रायपुर। आज पूरा देश विश्व आदिवासी दिवस मना रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी विश्व आदिवासी दिवस बनाया जाएगा। इस अवसर पर आज पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा 3 दिवसीय दौरे पर आ रही है। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी। जानकारी के अनुसार, कुमारी शैलजा 3 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रही है। इस दौरान वे आदिवासी गौरव दिवस में शामिल होंगी। इसके अलावा राज्यस्तरीय-आदिवासी गौरव महासभा, बौद्धिक मंच भी शामिल होंगी। सुबह 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजन होगा। जिला और ब्लाक मुख्यालयों में भी क्रांति दिवस आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम में मोर्चा प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारी और कांग्रेसजन भी शामिल होंगे।
रायपुर। जगदलपुर के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज जगदलपुर के सर्किट हाउस में माहरा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। माहरा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मात्रात्मक त्रुटि में सुधार कर जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए बस्तर संभाग के माहरा समाज की ओर से उनके प्रति आभार जताया।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम जगदलपुर जिला चिकित्सालय (महारानी अस्पताल) में नेत्र रोग विंग ‘अम्बक’ का शुभारंभ किया। जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विभाग के भवन को 35 लाख रुपए की लागत से रिनोवेट कर वहां ऑपरेशन थिएटर में नई मशीनें स्थापित की गई हैं तथा यहां मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। ‘अम्बक’ में दो विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित आंख के विभिन्न तरह के ऑपरेशन की सुविधा है। यहां की आईपीडी में 20 बिस्तर उपलब्ध हैं। उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। जगदलपुर जिला चिकित्सालय में नेत्र रोग विंग के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां की आईपीडी में उपचाररत मरीजों से मिले और उनसे बातचीत कर उनके स्वास्थ्य व आंख की रोशनी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को फल भी भेंट किए। मुख्यमंत्री ने यहां का सर्वसुविधायुक्त आपरेशन थिएटर भी देखा। संसदीय सचिव रेखचंद जैन, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, विधायक राजमन बेंजाम और विक्रम मंडावी, क्रेडा के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राजीव शर्मा और महापौर सफीरा साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहाँ उनके निवास कार्यालय में अनुकम्पा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को संघ की विभिन्न मांगों से अवगत कराया । मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उन्हें उचित कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, संघ की प्रांताध्यक्ष माधुरी मृगे, प्रवक्ता प्रमोद चौबे, सचिव गीता साहू एवँ अन्य सदस्य उपस्थित थे।
बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में स्लम बस्तियों के लोगों को उनके आवास के नजदीक ही इलाज सुविधा मुहैया कराने के लिए एक और मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन (एमएमयू)मुहैया कराई गई है। इसे मिलाकर नगर में पांच एमएमयू संचालित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत यह वाहन निगम को प्राप्त हुई है। महापौर रामशरण यादव एवं कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिला कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। एसपी संतोष सिंह, निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, पार्षद राजेश शुक्ला सहित मेडिकल टीम और निगम के कर्मचारी उपस्थित थे। नगर निगम के महापौर यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र के स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को उनके घर तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत आज बिलासपुर निगम को पांचवा मोबाईल मेडिकल यूनिट मिला है। ज्ञात हो कि नगर निगम में पहले से 4 मोबाईल मेडिकल यूनिट संचालित है। प्रत्येक यूनिट में एक डॉक्टर, एक नर्स, एक फार्मासिस्ट, 1 लैब टैक्निशियन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस मेडिकल यूनिट में 41 प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है और लगभग 170 प्रकार की दवाईयां उपलब्ध है। योजना के शुरू होने से अब तक नगर निगम क्षेत्र के लगभग ढाई लाख से अधिक मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। साथ ही प्रतिदिन प्रति यूनिट वाहन लगभग 80 मरीज स्वास्थ्य परामर्श एवं परीक्षण करा रहे हैं।
