बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • राहगीरों से लूटपाट, तीन लूटेरे गिरफ्तार

    24-Aug-2023

    रायपुर। पुलिस ने लूटपाट करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस के अनुसार प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 22/08/2023 को अडानी पावर प्लांट ग्राम रायखेड़ा थाना खरोरा जाने के लिये रात्रि करीबन 01:00 बजे तिल्दा स्टेशन पर आया, रात्रि अधिक होने से यह लोगो से लाज के बारे में पूछताछ कर तिल्दा दिनदयाल चौक से विजय लॉज सिंधी केम्प की तरफ जा रहा था, विजय लॉज के कुछ दूर पहले एक पल्सर सफेद रंग क्रमांक ष्टत्र 04 क्कत्र1555 में तीन लोग सवार होकर इसके पास आये और इसे मारने के लिये पकड़ लिये और बोलने लगे कि तेरे पास जेब में जो भी है हमको निकाल के दे दे नहीं तो तेरे को यहीं पर जान से मार देंगें कहकर धमकी देने लगे, तब यह मना किया तो ये तीनो लडके इसे पकडक़र इनमें से एक जो हट्टा कट्टा है सिर टकला छोटे बाल है, हाफ टी शर्ट पहना था जबरदस्ती इसके जेब में हाथ डालकर इसके जेब में रखा एक मोबाईल फोन रेडमी नोट 11 जिसमें जियो का सिम नंबर 7990410745 तथा एयरटेल का सिम नंबर 7405313289 लगा हुआ पुरानी इस्तेमाली कीमती करीब 6000/ रु एवं नगदी रकम 500/ रू को इससे लूट कर अपनी पल्सर वाहन में बैठकर वहां से भाग गये, रात्रि में विजय लॉज तिल्दा में जाकर रूका और और विजय लॉज के लडक़ों को घटना के बारे में बताया। लूटपाट करने वाले लडको को देखकर पहचान लूंगा। बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। दौरान विवेचना के घटनास्थल निरीक्षण किया जाकर प्रार्थी। से पूछताछ कर कथन लेखबद्ध किया गया तथा आरोपियों की पतासाजी करने पर एक पल्सर सफेद रंग कमांक ष्टत्र 04 क्कत्र 1555 में तीन लोग नेवरा शराब दुकान के पास मिलने पर हिरासत में लेकर थाना लाया गया तथा संदेहियो की शिनाख्तगी कार्यवाही कार्यपालिक दंडाधिकारी। महोदय के समक्ष करायी गई जो प्रार्थी के द्वारा तीनो संदेहियों को सही पहचान किया। संदेही आरोपियो से गवाहों के समक्ष पूछताछ कर मेमो0 कथन लेखबद्ध किया गया जो जुर्म स्वीकार कर लूटी गई रकम 500/ रू को खा पीकर खर्च कर देना वा मोबाईल को रेल्वे रैक पाईंट तिल्दा के पास झाडिय़ो में छिपाकर रख देना साथ चलकर बरामद करा देना बताये जिस पर तीनों आरोपियों के मेमो0 कथनानुसार लूटे गये मोबाईल फोन रेडमी नोट 11 को तीनों आरोपीगण के संयुक्त कब्जे से जप्त किया गया तथा घटना में प्रयुक्त। मो0सा0 एक पल्सर सफेद रंग कमांक ष्टत्र 04 क्कत्र 1555 को आरोपी राहुल वर्मा से जप्त किया गया। अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियो। को विधिवत् समय सदर में गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपीगण के परिजन को दी गई। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

  • दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, चार दिनों तक नहीं चलेगी

