बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • 13 मिठाई दुकानों को नोटिस

    27-Aug-2023

    दंतेवाड़ा। राखी त्यौहार के दृष्टिगत कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा विभिन्न होटलो. मिठाई की दुकानों, किराना दुकानों, नमकीन नवनिर्माता व्यापारियों के परिसर का निरीक्षण किया गया एवं विभिन्न खाद्य पदार्थों का नमूना जांच हेतु लिया गया। मिठाई की दुकानों में निरीक्षण के दौरान खुली मिठाई के ट्रे पर निर्माण एवं एक्सपायरी तिथि अनिवार्यत: उल्लेख करने सभी को निर्देश दिया गया। इस दौरान दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न स्थानों गीदम, दंतेवाड़ा, बचेली, किरंदुल, बारसूर, नकुलनार आदि क्षेत्रों के खाद्य परीसरों का निरीक्षण किया गया एव चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य सैंपल जैसे पेड़ा, बर्फी जलेबी, पनीर, दूध, दही, नमकीन, आटा, बेसन, मैदा, सूजी, दूध से बनी मिठाइयां आदि की तुरंत जांच की गई। निरीक्षण एक सैपलिंग के दौरान चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के द्वारा कुल 61 सैंपल विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से लिया। निरीक्षण एवं सैपलिंग के दौरान जो भी खाद्य पदार्थ उपयोग के अनुकूल नहीं पाया गया एवं अमानक पाया गया, उन्हें तुरंत नष्ट करवाया गया तथा संबंधित व्यापारी का नोटिस जारी करते हुए चेतावनी भी दी गई की गलती दोबारा पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही एवं लाइसेंस निलंबित भी की जावेगी। खाद्य प्रतिष्ठान जिनके पास खाद्य लाइसेंस नहीं पाया गया था एक्सपायर होना पाया गया।

    विभिन्न व्यापारियों को कुल 13 नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान नमूना परीक्षण हेतु पूनम होटल किरन्दुल से कलाकंद, विधान होटल किरंदुल से खोवा, जे. एम.डी. स्वीट्स बचेली से खोवा, राजस्थान बीकानेर बचेली से लाल पेडा, बाबा होटल बचेली से खोवा एवं लाल पेडा, जे. एम.डी. स्वीट्स गीदम से खोवा, लखन होटल से बर्फी, पवन स्वीट्स एण्ड नमकीन ऑवराभाटा, देवभोग स्वीट्स, गुप्ता स्वीट्स, राजस्थान स्वीट्स, बीकानेर ऑवराभाटा से लड्डू, कलाकंद, बर्फी, रसगुल्ला, मलाई पेड़ा, काजू कतली का नमूना परीक्षण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भी भेजा गया। जांच उपरांत प्राप्त रिपोर्ट अनुसार नमूना जांच में यदि अमानक पाया जाएगा तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी एवं प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। इस कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुस्मित देवांगन, नमूना सहायक प्रशांत सलाम एवं चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के स्टाफ लंब टेक्निशियन की टीम उपस्थित रहे। 
  • विधायक से क्षेत्रवासी नाराज, मंत्री से की नए प्रत्याशी की डिमांड

    27-Aug-2023

    बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बनने के बाद टीएस सिंहदेव पहली बार बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे, यहां राजपुर में उनका कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत किया। उसके बाद स्थानीय मंडी प्रांगण उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए उनके मन की बात जानी। सत्ता और संगठन के बीच चल रही दूरी का गुस्सा यहां देखने को मिला और कार्यकर्ताओं ने एक मंच से आगामी विधानसभा चुनाव में नए प्रत्याशी की डिमांड कर दी। आज के कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि महाराज को आमंत्रण भी नहीं दिया था। इस दौरान जब मंडी प्रांगण में जिला अध्यक्ष से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी को बोलने का मौका मिला तो उन्होंने डिप्टी सीएम के सामने खुलकर अपनी बात रखी और उन्होंने खुले मंच से कहा कि विधायक चिंतामणि महाराज के कारण पार्टी कमजोर हुई है और लोगों का संपर्क भी टूट रहा है। सामरी विधानसभा से इस बार विधानसभा चुनाव के लिए 35 दावेदारों ने अपना आवेदन दिया है ऐसे में पार्टी के लोगों ने नए उम्मीदवार की मांग की है। 