रायपुर/ अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव के द्वारा श्री शंकर लाल साहू पिता स्व . मेहतर लाल साहू रायपुर को छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग में प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त करते हुए जिला सुरजपुर, कोरबा, दुर्ग , राजनांदगांव, एवम कांकेर जिलों का प्रभारी नियुक्त किया गया हैश्री साहू के नियुक्ति से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग को मजबूती मिलेगीइनकी नियुक्ति से प्रदेश में हर्ष व्याप्त है
उत्तर बस्तर कांकेर। फ्रेंडशिप दिवस के अवसर पर जिले में संचालित समस्त छात्रावासों में छोटे बच्चों ने 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्रों को ‘मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जुड़वाएं’ लिखा हुआ फ्रेंडशिप बैंड बांधकर उन सभी से वायदा लिया। जिले के पीएमटी छात्रावास, पोस्ट मेट्रिक छात्रावासों में लाइवलीहुड कॉलेज के छात्रों के द्वारा स्विफ्ट मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मितान दिवस अर्थात मित्रता दिवस के अवसर पर अपने सभी सीनियर छात्रों को फ्रेंडशिप बैंड बांधा गया, जिसमें यह लिखा था ‘‘मतदाता सूची में नाम जरूर जुड़वाएं’’ बैंड बांधा गया और उनसे संकल्प करवाया गया कि वे सभी मतदान अवश्य करेंगे और लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे। जिले के छात्रों में मित्रता दिवस की उत्सुकता देखी गई जिला प्रशासन के आव्हान पर सभी जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों को संकल्प पत्र भरने एवं उन्हें नाम जुड़वाया क्या स्लोगन के तहत मतदान देने हेतु प्रेरित किया गया। 08 अगस्त 2023 को जिले के सभी शासकीय एवं निजी विद्यालय में कक्षा नवमी एवं दसवीं के छात्रों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत सीनियर छात्रों को अनुरोध पत्र लिखा जायेगा, जिसमें मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। 10 अगस्त 2023 को सभी छात्रों के द्वारा अपने पेरेंट्स को अनुरोध पत्र लिखकर अनुरोध करेंगे कि 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुडऩे हेतु प्रेरित करेंगे और स्वयं भी मतदान करेंगे ।
रायपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 44 कौरिनभाठा के निवासी महादेव यादव द्वारा जहर सेवन के कारण इलाज के दौरान एम्स में हुई मृत्यु को लेकर कतिपय लोगों द्वारा यह झूठी अफवाह फैलाई जा रही है कि उसने प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त न मिलने के कारण जहर का सेवन किया है। यह तथ्य पूर्णत: निराधार है। महादेव यादव के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत न तो आवास स्वीकृत किया गया था, न ही उसे किसी तरह की किश्त मिलनी थी। महादेव यादव सिविल कांट्रेक्टर था। वह प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के आवास निर्माण का काम ठेकेदारी में किया करता था। उसके द्वारा जहर का सेवन करने के अन्य व्यक्तिगत कारण हो सकते हैं। इसका प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त से कोई संबंध नहीं है। राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास निर्माण की पूर्णता के अनुसार किश्तों में राशि का भुगतान नियमित रूप से किया जा रहा है।
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने आज सुबह 11 बजे कैबिनेट की बुलाई है। खबर है कि बैठक का एजेंडा जारी नहीं किया गया है। चर्चा यह भी है कि पीएससी भर्ती नियमों में संशोधन पर फैसला हो सकता है। सीएम भूपेश बघेल ने हाल के युवा-संवाद कार्यक्रम में इसकी घोषणा भी की थी। चर्चा है कि विश्वविद्यालयों में दो विषय में पूरक की पात्रता देने का भी फैसला हो सकता है। विश्व विद्यालयों में इस बार स्नातक स्तर के परीक्षाओं के नतीजे खराब आए हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने अब सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालयों एवं स्वायत्तशासी संस्थाओं में डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोगामर, सहायक