बड़ी खबर

छत्तीसगढ़

  • मासुलपानी पंचायत को जल संरक्षण में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार

    23-Oct-2024

    नयी दिल्ली. छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले के ग्राम पंचायत मासूलपानी को जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर मंगलवार को यहां 5वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह में श्रेष्ठ पंचायत की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    राष्ट्रीय राजधानी में विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय जल मंत्री सीआर पाटिल ने ग्राम पंचायत मासुलपानी की सरपंच रमिया नेताम को पुरस्कार प्रदान किया।
    जल संरक्षण के क्षेत्र में मासुलपानी पंचायत ने ग्राम पंचायत में 161 जल शेड संरचनाएं बनाई गई हैं जिनमें 99 फार्म तालाब शामिल हैं। इसके अलावा वर्ष 2023 के दौरान पंचायत द्वारा 39 नंबर ब्रशवुड, एक सामुदायिक तालाब डी-सिल्टिंग, 02 कुएं, 02 भूमिगत बांध, 03 गेबियन और अन्य संरचनाओं का निर्माण किया गया है। इससे लोगों ने सिंचाई के लिए सतही जल का उपयोग करना शुरू कर दिया है। जल संरक्षण और इसके समुचित उपयोग की दिशा में इस नवाचार के लिए जिले की मासुलपानी ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया गया है।
    जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय स्तर पर जल प्रबंधन और जल संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। लोगों में जल के महत्व के बारे में जागरूकता उत्पन्‍न करने और लोगों को सर्वोत्तम जल उपयोग प्रणालियों को अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
    राष्ट्रीय जल पुरस्कार (एनडब्‍ल्‍यूए) देश भर में व्यक्तियों और संगठनों द्वारा ‘जल समृद्ध भारत’ के सरकार के विज़न को प्राप्त करने में किए गए अच्छे काम और प्रयासों पर केंद्रित है।
  • मयाली में पर्यटन को बढ़ावा देने 10 करोड़ की राशि देने की घोषणा

    23-Oct-2024

    आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार-मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय


    सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में प्रगतिरत् कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

    मुख्यमंत्री ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अंतर्गत् बजट की राशि 50 से बढ़ाकर 75 करोड़ की
     
    रायपुर,मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज जशुपर जिले के मयाली में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक ली। प्राधिकरण के सदस्यगणों तथा प्रमुख विभागों के सचिवों के उपस्थित में मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण अंतर्गत् स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की और निर्देशित किया कि अप्रारंभ कार्यो को निरस्त कर प्रगतिरत् कार्यो को शीघ्र पूर्ण किया जाए।
     
    मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण के सदस्यों से वन-टू-वन चर्चा कर उनके क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं और मांगों की जानकारी लेते हुए प्रस्ताव देने की अपील की। उन्होंने बैठक में सदस्यों द्वारा बताई गई समस्याओं का संबंधित विभाग के माध्यम से निराकरण के निर्देश दिए।
     
     
     
    मुख्यमंत्री ने विधायक श्रीमती रेणुका सिंह की मांग पर सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बजट राशि को 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ करने की घोषणा की। उन्होंने मयाली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़ की राशि देने की घोषणा भी की।
     
    प्राधिकरण की बैठक संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के समय से ही प्रदेश का चहुमुखी विकास किया जा रहा है। उन्होंने आदिवासी क्षेत्र में विकास के लिए प्राधिकरण का गठन कर संसाधन उपलब्ध कराए। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में पांच प्राधिकरण है। हमारी सरकार चाहती है कि बस्तर से लेकर सरगुजा क्षेत्र तक का विकास हो। इसके लिए बजट में राशि नहीं होने पर प्राधिकरण के माध्यम से आवश्यक कार्य कराए जाएंगे।
     
    भारत सरकार और राज्य सरकार चाहती है कि प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्गो का विकास हो। प्राधिकरण के माध्यम से इन क्षेत्रों में संसाधन की व्यवस्था कर विकास की गति को और आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी ने पीएम जनमन और धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य और आदिवासी क्षेत्रों में विकास हेतु बजट का प्रावधान किया है। उनकी इन योजनाओं से राज्य के सभी क्षेत्रों में विकास कार्यो को गति मिलेगी।
     
    मुख्यमंत्री श्री साय ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने बजट में आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए फोकस किया है। हमारी सरकार बस्तर और सरगुजा संभाग क्षेत्र के विकास के लिए वचनवद्ध होकर कार्य करेगी। मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले के मयाली में प्राधिकरण की बैठक को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारी की सरहाना की और कहा कि जशपुर जिले में खनिज संसाधनों का भण्डार होने के साथ ही वन एवं वनोपज की उपलब्धता है।
     
