रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की 3 अगस्त को जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने कहा कि गुप्त जी का काव्य जन-जागरण और नैतिक चेतना से ओतप्रोत था। राष्ट्रीय और सामाजिक चेतना से ओतप्रोत परिमार्जित खड़ी बोली की उनकी रचनाओं ने बड़े वर्ग पर प्रभाव डाला। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनकी रचनाओं के प्रभाव को देखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने उन्हें राष्ट्रकवि की उपाधि दी थी। उनकी रचनाएं रामायण एवं महाभारत से प्रभावित थीं। गुप्त जी को उनके कालजयी साहित्य के लिए पद्मभूषण सहित कई पुरस्कारों से नवाजा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुप्त जी की रचनाएं भारतीय सहित्य की अमूल्य धरोहर हैं, जो पीढिय़ों को प्रेरित करती रहेंगी।
दुर्ग। दुर्ग जिला अस्पताल में बीती रात मरीजों के लिए आफत भरी रही। यहां के मेन जनरेटर में अचानक आग लग गई। शार्ट सर्किट होने से पूरे अस्पताल में अंधेरा फैल गया। सबसे अधिक परेशानी आईसीयू के मरीजों को हुई। दो घंटे घंटे बाद बिजली की सप्लाई को सुधारा गया, जिसके बाद वहां लाइट आई। जानकारी के मुताबिक रात करीब 11-12 बजे के बीच जिला अस्पताल की मेन बिजली की सप्लाई बाधित हुई। इससे प्रसूति वार्ड के पास रखे मेन जनरेटर चालू किया गया। थोड़ी ही देर बाद यहां के जनरेटर में अचानक आग लग गई। इससे पूरा अस्पताल अंधेरे में डूब गया। जनरेटर में आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल में हडक़ंप मच गया।
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की बुधवार को विभिन्न स्तरों पर लगातार बैठकें हुईँ जिनमें आगामी विधानसभा चुनावों के साथ-साथ सन 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक तैयारियों पर गहन विचार-मंथन हुआ। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आहूत इन सभी बैठकों में भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष द्वय धरमलाल कौशिक व गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, विधायक व पूर्व मंत्री द्वय बृजमोहन अग्रवाल व पुन्नू लाल मोहिले ने भाग लिया। सर्वप्रथम भाजपा के सभी मोर्चों-प्रकोष्ठों की एक संयुक्त बैठक हुई जिसमें मोर्चों-प्रकोष्ठों को सौंपे गए दायित्वों पर किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में मोर्चा-प्रकोष्ठ पदाधिकारियों को आगामी चुनाव में भाजपा की विजय सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने टास्क दिए।
नारायणपुर। जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान तीन चरण में संचालित होगा। प्रथम चरण 07 से 12 अगस्त, दूसरा चरण 11 से 16 सितम्बर एवं तीसरा चरण 09 से 14 अक्टूबर तक पूर्ण होगा, साथ ही नियमित टीकाकरण यथावत जारी रहेगा। जिला टीकाकरण अधिकरी डॉ. बी. एन. बनपुरिया द्वारा जानकारी दी गई कि अभियान के अंतर्गत 0-05 वर्ष तक के ऐसे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं जो टीकाकरण से वंचित है, अथवा अधूरा टीकाकरण हुआ है, उनको शत प्रतिशत टीका दिया जायेगा। इसके लिये विभाग द्वारा पूर्ण तैयारी कर ली गई है, जिसमें प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर हेडकाउंट सर्वे के दौरान टीका से छूटे हुये बच्चों एवं महिलाओं को सूचीबद्ध करके चिन्हित किया गया है, जिनका अभियान के दौरान शत् प्रतिशत टीककरण किया जायेगा। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिये 1 अगस्त को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टरएवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अभियान के सफल क्रियान्वयन आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
मोहला-मानपुर। 2 अगस्त से मतदाता सूची संक्षिप्त पुनारीक्षण कार्य प्रारंभ हो रहा है। इस अवसर पर स्थानीय दशहरा मैदान से होकर धोबेदण्ड होकर महाविद्यालय तक साईंकिल रैली निकालकर मतदाता जागरुकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं और शिक्षा विभाग के अमला के द्वारा पैदल रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन में साईकिल चला कर लोगों को मतदातासूची संक्षिप्त परीक्षण कार्य में अपनी भागीदारी देने और मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनने प्रेरित किया। नागरिकों, अधिकारी कर्मचारियों, स्कूली छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरुकता का संदेश देने साइकिल रैली निकाला। कलेक्टर जयवर्धन ने साईकिल रैली को दशहरा मैदान से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। सुबह से हो रही रिमझिम बारिश की फुहारों से भी मतदाता जागरूकता संदेश रैली का उत्साह कम नहीं हुआ। छात्र छात्राओं में उत्साह देखने को मिला। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन ने महाविद्यालय में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची संक्षिप्त पुनारीक्षण कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने से छूटे हुए नागरीकगण मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपने साथ ही अपने आस पास के नागरिकों का भी नाम अवश्य जुड़वाये। साथ ही निर्वाचन कार्य में अपनी सहभागिता देने आगे आयें। कलेक्टर ने स्कूली छात्र छात्राओं से कहा कि वे अपने आसपास और अपने परिवार जनों, अन्य सदस्यों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने में अपना योगदान देवेें।