    24-Aug-2023

    रायपुर। रेलवे के विस्तार व नए कार्यों का नुकसान यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि अब फिर से विभिन्न क्षेत्रों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्य के अलावा फ्लाइओवर व नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए ट्रेनों को रद किया गया है। वहीं, सबसे ज्यादा प्रभाव दुर्ग से भोपाल के बीच चलने वाली 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस को चार दिनों के लिए रद कर दिया गया है। दुर्ग से चलने वाली यह ट्रेन 23 से 26 अगस्त तक रद रहेगी, जबकि भोपाल से चलने वाली 24 से 27 अगस्त तक रद की गई है। वहीं, इंदौर से सिवनी के बीच चलने वाली 19343/19344 इंदौर सिवनी और छिंदवाड़ा-इंदौर-सिवनी ट्रेन भी चार दिनों तक रद रहेगी। यह इंदौर से चलने वाली यह ट्रेन 23 से 27 अगस्त तक, जबकि छिंदवाड़ा से चलने वाली 24 से 28 अगस्त तक रद रहेगी। इसके अलावा गेवरा रोड, बिलासपुर, रायपुर, डोंगरगढ़, गोंदिया व अन्य कई स्टेशनों के बीच चलने वाली लोकल मेमू स्पेशल को भी रद किया गया है। इसमें लगभग 20 मेमू रद की गई है। 

    08746 गेवरा रोड-रायपुर 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
    08745 रायपुर-गेवरा रोड 24 अगस्त से 03 सितंबर तक।
    08740 बिलासपुर-शहडोल 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
    08739 शहडोल-बिलासपुर 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
    08729 रायपुर-डोंगरगढ़ 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
    08730 डोंगरगढ़-रायपुर 24 अगस्त से 03 सितंबर तक।
    08701 रायपुर-दुर्ग 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
    08702 दुर्ग-रायपुर 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
    08714 इतवारी-बालाघाट 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
    08715 बालाघाट-इतवारी 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
    07806 कटंगी-गोंदिया 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
    07805 गोंदिया-कटंगी 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
    07809 गोंदिया-कटंगी 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
    07810 कटंगी-गोंदिया 24 अगस्त से 03 सितंबर तक।
    08806 गोंदिया-वाडसा 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
    08808 वाडसा-चांदा फोर्ट 24 अगस्त से 03 सितंबर तक।
    08805 चांदा फोर्ट-वाडसा 24 अगस्त से 03 सितंबर तक।
    08721 रायपुर-डोंगरगढ़ 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
    08724 डोंगरगढ़-गोंदिया 23 अगस्त से 02 सितंबर तक।
    08723 गोंदिया-रायपुर 24 अगस्त से 03 सितंबर तक। 
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंद्रयान- 3 की सफलता पर वैज्ञानिकों को दी बधाई

    23-Aug-2023

    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंद्रयान-3 की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि हमारे वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा से इस कठिन मिशन को पूरा कर इतिहास रच दिया है। भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग करने वाला दुनिया का पहला देश और चंद्रमा पर पहुंचने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है। देश के लोगों को इस उपलब्धि पर गर्व है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के तीन करोड़ नागरिकों की ओर से इस मिशन से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है। 

  • समपार फाटक उरकुरा गेट पर मरम्मत के लिये सडक़ यातायात बंद रहेगा

    23-Aug-2023

    रायपुर। रायपुर रेल मंडल के उरकुरा-सरोना स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक क्रमांक 415(उरकुरा - सरोना के अपबायपास लाइन किमी. 824/41- 43) उरकुरा गेट पर रेलवे के मरम्मत का कार्य दिनांक 24.08.2023 को रात्रि 20:00 बजे से दिनांक 26.08.2023 को रात्रि 20:00 बजे तक समपार फाटक पर सडक़ आवागमन बंद रहेगा। समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं। रेल प्रशासन सभी से सहयोग की आशा करता है।