     
    यहॉ के वनोपज, महत्वपूर्ण उत्पादों का वैल्यू एडिशन कर ग्रामीणों एवं किसानों को आगे बढ़ाया जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री साय ने प्राधिकरण की बैठक अपने गृह जिले तथा मयाली में करने के पीछे यहॉ के पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कहते हुए राजधानी रायपुर से बैठक में शामिल वरिष्ठ अधिकारियों से अपील की कि वे यहॉ के उत्पादों को देखे, इसका उपयोग करे और इन्हें बढ़ावा देने के साथ ही जशपुर जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल को भी बढ़ावा दे।
     
    मुख्यमंत्री श्री साय ने बैठक में प्राधिकरण के सदस्यों द्वारा बताए गए समस्याओं को निराकरण करने की बात कही। उन्होंने लुण्ड्रा-बतौली क्षेत्र में गन्ना खरीदी केन्द्र को प्रारंभ करने की मांग का परीक्षण करने, विद्युत विहीन क्षेत्रों में विद्युत पहुंचाने की दिशा में कार्य करने, हाथी से जनहानि रोकने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने, क्षति की राशि को बढ़ाने की दिशा में विचार करने की बात कही।
     
    मुख्यमंत्री ने एकल बत्ती कनेक्शन सहित अन्य लोगों को अधिक बिजली बिल मिलने की शिकायत पर ऊर्जा सचिव श्री रोहित यादव को निर्देशित किया कि बिजली बिल संबंधी शिकायतों का परीक्षण कर निराकरण कराए। उन्होंने खाद्य विभाग के सचिव को जशपुर जिले के कुछ स्थानों पर राशन की कमी संबंधित शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
     
    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुनकुरी में जल संसाधन संभाग के संभागीय कार्यालय का लोकार्पण रिमोट का बंटन दबाकर किया।
     
    बैठक में उपस्थित उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि सरगुजा और बस्तर क्षेत्र का विकास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। प्राधिकरण अंतर्गत् आज की बैठक में शामिल होकर मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र की विकास की प्रतिबद्धता और संकल्प को दोहराया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्राधिकरण के माध्यम से सरगुजा संभाग के लोगों की जीवन में परिवर्तन लाकर उनके जीवन को सुलभ बनाने का काम हमारी सरकार करेगी।
     
    उप मुख्यमंत्री ने बैठक में बताया कि उन्होंने अपने अधीनस्थ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग और नगरी प्रशासन विकास विभाग बैठक लेकर महत्वपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने एवं अन्य कार्यो के लिए राशि जारी की है। पीडब्ल्यूडी अंतर्गत् सड़कों के मरम्मत के आदेश दिए गए हैं और तेज गति से कार्य करते हुए नवम्बर माह तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत् कार्यो की समीक्षा कर घर-घर नल और जल पहुंचाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
     
    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में काम किया जा रहा है। इस योजना में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए ‘‘हमने बनाया है हम ही संवारेगें‘‘ की दिशा में कार्य कर रही है।
     
    प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने जशपुर जिले में पर्यटन की अपार संभावना होने की बात कहते हुए प्राधिकरण की बैठक मयाली में होना सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के माध्यम से उत्तर क्षेत्र सरगुजा संभाग से विकास कार्यो की शुरूआत छत्तीसगढ़ को विकास की ओर ले जाएगा।
     
    कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा कि प्राधिकरण का बैठक मयाली में आयोजित करने का उददेश्य इस क्षेत्र की समस्याओं को चिन्हित कर निराकृत करना और पर्यटन को बढ़ावा देना है।
     
    उन्होंने कहा कि गांव को ईकाई बनाकर विकास कार्यो की शुरूआत कर प्रदेश का विकास किया जा सकता है। उन्होंने सरगुजा संभाग के महत्वपूर्ण उत्पादों की जानकारी देते हुए इसे बढ़ावा देने पर जोर दिया। मंत्री श्री नेताम ने प्राधिकरण के सदस्यों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र के आश्रम-छात्रावासों की समस्याओं से भी अवगत करावें, ताकि उन समस्याओं का समाधान किया जा सके।
     
  • कृषि विश्वविद्यालय में एग्री कार्नीवाल-2024

    23-Oct-2024

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 23 अक्टूबर को ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का करेंगे शुभारंभ

     
    रायपुर,इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल-2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरूआत 22 अक्टूबर को युथ कॉन्क्लेव के साथ शुरू हुआ। यह आयोजन 25 अक्टूबर तक चलेगा।
     
    राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय कल 23 अक्टूबर को अपरान्ह 03 बजे करेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रामविचार नेताम करेंगे। राष्ट्रीय किसान मेला के दौरान प्रत्येक दिन कृषकों, छात्रों एवं आम नागरिकों को विश्वविद्यालय के अनुसंधान प्रक्षेत्र में उगाई जा रही फसलों एवं कृषि प्रदर्शनी का भ्रमण करवाया जाएगा।
     
    प्रथम दिवस 22 अक्टूबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 2000 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। इस अवसर पर 20 से अधिक निजी कम्पनियों जो कि बीज, कृषि रसायन, उर्वरक के क्षेत्र में कार्य कर रही है, द्वारा चयनित विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान किया जाएगा साथ ही रोजगार प्राप्ति की दिशा में उनके प्रतिनिधियों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। 22 अक्टूबर को ही ‘‘इंडस्ट्रीज़ एकेडेमिक मीट’’ के साथ ‘‘इंटरनेशनल एजूकेशन फेयर’’ का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें
    विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को विदेश में शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में मार्गदर्शित किया जाएगा।
     