  • ऑनलाईन हथियारों की खरीदी करने पर वालों के हथियार जब्त, पुलिस रख रही नजर

    27-Aug-2023

    रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर एक और जहां धारदार हथियार लेकर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है वहीं साइबर सेल की टीम अपराधों पर नियंत्रण के लिए ऑनलाइन मंगाए जा रहे हथियार, औजार जिनमें एयर गन, बटन चाकू, गुप्ती, स्टिक पर नजर रखे हुए है। एडिशनल एसपी संजय महादेवा तथा साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा एसडीओपी धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील, अमेजन, मीशो, फ्लिपकार्ट इत्यादि से हाल ही में खरीदी किए गए ऐसे हथियार और औजारों क्रय करने वालों की जानकारी लिया गया जिसमें ज्यादातर युवा वर्ग के खरीदार पाए गए। जो फैसी और खतरनाक हथियार का आर्डर किए हुए थे। कई ऑर्डर साइबर सेल की टीम ने कैंसिल कराया गया, कई ऑर्डर डिलीवरी हो चुके थे जिन्हें साइबर सेल की टीम द्वारा क्रयकर्ता को सामानों की उपयोगिता के संबंध में तस्दीकी के लिए साइबर सेल बुलाया गया । इस दौरान साइबर सेल ने मुहिम चलाकर 2 दर्जन से अधिक चाकू, एयर गन, गुप्ती, बटन चाकू, स्टिक जब्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। सभी को पहली बार में समझाइश दी गई है दोबारा पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। रायगढ़ पुलिस अभिभावकों से अपील करती है कि वे अपने बच्चों को इस प्रकार के खतरनाक हथियार की खरीदी करने से रोके और उनके आसपास यदि कोई ऐसी खतरनाक हथियार की खरीदी करते देखा गया है तो संबंधित थाने को सूचित करें । ऑनलाइन शापिंग साइट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर साइबर सेल की टीम द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है।

  • मौसम विभाग का अलर्ट, भारी से अधिक भारी बारिश के लिए हो जाएं तैयार

    27-Aug-2023

    नई दिल्ली। देशभर के कई राज्यों में इन दिनों भारी बरसात देखने को मिल रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 27 और 28 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी बारिश से बहुत भारी बारिश होगी। हालांकि, कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक ज्यादा बारिश के संकेत नहीं हैं। नॉर्थईस्ट इंडिया के लिए मौसम विभाग ने बताया है कि अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने वाली है। पूर्वी भारत की बात करें तो सब हिमालीय पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 27 अगस्त, अंडमान और निकोबार में 28 और 29 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होगी। दक्षिण भारत के लिए मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 27 अगस्त को तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, केरल और तमिलनाडु में अगले तीन दिनों तक काफी गर्मी भरा मौसम रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

    तेलंगाना को कई जिलों के अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटे में गरज के साथ वर्षा होने के आसार हैं। मौसम वज्ञिान केन्द्र (आईएमडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। राज्य के कोमाराम, भीम, आसिफाबाद, मंचेरियल, करीमनगर, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्रि कोठागुडेम, खम्मम, महबुबाबाद, वारंगल, हनमकोंडा, जनगांव, सद्दिीपेट और यदाद्री भुवनगिरी जिलों के अलग-अलग स्थानों पर अगले सात दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पडऩे के अनुमान हैं। तेलंगाना में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान, राज्य में कई जगहों पर बारिश हुई।
    मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में अगले एक हफ्ते में बारिश होने के संकेत नहीं हैं। अधिकतम तापमान दो सितंबर को 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, न्यूनतम टेम्प्रेचर की बात करें तो यह 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। हालांकि, भले बारिश नहीं हो, लेकिन अगले हफ्ते दिल्ली के आसमान में बादल जरूर छाए रहने के आसार हैं। इसके अलावा, 27 अगस्त को दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं। 28 अगस्त को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
  • युवती की जिंदगी से तहसील के बाबू ने खेला, घरवालों को भी धमकी दी

    27-Aug-2023

    बलरामपुर-रामानुजगंज। तहसील दफ्तर मे जाति प्रमाण पत्र बनवाने पहुंची युवती से तहसील दफ्तर के बाबू ने पहले दोस्ती कर ली। फिर उससे शादी करने का झांसा दे 6 वर्षों तक शारीरिक शोषण करता रहा। ट्रांसफर के बाद भी युवती को होटल में बुला झांसे में ले दफ्तर का बाबू दुष्कर्म करता रहा। मन भर जाने के बाद उससे शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी लिपिक खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

    मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने अपनी शिकायत में बताया कि जाति प्रमाण पत्र बनवाने की सिलसिले में सन 2015 में वह तहसील कार्यालय शंकरगढ़ गई हुई थी। यहां उसकी मुलाकात 30 वर्षीय बाबू अनुप कुमार एक्का से हुई। अनुप कुमार का तहसील दफ्तर शंकरगढ़ में लिपिक के पद पर पदस्थ था। उसने युवती को प्रमाण पत्र बनवाने में मदद की थी। जिसके बाद उनकी दुबारा मुलाकात 3 जनवरी 2017 को घिर्रा मेला में दोबारा उससे मुलाकात हुई। इस दौरान बाबू ने उससे उसका मोबाइल नंबर मांग लिया और उसे फोन करने लगा। जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि 15 फरवरी 2017 को सरकारी क्वार्टर में अनूप कुमार एक्का ने मिलने बुलाया।
    पीडि़ता ने बताया कि इस दौरान अनुप कुमार एक्का ने अपने प्यार के इजहार उससे किया। जिसके बाद शादी का झांसा देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करने लगा। इस दौरान बाबू का ट्रांसफर अंबिकापुर हो गया, तब भी बाबू उसे अंबिकापुर में बुलाकर होटल में ले जाकर उससे संबंध बनाता रहा। युवती जब भी आरोपी बाबू से शादी के लिए बात करती तो वह टालमटोल कर जल्द शादी की बात कह उसे झूठा आश्वासन देता रहा।
    युवती ने जब ज्यादा दबाव बनाया तब आरोपी बाबू अनुप कुमार एक्का ने उसे धमकाते हुए शादी करने से इनकार कर दिया। और 20 अगस्त को अपने दोस्तों के साथ पीडि़ता के घर पहुंच कर घरवालों के सामने ही शादी नहीं करने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लिपिक अनुप कुमार एक्का के खिलाफ धारा 376 का अपराध दर्ज कर लिया है।
  • रमन सिंह के यहां ईडी जांच हो, सीएम भूपेश बघेल ने किया संपत्ति कई गुना बढऩे का दावा

    27-Aug-2023

    रायपुर। महादेव पर हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ईडी और बीजेपी पर साधा निशाना है. उन्होंने कहा, ईडी लोकतंत्र के लिए ख़तरा बन गया है. बीजेपी ईडी दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी ने हार स्वीकार कर लिया है. पूरे छत्तीसगढ़ में ईडी चुनाव लड़ रही है. भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने कल कहा आने वाले दो महीने में और क्या-क्या होता है देखिए. ये एक विभाग में जाते हैं कुछ नहीं मिलता तो फिर दूसरे विभाग में जाते हैं. महादेव को लेकर हम लोगों ने कार्रवाई की लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. मुख्य लाभार्थी है उस पर कार्रवाई इनका उद्देश्य नहीं है. आगे भूपेश बघेल ने कहा, सीएजी का रिपोर्ट कहती है कोई गड़बड़ी नहीं हुई. नियम में संशोधन हुआ, उसके बाद ईडी को असीमित अधिकार मिल गया है. वो किसी को भी गिरफ़्तार कर सकते हैं. एक बार कोई जेल गया बेल होने की संभावना नहीं है.

    मारपीट कर लोगों से पूछताछ हो रही है. इसके बाद उनसे कहा जाता है, जेल जाना है या फिर हस्ताक्षर करें. भय दिखाकर गिरफ़्तारियां हो रही है. महादेव में सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. बहुत सारे मोबाइल लैपटॉप ज़ब्त हुए और अनेकों की गिरफ़्तारी हुई. दो लोग बाहर हैं उनको पकडऩे के लिये ताक़त नहीं लगा रहे हैं. बाक़ी राज्यों में भी पैसा लिए लेकिन सिर्फ़ छत्तीसगढ़ में कार्रवाई हो रही है. आगे भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि, रमन सिंह की संपत्ति कई गुना बढ़ी उस पर ईडी कब जांच करेगी. आज ज़िला कांग्रेस कमेटी ज्ञापन देने ईडी कार्यालय जाएगी. कल से ईडी कार्यालय के ख़िलाफ़ धरना दिया जाएगा. जनता के बीच जाएंगे जनता से बड़ा कोई नहीं होता। 
  • अवैध तरीके से शराब बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