प्रोग्रामर, सहायक ग्रेड-3, शीघ्रलेखक, स्टेनो टायपिस्ट के पदों पर नियुक्ति के लिए कौशल परीक्षा परिषद लोक शिक्षण संचालनालय का गठन किया है। इस परिषद में आयुक्त, संचालक लोक शिक्षण अध्यक्ष होंगे। परिषद का काम परीक्षाएं आयोजित करना और सफल परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र देना होगा। यह परिषद सभी परीक्षआओं के लिए परिषद की बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगी। परिषद में पंजीकृत मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा हिंदी, अंग्रेजी शीघ्रलेखन की कंप्यूटर से टंकित उत्तरपुस्तिकाओं की मैन्युअल तरीके से मूल्यांकन किया जाएगा और विभिन्न गतियों की कंप्यूटर, मुद्रलेखन कौशल परीक्षाओं का मूल्यांकन कंप्यूटर द्वारा किया जाएगा। परिषद द्वारा परीक्षाएं प्रत्येक 6 माह में यानी साल में दो बार आयोजित की जाएंगी। खास बात ये है कि जहां कम से कम 50 परीक्षार्थी होंगे, वहां परीक्षा होगी। परिषद द्वारा निर्धारित केंद्रों पर ही परीक्षाएं ली जाएंगी। परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध संसाधन एवं परिषद के निर्णय के बाद परीक्षा संबंधी जानकारी वेबसाइट, शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। ये परीक्षाएं अंग्रेजी शीघ्रलेखन परीक्षा 100 शब्द प्रति मिनट शीघ्रलेखक के लिए, हिंदी शीघ्रलेखन परीक्षा 100 शब्द प्रति मिनट शीघ्रलेखक के लिए, अंग्रेजी कंप्यूटर टायपिंग कौशल परीक्षाएं पांच, आठ और दस हजार की डिप्रेशन प्रतिघंटे की गति के लिए होंगी।
रायपुर। जंगल सफारी में पिछले दो वर्षों से एकाकी जीवन व्यतीत कर रही मादा हिमालयन भालू के लिए नर हिमालयन भालू लाने की तैयारी चल रही है। भालू लाने सफारी प्रबंधन ने दार्जिलिंग स्थित पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क तथा नागालैंड, कोहिमा जू प्रबंधन से संपर्क किया है। गौरतलब है, जंगल सफारी में दो वर्ष पूर्व असम, गुवाहाटी स्थित जू से जंगल सफारी ने मादा हिमालयन भालू लाई गई थी। सफारी में मादा भालू लाने के बाद से सफारी प्रबंधन ने उसके लिए नर साथी की तलाश शुरू कर दी थी। दो वर्षों की तलाश के बाद सफारी प्रबंधन को देश के अलग-अलग राज्यों में हिमालयन भालू होने की जानकारी मिली। इसके बाद सफारी प्रबंधन ने उनके साथ पत्राचार किया, लेकिन उन्होंने हिमालयन भालू देने से इनकार कर दिया। नागालैंड स्थित कोहिमा जू में हिमालयन भालू होने की जानकारी मिलने के बाद वन अफसरों ने वहां के जू प्रबंधन से हिमालयन भालू देने की मांग की। कोहिमा जू प्रबंधन ने इसके बदले सफारी प्रबंधन से बाघ देने की मांग की। वन अफसरों के बीच वन्यजीवों की अदला-बदली होने की बात चल ही रही थी कि सफारी प्रबंधन को दार्जिलिंग स्थित जू में हिमालयन भालू होने की जानकारी मिली। तब सफारी प्रबंधन ने वहां के जू प्रबंधन से भी चर्चा की। सफारी प्रबंधन के मुताबिक दार्जिलिंग स्थित पद्मजा नायडू जू ने हिमालयन भालू के बदले में दो जोड़ी चौसिंघा देने की मांग की है। बताया जा रहा है, जंगल सफारी प्रबंधन हिमालयन नर भालू के बदले दो जोड़ी चौसिंघा देने को तैयार हो गया है। वन अफसरों ने हिमालयन भालू लाने सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) से अनुमति मांगी है। वहां से अनुमति मिलने के बाद हिमालयन भालू लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
रायपुर। आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भूपेश कैबिनेट की अहम होगी। सुबह 11.15 बजे ये बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में होगी। मुख्यमंत्री की बैठक में कई बड़े फैसले हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक बैठक में 10 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। प्रदेश में कृषि की स्थिति, खाद-बीज की उपलब्धता के अलावे 15 अगस्त को होने वाली घोषणाओं पर भी मुहर लगेगी। ष्टरू निवास कार्यालय के कैबिनेट हाल में यह बैठक होगी। बता दें कि काफी अंतराल के बाद ये कैबिनेट हो रही है, लिहाजा उम्मीद है कि इस कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। संविदाकर्मियों की मांगों को लेकर भी सरकार विचार कर सकती है। पिछली कैबिनेट में संविदाकर्मियों की मांगों पर प्रारंभिक चर्चा हो चुकी थी, जिसके बाद 27 फीसदी मानदेय उनका बढ़ाया गया था, लेकिन संविदा कर्मचारी अभी भी नाखुश दिख रहे हैं।