    ‘‘यूथ कानक्लेव’’ के दौरान आयोजित ‘‘स्व-रोजगार एवं स्टार्टअप’’ कार्यक्रम में कृषि छात्र-छात्रायें, स्टार्टअप्स, नवोदित एवं आकांक्षी उद्यमी, छत्तीसगढ़ प्रदेश के इन्क्यूबेटर्स, उद्योग जगत के प्रतिनिधिगण, नवाचार, उद्यमिता और कृषि क्षेत्र में परिवर्तन की दिशा में नए आयाम खोलने के लिए समर्पित युवा शामिल होंगे।
     
    इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन संभावित क्षेत्रों को पहचानना और प्रोत्साहित करना है, जो कि युवा उद्यमी और स्टार्टअप्स कृषि में नवाचार और प्रगति के लिए सार्थक हो सकें। इस कार्यक्रम में स्टार्टअप विशेषज्ञों एवं छात्रों के बीच नवाचार एवं उद्यमिता से संबंधित ज्ञान का आदान-प्रदान हो सकेगा।
     
    इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को स्टार्टअप विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण, मार्गदर्शन एवं स्टार्टअप स्थापित करने हेतु मिलने वाली अनुदान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है।
  • दिवाली की खुशियों में इजाफा: छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा

    23-Oct-2024

    छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देने जा रही है , 5 लाख से ज्यादा कर्मचारी और अफसरों के लिए मंगलवार को एक खास आदेश जारी किया गया है। अब दिवाली से पहले ही सैलरी सरकारी कर्मियों को मिल जाएगी। वित्त विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर सभी विभागों को वेतन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।

    जारी किए गए आदेश में अक्टूबर 2024 के वेतन और मजदूरी का भुगतान 28 अक्टूबर से करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि सभी को दिवाली से पहले वेतन मिले ताकि सभी अच्छे से त्योहार मना सकें।
    वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक व्यावसायिक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को पारिश्रमिक, मजदूरी और मानदेय का भुगतान भी 28 अक्टूबर से किया जाएगा। राज्य के निगम, मंडल, प्राधिकरण, विश्वविद्यालय, स्थानीय निकाय, सार्वजनिक उपक्रम और अन्य संस्थानों को भी अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार 28 अक्टूबर से भुगतान करने को कहा गया है।
  • तूफान डाना की चेतावनी: छत्तीसगढ़ में 14 ट्रेनें रद्द, यात्रियों को परेशानी का सामना

    23-Oct-2024

    रायपुर. ओडिशा में आज से लगातार दो-तीन दिनों तक चक्रवर्ती तूफान डाना का पुर्वानुमान है. इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुल 14 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है. दिवाली से ठीक पहले इन ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें, रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर बीते दिन 9 ट्रेनों को रद्द किया था, जिसके बाद आज फिर से 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

     
    रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा की योजना बनाने से पहले अपने ट्रेन के स्टेटस की जांच करें. इसके साथ ही रेलवे ने तूफान के कारण रेल यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है.
     
    रद्द होने वाली ट्रेनों की जानकारी:
     
    गाड़ी संख्या 18478 – ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस (23 अक्टूबर 2024)
    गाड़ी संख्या 18477 – पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (24 अक्टूबर 2024)
    गाड़ी संख्या 20807 – विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस (25 अक्टूबर 2024)
    गाड़ी संख्या 12843 – पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (24 अक्टूबर 2024)
    गाड़ी संख्या 08475 – पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (25 अक्टूबर 2024)
    गाड़ी संख्या 22865 – एलटीटी पुरी एक्सप्रेस (24 अक्टूबर 2024)
    गाड़ी संख्या 18426 – दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस (24 अक्टूबर 2024)
    गाड़ी संख्या 09060 – ब्रह्मपुर-सूरत एक्सप्रेस (24 अक्टूबर 2024)
    गाड़ी संख्या 20824 – अजमेर-पुरी एक्सप्रेस (29 अक्टूबर 2024)
    गाड़ी संख्या 22973 – गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस (22 अक्टूबर 2024)
    गाड़ी संख्या 09059 – सूरत-ब्रह्मपुर एक्सप्रेस (23 अक्टूबर 2024)
    गाड़ी संख्या 18425 – पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस (24 अक्टूबर 2024)
    गाड़ी संख्या 20823 – पुरी-अजमेर एक्सप्रेस (24 अक्टूबर 2024)
    गाड़ी संख्या 12844 – अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस (26 अक्टूबर 2024)
  • केरेगांव इलाके में महुआ शराब कोचिया गिराफ्तार

