बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • राजधानी में सस्ता मकान बनाने का झांसा देकर लगाया लाखों का चूना

    20-Aug-2023

    दो बहनों ने मिलकर 50 से ज्यादा लोगों को ठगा

    रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 युवतियों द्वारा सस्ते कीमत पर लोगों को उनके सपने का घर बनाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया हैं। जिन दो युवतियों के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज किया गया है वे दोनों मूलत: बिहार के रहने वाली है और रायपुर में पिछले पांच साल से रह रही हैं। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने ठगी का अपराध दर्ज कर मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है। पुलिस के मुताबिक न्यू शांतिनगर निवासी पीडि़त मोहम्मद फारुख खान तथा अन्य लोगों की शिकायत पर प्रीति चौधरी और उसकी छोटी बहन प्रिया चौधरी के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज किया गया है।
     
    पीडि़तों के मुताबिक प्रीति और प्रिया पीडि़तों के साथ जमीन बेचने वाले दलालों और बिल्डरों से नंबर लेकर सीधे कॉल करके या फेसबुक के जरिए संपर्क करती थी और दोनों बहने लुभावने झांसे देकर सस्ते कीमत पर मकान बनाने का झांसा देते थे और इमोशनल तरीके से ब्लैकमेल करके मकान बनाने का ठेका हासिल करते हुए उन लोगों से रकम हासिल करते थे। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में दोनों बहनों ने शहर में करीब 50 से 60 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों बहने कमल विहार में किराए के मकान में रहती है और प्रियदर्शनी नगर में चौधरी ठेकेदार डेवलपर्स एंड निर्माण होम्स के नाम से आलीशान ऑफिस खोलकर लोगों के साथ ठगी को अंजाम देती थी। साथ ही जो ठगी से रकम मिलती थी उसको ऑनलाइन सट्टा खेलकर और शहर के क्लबों में उड़ा देती थी।
     
    जानकारी के मुताबिक़ पीडि़तों से दोनों बहनों ने मकान बनाकर देने तथा मकान निर्माण के अपडेट देने के लिए एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाया था। नींव खोदने तक की वाट्सएप ग्रुप में जानकारी मिलती रही, बाद में जानकारी नहीं मिलने के बाद वह मौके पर जाकर अपने मकान निर्माण की जानकारी लेने पहुंचे तो उसे दोनों बहनों की फर्जीवाड़ा की जानकारी मिली। पीडि़त बुजुर्ग फारुख के मुताबिक कॉलम खड़ा करने दोनों बहनों ने उन्हें सात फीट नींव खोदने का झांसा दिया था मौके पर जाकर पड़ताल किया तो, कॉलम सात की बजाय पांच फीट खोदी गई थी। इसके साथ ही कॉलम में दो से तीन माह पूर्व पानी से भीग चुके सीमेंट का पीवीसी डाल रहे थे साथ ही कॉलम में तय मानक के सरिया का उपयोग नहीं किया जा रहा था।
     
    पीडि़त फारुख के मुताबिक उसने काम की गति तथा अमानक काम को देखते हुए दोनों बहनों से अपने पैसे वापस लौटाने के लिए कहा तो उन लोगों ने उसे एक फर्जी हस्ताक्षर वाला चेक थमा दिया जो बैंक में डिसआर्डर हो गया। इसके बाद फारुख ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो उन लोगों ने एक और चेक दिए। इसके बाद दोनों बहनों ने उस चेक का पेमेंट स्टाप करवा दिया। दोनों शातिर ठग प्रीति तथा प्रिया के खिलाफ उसके ऑफिस में काम करने वाले स्टाफ अलीशा साहू ने भी ठगी की शिकायत दर्ज कराई है।
     
    अलीशा ने पुलिस को बताया है कि प्रीति तथा प्रिया ने फेसबुक के माध्यम से उससे संपर्क कर पहले दोस्ती किया इसके बाद उसे अपनी बहन बनाते हुए अपने ऑफिस में काम पर रखा। इसके बाद उसके साथ इमोशनल ब्लैकमेल करते हुए उसकी मां के सोने के जेवर को बैंक में बंधक बनाकर बैंक से लोन हासिल किया। साथ ही अलीशा के नाम से बैंक में अकाउंट खोलवाकर बैंक से लोन हासिल किया और उस खाते को ये दोनों बहने ऑपरेट करती थी। इसके बारे में जानकारी मिलने पर अलीशा विरोध करने पहुंची तो दोनों बहनों ने अपने ब्वाय फ्रेंड के साथ मिलकर अलीशा के साथ मारपीट कर उसे अपने ऑफिस से भगा दिया। अलीशा ने पुलिस को बताया है कि उसके नाम से जो लोन लिया गया है उसका वह अब तक ईएमआई बैंक में जमा कर रही है। फिलहाल राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने दोनों बहनों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है।
  • कॉन्फ्लुएंस महाविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया गया

    20-Aug-2023

    रायपुर/ कॉन्फ्लुएंस महाविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह 12 अगस्त से 18 तक आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत 12 अगस्त को सहायक प्राध्यापक सुश्री आभा प्रजापति एंटी रैगिंग कमेटी के संयोजक मयंक देवांगन के द्वारा महाविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह के रूप में मनाने का उद्देश्य बताकर यह कार्यक्रम की शुरुआत की गई l  