रायपुर। कांग्रेस ने बीते 31 जुलाई को पांच राज्यों में चुनाव के मद्देनजर सीनियर ऑब्जर्वर और ऑब्जर्वर की नियुक्ति की थी. इसमें छत्तीसगढ़ के लिए प्रीतम सिंह सीनियर ऑब्जर्वर और मीनाक्षी नटराजन ऑब्जर्वर को बनाया गया था. अब कांग्रेस अध्यक्ष ने मिनाक्षी नटराजन को तेलंगाना का ऑब्जर्वर बनाया है. वहीं छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी डॉ. सिरिवेला प्रसाद को दी गई है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के साथ अन्य चार राज्यों में नियुक्ति की गई थी. जिसमें मध्यप्रदेश में रणदीप सुरजेवाला सीनियर ऑब्जर्वर और चंद्रकांत हंडोरे ऑब्जर्वर को कमान सौंपी गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव-2023 की चुनावी तैयारियों की निगरानी के लिए चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने इसका आदेश जारी किया था
रायपुर। शिवसेना के जिला महासचिव रायपुर, जिला सचिव रायपुर, जिला उपाध्यक्ष रायपुर, अध्यक्ष धरसीवां विधानसभा, अध्यक्ष खरोरा ब्लॉक सहित 700 से अधिक युवाओं ने रविवार को भाजपा का दामन थामा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव ने उन्हें सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर रायपुर सांसद सुनील सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल, धरसींवा के पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल उपस्थित थे। शिवसेना से भाजपा प्रवेश करने वाला में राहुल सोनवानी जिला महासचिव रायपुर, चंद्रकांत वर्मा जिला सचिव रायपुर, प्रमोद दुबे जिला उपाध्यक्ष रायपुर, त्रिलोकी नाथ यादव सह जिला सचिव रायपुर, आनंद साहू अध्यक्ष धरसीवां विधानसभा, खीलेश बंजारे अध्यक्ष खरोरा ब्लॉक, तामेश्वर मरकाम उपाध्यक्ष खरोरा ब्लॉक, खूबचंद मरकाम सचिव खरोरा ब्लॉक सहित 700 से अधिक युवा शामिल थे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध कोल परिहवन और आबकारी विभाग में गड़बड़ी के बाद जिला खनिज निधि में गड़बड़ी को लेकर ईडी, आईएएस रानू साहू से पूछताछ करेगी। डीएमएफ केस में रानू साहू से पहली बार पूछताछ होगी। दरअसल रानू साहू कोरबा कलेक्टर थीं। और वहां सबसे ज्यादा डीएमएफ हैं। जिसमें गड़बड़ी की काफी शिकायतें हुई थीं। आयकर विभाग के छापे में भी इसके सबूत मिले हैं। कहा जा रहा है कि, 10 से अधिक अधिकारियों से पूछताछ की तैयारी है। कोरबा, रायगढ़, दंतेवाड़ा जैसे जिलों के वर्तमान और पूर्व कलेक्टर से पूछताछ की तैयारी है। इधर रानू साहू की जमानत खारिज हो गई है। ईडी ने जेल में रानू साहू से पूछताछ के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी है। इस पर बचाव पक्ष ने आपत्ति की है। इस पर 11 अगस्त को बहस होगी। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ईडी जेल जाकर रानू साहू से पूछताछ करेगी। ईडी ने पिछले साल 540 करोड़ के अवैध कोल परिवहन का केस दर्ज किया है। कोल परिवहन में प्रति टन 25 रुपए कमीशन वसूलने का आरोप है। इसमें ढ्ढ्रस् समीर विश्नोई, रानू साहू, खनिज अधिकारी शिव शंकर नाग, संदीप नायक, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी, निखिल चंद्राकार,दीपेश टांक और राजेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। सभी जेल में है। मार्च में 2000 करोड़ के शराब घोटाले का केस दर्ज किया गया है। इसमें आबकारी सचिव अरुण पति त्रिपाठी, बीएसपी कर्मचारी अरविंद सिंह, कारोबारी अनवर ढेबर, नीतेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को गिरफ्तार किया गया है। इस केस में आगे की जांच और कार्रवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। इसके अलावा ईडी ने नोएडा में नकली होलोग्राम सप्लाई में 1200 करोड़ की गड़बड़ी का केस दर्ज कराया है। इसमें रिटायर आईएएस अनिल टुटेजा, निरंजन दास, अनवर ढेबर और होलोग्राम का निर्माण करने वाली फैक्ट्री के मालिक विधु गुप्ता को आरोपी बनाया है। इसमें अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। ईडी ने सरकार को पत्र लिखकर 33 जिलों की डीएमएफ की जानकारी मांगी है कि, किस मद में कितना खर्च किया गया है। किस जिले में कितना डीएमएफ है। कोरबा जिले की अलग से जानकारी मांगी गई है। डीएमएफ में हुई गड़बड़ी में जिला प्रशासन के अलावा खनिज विभाग, आदिम जाति विभाग समेत अन्य विभाग भी जांच के दायरे में हैं। जहां डीएमएफ मद से काम किया गया है। काम करने वाले ठेकेदार और सप्लायर की जानकारी निकली जा रही है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने साइंस कॉलेज मैदान स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचे। पूर्व मुख्य न्यायाधीश हाइकोर्ट रमेश सूरजमल गर्ग, आईसीएआई के वाइस प्रेसीडेंट रंजीत कुमार अग्रवाल और नमित जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हैं।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के राज्य स्तरीय सम्मेलन में हुए शामिल। कृषि एवं प्रदेश के किसानों के विकास में राजस्व विभाग का योगदान थीम पर आयोजित है सम्मेलन। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में भुइंया के मितान स्मारिका का किया विमोचन।