    23-Oct-2024

    धमतरी। महुआ शराब कोचिया गिराफ्तार हुआ है। पुलिस थाना केरेगांव को पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम मोहलाई पेट्रोल पंप के पास शराब बिक्री कर रहा है की सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताए अनुसार मौके पर जाकर देखे तो आरोपी द्वारा ग्राम मोहलाई पेट्रोल पंप के पास आम जगह पर अवैध रूप व से हाथ भट्टी से बना कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा था।

     
    जिसका नाम पता पूछने पर राकेश नेताम पिता स्व. तीजू राम नेताम उम्र 35 वर्ष ग्राम अरौदका रहने वाला बताया, जिसके कब्जे से महुआ 04 लीटर महुआ शराब कीमती 400/- रुपये एवं बिक्री रकम 300/-रुपये कुल जुमला 700/- रूपये जप्त कर थाना केरेगांव में अप० क्र० 63/24 धारा 34(1)(ख) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सउनि. प्रदीप सिंह, प्रआर.विनोद नेताम, डिकेश कुमार सिन्हा, आरक्षक जितेंद्र ठाकुर का विशेष योगदान रहा।
     
    आरोपी का नाम
     
    राकेश नेताम पिता स्व. तीजू राम नेताम उम्र 35 वर्ष ग्राम अरौद,थाना-अर्जुनी, जिला-धमतरी (छ.ग.)
  • पुरखौती मुक्तांगन ओपन संग्रहालय 24 और 25 अक्टूबर को रहेगा बंद

    23-Oct-2024

    रायपुर,पुरखौती मुक्तांगन ओपन संग्रहालय में 25 अक्टूबर को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का आवगमन प्रस्तावित है। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुये पुरखौती मुक्तांगन संग्रहालय में आवश्यक मरम्मत, साफ सफाई तथा सुरक्षा दृष्टि से दर्शक एवं पर्यटकों के लिये 24 एवं 25 अक्टूबर को 2 दिनों तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। 26 अक्टूबर से पुरखौती मुक्तांगन संग्रहालय पूर्वावत पर्यटकों के लिए खुला रहे

  • सुकन्या समृद्धि योजना अन्तर्गत जिले में बालिकाओं का खोला जा रहा है खातें

    23-Oct-2024

    दंतेवाड़ा, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार व श्री जयंत नाहटा अनुविभागीय अधिकारी दंतेवाड़ा , नोडल अधिकारी महिला एवं बाल विकास के मार्गदर्शन में सुकन्या समृद्धि योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 2015 से लागू किया गया है इस योजना में 10 वर्ष कम आयु वर्ग के बालिकाओं का बचत खाता खोला जाता है 14 वर्ष तक प्रीमियम राशि जमा होगा । 5 वर्ष मैच्योरिटी समय होगा 18 वर्ष बाद जमा राशि का 8.5 ब्याज के साथ राशि वापस हितग्राही को दिया जाएगा।

     
    यह खाता पोस्ट आफिस व राष्ट्रीयकृत बैंक में आसानी से खोला जा सकता है जिसमें आधार कार्ड, पेन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। आज 23 अक्टूबर 2024 को विकास खण्ड दंतेवाड़ा में 1500, कुआकोंडा में 1200 , कटे कल्याण में 1000 बालिकाओं का खाता खोला जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से खोले जा रहे खाते में प्रथम किस्त के रूप में 500 रुपये जमा किया जाएगा। इस शिविर में महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ओजस्वी मंडावी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी मौजूद थे। 
  • धान खरीदी में 91 लाख से अधिक का फर्जीवाड़ा करने वाला केंद्र प्रभारी गिरफ्तार

    23-Oct-2024

    रायपुर। मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के गुरुवाइनडबरी धान खरीदी केंद्र में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी रामदास बंजारे को पुलिस ने तिफरा बिलासपुर के पास घेरा बंदी कर मंगलवार को गिरफ्तार किया। गुरुवाइनडबरी धान खरीदी केंद्र प्रभारी रहते हुए इसने फर्जीवाड़ा कर शासन को 91 लाख 68 हजार से अधिक का आर्थिक नुकसान पहुंचाया था।

     
    धान खरीदी में गड़बड़ी का मामला सामने आने पर कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी लोरमी श्रीमती माधुरी धीरही के नेतृत्व में थाना लालपुर एवं साइबर सेल की टीम द्वारा आरोपी रामदास बंजारे की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की गई। एफ.आई.आर. के बाद से आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। इस दौरान सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर के तिफरा के पास छिपकर अपना नाम पता बदल कर रह रहा था। सूचना पर तत्काल थाना लालपुर और साइबर सेल की टीम को गिरफ्तारी के लिए बिलासपुर भेजा गया और तिफरा के पास आरोपी को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
     