    14 अगस्त को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता के निर्णायक गण के रूप में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री ओम महोबिया, सुश्री युक्त साहू, श्रीमती सुमन साहू, सुश्री यशु साहू थी l इस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र कुणाल सोनी बीसीए प्रथम वर्ष से प्रथम स्थान पर रहा एवं अगली कड़ी में महिमा जायसवाल बीसीए प्रथम वर्ष एवं डाकेश्वरी वर्मा बी एड तृतीय सेमेस्टर के छात्रा द्वितीय स्थान पर रहे इसी प्रकार तृतीय स्थान पर सार्थक साहू बीबीए प्रथम एवं अंकिता देवांगन बी एड तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी रहे I 
    15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें सभी विद्यार्थी अनुशासन पूर्ण अपने कार्य को संपन्न किए। 16 अगस्त को भाषण प्रतियोगिता में कुणाल सोनी द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के रैगिंग गतिविधियों के बारे में बताया गया इस भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक गण के रूप में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री धनंजय साहू, सुश्री ऐश्वर्या श्रीवास्तव एवं श्री राधे लाल देवांगन उपस्थित थे I 17 अगस्त को महाविद्यालय के एंटी रैगिंग कमेटी के संयोजक मयंक देवांगन के द्वारा प्रस्तुतीकरण देकर विद्यार्थियों को रैगिंग से संबंधित जागरूकता दिया गया एवं साथ ही एक रैली का भी आयोजन किया गया विद्यार्थियों के द्वारा रैगिंग करने से अपराध के बारे में जानकारी दी गई साथ ही सभी महाविद्यालय में एंटी रैगिंग पोस्ट के साथ-साथ बैनर भी लगाए जाने चाहिए या भी बताया एवं नव प्रवेश छात्र-छात्राओं को भाई-बहन के रूप में समझने हेतु प्रेरित किया गया । 18 अगस्त एंटी रैगिंग सप्ताह के समापन में प्राचार्य डॉक्टर रचना पांडे ने बताया कि महाविद्यालय में निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जाने का उद्देश्य विद्यार्थियों में विद्यार्थियों में एक समानता का व्यवहार रहे और शांतिपूर्ण वातावरण में वह अपना अध्यापन कार्य संपन्न कर सके। महाविद्यालय के संचालक श्री संजय अग्रवाल, श्री आशीष अग्रवाल एवं डॉ मनीष जैन के द्वारा यह कार्यक्रम की सराहना की गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
  • दोपहर की होगी नलों में पानी सप्लाई

    20-Aug-2023

    दुर्ग। भिलाई डेंगू के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने सभी लोगों को अपने घरों की पानी टंकी साफ करने को कहा है। इसके लिए बीएसपी ने वाटर सप्लाई का समय भी सुबह की जगह दोपहर को कर दिया है। बीएसपी प्रबंधन के मुताबिक दोपहर में पानी सप्लाई देने से लोग रात के पानी का पूरा उपयोग कर लेंगे और उसके बाद खाली टंकी को अच्छे तरीके से साफ कर पाएंगे। इससे डेंगू का लार्वा पनपने नहीं पाएगा,

    भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई के नगर सेवा एवं जन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह निर्णय लिया गया है। वहां से मिली जानकारी के मुताबिक टाउनशिप में डेंगू के मरीज तेजी से मिल रहे हैं। सबसे अधिक खतरा सेक्टर 2 क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। इसको देखते हुए उन्होने निर्णय लिया है कि आने वाली तीन मंगलवार यानि 22, 29 अग्सत और 5 सितंबर को पानी की सप्लाई सुबह की जगह दोपहर के समय 11 बजे से 12 बजे के बीच की जाएगी। पानी सप्लाई का समय सप्ताह में एक बार इसलिए बदला गया है, जिससे लोग सप्ताह में एक बार अपने घरों की पानी टंकी को सुबह अच्छे से साफ कर सकें और उसके बाद दोपहर में उसे फिर से साफ पानी से भर सके। इससे डेंगू का लार्वा खत्म करने में काफी मदद मिलेगी।
  • वन विभाग की कार्रवाई में अवैध लकडिय़ां और गाड़ी जब्त, तस्कर गिरफ्तार

    19-Aug-2023

    रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर वन विभाग द्वारा लकडिय़ों के अवैध परिवहन पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में वन परिक्षेत्र बालोद की टीम द्वारा झलमला-धमतरी मुख्य सडक़ मार्ग में ग्राम करकाभाट मोड़ के पास लगभग 75 हजार अनुमानित मूल्य के मिश्रित प्रजाति के 93 नग = 6.522 घ.मी. प्रतिबंधित लकडिय़ां जप्त की गई। इसी प्रकार बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम वन परिक्षेत्र तारलागुड़ा नाका में वन विभाग की टीम द्वारा घेराबंदी कर 5 नग सागौन स्लीपर तथा टाटा मैजिक वाहन जप्त कर कार्रवाई की जा रही है।

     
    पीसीसीएफ व्ही. श्रीनिवास राव और वनमण्डलाधिकारी बालोद श्री आयुष जैन के निर्देशन में अवैध परिवहन करते पाए जाने के कारण माजदा वाहन क्रमांक सीजी 08 एल 0918 को काष्ठ सहित जप्त कर काष्ठागार बालोद लाया गया। जप्त वाहन में अवैध साजा, इमली एवं नीम काष्ठ भरे होने के कारण वाहन चालक पंकज व जोहन के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 96/22 दिनांक 16.08.2023 दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जप्त काष्ठ के विरूद्ध भारतीय वन संरक्षण अधिनियम 1927 की धारा 41 एवं छ.ग. वनोपज परिवहन नियम 2001 के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार सीसीएफ मो. शाहिद से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजापुर वनमंडल में मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार तारलागुड़ा नाका में घेराबंदी कर टाटा मैजिक वाहन में 5 नग सागौन स्लीपर तस्करी कर रहे दो आरोपियों को वन विभाग ने पकड़ा है। आरोपी टी. श्रीकांत एवं शेख ख़ासिम द्वारा सवारी गाड़ी के ऊपर खुफिया कंपार्टमेंट बनाकर अवैध सागौन का परिवहन किया जा रहा था। वन विभाग द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम एवं लोक संपत्ति हानि निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
  • सब्जी लेने के दौरान मर्डर, फरार कातिल की हुई गिरफ्तारी

    19-Aug-2023

    सरगुजा। आपसी विवाद पर कंपनी बाजार में मुक्का मार कर युवक की हत्या करने वाले फरार आरोपी को गढ़वा से गिरफ्तार करने में सरगुजा पुलिस को सफलता हाथ लगी है. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है.