    27-Aug-2023

    राजनांदगांव। अवैध तरीके से शराब बेचने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव नेतृत्व में टीम तैयार कर लगातार थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालो के विरूध्द कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बरमपुर, ग्राम हरणसिघी, ग्राम पथराटोला, निवासी नवल कंवर के द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है, कि सूचना पर बिना विलंब किये रेड कार्यवाही की गयी है।

    आरोपियो को अवैध रूप से शराब विक्रय करते रंगे हाथो पकड़ा गया आरोपी 1- नवल कंवर पित विश्राम कंवर उम्र 45 साल निवासी बरमपुर थाना डोगरगढ 2 - राजेन्द्र कुर्मी पता रघुनंदन कुर्मी उम्र 36 साल निवासी हरणसिघी थाना डोंगरगढ 3- इतवारी पिता भूरू उम्र 35 साल साकिन पथराटोला थाना डोंगरगढ कब्जे 38 पॉव अंग्रेजी शराब कीमती 3850/रू जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 522/2023, 523/23 524/23 धारा 34 (1) एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। क्षेत्र में अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है उक्त कार्यवाही में -प्र0आर0 214, महादेव साहू, प्र0आर0 501 अजीत टोप्पो, की विशेष भूमिका रहा है।
  • होटल के बिस्तर में मिला शव, फोरेंसिक टीम कर रही जांच

    27-Aug-2023

    जांजगीर-चांपा। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिला मुख्यालय के लिंक रोड में स्थित मयंक होटल के कमरे में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में हडक़ंप मच गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है जिस युवक की लाश मिली है वह पुणे का रहने वाला था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा के मयंक होटल में पुणे निवासी युवक अभिजीत 35 वर्ष की लाश मिली है. युवक 24 अगस्त को होटल में कमरा बुक कराया था. दो दिन तक किसी प्रकार की हलचल नहीं हुई तब होटल वालों को शक हुआ और पुलिस को इसकी सूचना दी. तब होटल का कमरा खोल कर देखा तो युवक बिस्तर पर मृत पड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कर रही है. वहीं मृत युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद पीएम किया जाएगा, तब जाकर कुछ खुलासा हो पाएगा. फिलहाल मामले में पुलिस होटल के कमरे जांच कर रही है। 

  • ईडी के बलबूते चुनाव लड़ेगी भाजपा : सीएम भूपेश बघेल

    27-Aug-2023

     रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस लाईन हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि कल सरगुजा में भाजपा के प्रभारी ओम माथुर ने ईडी की कार्यवाही पर कहा "अभी चुनाव आते तक देखिये क्या-क्या होता है"। भाजपा प्रभारी का यह बयान यह साबित करने के लिये पर्याप्त है कि भाजपा ईडी के बलबूते चुनाव लड़ेगी? ईडी की कार्यवाही चुनाव को देखकर हो रही है। एक विभाग में गड़बड़ी नहीं पकड़ पाते दूसरे में लग जाते है। कोल, आबकारी, माईनिंग डी.एम.एफ. चावल अब सुना है जल जीवन मिशन बिना किसी ठोस आधार के राज्य सरकार के सभी विभागों पर कार्यवाही यह साबित करने के लिये छत्तीसगढ़ में हर जगह गड़बड़ी हैं यह चुनावी हथियार है इसको हम जनता के बीच लेकर जायेंगे।

    छत्तीसगढ़ में पिछले एक वर्ष में ई.डी. और आई.टी. अधिकारियों ने 200 से भी अधिक व्यक्तियों/संस्थाओं तथा शासकीय कार्यालयों में छापेमारी की गयी है। ई.डी. के अधिकारियों द्वारा दमन और प्रताडऩा को हथियार बनाकर बिना चल-अचल संपत्ति की रिकवरी के झूठे ब्यानों के आधार पर सैकड़ों करोड़ के कथित कोयला घोटाला, शराब घोटाला, चावल घोटाला तथा अब महादेव ऐप्स घोटाला होने का दुष्प्रचार किया जा रहा है ।
     