रायपुर। प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। वहीं कई हिस्सों में बारिश भी हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में आज बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना जताते हुए ये जानकारी दी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एक- दो स्थानों में बिजली भी गिर सकती है। वहीं, राजधानी रायपुर में शाम से हल्की बौछार पडऩे की संभावना है। उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बना हुआ गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों पर है. इसके उत्तरी मध्य प्रदेश में पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में बढऩे की उम्मीद है और यह कमजोर होकर निम्न दबाव में तब्दील हो सकता है। मध्य प्रदेश में कैसा होगा मौसम का हाल एमपी में अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। वहीं, मध्य प्रदेश में कम से कम अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहेगी. मध्य प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, टीकमगढ़, विदिशा, रायसेन, भोपाल, सागर, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर और दमोह में भारी बारिश हो सकती है।
रायपुर। कवर्धा की युवती से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपित के रिश्तेदारों और दोस्तों के विरुद्ध भी टिकरापारा थाने में अपराध दर्ज कर लिया है। युवती ने पिछले दिनों पत्रकारवार्ता में पुलिस पर आरोप लगाया था कि आरोपित के रिश्तेदारों ने होटल में युवती से मारपीट की। इसके बाद अपहरण करके दूसरी जगह ले गए और उसकी जान लेने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस ने केवल दुष्कर्म करने वाले के खिलाफ ही अपराध दर्ज किया था। अन्य आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं होने पर युवती ने पिछले दिनों कवर्धा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर भी खुदकुशी की कोशिश की थी। पुलिस के मुताबिक पंडरिया के ग्राम मंझोली निवासी अबरार खान एक जनवरी 2023 को युवती को अपनी कार से पचपेड़ी नाका स्थित मारवाड़ी होटल लेकर आया था। दो दिन तक शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। युवती के साथ होटल में रूकने की जानकारी मिलने पर अबरार के रिश्तेदार कादिर खान, इमरान खान, वकील खान, समशीर खान, इमरार खान, शहजाद खान और दिलशाद खान रायपुर पहुंचे। इसके बाद होटल में युवती से मारपीट की। फिर उसे कार में जबरदस्ती ले गए। सूनसान जगह पर फिर उसकी पिटाई की। इससे युवती बेसुध हो गई। इसके बाद उसे छोडक़र भाग निकले थे। मामले में पीडि़ता ने पांडातराई थाने में शिकायत की, लेकिन एफआइआर नहीं हुई। बाद में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर केवल दुष्कर्म करने वाले अबरार के खिलाफ ही एफआइआर हुई। बाकी के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं हुआ था। जेल से छूटने के बाद आरोपित ने युवती और उसके परिवार वालों को फिर धमकाना-चमकाना शुरू कर दिया था। युवती ने फिर शिकायत की, तो इस पर कार्रवाई नहीं हुई। इसी के चलते पिछले दिनों युवती और उसके परिजनों ने रायपुर में पत्रकारवार्ता कर मामले की जानकारी दी थी। इसके बाद भी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो युवती ने कबीरधाम एसपी कार्यालय के बाहर खुदकुशी की कोशिश की थी। टिकरापारा पुलिस ने पुलिस ने अबरार के रिश्तेदारों कादिर खान, इमरान खान, वकील खान, समशीर खान, इमरार खान, शहजाद खान और मोहम्मद दिलशाद खान के पर अशांति फैलाने, अपहरण, धमकी और मारपीट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। घटना स्थल रायपुर होने की वजह से कबीरधाम में मामले को शून्य में कायम कर रायपुर भेजा गया। जहां फिर टिकरापारा थाने में अपराध कायम किया गया।
Adv