करने पहुंची थी जहां उन्होंने प्रशिक्षण स्थल रेवती रमण मिश्र सूरजपुर, का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक कक्ष में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थियों से संवाद किया। संबंधित मास्टर ट्रेनरों से प्रशिक्षण की वस्तु स्थिति के संबंध में जानकारी भी ली।

     
    इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में रिपोर्टिंग का कार्य समय सीमा में होना सबसे महत्वपूर्ण है। यदि आप निर्वाचन की तैयारी पहले से ही कर लेंगे और किस फॉर्मेट में कौन-कौन सी जानकारी उपलब्ध करानी है या सुनिश्चित कर लेंगे तो कार्य दिवस के दिन आपको किसी भी प्रकार की समस्या से नहीं गुजरना पड़ेगा। 16 से 18 अक्टूबर तक पोलिंग पर्सन ट्रेनिंग का प्रशिक्षण चला, जिसमें 873 पीठासीन अधिकारी व 2511 मतदान अधिकारियों ने अर्थात कुल 3493 प्रशिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
     
    इसके साथ ही संभागायुक्त की ओर से संयुक्त जिला कार्यालय में निर्वाचन के लिए की जाने वाली व्यवस्था का अवलोकन किया। नामांकन की प्रक्रिया विधानसभा वार कौन से कक्ष में होनी है इसके संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने निर्वाचन से संबंधित स्थापित विभिन्न सेलों का निरीक्षण भी किया। जिसमें सी विजिल, एमसीएमसी सेल, ईईएम कंट्रोल रूम इत्यादि शामिल थे। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल, प्रशिक्षण नोडल अधिकारी लीना कोसम व अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
  • हाथियों के उत्पात से धान की फसल बर्बाद

    18-Oct-2023

    कोरिया। जिले में हाथियों का उत्पात एक बार फिर से शुरू हो गया है. हाथियों के दो दल कोरिया वन मंडल के गांवों में उत्पात मचा रहे हैं. हाथियों ने धान की फसल को भी बर्बाद कर दिया है.  वन परिक्षेत्र बैकुण्ठपुर के कक्ष क्रमांक 622 में हाथियों के दो दल पहुंचे हैं. इन दोनों दलों में कई हाथियों के होने की सूचना है. दो हाथी खड़गवा वन परिक्षेत्र के देवाडांड बीट के सलका जंगल में तालाब के पास घूम रहे हैं. कुछ हाथी कोरिया वन मंडल की सीमा के पास जंगल में मौजूद है. खड़गवा के पास मौजूद हाथियों ने ग्रामीणों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं. रातभर जागकर घरों और फसलों की रखवाली कर रहे हैं.

    हाथियों के गांव के आस-पास घूमने से वन विभाग हरकत में आया और विभाग की टीम हाथियों के मूवमेंट की निगरानी रख रही है साथ ही ग्रामीणों को हाथियों के पास नहीं जाने की सलाह भी दी जा रही है.वन परिक्षेत्र अधिकारी खड़गवां अर्जुन सिंह ने बताया कि हाथियों से हुए धान की फसल नुकसान का आंकलन कराया जाएगा। उसके बाद ही नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कुछ दिनों पहले 13 हाथियों का दल पहुंच गया था. ग्रामीणों ने अभी चैन की सांस ली ही थी कि फिर से हाथी पहुंच गए.
  • कलेक्टर की उपस्थिति में कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से किया गया प्रथम रेण्डमाईजेशन

    18-Oct-2023

    नारायणपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में विधानसभा क्षेत्र के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और रिटर्निंग आफिसर के उपस्थिति में कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी, रिटर्निंग आफिसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे, व्यय एवं ईवीएम के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, एमसीसी के नोडल अधिकारी प्रदीप वैद्य तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि और कम्युनिश्ट पार्टी आफ इंडिया के प्र्रतिनिधि उपस्थित थे। नारायणपुर विधानसभा के 265 मतदान केन्द्रों हेतु कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया, जिसमें विधानसभा अंतर्गत बस्तर, कोण्डागावं और नारायणपुर के 265 मतदान केन्द्रों के लिए कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया।

