दो बहनों ने मिलकर 50 से ज्यादा लोगों को ठगा
रायपुर/ कॉन्फ्लुएंस महाविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह 12 अगस्त से 18 तक आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत 12 अगस्त को सहायक प्राध्यापक सुश्री आभा प्रजापति एंटी रैगिंग कमेटी के संयोजक मयंक देवांगन के द्वारा महाविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह के रूप में मनाने का उद्देश्य बताकर यह कार्यक्रम की शुरुआत की गई l
दुर्ग। भिलाई डेंगू के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने सभी लोगों को अपने घरों की पानी टंकी साफ करने को कहा है। इसके लिए बीएसपी ने वाटर सप्लाई का समय भी सुबह की जगह दोपहर को कर दिया है। बीएसपी प्रबंधन के मुताबिक दोपहर में पानी सप्लाई देने से लोग रात के पानी का पूरा उपयोग कर लेंगे और उसके बाद खाली टंकी को अच्छे तरीके से साफ कर पाएंगे। इससे डेंगू का लार्वा पनपने नहीं पाएगा,
रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर वन विभाग द्वारा लकडिय़ों के अवैध परिवहन पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में वन परिक्षेत्र बालोद की टीम द्वारा झलमला-धमतरी मुख्य सडक़ मार्ग में ग्राम करकाभाट मोड़ के पास लगभग 75 हजार अनुमानित मूल्य के मिश्रित प्रजाति के 93 नग = 6.522 घ.मी. प्रतिबंधित लकडिय़ां जप्त की गई। इसी प्रकार बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम वन परिक्षेत्र तारलागुड़ा नाका में वन विभाग की टीम द्वारा घेराबंदी कर 5 नग सागौन स्लीपर तथा टाटा मैजिक वाहन जप्त कर कार्रवाई की जा रही है।
सरगुजा। आपसी विवाद पर कंपनी बाजार में मुक्का मार कर युवक की हत्या करने वाले फरार आरोपी को गढ़वा से गिरफ्तार करने में सरगुजा पुलिस को सफलता हाथ लगी है. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है.
दुर्ग। जिले में जलती हुई अज्ञात लाश का मामला दुर्ग पुलिस ने लगभग सुलझा लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घर से गायब महिला ने अपने बचपन के प्रेम को पाने के लिए खुद की मौत की साजिश रची थी। पुलिस ने इस मामले में महिला सहित महिला सिहत दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। कल इस मामले का खुलासा किया जाएगा। मोहन नगर थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि 16 और 17 अगस्त की दरम्यानी रात 112 पर फोन आया था कि दुर्ग के गिरधारी नगर वार्ड 9 स्थित भूपेंद्र यादव के घर के बाहर बने स्टोर रूम में किसी का शव जल रहा है। सूचना मिलते ही 112 और मोहन नगर पुलिस की टीम रात 1.30 बजे मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि बाथरुम में एक शव पड़ा है और वो पूरी तरह से जल जल चुका था। आग को बुझाने के बाद पुलिस ने देखा कि शव इतनी बुरी तरह जल गया है कि उसे देखकर यह नहीं पहचाना जा सकता था कि वो महिला का शव है या किसी पुरुष का। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करके शव राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
रायपुर। 7 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ अंतर्राज्यीय महिला आरोपी मुमताज बेगम को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक़ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत शहीद पार्क के पास एक महिला अपने पास गांजा रखी है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रही है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी तथा नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा उदयन बेहार द्वारा प्रभारी विधानसभा को सूचना की तस्दीक कर महिला आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडऩे निर्देशित किया गया।
रायपुर। हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने आज शहर के नूतन चौक स्थित किशोर न्याय बोर्ड, ऑब्जरवेशन होम प्लेस ऑफ सेफ्टी एवं बालिका गृह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक कक्ष का बारी-बारी से निरीक्षण किया एवं उचित साफ-सफाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। बिल्डिंग की दीवालों में सीपेज एवं छत से पानी टपकते हुए पाया गया। वहां उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग काफी पुरानी लगभग सन् 1985 में बनी हुई है। इसके संबंध में उचित सुधार कार्य करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। न्यायमूर्ति ने रसोई घर का निरीक्षण भी किया। वहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं निगम कमिश्नर कुनाल दुदावत ने मुख्य न्यायाधिपति को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द उचित मरम्मत का कार्य उनके द्वारा करा लिया जायेगा।