     
    दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कंपनी बाजार में बीते दिन हत्या का एक मामला सामने आया था, जिसकी जांच में कोतवाली पुलिस जुटी हुई थी. गढ़वा जिले के रंका निवासी मृतक धर्मेंद्र गुप्ता और आरोपी अजीत यादव सब्जी लेने अंबिकापुर के कंपनी बाजार विगत कई वर्षों से आते थे.
     
    बीते दिन भी दोनों अपने-अपने वाहनों में सब्जी लेने पहुंचे हुए थे. इसी बीच धर्मेंद्र और अजीत के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जहां धर्मेंद्र के बर्ताव से नाराज अजीत ने मुक्के से गर्दन पर वार कर दिया. मौके पर धर्मेंद्र बेहोश हो गया, जिसके बाद आरोपी अजीत के द्वारा धर्मेंद्र को शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया.
     
    वहीं धर्मेंद्र की मौत की खबर सुनते ही अजीत मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. आरोपी को पकडऩे पुलिस की विशेष टीम गढ़वा रवाना हुई. आज गढ़वा से पडक़र आरोपी को कोतवाली पुलिस अंबिकापुर लेकर पहुंची. जहां आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रीमांड पर जेल भेज दिया है.
  • घर में अज्ञात शव को जलाया, अपनी मौत की साजिश रचने वाली महिला गिरफ्तार

    19-Aug-2023

    दुर्ग। जिले में जलती हुई अज्ञात लाश का मामला दुर्ग पुलिस ने लगभग सुलझा लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घर से गायब महिला ने अपने बचपन के प्रेम को पाने के लिए खुद की मौत की साजिश रची थी। पुलिस ने इस मामले में महिला सहित महिला सिहत दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। कल इस मामले का खुलासा किया जाएगा। मोहन नगर थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि 16 और 17 अगस्त की दरम्यानी रात 112 पर फोन आया था कि दुर्ग के गिरधारी नगर वार्ड 9 स्थित भूपेंद्र यादव के घर के बाहर बने स्टोर रूम में किसी का शव जल रहा है। सूचना मिलते ही 112 और मोहन नगर पुलिस की टीम रात 1.30 बजे मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि बाथरुम में एक शव पड़ा है और वो पूरी तरह से जल जल चुका था। आग को बुझाने के बाद पुलिस ने देखा कि शव इतनी बुरी तरह जल गया है कि उसे देखकर यह नहीं पहचाना जा सकता था कि वो महिला का शव है या किसी पुरुष का। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करके शव राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

     
    पुलिस ने जब भूपेंद्र यादव के घर की तलाशी ली तो पाया कि उसकी पत्नी सुप्रिया यादव रात में तो अपने पति और बच्चों के साथ सोई थी, लेकिन घटना के समय वहां नहीं थी। पुलिस को पहले शक हुआ कि लाश सुप्रिया यादव की है, लेकिन ऐसा नहीं था। पुलिस के जांच के दौरान ही पता चला कि सुप्रिया राजनांदगांव में है। सुप्रिया ने खुद अपनी बहन को बताया कि वो जिंदा है और राजनांदगांव में है। इसके बाद उसने गंडई पुलिस को फोन किया और पुलिस ने उसे थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। इसके बाद धीरे-धीरे सच्चाई से पर्दा उठा।मामले की सच्चाई पता चल जाने के बाद भी पुलिस अभी यह नहीं बता रही है कि आखिर जला हुआ शव किसका था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुप्रिया यादव किसी युवक से बचपन से प्यार करती थी। वो उससे हमेशा फोन पर बात भी करती थी। उसी के साथ हमेशा के लिए रहने के लिए उसने अपनी मौत की साजिश रची थी। 
  • रायपुर ब्रेकिंग: शहीद पार्क के पास गांजा बेच रही महिला गिरफ्तार

    19-Aug-2023

    रायपुर। 7 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ अंतर्राज्यीय महिला आरोपी मुमताज बेगम को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक़ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत शहीद पार्क के पास एक महिला अपने पास गांजा रखी है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रही है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी तथा नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा उदयन बेहार द्वारा प्रभारी विधानसभा को सूचना की तस्दीक कर महिला आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडऩे निर्देशित किया गया।

     
    जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी विधानसभा के नेतृत्व में थाना विधानसभा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये की महिला की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम मुमताज बेगम निवासी उड़ीसा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर महिला आरोपी मुमताज बेगम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 07 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती लगभग 72,000/- रूपये जप्त कर महिला आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 268/23 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
     
    गिरफ्तार महिला आरोपी - मुमताज बेगम पिता शेख शमशुददीन उम्र 30 वर्ष निवासी बेहरा शाही थाना ईटामाली जिला नयागढ उड़ीसा।
  • चीफ़ जस्टिस रमेश सिन्हा ने बाल संप्रेक्षण गृह और किशोर न्याय बोर्ड भवन का किया निरीक्षण