    उल्लेखनीय है कि विधानसभावार मतदान केन्द्र बस्तर में 82, कोण्डागांव में 56 और नारायणपुर में 127 मतदान केन्द्रों हेतु व्हीव्हीपैट, कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट रेण्डमाईजेशन में शामिल हैं। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन नये मतदान केन्द्र बनाएं गये हैं, जिसमें नारायणपुर के नयानार मतदान केन्द्र क्रमांक 87, बागबेड़ा मतदान केन्द्र क्रमांक 97 और कोण्डागांव जिले के चेमा मतदन केन्द्र क्रमांक 141 शामिल हैं। नारायणपुर जिले में मतदान केन्द्र क्रमांक-01 से 127 तक, कोण्डागांव जिले में 128 से 183 तक तथा बस्तर जिले में मतदान केन्द्र क्रमांक 184 से 265 तक मतदान केन्द्र के बैलेट एवं कंट्रोल युनिट शामिल हैं।
     
  • कॉनफ्लूएंस महाविद्यालय की पालक-शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

    17-Oct-2023

    राजनांदगांव। कॉनफ्लुएंस महाविद्यालय में पालक शिक्षक संघ के द्वारा आवश्यक बैठक का अयोजन दिन्नक 12/10/2023 को किया गया, जिसमें विभिन्न निर्धारित बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई, जैसे की हृ्र्रष्ट के बारे में पालको को अवगत कराना, कक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन, विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों तथा अन्य बिंदुओं पर चर्चा, जिससे की पालकों को महाविद्यालय में हो रही शैक्षणिक-  

    अशैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की जा सके, उक्त बैठक का संचालन कर रहे प्रो. विजय मानिकपुरी जी द्वारा पालकों को नेक ग्रेडिंग सिस्टम के बारे में बताया गया और यह जानकारी प्रदान की गई की नेक सभी महाविद्यालय के लिए आवश्यक हैं जो महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता के आधार पर  महाविद्यालय की श्रेष्ठता पर ग्रेडिंग प्रदान करता है जो महाविद्यालय के स्तर को निर्धारित करता हैं ।
     
     महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रचना पांडे  द्वारा पालकों का स्वागत उद्बोधन किया गया तथा पालकों के मन में विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक  गतिविधियो को लेकर  जो भी शंकाए थी उसे  जानने का प्रयास किया गया और उनसे महाविद्यालय में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता एवं उपस्थिति प्रदान करने का अनुरोध किया गया । बैठक में उपस्थित  पालकों ने बैठक के दौरान विभिन्न प्रकार के विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के विकास हेतु सुझाव प्रदान किए  जिसमें पालकों ने सयुंक्त रूप से कहा कि विद्यार्थियों को नियमित रूप से गृह कार्य भी प्रदान किया जाए ताकि वह महाविद्यालय से घर वापस आने के पश्चात भी अपनी शिक्षा पर ध्यान दे सके, विद्यार्थियों के नियमित गतिविधियों के बारे में पालकों को समय-समय  जानकारियां प्रदान जाए विशेष रूप से जो व्हाट्सएप ग्रुप विद्यार्थी हेतु बनाया जाता है, उसमें पालकों का भी नंबर जोड़ा जाए ताकि उनके पाल्यो पर पालकगण विशेष रूप से ध्यान केंद्रित कर पाए  तथा यह भी अनुरोध किया गया की विद्यार्थियो की नियमित उपस्थिति एवं अनुपस्थिति का ब्यौरा भी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रेषित किया जाए, जिस पर प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकों ने संयुक्त रूप से उक्त सुझाव एवं अनुरोध  को मान्य कर इसे नियमित कार्य में शामिल करने हेतु पालकों को आश्वासन प्रदान किया । बैठक के दौरान नवीन सत्र में पालक शिक्षक संघ के गठन एवं  उक्त हेतु विभिन्न पदों पर नवीन पालक सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया को भी संपन्न किया गया, जिसमें अध्यक्ष के रूप में श्री आशीष मुंडेल जी उपाध्यक्ष के रूप में श्रीमान सुरेश करियारी जी एवं सचिव के रूप में श्रीमती कीर्ति रामटेके जी चयनित हुए, नवीन पालक सदस्यों का  प्राचार्य द्वारा श्रीफल  भेट कर सम्मान किया गया । उक्त बैठक के समापन में पालक-शिक्षक संघ के प्रभारी सुश्री आभा प्रजापति (विभागाध्यक्ष, प्रबंधन विभाग) द्वारा पालकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुऐ आश्वासन प्रदान किया गया कि पालकों के सुझाव के अनुरूप प्रत्येक क्षेत्र  पर महाविघालय कार्य करेगा और   आवश्यकता पढऩे पर पालकों से सहयोग की अपेक्षा भी रखी जायेगी तथा अनुरोधपूर्ण पालकों का  महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रत्येक बड़े  कार्यक्रमों में भी उनकी उपस्थिति रहे ऐसे विषेश बातों पर भी ध्यान केंद्रित करने की आशा जताई गई । यह बैठक श्रीमती प्रीति इंदौरकर, सहा. प्रा. देविका देवांगन, सहा. प्रा. सुमन साहू, सहा. प्रा. युक्त साहू एवं सहा. प्रा. ऐश्वर्या श्रीवास्तव  समेत समस्त प्राध्यापकों  के सहयोग पूर्ण हुआ।
  • 25 हजार अधिकारी-कर्मचारियों ने ली अनिवार्य मतदान की शपथ