    महत्वपूर्ण बिंदु -
     
    1. महादेव ऐप घोटाला - महादेव ऐप तथा अन्य अनेक ऑनलाइन गेमिंग ऐप पूरे देश में चल रहे हैं। भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र जैसे राज्यों में ई.डी. द्वारा क्यों कार्यवाही नहीं की जा रही है। जब छत्तीसगढ़ में आंध्र प्रदेश की एफ.आई.आर के आधार पर कार्यवाही हो रही है तो देश के किसी भी राज्य में किसी एफ.आई.आर के आधार पर कार्यवाही की जा सकती है। यह उल्लेखनीय है कि सरकार के विशेष प्रयासों के कारण ही महादेव एप्स से संबंधित अनेक दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा सैकड़ों करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश किया गया। महादेव एप्स घोटाले में भाजपा के अनेक शक्तिशाली व्यक्ति शामिल है। ई.डी. द्वारा भाजपाइयों को बचाने के षड्यंत्र की आड़ में मेरे निकट सहयोगियों एवं घोटाले का पर्दाफाश करने वाले पुलिस अधिकारियों को फंसाने का षड्यंत्र किया जा रहा है।
     
    2. शौचालय घोटाला - राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य कार्यक्रम - 5 में यह जानकारी दी गयी है। कि छत्तीसगढ़ में ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 73.5 प्रतिशत लोगों के पास शौचालय है। रमन सिंह के कार्यकाल में ही पूरे राज्य को ओ.डी.एफ. घोषित किया जा चुका था। जिसका अर्थ यह है कि राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के शत् प्रतिशत परिवारों के पास शौचालय की सुविधा हो चुकी है। एक अनुमान के अनुसार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों की संख्या लगभग 50 लाख है। उनमें से 26.5 प्रतिशत लोगों के पास शौचालय नहीं है। ( हृ॥स्नस्-5 के अनुसार) 50 लाख का 26.5 प्रतिशत का अर्थ है कि लगभग 13 लाख परिवारों के पास शौचालय नहीं है। एक शौचालय की लागत 12,500 है। इसका अर्थ यह है कि लगभग 1500 करोड़ के शौचालय सिर्फ कागजों पर बने हैं और पूरी राशि को भाजपाइयों ने बन्दरबांट कर ली है क्योंकि हृ॥स्नस्-5 भारत सरकार द्वारा ही कराया जाता है अत: घोटाला स्वप्रमाणित है, इसकी ई.डी. जांच होना चाहिये।
     
    3. नान घोटाला - नान घोटाले में सी.एम. सर और सी.एम. मैडम को समय-समय पर बड़ी राशि रिश्वत की राशि में से प्राप्त होने के अनेक दस्तावेज उपलब्ध हैं। वे दस्तावेज भी रमन सिंह के कार्यकाल में हुई जांच में बरामद हुये हैं। रमन सिंह एवं उसके परिवार की संपत्तियां 2008 से 2018 के बीच 18 गुना बढऩे की जानकारी स्वयं रमन सिंह एवं अभिषेक सिंह ने दी है। ई.डी. को फिर से प्रकरण की जांच हेतु ज्ञापन सौंपा जाना चाहिये।
     
    4. चिटफण्ड घोटाला - रमन सरकार के कार्यकाल में रमन सिंह, उनके मंत्रियों एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के संरक्षण एवं उनकी भागीदारी में राज्य के लाखों गरीब परिवारों की जिंदगी भर की खून-पसीने की कमाई को सैकड़ों करोड़ की राशि चिटफंड कंपनियों ने लूटी थी। रमन सिंह के संरक्षण के कारण ही चिटफंड कंपनियां राज्य वासियों को लूट कर आसानी से राज्य से फरार हो गयीं। इसकी जांच ई.डी. क्यों नहीं कर रही।
     
    5. रतनजोत घोटाला - रमन सरकार के कार्यकाल में रतनजोत प्लान्टेशन के नाम पर सैकड़ों करोड़ खर्च किये गये थे तथा नारा दिया गया था कि अब डीजल गाड़ी से नहीं बल्कि बाड़ी से मिलेगा। उन पेड़ों से नाम मात्र का ही डीजल प्राप्त हुआ था। रतनजोत का कोई वृक्ष जीवित नहीं है। बड़ा घोटाला हुआ है। किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। 
  • पुलिसकर्मी को हाईकोर्ट से मिली राहत, जानिए क्या है पूरा मामला