  • पति-पत्नी 11 सालों से कर रहे थे ठगी, दोनों गिरफ्तार

    23-Aug-2023

    मुंगेली। जिले के लोरमी पुलिस टीम ने हॉस्टल अधीक्षक और रेलवे में क्लर्क की नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने ठग दंपति को महाराष्ट्र पुणे से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र पुणे के रहने वाले आरोपी दंपति के द्वारा 11 सालों में ग्राम झाफल निवासी शासकीय व्याख्याता शिक्षक जसवंत राजपूत और उनके अन्य साथियों से करोड़ों रुपये की ठगी की है. ठगी के गिरफ्तार आरोपी मनोज श्रीवास्तव की पहचान पीथमपुर निवासी सेवानिवृत्त शासकीय शिक्षक डी आर ध्रुव के माध्यम से हुई थी. जिनके झांसे में आकर हॉस्टल अधीक्षक और रेलवे में क्लर्क की नौकरी लगाने के नाम से आरोपी दंपति द्वारा करोड़ों रुपए की ठगी की गई। वहीं गिरफ्तार आरोपियों में पुणे निवासी मनोज श्रीवास्तव और उसकी पत्नी दर्शनी श्रीवास्तव शामिल है. दोनों आरोपियों के खिलाफ लोरमी थाने में धारा 420 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड में पेश किया गया. जिन्हें कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया.

  • प्रदेश सहप्रभारी डा.चंदन यादव ने तैयारियों को लेकर कांग्रेसजनों की बैठक ली

    23-Aug-2023

    राजनांदगांव। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सहप्रभारी डा.चंदन यादव राजनांदगांव पहुंचकर लोकसभा स्तरीय वन टू वन भेंट कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। जानकारी देते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व छत्तीसगढ़ के सहप्रभारी डा.चंदन यादव जी का 22 अगस्त मंगलवार को न्यू सर्किट हाउस आगमन हुआ। वे यहां पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा जी की दिनांक 24 अगस्त गुरूवार को होने वाले राजनांदगांव लोकसभा स्तरीय वन टू वन भेंट कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और कांग्रेसजनों को इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश में लोकसभा स्तर पर कांग्रेस का वन टू वन भेंट कार्यक्रम चल रहा है।

    प्रदेश सहप्रभारी श्री चंदन यादव के राजनांदगांव सर्किट हाउस पहुंचने पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा फुल माला से स्वागत किया। इसके पश्चात श्री चंदन यादव द्वारा कांग्रेसजनों की बैठक लेकर विस्तार से लोकसभा स्तरीय वन टू वन भेंट कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई। श्री यादव ने आगे बताया कि उपरोक्त आयोजित 24 अगस्त को होने वाले लोकसभा स्तरीय वन टू वन भेंट मुलाकात में कुमारी शैलजा जी कांग्रेस के लोकसभा के सांसद/पूर्व सांसद, विधायक/पूर्व विधायक व पूर्व प्रत्याशी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष/पूर्व अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष/पूर्व अध्यक्ष, एआईसीसी एवं पीसीसी डेलीगेंट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्यगण, जनपद पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, नगर निगम के महापौर/सभापति/एमआईसी मेंबर, नगर पालिक, नगर पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, आयोग निगम मंडल के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष, मोर्चा संगठन-युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई के सिर्फ अध्यक्ष, विभाग एससी, एसटी, ओबीसी/अल्पसंख्यक/किसान कांग्रेस के सिर्फ अध्यक्षगण से वन टू वन भेंट/चर्चाकर आगामी चुनाव के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान करेंगी।
    इसी क्रम में दिनांक 24 अगस्त गुरूवार को राजनांदगांव लोकसभा के अंतर्गत आने वाले आठ विधानसभाओं जिनमें राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, खैरागढ़, पंडरिया, कवर्धा के प्रमुख पदाधिकारियों से कुमारी शैलजा जी वन टू वन चर्चा करेंगी। इस हेतु राजनांदगांव लोकसभा क्रमांक 06 के विधानसभा क्षेत्र एवं उनके प्रभारी घोषित किए गए हैं, जिनमें पंडरिया विधानसभा क्रमांक 71 के प्रभारी दानिश रफीक, कवर्धा विधानसभा क्रमांक 72 प्रभारी शशिकांत साहू, खैरागढ़ विधानसभा क्रमांक 73 टिंकू जीएच मेमन, डोंगरगढ़ विधानसभा क्रमांक 74 प्रभारी आनंद ठाकुर, राजनांदगांव विधानसभा क्रमांक 74 विवेक अग्रवाल, डोंगरगांव विधानसभा क्रमांक 76 सुनील कुकरेजा, खुज्जी विधानसभा क्रमांक 77 सुमित साव, मोहला मानपुर विधानसभा क्रमांक 78 के सागर दुल्हानी को प्रदेश कांग्रेस से नाम घोषित किए गए है।
    इस दौरान प्रमुख रूप से अंत्यावसायी विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला, युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, महापौर हेमा देशमुख, छग पर्यटन विभाग सदस्य निखिल द्विवेदी, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष मन्ना यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, नरेश डाकलिया, शाहिद खान, सुदेश देशमुख, दिनेश शर्मा, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, मोहम्मद यहया, महामंत्री अमित चंद्रवंशी, हनी ग्रेवाल, मोहनी सिन्हा, सेवादल अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया शर्मा, रौशनी सिन्हा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज माखिजा, एनएसयूआई अध्यक्ष अमर झापार्षद मनीष साहू, महेश साहू, अब्बास खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
  • पूर्व आईएएस ने 3 हजार समर्थकों के साथ थामा बीजेपी का दामन