    19-Aug-2023

    रायपुर। हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने आज शहर के नूतन चौक स्थित किशोर न्याय बोर्ड, ऑब्जरवेशन होम प्लेस ऑफ सेफ्टी एवं बालिका गृह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक कक्ष का बारी-बारी से निरीक्षण किया एवं उचित साफ-सफाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। बिल्डिंग की दीवालों में सीपेज एवं छत से पानी टपकते हुए पाया गया। वहां उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग काफी पुरानी लगभग सन् 1985 में बनी हुई है। इसके संबंध में उचित सुधार कार्य करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। न्यायमूर्ति ने रसोई घर का निरीक्षण भी किया। वहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं निगम कमिश्नर कुनाल दुदावत ने मुख्य न्यायाधिपति को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द उचित मरम्मत का कार्य उनके द्वारा करा लिया जायेगा।

     
    मुख्य न्यायाधिपति सिन्हा द्वारा वहां उपस्थित बच्चों से चर्चा कर उनकी समस्या जानने का प्रयास भी किया गया एवं उनको मिलने वाली चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली गई। वहां पर उपस्थित अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि कम्पाउण्डर की ड्यूटी प्रतिदिन की है। परंतु चिकित्सक सप्ताह में एक बार ही आते हैं। मुख्य न्यायाधिपति के द्वारा चिकित्सक को प्रतिदिन 1 से 2 घंटे उपस्थित रहना सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मुख्य न्यायाधिपति द्वारा चिल्ड्रन सेफ्टी होम एवं स्पेशल होम का भी निरीक्षण किया गया। वहां उपस्थित जिला महिला बाल विकास अधिकारी उमाशंकर गुप्ता ने जानकारी दी कि ऑब्जरवेशन होम में 35 बच्चे, प्लेस ऑफ सेफ्टी में 9 बच्चे एवं स्पेशल होम में 6 बच्चे निवासरत हैं। निरीक्षण के दौरान चिल्ड्रन सेफ्टी होम एवं स्पेशल होम में अच्छी आधारभूत संरचना एवं समुचित साफ-सफाई पायी गई। उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसी ही साफ-सफाई, ऑब्जरवेशन होम में भी होनी चाहिए। इसके बाद मुख्य न्यायाधिपति ने शासकीय बालिका गृह का भी निरीक्षण किया। बालिका गृह की अधीक्षक श्रीमती ज्योति तिवारी के द्वारा बताया गया कि यहां वर्तमान में 34 बालिकाएं रहती हैं। उनके पढ़ाई-लिखाई के संबंध में मुख्य न्यायाधिपति के द्वारा उपस्थित बच्चों से चर्चा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की पहल पर न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा के हाथों से वहां उपस्थित एक छोटी बालिका को लैपटॉप भी प्रदान किया गया।
  • ग्राम पंचायत महरूम खुर्द में कलेक्टर के निर्देशन में चला मवेशियों के रोका छेका अभियान

    19-Aug-2023

    राजनंदगांव। कलेक्टर डोमन सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित कुमार के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायतों /नगरीय निकायों में मवेशियों का रोका छेका अभियान चलाया गया द्य इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत महरूम खुर्द में गांव में घुमंतु लावारिस पशुओं का चिन्हांकित करते हुए महाअभियान चलाया गया। जिसमें आवारा एवं घुमंतु पशुओं को रेडियम बेल्ट, टैगिंग एवम् आवारा मवेशियों को प कडऩे जैसे गतिविधियां संचालित किया गया ल इस अभियान में आवारा एवं घुमंतु पशुओं को पकडक़र रेडियम बेल्ट लगाने, टैगिंग एवं कांजी हाउस में विस्थापित करने गौठान समिति जन सामान्य चरवाहों की आवश्यक बैठक कर निर्देश दिया गया ल सडक़ों पर आने वाले पालतू एवं आवारा पशुओं के पशु मालिकों पर जुर्माने की कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया द्य राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग पर आवारा, घुमंतु पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक चर्चा की गई द्य महाअभियान के दौरान राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्ग पर आवारा, घुमंतु पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने व सडक़ पर बैठे मवेशियों का चिन्हांकन कर उनके मालिकों को समझाईश देने के साथ साथ ग्राम महरूम खुर्द में बैठक आयोजित कर पशु मालिकों को चिन्हित कर पशु को सडक़ों पर नहीं छोडऩे के लिए समझाईश दिया गया जिससे जन सामान्य को होने वाली समस्याओं एवं दुर्घटना जैसी स्थिति से निजात मिल सके। सतीश ब्यौहरे, जिला मिशन समन्वयक ,समग्र शिक्षा द्वारा ग्राम पंचायत महरूम खुर्द में उपस्थित होकर गांव में आवारा, घुमंतु पशुओं को रेडियम बेल्ट, टैगिंग एवं कांजी हाउस में विस्थापित की कार्यवाही की गई द्य उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सभी ग्रामवासी अपने-अपने मवेशियों को अपनी देखभाल में सुरक्षित रखें एवं उन्होंने ग्राम वासियों से कहा की जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मवेशियों का रोका छेका अभियान को सभी मिलकर सफल बनाना है द्य इस अवसर पर पी. आर. झाड़े, सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा , सरपंच श्रीमती इंदू वर्मा,ग्रा कृ.वि.अ. चंद्रकांत साहू, के बी कुशवाहा सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी, खिलावन राम साहू, पशु परिचालक नंदकिशोर साहू, खंड समन्वयक, पंचायत सचिव कु. ज्योति सिंह, रोजगार सहायक, सुनीता वर्मा, श्री मती चंद्रिका महिपाल पशु सखी , ग्राम कोटवार सुखराम क्षत्रिय, अन्य ग्रामीण और पशुपालक जोईधा वर्मा, धरम दास वर्मा, शीश कुमार वर्मा, महावीर वर्मा, उमेश वर्मा, जोहरित वर्मा आदि उपस्थित रहे। 

  • राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने तिरंगा लहरा कर बनाया देशभक्ति का माहौल झूमे पूरे ऑडिटोरियम के दर्शक