    27-Aug-2023

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक आरक्षक के खिलाफ पुलिस अधीक्षक जांजगीर के आदेश पर की जा रही विभागीय जांच पर रोक लगा दी है। जांजगीर चांपा के आरक्षक ईश्वर प्रसाद लहरे ने हाईकोर्ट में अधिवक्ता अभिषेक पांडेय व घनश्याम शर्मा के माध्यम से एक रिट याचिका दायर कर कहा कि उसके विरुद्ध एक आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था।यह प्रकरण मजिस्ट्रेट के समक्ष विचाराधीन है। अपराध दर्ज होने के बाद उसे पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया और विभागीय जांच का आदेश दिया। विभागीय जांच पर आपत्ति करते हुए आरक्षक की ओर से सुप्रीम कोर्ट के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया विरुद्ध नीलम नाग एवं अन्य के फैसले का उदाहरण देकर कहा गया कि यदि किसी शासकीय कर्मचारी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है तो उसी आरोप में उसके विरुद्ध विभागीय जांच नहीं की जा सकती। दोनों ही जांच में अभियोजन एवं साक्षी समान हैं। विभागीय जांच उसके विरुद्ध पूर्वाग्रहग्रस्त हो सकती है। यह प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध भी होगा। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद विभागीय जांच के आदेश पर रोक लगा दी है।

  • जादू-टोने के शक में भाई ने कर दी भाई की हत्या, खून से सनी मिली लाश

    26-Aug-2023

    सारंगढ़। बिलाईगढ़ जिले के ग्राम थरगांव में जादू-टोने के शक में युवक ने अपने चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से गले पर जानलेवा वार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की लहूलुहान लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला सलिहा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी राम सिंह बरिहा (62) के बेटे की तबियत बार-बार खराब हो रही थी। वो काफी समय से उसका इलाज करवा रहा था, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हो रहा था। बेटे की खराब तबियत को लेकर वो अपने चचेरे भाई परसराम बरिहा पर शक करता था। उसे लगता था कि उसका चचेरा भाई जादू-टोना करता है। इस बात को लेकर आरोपी का अपने चचेरे भाई से अक्सर विवाद होता रहता था। इसके बाद राम सिंह ने अपने चचेरे भाई को मारने का प्लान बनाया। शुक्रवार रात 10 बजे वो परसराम के घर पहुंचा। यहां घर के आंगन में चचेरा भाई बैठा था। आरोपी ने आव देखा न ताव, सीधे अपने साथ लाई कुल्हाड़ी से परसराम के गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान परसराम की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने ही गांव के सरपंच और गांववालों को हत्या की जानकारी दी। जिसके बाद सरपंच ने सलिहा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी राम सिंह बरिहा को गिरफ्तार कर लिया। व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। एसडीओपी बिलाईगढ़ संजय तिवारी ने कहा कि मामले में परिजनों और गांववालों के बयान दर्ज किए गए हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। शनिवार को शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। 

  • छत्तीसगढ़ में मेडिकल हब बनने की असीम संभावनाएं: भूपेश बघेल

    26-Aug-2023

    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की भारत के नक्शे में स्थिति ऐसी है कि यहां एक बड़ा मेडिकल हब बनने की असीम संभावनाएं हैं। यहां की भौगोलिक स्थिति और वातावरण स्वास्थ्य के अनुकूल है। वे आज शाम राजधानी रायपुर स्थित एक निजी होटल में आयोजित 21 वें सीजीएमपी न्यूरोकॉन 2023 कार्यक्रम के संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने वरिष्ठ न्यूरोसर्जन द्वारा लिखी पुस्तक ’ब्रेन डेथ, ऑर्गन डोनेशन और ट्रांसप्लांटेशन’ का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम में आगे कहा कि पिछले पौने पांच सालों में हमने छत्तीसगढ़ में बड़ा मेडिकल-नेटवर्क स्थापित करने में कामयाबी हासिल की है। यहां शासकीय और निजी क्षेत्र के मेडिकल संस्थानों ने अद्भुत तालमेल और प्रतिभा से इस उपलब्धि को हासिल किया है। प्रदेश में न्यूरो चिकित्सा के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएं सुलभ हुई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों का लाभ छत्तीसगढ़ के मरीजों को लगातार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 5 साल पहले यह स्थिति थी कि मलेरिया से लोगों की जानें जाती थी, मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने में हम सफल हुए हैं। आज हाट-बाजार क्लिनिक योजना से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है और दूर-दराज के इलाकों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का दायरा बढ़ा है। मुझे यह कहते हुए गर्व होता है कि आज हमारे यहां चिकित्सा के क्षेत्र में एक मजबूत अधोसंरचना भी तैयार हो चुकी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब नक्सलियों पर बात नहीं होती बल्कि कृषि, संस्कृति, सामाजिक उत्थान और नए छत्तीसगढ़ को लेकर बातें हाती है जिससे प्रदेश की नई पहचान बनी है। कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष गौतम चौड़रिया और वरिष्ठ चिकित्सक एस एन मढ़रिया और संदीप दवे ने भी संबोधित किया। 