    17-Oct-2023

    महासमुंद। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देश पर आज महासमुंद जिला स्तरीय कार्यालयों, मैदानी स्तर के कार्यालयों के लगभग 25 हजार अधिकारी-कर्मचारियों ने 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए शपथ लेकर संकल्प पत्र में हस्ताक्षर किए। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत इस अभियान में कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला पंचायत, वन विभाग, अनुविभाग, तहसील, विकासखण्ड, ग्राम पंचायत सहित नगरीय निकायों एवं सभी मैदानी स्तर के कर्मचारियों ने मतदान करने शपथ ली।

    अभियान के नोडल अधिकारी मैनेजमेंट रेखराज शर्मा ने बताया कि मतदाता शपथ ग्रहण अंतर्गत आज सुबह 10ः30 बजे शपथ लिया गया कि ‘‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तथा दिव्यांगजन मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे। शपथ के पश्चात मतदाता जागरूकता अभियान के संबंधित स्लोगन को पढ़कर सुनाया गया।
  • बोलेरो से 4 लाख कैश जब्त, चेकिंग के दौरान उड़नदस्ता दल को मिली सफलता

    17-Oct-2023

    रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जूटमिल पुलिस और उड़नदस्ता दल (FST) द्वारा तीन कार से 15 लाख 64 हजार 500 नगद रकम जप्त कर विधि अनुरूप कार्यवाही किया गया है । ज्ञात हो कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ₹50,000 से अधिक कैश परिवहन के समय संबंधित व्यक्ति को पुलिस/उड़नदस्ता दल को उचित दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

    जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पुलिस व उड़नदस्ता दल लगातार जांच कार्यवाही कर रही है । इसी क्रम में कल रात FST टीम- 2 के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा निर्धारित सेक्टर में भ्रमण कर अवैध रूप से लगाये गये पोस्टर, बिना अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्र से राजनैातिक प्रचार-प्रसार चेक करने के साथ बोईरदादर रोड़ पर अवैध प्रचार सामग्री एवं संदेहास्पद संपत्ति परिवहन की आशंका पर चक्रधरनगर पुलिस के साथ वाहनों को चेक किया जा रहा था । इसी दरमियान एक सफेद रंग के बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 12 बी0जेड0 6933 को रोक कर चेक करने पर ड्राइवर सीट के बगल में एक थैला में कुछ संदेहास्पद वस्तु देखा गया । वाहन में मौजूद महिपाल सिंह पिता शिवचरण सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी कृष्णा नगर थाना कोतवाली रायगढ़ से थैले के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने थाले में नगद रूपये होना बताया, टीम द्वारा चेक करने पर थैले में 500, 100 और 20 के नोट कुल ₹4,01,120 होना पाया गया । रूपयों के संबंध में महिपाल सिंह से पूछताछ कर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप विधिवत नोटिस देकर पुलिस ने मौके पर संदिग्ध रकम की धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्ती कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में गौरव पटेल (जीएसटी), श्री प्रशांत राव आहेर (निरीक्षक थाना प्रभारी चक्रधरनगर), प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, आरक्षक विनोज लकड़ा, वनरक्षक राजेश उरांव और वाहन चालक मेल प्रकाश मिंज की अहम भूमिका रही है।
  • फॉरेस्ट बैरियर पर पकड़ा गया गांजा तस्कर, बाइक से कर रहा था सप्लाई