    23-Aug-2023

    कोंडागांव। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चंद दिन ही बच गए हैं. चुनावी सरगर्मियों के बीच बड़े अधिकारी भी इस्तीफा देकर चुनावी मैदान पर ताल ठोक चुके हैं. कई अधिकारियों ने वीआरएस ले लिया है. इसी बीच चुनावी रण में एक और आईएएस की एंट्री हो चुकी है. इनका नाम है नीलकंठ टेकाम. बुधवार को कोंडागांव में 3000 समर्थकों के साथ टेकाम ने भाजपा में शामिल हो गए। कार्यक्रम के दौरान नीलकंठ टेकाम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रशासनिक अधिकारी रहते जो सहयोग मुझे मिला, उससे ज्यादा विश्वास और सहयोग लोगों का मिलेगा. आने वाले दिनों में हम छत्तीसगढ़ और बस्तर के लिए जरुर कुछ कर के दिखाएंगे. आगे उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे जबरदस्ती तीन साल से बेवजह बैठाकर रखा गया था. लेकिन अब पहले जो छोटी-मोटी बाधाएं आती थीं अब वो बाधाएं नहीं रहेंगी. हम खुलकर के काम करेंगे। 

  • 65 लोगों की टीम और 24 घंटे की मेहनत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए तैयार किए थे स्पेशल केक

    23-Aug-2023

    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मल्टी लेवल पार्किंग में अपने जन्मदिन पर आज 150 फीट लंबा केक काटा। यह केक उनके जन्मदिन की खुशी में नगर निगम रायपुर महापौर श्री एजाज ढेबर के मार्गदर्शन में बोंजेलो के बेकिंग और आइसिंग डिवीजन ने डेढ़ सौ लंबा फीट केक तैयार किया। केक के निर्माण में 65 लोग जुटे रहे। उन्होंने 24 घंटे कड़ी मेहनत कर यह 430 किलोग्राम का केक तैयार किया। केक की खास बात यह थी कि इस लंबे केक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फ्लैगशिप योजनाओं को भी प्रदर्शित किया गया। मुख्यमंत्री की किसान हितैषी योजनाओं से लेकर हर वर्ग के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं तक सभी प्रमुख योजनाओं को समेटने की कोशिश इसमें की गई। मुख्यमंत्री ने केक काटने के पश्चात केक बनाने वाली टीम के सदस्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आपने जनहित में चलाई जा रही सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को इसमें दिखा दिया है। इस तरह से अनूठे तरीके से आपने केक बनाकर मेरे जन्मदिन को और भी यादगार बना दिया। 