राजनंदगांव। कलेक्टर डोमन सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित कुमार के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायतों /नगरीय निकायों में मवेशियों का रोका छेका अभियान चलाया गया द्य इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत महरूम खुर्द में गांव में घुमंतु लावारिस पशुओं का चिन्हांकित करते हुए महाअभियान चलाया गया। जिसमें आवारा एवं घुमंतु पशुओं को रेडियम बेल्ट, टैगिंग एवम् आवारा मवेशियों को प कडऩे जैसे गतिविधियां संचालित किया गया ल इस अभियान में आवारा एवं घुमंतु पशुओं को पकडक़र रेडियम बेल्ट लगाने, टैगिंग एवं कांजी हाउस में विस्थापित करने गौठान समिति जन सामान्य चरवाहों की आवश्यक बैठक कर निर्देश दिया गया ल सडक़ों पर आने वाले पालतू एवं आवारा पशुओं के पशु मालिकों पर जुर्माने की कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया द्य राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग पर आवारा, घुमंतु पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक चर्चा की गई द्य महाअभियान के दौरान राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग पर आवारा, घुमंतु पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने व सडक़ पर बैठे मवेशियों का चिन्हांकन कर उनके मालिकों को समझाईश देने के साथ साथ ग्राम महरूम खुर्द में बैठक आयोजित कर पशु मालिकों को चिन्हित कर पशु को सडक़ों पर नहीं छोडऩे के लिए समझाईश दिया गया जिससे जन सामान्य को होने वाली समस्याओं एवं दुर्घटना जैसी स्थिति से निजात मिल सके। सतीश ब्यौहरे, जिला मिशन समन्वयक ,समग्र शिक्षा द्वारा ग्राम पंचायत महरूम खुर्द में उपस्थित होकर गांव में आवारा, घुमंतु पशुओं को रेडियम बेल्ट, टैगिंग एवं कांजी हाउस में विस्थापित की कार्यवाही की गई द्य उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सभी ग्रामवासी अपने-अपने मवेशियों को अपनी देखभाल में सुरक्षित रखें एवं उन्होंने ग्राम वासियों से कहा की जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मवेशियों का रोका छेका अभियान को सभी मिलकर सफल बनाना है द्य इस अवसर पर पी. आर. झाड़े, सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा , सरपंच श्रीमती इंदू वर्मा,ग्रा कृ.वि.अ. चंद्रकांत साहू, के बी कुशवाहा सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी, खिलावन राम साहू, पशु परिचालक नंदकिशोर साहू, खंड समन्वयक, पंचायत सचिव कु. ज्योति सिंह, रोजगार सहायक, सुनीता वर्मा, श्री मती चंद्रिका महिपाल पशु सखी , ग्राम कोटवार सुखराम क्षत्रिय, अन्य ग्रामीण और पशुपालक जोईधा वर्मा, धरम दास वर्मा, शीश कुमार वर्मा, महावीर वर्मा, उमेश वर्मा, जोहरित वर्मा आदि उपस्थित रहे।
रायपुर। कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई,एक्सटेंशन गतिविधि, एलुमनी एसोसिएशन,बेस्ट प्रैक्टिस सेल, आईक्यूएसी प्रकोष्ठ एवं भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन एवं सामाजिक संस्था राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र कार्यक्रम पूर्व सैनिक महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित अभियान में विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लियाद्य प्रो.विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने बताया कि पूर्व सैनिक महासभा ने इसकी अलख जगाई जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थी, प्राध्यापक ने देशभक्ति राष्ट्र निर्माण के रक्षक सीमा पर उपस्थित रक्षा क्षेत्र देश के जवानों के कलाइयों के लिए राखियां एकत्रित करने का अभियान प्रारंभ कियाद्यअभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थी सहित प्राध्यापकों ने भी अपने भाइयों को रक्षा हेतु रक्षा सूत्र बनाकर देश की रक्षा के लिए प्राण निछावर करने वाले जवानों को वंदन हेतु चंदन के रूप में मिट्टी,प्यार आशीर्वाद और स्नेह के लिए चि_ी लिखकर सैनिकों को भेज रहे हैं यह अभियान जवानों को रक्षाबंधन के लिए राखी पर भेजना नहीं है बल्कि 1111111 राखियां देश के जवानों को भेजने की संकल्प के लिए एक आहुति है और यह संकल्प भी है की रक्षा में लगे जवानों की कलाइयां सुनी नहीं रहनी चाहिए, देश के कोने कोने में रहने वाले करोड़ों करोड़ बहनों द्वारा भाइयों के लिए राखी भेजेंगे, पूर्व सैनिकों ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से राखियां एकत्रित किया है जिसमें राजनांदगांव में भी सैकड़ों स्कूल, कॉलेज सामाजिक संस्थाएं,महिला समूह के साथ-साथ कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के एन एस एस टीम ने रक्षा सूत्र महेंद्र प्रताप सिंह राणा एवं उनकी टीम को भेंट किया।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ‘‘शासकीय महाविद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने-जाने के लिए बस के माध्यम से नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने‘‘ की घोषणा पर राज्य शासन द्वारा अमल शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में महाविद्यालय के छात्रों के हित में यह घोषणा की है।