     
    सहायक आयुक्त सहकारिता हितेश श्रीवास ने बताया कि रामदास बंजारे द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी के दौरान बेईमानीपूर्वक 25 सौ क्विंटल से अधिक धान का गबन किया गया था। इसके साथ ही किसानों से खरीदे गए धान में से 600 बोरी धान को बेईमानी पूर्वक बिक्री करने के लिए श्याम राईस प्रोडक्ट बरेला के ट्रक क्रमांक सीजी 12 एस 2108 में लोड कराया गया था। उक्त कृत्य के लिए उनके खिलाफ थाना लालपुर मुंगेली में आईपीसी की धारा 420, 409 तथा 511 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच की जा रही थी। विवेचना में पाया गया था कि उसके द्वारा लगभग 91 लाख 68 हजार रुपए के धान का फर्जीवाड़ा किया गया है। आरोपी रामदास बंजारे अपराध दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था।
  • कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का ऐलान होने के बाद भूपेश बघेल आलाकमान से नाराज

    23-Oct-2024

    रायपुर। रायपुर दक्षिण में कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का ऐलान होने के बाद पार्टी के नेताओं में नाराजगी शुरू हो गई है। बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने बड़ा दावा करते कहा कि छत्तीसगढ़ के उपचुनाव में कांग्रेस की टिकट में भूपेश बघेल जी की नहीं चली… परिवारवाद चला… अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव के दामाद को मिला। नाराज बघेल जी वायनाड रवाना।

     
     
    बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के दूसरे दिन ही अन्य दावेदारों का दर्द सोशल मीडिया में छलकते दिखा. प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल के एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर किए गए पोस्ट चर्चा में हैं. इसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि- उनकी नाराजगी को बिल्कुल दूर करेंगे. घर की बात है, पार्टी की बात है. थोड़ी देर तकलीफ रहती है, सभी लोग अपने मैदान से क्षेत्र में चुनाव के समय 5 साल काम करते हैं. हम लोग मिलकर सबकी नाराजगी दूर करेंगे.
  • हाई-वोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़ किया पीएम सीएम और मुख्य न्यायाधीश से बात करने की मांग

    23-Oct-2024

    नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब एक 40 साल का व्यक्ति बिजली के बड़े खंभे पर चढ़ गया। पुलिस और दमकल विभाग ने बड़ी मशक्कत के साथ उसे नीचे उतारा। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार,पुलिस ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति दिल्ली के शाहदरा के यमुना खादर इलाके में एक हाई-वोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़ गया।

     
    व्यक्ति की पहचान मधुसूदन विश्वास के तौर पर हुई है। जिसे दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने सुरक्षित नीचे उतारा। डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें सुबह 10.30 बजे एक व्यक्ति के हाई-वोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़ने के बारे में सूचना मिली। हमने तुरंत एक रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा। हमारी टीम ने उसे बचाया और सुरक्षित नीचे उतारा। उसे पुलिस को सौंप दिया गया है।’
     
    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि व्यक्ति मानसिक रूप से स्थिर नहीं है और उसके कंसल्टेशन के लिए एक मनोचिकित्सक बुलाया गया है। वहीं एएनआई के वीडियो के अनुसार, मधुसूदन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ से बात करने की मांग कर रहा था। वह पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर बात करना चाहता था।
     
    डीएफएस के एडीओ यशवंत सिंह मीणा ने बताया, ‘सुबह 10.30 बजे हमें एक व्यक्ति के बारे में सूचना मिली जो हाई-वोल्टेज खंभे पर चढ़ गया था। वह पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री, दिल्ली की मुख्यमंत्री और चीफ जस्टिस से बात करने की मांग कर रहा था। यह स्पष्ट नहीं है कि वह कहां से है, क्योंकि वह अलग-अलग बातें कह रहा था।’
  • दीपक बैज ने सुनील सोनी को बताया राजस्थानी

    23-Oct-2024

    रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर अब भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं. भाजपा से पूर्व सांसद सुनील सोनी और कांग्रेस से युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.

     
    इसी के साथ ही प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को बाहरी बताया था, जिसपर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ये राजस्थानी तो नहीं है, छत्तीसगढ़ का ही है न… छत्तीसगढ़ से कोई कहीं से भी हो सकता है, सरगुजा से हो सकता है, बस्तर से हो सकता है, पर राजस्थान से तो नहीं है कम से कम.
     
    भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद सुनील सोनी ने आज नामांकन भरा. वहीं युवा नेता आकाश शर्मा की नामांकन रैली कल निकाली जाएगी. इसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आकाश शर्मा के नामंकन के लिए कल हम बड़ी संख्या में जनता और कार्यकर्ताओं के साथ जायेंगे, बड़ी गैदरिंग के साथ जायेंगे और नामांकन भरेंगे.
  • रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने नामांकन दाखिल किया….