    19-Aug-2023

    रायपुर। कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई,एक्सटेंशन गतिविधि, एलुमनी एसोसिएशन,बेस्ट प्रैक्टिस सेल, आईक्यूएसी प्रकोष्ठ एवं भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन एवं सामाजिक संस्था राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र कार्यक्रम पूर्व सैनिक महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित अभियान में विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लियाद्य प्रो.विजय मानिकपुरी कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने बताया कि पूर्व सैनिक महासभा ने इसकी अलख जगाई जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थी, प्राध्यापक ने देशभक्ति राष्ट्र निर्माण के रक्षक सीमा पर उपस्थित रक्षा क्षेत्र देश के जवानों के कलाइयों के लिए राखियां एकत्रित करने का अभियान प्रारंभ कियाद्यअभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थी सहित प्राध्यापकों ने भी अपने भाइयों को रक्षा हेतु रक्षा सूत्र बनाकर देश की रक्षा के लिए प्राण निछावर करने वाले जवानों को वंदन हेतु चंदन के रूप में मिट्टी,प्यार आशीर्वाद और स्नेह के लिए चि_ी लिखकर सैनिकों को भेज रहे हैं यह अभियान जवानों को रक्षाबंधन के लिए राखी पर भेजना नहीं है बल्कि 1111111 राखियां देश के जवानों को भेजने की संकल्प के लिए एक आहुति है और यह संकल्प भी है की रक्षा में लगे जवानों की कलाइयां सुनी नहीं रहनी चाहिए, देश के कोने कोने में रहने वाले करोड़ों करोड़ बहनों द्वारा भाइयों के लिए राखी भेजेंगे, पूर्व सैनिकों ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से राखियां एकत्रित किया है जिसमें राजनांदगांव में भी सैकड़ों स्कूल, कॉलेज सामाजिक संस्थाएं,महिला समूह के साथ-साथ कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के एन एस एस टीम ने रक्षा सूत्र महेंद्र प्रताप सिंह राणा एवं उनकी टीम को भेंट किया। 

    प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने कहा अभियान के उद्देश्य ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र जवानों को रक्षाबंधन के दिन राखी हर कलाई में हो देश की जनता ने तय कर लिया है कि राखी अपने सैनिक भाइयों को भेजना है इससे देश में सामाजिक सौहार्द,अपनापन और आपसी प्रेम का भी उदाहरण देश के समक्ष प्रस्तुत महाविद्यालय के छात्रों ने सैकड़ों प्रकार की राखी एवं चंदन के लिए देश की मिट्टी और अपनी भावनाओं को चि_ी लिखकर व्यक्त किए हैं आज पूरा प्रदेश और हमारे छात्रों ने इस अभियान से जुडक़र नैतिकता का परिचय देते हुए देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे के उद्देश्य से इस अभियान में बढ़-चढक़र हिस्सा लिए हैं। 
    ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र अभियान के प्रदेश प्रभारी मेजर महेंद्र प्रताप सिंह राणा भूतपूर्व सैनिक के नेतृत्व में रक्षा सूत्र यात्रा के दौरान कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जब हम सीमा में थे तब कोई भीतीज त्यौहार में हमें ऐसा लगता था कि हम परिवार से बहुत दूर हैं और हमें घर की बहुत याद आती थी बस उसी भावना और कमी को दूर करने हेतु इस रक्षाबंधन में हमारे सैनिक भाइयों को किसी प्रकार के अकेलापन और परिवार से दूरी का एहसास ना हो तथा उनकी कलाई सुनी ना रहे इसीलिए यह अभियान चलाया जा रहा है जो छत्तीसगढ़ की प्रदेश और युवा बहनों के कारण एक जन आंदोलन बनता जा रहा है,आज राजनांदगांव जिले से 46000 के आसपास राखी प्राप्त होना इसका अलौकिक उदाहरण है। 
    नेहा गुप्ता लीगल सलाहकार ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग करने वाले सभी साथियों का धन्यवाद किया और ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र अभियान के अंतर्गत उपस्थित सभी सैनिक भाइयों का सम्मान स्वागत भी किया। 
     महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल,संजय अग्रवाल,डॉ.मनीष जैन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में विद्यार्थी जब सहभागिता देते हैं तो वह अपने नागरिक कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्ध होते हैं जिससे वह देश के सभी नैतिक कर्तव्य भी सीख पाते हैं महाविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकडाकेश्वरि,अनामिका, उर्वशी हिलेश्वरी,श्रद्धा,पार्वती, दामिनी कोमल, सूरज ,जितेंद्र ,ऐश्वर्या, तामेश्वरी,प्रीति, दीपक ,पल्लवी, योगेंद्र,मनीष आदि विद्यार्थियों ने देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत कर देश केसीमा पर लगे हुए सैनिकों के सम्मान में प्रस्तुत किया। 
    देश भक्ति गीत सुरमई सांस्कृतिक संस्थाके संचालक एकता अग्रहरि सहित उनकी टीम द्वारा जवानों को समर्पित किया गया द्य ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र अभियान कार्यक्रम में पुलिस, बीएसएफ, एनसीसी और सुरक्षा में लगे सभी जवानों का स्वागत किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि सहित विद्यालय, महाविद्यालय के विद्यार्थी और प्राध्यापक के साथ-साथ कॉन्फ्लुएंस महाविद्यालय के प्रीति इंदौरकर ,राधे लाल देवांगन उपस्थित रहे। 
  • खुशी से झूम उठे छात्र, सीएमओ ने ट्वीट कर दी ये जानकारी

    19-Aug-2023

    रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ‘‘शासकीय महाविद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने-जाने के लिए बस के माध्यम से नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने‘‘ की घोषणा पर राज्य शासन द्वारा अमल शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में महाविद्यालय के छात्रों के हित में यह घोषणा की है।