रायपुर। राजधानी रायपुर के कचहरी चौक स्थित टाउन हॉल में जनसंपर्क विभाग द्वारा आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का आमनागरिक, स्कूल एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने अवलोकन किया। वरिष्ठ शिक्षाविद इतिहासकार, साहित्यकार डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि आम लोगो के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के महान वीर सपूतों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ अन्य लोगों के लिए यह प्रदर्शनी बहुत ही लाभदायक है। इसका अवलोकन जरूर ही करना चाहिए। डी.डी.नगर निवासी हर्ष बंजारे ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत संचालित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिली है। साथ ही जनमन एवं अन्य विकास पुस्तिका का वितरण किया जा रहा है। धमतरी निवासी कौशल कुमार सिन्हा और अमित कुमार गुप्ता ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ से जुड़ी रोचक जानकारी लोगो को आकर्षित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता आंदोलनकारियों और शासकीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। यह जानकारी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आपसी विवाद को लेकर दो महिलाओं में जमकर लड़ाई हो गई। लड़ाते एक महिला ने दूसरी महिला पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी महिला खुद थाना पहुंची और पुलिस को पुरी घटना बताई। वहीं आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला बलंगी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना नवाटोला गांव की हैं। शनिवार को आपसी विवाद को लेकर दो महिलाओं में जमकर लड़ाई हो गई। दोनों महिलाएं आपस में अपशब्द कह रहे थे। लड़ाते एक महिला ने दूसरी महिला पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिसे महिला घायल हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए रघुनाथ नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि, मृत महिला उस समय शराब के नशे में थी। वही घटना के बाद आरोपी महिला खुद थाना पहुंची और पुलिस को पुरी घटना बताई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव-2023 के मद्देनजर घोषणाओं, ऐलानों और वादों के साथ राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतर रही है. बहुजन समाज पार्टी चुनाव को लेकर बाकी दलों से एक कदम आगे ही चल रही है. बसपा ने सबसे पहले प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया. पहली सूची में 9 प्रत्याशी की घोषणा के बाद अब बसपा ने चुनावी वादों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. हेमंत पोयाम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के वादा खिलाफी को लेकर जनता के बीच लेकर जाएंगे. पार्टी की ओर से सबसे बड़ा मुद्दा अनुसूचित जाति-जनजाति पर हो रहे अत्याचार का होगा. छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति के सहारे नौकरी का मुद्दा जोर-शोर चुनाव में उठाया जाएगा. शराबबंदी का विषय भी बड़ा है. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, इस पर निर्णय पार्टी सुप्रीमो मायावती लेंगी, लेकिन हमारी चर्चा सर्व आदिवासी समाज के साथ चल रही है. सर्व आदिवासी समाज से सहमति बनने पर कुछ सीटों पर गठबंधन हो सकता है. गठनबंधन हुआ तो निश्चित ही फायदा होगा. बसपा बिलासपुर संभाग से जीतती है, लेकिन इस चुनाव में आदिवासी सीटों पर गठबंधन की स्थिति में जीत संभव है.
महासमुुंद। आगामी 20 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे। इस अवसर पर स्थानीय हाई स्कूल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शासन की विभिन्न योजनाओं की हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक वितरित किए जायेंगे। इसके अलावा करोड़ों रुपए के शिलान्यास व भूमिपूजन के विकास कार्यों का सौगात देंगे। आज शाम को जिले के प्रभारी मंत्री व गृह, लोक निर्माण, कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान संसदीय सचिव व विधायक महासमुन्द विनोद चंद्राकर, कलेक्टर प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह एवं आला अधिकारी मौजूद थे।
रायपुर। ईडी ने आईएएस अफसर रानू साहू के खिलाफ विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में चार्जशीट पेश कर दिया है. ईडी के अधिवक्ता डॉ सौरभ पांडे ने बताया कि इसमें रानू के साथ भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को भी आरोपी बनाया गया है. बता दें कि ईडी ने कोर्ट में 5,500 पन्ने की चार्जशीट पेश की है. इस पर अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी. इससे पहले एक वर्ष पूर्व उजागर हुए कोयले पर लेवी वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी क्रिमिनल रिट पिटिशन दायर किया है. बिलासपुर हाईकोर्ट में दायर रिट में ईडी ने सीबीआई जांच की मांग की है। ईडी के अधिवक्ता डॉ सौरभ पांडे ने बताया कि यह याचिका आज ही दायर की गई है। 550 करोड़ रूपए के इस कोल घोटाले में ईडी ने अब तक आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू, राप्रसे अफसर सौम्या चौरसिया जेडी माइनिंग एसएस नाग और कोल कारोबारी कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी समेत आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार किया था. ये सभी न्यायिक रिमांड पर जेल में हैं. रानू को दो माह पहले गिरफ्तार किया गया था. आज इस मामले में रानू के खिलाफ ईडी की चार्ज शीट पेश की गई. डॉ.पांडे ने बताया कि ईडी ने पिछले सप्ताह ही दो हजार करोड़ के शराब घोटाले की जांच भी सीबीआई को सौंपने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।