  • बीजेपी नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा, नाराज थे टिकट नहीं मिलने से

    26-Aug-2023

    महासमुंद। सरायपाली से जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता श्याम तांडी ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. तांडी सरायपाल जनपद उपाध्यक्ष रह चुके हैं. वे लगातार दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य बने हैं। भाजपा की पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद नेताओं और अन्य दावेदारों के बगावती तेवर दिखने लगे हैं. सरायपाली से सरला कोसरिया को भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने से श्याम नाराज चल रहे थे. वे गाड़ा समाज से आते हैं. विधानसभा में समाज के 40 हजार से ज्यादा वोटर्स हैं। बता दें पिछले दिनों समाज के लोगों ने महापंचायत बुलाकर भाजपा उम्मीदवार सरला कोसरिया का विरोध किया था. क्योंकि सरला कोसरिया सतनामी समाज से आती हैं. जिसके चलते गांडा समाज के भाजपा नेताओं ने समाज के लोगों को उपेक्षित करने का आरोप लगाया था. इस्तीफा देने वालों में समाज के सैकड़ों मंडल से बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हैं. इस्तीफे के बाद सरायपाली भाजपा को भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है और भाजपा नेता जो गांडा समाज से आते हैं, जो विधानसभा चुनाव की दावेदारी कर रहे थे वे भी इस्तीफा दे सकते हैं। 

  • रायपुर में अवैध शराब की तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार

    26-Aug-2023

    रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है। इसी क्रम में दिनांक 25.08.2023 को थाना गंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका चौक पास एक व्यक्ति अपने पास शराब रखा है तथा बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में व थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम राजेश वर्मा निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर थैले में देशी शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने के संबंध में राजेश वर्मा से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी राजेश वर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 36 पौवा देशी शराब जुमला कीमती लगभग 4,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 276/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

    गिरफ्तार आरोपी- राजेश वर्मा पिता स्व. शिवकुमार वर्मा उम्र 22 साल निवासी शैलेन्द्र नगर, थाना सिविल लाईन, रायपुर।
  • वड़ा-मुंबई-हावड़ा मेल का जलंब तारगाव रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा

    26-Aug-2023

    रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलाने वाली तीन ट्रनों का अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है । 20823/20824 अजमेर-पूरी-अजमेर एक्सप्रेस का शेगांव रेलवे स्टेशन, 12809/12810 हावड़ा-मुंबई-हावड़ा मेल का जलंब एवं 11039/11040 कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस का तारगाव रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा दी जा रही है । अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा 06 माह तक जारी रहेगी। 

    28 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20823 पूरी-अजमेर-पूरी एक्सप्रेस का शेगाँव रेलवे स्टेशन में 22.09 बजे पहुंचेगी तथा 22.10 बजे रवाना होगी तथा दिनांक 28 अगस्त, 2023 को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस का शेगाँव रेलवे स्टेशन में 15.34 बजे पहुंचेगी तथा 15.35 बजे रवाना होगी। दिनांक 26 अगस्त, 2023 को मुंबई से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस का जलंब रेलवे स्टेशन में 05.43 बजे पहुंचेगी तथा 05.44 बजे रवाना होगी तथा दिनांक 26 अगस्त, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस का जलंब रेलवे स्टेशन में 19.13 बजे पहुंचेगी तथा 19.14 बजे रवाना होगी। दिनांक 26 अगस्त, 2023 को कोल्हापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11039 कोल्हापुर-गोंदिया एक्सप्रेस का तारगाव रेलवे स्टेशन में 17.54 बजे पहुंचेगी तथा 17.55 बजे रवाना होगी तथा दिनांक 26 अगस्त, 2023 गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस का तारगाव रेलवे स्टेशन में 08.04 बजे पहुंचेगी तथा 08.05 बजे रवाना होगी। 
  • चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा हुई शामिल

    26-Aug-2023

    राजनांदगांव। आज रायपुर राजीव भवन में चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ,चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर , केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे , शिवकुमार डहरिया , उमेश पटेल , प्रेमसाय टेकाम एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन के साथ मीटिंग हुई. जिसमे महापौर हेमा सुदेश देशमुख जी शामिल हुई। 