अंबागढ़ चौकी। राष्ट्रीय पर्व की आगामी तैयारी हेतु जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के जिला कलेक्टर एस जयवर्धन ने जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। सौंपी गई जिम्मेदारी के अनुसार मुख्य समारोह हेतु जिप्सी की व्यवस्था, ध्वजारोहण की संपूर्ण व्यवस्था, परेड की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक बांस-बली की व्यवस्था के लिए वन मंडलाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह कार्यक्रम का सम्पूर्ण प्रभार एवं नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को दी गई है। कार्यक्रम स्थल में सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला को दी गई है। मंचीय व्यवस्था एवं आवश्यक टेंट एवं पंडाल की व्यवस्था, लाईट, माईक, जनरेटर की व्यवस्था के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यापालन अभियंता छत्तीसगढ़ स्टेट पावर लिमिटेड, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है। फूल माला, गुलदस्ता एवं स्वागत आदि की व्यवस्था के लिए वरिष्ठ उद्यान अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। वी वी आई पी एवं अन्य बैठक व्यवस्था के लिए अनुविभागिय अधिकारी राजस्व मोहला को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार मीडिया, प्रेस रिपोर्टर को आमंत्रण पत्र की विवरण व्यवस्था एवं समारोह में बैठक व्यवस्था, माननीय मुख्यमंत्री की संदेश को राज्य से प्राप्त कर जनपद स्तर तक पहुंचाने के लिए जिला जनसंपर्क अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार जिला मुख्यालय के चौक चौराहों में स्पीकर, झंडा, तोरन व्यवस्था के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी को जिम्मेदारी दी गई है। फायर बिग्रेड के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी को, साफ-सफाई व्यवस्था हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला, नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी को, आमंत्रण पत्र की छपाई के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी को, आमंत्रण पत्र वितरण व्यवस्था के लिए अनुविभागिय अधिकारी राजस्व मोहला व मानपुर, तहसीलदार सर्व , मंच संचालन की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी को मोमेंटो प्रमाण पत्र प्रशस्ति पत्र की उपलब्धता एवं व्यवस्था के लिए कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना को, पेयजल की संपूर्ण व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को, समारोह स्थल पर भृत्यों की ड्यूटी की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला को, मंच पर छत्तीसगढ़ महतारी, महात्मा गांधी एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो पर माल्यार्पण की व्यवस्था के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहला को, गुब्बारा की व्यवस्था के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को, सफेद टोपी की व्यवस्था के लिए तहसीलदार मोहला को, दो सफेद कबूतरों की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी पशु चिकित्सा को, मुख्य द्वार पर व्यवस्था बनाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी, उप पोलिस अधीक्षक एवं तहसीलदार को जिम्मेदारी दी गई है।
मोहला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से चिटफंड निवेशक न्याय कार्यक्रम में हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित किये। उन्होंने आज 35 हजार 378 हितग्राहियों के खाते में 4 करोड़ 13 लाख 88 हजार 996 रुपिया की राशि अंतरित किये। उन्होंने छत्तीसगढ़ निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत यह रकम वापसी की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से बात कर उन्हें रकम वापसी के लिए शुभकामनाएं दी। रकम वापसी मिलने पर हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया की 208 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ 462 प्रकरण दर्ज कर 700 से अधिक डायरेक्टर्स/ पदाधिकारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है ।