    उच्च शिक्षा विभाग की आयुक्त शारदा वर्मा ने इस घोषणा के क्रियान्वयन के संबंध में सभी शासकीय कॉलेज के प्राचार्यों को पत्र लिखा है। जिसमें शासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत उन विद्यार्थियों की जानकारी मांगी गई है, जो नि:शुल्क बस परिवहन सेवा का लाभ लेना चाहते हैं। पत्र के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में जानकारी मांगी गई है। जिसमें ट्रैवलर्स का नाम, बस रूट का नाम, महाविद्यालय के निकटतम बस स्टॉप के नाम और विधार्थी की घर से कॉलेज की दूरी से संबंधित जानकारी मांगी गई है। प्राचार्यों को उक्त जानकारी 28 अगस्त तक विभाग भेजने को कहा गया है। उल्लेखनीय है की युवाओं से भेंट मुलाकात के दौरान कॉलेज के छात्रों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध कराने की मांग की थी।
  • प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ से जुड़ी रोचक जानकारी लोगो को कर रही आकर्षित

    19-Aug-2023

    रायपुर। राजधानी रायपुर के कचहरी चौक स्थित टाउन हॉल में जनसंपर्क विभाग द्वारा आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का आमनागरिक, स्कूल एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने अवलोकन किया। वरिष्ठ शिक्षाविद इतिहासकार, साहित्यकार डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि आम लोगो के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के महान वीर सपूतों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ अन्य लोगों के लिए यह प्रदर्शनी बहुत ही लाभदायक है। इसका अवलोकन जरूर ही करना चाहिए। डी.डी.नगर निवासी हर्ष बंजारे ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत संचालित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिली है। साथ ही जनमन एवं अन्य विकास पुस्तिका का वितरण किया जा रहा है। धमतरी निवासी कौशल कुमार सिन्हा और अमित कुमार गुप्ता ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ से जुड़ी रोचक जानकारी लोगो को आकर्षित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता आंदोलनकारियों और शासकीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। यह जानकारी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।

    राष्ट्रीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय रायपुर के कक्षा नवमीं के छात्र शैलेन्द्र यादव, प्रणव ध्रुव, तुकेश्वर साहू, मो. फैजान राईन, जुनैद अहमद, जयदीप मारकन्डे, भविष्य मारकंडे आदि विद्यार्थी उत्साह पूर्वक प्रदर्शनी को देखने पहुंचे थे और सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त कर उत्साहित हुए। इस प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार के पौने पांच साल की उपलब्धियों एवं देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारियों की स्मृतियों को सुसज्जित ढंग से प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में आजादी की लड़ाई में छत्तीसगढ़ के क्रांतिकारियों का योगदान और उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज, स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान उनकी जीवन यात्रा, जंगल सत्याग्रह, भारत छोड़ो आन्दोलन एवं स्वतन्त्रता आंदोलन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में उनके योगदानों को प्रदर्शित किया गया है। उनमें प्रमुख रूप से सुराजी गांव योजना, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, बेरोजगारी भत्ता योजना आदि प्रमुख रूप से शामिल है। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी प्रदर्शनी स्थल पर किया जा रहा हैं।
  • बलरामपुर जिले में आपसी विवाद को लेकर दो महिलाओं में छिड़ी जंग, थाने तक पहुंचा मामला

    19-Aug-2023

    बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आपसी विवाद को लेकर दो महिलाओं में जमकर लड़ाई हो गई। लड़ाते एक महिला ने दूसरी महिला पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी महिला खुद थाना पहुंची और पुलिस को पुरी घटना बताई। वहीं आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला बलंगी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना नवाटोला गांव की हैं। शनिवार को आपसी विवाद को लेकर दो महिलाओं में जमकर लड़ाई हो गई। दोनों महिलाएं आपस में अपशब्द कह रहे थे। लड़ाते एक महिला ने दूसरी महिला पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिसे महिला घायल हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए रघुनाथ नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि, मृत महिला उस समय शराब के नशे में थी। वही घटना के बाद आरोपी महिला खुद थाना पहुंची और पुलिस को पुरी घटना बताई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

  • बहुजन समाज पार्टी ने किया बड़ा ऐलान, 4 हजार रुपए क्विंटल में देंगे धान

    18-Aug-2023

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव-2023 के मद्देनजर घोषणाओं, ऐलानों और वादों के साथ राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतर रही है. बहुजन समाज पार्टी चुनाव को लेकर बाकी दलों से एक कदम आगे ही चल रही है. बसपा ने सबसे पहले प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया. पहली सूची में 9 प्रत्याशी की घोषणा के बाद अब बसपा ने चुनावी वादों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. हेमंत पोयाम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के वादा खिलाफी को लेकर जनता के बीच लेकर जाएंगे. पार्टी की ओर से सबसे बड़ा मुद्दा अनुसूचित जाति-जनजाति पर हो रहे अत्याचार का होगा. छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति के सहारे नौकरी का मुद्दा जोर-शोर चुनाव में उठाया जाएगा. शराबबंदी का विषय भी बड़ा है. गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, इस पर निर्णय पार्टी सुप्रीमो मायावती लेंगी, लेकिन हमारी चर्चा सर्व आदिवासी समाज के साथ चल रही है. सर्व आदिवासी समाज से सहमति बनने पर कुछ सीटों पर गठबंधन हो सकता है. गठनबंधन हुआ तो निश्चित ही फायदा होगा. बसपा बिलासपुर संभाग से जीतती है, लेकिन इस चुनाव में आदिवासी सीटों पर गठबंधन की स्थिति में जीत संभव है.

  • मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी के संबंध में प्रभारी मंत्री साहू ने दिए आवश्यक निर्देश

    18-Aug-2023

    महासमुुंद। आगामी 20 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे। इस अवसर पर स्थानीय हाई स्कूल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शासन की विभिन्न योजनाओं की हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक वितरित किए जायेंगे। इसके अलावा करोड़ों रुपए के शिलान्यास व भूमिपूजन के विकास कार्यों का सौगात देंगे। आज शाम को जिले के प्रभारी मंत्री व गृह, लोक निर्माण, कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान संसदीय सचिव व विधायक महासमुन्द विनोद चंद्राकर, कलेक्टर प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह एवं आला अधिकारी मौजूद थे।

    मंत्री साहू ने आयोजन संबंधित तैयारी का घूम घूम कर जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने लोगों की सुरक्षा, बेरिकेटिंग, स्टॉल, वीआईपी, हितग्राही, आम नागरिक, प्रवेश और निर्गम द्वार, बैठक व्यवस्था और मंच में अतिथियों के बैठक व्यवस्था की जानकारी ली और अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री साहू ने कार्यक्रम में लोगों के लिए पेयजल, शौचालय, पार्किंग और उचित बैठक व्यवस्था के लिए निर्देश दिए हैं। मौसम को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल लगाने कहा गया। उन्होंने सभी आवश्यक तैयारियां 19 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान कलेक्टर प्रभात मलिक व पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने तैयारी के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी।
    इस दौरान महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक, नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, महिला आयोग की सदस्य अनिता जी रावटे, डॉ रश्मि चंद्राकर, वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। ज्ञात है कि कलेक्टर प्रभात मलिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन की तैयारी की सतत समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्धारित समय से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
  • ईडी ने कोर्ट में पेश की 5 हजार 500 पन्नों की चार्जशीट

    18-Aug-2023

    रायपुर। ईडी ने आईएएस अफसर रानू साहू के खिलाफ विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में चार्जशीट पेश कर दिया है. ईडी के अधिवक्ता डॉ सौरभ पांडे ने बताया कि इसमें रानू के साथ भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को भी आरोपी बनाया गया है. बता दें कि ईडी ने कोर्ट में 5,500 पन्ने की चार्जशीट पेश की है. इस पर अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी. इससे पहले एक वर्ष पूर्व उजागर हुए कोयले पर लेवी वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी क्रिमिनल रिट पिटिशन दायर किया है. बिलासपुर हाईकोर्ट में दायर रिट में ईडी ने सीबीआई जांच की मांग की है। ईडी के अधिवक्ता डॉ सौरभ पांडे ने बताया कि यह याचिका आज ही दायर की गई है। 550 करोड़ रूपए के इस कोल घोटाले में ईडी ने अब तक आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू, राप्रसे अफसर सौम्या चौरसिया जेडी माइनिंग एसएस नाग और कोल कारोबारी कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी समेत आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार किया था. ये सभी न्यायिक रिमांड पर जेल में हैं. रानू को दो माह पहले गिरफ्तार किया गया था. आज इस मामले में रानू के खिलाफ ईडी की चार्ज शीट पेश की गई. डॉ.पांडे ने बताया कि ईडी ने पिछले सप्ताह ही दो हजार करोड़ के शराब घोटाले की जांच भी सीबीआई को सौंपने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। 

  • फोटो प्रदर्शनी को मिल रहा लोगों का अच्छा प्रतिसाद

    18-Aug-2023

    रायपुर। आजादी की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजधानी रायपुर के टाउनहॉल में लगायी गई छायाचित्र प्रदर्शनी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 1920 में प्रथम छत्तीसगढ़ प्रवास और 1933 में द्वितीय छत्तीसगढ़ प्रवास, पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दुर्लभ छायाचित्र व ज्ञानवद्र्धक जानकारी बरबस ही बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं को बरबस ही आकर्षित कर रही है। प्रदर्शनी स्थल पर बच्चों के लिए आयोजित की जा रही क्विज प्रतियोगिता और प्रदर्शनी में राज्य शासन की महत्वकांक्षी और लोक कल्याणकारी शासकीय योजनाओं का वृत्तचित्र के माध्यम से एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शन भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र है। जनसंपर्क विभाग द्वारा नई पीढ़ी को छत्तीसगढ़ के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के देश के स्वतंत्रता आन्दोलन में योगदान से परिचित कराने और लोगों को शासन की योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को किया है।

    प्रदर्शनी में प्रदर्शित छत्तीसगढ़ के अमर क्रांतिकारियों के महत्वपूर्ण दस्तावेजों के दुर्लभ छायाचित्र लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस प्रदर्शनी का प्रतिदिन बड़ी संख्या में आम नागरिक, महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्कूली बच्चों द्वारा अवलोकन कर इसकी मुक्त कंठ से सराहना की जा रही है। इस छायाचित्र प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता भी रखी गई है। जिसमें विद्यार्थी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। विद्यार्थियों को प्रदर्शनी के माध्यम से ज्ञानवर्धक बातें भी बताई जा रही हैं, जिससे प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में आसानी हो। क्विज के माध्यम से इतिहास, संस्कृति, अंग्रेजी, कृषि और रायपुर के प्रसिद्ध स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण विषय संबंधी प्रश्न पूछे जाते हैं और सही जवाब देने वाले बच्चों को तुरंत इनाम देकर पुरस्कृत भी किया जा रहा है।
    तिल्दा निवासी संजय सेन और राहुल निषाद, मांढर निवासी प्रियांश सेन, बिलासपुर निवासी युवराज सेन्द्रे, चंद्रशेखर चौबे, चंद्रशेखर निषाद, दानी गल्र्स स्कूल की आकांक्षा महिलांग, सुश्री दीपाली पात्रे, सुश्री रोशनी जोशी, मनीषा साहू, अधिवक्ता पूजा मोहिते और स्वाति शर्मा सहित बड़ी संख्या में आमजनों ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की। टाउनहॉल में 15 से 21 अगस्त 2023 तक चलने वाली इस छायाचित्र प्रदर्शनी में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना अमूल्य योगदान देने वाले छत्तीसगढ़ के सेनानियों का परिचय, छत्तीसगढ़ के अमर क्रांतिकारियों के महत्वपूर्ण दस्तावेजों की छायाचित्र, छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर आगुन्तकों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित उपयोगी और ज्ञानवर्धक प्रचार-प्रसार सामग्री का नि:शुल्क वितरण भी किया जा रहा है।
  • कब्बडी स्पर्धा में पहुंचे आईपीएस अभिषेक पल्लव, ग्रामीणों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