  • 6 दुकानों में हुई 15 लाख की चोरी, वारदात से उड़ी पुलिस की नींद

    26-Aug-2023

    बिलासपुर। बिलासपुर में शुक्रवार की रात चोरों ने एक साथ आधा दर्जन दुकानों में धावा बोल दिया और गल्ले से नगदी समेत लाखों रुपए का माल पार कर दिया है। सत्यम चौक में मेन रोड स्थित टाइटन शो रूम, मान्यवर रेडीमेड के साथ ही बुधवारी बाजार के मेडिकल स्टोर और शनिचरी बाजार की दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। एक साथ हुई चोरी की घटना से पुलिस की नींद उड़ गई है। पुलिस की टीम इन मामलों की जांच कर रही है। सिविल लाइन थाने से महज कुछ दूर स्थित सत्यम चौक से लेकर अग्रसेन चौक जाने वाली मेन रोड में वल्र्ड ऑफ टाइटन के नाम से घड़ी का शो रूम है। उसके बाजू में ही कमलेश ट्रेडर्स और मान्यवर रेडीमेड शॉप भी है। शुक्रवार की देर रात चोरों ने यहां चार दुकानों को निशाना बनाया। छत और दुकान के पीछे के रास्ते से घुसे चोरों ने इन चारों दुकानों के गल्ले में रखे नगदी पैसों को चोरी किया है। चोरी गई पैसों का दुकान संचालक हिसाब बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि चोरों ने 10 से 15 लाख रुपए चोरी किया है।

     
    शुक्रवार की रात पुलिस शहर के चौक-चौराहों पर सरप्राइज चेकिंग कर रही थी। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। देर रात करीब 11. 30 बजे तक पुलिस अफसर व जवान शहर के चौ-चौराहों पर तैनात थे। वहीं, सिविल लाइन टीआई प्रदीप आर्या खुद अपने इलाके में पूरी रात गश्त कर रहे थे। फिर भी चोरों ने मेन रोड की दुकान को निशाना बनाया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
  • खड़े ट्रेलर से भिड़ी ट्रक, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

    26-Aug-2023

    कोरबा। जिले के दीपका-हरदी बाजार बाईपास मार्ग पर कोयला लोडेड ट्रक की खड़े ट्रेलर के साथ भिड़ंत हो गई। घटना में ट्रक ड्राइवर सुखसागर कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को ट्रक चालक सुखसागर कश्यप अपनी गाड़ी में कोयला लेकर बलौदा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में वो सडक़ पर खड़े ट्रेलर से जा टकराया। ब्रेकडाउन के कारण ट्रेलर सडक़ पर खड़ा था, जिसके डाले से ट्रक की टक्कर हो गई।

     
    हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम सुखसागर कश्यप है, जो ग्राम कसियाडीह का निवासी था। वहीं ट्रेलर के अंदर ड्राइवर नहीं था। इधर हादसे के बाद मौके पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लोगों ने चक्काजाम कर दिया। इससे दीपका-हरदी बाजार मार्ग पर गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई। 
  • राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेशअध्यक्ष ने डोंगरगढ़ विधानसभा से की दावेदारी

    26-Aug-2023

    रायपुर। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेशअध्यक्ष लोकप्रिय युवा नेता उमेश रगड़े ने कांग्रेस पार्टी से डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए अपनी दावेदारी पेश की है नंदकुमार बघेल की अनुशंसा पर उन्होंने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव गोमास्ता को दावेदारी फॉर्म सौंपा केंद्रीय राजनीती समीकरण से राहुल गाँधी जी की पहल से 50 प्रतिशत युवाओ को टिकट देने की घोषणा की गई है यदि इस पर अमल होता है तो उमेश रगड़े की दावेदारी मजबूत होगी उमेश की बात करे तो सामाजिक व राजनितिक स्तर पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है। 

  • दुर्गा कॉलेज रायपुर में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 10 सितंबर तक

    25-Aug-2023

    रायपुर। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रायपुर शांतनु झा जी के निर्देशानुसर एनएसयूआई रायपुर के साथियों द्वार कुल सचिव को कॉलेज प्रवेश या अंतिम तिथि को बढ़ाने हेतु दिनांक16-08-23 को एनएसयूआई के पदाधिकारि नवीन यदु, अनिल रेड्डी, अमोल सिंह ने मांग की गई थी जिस पर विश्व विद्यालय प्रशासन द्वार 10 सितंबर तक प्रवेश तिथि को बढया गया एनएसयूआई की जीत हुई। 

Top