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मणिपुर और हरियाणा की घटना को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा पर देश में माहौल खराब करने का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश के कई राज्यों में हिंसा हो रही है. लोगों के दिलो-दिमाग में नफरत भर दिया गया. कांग्रेस इसी नफरत के खिलाफ लड़ रही है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा इसी मकसद से की थी। सीएम बघेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के छत्तीसगढ़ के दौरे को लेकर कहा कि फिलहाल कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. इसी महीने दौरा प्रस्तावित है. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दूधाधारी मठ में पूजा के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा में डोर-डोर चुनाव प्रचार अभियान का आगाज किया. कांग्रेस ने इस प्रचार अभियान को ‘प्रगति यात्रा’ नाम दिया है. इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री बघेल कुछ घरों में पहुंचे और कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर जनता से फीडबैक लिया. इसी तरह रायपुर के 4 विधानसभा के 70 वार्डों में यह अभियान चलेगा।
जिले से 11 खिलाडिय़ों ने लिया भाग, सभी ने जीते मैडल
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वय ने आईजी को लिखा पत्र
वॉटरफॉल में जान जोखिम में डाल रहे युवा, हादसों के बाद भी नहीं ले रहे सबक
अवैध शराब दुकान बंद कराने की मांग
रायपुर। राजधानी में बाइक चोरी करने वाले आरोपित राहुल वर्मा को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह एक इंजीनियर है। उसके पास से चोरी की 40 गाडिय़ां जब्त की गई हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से यह बाइक चोरी किया था। जहां तेल खत्म हो जाता वहीं गाड़ी को छोडक़र दूसरी चुराकर ले जाता था।
पीपीसी चीफ बैज ने किया मंजूर, सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गरम
रायपुर। राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद है। बदमाशों पर पुलिस भी नकेल कसने में जुटी हुई है। देर रात शहर के एक्सप्रेस-वे पर फरसा से हमलाकर कर लूट करने का मामला सामने आया है। जहां धारदार हथियार से लैस 3 से 4 बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने कार सवार युवकों पर हमला कर उन्हें घायल किया और मोबाइल एवं नगदी लेकर फरार हो गए। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो घंटे के भीतर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, तेलीबांधा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात यह घटना हुई है। कार से एयरटेल के कर्मचारी प्रांशु गुप्ता, गौरव शर्मा और शुभम शर्मा रायपुर आते समय पुरैना एक्सप्रेस-वे के पास शौच के लिए रुके, तभी वहां बाइक सवार बदमाश पहुंच गए और पैसों की मांग करने लगे। जब कार सवार युवकों ने पैसे देने से मना किया तो बदमाशों ने तीनों पर फरसानुमा धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। ऐसे में तीनों कर्मचारी कार छोडक़र वहां से भागे और अपनी जान बचाई। वहीं बदमाशों ने कार में रखे पैसों से भरे पर्स और महंगे मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए। पीडि़तों ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाना में की। मामले की शिकायत पर अपराध दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने घटना के 2 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी दिनेश दीप पिता लोकेश्वर दीप उम्र 20 साल निवासी बीएसयूपी कालोनी अमलीडीह और अर्जुन तांडी 19 साल निवासी बीएसयूपी कालोनी अमलीडीह को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह ने सरकार को घेरा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स ने एक बार फिर से अपनी मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। जूनियर डॉक्टर्स आज से हड़ताल पर चले गए हैं। सरगुजा, कांकेर, जगदलपुर, रायगढ़, राजनांदगांव और रायपुर के शासकीय कॉलेज के जूडो हड़ताल कर रहे हैं। रायपुर में भी इसका खास असर देखने को मिल रहा है। जूनियर डॉक्टर्स के हड़ताल से शासकीय अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बाधित हुई है। सभी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक हड़ताल करेंगे। रायपुर के अंबेडकर अस्पताल के बाहर सुबह से ही जूनियर डॉक्टर्स स्टाइपेंड की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। बीते 6 वर्षों में वेतन बढ़ोतरी ना होने की वजह से जूडो हड़ताल पर चले गए हैं। इससे पहले जूनियर डॉक्टर्स अपनी मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर काम कर रहे थे। जूनियर डॉक्टर प्रताप सिंह ने कहा कि आज हम लोग हड़ताल पर है। एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया था सरकार और प्रशासन को उन्होंने साफ-साफ यह कहा था कि हमारी सर्विसेज कंटिन्यू रहेगी। ब्लैक लेबल पहनकर हम प्रदर्शन करेंगे। हमारा ब्लैक लेबल का लास्ट डेट था। लेकिन हमारी मांग पर कल तक सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हुई। जिसको लेकर आज हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही ओपीडी सेवाएं यथावत रहेंगी। साथी मरीजों की परेशानी ना हो इसको लेकर हम लोग काम करेंगे। आज भी प्रशासन और शासन की तरफ से कोई पहल नहीं होती तो हम लोग आगे प्रदर्शन करेंगे। जूनियर डॉक्टर्स ने बताया कि हमारी मांग है की जो इंटर्न, यूजी, पीजी के जो जूनियर स्टूडेंट है। उनकी स्टाइपेंड हो। आज दिनांक तक हमारी मांगे पूरी नहीं हुई है। वैसे ही स्थिति है। महंगाई दर बढ़ गई है। जिसमें हमारी स्टाइपेंड में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं हुई है। हम बस यह चाह रहे हैं कि हमारी वेतन बढऩी चाहिए। जो सरकार बढ़ा नहीं रही है। जिसको लेकर हम लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