  • तरुण सिन्हा ने खुज्जी विधान सभा क्षेत्र से की विधानसभा की दावेदारी

    22-Aug-2023

    खुज्जी। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के बहुत ही लोकप्रिय नेता तरुण सिन्हा ने कांग्रेस पार्टी से छुरिया ब्लॉक अध्यक्ष रितेश जैन के पास अपना फार्म जमा कर खुज्जी विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 77 से अपनी दावेदारी पेश की है तरूण सिन्हा कलार जाति से आते है और लगभग कलार जाति की संख्या 21000 मतदाता खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में निवास करते है जो की एक बड़ी संख्या है और श्री सिन्हा का सभी वर्ग में एक अच्छी पकड़ है खास कर युवाओं में तो अगर खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से छन्नी साहू की टिकट कटती है। तरुण सिन्हा बहेतर विकल्प हो सकते है। साथ ही तरुण सिन्हा को फ्रेस चहेरे का कांग्रेस पार्टी का लाभ मिल सकता है तरूण सिन्हा लगभग 20 वर्षो से लागतार कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित हो कर कार्य कर रहे है फार्म भरने के समय तरुण सिन्हा के साथ उपस्थित रहे पूर्व जनपद अध्यक्ष नेहरु साहू जी जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा राम छतरी चंद्रवंशी जी जिला महामंत्री विपिन यादव जी नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील लारो कर जी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी जी ब्लॉक अध्यक्ष मानव अधिकार प्रकाश मोटघरे जी जनपद सदस्य शकील कुरेशी जी और अन्य लोग उपस्थित रहे।

  • खमतराई में गांजा लेकर घूमते 3 ओडिशावासी गिरफ्तार

    22-Aug-2023

    रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत भनपुरी तिराहा स्थित महेश कोल्ड स्टोरेज के पास कुछ व्यक्ति अपने पास गांजा रखे है।

    बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी खमतराई को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडऩे निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम शान्ता कुमार, शान्ता बाघ एवं शशिकांत बाघ निवासी उड़ीसा होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 08 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 719/23 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
  • अपहरण के बाद नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को धारदार हथियार से किया घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

    22-Aug-2023

    बीजापुुर 22 अगस्त 2023। फरसेगढ़ के पूर्व सरपंच महेश गोटा को नक्सलियों ने धारदार हथियार से जख्मी कर सोमनपल्ली के पास छोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल हुए महेश गोटा को कुटरू में प्राथमिक उपचार के बाद कुटरू मेडिकल ऑफिसर निखकेश नंद उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल ला रहे हैं। 

    बताया जा रहा है कि महेश गोटा को काफी गंभीर चोट आई हैं। बता दें कि रविवार को दोपहर करीब एक बजे दामाराम के चिकटराज पहाड़ी से 50 से ज्यादा ग्रामीणों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया। लेकिन पूर्व सरपंच को नक्सली बंधक बनाकर अपने साथ ले गए थे। सोमवार की रात 10 से 11 बजे के बीच धारदार हथियार से घायल कर नक्सलियों ने महेश गोटा को सोमनपल्ली के पास घायल अवस्था मे छोड़ दिए। गंभीर रूप से घायल हुए गोटा को परिजनों ने कुटरू अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल लाया जा रहा हैं।

  • कवर्धा से टिकट के लिए मंत्री मोहम्मद अकबर ने दिया आवेदन, कांग्रेसियों का उमड़ा हुजूम

    22-Aug-2023

    कवर्धा। कैबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने कवर्धा से चुनाव में प्रत्याशी बनने अपना आवेदन जिला और ब्लॉक कांग्रेस को सौंपा है. मोहम्मद अकबर के कवर्धा से चुनाव लडऩे की खबर से जिले के कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. मंत्री अकबर आज जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष होरीराम साहू के कार्यभार ग्रहण के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन ग्राम छीरहा पहुंचे थे. उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 में कवर्धा से प्रत्याशी बनने के लिए आवेदन ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित महेश्वरी, रामचरण पटेल, पीताम्बर वर्मा सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष होरीराम साहू को सौंपा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए. कवर्धा से मोहम्मद अकबर की दावेदारी से कांग्रेसजनों में जबरदस्त उत्साह का माहौल हो गया है. बता दें कि मोहम्मद अकबर वर्ष 1993 से कबीरधाम जिले में चुनाव लड़ रहे हैं. वे कबीरधाम जिले से विधायक रहते हुए प्रदेश सरकार में दो बार मंत्री बने हैं। 