    23-Oct-2024

    रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव दंगल में उतरे बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान MP बृजमोहन अग्रवाल, ललित जैसिंघ सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद सुनील सोनी ने कहा कि, आज मुहूर्त पर नामांकन दाखिल किया है। मेरे साथ दक्षिण विधानसभा के 8 बार विधायक रहे सांसद बृजमोहन अग्रवाल साथ में रहे।

     
    बता दें कि दरअसल, भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद रायपुर दक्षिण सीट खाली हुई है। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को उप चुनाव की घोषणा की थी।
     
    वहीं, कांग्रेस से आकाश शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया गया है। जिसके बाद से दूसरे दावेदार प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर और कन्हैया अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष की बैठक से दूरी बना ली है।
  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बिजली सखियों को वितरित किए बिजली किट

    23-Oct-2024

    स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने हो रही सार्थक पहल

    रायपुर, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में बगीचा विकास खंड की स्व-सहायता समूहों की 21 बिजली सखियों को बिजली किट प्रदान किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने महिलाओं को बेहतर ढंग से काम करने के लिए उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय भी उपस्थित थी।
     
    उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार देकर उनके आय में वृद्धि करने के लिए सार्थक पहल की जा रही है। बिजली सखी योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला प्रशासन और जनपद पंचायत बगीचा के संयुक्त प्रयास से लागू किया जा रहा है।
     
    बिजली सखी अंतर्गत महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। बिजली विभाग के पास मीटर रीडर की कमी के कारण उपभोक्ताओं के बिजली मीटर की नियमित रीडिंग नहीं हो पाती है। इससे उपभोक्ताओं को एक साथ अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है।
     
    जिला प्रशासन द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को मीटर रीडिंग का प्रशिक्षण देकर उन्हें बिजली सखी बनाया गया है। बिजली सखी के द्वारा नियमित रूप से मीटर रीडिंग किया जाएगा। इस पहल से विद्युत उपभोक्ताओं को नियमित बिजली का बिल मिलेगा, जिससे वे कम बिल का भुगतान कर पाएंगे।
     
    साथ ही एक घर में मीटर रीडिंग करने से बिजली सखी को 12 रूपए बिजली विभाग के द्वारा भुगतान किया जाएगा। इससे समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा और उन्हें नियमित आय होगी। इससे बिजली सखी के रूप में जनपद क्षेत्र में लखपति दीदी की संख्या भी बढ़ेगी। जशपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 21 महिलाओं को बिजली सखी बनाया गया है। जिला में 300 महिलाओं को बिजली सखी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 
  • कांग्रेस की रायपुर दक्षिण रणनीति: आकाश शर्मा के साथ जीत की उम्मीद

    22-Oct-2024

    रायपुर. रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है. इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए कहा कि आकाश युवा चेहरा है. युवा जोश है. पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. लोगों के बीच जाएंगे. जो नाराज हैं उनसे भी बात करेंगे. सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, सभी कार्यकर्ता जुटकर इस लड़ाई को लड़ेंगे और कांग्रेस को विजयी बनाएंगे.

     
    पीसीसी चीफ बैज ने कहा, आकाश शर्मा को आलाकमान ने टिकट दिया है, उन्हें बहुत बहुत बधाई. आकाश युवा प्रत्याशी है. मजबूत चेहरा है. युवाओं के बीच अच्छी पकड़ है. दक्षिण विधानसभा में लगातार युवाओं के बीच में रहे हैं. कहीं ना कहीं उन्होंने पार्टी के लिए लगातार एनएसयूआई अध्यक्ष, युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में काम किया है, कहीं ना कहीं इसका फायदा पार्टी को मिलेगा.
     
     
    दीपक बैज ने कहा, आकाश शर्मा ने पिछले समय भी टिकट मांगी थी. मौका नहीं मिल पाया था इसलिए पार्टी ने उन्हें मौका दिया है. पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. दक्षिण विधानसभा में हमारे पास लगभग 15 लोगों ने आवेदन दिए थे. 6 लोग मजबूत प्रत्याशी के रूप में हमारे पास रहे. हम लोगों को बहुत कठिन हुआ कि किस नाम पर हम लोग मुहर लगाए. निर्णय हाई कमान को करना है. हमने नाम भेज दिए थे. हाईकमान ने जो निर्णय लिया वही हमारे लिए मान्य है.
     
    महापौर और पार्षद रहते सुनील सोनी ने कुछ नहीं किया : बैज
    बैज ने कहा, भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को तय करना है कि बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में लड़ रहे हैं या भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ रही है. क्षेत्र की जनता जानती है. सुनील सोनी सबसे निष्क्रिय प्रत्याशी हैं. महापौर और सांसद रहते हुए उन्होंने विधानसभा के लिए कुछ नहीं किया है. जनता के लिए कुछ नहीं किया है. पूरे तरीके से निष्क्रिय प्रत्याशी हैं. इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा. कांग्रेस मजबूती के साथ तैयारी कर रही है. इस समय जनता बदलाव चाहती है. इसका फायदा कांग्रेस पार्टी को जरूर मिलेगा.
  • 24 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ बंद: शिक्षकों की हड़ताल का बड़ा असर

    22-Oct-2024

    रायपुर । छत्तीसगढ़ के शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 24 अक्टूबर को बड़े पैमाने पर हड़ताल और धरना प्रदर्शन करेंगे, जिससे प्रदेश के हजारों स्कूल बंद रहने की संभावना है। इस हड़ताल का आयोजन “छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा” के बैनर तले किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के चार प्रमुख शिक्षक संघ एकजुट होकर अपनी मांगों के लिए आवाज उठा रहे हैं। शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश का आवेदन भी जमा कर दिया है, और जिला मुख्यालयों पर धरना, रैली और ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई गई है।

