कांकेर। जिले की अंतागढ़ विधानसभा में इस बार का विधानसभा चुनाव रोचक होने वाला है. अन्तागढ़ विधानसभा सीट में कांग्रेस में बगावत हो गई है. वर्तमान विधायक अनूप नाग निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान करते हुए आज नामांकन भी दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे स्वतंत्र चुनाव लड़ने को कहा है.
रायपुर। कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने चित्रकोट विधानसभा से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल और चित्रकोट विधायक राजमन वेंजाम भी मौजूद रहे. वही नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, अमित शाह बोले नगरनार स्टाइल प्लांट का निजीकरण नहीं होगा, लेकिन उसका आदेश कहा है, ये सिर्फ चुनाव तक ही है.
बिलासपुर 20 अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण एवं एसपी संतोष कुमार सिंह ने रात में दौरा कर विधानसभा चुनाव के लिए कोनी और सकरी में बनाये गये जांच नाके में तैनात एसएसटी दल के कामकाज का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं दो तीन वाहनों की जांच की। मंगला चौक एवं तिफरा चौक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विशेषकर अन्य जिलों के पासिंग वाहनों की सघन जांच करने कहा। जांच के दौरान आवागमन बाधित नहीं न हो इसके लिए वाहनों को किनारे खड़ी करके जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत भी उनके साथ में मौजूद थे। उन्होंने संधारित पंजी की जांच की। जांच किए जा रहे सभी वाहनों का रिकार्ड दर्ज करने को कहा। स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले में 19 स्थैतिक निगरानी दल और 19 फ्लाइंग स्क्वाड टीम तैनात हैं।
रायपुर 20 अक्टूबर 2023। सांसद प्रमोद तिवारी ने अमित शाह को चुनौती देते हुये कहा कि कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आये, एक और झूठ बोलकर गये कि बस्तर एनएमडीसी संयंत्र नहीं बेचा जायेगा। यदि नगरनार संयंत्र नहीं बेचा जा रहा तो इसका फैसला कब हुआ। कब केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नगरनार संयंत्र को विनिवेशीकरण की सूची से बाहर किया, उसको नहीं बेचने का आदेश कहां है इसका मोदी और अमित शाह जवाब दें? मोदी सरकार ने नगरनार को बेचने का फैसला कर लिया है। इसके बेचने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। 14 अक्टूबर 2020 में भारत सरकार ने एनएमडीसी (नगरनार) स्टील प्लांट में 50.79 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया था। उक्त कार्य हेतु भारत सरकार के वित्त विभाग के अधीन “निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग” (डीआईपीएएम) को सौंपा गया। यह निर्णय प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति द्वारा लिया गया। इस बैठक में नगरनार स्टील प्लांट के राजनीतिक विनिवेश का कार्य सितंबर 2021 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया। (पीआईबी रिपोर्ट)। उक्त निर्णय के क्रियान्वयन हेतु “दीपम” (डीआईपीएएम) ने 2 दिसंबर 2022 को नगरनार की रणनीतिक बिक्री हेतु प्रारंभिक बोलियां आमंत्रित की गयी। इस निविदा के संबंध में निजी निवेशकों को अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रश्न जमा करने की अंतिम तारीख 29 दिसंबर 2022 तथा बोली जमा करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2023 रखी गयी थी।
रायपुर 20 अक्टूबर 2023। छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पक्ष में जो माहौल बना है, उसके पीछे का कारण है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र की ओर से सहायता राशि दी है। एक के बाद दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट दिया है। यहां के किसानों के लिए एक लाख करोड़ से ज्यादा धान की खरीदी के लिए उपलब्ध करवाए हैं। वहीं दूसरी ओर जनता परेशान सांप्रदायिक तुष्टिकरण से परेशान हैं। ऐसा लगता है कि यहां की सरकार तुष्टीकरण से ग्रस्त है।
जशपुर। विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता का ऐलान होते ही बदमाशों और वारंटियों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है। 12 स्थाई वारंटी और 61गिरफ्तारी वारंटियों को पकडक़र पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर डी. रविशंकर (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वारंटियों की धरपकड़ हेतु दिनांक 09.10.2023 से विशेष अभियान चलाया गया है। उक्त अभियान के तहत् चौकी लोदाम से 01, थाना फरसाबहार से 01, थाना बगीचा से 04, थाना नारायणपुर से 01, चौकी सोनक्यारी से 01, थाना पत्थलगांव से 01, थाना बागबहार से 02, चौकी कोतबा से 01 कुल 12 स्थाई वारंट तामील किया गया है।