  • कांग्रेस को फिर झटका, इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने जा रहे बड़े नेता

    22-Aug-2023

    तिल्दा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस ली है। लगातार सियासी गलियारों से नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि छग मेडिशनल बोर्ड के वाइस चेयरमेन गुरु खुशवंत ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद वे भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, दोपहर बीजेपी में शामिल होंगे। रायपुर भाजपा कार्यालय में ओम माथुर के समक्ष सदस्यता लेंगे। साथ ही गुरु खुसवंत की बहन लेमिक्षा गुरु भी आज भाजपा में शामिल होंगी। गुरु ने कहा हम पहले भी भाजपा में थे, आज पुराने घर लौट रहे।

  • न रमन को आगे किया, न खोजा दूसरा कप्तान

    22-Aug-2023

    रायपुर । छत्तीसगढ़ की चुनावी रणनीति में भाजपा को प्रभावी नेतृत्व की कमी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राज्य के सबसे बड़े नेता हैं। हालांकि, पार्टी ने उन्हें भावी चेहरे के रूप में सामने नहीं रखा है। पार्टी अन्य राज्यों की तरह यहां पर भी सामूहिक नेतृत्व की रणनीति पर काम कर रही है। राज्य में भाजपा की रणनीति का सारा दारोमदार वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर पर है, जो संगठन के साथ चुनाव प्रभारी भी हैं।

    भाजपा वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रही: इस साल के आखिर में जिन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें तीन राज्यों में भाजपा सत्ता की प्रबल दावेदार है। इनमें उसकी अपनी सत्ता वाला मध्य प्रदेश के साथ कांग्रेस शासित राजस्थान व छत्तीसगढ़ शामिल है। इन दोनों राज्यों में पार्टी ने बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथों सत्ता गंवाई थी। अब पार्टी वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रही है। इनमें छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है, जहां अन्य दोनों राज्यों की तुलना में राजनीतिक उठापटक कम है, छत्तीसगढ़ को लेकर विभिन्न सर्वे एजेंसियों के जो आकलन सामने आ रहे हैं, उनमें कांग्रेस को बढ़त दिख रही है। भाजपा का एक वर्ग भी मान रहा है कि मुकाबला कड़ा है। कांग्रेस की आपसी खींचतान भी कम हुई है, जिससे भाजपा के लिए सत्ता परिवर्तन कराना आसान नहीं होगा। हालांकि, पार्टी ने समय से पहले हारी हुई सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर माहौल बनाने की कोशिश की है, लेकिन भावी नेतृत्व को उहापोह बरकरार है।
    चुनावों को लेकर विभिन्न मंचों पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ही नजर आ रहे हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का भी कहना है कि राज्य में रमन सिंह हमारे सबसे बड़े नेता हैं, लेकिन इसके बाद भी उनका चेहरा बतौर मुख्यमंत्री न तो पेश किया जा रहा है और न ही ऐसा करने की पार्टी की रणनीति है। पार्टी का कहना है कि अन्य चुनावी राज्यों की तरह से वहां पर भी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है।
    भाजपा की दिक्कत यह है कि कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रभावी नेता बनकर उभरे हैं। इस बार कांग्रेस परोक्ष रूप से भी किसी को नंबर दो बनाकर नहीं चल रही है। ऐसे में जनता में भी यह संदेश जा रहा है कि सत्ता में आने पर बघेल का ही चेहरा सामने आएगा। हालांकि, भाजपा ने बघेल को घर में ही घेरने के लिए उनके ही भतीजे सांसद विजय बघेल को उनके खिलाफ उतारा है। पाटन से अकेले सीएम भूपेश ने की उम्मीदवारी कांग्रेस नेताओं ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए अपनी दावेदारी की है। वैशाली नगर विधानसभा सीट से 30 लोगों ने आवेदन किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पाटन विधानसभा ही एकलौती ऐसी सीट रही, जिसमें सीएम के अलावा किसी अन्य ने टिकट का दावा नहीं किया है। अहिवारा से करीब दो दर्जन, दुर्ग ग्रामीण से 7, दुर्ग शहर से 9, भिलाई नगर से 10 दावेदारों के आवेदन दिया है। अब तमाम प्रक्रिया से गुजरने के बाद 31 अगस्त को जिलाध्यक्ष 3 नामों के पैनल के साथ सारे आवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देगी। दावेदारी के दौरान कई मंत्रियों सहित विधायकों ने शक्ति प्रदर्शन भी किया है। मंत्री गुरु रुद्र कुमार और ताम्रध्वज साहू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे थे। मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने की अहिरवारा विधानसभा से दावेदारी, समर्थकों और अन्य नेताओं के साथ मौजूद। अहिवारा से विधायक और मंत्री गुरु रुद्र ने दावेदारी की है। मंत्री के साथ-साथ भिलाई तीन नगर निगम के महापौर दुर्ग ग्रामीण के जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने भी अपना आवेदन दे दिया। यहां से वैशाली नगर के बाद सबसे अधिक 24 लोगों ने टिकट के लिए दावेदारी की।
  • रायपुर ब्रेकिंग: बीजेपी के 21 उम्मीदवारों की कुछ देर में शुरू होगी बैठक