     
    मुख्य मांगे और आंदोलन के उद्देश्य
    शिक्षक संघर्ष मोर्चा की प्रमुख मांगों में सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना, क्रमोन्नति वेतनमान देना, पुरानी पेंशन योजना लागू करना और केंद्र के समान महंगाई भत्ता प्रदान करना शामिल है। इसके अलावा, “पूर्व सेवा गणना मिशन” के तहत 20 साल की सेवा में पूर्ण पेंशन देने की मांग की जा रही है।
     
     
    शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा और विकास राजपूत ने कहा कि शिक्षकों की ये मांगें लंबे समय से लंबित हैं और अब तक इन्हें लागू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 के घोषणा पत्र में भी इन मुद्दों को शामिल किया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
     
    शिक्षक संघ की प्रमुख मांगें
    सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना: समस्त एलबी संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान किया जाए।
    पुनरीक्षित वेतनमान का सही निर्धारण: 1.86 के गुणांक पर सही वेतन निर्धारण।
     
    पुरानी पेंशन योजना लागू करना: पूर्व सेवा अवधि की गणना कर 20 साल की सेवा में पूर्ण पेंशन का प्रावधान।
    समयमान/क्रमोन्नति का आदेश: उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश के तहत पात्र शिक्षकों के लिए आदेश जारी करना।
     
    केंद्र के समान महंगाई भत्ता: 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता और जुलाई 2019 से एरियर का समायोजन।
     
    धरना और रैली की तैयारी
    शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सभी शिक्षकों और शिक्षक संगठनों से अपील की है कि वे 24 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालयों में धरना, प्रदर्शन और रैली में शामिल हों। इसके अलावा, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, और अन्य संबंधित अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
     
     
    इस हड़ताल का सीधा असर राज्य के हजारों स्कूली बच्चों पर पड़ेगा, क्योंकि शिक्षकों के प्रदर्शन के कारण कई स्कूलों में पढ़ाई बाधित रहेगी।
  • फेमस यूट्यूबर रवि शर्मा का पुलिस पर मारपीट और धमकी का आरोप, SP ने दिए जांच के आदेश…

    22-Oct-2024

    रायपुर :- छत्तीसगढ़ी डिजिटल क्रिएटर और फेमस युट्यूबर रवि शर्मा ने थाने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में रवि शर्मा पुलिस पर जबरन थाने लाने, धमकी देने, गाली देने और मारपीट करने का आरोप लगाता हुआ नजर आ रहा है. रवि शर्मा का आरोप है कि बीती रात मठपुरैना स्थित पान ठेला, जो कि मेरे बड़े पिता जी का है. मैं वहां बैठा हुआ था. रात के करीब 11 बजे रहे होंगे. पेट्रिलिंग पुलिस टीम मौके पर पहुंची. महेश नेताम आरक्षक ने करीब 400 रुपये का समान लिया, लेकिन पैसे नहीं दिया. मैंने पैसे की मांग की तो गाली देते हुए धमकी देने लगा. मैंने विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझे पकड़कर थाने ले आए. थाने में लाने के बाद सीधे लॉकअप में डाल दिया. कुछ देर बाद जब मेरे घर वाले और दोस्त आए और मैंने वीडियो बनाना शुरू किया तो मुझे थाने से छोड़ा गया.

     
    वहीं इस मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच कराई जा रही है. मामले को गम्भीरता से लिया जा रहा है. शिकायत सही पाए जाने पर जरूर कार्रवाई होगी.
  • मयाली नेचर कैंप में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक, CM साय ने किया पर्यटन स्थल का दौरा…

    22-Oct-2024

    जशपुर :- प्रकृति की गोद से आज सरगुजा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। जशपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मयाली में आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित है। जिसमें शामिल होने खड़सा व्यू प्वाइंट पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं सभी अतिथियों का कर्मा नृत्य और पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढांक एवं नगाड़े की धुनों के बीच परम्परागत बांस की टोपी और डुंबर के फल और आम की पत्तियों की माला पहना कर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खड़सा व्यू प्वाइंट से बैठक में शामिल होने मयाली डैम में बोट से सभी अतिथियों के साथ मयाली नेचर कैंप की खूबसूरती को निहारते हुए बैठक स्थल तक पहुंचे।

     
    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ बैठक में शामिल होने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय, सांसद रायगढ़ श्री राधेश्याम राठिया, विधायक जशपुर रायमुनी भगत, राम प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार राय, मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद, कमिश्नर श्री जी आर चुरेंद्र, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, एसपी श्री शशिमोहन सिंह भी पहुंचे।
     