    18-Aug-2023

    कवर्धा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन केके वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन संजय धुर्वे रक्षित निरीक्षक महेश्वर नाग एवं थाना प्रभारी रेगाखार एवं झलमला के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कबीरधाम पुलिस एवं समस्त ग्रामवासी, ग्राम खेल समिति कुमान के संयुक्त तत्वावधान में 16 - 17 अगस्त को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में मध्य प्रदेश के सरहदी गांव के अतिरिक्त लगभग 15 टीमों ने भाग लिया। थाना झलमला क्षेत्र के सुदूर वनांचल एवं नक्सल प्रभावित ग्राम कुमान (मध्य प्रदेश की सीमा) कान्हा नेशनल पार्क एरिया पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव पहुंचे । ग्रामीणों ने पारंपरिक बैगा नृत्य से भव्य स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा आयोजन समिति को नगद राशि एवं शील्ड मोमेंट एवं मैन ऑफ द सीरीज रहे खिलाड़ी को यातायात जागरूक करने हेतु हेलमेट भी प्रदान किया गया। आयोजन के समापन के मुख्य अतिथि डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा कि यहां पर सभी गांव वाले उपस्थित हैं अच्छा लगा यहां के लोग जागरूक है आने वाले विधानसभा में अधिक से अधिक मतदान करें। जल चौपाल के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताई। वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन नहीं मिलने की बात कही, जिस पर उपस्थित सरपंच ने कहा कि जल्द से जल्द निराकरण हो जाएगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जिसका आधार कार्ड एवं खाता नहीं खुला उसके आधार कार्ड एवं खाता खोलवाने में मदद करे ताकि लोग अपने आवश्यक बैकिंग काम पूरा कर सकें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच बरबसपुर पुष्पा छुरे, ग्राम पंचायत पटेल कुमान तोप सिंह धूर्वे, ग्राम खेल समिति के अध्यक्ष पवन बैगा, समारू बैगा, रामपाल बैगा, रामसिंग बैगा, बुद्धन बैगा, चरण बैगा, हिरदू बैगा, सुरेश बैगा, मदन बैगा सुरेश कुमार बैगा, गिरवर मेरावी, दानेश्वर टांडे, लक्ष्मण मरावी के अतिरिक्त आसपास से आए खिलाड़ी लगभग 300 की संख्या में उपस्थित थे। 

  • रेलवे मुख्यालय सहित तीनों रेल मंडलों में अखिल भारतीय पेंशन अदालत का आयोजन

    18-Aug-2023

    रायपुर। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पेन्शन अदालत का आयोजन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, बिलासपुर, रायपुर, नागपुर रेल मंडलों एवं रेलवे कारखानों में अखिल भारतीय पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह अखिल भारतीय पेंशन अदालत का आयोजन दिनांक 18 सितम्बर, 2023 (सोमवार) को किया जायेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय एवं बिलासपुर रेल मंडल के समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि वे इस हेतु अपने आवेदन दो प्रति में पूर्ण दस्तावेज के साथ (जिसमें पी.एफ.नम्बर, सेवानिवृत्ति तिथि, पी.पी.ओ.नम्बर लिखना अनिवार्य है) दिनॉक 10 सितम्बर 2023 (रविवार) तक या इससे पूर्व मुख्यालय में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, प्रधान कार्यालय बिलासपुर (छत्तीसगढ़) 495004 एवं बिलासपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी (पेंन्शन अदालत), मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) 495004 को आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार नही किया जायेगा।

    रायपुर एवं नागपुर रेल मंडलों के समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि वे इस हेतु अपने आवेदन दो प्रति में पूर्ण दस्तावेज के साथ (नाम ,पद, मो.नम्बर, सेवानिवृत्ति तिथि, पी.पी.ओ.नम्बर लिखना अनिवार्य है) दिनॉक 10 सितम्बर 2023 (रविवार) तक या इससे पूर्व रायपुर मंडल के लिए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, न्यू डी. आर. एम कॉम्प्लेक्स खमतराई, रायपुर (छत्तीसगढ़) 492008 एवं नागपुर रेल के लिए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, किंग्सवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर (महाराष्ट्र) 440001 को आवेदन कर सकते हैं । इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार नही किया जायेगा। पेन्शन अदालत में पेन्शन से सम्बन्धित शिकायतों का निराकरण किया जाता है। अगर किसी सेवानिवृत कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के पश्चात मिलने वाला बकाया निपटान एवं पेन्शन भुगतान संम्बन्धी कोई शिकायत है तो वे अवश्य आवेदन करें ,जिससे उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके। इस पेन्शन अदालत में न्यायालय में विचाराधीन, विवादास्पद, उत्तराधिकारी मामला तथा अन्य नीतिगत मामलों, रेलवे बोर्ड में लंबित प्रकरण, एवं प्री-2006/पोस्ट 2006 मामलों को शामिल नही किया जायेगा।

     

Top