    22-Aug-2023

    रायपुर। भाजपा की पहली सूची में घोषित सभी 21 प्रत्याशी राजधानी पहुंच चुके हैं । इन्हें प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नवीन चुनाव के और सतर्क रहने के टिप्स देंगे। साथ ही नामांकन के लिए आवश्यक प्रमाण पत्रों, विवरण आदि संग्रहण की भी जानकारी देंगे। इनमें से कुछ ही लोग विस, या अन्य निकाय चुनाव लड़ चुके हैं। इस बैठक के लिए श्री माथुर कल रात रायपुर पहुंचे। बैठक 11:00 बजे से ठाकरे परिसर, में प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की उपस्थिति में हेगी। सांगठनिक बैठक व कार्यक्रम रखा गया है।

  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए उल्टी गिनती के समान है राहुल गांधी : बीजेपी नेता

    22-Aug-2023

    रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी नितिन नबीन ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि स्वागत करते हैं कि राहुल गांधी जल्दी आए. वे जितनी जल्दी आएंगे उतनी तेजी से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू होगी. विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर रायपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा चुनाव की तैयारी साल भर करती है. हमारे कार्यकर्ता लगे हुए हैं. अपने कुकर्मों के कारण ये सरकार गिरने वाली हैं.

    सतनामी समाज के धर्मगुरु बालकदास के भाजपा ज्वाइन करने को लेकर नितिन नबीन ने कहा कि आज इन 5 वर्षों में भूपेश सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया. इन्होंने लोगों को ठगने का काम किया. बड़े-बड़े वादे करके कांग्रेस सत्ता में आई. इन्होंने जनता के पीठ में छुरा घोपने का काम किया. चाहे किसान, मजदूर हो या आमजनता, हर वर्ग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. समाज और हर वर्ग में आक्रोश है. इसी आक्रोश की वजह से समाज और लोग बीजेपी से जुड़ना चाहते हैं.
  • जिला अस्पताल में मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 का शुभारंभ