     
    नेचर कैंप से एक ओर डैम की खूबसूरती तो दूसरी ओर विशालतम प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ का विहंगम दृश्य और दिखाई पड़ता है। चारों ओर फैली हरियाली इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है। मयाली नेचर कैंप को स्वदेश दर्शन योजना में शामिल करने के साथ ही पर्यटन विभाग ने मयाली के विकास के लिए 10 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जशपुर की सुरम्य पहाड़ियों की गोद में स्थित है प्रकृति का अनुपम उपहार मयाली। यहां मयाली नेचर कैंप जिले के कुनकुरी ब्लॉक में चराईडांड़ बगीचा स्टेट हाईवे के करीब स्थित है। डेम के किनारे, हरियाली से भरे हुए प्राकृतिक स्थल पर परिवार के साथ भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। वीकेंड के दिनों में मयाली में लोगों की भीड़ ज्यादा जुटती है। मयाली नेचर कैंप में बोटिंग की भी सुविधा है।
  • रायपुर जेल से कोर्ट पहुंचा गैंगस्टर अमन साव, तेलीबांधा गोलीकांड मामले में पुलिस ने मांगी रिमांड…

    22-Oct-2024

    रायपुर :- रायपुर जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव को रायपुर पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची है। दरअसल तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुए गोली कांड को लेकर तेलीबांधा पुलिस अमन से पूछताछ करना चाहती है जिसके लिए पुलिस हिरासत की मांग करेगी। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर अमन साव को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लेकर टीम रायपुर कोर्ट पहुंची है। कोर्ट में पुलिस की ओर से रिमांड लेने को लेकर आवेदन भी पेश किया गया है। जहां रिमांड लेने को लेकर सुनवाई होगी।

     
    रायपुर पुलिस को इनपुट मिला है कि जेल से ऑपरेट बंद के मुताबिक,जेल से ही गैंगस्टर अमन सोशल मीडिया ऐप के जरिए अपने गुर्गों को डायरेक्शन देता है। अमन पर झारखंड की जेल में बैठकर रायपुर के कारोबारियों पर भी गोली चलवाने का आरोप है। इसी मामले में पुलिस अमन से पूछताछ करना चाहती है।
  • नासा की घोषणा : 24 अक्टूबर को पृथ्वी के पास से गुजरेगा विशाल एस्टेरॉयड…

    22-Oct-2024

    वाशिंगटन :- अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने घोषणा की है कि एक विशाल एस्टेरॉयड (क्षुद्रग्रह) 24 अक्टूबर 2024 को रात 9:17 बजे (IST) पृथ्वी के पास से गुजरने वाला है। इस एस्टेरॉयड को 363305 (2002 NV16) नाम दिया गया है। यह नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट (NEO) लगभग 580 फीट लंबा है, जो आकार में एक बड़ी इमारत के बराबर है। यह पृथ्वी के सबसे नजदीक 4,520,000 किलोमीटर की दूरी से होकर गुजरेगा। यह विशाल एस्टेरॉयड लगभग 17,542 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से अंतरिक्ष में सफर कर रहा है।

     
    नासा और अन्य अंतरिक्ष एजेंसियां इस तरह के एस्टेरॉयड पर नजर रखती हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे हमारी धरती के लिए कोई खतरा नहीं बनें। एस्टेरॉयड 363305 (2002 NV16) पृथ्वी से 4,520,000 किलोमीटर की दूरी पर से गुजरेगा। यह दूरी अंतरिक्ष के विशाल विस्तार के मुकाबले बेहद पास मानी जाती है। तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की औसत दूरी लगभग 384,400 किलोमीटर है, इस दृष्टिकोण से यह एस्टेरॉयड चंद्रमा से 11 गुना अधिक दूर से गुजरेगा।
     
     
     
    एस्टेरॉयड 363305 (2002 NV16) को उसके आकार और निकटता के आधार पर “संभावित खतरनाक क्षुद्रग्रह” (PHA) के रूप में वर्गीकृत किया गया है। हालांकि, नासा ने पुष्टि की है कि इस एस्टेरॉयड से कोई खतरा नहीं है और यह सुरक्षित रूप से पृथ्वी के पास से गुजर जाएगा। नासा और अन्य अंतरिक्ष एजेंसियां एडवांस दूरबीनों और ट्रैकिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर इस प्रकार के नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट्स पर लगातार नजर बनाए रखते हैं।
     
    किसी भी संभावित खतरे की पहचान समय रहते की जा सके, इसके लिए यह निगरानी बेहद महत्वपूर्ण है। हालांकि एस्टेरॉयड 363305 (2002 NV16) से कोई खतरा नहीं है, यह निकटता हमारे सौरमंडल की गतिशीलता का एक और उदाहरण है। हाल ही में, एस्टेरॉयड 2024 TY21 भी 19 अक्टूबर को पृथ्वी के पास से सुरक्षित दूरी, लगभग 1.35 मिलियन किलोमीटर, से गुजरा। इस दूरी को पृथ्वी के लिए सुरक्षित माना गया था। 2024 TY21 का व्यास लगभग 40 फीट था, जो एक बस के आकार के बराबर है।
Top