भिलाई। सीमान्त मुख्यालय (विशेष संक्रिया) सीमा सुरक्षा बल भिलाई, छत्तीसगढ़ के महानिरीक्षक इंदराज सिंह की अगुवाई में वृक्षारोपण कार्यक्रम 2023 के तहत पर्यावरण को हरा-भरा व सुरक्षित रखने के संदर्भ में सेक्टर-9, भिलाई में सोमवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान में सीमा सुरक्षा बल के साथ साथ सेल्यूट तिरंगा संघ, छत्तीसगढ एवं पर्यावरण मित्र डिविजन, भिलाई ने भी भाग लिया। इस दौरान 1075 फलदार एवं छायादार पौधे लगाये गये। वृक्षारोपण कार्यक्रम की आम नागरिकों ने काफी सराहना की। ज्ञातव्य है, कि इस वर्ष सीमान्त मुख्यालय एवं इसके अन्तर्गत कार्य करने वाली बटालियनों द्वारा 1,43,000 वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। सीमा सुरक्षा बल नक्सल अभियान के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी कृत संकल्प है। सीमा सुरक्षा बल हर साल बरसात के मौसम में अपने आसपास के इलाके में वृक्षारोपण का कार्य करती है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरान्त इंदराज सिंह, महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, भिलाई ने यह संदेश दिया कि वन एवं पर्यावरण हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, उन्हें संरक्षित रखना हमारा परम कर्तव्य है। सभी को इसके लिए बढ़ चढकऱ हिस्सा लेना चाहिए तथा सभी को अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर धरा को समृध्द बनाना चाहिए।
रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध रूप से नशीली टेबलेट/सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है। इसके साथ ही रायपुर पुलिस द्वारा रायपुर को नशा मुक्त बनाने हेतु नशे के विरूद्ध व्यापक जन-जागरूकता मुहिम ‘‘हैलो जिंदगी’’ का शुभारंभ दिनांक 15.07.2023 को करते हुए नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर इसे जड़ से समाप्त करने के सम्पूर्ण प्रयास करते हुए इस काले कारोबार में संलिप्त अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर उन पर कार्यवाही की जा रही है।
रायपुर। जिन्दल स्टील एंड पावर (जेएसपी) के चेयरमैन नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाले फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से प्रत्येक देशवासी के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने के लिए जो शपथ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के प्रति छत्तीसगढ़ में भी उत्साह दिखने लगा है। इस सिलसिले में जेएसपी के प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें सम्मान स्वरूप राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया। सीएम बघेल को टंडन ने बताया कि फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नवीन जिन्दल ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक खास अभियान चला रखा है। इसमें प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में राष्ट्रसेवा की शपथ लेनी है। इस शपथ के लिए लोगों को फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर एक लिंक क्लिक करना है, जिसमें शपथ लेने के बाद एक प्रमाणपत्र भी शपथकर्ता को प्रदान किया जाता है। प्रदीप टंडन ने मुख्यमंत्री को फ्लैग फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के कार्य और उद्देश्यों के बारे में भी बताया और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इस मुहिम को आगे बढ़ाया जाए ताकि प्रदेश का हर नागरिक राष्ट्रसेवा की शपथ लेकर राष्ट्र निर्माण के पवित्र अभियान में जुट जाएं। फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया का लिंक है...https://flagfoundationofindia.in/pledge/register गौरतलब है कि फ्लैग फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष नवीन जिन्दल ने तिरंगे को जन जन तक पहुंचाने के लिए लगभग एक दशक तक कानूनी लड़ाई लड़ी थी। 23 जनवरी 2004 को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद फ्लैग फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया तिरंगे को हर घर पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। फाउंडेशन का नारा है - हर घर तिरंगा -हर दिन तिरंगा।
Adv