    21-Aug-2023

    सूरजपुर। जिला अस्पताल में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का शुभारंभ लाभार्थियों को ई-टीकाकरण कार्ड प्रदाय कर किया गया। जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है, जिसमें प्रथम चरण 21 से 26 अगस्त 2023, द्वितीय चरण 20 से 26 सितम्बर 2023 तथा तृतीय चरण 25 से 31 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा। उक्त अभियान अन्तर्गत 0-5 वर्ष तक के टीका से वंचित बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस. सिंह ने आमजन से अपील की है, कि उक्त अभियान में बड़-चढ़ कर हिस्सा लें। अभियान शुभारंभ के दौरान स्वास्थ्य विभाग के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय मरकाम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन गनपत नायक, जिला वैक्सीन भण्डार प्रबंधक उपेन्द्र सिंह, जिला वैक्सीन एवं कोल्ड चौन प्रबंधक सत्येन्द्र खूंटे आदि उपस्थित रहे।

  • स्वास्थ्य विभाग मे सीधी भर्ती के पद पर दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 28 अगस्त

    21-Aug-2023

    बेमेतरा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा के अधीन जिला स्तरीय सीधी भर्ती के पद पर वर्ग-दो फार्मासिस्ट ग्रेड-02, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला के पदों के लिए प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की सूची का प्रकाशन एवं सूची में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन दावा आपत्ति आमंत्रण की सूचना एवं संबंधित आवश्यक सूचना बेमेतरा जिले के वेबसाईटhttps://bemetara.gov.in/में अपलोड किया गया है। अभ्यर्थी / आवेदक उक्त वेबसाइट में सूची का अवलोकन कर सकते हैं एवं दावा आपत्ति कि निर्धारित अंतिम तिथि 28 अगस्त 2023 सायं 05.30 बजे तक विभागीय मेल आईडी में ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

  • ओडिशा, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और यूपी के बीजेपी MLA रायपुर पहुंचे

    21-Aug-2023

    रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने 90 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी तैयारियों पर जोर देने लगी है. इसी क्रम में 5 राज्यों के 57 विधायक सोमवार को रायपुर पहुंचे. इन विधायकों ने प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए. ये विधायक ओडिशा, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश यहां पहुंचे हैं. कार्यशाला में 5 राज्यों से पहुंचे विधायकों को टास्क दिया गया. जिसके बाद जनता का मन जानने के लिए मंगलवार से सभी विधायक विधानसभा क्षेत्रों में उतरेंगे. बैठक में कुल 30 बिंदुओं पर चर्चा की गई. जनता का मन जानने, केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगो को अवगत कराने, संगठन को मजबूती देने, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सहयोग करने जैसे टास्क के साथ ये विधायक अलग-अलग विधानसभाओं का दौरा करेंगे.

    बैठक में विधायकों को छत्तीसगढ़ की जातिगत समीकरण, भौगोलिक, राजनीतिक परिस्थितियों से अवगत कराया गया. बता दें कि ये विधायक अगले एक सप्ताह तक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे और चुनावी प्रचार करेंगे. अरुण साव ने कहा कि इन विधायकों को छत्तीसगढ़ में संगठन की क्या रचना है, वो जानने का मौका मिलेगा. हमारे कार्यकर्ताओं को अनुभव का लाभ मिलेगा, कार्यशाला में अलग-अलग कार्यकम बने हैं. 1 सप्ताह के बाद जो रिपोर्ट ये विधायक देंगे उसे राष्ट्रीय स्तर पर मंथन होगा. आगे केंद्रीय नेतृत्व जो कहेगा वह किया जाएगा.
  • शराब लिए संतोषी नगर ओव्हर ब्रीज के पास खड़ा था युवक, गिरफ्तार

    21-Aug-2023

    रायपुर। शराब के साथ आरोपी सचिन सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक़ टिकरापारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत संतोषी नगर ओव्हर ब्रीज के पास एक व्यक्ति अपने पास थैले में शराब रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी टिकरापारा को आरोपी को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सचिन सूर्यवंशी निवासी सतनामीपारा टिकरापारा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में शराब रखा होना पाया गया। शराब रखने के संबंध में सचिन सूर्यवंशी से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी सचिन सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 35 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 4,200/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 415/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी - सचिन सूर्यवंशी पिता स्व0 लखन लाल सूर्यवंशी उम्र 25 वर्ष निवासी संजय नगर सतनामी पारा थाना टिकरापारा रायपुर।

Top