    17-Oct-2023

    रायगढ़ । जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारीगण के मार्गदर्शन व नेतृत्व पर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत मादक पदार्थों की अवैध खरीदी-बिक्री, परिवहन और सामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है । इसी क्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर सीमावर्ती क्षेत्र ओड़िसा, झारखंड से मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर थाना लैलूंगा, धरमजयगढ़, तमनार, चौकी रैरूमाखुर्द पुलिस क्षेत्र में मुखबीर सक्रिय कर प्रमुख बैरियर व चेक पोस्ट पर सभी आने-जाने वालों की सघन पतासाजी की रही है ।

    इसी कड़ी में मुखबिर सूचना पर चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उप निरीक्षक ऐनु देवांगन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बाकारूमा फॉरेस्ट बैरियर में घेराबंदी कर एक संदिग्ध होंडा साइन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 यू.एफ. 2847 को पकड़ा गया । पुलिस को सूचना मिली थी कि व्यक्ति एक व्यक्ति साइन बाइक पर उड़ीसा से गांजा लेकर लैलूंगा की ओर से रैरूमा की ओर आ रहा है । घेराबंदी में पकड़े गए व्यक्ति अपना नाम सगाराम पिता पहादेव सारथी उम्र 43 साल निवासी चरखापारा पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द का रहने वाला बताया जिसे नाकेबंदी की कार्यवाही से अवगत कराते हुए विधिवत चेक करने पर सगाराम के मोटरसाइकिल डिक्की के अंदर तीन अलग-अलग प्लास्टिक के पैकेट में कुल 3 किलो 50 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती ₹36,000 मिला जिसे आरोपी सगराम द्वारा बिक्री करने के लिए लेकर आना बताया । आरोपी से जप्त 3 किलो 50 ग्राम गांजा कीमत 36,000 रुपए और मोटरसाइकिल होंडा साइन सीजी 13 यू.एफ. 2847 कीमत ₹60,000 और एक नग मोबाइल कीमत ₹1,000 कुल कीमत 97 हजार रुपए की जप्ती कर आरोपी पर पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द (थाना धरमजयगढ़) में धारा 20 (B) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
  • बगावती तेवर, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ही कहा – बालोद सीट हारेंगे पार्टी

    17-Oct-2023

    रायपुर। भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं के बगावती तेवर तेज हो गई है. फिर प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर आज बीजेपी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पहुंचे. गुंडरदेही विधानसभा प्रत्याशी वीरेंद्र साहू का विरोध करते हुए प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे.

    गुंडरदेही से पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं से आधे घंटे चर्चा की. बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, महामंत्री पवन साय ने नाराज कार्यकर्ताओं की बातें सुनी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि 2013 के बाद बालोद में बीजेपी एक भी बार नहीं जीत पाई है. टिकट नहीं बदली तो बालोद के तीनों सीट फिर हारेंगे. वरिष्ठ नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया.
  • राज्यपाल हरिचंदन से गिरधारी नायक ने की मुलाकात

    17-Oct-2023

    रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग रायपुर के प्रभारी अध्यक्ष गिरधारी नायक ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने आयोग की गतिविधियों की जानकारी राज्यपाल को दी।

Top