कोरिया। नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है. जानकारी के मुताबिक SST टीम के चेकिंग के दौरान लगे नाकाबंदी डुमरिया में एक सफेद रंग का स्वीफ्ट क्रमांक OD23H6187 को चेक करने पर अवैध रूप से गांजा मिले। जो प्लास्टिक की बोरी में 6 पैकेट सेलो टेप से लपेटा हुआ है. जिसकी कीमत करीबन 6.230 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 60,000/ रूपये हैं।
रायपुर । शहर एवं ग्रामीण इलाकों में बाहरी व्यक्तियों की विद्युत दुर्घटनाओं में जनहानि और गंभीर रूप से घायल होने की ख़बरें आती रहती हैं जो कि अत्यंत पीड़ादायक तथा संबंधित परिवार एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति के रूप में घटित होती हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी मनोज खरे ने जनता को बिजली से बर्ताव करते वक्त सावधान रहने तथा छेड़छाड़ न करने की सलाह दी है। लोगों को सतर्क एवं जागरूक किया है।
रामानुजगंज। बलरामपुर जिले के विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है। बताया गया कि हुलास केरकेट्टा बीती रात करीब एक बजे जंगल से भैंसागाड़ी पर लकड़ी लेकर आ रहा था, तभी रास्ते में वन विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया और पूछताछ की, उसी दौरान हुलास केरकेट्टा की मौत हो गई।
रायपुर। छग में कांग्रेस ने अपने 53 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी है मगर अब सवाल ये उठता है कि बाकी बची 7 सीटों के प्रत्याशी के नामों का कौन निर्णय लेगा। सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी सामने आ रही है कि आपको बता दें कि छग विधानसभा की ये 7 सीटें है जिसमें बैकुंठपुर, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, रायपुर शहर उत्तर, सिहावा, धमतरी ये सीटें अब भी विवादित है जिसकी वजह से इन सीटों में प्रत्याशियों के नामों का निर्णय स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अगले 3 दिनों के भीतर ले सकते है और दिल्ली कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर पूरा भरोसा जताया है। जिसकी वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुरू से ये साबित कर दिया कि सीएम आखिरकार सीएम ही होता है सीएम से आगे कोई नहीं होता। जो कि कांग्रेस के 83 सीटों के प्रत्याशियों की लिस्ट देखकर ये कहा जा सकता है। जो तेरा मेरा करने गए वो लोग अपने जिले और अपने लोकसभा सीटों में ही सीमित रह गए है।
रायपुर। कुछ दिनों पूर्व थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत पंडरी ओव्हर ब्रीज के नीचे कुछ व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को चाकू दिखाकर डरा धमकाकर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने का विडियो वायरल हुआ था। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मारपीट की वायरल विडियो को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी सिविल लाईन को विडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पीड़ित से घटना के संबंध में पूछताछ करते हुए आरोपियों की पहचान थाना सिविल लाईन के हिस्ट्रीशीटर दिलकश अली सहित फिदा हुसैन अली एवं शफीक अली के रूप में की जाकर प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 294, 323, 342, 506, 34 भादवि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
सूरजपुर। सरगुजा संभागायुक्त शिखा राजपूत तिवारी आज सूरजपुर जिले में चल रहे विधानसभा निर्वाचन 2023 मतदान दल प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण करने पहुंची थी जहां उन्होंने प्रशिक्षण स्थल रेवती रमण मिश्र सूरजपुर, का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक कक्ष में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थियों से संवाद किया। संबंधित मास्टर ट्रेनरों से प्रशिक्षण की वस्तु स्थिति के संबंध में जानकारी भी ली।
कोरिया। जिले में हाथियों का उत्पात एक बार फिर से शुरू हो गया है. हाथियों के दो दल कोरिया वन मंडल के गांवों में उत्पात मचा रहे हैं. हाथियों ने धान की फसल को भी बर्बाद कर दिया है. वन परिक्षेत्र बैकुण्ठपुर के कक्ष क्रमांक 622 में हाथियों के दो दल पहुंचे हैं. इन दोनों दलों में कई हाथियों के होने की सूचना है. दो हाथी खड़गवा वन परिक्षेत्र के देवाडांड बीट के सलका जंगल में तालाब के पास घूम रहे हैं. कुछ हाथी कोरिया वन मंडल की सीमा के पास जंगल में मौजूद है. खड़गवा के पास मौजूद हाथियों ने ग्रामीणों की धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं. रातभर जागकर घरों और फसलों की रखवाली कर रहे हैं.
नारायणपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में विधानसभा क्षेत्र के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और रिटर्निंग आफिसर के उपस्थिति में कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी, रिटर्निंग आफिसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे, व्यय एवं ईवीएम के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, एमसीसी के नोडल अधिकारी प्रदीप वैद्य तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि और कम्युनिश्ट पार्टी आफ इंडिया के प्र्रतिनिधि उपस्थित थे। नारायणपुर विधानसभा के 265 मतदान केन्द्रों हेतु कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया, जिसमें विधानसभा अंतर्गत बस्तर, कोण्डागावं और नारायणपुर के 265 मतदान केन्द्रों के लिए कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया।
राजनांदगांव। कॉनफ्लुएंस महाविद्यालय में पालक शिक्षक संघ के द्वारा आवश्यक बैठक का अयोजन दिन्नक 12/10/2023 को किया गया, जिसमें विभिन्न निर्धारित बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई, जैसे की हृ्र्रष्ट के बारे में पालको को अवगत कराना, कक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन, विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों तथा अन्य बिंदुओं पर चर्चा, जिससे की पालकों को महाविद्यालय में हो रही शैक्षणिक-
महासमुंद। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देश पर आज महासमुंद जिला स्तरीय कार्यालयों, मैदानी स्तर के कार्यालयों के लगभग 25 हजार अधिकारी-कर्मचारियों ने 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए शपथ लेकर संकल्प पत्र में हस्ताक्षर किए। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत इस अभियान में कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला पंचायत, वन विभाग, अनुविभाग, तहसील, विकासखण्ड, ग्राम पंचायत सहित नगरीय निकायों एवं सभी मैदानी स्तर के कर्मचारियों ने मतदान करने शपथ ली।
रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जूटमिल पुलिस और उड़नदस्ता दल (FST) द्वारा तीन कार से 15 लाख 64 हजार 500 नगद रकम जप्त कर विधि अनुरूप कार्यवाही किया गया है । ज्ञात हो कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ₹50,000 से अधिक कैश परिवहन के समय संबंधित व्यक्ति को पुलिस/उड़नदस्ता दल को उचित दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।
रायगढ़ । जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारीगण के मार्गदर्शन व नेतृत्व पर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत मादक पदार्थों की अवैध खरीदी-बिक्री, परिवहन और सामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है । इसी क्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर सीमावर्ती क्षेत्र ओड़िसा, झारखंड से मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर थाना लैलूंगा, धरमजयगढ़, तमनार, चौकी रैरूमाखुर्द पुलिस क्षेत्र में मुखबीर सक्रिय कर प्रमुख बैरियर व चेक पोस्ट पर सभी आने-जाने वालों की सघन पतासाजी की रही है ।
रायपुर। भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं के बगावती तेवर तेज हो गई है. फिर प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर आज बीजेपी कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पहुंचे. गुंडरदेही विधानसभा प्रत्याशी वीरेंद्र साहू का विरोध करते हुए प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे.
रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग रायपुर के प्रभारी अध्यक्ष गिरधारी नायक ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने आयोग की गतिविधियों की जानकारी राज्यपाल को दी।
Adv