रायपुर। आजादी की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजधानी रायपुर के टाउनहॉल में लगायी गई छायाचित्र प्रदर्शनी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 1920 में प्रथम छत्तीसगढ़ प्रवास और 1933 में द्वितीय छत्तीसगढ़ प्रवास, पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दुर्लभ छायाचित्र व ज्ञानवद्र्धक जानकारी बरबस ही बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं को बरबस ही आकर्षित कर रही है। प्रदर्शनी स्थल पर बच्चों के लिए आयोजित की जा रही क्विज प्रतियोगिता और प्रदर्शनी में राज्य शासन की महत्वकांक्षी और लोक कल्याणकारी शासकीय योजनाओं का वृत्तचित्र के माध्यम से एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शन भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र है। जनसंपर्क विभाग द्वारा नई पीढ़ी को छत्तीसगढ़ के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के देश के स्वतंत्रता आन्दोलन में योगदान से परिचित कराने और लोगों को शासन की योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को किया है।
कवर्धा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन केके वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन संजय धुर्वे रक्षित निरीक्षक महेश्वर नाग एवं थाना प्रभारी रेगाखार एवं झलमला के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कबीरधाम पुलिस एवं समस्त ग्रामवासी, ग्राम खेल समिति कुमान के संयुक्त तत्वावधान में 16 - 17 अगस्त को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में मध्य प्रदेश के सरहदी गांव के अतिरिक्त लगभग 15 टीमों ने भाग लिया। थाना झलमला क्षेत्र के सुदूर वनांचल एवं नक्सल प्रभावित ग्राम कुमान (मध्य प्रदेश की सीमा) कान्हा नेशनल पार्क एरिया पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव पहुंचे । ग्रामीणों ने पारंपरिक बैगा नृत्य से भव्य स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा आयोजन समिति को नगद राशि एवं शील्ड मोमेंट एवं मैन ऑफ द सीरीज रहे खिलाड़ी को यातायात जागरूक करने हेतु हेलमेट भी प्रदान किया गया। आयोजन के समापन के मुख्य अतिथि डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि यहां पर सभी गांव वाले उपस्थित हैं अच्छा लगा यहां के लोग जागरूक है आने वाले विधानसभा में अधिक से अधिक मतदान करें। जल चौपाल के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताई। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन नहीं मिलने की बात कही, जिस पर उपस्थित सरपंच ने कहा कि जल्द से जल्द निराकरण हो जाएगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जिसका आधार कार्ड एवं खाता नहीं खुला उसके आधार कार्ड एवं खाता खोलवाने में मदद करे ताकि लोग अपने आवश्यक बैकिंग काम पूरा कर सकें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच बरबसपुर पुष्पा छुरे, ग्राम पंचायत पटेल कुमान तोप सिंह धूर्वे, ग्राम खेल समिति के अध्यक्ष पवन बैगा, समारू बैगा, रामपाल बैगा, रामसिंग बैगा, बुद्धन बैगा, चरण बैगा, हिरदू बैगा, सुरेश बैगा, मदन बैगा सुरेश कुमार बैगा, गिरवर मेरावी, दानेश्वर टांडे, लक्ष्मण मरावी के अतिरिक्त आसपास से आए खिलाड़ी लगभग 300 की संख्या में उपस्थित थे।
रायपुर। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पेन्शन अदालत का आयोजन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, बिलासपुर, रायपुर, नागपुर रेल मंडलों एवं रेलवे कारखानों में अखिल भारतीय पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह अखिल भारतीय पेंशन अदालत का आयोजन दिनांक 18 सितम्बर, 2023 (सोमवार) को किया जायेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय एवं बिलासपुर रेल मंडल के समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि वे इस हेतु अपने आवेदन दो प्रति में पूर्ण दस्तावेज के साथ (जिसमें पी.एफ.नम्बर, सेवानिवृत्ति तिथि, पी.पी.ओ.नम्बर लिखना अनिवार्य है) दिनॉक 10 सितम्बर 2023 (रविवार) तक या इससे पूर्व मुख्यालय में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, प्रधान कार्यालय बिलासपुर (छत्तीसगढ़) 495004 एवं बिलासपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी (पेंन्शन अदालत), मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) 495004 को आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार नही किया जायेगा।
Adv